www.richhariyagroup.com

वैक्सीनेशन केन्द्र पर किया पौधरोपण सेवादल कांग्रेस ने


वैक्सीनेशन केन्द्र पर किया पौधरोपण सेवादल कांग्रेस ने

साग़र। शहर के वैक्सीनेशन केन्द्र रविशंकर स्कूल में शहर कांग्रेस सेवादल ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों को असुविधा ना इसके लिये सेवादल कृतसंकल्पित है और आज विश्व पर्यावरण दिवस पर रविशंकर स्कूल के प्रागंण मे ही नीम,अशोक के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,रोहित यादव,स्वास्थ्य विभाग से रूकमणी रैकवार,रूकमणी रोहित,कम्प्यूटर आपरेटर योगेश राय,
अन्य स्वास्थ्य कर्मी रतन,महेश ,स्कूल स्टाफ से निशांत सोनी,अरूण रैकवार,पुष्पा गौतम आदि उपस्थित रहे
 
Share:

कांग्रेस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर " पेड़ लगाओ जीवन बचाओ " कार्यक्रम का किया आयोजन ★ बक्सवाहा के वृक्षों की कटाई तत्काल रोकने की उठाई मांग

कांग्रेस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर " पेड़ लगाओ जीवन बचाओ "  कार्यक्रम का किया आयोजन

★ बक्सवाहा के वृक्षों की कटाई तत्काल रोकने की उठाई मांग 

सागर ।  विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक मुख्यालय पर वृक्षारोपण कर " पेड़ लगाओ जीवन बचाओ " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कांग्रेसजनों ने वृक्षारोपण करते हुए  बक्सवाहा के वृक्षों की कटाई तत्काल रोकने की पुरजोर माँग उठाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड के छतरपुर जिला अन्तर्गत बक्सवाहा के जंगल को  एक निजी कंपनी को सौंपे जाने की तैयारी चल रही हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर संपूर्ण देश कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर वृक्षों के काटने से मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो जावेगा साथ ही  प्राकृतिक आवास नष्ट होने से न केवल  वन्य प्राणी  और पशुओं का अस्तित्व भी खतरे में आ जाएगा तथा इन वनों पर आश्रित होकर अपनी आजीविका चलाने वालो पर भी जीवन यापन का भी संकट खड़ा हो जाएगा। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारी प्र देश सरकार से मांग है की उक्त वृक्षों की कटाई तत्काल रोकी जाए। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीतेश तिवारी, मुल्ले चौधरी, गणेश पटेल, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा,  पवन लारिया, निर्वाण सिंह ठाकुर, दुर्गेश अहिरवार, केशव चौधरी, कल्याण सिंह, जानू तिवारी आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विश्व पर्यावरण दिवस: “अंकुर कार्यक्रम“ के तहत नक्षत्र वाटिका उद्यान और कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण ★ वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं को मख्यमंत्री देंगे प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस: "अंकुर कार्यक्रम" के तहत नक्षत्र वाटिका उद्यान और  कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण

★ वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं को मख्यमंत्री देंगे  प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र 

सागर । विश्व पर्यावरण दिवस पर  सागर सांसद श् राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य अधिकारीयों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण किया एवं जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण प्राणवायु प्रदाता अभियान कार्यक्रम में कम से कम 1 पौधा रोपण कर सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
जन सहभागिता से प्रदेश स्तर पर बृहद वृक्षारोपण कर राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पर्यावरण विभाग मंत्रालय द्वारा महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" का शुभारंभ किया गया है। वृक्षारोपण हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिले के वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं  को सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के कर कमलों से प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सागर जिले के नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करें। इसमें स्वयं के संसाधन से स्वयं की भूमि, शासकीय भूमि अथवा किसी भी भूमि पर भूमि स्वामी की सहमति के साथ देशज प्रजाति का जिसमें बहु वर्षीय बेल और झाड़ियां जैसे कनेर, गुड़हल आदि शामिल नहीं है, कम से कम एक वृक्ष लगाकर वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो ले कर अपलोड करना होगी। 30 दिन तक खाद पानी वगैरह देकर वृक्ष की देखभाल करना एवं ट्री गार्ड आदि लगाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और 30 दिन पश्चात पुनः उसी वृक्ष की वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो लेकर अपलोड करना होगी। सभी सहभागी दूसरी फोटो अपलोड करने के पश्चात अपना सहभागिता प्रमाण पत्र वायुदूत ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर नागरिकों द्वारा लगाए गए पौधों का वास्तविक सत्यापन कर कंप्यूटर आधारित लॉटरी के माध्यम से चयनित विजेता प्रतिभागियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और ऐसे विजेताओं को वृक्ष वीर या वृक्ष वीरांगना के रूप में जाना जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


विश्व पर्यावरण दिवस" पर "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत ग्राम मझगुंआ में नवनिर्मित नक्षत्र वाटिका उद्यान में किया गया वृक्षारोपण


विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में सागर के ग्राम मझगुंआ में आंगनबाडी केंद्र-91 प्रांगण में बनाये गये नक्षत्र वाटिका उद्यान में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों के साथ वृक्षारोपण किया व माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  शिवराज सिंह चौहान जी के प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण करने हेतु लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण प्राणवायु प्रदाता अभियान कार्यक्रम में कम से कम 1 पौधा रोपण कर सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

नरयावली विधायक श्री लारिया ने मझगुंआ ग्राम में बनाये गये नक्षत्र वाटिका उद्यान में लगाये जाने वाले राशि अनुसार वृक्षों की जानकारी ली एवं सराहना की।     
कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा की विगत दिनों हम सभी ने कोरोना महामारी की भयावह स्थिति में उतपन्न हुई ऑक्सीजन प्राणवायु की समस्या को देखा है और जीवन के लिए ऑक्सीजन के साथ वृक्षों के महत्त्व को भलीभांति समझा है। लोगों ने वृक्षों को काट कर निर्माण कार्य कराये परन्तु अब इन कमियों को हम वृहद वृक्षारोपण कर दूर करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान जी के संकल्प से प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण कर मध्यप्रदेश के साथ ही अपने जिले, गांव आदि को हराभरा बनाएंगे। मझगुंआ ग्राम में बनाया गया यह नक्षत्र वाटिका उद्यान एक सराहनीय पहल है अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के उद्यान निर्मित कराना चाहिए। एवं लगाये गये पौधों को अपने बच्चों की तरह देखरेख कर बड़ा करें क्योंकि इनका लाभ आने वाली अगली पीढ़ीयों को मिलेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: कोविड 19 की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी ★ बीएमसी में बच्चों के लिए अलग से आईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड बनाये: कमिश्नर मुकेश शुक्ला ★ जिला हॉस्पिटल में 30 बिस्तरो का बच्चा का आई सी यू वार्ड तैयार करें : विधायक शेलेन्द्र जैन ★ ब्लेक फंगस के 42 मरीजो का इलाज जारी

SAGAR: कोविड 19 की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी 

★ बीएमसी में बच्चों के लिए अलग से आईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड  बनाये: कमिश्नर मुकेश शुक्ला

★ जिला हॉस्पिटल में 30 बिस्तरो का बच्चा का आई सी यू वार्ड तैयार करें : विधायक शेलेन्द्र जैन
 ★ ब्लेक फंगस के 42 मरीजो का इलाज जारी 

सागर । कोरोना संक्रमण की संभावित की लहर को लेकर जिला चिकित्सालय में समस्त तैयारी पूरी करे उक्त निर्देश  विधायक श्री  शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, स्मार्ट सिटी सी ई ओ श्री राहुल सिंह राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्राजसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ एम डी गायकवाड़, डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ ज्योति ठाकुर, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, श्री हरिशंकर जयसवाल ,श्री पुरनलाल अहिरवार,अधिकारी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला चिकित्सालय में बच्चा वार्ड सहित आईसीयू ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उक्त  निर्देश सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक में दिए ।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित लहर के लिए हमें तैयार रहना होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 10-10  बिस्तरों के दो बच्चा आई सी यू वार्ड तैयार करे एवं 30 बिस्तरों का अलग बच्चों का वार्ड बनाये। उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए हमें समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना होगी। उन्होंने बच्चा वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में बच्चों के खेल खिलौने एवं मनोरंजन की साधन भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 

संभावित तीसरी कोरोना संक्रमण लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को रहना होगा तैयार -कमिश्नर श्री शुक्ला

कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक रूप से तैयार रहना होगा  एवं समस्त जूनियर डाक्टरों को बच्चों के इलाज करने के लिए ट्रेनिंग प्रारंभ करें उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में समस्त डाक्टरों को दिए । इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए हमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में समस्त आवश्यक प्रबंध रखना होंगे साथ ही जूनियर डाक्टरों के बच्चों के इलाज करने के लिए ट्रेनिंग शुरू करें जिससे संभावित तीसरी लहर के लिए हमें डॉक्टर की कमी न हो और अभी से ही रिक्त पड़ी  पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती को शीघ्रता से करें ।
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अलग से आईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड की स्थापना करें उन्होंने निर्देश दिए कि तीसरी लहर के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करें जिससे समय पर उपलब्ध कराई जा सकें ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 42 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और इसके लिए शासन द्वारा आवश्यक दवाओं एवं इंजेक्शन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस मरीजों के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अलग से 2 वार्डों का निर्माण कराया गया है जिसमें 42 मरीज उपचार रत हैं जिनमें से 13 मरीजों के सफल ऑपरेशन भी किए जा चुके हैं । संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए लगने वाले रेमदेसीविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।

 संभागायुक्त श्री शुक्ला ने ब्लैक फंगस के  मरीजों की जानकारी  प्राप्त की और निर्देश दिए कि अच्छा सा अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए और आवश्यक इंजेक्शन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि  जो भी मरीज अभी उपचाररत  हैं उनको समय पर चाय, नाश्ता ,भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की फायर सेफ्टी सिस्टम को अपडेट रखा जावे और समय-समय पर मार्क ड्रिल की जावे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तो जीवन स्वस्थ रहेगाः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तो जीवन स्वस्थ रहेगाः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

★ विश्व पर्यावरण दिवस पर मालथौन के पार्क परिसर में वृक्षारोपण


साग़र। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मालथौन के पार्क परिसर में वृक्षारोपण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन के विकास की अनेक योजनाएं चल रही हैं। पिछले 5 सालों में 80 फीसदी बड़ी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और अगले 2 सालों में शेष कार्याें को पूरा कर लिया जाएगा।_
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां पार्क के सामने आडीटोरियम का निर्माण हो रहा है। मुक्तिधाम का कार्य भी प्रगति पर हैं। मालथौन का पेयजल संकट हल करने के लिए 45 करोड़ की नल-जल योजना के टेंडर लग गए हैं। मेरा प्रयास है कि अगले साल हर घर में नल से पानी पहुंचे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां 1600 आवास स्वीकृत कराये गए थे, जिनमें से शेष रह गए लगभग 200 के खातों में पैसा शीघ्र पहुंच जाएगा। हमने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मालथौन क्षेत्र में आबादी घोषित करने के कार्य में प्रगति लायें, ताकि सभी पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए पट्टे दिये जा सकें। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में 2600 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में गरीब परिवारों को 5 माह का अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। हमने निर्देश दिये हैं कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी पर्ची बनाकर अनाज दिया जाये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से रोजगार प्रभावित हुआ है। इसलिये स्ट्रीट वेंडर के खातों में एक-एक हजार रूपए डाले गए हैं। जिन परिवारों में कोरोना से मृत्यु हुई है, उन्हें एक लाख रूपए की सहायता दी जा रही है। अनाथ हुए बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार प्रतिमाह 5 हजार रूपए पेंशन देगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र में आमजन वृक्षारोपण जरूर करें और रोपे ये पौधे के रख रखाव का पूरा ध्यान दें। क्योंकि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तो जीवन स्वस्थ रहेगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉक्टर गौर विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

डॉक्टर गौर विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण 

साग़र। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले भवन परिसर (टीएलसी) में  विश्वविद्यालय
की कुलपति   प्रो. जनकदुलारी आही के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कोरोना महामारी काल ने सम्पूर्ण मानवता को आधुनिकता के हिंसक स्वरुप से अवगत कराया है, जहाँ मनुष्य ने महसूस किया कि पर्यावरण के संरक्षण के द्वारा ही इस पृथ्वी को संकट से बचाया जा सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों एवं चिंताओं का बोध कराता है। 
कार्यक्रम में प्रो. जनकदुलारी आही ने वृक्षों को पोषित एवं संरक्षित करने को लेकर आश्वस्त किया और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी का आव्हान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जनकदुलारी आही, कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा, प्रो. दिवाकर शुक्ला, प्रो.आशीष वर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉक्टर सीपी उपाध्याय, डॉक्टर केएस माथुर, डॉक्टर मुकेश साहू, श्री सतीश कुमार, उपकुलसचिव, डॉ. किरण महेश्वरी, डॉ. भूपेन्द्र कुमार पटेल, राहुल गिरी गोस्वामी, सुहैल अहमद कुरैशी आदि व्यक्तियों द्वारा फल एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। 
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवम विद्याथिगण कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शामिल हुए।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive