शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

राजगढ़। विजयादशमी पर्व पर रामायण कालसे शस्त्र पूजा की परंपरा चली आरही है। इसी परंपरा में राजगढ़  जिला शस्त्रागार मेंपुलिस ने विधिवत शस्त्रों की पूजाकी।पुलिस लाइन स्थित जिलाशस्त्रागार में एसपी प्रदीप शर्मा,कलेक्टर निधि निवेदिता व एएसपीनवलसिंह ने  शस्त्रपूजन, महाकाली कीआराधना केसाथ हवन शांति की। इस दौरानअनुष्ठान मेंआहुतियां देने के बादप्रशासन के वाहनों का भी पूजन कर
उन पर स्वास्तिक चिन्ह बनाए गए।
वहीं अनुष्ठान के समापन मौके परशगुन के तौर पर होने वाली हवाईफायरिंग कर शस्त्रों कोजांचा-परखाभी गया। इस मौके पर एसडीओपीसौम्या अग्रवाल, स्नेहा चंदेल,योगेंद्र मरावी सहित बड़ी संख्या में
पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Share:

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने


# मनीष खरया, छतरपुर।

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का  किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने
छत्तरपुर । आजादी के बाद भी बुन्देलखण्ड अंचल के गांव  मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है ।उनकी पीड़ा और लाचारगी इस बात से देखी जा सकती है जब  दुखी गाँववालो ने विजयदशमी के पवित्र पर्व पर रावण दहन की जगह कांग्रेस और बीजेपी के सांसद,विधायको और  नेताओं के साथ-साथ  प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला जलाया ।
            छतरपुर जिले की जनपद पंचायत गौरिहार अन्तर्गत पंचायत मालपुर के मजरा हरिजन बस्ती कोरिनपुरवा के लोग आजादी के बाद से लेकर आजतक बिकास की वाट जोह रहे है । सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य के लिए तरसते  ग्रामीणों में  जमकर  आक्रोश बना है । लोगो ने रावण दहन की जगह जिमेदार जनप्रतिनिधियों और प्रसानिक अधिकारियों का  एक बड़ा पुतले बनाया। इसमे इन सबके पोस्टर बनाये और नाम लिखकर मशाल जलाकर फूंका । इस दौरान गांव वालों ने जमकर नारेबाजी भी की ।
इनका जला पुतला
 सामूहिक पुतले में  भाजपा सांसद बी. डी. शर्मा भाजपा बिधायक राजेश प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के प्रभारी मंत्री और वाणिज्यकर मन्त्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर, छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस, जिला पंचायत सीईओ, गल्ला व्यापारी, रेत माफिया सहित प्रशासन अमला समेत दशहरा पर्व पर पुतला दहन किया गया
Share:

रुक रुक कर जला रावण का पुतला,नगरनिगम का आयोजन

रुक रुक कर जला रावण का पुतला, नगर निगम का आयोजन
सागर । दशहरा पर नगर निगम सागर द्वारा आयोजित  रावण दहन कार्यक्रम में उस समय अजीब हालात बन गए जब रावण दहन एक ही बार मे नही हुआ । रुक रुक कर जलता रहा। अलग अलग  प्रयासों के बाद दहन हो सका।  इसे कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं से जोड़ा जा रहा है ।
       इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन और महापौर अभय दरे थे । इसके साथ हीसंभागायुक्त  आनंद शर्मा, आई.जी. सतीष सक्सेना, कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी भी थे ।
         अथितियों के सम्बोन्धन के बाद रावण के पुतला दहन के लिए मंच पर भगवान सीताराम और सभी अथिति खड़े थे। जैसे तीर से राकेट को  जलाया तो एक राकेट वही जलकर गिर गया । अथिति पीछे को खिसक गये। फिर दूसरा प्रयास हुआ । तो रावण कुछ जला। फिर निगमकर्मियों ने रावण को नीचे से जलाया तो सिर वाला हिस्सा रह गया और एक तरफ लटक गया । इसी दौरान निगम की क्रेन ने उपर जाकर आग लगाई तब कही जाकर  रावण दहन हो सका । इस  दौरान पब्लिक ने हूटिंग भी की । कुछ को निराशा भी हुई। पिछले कुछ सालों से इस कार्यक्रम को लगातार देखने आ रहे एक दंपति का कहना थी कि इस दफा कार्यक्रम स्तरीय नही था ।  यह आकर निराशा हुई । कई दर्शकों का ऐसा ही मानना था। हालांकि  बेहतर आतिशबाजी ने निगम के कार्यक्रम की लाज रख ली ।
पालथिन और प्रदूषण से मुक्ति का संकल्प ले
  इस मौके पर गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि हम सभी लोग आज बुराई पर अच्छाई की विजय असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मना रहे है, हर व्यक्ति राम बनना चाहता है मगर रावण बनना कोई नहीं चाहता वह रावण बन जाता है और अपने आप पैदा हो जाता है, इसलिये पालीथीन हो, नषा  हो, प्रदूषण हो इन रावण रूपी बुराईयों को मिटाने का संकल्प लें तो रावण दहन का कार्यक्रम सही मायने में सफल हो जायेगा।
     महापोर अभय दरे ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिये कि हमारे प्रधानमन्तरि नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्लास्टिक रूपी रावण खत्म करने का जो अभियान प्रारंभ किया गया है उसे हम खत्म करेंगे। इसके साथ ही पालीथीन जो हमारी गाय एवं सभी स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है उसे भी आज हम खत्म करने का संकल्प लें।विधायक शेलेन्द्र जैन ने भीसागर नगर को पाॅलीथीन एवं प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के डाॅअरविंद जैन ने किया।

       कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी, डाॅ.संदीप सबलोक, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति प्रमिला राजपूत, श्री कैलाष सिंघई,  कमलेष बघेल, अर्पित पांडेय, श्याम तिवारी श्री सुधीर यादव, श्वेता यादव, श्री नीरज जैन गोलू, पार्षद श्री महेष जाटव, श्री रीतेष पांडेय सहित बड़ी संख्या में जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।।    
Share:

स्टेडियम बनने से कहे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा:मन्त्री हर्ष यादव

स्टेडियम बनने से कहे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा:मन्त्री हर्ष यादव
सागर ।  नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने  देवरी विकासखण्ड के महाराजपुर में 99 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान (स्टेडियम) का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि उक्त स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के खिलाडि़यों को मिलेगा अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
 खेल गतिविधियों में शामिल होना एक व्यक्ति के लिए बहुत से तरीकों से लाभदायक होता है। यह न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है बल्कि, यह मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाडि़यों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। उन्होंने कहा किवर्षा के कारण किसानों की फसले खराब हुई है उन्हें चिंता करने की जरूरत नही है। सर्वे कार्य शुरू हो चुका है।  उन्होंने महाराजपुर की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि महाराजपुर को जल्द ही उपमण्डी, रेषम केन्द्र की सौगात दी जायेगी।
                इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्षश्आचंल आठिया एवं संजय बृजपुरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते उक्त स्टेडियम और खेलो के महत्व को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर डा. बीरेन्द्र कुमार लोधी, बाबा राजोरिया,  रज्जन बजाज,  रामस्वरूप यादव,  अनिल मिश्रा, श्री राजेषथापक,एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एसके अमरोदिया सहित वरिष्ट जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share:

निर्माण कार्य में भगवाकरण, आपत्ति के बाद निकले टाईल्स

 निर्माण कार्य में भगवाकरण, आपत्ति के बाद  निकले टाईल्स 
सागर। भाजपा शासित नगर पालिक निगम सागर द्वारा तिली रोड वकौली तिराहे पर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा स्थल पर शासकीय राशि से कराए जा रहे निर्माण कार्य का भगवाकरण कर भाजपा के झण्डे के कलर के लगवाए जा रहे टाईल्स पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान द्वारा नगर निगम सागर के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार से सख्त आपत्ति लेने के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा शासकीय राशि से प्रतिमा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के झण्डे के कलर के लगवाए गये टाईल्स आनन-फानन में निकलवाये जा रहे हैं।          नगर निगम प्रशासन द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर जानबूझकर निर्माण कार्य में भगवाकरण किये जाने पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा है कि प्रतिमा स्थल पर निर्माण कार्य हेतु जारी एस्टीमेट अनुसार ग्रेनाइट पत्थर ही लगाया जावे तथा एस्टीमेट के विपरीत कार्य कराने वाले नगर निगम के प्रशासनिक अमले एवं एजेन्सी पर कठोर कार्यवाही की जावे।इसका समर्थन करने वालों में अबरार सौदागर, अनिल कुर्मी, गोपाल तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया, रवि उमाहिया, वीरेन्द्र चैधरी, रोहित वर्मा, धीरज खरे, राजपाल सिंह, अंकुर गुप्ता, अफजल खान, राहुल सिंह, सुरेश जाटव, आदि बड़ी संख्या में कांगे्रसजन शामिल हैं।
Share:

रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक

 रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक
मुंबई: मुंबई में रेल की पटरियों पर मृत मिले भिखारी की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके पास साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति होने का पता चला. एक अधिकारी ने बताया कि उसके घर से सिक्कों से भरा थैला मिला जिसमें कुल 1.75 रुपये थे जबकि 8.77 लाख रुपये की फिक्स डिपोजिट का प्रमाण पत्र और बैंक खाते में 96 हजार रूपये थे.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले बिरदीचंद पन्नारामजी आज़ाद (82) हार्बर कॉरिडोर पर गोवंडी और मानखुर्द स्टेशनों के बीच एक नाले के पास तिरपाल की झोपड़ी में रहते थे.
वाशी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें शुक्रवार को सूचना मिली थी गोवंडी और मानखुर्द के बीच पटरियों पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. आसपास के लोगों ने उनकी पहचान भिखारी के तौर पर की जो भीख मांगने के लिए हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेनों में नियमित रूप से यात्रा करते थे. लोगों ने हमें उसके घर का रास्ता बताया.
पुलिस को मिला ये सामान
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत के मामले में फाइल बनाने के लिए उनके सामान की छानबीन के दौरान पुलिस को एक थैला मिला जो एक और दो रुपये के सिक्कों से भरा था. उसमें बैंक के कुछ कागजात, आधार, पैन और वरिष्ठ नागरिक कार्ड था.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक के थैले में सिक्के रखे हुए थे और इसे एक बैरल में रखे चार कंटेनरों के अंदर छिपा रखा था. थैले में 1.75 लाख रुपये के सिक्के थे. उनके पास दो अलग-अलग बैंकों में 8.77 लाख रुपये की एफडी थी और बैंक खाते में 96 हजार रुपये थे.

आज़ाद ने एफडी में नोमिनी अपने बेटे सुखदेव को बनाया हुआ है. वह राजस्थान के रामगढ़ का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि उनके पास करीब साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के जरिए उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
(एबीपी न्यूज़)
Share:

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

एक साथ पूजा होती नक्षत्रों में दो देवियो माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की, सागर के श्री सरस्वती मंदिर में

सागर । नवदुर्गामहोत्सव में  बुंदेलखण्ड अंचल के सागर में  एकलोते माँ सरस्वती के एकल मंदिर में प्रतिवर्ष एक अध्याय जुड़ता है ।इतवारा बाजार स्थित सरस्वती जी के मंदिर में  मा सरस्वती की अचल प्रतिमा के दरबार मे मा दुर्गा की चल प्रतिमा विराजती है । जब दुर्गा महानवमी की अर्धरात्रि में हवनपूजन में दो नक्षत्रों उतरा आषाढ़ और पूर्वाषाढ़ के बीच दोनो देवियो की पूजा अराधाना क्षेत्रपाल के द्वारा होती है ।
यह जानकारी देते हुए इस मंदिर के पण्डित यशोवर्धन प्रभाकर चोबे ने बताया कि मध्यरात्रि में क्षेत्रपाल में स से सरस्वती देवी और श से शाकाम्बरी देवी का आव्हान कर माँ  काली का रक्षा सूत्र जनमानस को बांधा जाता है।
 पहले विराजी थी दुर्गा,फिर बना  मा सरस्वती का मंदिर
सन 1961-62 में सागर के इतवारा बाजार में मा दुर्गा की प्रतिमा को विराजमानकर दुर्गा महोत्सव शुरू किया गया था । करीब 58 साल से यह परंपरा जारी है । 
इसके बाद पूर्व सांसद मनिभाई पटेल ,रामचन्द्र भट्ट,प्रभाकर चोबे , दिनेश दीक्षित  हरि रावत, राजकुमार हर्षे  और मुहल्ला के लोगो ने यहां सन 1971 में माँ सरस्वती की आदमकद की एकल प्रतिमा स्थापाना की थी।
पिछले 50 सालों से मासरस्वती के मंदिर में विराजी मा दुर्गा के दर्शन करने श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है।
Share:

नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया... तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला!


नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया...
 तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा  आत्महत्या करने  का मामला!

सागर। एमपी के सागर जिले के एक दर्दनाक घटना  सामने आई है । इसमे एक माँ और उसके तीन मासूम बच्चों के शव  मिले। प्रथम द्रष्टया मामले में माँ द्वारा अपने मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सामने आया है । घटनास्थल पर माँ फंदे से लटकी थी और आसपास तीन फंदे लटके थे। घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी बताई जा रही है ।
       नवरात्रि पर्व पर आमतौर पर लोग घरों पर  अष्टमी /नवमी पर  अपने कुल देवी देवताओं की पूजा करते है कि हमारा कुल वंश खुशहाल रहे।  । सन्तान की भलाई और सन्तान प्राप्ति  के लिए मनोकामना करते है । लेकिन सागर जिले के बण्डा में हुए इस  वारदात में एक महिला ने अपना ही वंश खत्म कर आत्महत्या कर ली ।
      सागर जिले के  बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा ग्राम में आज सनसनी फैल गई। एक  घर के  अंदर एक ही परिवार के चार शव मिले। इसमे माँ कुंती देवी लोधी फांसी से लटकी थी और उसके मासूम बच्चे  छह साल से कम उम्र के दो बेटे और एक बेटी के शव पैर के नीचे पड़े थे। घटना स्थल पर तीन खाली फंदे भी इधरउधर लटके थे।
तीन फंदे खाली, चौथे पर  महिला लटकी थी
    इसकी  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस देखा कि एक घर मे चार फंदे मील है जिसमें 3 फंदे खाली थे और एक फंदे पर कुंती लोधी नाम की महिला फंदे पर लटकी मिली तो महिला के दो बेटे अमन, अंकित  और बेटी अंकित के शव जमीन पर डले मिले ।
एसपी बोले प्रथम द्रष्टया हत्या कर आत्महत्या का मामला
        घटनास्थल  पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास सहित अनेक अधिकारी पहुचे। एसपी अमित सांघी के मुताबिक  पिपरिया चौदा गाँव मे घर के अंदर चार शव मिले है । यहां तीन फंदे भी खाली मिले है । प्रथम द्रष्टया घटना स्थल देखकर लगता है कि तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और खुद फांसी पर लटक गई। फिलहाल मर्ग कायम कर पुरे  मामले की जांच की जा रही है । इनके परिजन भी आ चुके है । शुरुआत में पारिवारिक  विवाद दिख रहा है।उधर मृतिका के परिजनों ने उसके पति हरीसिंग पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए है। पुलिस सभी पक्षो की जांच कर रही है।

Share:

Archive