Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रेष्ठ नैतिक मूल्यों का बीज बचपन से बोना होगा: ब्रह्मकुमारी ज्योति

सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ''वर्तमान युग में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता व शिष्टाचार, सम्यता ओर सौम्य व्यवहार''  विषय पर  एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई ।           कार्यक्रम में  प्रजापति ब्रह्म कुमारी बहिन ज्योति दीदी ने कहा कि व्यक्ति की कीमत उसके गुणों से होती है। गुणों से तात्पर्य नैतिक मूल्यों से होता है। शिक्षा...
Share:

रेलवे ट्रेक पर फंसी बस,फाटक पार करते समय,बीच मे हुई खराब

#कृष्णकांत नगाईच सागर । सागर जिले के खुरई में रेलवे फाटक पर बस में सवारियों की उस समय जान फस गई। जब रेलवे फाटक पर करते समय बस खराब होकर खड़ी हो गई और बीचो बीच फंस गई।करीब आधा घण्टे में बस सुधरी और निकली। रेलवे ने फौरन सतर्कता बरती ताकि कोई हादसा न हो जाये।कुछ देर  रेल यातायात भी बाधित रहा।       खुरई के  गढौ़ला नाका स्थित भूतेश्वर रेलवे फाटक गेट नंबर 8 के रेलवे ट्रेक के बीचों बीच एक बस फस गई । जानकारी के मुताबिक...
Share:

अतिवृष्टि : आपदा से निपटने पूरी तैयारी,मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को स्थिति पर निगरानी रखने के दिये निर्देश

भोपाल ।मुख्यमंत्री  कमल नाथ के निर्देश पर वर्षा प्रभावित जिलों के जान-माल की रक्षा और बचाव के काम युद्धस्तर पर तेज कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने चौबीसों घंटे मुस्तैद रहते हुए आपदा से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।  मुख्यमंत्री श्री नाथ ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व एवं संबंधित जिले के कलेक्टर से सतत् संपर्क रखकर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री श्री नाथ के निर्देश पर वर्षा से...
Share:

मन्त्री हर्ष यादव ट्रेक्टर चलाकर पहुचे अपने विधानसभा क्षेत्र लोगो से मिलने, सड़को की हालत खराब

सागर । एमपी में सड़कों की  बेहतरी की खूब कहानियां है ।  लेकिन बारिश ने सड़को की पोल खोल दी है ।ऐसी ही एक तस्वीर कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव के विधानसभा क्षेत्र देवरी में दिखी। जब मन्त्री ने  अपने विधानसभा क्षेत्र  देवरी से  ग्रामीण क्षेत्र में जाने  ट्रेक्टर का सहारा लिया और खुद ट्रेक्टर चलाते हुए पहुचे। दरअसल पिछले दिनों  देवरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में यह एक सड़क हादसे में दो महिलाओं...
Share:

रेल से कटकर आत्महत्या की प्रेमी प्रेमिका ने ,प्रेमी शादीशुदा और लड़की नाबालिग

रेल से कटकर आत्महत्या की प्रेमी प्रेमिका ने ,प्रेमी शादीशुदा और लड़की नाबालिगसागर । सागर जिले के गिरवर स्टेशन के पास रेल के इंजन से टकराकर प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली । इसमे प्रेमी शादीशुदा है और लड़की नाबालिग है ।  पिछले दस दिन में  यह दूसरा हादसा है । पिछले दिनों ढाना के लड़के -लडक़ी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी ।    सागर जिले के गिरवर रेल्वे स्टेशन पर बीती रात्रि घर से भागे एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के इंजिन से टकराकर ...
Share:

हिन्दी दिवस पर लोक सम्मान पर्व । हिंदी का हाजमा दुरुस्त ,कई भाषाओंके शब्द अपनाए:आचार्य जी

हिन्दी दिवस पर लोक सम्मान पर्व । हिंदी का हाजमा दुरुस्त ,कई भाषाओंके शब्द अपनाए:आचार्य जीसागर।कला,साहित्य,संस्कृति एवं भाषा के लिए समर्पित ,श्यामलम्  संस्था ने हिन्दी दिवस पर  श्यामलम् लोक सम्मान पर्व 2019 एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।इसके अथिति और  भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दिल्ली में ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी. तथा कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा थे।अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति...
Share:

लोक अदालत।44 खण्डपीठों ने निपटाए 908 प्रकरण

लोक अदालत।44 खण्डपीठों ने निपटाए 908 प्रकरणसागर । जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  के पी सिंह के  नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर  डी0के0 नागले विशेष न्यायाधीश ने कहा कि  लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम है। लोक अदालतों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण शीघ्र होने से आम जन में कानून के प्रति आस्था बढ़ रही है, और समाज में सौहार्द्र पूर्ण माहौल निर्मित हो रहा है।नेशनल...
Share:

छोटे तालाब में बड़ा हादसा और नेताओं, मीडिया का पीपली लाइव ....

छोटे तालाब में बड़ा हादसा और नेताओं, मीडिया का पीपली लाइव ....( सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट )ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपालरोज की तरह उस दिन भी जल्दी ही उठ गया था, उठते ही अंधेरे में ही मोबाइल में वाटस अप पर आये मैसेज चैक भी कर लिये थे। कहीं से कोई वैसी खबर नहीं थी जिससे सिर के बाल खडे हो जायें। तैयार होकर सुबह की सैर पर जा ही रहा था कि मोबाइल की घंटी बजी हमोर अभिषेक का फोन था सर खटलापुरा में बडा हादसा हो गया है नाव डूबने से बहुत सारे...
Share:

www.Teenbattinews.com