प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं, कारण बताओ नोटिस

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं, कारण बताओ नोटिस 
सागर ।सागर  जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2017-18 के अंकेक्षण हेतु वित्तीय पत्रक प्रस्तुत नहीं किए जाने से ऑडिट कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस कारण उप आयुक्त सहकारिता जिला सागर  षिवप्रकाष कौषिक द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा रहली अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रहली, चांदपुर, खमरिया, बलेह, पटनाबुर्जुग, छिरारी, कड़ता, जूना को, गढ़ाकोटा अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गढ़ाकोटा, पिपरिया भटोला, कुमरई, रेंगुवा को, परसोरिया अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया वैद्य, सानौधा को, बीना अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बिलखना को, बण्डा अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सेसई, मंजला, मगरधा, गोराखुर्द, छापरी, नीमोन को, सदर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रजौआ, कनेरागौड़, मेहर को, ढाना अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बन्नाद बम्होरी, पामाखेड़ी को, शाहगढ़ अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरायठा, बराज को, परसोरिया अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भैसवाही को, जैसीनगर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जैसीनगर, पड़रई, सत्ताढाना, करैया, पनारी को, नरयावली अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नरयावली, जेरई, कनेरानीखर, जरूवाखेड़ा, खाकरोन को, सुरखी अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हीरापुर, महुआखेड़ा, सहजपुरी बुजुर्ग को, राहतगढ़ अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सेमरा झिला को, गौरझामर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरकोटी कलां को, मौलथौन अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खटोराकलां को मध्यप्रदेष सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 56 (3) के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिसमें वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।  
Share:

बहरूपिये साधु पंकज महाराज गए जेल,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने करवाया गिरफ्तार गिरफ्तारी के पहले साधु ने सोशल मीडिया पर डाली थी भार्गव के साथ पोस्ट

बहरूपिये साधु पंकज महाराज गए जेल,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने करवाया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के पहले साधु ने सोशल मीडिया पर डाली थी भार्गव के साथ पोस्ट
सागर। सोशल मीडिया फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व एक जाति विशेष के युवाओं से गाली गलौच करने वाले तथाकथित साधु को  सागर जिले की रहली पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। 
        इस साधु को गिरफ्तार करने में नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की भूमिका है । भार्गव ने खुद अपनी फेसबुक वाल पर गिरफ्तार करने की पोस्ट डाली । इसके कुछ घण्टे पहले गिरफ्तार साधु ने नेता प्रतिपक्ष के साथ शोसल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी । आरोपी पंकज महाराज उर्फ पंकज तिवारी ,गोपालभार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली का  है। जिस पर विभिन्न थानों में धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य आपराधिक मामके दर्ज है। गिरफ्तार पंकज महाराज पर सागर के मोतीनगर थाने में भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। 11 सितम्बर को साहित्य जैन की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट ,295 A 67 के तहत प्रकरण भी दर्ज हुआ था । ईंन मामलों में  तलाश थी।।  युवक को दोनों मामलों में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 
आपको बता दें कि गिरफतारी के पूर्व युवक पंकज महाराज  ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ मुलाकात कुछ फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थीं। जिसके बाद युवक दमोह चला गया।दमोह  से रहली पुलिस ने गिरफतार किया है ।  युवक की गिरफतारी के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने युवक के अपराध व उसे गिरफतार करवाने की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा भी मेरा कोई नाता इससे नही है ।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी पोस्ट पर  ये लिखा

  "पंकज महाराज पिता प्रह्लाद तिवारी निवासी बिछिया जो कि एक आदतन अपराधी बहरूपिया एवं चरित्रहीन व्यक्ति है एवं जो धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को भड़काता है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में धारा 295A ताहि 67 IT एक्ट(थाना रहली), 354क, 294 ताहि 67 IT एक्ट (थाना मोतीनगर सागर)  अपराध पंजीबद्ध है, को आज रात रहली पुलिस द्वारा मैंने गिरफ्तार करवाया है तथा उक्त व्यक्ति से मेरा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है।"

यही नही पंकज महाराज  पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अश्लील बातें भी लिखी है ।महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक चलाने भी आरोप है ।इस मामले में  adop अनुराग पांडे का कहना है  कि धार्मिक  भावनाएं भड़काने के आरोप में पंकज महाराज को गिरफ्तार किया गया है । उस पर जिले में अन्य मामले भी दर्ज है । कोर्ट से रिमांड भी मांगी जा रही है।
Share:

अवैध रेत परिवहन में जब्त वाहनों को छोड़ने के निःर्देश,चार वाहनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना

अवैध रेत परिवहन में जब्त वाहनों को छोड़ने के निःर्देश,चार वाहनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना
 
सागर। सागर जिले में अवैध रेत और गिट्टी परिवहन में जब्त कगार वाहनों को छोड़ने के निःर्देश  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने दिये है । इसके तहत उनपर 10 लाख 48 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है । ये वाहन विभिन्न थानों में रखे  है ।
    आदेश के मुताबिक थाना प्रभारी सिविल लाईन, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 05 जी 8157 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी पुलिस थाना सिविल लाईन सागर की अभिरक्षा में रखा गया है।  अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 4 लाख रूपये की राषि शासकीय कोष में  जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित वाहन चालक  कमलेष पिता रमेष नागवंषी निवासी तहसील वनखेड़ी जिला होषंगाबाद मध्यप्रदेष को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।
इसी तरह थाना प्रभारी मोतीनगर, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है ।यहां ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 5022 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना मोतीनगर सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 2 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। इस  वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक  विश्राम उर्फ अखलेष प्रसाद पिता मनमोहन किरार निवासी ग्राम वनखेड़ तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर म.प्र को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।                                     स.क्र.  49/2229/2019
अधिरोपित शास्ति के चार लाख रूपये खजाने में
 थाना प्रभारी सिविल लाईन, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है। प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 6337 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी पुलिस थाना सिविल लाईन सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 4 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 4 लाख रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक श्री हेमराज पिता बाबूलाल मेहरा निवासी ग्राम खेचारी पोस्ट झिरपा तहसील तामिया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेष को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।                            कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने गिट्टी खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए वाहन पर अधिरोपित शास्ति की राषि 48 हजार रूपये शासकीय खजाने में जमा करने पर थाना प्रभारी थाना देवरी, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 15 एचए 1585 खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन पर 28 अगस्त 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना देवरी सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 48 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 48 हजार रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय गिट्टी सहित अनावेदक/वाहन चालक श्री कन्छेदी पिता जगदीष कुर्मी निवासी समनापुरकलां तहसील रहली जिला सागर को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।
Share:

शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के बिरोध में हजारों छात्राये उतरी सड़को पर,पुरुष स्टाफ ने ट्रांसफर मांगा

शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के बिरोध में हजारों  छात्राये उतरी सड़को पर,पुरुष स्टाफ ने ट्रांसफर मांगा

सागर । छात्रा से छेड़छाड़ की एक घटना में फंसे शिक्षक के पक्ष में स्कूल की पूरी छात्राएं सड़को पर उतर आई। इसे झूठा मामला मानते हुए स्कूल के पुरुष स्टाफ ने इस स्कूल से ट्रांसफर मांगा है ।ताकि कोई दूसरा झूठा  मामला नही बन जाये ।
          पूरा मामला सागर जिले के गढाकोटा की  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। जहां करीब डेढ़ हजार लडकिया पढ़ती है । कुछ दिन पहले शिक्षक प्रदीप जैन पर  विद्यालय की एक  छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।जिस पर थाना गढाकोटा में शिक्षक पर छेड़छाड़ व पास्को एक्ट लगाकर जेल भेज दिया गया था।इस घटना को लेकर उस समय पुलिस और प्रसासन अचंभित रह गया जब एक हजार से अधिक स्कूली छात्राओं ने  स्कूल की छुट्टी कर पैदल मार्च निकाला। छात्राओं ने  तहसीलदार व थाना प्रभारी को शिक्षक निर्दोष हैं के नारे लगाते एक ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि हमारे टीचर प्रदीप जी निर्दोष है । उनको फंसाया गया है ।
        उधर इस घटना के बाद स्कूल का शैक्षणिक और कर्मचारी स्टाफ भी प्रदीप जैन के समर्थन में आया । इनका कहना था कि मामला झूठा है । आगे कोई उनके साथ ऐसी  घटना नही हो इसके लिए पुरुष स्टाफ का ट्रांसफर कर दे।
      इस मामले  विद्यालय की प्राचार्या अरूणा शास्त्री से यह पूछा कि छात्राये विद्यालय नहीं आई तो उनका कहना था कि मुझे जानकारी नहीं पर सभी छात्राये स्कूल नहीं आई है ओर मुझे जानकारी लगी है कि छात्राये कोई प्रदर्शन कर रही है।
पुरुष स्टाफ  हुआ चिंतित
           वहीं इस मामले से आहत विद्यालय में पदस्थ पुरुष शिक्षक  महेश नेमा,संतोष रावत और  के सी अहिरवार का कहना है शिक्षक प्रदीप जैन को झूठा फंसाया जा रहा है । हमे इस घटना से चिंतित कर दिया है । लड़कियों की स्कूल है इसलिए महिला स्टाफ ही रखा जाए तो बेहतर होगा । इस कारण पुरुष स्टाफ ने  जिला शिक्षा अधिकारी सागर को पत्र दिया। जिसमें शिक्षकों व भृत्यो का कहना है कि विद्यालय में महिला शिक्षकों की तैनाती स्कूल में हो। हमारा किसी दूसरी स्कूल में  स्वेच्छिक स्थानांतरण की मांग कर दिया जाए।
प्रशासन फंसा असमंजस में
इस मामले को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गयी है । तहसील दर यशवंत सिंह कुल्हाड़ा का कहना है कि स्कूली छात्राओं ने ज्ञापन दिया है । इसे पुलिस और न्यायालयीन व्यवस्था में भेजेंगे ।  गढाकोटा थाना के प्रभारीकमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि पीड़ित  छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक प्रदीप जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। स्कूल की छात्राओं ने जो ज्ञापन और अपना पक्ष रखा है । उसे न्यायालय  में प्रस्तुत करेंगे ।
Share:

गांधी जयंती। वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ आनंद कार्यक्रम

 गांधी जयंती। वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ आनंद कार्यक्रम


सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ आनंद कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें  फल वितरित किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित तथा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इरफान पठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन भी किया गया।
           कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे इरफान पठान आदि ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करिए। 
            मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने उपस्थित वृद्धजनों के समक्ष कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी तथा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सप्ताह भर जयंती कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वृद्धजनों के बीच आनंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह गांधी के विचार और संदेश हमारे देश और दुनिया की विरासत है उसी तरह वृद्धजन भी हमारे समाज की विरासत हैं और उन के बीच जाकर आनंद का अनुभव होता है। महात्मा गांधी की इस जयंती को वृद्धजनों के बीच आनंद उत्सव के रूप में मनाते हुए महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम तथा वैष्णव जन तो ते ही कहिए जो पीर पराई जाने रे... आदि भजनों का सामूहिक गायन किया गया तथा आश्रम के सभी वृद्धजनों को फल वितरण कर उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की गई।
             इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी गोवर्धन रैकवार साबिर कुरेशी पम्मा अतुल नेमा कल्लू पटेल नरेंद्र मिश्रा मुरलीधर मेंबर इरफान पठान मनोज पवार आदिल राइन बिल्ली रजक दीपक घोसी साजिद राइन बिल्ली रजक रुपेश जरिया मान सिंह चौधरी संजय सहारा शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
Share:

जंगली सुअर के हमले में एक की मौत, दो घण्टे तक गामीणो और सुअर में मुठभेड़ चली


जंगली सुअर के हमले में एक की मौत, दो घण्टे तक गामीणो और सुअर में मुठभेड़ चली

@ दीपक चौरसिया ।
सागर । सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम मोकला एवं आनंदपुरा के बीच बहेरिया खुर्द की भटार पर एक जंगली सूअर ने भैंस चरा रहे एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। करीब 2 घंटे तक ग्रामीण के लिए सूअर लगातार हमला करता रहा और नोच  नाच कर मार डाला। काफी देर तक वहां मौजूद भैंसों से भी सुअर की मुठभेड़ होती रही। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली। तब करीब 200 लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन   गुस्साए सुअर ने  200 लोगों को भी खदेड़ दिया।
        जानकारी के अनुसार  रोजिना की तरह भैंस चराने के लिए हुलस साहू पिता कनई साहू उम्र 55 साल भैंस चराने के लिए बहेरिया खुर्द की भटार पर करीब 2:00 बजे गया था जहां पर एक जंगली सूअर ने उसके ऊपर हमला कर दिया।  करीब 2 घंटे  तक होलस साहू शुअर से संघर्ष करता। वहां मौजूद भैंसों ने भी अपने मालिक को बचाने के लिए सूअर से मुठभेड़ की लेकिन सूअर ने उन पर भी हमला करके सभी 10 भैंसो को भी खदेड़ दिया।
             मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो उनके पिताजी शुआर से संघर्ष कर रहे थे जगह-जगह सूअर ने  नोच कर कर दिया था। करीब आसपास के गांव के 200 लोग बचाने के लिए  बचाने के लिए पहुंच सूअर ने सभी को खदेड़ दिया।
         सूचना मिलने पर नौरादेही अभ्यारण के  वन कर्मी में भी मौके पर पहुंच गए हैं और घेराबंदी करके सूअर को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं। देर रात को ग्रामीण मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में  देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां देर रात्रि होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
Share:

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

सागर। वाणिज्यिक कर एवं प्रभारी मंत्री   बृजेन्द्र सिंह राठौर  आज सागर प्रवास के दौरान एक गरबा  कार्यक्रम में  पहुचे और गरबा नृत्य करते नजर आए।

    प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि बुन्देलखण्ड  में प्रतिभाओं की कमी नही है। बुन्देलखंडकी कला सँस्कृति की  देश में नही विदेशो में ख्याति मिली है ।
इस मोके पर जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश (मोनी) ने  बृजेन्द्र सिंह राठौर म का पुष्पमाला पहनाकर एव साल श्रीफल देकर 
स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरासिंह राजपूत ने की।इस मौके  कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।इस पर शीघ्र अमल करने का
आश्वासन दिया।
      जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी ने कहा कि पुरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंति  उल्लास मना रहा हैं। हम कांगेस परिवार के
लोग भी बापू के सर्वधर्म सम्भाव के मार्ग पर चलते आ रहे हैं। बापू ने जीवन पर्यंत
मध्यपान को समाज के लिये घातक बताया हैं। 
कार्यक्रम में  काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, कमलेश बघेल, पप्पू गुप्ता, कमलेशसाहू, रामकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, शिंटू कटारे, शैलेन्द्र अवधेश, आनंद, देवेन्द्रतोमर एवं सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

Traditional Garba .: देवी भक्ति के साथ शुरू हुआ, बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा

Garba Fever
देवी भक्ति /परम्पपरा साथ हुआ गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा का

सागर । नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम मची है।बाज खेड़ावाल गुजराती समाज,सागर के आस्था केंद्र श्री मल्ली माता मंदिर चकराघाट में इस नवरात्रि में परंपरागत गरबों के साथ विभिन्न वेश भूषाओं में और अलग अलग शैली के गरबा खेलने का गजब उत्साह,उल्लास दिखाई दे रहा है । जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है  । यहाँ विगत अनेक वर्षों से गुजराती ब्राह्मण महिलायें इसी परिसर में विरासत में मिले परंपरागत गरबे नवरात्रि में करती रही हैं ।
.         कु.मेघा पंड्या और श्रुति सेलट के निर्देशन में बालिकाओं के गरबों में कु.मेघा पंड्या, सरिता त्रिवेदी,रितु दवे,श्रुति सेलट, शिखा सेलट,संस्कृति पंड्या, स्नेहा पंड्या,प्रियंका प्रजापति, विष्णुप्रिया गुरु, सौम्या प्रजापति, अनन्या पंड्या,नव्या त्रिवेदी ने  माता आराधना के गरबों की विशेष शैली में खेल रही हैं । ये गरबा दुर्गा नवमी तक आयोजित होंगे 
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित
  नवरात्रि पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं ।समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मेहता ने  बताया है कि चकराघाट स्थित श्री मल्ली माता मंदिर में उक्त प्रतियोगितायें और कार्यक्रम रखे गए हैं . इन प्रतियोगिताओं में समाज जन उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं .
           समाज के महिला मंडल द्वारा  चतुर्थी के दिन रंगोली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई . वहीँ  फलाहार व्यंजन बनाओ- सजाओ,  पूजन थाली सजाओ, नारियल सजाओ प्रतियोगिता और नवमी के दिन महिलाओं की सुन्दर ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित हैं ।
     . शरदोत्सव पर विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया जावेगा .मन्दिर परिसर में नवरात्रि पर परंपरागत देवी आराधना के गरबे श्रद्धा और उत्साह पूर्वक खेले जा रहे हैं।
             बमहिला मंडल की श्रीमती श्वेता सेलट,श्रीमती ।शिल्पी दवे,श्रीमती अलका दवे,श्रीमती अनीता सेलट,श्रीमती रेखा सेलट, श्रीमती पद्मा मेहता प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सक्रिय हैं ।महिला मंडल की सदस्य श्रीमती आभा सेलट,श्रीमती रंजीता भट्ट,श्रीमती राज दवे, श्रीमती दिव्या मेहता, श्रीमती संगीता पंड्या और श्रीमती अलका पंड्या भी इन आयोजित प्रतियोगिताओं में सक्रिय योगदान दे रही हैं ।
Share:

Archive