Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले की जनपद पंचायतों में ग्राम सामाजिक एनिमेटर की दोषपूर्ण चयन प्रक्रिया हो निरस्त :पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी

सागर जिले की जनपद पंचायतों में ग्राम सामाजिक एनिमेटर की दोषपूर्ण चयन प्रक्रिया हो निरस्त :पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 

सागर।  सागर जिले की जनपद पंचायतों में जिला पंचायत के माध्यम से सम्पन्न कराई गई ग्राम सामाजिक एनिमेटर ( VSA ) के चयन  प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कर चयन प्रक्रिया पुनः स्थानीय  नौजवान बेरोजगारों को शामिल कर संपन्न कराये जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल से भोपाल में मुलाकात कर  ज्ञापन सौंपा।  
      पूर्व मंत्री चौधरी जे अनुसार  सागर जिले सहित मध्य प्रदेश के 23  जिलों में पंचायत सामाजिक एनिमेटर (VSA) की चयन प्रक्रिया में नौजवान बेरोजगारों को वंचित कर आर.एस.एस की शाखाओं में जाने बाले तथा  जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सरकार विरोधी मानसिकता से काम करने वाले लोग चयन प्रक्रिया में शामिल होकर स्थान पाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा स्थानीय नौजवान बेरोजगारों को ग्राम में स्वरोजगार उपलब्ध कराने की है बाबजूद इसके प्रशासनिक दोष के कारण बिना विज्ञापन निकाले, बिना रोस्टर का पालन किये, गुप चुप तरीके से अपनो को उपकृत करने ग्रामीण आजीविका मिशन के अमले द्वारा चाहतो को फोन लगाकर चयन प्रक्रिया में शामिल कराकर दोषपूर्ण चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई है ।।                      उन्होंने सागर जिले सहित मध्य प्रदेश के 30 जिलों में संपन्न कराई गई  प्रक्रिया को निरस्त कर  पुनः प्रक्रिया कराने की बात कही जिस पर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने युवा नौजवान बेरोजगारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस प्रतिनिधि  मंडल में पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, अनिल कुर्मी, नरेंद्र मेश्राम, राम लाल अहिरवार, कमल चौधरी, डॉक्टर विनीत कुमार, रोहित वर्मा शामिल थे।
Share:

मिनरल वाटर प्लांट में चोरी करने वाला प्लांट की कर्मचारी ही निकला, करीब एक लाख रुपये बरामद

मिनरल वाटर प्लांट में चोरी करने वाला प्लांट की कर्मचारी ही निकला, करीब एक लाख रुपये बरामद
सागर । सागर के उपनगर मकरोनिया चौराहा स्थित गौरव फूड्स वेवरेज मिनिरल वाटर प्लाण्ट हुई चोरी का पुलिस ने खुलाशा कर लिया है । इस प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था और एक लाख 30 हजार रुपये चुराए थे। पुलिस ने चोरों से करीब  एक लाख  रुपया और चोरी के पेसो से खरीदा मोबाइल फोन  बरामद कर लिया है ।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास और सीएसपी अमृता दिवाकर ने आज मीडिया को पूरा घटनाक्रम बताया।पुलिस के मुताबिक 15 और16 सितम्बर की  दरम्यानी रात मकरोनिया चौराहा के पास स्थित गौरव फुड़स व वेवरेज मिनिरल वाटर प्लाण्ट में आफिस का ताला तोड़कर आफिस में रखी अलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे एक लाख 30 हजार  नगद एवं सिक्के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे । चोरों ने सीसीटीवी कैमरो के वायर काट दिये थे। इसकी रिपोर्ट मुकेश दक्ष पिता गनेश दक्ष  विजय टाकीज चौराहा ने दर्ज कराई ।
               प्रकरण की विवेचना दौरान घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये, दो लड़केप्लाट तरफ जाते दिखे एवं वापिस आते समय जिसके हाथ में थैला था ।दोनों लड़कों में से एक की पहचान मुकेश दक्ष द्वारा अपने मिनिरल वाटर प्लांट पर काम करने वाले जरुयाखेड़ा निवासी  अनिकेत रेकवार के रूप में की गई। आरोपी अनिकेत रैकवार के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन बिलासपुरजाने वाले ट्रेन रूट पर होना पाई गई।
               इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांधी जी को अवगत कराया गया ।जिनकेद्वारा अति पुलिस अधीक्षक सागरराजेश व्यास के मार्गदर्शन एवं नगर पलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमतिअमृता दिवाकर के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल बिलासपुर रवाना की गई ।जो बिलासपुर पहंचते ही आरोपी अनिकेत रैकवार को मय मसरूका के गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने साथी जीवनरैकवार के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी अनिकेत से चोरी किया गये रुपये जिसमें 84500रूपये के नगद नोट एवं 9860रू के सिक्के कुल नगदी 94360रू. एवं चोरी के रूपयों से खरीदावीवो कंपनी का 13,990 रुपये  का मोबाइल जब्त किया गया। दूसरे आरोपी जीवन रैकवार नि. भापेल थाना मोतीनगर को भी गिरफ्तार किया गया है ।जिससे बरामदगी की जाना है।
         इस प्रकरण का खुलासा एवं बरामदगी में निरीक्षक उपमा सिंह थाना प्रभारी मकरोनिया,
पी.एस.आई. प्रशांत गुंजाल, सउनि डी.एस.मरावी,आरक्षक सुशील सिंह , लवकुश सुनील चौबे एवं साईबर सेल , सौरभ रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Share:

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में
सागर । पद्मभूषण और बिहार योग विवि मुंगेर के परमहंस स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सागर प्रवास पर होंगे। योग के प्रचारप्रसार हेतु समर्पित योग विधालय  मुंगेर को पिछले  दिनों  भारत सरकार ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार से सम्मानित किया है। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही शहर में संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गए है ।
 संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि स्वामी श्री सत्यानन्द सरस्वती के परम शिष्य स्वामी निरंजनानंद  बिहार के मुंगेर में योग के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर रहे है ।इसी के तहत 22 से 25सितंबर तक  मध्यप्रदेश के प्रवास पर सागर में भी मार्गदर्शन देंगे।उनके कार्यक्रम सागर में विभिन्न स्थानों पर होंगे।
22 सितम्बर को शाम चार बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में हुएनिर्माण कार्यो का लोकार्पण विधायक शेलेन्द्र जैन करेंगे ।
 चार दिवसीय इस  कार्यक्रम में  प्रहलाद  पटैल,केन्द्रीय राज्य मंत्री, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, ,गोविन्द सिंह राजपूतपरिवहन एवं राजस्व  ,हर्ष यादव
कुटीर एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री,पूर्वगृहमन्त्रीभूपेन्द्र सिंह
सांसदराजबहादुर सिंह,विधायक  शैलेन्द्र जैन,महापौरअभय दरे सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी और डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागरअथिति रहेंगे।
कार्यक्रम के संरक्षकडॉ. मीना पिंपलापुरे,डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी,घनश्याम भिडे ,स्वागत अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी,सेठ नरेश चंद जैन,देवी प्रसाद दुबे और स्वागत मन्त्री कपिल मलैया,सुरेन्द्र सुहाने और अनिल जैन नैनधरा बनाये गए है। सभी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो से शामिल होने की अपील की है ।
 
Share:

Transfer : 32 नायब तहसीलदारों के हुए तबादले

32 नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर
Share:

Transfer & Correction :एमपी में नगरीय प्रशासन विभाग में जारी हुए स्थानांतरण एवम संसोधन के आदेश ।

एमपी में नगरीय प्रशासन विभाग में हुए सौ से ज्यादा  के स्थानांतरण एवम संसोधन के आदेश
Share:

किसानों के 50 हजार के बाद अब 2 लाख तक के चालू खाते के ऋण माफ होंगे:मुख्यमंत्री कमल नाथ

किसानों के 50 हजार के बाद अब 2 लाख तक के चालू खाते के ऋण माफ होंगे:मुख्यमंत्री  कमल नाथ 
भोपाल। मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि देश आज भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है और हमारे देश में होने वाले सभी निवेश बंद हो गये हैं। जीडीपी सबसे निचले स्तर पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब केन्द्र की मोदी सरकार की अनुभवहीनता और गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है। 
श्री नाथ आज मानस भवन में आर्थिक मंदी पर कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष और पीसीसी डेलीगेट के साथ चर्चा-चिंतन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नौ माह में हर मोर्चे पर गंभीर चुनौती और खाली खजाने के बीच परिणाम देने वाले काम किए हैं। आप सभी लोग पार्टी की ओर से मैदान में काम करने वाले लोग हैं आप छाती ठोक कर कहें की हमारी सरकार ने जो काम नौ माह में किया वह काम पंद्रह साल की भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी ऐतिहासिक ऋण माफी योजना में अब हम 50 हजार के बाद चालू खाते के 2 लाख तक के ऋण माफ करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने नौ माह की सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए कहा कि हम सब लोगों के लिए अग्निपरीक्षा का दौर था। आपकी मेहनत पंद्रह साल के संघर्ष का ही नतीजा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि भले ही संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधायकों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया लेकिन मेरा यह मानना है कि मुझे मुख्यमंत्री आप लोगों ने बनाया क्योकि जो विधायक जीत कर आया वह आपकी वजह से विजय हुआ है। उन्होने कहा कि 25 सितम्बर को कांग्रेस की सरकार के नौ माह पूरे होंगे। इस दौरान लगभग ढाई माह लोकसभा चुनाव में गुजर गए। हमें सिर्फ छह माह काम करने का मौका मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छह माह में किसानों की कर्ज माफी, कन्यादान विवाह और निकाह योजना की राशि को दोगुना करना, पेंशन दोगुनी करना, बिजली देने, मक्का और गेहूँ उत्पादन पर बोनस जैंसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसले सरकार ने लिए हैं, यह सब उन चुनौतियों के बीच में किया गया, जब हमें विरासत में खाली तिजोरी मिली थी। 
जब हमने फसल ऋण वाले दो लाख रुपये तक की किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरु की तो कई चुनौतियाँ हमारे सामने आयीं, 50 लाख किसानों के खातों की जांच की गई तो पता चला की 38 लाख किसान ही सामने आए। इन 38 लाख किसानों में से कई किसानों के चार-चार खाते हैं कई किसानों ने फसल ऋण के अलावा अन्य ऋण ले रखे थे। वे कर्जमाफी की हमारी घोषणा के पात्रता में नहीं आ रहे थे। कई किसानों के पास आधारकार्ड नहीं था और अन्य तकनीकी कारणों से वे ऋणमाफी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये थे। इन सारी चुनौतियों का सामना करते हुए हमने 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। यह कोई छोटा काम नहीं था। एक बड़ी चुनौती का काम था और मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किसानों की कर्जमाफी हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हर दिन किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया की वे माॅनिटरिंग करते थे। यह काम सिर्फ तंत्र के भरोसे नहीं छोड़ा था। यही कारण है कि इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में किसानों के कर्जमाफ हो सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र की भाजपा सरकारों ने भी कर्जमाफी की घोषणा की थी लेकिन उत्तरप्रदेश में आज तक यह प्रक्रिया चल रही है और महाराष्ट्र में चुनाव नजदीक आ गये है अभी तक किसानों के कर्जमाफ नहीं हुए। उन्होंने कहा कि आप सभी को यह तथ्य मालूम होना चाहिए ताकि आप, लोगों को असलियत बता सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा प्रदेश बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है विंध्य क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के सभी जिलों में 25 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। भिंड, मुरैना, मंदसौर, नीमच में भारी नुकसान हुआ है। हमें आने वाले दिनों में 8 हजार करोड़ से अधिक की राशि की आवश्यकता होगी। इस चुनौती का भी हम सामना करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ पर राजनीति करने पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्हें पीड़ितों से सच्ची हमदर्दी है तो वे दिल्ली जाएं और अपनी सरकार से सहायता दिलाएं ताकि बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत दी जा सके। भाजपा की इसमें कोई रुचि नहीं है यह सिर्फ प्रचार-प्रसार की राजनीति करती है और पंद्रह साल इन्होंने यही किया और आज भी इससे उबर नहीं पा रहे है। राहत में हाथ बटाने की बजाय भाजपा बाढ़ पर भी राजनीति कर रही है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी  दीपक बावरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है पूरे देश में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, हर क्षेत्र में गिरावट आ रही है, इसके खिलाफ सभी कांग्रेसजनों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवाज उठानी है। पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के 75 वीं जयंती को भी मनाने का निर्णय लिया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाना तय किया है। 
इस अवसर पर कांगे्रस नेतागण सर्वश्री सुरेश पचैरी, कांतिलाल भूरिया, अजयसिंह, राजमणि पटेल, रामनिवास रावत, रामेश्वर नीखरा, संजय कपूर, सुधांशु त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, मीनाक्षी नटराजन, सुरेन्द्र चैधरी, नरेन्द्र सलूजा, शोभा ओझा, मांडवी चैहान आदि उपस्थित थे। प्रदेश कांगे्रस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर और महामंत्री राजीव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंत्रीगण, कांगे्रस विधायक, प्रदेश कांगे्रस के प्रतिनिधिगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रत्याशी 2018, और अन्य जनप्रतिधि शामिल हुये।
Share:

सागर जिले की प्राथमिक सहकारी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस



सागर ।सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2017-18 के अंकेक्षण हेतु वित्तीय पत्रक प्रस्तुत नहीं किए जाने से ऑडिट कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस कारण उप आयुक्त सहकारिता श्री षिवप्रकाष कौषिक द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा केसली के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित केसली, थावरी, मोहली, टढ़ाखास, बम्होरी, देवरीखुर्द एवं पलोह को, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा देवरी अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रीछई, डोभी, जैतपुर पिपरिया, ज्वापकलमेटा को, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा गौरझामर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नाहरमउ, नयानगर को, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा मालथौन अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रजवांस, सेमरालोधी, बीकोरकला, मालथौन, रोंडा, हिरनछिपा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा खिमलासा अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मुंगवाली, बमनौरा, बसारी, पथरिया जगन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बांदरी अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पिठोरिया, पिड़रूआ को मध्यप्रदेष सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 56 (3) के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिसमें वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
Share:

अतिवर्षा से फसल खराब।भाजपा का प्रदर्शन। नेता प्रतिपक्ष,पूर्व गृहमन्त्री और विधायक ने दिए धरना,सागर में बेरिकेट्स पटके

अतिवर्षा से फसल खराब।भाजपा का प्रदर्शन। नेता प्रतिपक्ष,पूर्व गृहमन्त्री और विधायक ने दिए धरना,सागर में बेरिकेट्स पटके

सागर। अतिवर्षा से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र राहत राशि दिलाने की मांग को लेकर प्रांतीय आव्हान पर भाजपा ने विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन किए और जमकर नारेबाजी की । सागर में sdm कार्यालय में बेरिकेट्स पटकते हुए कार्यकर्ता घुसगये । प्रदर्शन करने फसलों को लेकर किसान पहुचे थे । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रहली ,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन,विधायक प्रदीप लारिया ने सागर और पूर्व  विधायक हरवंश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।

हे! कमलनाथ रहली क्षेत्र से मुआबजा वितरण शुरू करों,वरर्ना तुमारी सरकार का भी तर्पण कर देगें- गोपाल भार्गव
 रहली में आयोजित धरना पर गोपाल भार्गव ने कहा कि  नईया जब डगमग पईयो गोपाल संभाले रहियो ये केवल एक गाना नही था ये कवि के मन की अभिव्यक्ति थी मन का भाव था मुझे लग रहा है आज पूरे मध्यप्रदेश की नईया डगमग है और इसीलिए आज लंबे समय के बाद मुझे मंच पर आना पडा है।आज राजनिति की बात ही है आज कोई चुनाव नही होना,हर चीज वोट के लिए नही होती हर संघर्ष वोट के लिए नही होता हर संघर्ष चुनाव के लिए नही होता जब जब समय पर विपत्ती होती है तब तब हम जैसे लोगो को सडको पर उतना पडता है, ये हमारी जिम्मेदारी है जब जब समस्या आएगी तब तब गोपाल भार्गव आपके साथ खडा रहेगा। आज धूप भी खिली हुई है जिसके साथ भगवान होता है उसके सामने सरकार को भी झुकना ही पडता है।हमने विपक्ष में राजनिति की है और अभी फिर कर रहे है और अपने अधिकार के लिए कई बार सडको पर उतरे है आज एक बार फिर वही दौर है जब अपने अधिकार के लिए सरकारों को झुकाना पडेगा,चाहे कमलनाथ की सरकार हो या दिग्विजय सिंह की सरकार हो गोपाल भार्गव ने हमेशा जनता की लडाई लडी है।
सरकार ने न तो किसानों को राहत दी ,न ही फसलों का सर्वे कराया :पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह
खुरई में  पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन के साथ खराब फसलों का गट्ठा भी तहसीलदार को सौंपा।
          इस मौके पर  पूर्व गृहमंत्री सिंह  ने कहा कि अतिवर्षा के कारण फसलों को भारी क्षति पहुॅची है। अनेक लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक सरकार के द्वारा न तो किसानों को राहत दी गई है और न ही फसलों का सर्वे कराया है। जिनके मकान गिर गये है, उन पीड़ित परिवारों को सरकार के द्वारा राहत राशि नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि जो फसलें खराब हुई हैं, उसे लाकर खुरई एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार को सौंपी है। जिससे सरकार यह देख सके कि फसलें किस कदर पूरी तरह चौपट हो गई हैं। उड़दा पहले ही खराब हो गये थे, सोयाबीन भी खराब हो गया है, अब किसान के गुजारे के लिए कुछ बचा नहीं और राज्य सरकार कोई मदद कर नहीं रहीं।
सागर मेंsdm कार्यालय का किया घेराव ,पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया के नेतृत्व में नरयावली क्षेत्र के किसानों ने पीली कोठी के पास धरना दिया । इसके बाद सभी  बाद sdm को ज्ञापन देने पहुचे तो वहां भारी पुलिस बल तैनात था । बेरिकेट्स लगाए गए थे । आक्रोशित किसानों और भाजपाईयो ने बेरिकेट्स को तोड़ते और गिराते हुए कार्यालय पहुच गए । इस दौरान जमकर नारेबाजी आंदोलनकारियों ने की ।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है ।किसान परेशान है । हमारी मांग है कि सर्वे कराकर भरपूर मुआवजा किसानों को दिया जाए ।आंदोलन में किसान सड़को पर उतरा है । 
              धरना प्रदर्शन के दौरान सागर सांसद .राजबहादुर सिंह सागर.विधायक .शैलेन्द्र जैन  जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह लक्ष्मण सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष चैनसिंह तुलसीराम पांडे रत्नेश सिंह विक्रम सोनी राजेश सिंह राजपूत श्याम तिवारी सौरभ केशरवानी प्रदीप राजौरिया बलवंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना नरू ठाकुर हीरालाल खटीक रामप्रसाद विश्वकर्मा किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय पटेल ,जगन्नाथ गुरैयाअर्पित पांडे गंगाराम ठेकेदार मिश्रीचंद्र गुप्ता पंकज मुखारया संजय केशरवानी वरिष्ठ किसान अशोक सिंह ढाना रूपसिंह दादा चंद्रभान यादव धनीराम राय राजकुमार सिह दादा कल्याण सिंह पापा राजेन्द्र यादव नंदराम डाबरी धनीराम पटेल बल्देव सिंह लुहारी शरदा दाऊ जसराज सहित बडी संख्या में क्षेत्र भर के किसान भाई सरपंच गंण पार्षद गंण भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
बंडा एसडीएम के मुर्दाबाद के नारो से गूंजी पूरी तहसीली
बण्डा में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के नेतृत्व में के कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । पूर्व विधायक राठौर ने कहा कि फसल बर्बाद होने से किसानों की स्थिति खराब होने लगी है ।क्षेत्र में सोयाबीन खराब होने की स्थिति में  है। अन्य फसल बर्बाद हो चुकी है । सरकार को सर्वे कराकर मुआवजा जल्दी  देना चाहिए।
          भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक हरवंशसिंह राठौर के नेतृत्व में किसानों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को हरी फसल लेकर ज्ञापन सौपा। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह,वैभव कुकरेले सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share:

Archive