Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निर्रथक सामानों का उपयोग कर पढ़ाने वाले शिक्षक की शैली को देखा कलेक्टर ने


निर्रथक सामानों का उपयोग कर पढ़ाने वाले शिक्षक की शैली को देखा कलेक्टर ने

सागर ।  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक देवरी जनपद के शासकीय प्राथमिक षाला निगहरी शिक्षक द्वारा बच्चों को आसान तरीके से पढ़ाने व समझाने की शैली  देखने  निगहरी प्राथमिक षाला पहुंची। 
           विदित है कि  शिक्षक राजेश  सोनी द्वारा बच्चों को रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली अनुपयोगी हो चुकी वस्तुओं के उपयोग से अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षण सामग्री बनाते हैं। खेल के तरीकों को अपनाकर श्री सोनी बच्चों को आसानी से कठिन विषय भली-भांति समझाते हैं। बच्चों के बीच पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने उनके पढ़ाये जा रहे तरीकों को देखकर  तारीफ  की। शिक्षक  सोनी द्वारा बनाई इस सामग्री से वह काफी प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि निरर्थक समझी जाने वाली चीजों को उपयोग कर बच्चांे को खेल-खेल में आसानी से पढ़ाया व समझाया जा सकता है। इस बात को राजेश सोनी जैसे षिक्षक प्रभावी तरीके से बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री राजेष सोनी से मिलकर अत्यंत हर्ष हुआ। वे बहुत ही वैज्ञनिक और रोचक तरीकों से बच्चों को पढ़ाते है। बच्चों का षिक्षा का स्तर और उत्साह भी देखते ही बनता है। उन्होंने षिक्षक श्री सोनी सभी मेहनती शिक्षक  वर्ग को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर षिक्षक  रामवीर राजपूत, उमाकांत चौबे एवं  अरूण दुबे भी मौजूद थे।
Share:

समाजशास्त्र विभाग में मना शिक्षक दिवस

समाजशास्त्र विभाग  में मना शिक्षक दिवस 

सागर.।डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग ने शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा की गई.

             प्रो. दिवाकर राजपूत ने कहा कि जीवन में भ्रम ओर अतिविश्वास के अंधकार को दूर भगाकर सकारात्मक और सार्थकता की दिव्य ज्योति देने का कार्य शिक्षक करता है.  प्रो. राजपूत ने कहा कि सफलता के शिखर पर उड़ान भरने के लिए पगदडंडियॉ नहीं, वृहद आसमान चाहिये. हम अपनी मंजिल और आकाश स्वंय बनाऐंगे. डॉ.कालीनाथ झा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सदैव ज्ञान के लिए समर्पित रहना चाहिए. श्रीमती नंदी पटोदिया ने कहा कि छात्रों को महापुरूषों की जीवनी को अपने जीवन में उतारना चाहिए. 

Share:

योग में गुरु शिष्य परम्परा:योगाचार्य भार्गव

योग में गुरु शिष्य परम्परा:योगाचार्य भार्गव



सागर ।डॉ. हरीसिंह गौर  केन्द्रीय विवि द्वारा शिक्षक दिवस पर बुन्देलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा कृष्ण कुमार ओझा के मुख्यातिथ्य में एवं जबलपुर के योगाचार्य एनआर भार्गव के विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया. 
    योगविभागाध्यक्ष प्रो. गणेश शंकर गिरि ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य योग में गुरू शिष्य परम्परा के आधार पर शिक्षक दिवस का आयोजन है दुसरे न्यूट्रिशन सप्ताह के अंतरगत संतुलित आहार  पर विशेष ज्ञान प्रदान करना है जिससे प्रत्येक व्यक्ति  समग्र स्वास्थ्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सुखमय जीवन के प्रति जागरुक हो सके. ये दोनो विषय योग की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. 
                योगाचार्य एनआर भार्गव ने  कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में छोटी छोटी बातों के प्रति सजग रहकर एवं उनका आन्नद प्राप्त करना चाहिए. शिक्षक दिवस के अवसर पर योग की गुरू शिष्य परम्परा को अपनाते हुए जीवन लक्ष्य व कर्तव्य को कभी नही भूलना चाहिए जिससे हम अपने कर्मो को कुशलता पूर्वक निभा सकें. उन्होने कहा कि शिक्षक समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण कर्ता होता है उसके प्रति सम्मान एवं विश्वास की भावना शिष्यों में हमेशा रहनी चाहिए. योग में गुरू कृपा द्वारा जीवन लक्ष्य प्राप्ति सरल हो जाती है. डा कृष्ण कुमार ओझा ने योग एवं संतुलित आहार संबंधित चर्चा करते हुए बताया कि जीवन शैली में बदलाव एवं उससे जनित रोगों के कारण योग का अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रचार प्रसार हुआ है.
Share:

शिक्षक दिवस: गुरुजन बनाते है संस्कारवान

शिक्षक दिवस: गुरुजन बनाते है संस्कारवान 

सागर । शिक्षक दिवस पर आज जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। पर्ल पब्लिक हा. से. स्कूल केषवगंज वार्ड में शिक्षक दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस परम पुनीत अवसर पर विद्यालय के संचालक  पं. धर्मेन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमति सुलभा देऊस्कर उप प्राचार्या मिस नाजनीन. के.जी. प्रभारी मिस अदिति द्वारा किया देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ।

इसके पष्चात प्रायमरी विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा देवा श्री गणेश नृत्य की प्रस्तुति दी 
गई । तत्पष्चात कक्षा बारहवीं के छात्र प्रतीक जैन ने षिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि षिक्षक ही हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाष की ओर ले जाता है । षिक्षक ही हमें जीवन जीने की राह दिखाता है तथा जीवन पथ पर अग्रसर होते हुये षिक्षक ही मार्गदर्षन करता है । षिक्षक के मार्गदर्षन में ही उन्नति के षिखर पर पहुॅंचते है।
       इसके पष्चात् विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत नाटक, माइम, जोक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।शांतनु, अंजली एवं सेजल ने सफलतापूर्वक मंच का संचालक किया । इसके पष्चात् विद्यालय के संचालक  पं. धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि हमें उच्च संस्कार अपने माता-पिता एवं गुरूजनों द्वारा ही दिये गये है। इसलिए हमें सबसे पहले सभ्य एवं सुसंस्कृत होना चाहिए । हम अपनी भारतीय संस्कृति को कभी भी न भूलें ।
 इस अवसर पर विद्यालय के सभी  शिक्षक/शिक्षकाये एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे ।
Share:

रिश्वतखोर सब इंजीनयर को दो साल की सजा,10 हजार का जुर्माना

रिश्वतखोर सब इंजीनयर को दो साल की सजा,10 हजार का जुर्माना

मालथौन जनपद का मामला
सागर ।विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश रामविलास गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के आरोपी नीलेश वासनिक उपयंत्री को धारा 7 पीसी एक्ट मे आज दो साल की सजा और 10 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया था।।मामले में विशेष लोक अभियोजक, लोकायुक्त सागर रामकुमार पटेल ने शासन
की ओर से पैरवी की तथा लिखित एवं मौखिक तर्क प्रस्तुत किए।
घटना  24 अगस्त 2013 की है । आवेदक बलराम सिह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त
सागर के समक्ष उपस्थित हो शिकायत की थी कि मै ग्राम पंचायत पातीखेडा का सरपंच हूँ मेरे द्वारा पंचपरमेश्वर योजना के अन्तर्गत कन्नाखेडी ग्राम से लोंगर तक की रोड का मुरमीकरण कार्य 4 लाख
रूपये में कराया था कार्य पूर्ण हो चुका है। उपयंत्री नीलेश वासनिक द्वारा उक्त कार्य का अधूरा मूल्यांकन किया गया है शेष मूल्यांकन करने के एवज मे उपयंत्री नीलेश वासनिक 80000रूपये रिश्वत
की मांग कर रहे है। आवेदक उन्हे रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ
पकडवाना चाहता था।
आवेदक की उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के द्वारा शिकायत का
सत्यापन कराया गया । जनपद पंचायत मालथौन के उपयंत्री  नीलेश वासनिक के द्वारा रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर अपराध पंजीवद्ध किया गया तथा ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई किन्तु आवेदक का संपर्क आरोपी से न होने के कारण रिश्वत का लेनदेन नहीं हो सका परिणामस्वरूप अग्रिम कार्यवाही नहीं हो सकी।
आरोपी के द्वारा रिश्वत की मांग की जाना तथा रिश्वत लेने के लिए सहमत होने का मामला
प्रमाणित होने पर उसके विरूद्ध बाद विवेचना अभियोग पत्र विशेष न्यायालय सागर के समक्ष प्रस्तत किया गया।
विचारण मे आरोपी नीलेश वासनिक, उपयंत्री को प्रार्थी से रिश्वत की मांग करने तथा प्राप्त
करने के लिए सहमत होने का दोषी पाते हुए आज  विशेष न्यायालय सागर के द्वारा दण्डित किया गया।
Share:

भाजपा करेगी 11 को शंखनाद कार्यक्रम,कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ




भाजपा करेगी 11 को शंखनाद कार्यक्रम,कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ

जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

सागर । कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा 11 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर शंखनाद कार्यक्रम कर प्रदर्शन करेगी । सागर में पार्टी की जिला प्रबंध समिति की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी  कार्यक्रमो पर चर्चा हुई । 
                   जिला कार्यालय में आयोजित नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह,संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी,सांसद राजबहादुर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप लारिया, विधायक शैलेन्द्र जैन ,महापौर अभय दरे, जिला अध्यक्ष प्रभुदयालपटेल, महामंत्री अनुराग प्यासी, शैलेश केशरवानी और वेभव कुकरेले मौजूद थे।
            पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन चुनाव और सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई । इस मौके पर तय हुआ कि शंखनाद में घंटा,थाली आदि बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा । बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक  सेवा सप्ताह मनाने सम्बन्धी कार्यक्रम पर चर्चा हुई ।
Share:

पुरानी रंजिश के चलते युवक की कुल्हाड़ी से हत्या

पुरानी रंजिश के चलते युवक की कुल्हाड़ी से हत्या


सागर । सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी और कुल्हाडी से हर्त्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई । परिजनों ने आधादर्जन लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।  वारदात के बाद आरोपी फरार है ।
    शाहगढ़ के ग्राम नरवां में गुरुवार की सुबह  भज्जू पाल पर  आधा दर्जन लोगों ने लाठी ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । भज्जू की मौके पर ही मौत हो गई।  वारदात की वजह  पुरानी रंजिश बताई जा रही है ।
          घटनाक्रम के बारे में पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी अनुसार  मृतक खेत में चारा काटने के लिए गया था तभी उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के पटेल समाज के आधा दर्जन लोगों पर लगाया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है ।
Share:

कांग्रेस में सिद्धांतो की नही मलाई की लड़ाई :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

कांग्रेस में सिद्धांतो की नही मलाई की लड़ाई :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 


सागर । एमपी की  कमलनाथ सरकार  के मंत्रियों और  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रही चिठ्ठी कलह पर नेतापक्ष गोपाल भार्गव ने चुटकी लेते कहा है कि  टी व्ही सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी मुश्किल है की मध्यप्रदेश के सी एम का नाम बताना । एमपी की जनता से पूछे तो नाम नही बता पायेगा  कि कौन सीएम है और कोन चला रहा है।
   नेता प्रतिपक्ष ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि दरअसल मध्यप्रदेश   में सिद्धांतो और कायदों को लेकर सरकार  बनी ही नही  है ।सपा,बसपा निर्दलीय को मिलाकर बनी।  प्रदेश मे चल रही मिलावटी सरकार। यहां मलाई की लड़ाई चल रही  है ।  पिछले आठ महीनों के कामकाज ढप पड़ा है ।कमलनाथ सरकार के  वचनपत्र अधूरे है । एक फीसदी भी काम नही हुआ है ।बड़े अधिकारी फाईल दबाए बैठे है । पिछले 15 साल की कल्याणकारी योजनाएं  का अब लाभ नही मिल रहा है । उन्होंने सरकार मे शामिल निर्दलीय विधायको को  सलाह दी है कि  सरकार से संतुष्ट हो तो   अपना  अलग रास्ता‌  चुने। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव  सागर में भाजपा की  बैठक में हिस्सा लेने आये थे।
Share:

Archive