Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी ग्रामअनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

गांधी ग्रामअनंतपुरा  को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस
जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

सागर । महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर सागर की जिला ग्रामीण और शहर के कार्यक्रमो का आज समापन हो गया ।जिला ग्रमीण कांग्रेस ने गांधी ग्राम अनंतपुर में  समापन पर इसको विशेष ग्राम का दर्जा देने मंत्री हर्ष यादव के साथ करेंगे मुख्यमंत्री से मांग करेंगे। वही शहर कमेटी ने साप्ताहिक समापन कर चर्चा का आयोजन किया।
अनंतपुरा में ग्रामीण कांग्रेस
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता एवं बंडा विधायक तरवर सिंह के मुख्य आतिथ्य में  आयोजित सभा में  सर्वसम्मति से ग्राम  अनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से  पारित किया गया। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर ग्राम अनंतपुरा को विशेष गांव का दर्जा देने की मांग करेंगे । इस संबंध में कमिश्नर एवं कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे ।
    यहां पर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का जिला कांग्रेस की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सीँग राजपूत ने कहा कि गांधीजी भारत दर्शन करने को निकले और उसी दौरान इस छोटे से गांव आनंतपुरा मैं आकर  गांव-गांव जगाने के साथ भारत को जगाने का अभियान मैं गांधीजी का संकल्प अनुकरणीय था ।बंडा विधायक तरवार सिंह ने कहा है कि गांधी जी हमेशा सत्य अहिंसा के पथ प्रदर्शक रहे हैं. उन्होंने गांधी जी की विचारधारा को कोई मार नहीं सकता है ।कमलेश बघेल ने कहा है कि गांधी जी की हत्या हुई है मगर गांधी की विचारधारा आज भी जिंदा है .कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि गांधी जी ने सभी को साथ लेकर चलते रहे मगर आज छदमवेशी जातिवाद का जहर घोलने वाले गांधी जी की विचारधारा के नहीं हो सकते हैं. आशीष ज्योतिषी ने अनंतपुरा से घर घर से लौगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में निकले थे. सुरेंद्र सुहाने कहा कि  गांधी की विचारधारा पर चलकर ही  हम सच्चे गांधी के विचारधारा के बन सकते हैं । प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे ने कहा कि अनंतपुरा से स्वंतत्रता आंदोलन की रुपरेखा तैयार हुई थी. सभा को प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ,सौरभ हजारी अनूप ददरया जितेन्द्र रोहण देवेन्द्र फुसकेले बृजेन्द्र मिश्रा राकेश राय ने संबोधित किया।
 .सभा के प्रारंभ में देवरी व्लाक अध्यक्ष विजय गुरू  ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन  संजय बृजपुरिया ने किया।आभार बलराम साहू ने जताया।  समापन पर वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई द्वारा रघुपति राघव राजाराम एवं राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
     इस अवसर जिला पंचायत सदस्य बुन्देल.सिंह बुंदेला. सौरव हजारी चैतन्य पांडे.अमित दुबे राजू वैध सुरेन्द्र सिंह ठाकुर गौरव सांडिल्य. संतोष सराफ.अशोक छापरी. बी डी पटैल. राकेश विश्वकर्मा शिव शंकर यादव हेमेश गौर रामजी सिंह सगीर भाई जान सहित बडी संख्या में कांग्रसजनों एवं गांव वालों की उपस्थिति रही।
शहर जिला कांग्रेस द्वारा गांधी जयंती सप्ताह  का समापन
सागर।  जिला शहर  कांग्रेस कमेटी सागरद्वारा  आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन बड़ा बाजार क्षेत्र के पंतनगर चौराहे पर किया गया। बड़ा बाजार ब्लॉक क्रमांक 3 द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे तथा पूर्व पार्षद रामनाथ यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने की।
                        कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें आदरांजली समर्पित की।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोष कुरैशी गुरमीत सिंह इल्ले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
                     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा की महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा आज गांधीवाद का मुखौटा लगाकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही ।पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन को आज हर व्यक्ति के लिए समझने की जरूरत है। ।  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश की एकता अखंडता और विकास को सुरक्षित किया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को जानने से पहले गांधीजी को जानना होगा। उन्होंने किन कठिनाइयों के साथ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ कर इस देश को आजाद कराया आज हमें उनके मूल्यों को जिंदा रखने की आवश्यकता है। पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि स्वयं अपने आप में एक विचार हैं जिन्हें कभी खत्म नहीं किया जा सकता।
     ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि महात्मा गांधी ने दलितों पिछड़ों गरीबों और समाज के कमजोर लोगों को ताकतवर बनाने का संकल्प और विचार हमारे देश को दिया है जिन्हें हम सभी को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सेवादल के प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा मछुआ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन रैकवार डॉ सीबी तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पं लक्ष्मी नारायण सोनाकिया  ने किया।
    समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवशंकर तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया साबिर कुरेशी पम्मा दीनदयाल तिवारी प्रदीप भट्ट जमना प्रसाद सोनी द्वारका चौधरी हनीफ ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी हेमराज रजक राजेश कोरी सचिन घोशी मुन्ना विश्वकर्मा दुलीचंद सकवार राकेश सरवैया आदिल राईन शुभम उपाध्याय साजिद राइन पुष्पा रैकवार गीता अहिरवार नरेंद्र मिश्रा चंद्रकुमार ताम्रकार लीलाधर सूर्यवंशी रूपचंद पटेल प्रहलाद साहू शोभालाल साहू नीलेश पटेल रमेश साहू मुकेश जैन सुनील नामदेव जगदीश गुरु मन्नूलाल कोरी दुर्गाप्रसाद पटेल अभिषेक साहू नीलेश अहिरवार कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

बुन्देलखण्ड का अपमान कर रहे है नेता,जो यह कहते है कि भाजपा शासन काल मे विकास नही हुआ:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

बुन्देलखण्ड का अपमान कर रहे है नेता,जो यह कहते है कि भाजपा शासन काल मे विकास नही हुआ:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

सागर । कमलनाथ सरकार  के मंत्रियो द्वारा बुन्देलखण्ड अंचल के विकास को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि ऐसे लोग स्वार्थ के लिए बुन्देलखण्ड अंचल का अपमान कर रहे है । पिछले 15 सालों में इस अंचल में आये बदलाव को लेकर किसी भी मंच से चर्चा करने तैयार हूँ।इस अंचल में  सिंचाई,सड़को,बिजली और स्वास्थ्य को लेकर वह काम भी हुए जो कांग्रेस में 55 सालों की सरकारों में नही हो पाया ।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने  
      पिछले कुछ महीनों से  मंत्रियो के बयानबाजी मीडिया पर चल रही है कि कोई काम भाजपा सरकार ने नही किये है ।   इस पर आज सागर में तीनबत्ती पर आये नेता प्रतिपक्ष ने बातचीत  में  कहा कि जो लोग सोए है उनको जगाया जा सकता है ।लेकिन जो नाटक कर रहे हो उनको कोई नही जगा सकता है ।
        उन्होंने काँग्रेस मंत्रियो के बोलो पर कहा कि कांग्रेस के 55 सालों का 15 साल की भाजपा सरकार का आकलन कर ले । कांग्रेस के कामो से दस गुना ज्यादा विकास हर क्षेत्र में बुन्देलखण्ड अंचल का हुआ  है । इसके जिले पन्ना,छत्तरपुर,टीकमगढ़ ,दमोह सहित  सागर  देख ले तस्वीर सामने आ जायेगी । यहां सड़को से लेकर हर चीज में बदलाव  है । मेडीकल कालेज हो या स्मार्ट सिटी का काम हो । स्कूलो की संख्या  देख ले सभी जगह भाजपा सरकार का काम दिख जाएगा।
नकारात्मक बातों से बुन्देलखण्ड का अपमान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी नकारात्मक बातों से पूरे देश मे बुन्देलखण्ड की तस्वीर भूखे  नंगो जैसी बन जाती है । जैसे कुछ हुआ ही नही हो। जबकि हमे अपनी सँस्कृति,परम्पराओं पर नाज है ।सभी को होना चाहिए। ऐसी नकारामात्मक बातों से लोगो के राजनीतिक स्वार्थों का  भला हो या न हो लेकिन बुन्देलखण्ड अंचल का नुकसान होता है।
Share:

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए  कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

सागर।  11 म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर के तत्‍वाधान में आर्मी पब्लिक स्‍कूल (पुरानी बिल्डिंग) सागर में संयुक्‍त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर –XV पिछली 06 अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर तक संचालित हो रहा है। जिसमे 421 कैडिट भाग ले रहे है। शिविर में सागर, दमोह, छतरपुर, रतलाम, छिन्‍दवाडा, रीवा, सतना, पन्‍ना, कटनी, सीधी, भोपाल एवं ग्‍वालियर के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, विंग के छात्र /छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहें हैं। इस शिविर में गणतंत्र दिवस 2020 नई दिल्‍ली हेतु समूचे प्रदेश के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
          शिविर मे प्रमुख रूप से रायफल डि्ल,फ्लेग एरिया, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्‍य, समूह गान, बेले नृत्‍य आदि के साथ – साथ पीटी गेम्‍स, योगा एवं व्‍याख्‍यानों के द्वारा कैडेट्स ज्ञान में परिमार्जन करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्‍त कार्यक्रमों में मध्‍यप्रदेश की सम्‍पूर्ण संस्‍कृति तथा संस्‍कारों का प्रदर्शन किया जाता है, जो राष्‍टी्य स्‍तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्‍ली में प्रस्‍तुत किया जाएगा। इस शिविर में चयनित कैडेट्स को आगामी 16 अक्‍टूबर 2019 से रायपुर मे आयोजित संचालनालय स्‍तर के शिविर में भेजा जायेगा।    
         उक्‍त कैम्‍प के कैम्‍प कमान अधिकारी कर्नल आर डी सिंह, मेजर यीशु मुदगल, सूबेदार मेजर अजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी केप्‍टन ए सी जैन, केप्‍टन रामकुमारी ठाकुर, लेफ्टिनेंट भारत श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर के के श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर मनीष चौरसिया, सेकेण्‍ड आफीसर आर एस राजपूत, विवेक कुमार नेमा, राकेश सिंह राजपूत, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह सूबेदार क्‍वार्टर मास्‍टर गुरजीत सिंह एवं पी आई स्‍टाफ आदि है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में कैम्‍प संचालित हो रहा है।
Share:

क्या शिवराज सरकार द्वारा नये जिले बनाने से प्रदेश टुकड़े-टुकड़े हो गया?-भूपेन्द्र गुप्ता


क्या शिवराज सरकार द्वारा नये जिले बनाने से प्रदेश टुकड़े-टुकड़े हो गया?-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल।प्रदेश काग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कतिपय भाजपा नेताओं के उस बयान की घोर निंदा की है ,जिसमें उन्होंने आशंका जाहिर की थी कि भोपाल को दो नगरनिगम बनाने से प्रदेश टुकड़े -टुकड़े हो जायेगा।गुप्ता ने इसे भाजपा की गहन हताशा बताया है और आग्रह किया है कि वे 5साल तक सत्ता के स्वप्न न देखें।जनता ने उन्हें 5साल के लिये खारिज किया है।
गुप्ता ने नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया है कि अगर एक बडी नगर निगम को दो बनाना बंटवारा है तो एक जिले को तोड़कर दो जिले बनाना क्या था?नयी तहसीलें बनाना क्या था?  तत्कालीन मुख्यमंत्री यह बंटवारा क्यों कर रहे थे,और आप केबिनेट में रहते हुये खामोश क्यों थे? 
गुप्ता ने बताया कि ऐसे निर्णयों का उद्देश्य प्रशासनिक डिलिवरी सिस्टम को प्रभावी बनाना है,और उसमें राजनीती ढूंढने वाले नेता वही हैं जिन्होंने 15 साल  के सत्ताकाल को जनता की सेवा करने के बजाय  सत्ता सुंदरी के साथ मधुयामिनी में जाया कर दिया।
Share:

शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

राजगढ़। विजयादशमी पर्व पर रामायण कालसे शस्त्र पूजा की परंपरा चली आरही है। इसी परंपरा में राजगढ़  जिला शस्त्रागार मेंपुलिस ने विधिवत शस्त्रों की पूजाकी।पुलिस लाइन स्थित जिलाशस्त्रागार में एसपी प्रदीप शर्मा,कलेक्टर निधि निवेदिता व एएसपीनवलसिंह ने  शस्त्रपूजन, महाकाली कीआराधना केसाथ हवन शांति की। इस दौरानअनुष्ठान मेंआहुतियां देने के बादप्रशासन के वाहनों का भी पूजन कर
उन पर स्वास्तिक चिन्ह बनाए गए।
वहीं अनुष्ठान के समापन मौके परशगुन के तौर पर होने वाली हवाईफायरिंग कर शस्त्रों कोजांचा-परखाभी गया। इस मौके पर एसडीओपीसौम्या अग्रवाल, स्नेहा चंदेल,योगेंद्र मरावी सहित बड़ी संख्या में
पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Share:

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने


# मनीष खरया, छतरपुर।

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का  किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने
छत्तरपुर । आजादी के बाद भी बुन्देलखण्ड अंचल के गांव  मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है ।उनकी पीड़ा और लाचारगी इस बात से देखी जा सकती है जब  दुखी गाँववालो ने विजयदशमी के पवित्र पर्व पर रावण दहन की जगह कांग्रेस और बीजेपी के सांसद,विधायको और  नेताओं के साथ-साथ  प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला जलाया ।
            छतरपुर जिले की जनपद पंचायत गौरिहार अन्तर्गत पंचायत मालपुर के मजरा हरिजन बस्ती कोरिनपुरवा के लोग आजादी के बाद से लेकर आजतक बिकास की वाट जोह रहे है । सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य के लिए तरसते  ग्रामीणों में  जमकर  आक्रोश बना है । लोगो ने रावण दहन की जगह जिमेदार जनप्रतिनिधियों और प्रसानिक अधिकारियों का  एक बड़ा पुतले बनाया। इसमे इन सबके पोस्टर बनाये और नाम लिखकर मशाल जलाकर फूंका । इस दौरान गांव वालों ने जमकर नारेबाजी भी की ।
इनका जला पुतला
 सामूहिक पुतले में  भाजपा सांसद बी. डी. शर्मा भाजपा बिधायक राजेश प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के प्रभारी मंत्री और वाणिज्यकर मन्त्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर, छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस, जिला पंचायत सीईओ, गल्ला व्यापारी, रेत माफिया सहित प्रशासन अमला समेत दशहरा पर्व पर पुतला दहन किया गया
Share:

रुक रुक कर जला रावण का पुतला,नगरनिगम का आयोजन

रुक रुक कर जला रावण का पुतला, नगर निगम का आयोजन
सागर । दशहरा पर नगर निगम सागर द्वारा आयोजित  रावण दहन कार्यक्रम में उस समय अजीब हालात बन गए जब रावण दहन एक ही बार मे नही हुआ । रुक रुक कर जलता रहा। अलग अलग  प्रयासों के बाद दहन हो सका।  इसे कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं से जोड़ा जा रहा है ।
       इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन और महापौर अभय दरे थे । इसके साथ हीसंभागायुक्त  आनंद शर्मा, आई.जी. सतीष सक्सेना, कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी भी थे ।
         अथितियों के सम्बोन्धन के बाद रावण के पुतला दहन के लिए मंच पर भगवान सीताराम और सभी अथिति खड़े थे। जैसे तीर से राकेट को  जलाया तो एक राकेट वही जलकर गिर गया । अथिति पीछे को खिसक गये। फिर दूसरा प्रयास हुआ । तो रावण कुछ जला। फिर निगमकर्मियों ने रावण को नीचे से जलाया तो सिर वाला हिस्सा रह गया और एक तरफ लटक गया । इसी दौरान निगम की क्रेन ने उपर जाकर आग लगाई तब कही जाकर  रावण दहन हो सका । इस  दौरान पब्लिक ने हूटिंग भी की । कुछ को निराशा भी हुई। पिछले कुछ सालों से इस कार्यक्रम को लगातार देखने आ रहे एक दंपति का कहना थी कि इस दफा कार्यक्रम स्तरीय नही था ।  यह आकर निराशा हुई । कई दर्शकों का ऐसा ही मानना था। हालांकि  बेहतर आतिशबाजी ने निगम के कार्यक्रम की लाज रख ली ।
पालथिन और प्रदूषण से मुक्ति का संकल्प ले
  इस मौके पर गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि हम सभी लोग आज बुराई पर अच्छाई की विजय असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मना रहे है, हर व्यक्ति राम बनना चाहता है मगर रावण बनना कोई नहीं चाहता वह रावण बन जाता है और अपने आप पैदा हो जाता है, इसलिये पालीथीन हो, नषा  हो, प्रदूषण हो इन रावण रूपी बुराईयों को मिटाने का संकल्प लें तो रावण दहन का कार्यक्रम सही मायने में सफल हो जायेगा।
     महापोर अभय दरे ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिये कि हमारे प्रधानमन्तरि नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्लास्टिक रूपी रावण खत्म करने का जो अभियान प्रारंभ किया गया है उसे हम खत्म करेंगे। इसके साथ ही पालीथीन जो हमारी गाय एवं सभी स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है उसे भी आज हम खत्म करने का संकल्प लें।विधायक शेलेन्द्र जैन ने भीसागर नगर को पाॅलीथीन एवं प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के डाॅअरविंद जैन ने किया।

       कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी, डाॅ.संदीप सबलोक, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति प्रमिला राजपूत, श्री कैलाष सिंघई,  कमलेष बघेल, अर्पित पांडेय, श्याम तिवारी श्री सुधीर यादव, श्वेता यादव, श्री नीरज जैन गोलू, पार्षद श्री महेष जाटव, श्री रीतेष पांडेय सहित बड़ी संख्या में जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।।    
Share:

स्टेडियम बनने से कहे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा:मन्त्री हर्ष यादव

स्टेडियम बनने से कहे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा:मन्त्री हर्ष यादव
सागर ।  नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने  देवरी विकासखण्ड के महाराजपुर में 99 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान (स्टेडियम) का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि उक्त स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के खिलाडि़यों को मिलेगा अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
 खेल गतिविधियों में शामिल होना एक व्यक्ति के लिए बहुत से तरीकों से लाभदायक होता है। यह न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है बल्कि, यह मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाडि़यों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। उन्होंने कहा किवर्षा के कारण किसानों की फसले खराब हुई है उन्हें चिंता करने की जरूरत नही है। सर्वे कार्य शुरू हो चुका है।  उन्होंने महाराजपुर की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि महाराजपुर को जल्द ही उपमण्डी, रेषम केन्द्र की सौगात दी जायेगी।
                इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्षश्आचंल आठिया एवं संजय बृजपुरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते उक्त स्टेडियम और खेलो के महत्व को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर डा. बीरेन्द्र कुमार लोधी, बाबा राजोरिया,  रज्जन बजाज,  रामस्वरूप यादव,  अनिल मिश्रा, श्री राजेषथापक,एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एसके अमरोदिया सहित वरिष्ट जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share:

Archive