समूचे दुनिया मे भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित :भूपेंद्र गुप्ता

समूचे दुनिया  मे भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित  :भूपेंद्र गुप्ता 

सागर। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती गांधी पर " गांधी एक विचारधार-वैज्ञानिक चिन्तन" पर आयोजित  परिचर्चा  में कांग्रेस के मध्यप्रदेश विचार विभाग के अध्यक्ष  भूपेंद्र गुप्ता ने  कहा की गांधी विचार सभी धर्मों का सार है ,गांधी जी ने पहली लडाई दक्षिण अफ्रीका मे भारतीयों के मताधिकार को लेकर लडी थी यह उनका अंग्रेजों के विरुद्ध पहला कदम था इसके लिए उन्होंने 10000 लोगों से हस्ताक्षर कराए थे  गांधीजी इस बात को लेकर फूट-फूटकर रोते रहे और पूरी रात भर नहीं सोये वे सोचते रहे की ये मेरा भारत है पूरे जीवन में गांधीजी पर सात बार प्राणघातक हमले हुये सातवीं बार 1948 मे हमलावर सफल हुये । समूचे विश्व में भारत गांधी के नाम से प्रतिष्ठित होता है। 
           पी आर एस वेलफेयर सोसिएटी के तत्वावधानमें आयोजित  परिचर्चा  के दूसरे सत्र में कवि सम्मलेन हुआ । प्रथम सत्र की शुरुआत    भूपेंद्र गुप्ता, मिर्ज़ा नूर बेग , जिला अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ,अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी , संरक्षक  नेवी जैन  ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करकें किया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्थाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय एवं संस्था के सदस्यों ने किया ।गांधी जी के प्रिये भजन " वैष्णव जन ते ,,, का बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने बुंदेली मे गाकर शुरुआत की । संस्था वाचन करते हुये  संस्थाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा की संस्था अपने 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और इन वर्षो में संस्था द्वारा हमेशा सामजिक मुद्दों एवं अपने उद्देश्यों की पूर्ती हेतु कार्य किये है  हो ।
       इस मौके पर हीरासिंह राजपूत ने कहा की आज गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवाश्यकता है ! वहीं कार्यक्रम संरक्षक नेवी जैन ने कहा की गांधी वह विचार है जिसे आत्मसात करने पर जीवन और समाज दोनों मे संतुलन स्थापित हो सकता है । कार्यक्रम के प्रथम वक्ता संदीप सबलोक ने कहा की गांधी को समझने के लिये   गांधी का अध्ययन आवाश्यक है ।  रेखा चौधरी ने कहा कि गांधी के हत्यारे गांधी जयंती मनाने का ढोंग करते हैं।       वही दूसरी ओर भोपाल से पधारे प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष मिर्जा नूर बेग ने कहा गांधी के जंतर मंत्र को जानना जरूरी है  तदुपरांत आशीष ज्योतिषी  ने कहा की गांधी की सत्य और अहिंसा स्व पर केंद्रित साधना है जो समाज को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है ।     
           इस अवसर पर प्रमुख रुप से कैलाश सिंघई, भोलेश्वर तिवारी ,मणिकांत चौबे ,अमित रामजी दुबे  प्रदीप गुप्ता, मुकुल पुरोहित ,भावना रोहण, सीमा चौधरी ,अरुण मिश्रा, श्याम जी दुबे , प्रभात जैन,वीरेंद्र गौर,सुरेंद्र सुहाने, जितेंद्र चावला,ओमप्रकाश पांडे, शिंटू कटारे ,देवेंद्र फुसकेले,चक्रेश सिंघई,राजाराम सरवैया,जितेंन्द्र रोहण,महेश जाटव,अतुल नेमा,अभिषेक पाठक ,दीन दयाल दीक्षित ,ओम प्रकाशपंडा,हेमकुमारी पटेल,डा चंचला दवे,डा सुनीला सराफ,डा श्याम मनोहर सीरोठिया, राममोहन दुबे , नारायण पारोचे जी सूरज मछंदर रवि ज्ञान बृजमोहन महावत  कमलेश मछंदर  मिथुन घारू  श्री राम करोसिया रुपेश पारोचे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।   
                                                                                                   
Share:

गांधी संकल्प यात्रा। सांसद राजबहादुर 2 अक्टूबर को सागर से शुरू करेंगे, 31 को सिरोंज में समापन

गांधी संकल्प यात्रा। सांसद राजबहादुर  2 अक्टूबर को सागर से शुरू करेंगे, 31 को सिरोंज में समापन

सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसदों की  "गांधी संकल्प यात्रा" के तहत सागर लोकसभा क्षेत्र में सांसद  राजबहादुर सिंह 2 अक्टूबर को सागर विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करेंगे। पदयात्रा का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को सिरोंज में समापन होगा।
 सांसद राजबहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल और विधायक शेलेन्द्र जैन ने मीडिया से चर्चा की । सांसद ने बताया कि यात्रा आठ विधानसभाओ में निकाली जाएगी । इस यात्रा मेंवे  दो दिन प्रत्येक विधानसभा लगभग 20 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे । साथ मे  यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र में विधायकगण, पार्टी  पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओ द्वारा उपयात्रा के रूप में चलेगी । इस यात्रा  क्रियान्वयन हेतु प्रभारीबनाये गये है। 
पदयात्रा के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता अभियान, जल संसाण एवं संयन, पौधारोपण, जीरो बजट की खेती पर चर्चा और पॉलीथीन मुक्त करने का आव्हान, जैसे कार्यो के लिए समाज को जागरूक करना है।
सागर से शुरू होगी पदयात्रा

इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि यात्रा सागर विधानसभा में 2 अक्टूबर को ।। बजे से गांधी आश्रम, संत कबीर वाई, सागर से प्रारंभ  होगी ।यहां वृक्षारोपण, वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मान एवंस्वछता अभियान की शपथ होगी । इसके उपरांत यह यात्रा मछरयाई, इतवारा बाजार  सराफा बाजार, कोतवाली, गौर मूर्ति पर माल्यार्पण कर कटरा होती  हुई भगवान गंज में भीमराव  अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रथम दिवस की यात्रा विराम लेगी ।
          द्वितीय दिवस 3 अक्टूबर को यात्रा का प्रारंभ सर्वप्रथम शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में छात्राओं को पॉलीथीन मुक्त की शपथ एवं चर्चा उसके उपरांत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरीकमांक-1, सागर में छात्राओं के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा एवं वृक्षारोपण होगा तपरांत 11 बजे से
सिविल लाईन चौराहा से डॉ.हरिसींग गौर के माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगी । जो कालीचरण चौराहा-स्वामी ,विवेकानंद जी प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण, नशामुक्ति की शपथ, स्वीडिश मिशन स्कूल, लाल स्कूल, पुत्री शाला होते हुए यहां पर स्कूल की छात्राओं से स्वच्छता पर परिचर्चा और हाथ धुलाई का प्रशिक्षण के उपरांतगोपालगंज में खाण्डेकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, तीन मढ़िया,गौर टॉवर, वन-वे से नमक मण्डी, वर्णी कॉलोनी होते हुए गल्ला मण्डी महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर यात्रा विराम लेगी ।
नरायावली में 4 और 5 अक्टूबर को
पदयात्रा 4-5 अक्टूबर को यात्रा नरयावली विधानसभा में प्रवेश करेगी । सभीविधानसभाओं से होते हुयेयात्रा का समापन 31 अक्टूबर को सिरोंज विधानसभा में होगा ।
           इस मौके पर श्याम तिवारी,अनुराग प्यासी,शैलेश केशरवानी, लक्ष्मण सिंह,राजेश सैनी, संतोष दुबे,अजय तिवारी अज्जू, और राजेश ठाकुर,रीतेश दुबे आदि मौजूद थे।

Share:

हनी ट्रेप।आरोपी श्वेता जैन अब भाजपा की सदस्य नही: विधायक शेलेन्द्र जैन

हनी ट्रेप।आरोपी श्वेता जैन अब भाजपा की  सदस्य नही: विधायक शेलेन्द्र जैन
सागर । एमपी के बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड की मुख्य आरोपीऔर  सागर की मूल निवासी श्वेता  विजय जैन भाजपा की प्राथमिक सदस्य नही रही है । यह बात भाजपा के विधायक और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेन्द्र जैन ने मीडिया से कही। सागर की  श्वेता जैन  भाजपा की पदाधिकारी और सागर विधानसभा क्षेत्र से पांच साल पहले प्रबल दावेदार थी।
      आज भाजपा ने गांधी संकल्प यात्रा को लेकर सांसद राजबहादुर सिंह ,जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेलऔर विधायक शेलेन्द्र जैन की पत्रकारवार्ता रखी  थी । इसी में जब मीडिया ने श्वेता जैन की पार्टी जी सदस्य्ता को लेकर सवाल उठाए तो  सभी हंस पड़े। इसका जवाब विधायक शेलेन्द्र जैन ने दिया । विधायक ने कहा कि मीडिया बहुत कुछ खंगाल चुकी है ।उनके पति विजय जैन भाजपा के सक्रिय नेता थे । उनकी पत्नी के तौर पर श्वेता पार्टी में सक्रिय हुई। पिछले कई वर्षों से उनकी पार्टी की गतिविधियां सागर में नही है । चूंकि भाजपा की हर छह साल में सदस्य्ता होती है । उनकी सदस्य्ता नही हुई है ।अब वे पार्टी की सदस्य नही है।विधायक ने पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह द्वारा श्वेता जैन को नही जानने के सवाल पर कहा कि  इसका जवाव उन्ही से पूछे।

Share:

भाजपा के प्रदर्शन में चली सरकारी स्कूल के बच्चों की साईकिल,प्रशासन कराएगा जांच

भाजपा के प्रदर्शन में चली सरकारी स्कूल के बच्चों की साईकिल,प्रशासन कराएगा जांच

सागर । भाजपा अपने धरना प्रदर्शनों में सरकारी तंत्र का उपयोग करने में नही चूक रही है ।सागर जिले  के बीना में भाजपा  की  एक प्रदर्शन रैली में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिली साईकिलों के इस्तेमाल किया गया।  दो दर्जन से अधिक भाजपाई इन बच्चों की साईकिलों पर सवार थे। जब मीडिया में बात सामने आई तो स्थानीय प्रशासन जांच की बात कर रहा  है ।
सागर  जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने  पेट्रोल डीजल मूल्यों की वृद्धि को लेकर  बेलगाडी और साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसमे विधायक महेश राय सहित अनेक नेता शामिल हुए। विधायक महेश राय  बैलगाड़ी पर निकले।वही कई भाजपाई  सरकारी स्कूल के बच्चों की करीब दो दर्जन से अधिक साइकिलो का इस्तेमाल करते दिखे ।
     दरअसल में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शासकीय माध्यमिक शाला के हेड मास्टर ने स्कूल से साइकिल रैली मे ले जाने के लिए साईकिल ले जाने की परमिशन दी थी। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने करीब 26 साइकिलो  से सर्वोदय चौराहे से तहसील के लिए सायकिल रैली निकाली।ईंन साईकिलों को एक ट्राली में भरकर ले गए। ये  वही साइकिल है। जो शासन के द्वारा बच्चों के लिए बांटी गई थी। बच्चों का कहना है कि हेडमास्टर के कहने पर रैली के लिए साइकिल दी थी। बेचारे बच्चे स्कूल से घर जाने के लिए साईकिलों का इंतजार करते दिखे। मामला एसडीएम के एल मीणा तक पहुचा। एसडीएम मीणा के मुताबिक यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी । यहां सवाल खड़ा है कि कार्यवाही भाजपाईयो पर होगी या सिर्फ स्कूल प्रशासन के खिलाफ।
Share:

Result Open I प्रयास। सरकारी कोचिंग के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित













सागर। सरकारी कोचिंग "प्रयास " के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है । इसमे PSC और एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विधार्थियों का चयन किया गया है ।सागर जिले में प्रसाशन की अभिनव पहल के तहत कल सोमवार को 1825 विधार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। मेरिट सूची के आधार पर क्रमश 200 और 150 विधार्थियों का चयन होगा।

इसे आप www.sagarsmartcity.org पर भी देख सकते है ।
Share:

नेक की तैयारी कैसे करे’’ विषय पर व्याख्यान

'नेक की तैयारी कैसे करे'' विषय पर व्याख्यान
सागर ।  डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में जवाहर लाल नेहरू पुस्ताकलय के सभागार कक्ष में ''नेक की तैयारी कैसे करे'' विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस आॅफ ओपन लर्निग से पधारे प्रो. सी.एस. दुबे ने व्याख्यान दिया। प्रो. दुबे ने नेक के सभी पैरामीटर को बहुत ही सरल भाषा में समझाया। जैसे समय के अनुसार पाठयकृम उन्नयन, शिक्षा से समाज को लाभ, इन्क्युवेशन सेंटर के स्थापना विद्यार्थियों के प्लेसमेंट से सम्बंधित इत्यादि विषयों कि ग्रेड प्राप्ति में आवश्यकता और भूमिका पर प्रकाश डाला।
            विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राधवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय परिवार को दृढ़ संकल्पित होकर नेक की तैयारी करने का आह्नान किया। कुलपति  ने सभी को यह याद दिलाया हमारे संस्थपक दिल्ली विश्वविद्यालय के भी कुलपति रहे है अतः उनके सम्मान में हम यह प्रतिज्ञा करते है कि नेक के आगामी चक्र में श्रेष्ठ श्रेणी लेने के लिए प्रयत्न करेगें।
अतिथियों का स्वागत प्रो. रणवीर कुमार, निदेशक, आन्तरिक गुणवत्ता प्रत्यायन प्रकोष्ठ ने किया कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रकाश जोशी एवं अभार डाॅ. रितु यादव ने दिया। कार्यक्रम में प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. आर. के. त्रिवेदी, प्रो. उदय जैन, कुलसचिव कर्नल जोशी एवं विभिन्न संकाय संकायध्यक्ष, विभागध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Share:

"जवाहर रत्न अवार्ड " से सम्मानित होंगी कलेक्टर प्रीति मैथिल



"जवाहर रत्न अवार्ड " से सम्मानित होंगी कलेक्टर प्रीति मैथिल
सागर   जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि जबलपुर अपने स्थापना के 56 वे वर्ष पर  "जवाहर रत्न पुरस्कार 2019" सागर की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा। विवि कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य झरने वालो और इस विवि के कृषि वैज्ञानिकों को यह सम्मान देता है। विवि के कुलपति डॉ प्रदीप विसेन के अनुसार वर्ष 2019 के जवाहर रत्न के लिए चयन समिति ने कलेक्टर प्रीति मैथिल को चुना है । एक अक्टूबर को जबलपुर कृषि महाविधालय में समारोहपूर्वक दिया जाएगा।
Share:

स्वच्छता पर बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

स्वच्छता पर  बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

सागर ।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा संदेशप्रद बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" की आकर्षक प्रस्तुति संगीत विभाग परिसर में की गई ।
          विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन द्वारा रचित और संगीतबद्ध बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" को छात्र कौशल मेहरा, आकाश मेहरा, निखिल सोनी, कृति तिवारी, वंशिका व्यास , अपूर्वा भदौरिया,मोहनी भट्ट, शुभनशिता ठाकुर, सुप्रिया, सपना यादव, तृप्ति, करिश्मा अहिरवार, ने रोचक तरीके से प्रस्तुत किया वादन सहयोग तबला पर आकाश जैन,गगन राज एवं हारमोनियम पर चंद्रकांन्त शर्मा  में सहयोग किया।
        प्लास्टिक हटाने के संदेश को लेकर इस गीत को आकाशवाणी से प्रसारित करने की योजना है विभागीय शिक्षक डॉ राहुल स्वर्णकार, डॉ अवधेश तोमर का सहयोग रहा।
Share:

Archive