
बैंक/ATM की सुरक्षा बढ़ेगी,CCTV कैमरे लगेंगे,सायबर फ्राड पर सजगता:पुलिस और बैंक अफसरों की हुई बैठकसागर । बैंक, एटीएम की सुरक्षा , बैंक के बाहर लूटपाट की घटनाओं और लेनदेन में साइबर फ्राड आदि मुद्दों पर केंद्रित एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक एवं पुलिस अधिकारियों की वैठक हुई। जिसमे अनेक निर्णय इस दिशा में लिए गए।इसमेपुलिस अधीक्षक अमित साघी,asp राजेश व्यास, csp आर डी भारद्वाज और सरकारी तथा निजी बैंको केनोडल अधिकारियों मौजूद थे।बैठक में मुख्यतः...