Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने कांग्रेसी मिले निगमायुक्त से

सागर में  विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने कांग्रेसी मिले निगमायुक्त से 
भाजपा शासनकाल की जांच कराने की मांग
सागर । सागर  शहर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने एवं नगर पालिक सीमा के भीतर राजस्व अभिलेखों के अनुसार नालों में किये गये कच्चे एवं पक्के अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाये ताकि शहर पानी के भराव से बच सकें आदि के  संबंध में नगर निगम आयुक्त सीपी अहिरवार से चर्चा की और ज्ञापन सौपा । 
ज्ञापन में कहा गया मध्यप्रदेश के विकास के लिए एवं सागर के चर्तुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ  संकल्पबद्ध हैं। सागर में स्मार्टसिटी एवं नगर निगम के द्वारा सागर झील सफाई का कार्य किया जाना है ।वह समय सीमा में एवं पूर्ण पारर्शिता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। आगामी माहों में सभी धर्मो के त्यौहार आना है शहर में प्रकाश की व्यवस्था सडकों की मरम्मत की व्यवस्था के साथ साथ पेयजल आपूर्ति समय सीमा में सुनिश्चित की जानी चाहिए। 
विगत 15 वर्षो से सागर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता कार्य कर रही है। इस दौरान अनेक गडबडियाॅ की गई है। उनमें बी.एल.सी. की राशि अपात्रों को दी गई है। इसकी जांच शीघ्र कराई जाये एवं दोषियों को दण्डित करने की कार्यवाही शुरू हो साथ ही अन्य गडबडियों की भी जांच कराई जाये । 
     इस वर्ष पूज्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस हेतु स्वच्छता अभियान पूरे प्रभावी ढंग से चलाया जाये कांग्रेस जन इस कार्य हेतु सहयोग करेगें। 
डेयरी विस्थापन के साथ साथ आवारा मवेशियों की समस्याओं कचरा, का उचित प्रबंधन जैसे समस्याओं संबंधी ज्ञापन भी आज कांग्रेस जनों की ओर से सौपा गया। 
ज्ञापन सौपने वालेां में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पचैरी, मुकुल पुरौहित, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, आर.टी.आई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई, जिला महामंत्री जितेन्द्र रोहण, महामंत्री पप्पू गुप्ता, अभिलाष चैधरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज लडिया, एवं ओमकार साहू, पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी, एजाज हुसैन राईन, अनुज सिंह, एडवोकेट मनोज यादव एडवोकेट, संजय व्यास, अनिल कपूर, अजय दुबे, शिवराज सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, मो अनवर, प्रीतम यादव, राजेश यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

कुशल शिक्षक ही नही कर्मकांडी पंडित भी थे भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी

कुशल शिक्षक ही नही कर्मकांडी पंडित भी थे भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी

सागर । पण्डित भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी शास्त्री पुण्य स्मृति समारोह का आयोजन  संस्कृत महाविद्यालय धर्मश्री में  सभागार में समाज सेविका डॉ मीना ताई पिम्पलापुरे   की अध्यक्षता तथा पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वन्दना से हुआ।
    पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव ने तिवारीजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज के जिस श्रेणी के व्यक्ति से मिलते थे उसी के अनुरूप सहजता से वर्ताव करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मीना ताई ने श्री तिवारी जी के विराट व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए बताया कि तिवारीजी मेरे समस्त पारिवारिक कार्यक्रमों के हिस्सा हुआ करते थे। उनका हमारा पारिवारिक संबन्ध सदैव बना रहा। समारोह में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर शास्त्री जी को याद किया।
           इस मौके पर  शुकदेव तिवारी ने बताया कि तिवारी जी ने संस्कृत महाविद्यालय के छात्र रहे।फिर इसी महाविद्यालय के मंत्री भी रहे।कुशल शिक्षक रहते हुए वे कर्मकाण्ड के अच्छे पण्डित बने रहे।ज्योतिष में भी वे सिद्धहस्त थे।समाज में उनकी न केवल अच्छे पण्डित के रूप में प्रतिष्ठा थी वरन वे समाज के हर वर्ग के लोगों से प्रेम से मिलते थे। उनके व्यक्तित्व पर पण्डित जे पी पाण्डेय ने उन्हें अच्छा पण्डित, अच्छा मित्र, सहज, सरल, मिलनसार अध्ययनशील व्यक्ति बताया।पण्डित शम्भू दयाल पाण्डे ने उन्हें अच्छा वरिष्ठ साथी/सहपाठी बतलाते हुए श्रद्धाञ्जलि दी।पेंशनर समाज के अध्ययक्ष जे.पी.पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता  चतुर्भुज सिंह को उनके सामाजिक सरोकारों तथा कृतित्व के लिए सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य है कि चतुर्भुज सिंह के अथक प्रयासों से ही सागर में तीनबत्ती पर सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ सर हरि सिंह गौर की प्रतिमा स्थापित हुई।के के सिलाकारी जी ने भी तिवारीजी के व्यक्तित्व पर  प्रकाश डालते हुए उन्हें संस्था का निष्ठावान मंत्री बताया।प्रोफेसर सुरेश आचार्य ने तिवारी जी को अपनी प्रथम कक्षा का शिक्षक बतलाते हुए चतुर्भुज सिंह जी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन्हें आचार्यजी ने एक खुशनुमा शिक्षक बताया। इसके उपरांत नगर के व्यवसायी सुरेश सेठ ने भी तिवारीजी के साथ दादा डालचन्द जी के सम्बन्धों को स्मरण करते हुए श्रद्धाञ्जलि दी। 
       अंत में ब्रह्मलीन तिवारीजी के सुपुत्र अवधेश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन मणिकांत चौबे ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य  विष्णु आर्य, उमा कान्त मिश्र,रमेश दुबे, वैद्य घनश्यामजी आर.के.तिवारी,डा.भुवनेश्वर तिवारी, वासुदेव द्विवेदी, टी.आर.त्रिपाठी, गिरीश कान्त तिवारी, पूरनसिंह राजपूत,एम.डी.त्रिपाठी,डा.महेश अग्निहोत्री,स्व.तिवारी के परिजन व संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य व विद्यार्थियों की उपस्थित थे।
Share:

बुन्देलखण्ड कॉरिडोर को लेकर सीएम कमलनाथ से मिला प्रतिनिधिमंडल

बुन्देलखण्ड कॉरिडोर को लेकर सीएम कमलनाथ से मिला प्रतिनिधिमंडल
 कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में

भोपाल । केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड कॉरीडोर स्थापना में म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ  से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी को अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में भारत सरकार ने म.प्र. व उ.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु बुंदेलखण्ड कॉरीडोर की स्थापना की है तथा औद्योगिक विकास के लिए 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है किन्तु केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर उ.प्र. के बुंदेलखण्ड के क्षेत्र को सारी की सारी राशि देकर म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र को एक भी पैसा नहीं दिया और न ही बुंदेलखण्ड कॉरीडोर की स्थापना में शामिल किया है।  बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार से म.प्र. के बुंदेलखण्ड क्षेत्र को बुंदेलखण्ड कॉरीडोर स्थापना में शामिल कराते हुए 10 हजार करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराने का अनुरोध किया है। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर म.प्र. बुंदेलखण्ड क्षेत्र के साथ न्याय कराने का भरोसा दिलाया है।प्रतिनिधि मंडल में  देवेन्द्र सिंह चावला, यशवंत सिंह चौहान, राजेश नागौरी, मनीष ठाकुर, जितेन्द्र सिंह चौहान आदि शामिल थे।
Share:

म्युनिसिपिल स्कूल होगी पद्माकर स्कूल में मर्ज , जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

म्युनिसिपिल स्कूल  होगी  पद्माकर स्कूल में मर्ज , 
जिला सड़क सुरक्षा समिति की  बैठक  

सागर । सांसद एवं अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति  राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेेन्द्र जैन, महापौर श्री अभय दरे, श्री हीरासिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिये गये- 
01. सागर शहर में समुचित पार्किग व्यवस्था एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा 
सागर शहर में समुचित पार्किग व्यवस्था एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि पं. मोतीलाल नेहरू (म्युनिसपल) स्कूल एवं पदमाकर स्कूल के मर्जर की कार्यवाही प्रारंभ की जावे तथा पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल की भूमि को अस्थायी पार्किग के रूप में उपयोग में लाया जाए। इसके लिए नगर निगम, सागर स्वयं अथवा टेण्डर के माध्यम से पार्किग व्यवस्था का संचालन करे तथा दो पहिया वाहनों से अधिकतम रू. 02/- तथा चार पहिया वाहनों से अधिकतम रू. 05/- पार्किग शुल्क के रूप में वसूल किया जाए। यह व्यवस्था नवरात्रि के पूर्व तक प्रारंभ कर ली जाए। 
तिली क्षेत्र में स्थित जिन मैरिज गार्डनो की अनुमति निरस्त की जा चुकी है, उन पर नगर निगम तत्काल कार्यवाही करे एवं भविष्य में व्यवसायिक भवनों को अनुमति जारी किए जाने के पूर्व नगरनिगम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात से अनिवार्यतः परामर्श प्राप्त करे। 
02. ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार संबंधी गतिविधियों पर चर्चा 
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह जानकारी दी गई की नरसिंहपुर-झांसी हाईवे से लगा हुआ बम्होरी तिराहा समुचित रूप से निर्मित न होने के कारण यहां पर दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है। अतः वहां पर सुधार कार्य किया जाए। इस पर कलेक्टर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात, ई.ई. पीडब्ल्युडी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मकरोनिया को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से उक्त स्थल का निरीक्षण करे तथा आवश्यक सुधार हेतु अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके। 
03. प्रवेश निषेध मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर चर्चा
राहतगढ़ बस स्टेण्ड के निकट निर्मित रेल्वे ओव्हर ब्रिज से ट्रकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए, किन्तु ट्रक आपरेटर एसोशिएशन के सदस्यों ने कहा की इससे स्थानीय व्यापारियों को काफी समस्या होगी। अतः निर्णय लिया गया कि शहर में नो एण्ट्री की समयावधि में वृद्धि की जावे तथा इसे प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक कर दिया जावे।  
04. एकांकी मार्ग पर यातायात व्यवस्था पर चर्चा
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बकोली तिराहा वाले वन-वे मार्ग को पूर्णतः वन-वे घोषित किया जाए। अभी इस मार्ग पर विपरीत दिशा से दो पहिया वाहन संचालित हो रहे है, जिससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त वन-वे पर दो पहिया वाहनों का आगमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।    
05. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उपायांे पर चर्चा
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि साधारण बस, ट्रक एवं स्कूल बस इनके वाहनस्वामियों द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क के किनारे पार्क कर दिये जाते है, जिससे कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा यातायात का मुक्त प्रवाह भी अवरोधित होता है। अतः जो भी व्यवसायिक वाहन सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े पाये जाये इनसे यातायात विभाग जुर्माना वसूल करे तथा परिवहन विभाग उनका परमिट निलंबित करे। इस पर ट्रक आपरेटर एसोशिएशन के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने की मांग की तत्पश्चात् सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिवस की अवधि में नगरनिगम, सागर ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध करायेगा, जिससे की सभी ट्रक आपरेटर अपने वाहन शहर के बाहर व्यवस्थित तरीके से पार्क कर सके। 
यह भी चर्चा की गई कि सागर शहर का बस स्टेण्ड शहर के मध्य स्थित होने से शहर में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है, अतः यातायात को व्यवस्थित करने की दृष्टि से बस स्टेण्ड को शहर से बाहर स्थापित करना आवश्यक है। निर्णय लिया गया कि राजघाट रोड पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के पास पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, जिस पर बस स्टेण्ड का निर्माण किया जा सकता है, अतः इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।      
Share:

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित किए है। जिनकी सूची निम्नानुसार है। 
         जिला जिला निर्वाचन अधिकारीमुरैना श्री बाबूसिंह रघुवंशी ,भिण्ड श्री अनिल जैन ,दतिया श्री रायसिंह सेंधव ,ग्वालियर नगर श्री कैलाश सोनी ,ग्वालियर ग्रा.  श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ,श्योपुर श्री चेतन्य कष्यप , शिवपुरी श्री जसवंत सिंह हाड़ा ,गुना  श्री राधेष्याम यादव ,अशोकनगर  श्री बंशीलाल गुर्जर , सागर श्री अरविन्द भदौरिया , टीकमगढ श्री विवेक शेजवलकर ,छतरपुर श्री लालसिंह आर्य , दमोह श्री वेदप्रकाश शर्मा ,पन्ना श्री राजेष सोलंकी , रीवा श्री प्रभात साहू , सतना  श्री विश्वास सारंग ,सीधी श्री गजेन्द्र पटेल , सिंगरौली   लोकेन्द्र पाराषर , ,शहडोल श्री उमेश शुक्ला ,अनुपपूर  श्री वीरेन्द्र कावड़िया , उमरिया श्री दीपक जोशी , जबलपुर नगर श्री मोहन यादव , जबलपुर ग्रा. श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह , कटनी  श्री जयसिंह कुशवाह , डिण्डोरी श्री महेन्द्र यादव , मण्डला श्री कमल पटेल, बालाघाट श्री अभय चौधरी , सिवनी श्री गणेश सिंह  नरसिंहपुर श्री अजयप्रताप सिंह , छिन्दवाडा श्री व्ही.डी. शर्मा , होशंगाबाद श्री गौरीशंकर बिसेन , हरदा श्रीमती संध्या राय ,बैतूल श्री आशीष दुबे , भोपाल नगर  श्री राजेन्द्र शुक्ला , भोपाल ग्रामीण श्री ओम सोनी , रायसेन श्री मधु वर्मा , विदिशा श्री दिलीप पटोंदिया
, सीहोर सुश्री कविता पाटीदार , राजगढ श्री जितू जिराती , इन्दौर नगर श्री भूपेन्द्र सिंह
, इन्दौर ग्रामीण श्री मनोहर उंटवाल ,खण्डवा श्री आलोक संजर ,बुरहानपुर श्री आलोक शर्मा
खरगौन श्री पंकज जोशी , बडवानी श्री भगबानदास सबनानी , अलीराजपुर श्री धु्रवनारायण सिंह , झाबुआ श्री इंदरसिंह परमार
, धार श्री रामपाल सिंह, , उज्जैन नगर श्री रामेश्वर शर्मा , उज्जैन ग्रामीण श्री सुजीत जैन
, शाजापुर  श्री माधव सिंह दांगी ,आगर श्री दुर्गालाल विजय , देवास श्री सुधीर अग्रवाल
,रतलाम  श्री विनोद गोटिया , मंदसौर  श्रीमती अर्चना चिटनीस ,नीमच  श्री संजीव कांकर बनाये गए है
 


Share:

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन


सागर । इंदौर हावड़ा ट्रेन क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को कटनी सागर बीना के रास्ते से रोजाना चलाने 
जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर  ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
  पितृपक्ष में इस क्षेत्र के लोगो का इलाहाबाद और गयाजी जाने वालों की संख्या बढ़ती है । इसके चलते पितृपक्ष के पहले क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग रखी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल माह में इसको चलाने की घोषणा भी की थी।
      आज काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने  रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम सागर रेल्वे स्टेशन मास्टर नरेन्द्र सिह को ग्यापन सौपा ।ज्ञापन  सौपने वालो मे जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर के अध्यक्ष अनिल पुराणी कमलेश साहू नरेन्द्र मिश्रा मानसिह चौधरी राजू राठोर रवि यादव रवि सोनी राकेश सरवैया मुरलीधर चौधरी जगदीश अहिरवार आदि उपस्थित थे
Share:

सागर के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर

 सागर  के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर
सागर ।  सागर जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परफामेंस ग्रान्ट अंतर्गत स्वीकृत कार्य नहीं करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। सरपंचों को जारी नोटिस में कहा गया है कि स्वीकृत कार्यों के लिये प्रथम किस्त की राषि जारी की गई थी। लम्बी अवधि व्यतीत होने के बाद भी प्रथम किस्त की राषि के कार्य नहीं कराये गए हैं। शासकीय राषि अनावष्यक रूप से अवरूद्व करने के संबंध में म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 40 के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही क्यों न प्रस्तावित की जाये। स्वीकृत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करायें। अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्व भी म.प्र. पंचायत राज्य अधिनियम धारा 69 एवं धारा 92 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कहा गया है। 
जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को नोटिस जारी किये गए हैं उनमें ग्राम पंचातय बरोदा रहली,  धनसीग गौड़ को सीसी रोड निर्माण के लिये, रगोली की श्रीमती जनकरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण, रूसल्ला की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सिंह को यात्री प्रतिक्षालय के लिये, बारछा के सरपंच श्री राजेष दुबे को तिंसुआ में चबूतरा निर्माण के लिये, मझगुंवाअहीर के सरपंच श्रीमती संध्या घोषी को सीसी रोड निर्माण के लिये, भैसवाही की सरपंच श्रीमती निषा लोधी को सामुदायिक भवन के लिये, रजौआ के सरपंच श्री षिवराज सिंह कुर्मी को सीसी रोड निर्माण के लिये, सुरखी के सरपंच श्री महाराज सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, कर्रापुर की सरपंच श्रीमती ममता पवार को फर्ष निर्माण कार्य, सीसी रोड और घाट निर्माण के लिये, भैसा की सरपंच श्रीमती प्रेमरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण के लिये, रिछावर के सरपंच श्री महेन्द्र विक्रम सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, बंसिया के सरपंच श्री अमित राय को बेरसला में सीसी रोड निर्माण के लिये, मुहली की सरपंच श्रीमती शकुन कुर्मी को चबूतरा निर्माण के लिये तथा गिदवानी के सरपंच श्री हरिसिंह को प्राथमिक शाला खड़ेरा खुर्द की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के कार्य नहीं किये जाने पर नोटिस दिये गए हैं।    
Share:

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे प्रधानाध्यापक करण सिंह राजपूत

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे  प्रधानाध्यापक  करण सिंह राजपूत 


सागर । शिक्षक दिवस पर सागर जिले के   शासकीय प्राथमिक बालक शाला बण्डा के प्रधानाध्यापक कर्ण सिंह राजपूत भोपाल में  राज्यपाल लालजी टंडन  द्वारा सम्मानित होंगे। 
श्री राजपूत को उक्त सम्मान भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा किया जाएगा। श्री राजपूत को उक्त सम्मान शाला में नामांकन बढ़ाने एवं निर्धन, मजदूर वर्ग के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चो को शाला में नामांकन कराने एवं शाला में बिजली फिटिंग, पंखों की व्यवस्था, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, वृक्षारोपण, फर्नीचर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 1200 वर्गफुट का मंच निर्माण जनभागीदारी के माध्यम से कराने पर दिया जा रहा है। श्री राजपूत को सम्मान मिलने पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा. आरएन शुक्ला, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डीपीसी श्री एचपी कुर्मी सहित समस्त षिक्षा समुदाय ने बधाई दी है।
Share:

Archive