निर्रथक सामानों का उपयोग कर पढ़ाने वाले शिक्षक की शैली को देखा कलेक्टर ने
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक देवरी जनपद के शासकीय प्राथमिक षाला निगहरी शिक्षक द्वारा बच्चों को आसान तरीके से पढ़ाने व समझाने की शैली देखने निगहरी प्राथमिक षाला पहुंची।
विदित है कि शिक्षक राजेश सोनी द्वारा बच्चों को रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली अनुपयोगी हो चुकी वस्तुओं के उपयोग से अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षण सामग्री बनाते हैं। खेल के तरीकों को अपनाकर श्री सोनी बच्चों को आसानी से कठिन विषय भली-भांति समझाते हैं। बच्चों के बीच पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने उनके पढ़ाये जा रहे तरीकों को देखकर तारीफ की। शिक्षक सोनी द्वारा बनाई इस सामग्री से वह काफी प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि निरर्थक समझी जाने वाली चीजों को उपयोग कर बच्चांे को खेल-खेल में आसानी से पढ़ाया व समझाया जा सकता है। इस बात को राजेश सोनी जैसे षिक्षक प्रभावी तरीके से बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री राजेष सोनी से मिलकर अत्यंत हर्ष हुआ। वे बहुत ही वैज्ञनिक और रोचक तरीकों से बच्चों को पढ़ाते है। बच्चों का षिक्षा का स्तर और उत्साह भी देखते ही बनता है। उन्होंने षिक्षक श्री सोनी सभी मेहनती शिक्षक वर्ग को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर षिक्षक रामवीर राजपूत, उमाकांत चौबे एवं अरूण दुबे भी मौजूद थे।