www.richhariyagroup.com

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू


सागर।  बीटीआईआरटी में ऑनलाईन त्रिदिवसीय कार्यक्रम टेक फास्ट होरिजन 2021 का शुभारंभ हुआ. जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी और 17 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
ऑनलाईन आयोजन की अध्यक्षता बीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने की.उद्घाटन सत्र में इंजी सतेंद्र जैन, सहसचिव श्रीमती ऋचा जैन, लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल के संचालक संदीप जैन, बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ अशोक जैन, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ सुदीप सिंह, रजिस्ट्रार तरूण सिंह, बीटीआईएनएस की प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता ऑनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुईं. अतिथियों ने होरिजन के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य समन्वयक इंजीनियर मेघा सोनी ने प्रस्तुत की. उद्घाटन सत्र का संचालन इंजी अनामिका प्यासी ने किया.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उद्घाटन सत्र के बाद ऑनलाईन निबंध लेखन ग्रुप स्किट, स्लाइंड, एक्सटेम्पोर, मोनो एक्टिंग, पोस्टर मैकिंग एवं शॉट फ्ल्मि मैकिंग प्रतियोगिताएं जूम पर आयोजित की गई. चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने इस अवसर पर लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल गौर नगर मकरोनिया में कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी ली. जहाँ पर एक दिन पूर्व 18+ व 45+ का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन फेस पैटिंग, टेक्नोपीडिया, वेस्ट आकूट ऑफ वेस्ट, दी बर्गिंग राइजिंग स्टार (गायन), नृत्य आदि प्रतियोगिताएं कार्यक्रम के तहत होगीं.  5 जून को कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में डॉ जयंत दुबे, वीरेश गुप्ता, आकांक्षा तोमर, गोविंद साहू, रविंद्र राज, मनीष श्रीवास्तव, हेमंत जैन, रागिनी सहित अन्य फैकल्टी शामिल हुई.।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बेघर निसहाय को सहारा दिया सेवादल ने

बेघर निसहाय को सहारा दिया सेवादल ने

साग़र। "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" गोस्वामी तुलसीदास जी के इस श्लोक को अपने जीवन मे आत्मसात करने वाले शहर कांग्रेस सेवादल ने आज एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुये सेवा अभियान के 34 वें दिन भी राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।आज सेवादल ने 15 मजदूर,निसहाय,दिव्यांग परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि राशन में वितरित किया गया। राशन के पैकेट में एक परिवार के लिये एक सप्ताह के भरणपोषण का इतंजाम रहता है। जैसा कि विदित है पिछले साल 104 दिन तक शहर सेवादल ने राशन वितरण कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के गरीब परिवारों की सेवा की थी।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव,अजय ठाकुर,रोहित,अंकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब


SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब

साग़र। कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से अवेध शराब का कारोबार चल रहा है। अवैध शराब आसपास के जिलो के साथ ही सर्वाधिक यूपी से लाई जा रही है। यहां एमपी की तुलना में बेहद सस्ती शराब है। अवैध शराब के मामलों में  साग़र जिले के कई लोगो को यूपी की पुलिस भी पकड़ चुकी है। आज भी पुलिस ने एक कार से यूपी से लाई जा रही शराब पकड़ी। लेकिन आरोपी भाग निकले। वही गढाकोटा में एक नई कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। 

गढाकोटा पुलिस ने पकड़ी नई बलेनो कर में शराब

पुलिस अधीक्षक सागर के आदेशानुसार थाना गढ़ाकोटा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हेतु मुखबिर लगाए थे। आज सूचना प्राप्त हुई कि एक नई बलेनो कार मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी गढाकोटा ने त्वरित कार्यवाही करते हुये संजरा तिराहा गढ़ाकोटा में एक बिना नंबर की नई बलेनो कार को रोककर पकडा । जिसमे सुनील पता कामता पटेल ,राजपाल पिता महेश लोधी दोनों निवासी रंगुवा सवार थे। कार को चैंक करने पर कार से 08 पेटी लाल मसाला शराब कुल 360 पांव कीमती करीब 41000 की मिली जिसे
कार्यवाही करते हुये शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त नई बलेनो कार बिना नंबर कीमती करीब 6 लाख रुपए की जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बहरोल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब पकड़ी

पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एंव एसडीओपी बंडा के मार्गदर्शन में थाना बहरोल पुलिस को मुखबिर से आज सुबह करीब 10 बजे एक सफेद रंग की मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 से उत्तरप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध
शराब की खेप आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुये तत्काल पिडरूआ तिराहा पर चैकिंग शुरू कर दी दौरान चैकिंग मुखविर द्वारा बताया गया वाहन काफी तेज रफतार मे पुलिस को
चकमा देते हुये पिडरूआ तिराहा सागर तरफ भागने लगा।  जिसका पुलिस द्वारा अपने वाहन से पीछा किया गया तो मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के चालक ने वाहन को ग्राम मडैया गौड गांव के अंदर छोडकर अपने साथी के साथ मौका से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली जिसमें 07
खाकी कलर के कार्टून रखे थे । प्रत्येक कार्टून को खोलकर देखा गया तो 02 कार्टून में शिल्पा देशी शराव मसालेदार उ0प्र0 प्रत्येक कार्टून में 45 पांव रखे थे। कुल 13 लीटर कीमती 4500 रूपये एंव 05 कार्टून में टिवन टावर देशी शराव तीव्र मसालेदार उ0प्र0 के 225 पांव थे ।45 लीटर कीमती 15750 रुपये संपूर्ण
शराव 63 लीटर कीमती 20250 रुपये की रखी मिली । जो उक्त शराब को मय मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के मौका से समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया । थाना पर अज्ञात आरोपीयो
के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के 12 प्रकरण दर्ज हुए

इसके अतिरिक्त अवैध शराब के विरूद्ध इस सख्त कार्यवाही करते हुये सागर जिले मे कुल 12 प्रकरण कायम कर कुल 14.94 ली0 देशी शराब, 65.5 लौo
महआ की कच्ची एवं 26.28 ली0 विदेशी अवैध शराब कुल कीमत 32530 रू एवं 
मो0सा0 जप्त कर कुल 13 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।
अवैध रूप से शराब विक्रय करने एवं बनाने वालो के विरूद्ध सागर पुलिस
द्वारा उनकी धरपकड की जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाहियाँ
जारी रहेंगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

खजुराहो में खुलेगी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी ★ खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित होगें: वी.डी. शर्मा


खजुराहो में खुलेगी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी
★ खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित होगें:  वी.डी. शर्मा

खजुराहो। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं। ये अकादमियां बेलगावी,
जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी । 
खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा केे प्रयास से खजुराहो में उड़ान प्रशिक्षण अकादमी खुलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि  बुंदेलखण्ड को यह सौगात मिलने से खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित होगें। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के जारी प्रेस नोट के मूताबिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं। ये अकादमियां बेलगावी,
जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी। इन 8 एफटीओ की स्थापना का उद्देश्य भारत को वैश्विक उड़ान प्रशिक्षण केंद्र बनाना और विदेश में स्थित एफटीओ में
भारतीय कैडेटों के पलायन को रोकना है। इसके अतिरिक्त, इन एफटीओ को भारत के पड़ोसी देशों में कैडेटों की उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी डिजाइन किया जाएगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) टीम की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प इस बात से साबित होती है कि वह कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण खड़ी हुई चुनौती के बावजूद बोली प्रक्रिया
को अंतिम रूप देने में सफल रही। इन पांच हवाई अड्डों का चयन बेहद सावधानीपूर्वक किया गया है। इन जगहों पर मौसम और नागरिक सैन्य हवाई यातायात के कारण न्यूनतम व्यवधान
रहता है। यह पहल भारतीय उड़ान प्रशिक्षण क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नवंबर 2020 में इसके लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। 31 मई 2021 को चयनित हुए बोलीदाताओं को अवार्ड लेटर जारी किए गए। इसके तहत एशियापैसिफिक, जेटसर्व, रेडबर्ड, सम्वर्धन और स्काईनेक्स का चयन हुआ। संभावित बोलीदाताओं के लिए निर्धारित मापदंडों में विमानन सुरक्षा पहलुओं, नियामक तंत्र, मानवयुक्त विमानों पर प्रशिक्षण पायलटों के क्षेत्र में अनुभव, उपकरण, प्रशिक्षकों की उपलब्धता आदि शामिल हैं। एफटीओ को बोलीदाताओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए, एएआई ने न्यूनतम वार्षिक किराये को काफी कम कर 15 लाख रुपये तक कर दिया था। इसके अलावा, इन उपक्रमों को व्यवसाय के अनुकूल बनाने के लिए एयरपोर्ट रॉयल्टी को भी खत्म कर दिया गया था।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉकडाउन के दौरान 50 से कम

साग़र शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉकडाउन के दौरान 50 से कम


सागर । क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर द्वारा , केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय परिवेशीय वायु गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत सागर शहर में दो स्थानों पर प्रति सप्ताह परिवेशीय वायु गुणवत्ता का मापन किया जाता है। जिसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय सागर में सीएएक्यूएमएस की स्थापना भी की गई है। जिसमे 24 घण्टे शहर की वायु परिमापन के परिणाम डिजिटल स्क्रीन में प्रदर्शित होते है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी से माह मई तक किये गये वायु परिमापन के परिणाम संलग्न है जिसके अनुसार शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लॉकडाउन के दौरान 50 से कम पायी गई । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अनलॉक साग़र: एक साथ दोनों तरफ की दुकान खुली तो तत्काल कार्रवाई ★ वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की भूमिका महत्वपूर्ण ★ दुकानदार भरेंगे शपथपत्र , कोविड की गाईड लाईन के पालन का ★ सभी थानों में सर्विलेंस टीम का होगा गठन

अनलॉक साग़र:  एक साथ दोनों तरफ की दुकान खुली तो तत्काल कार्रवाई

★ वार्ड स्तरीय  क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की भूमिका महत्वपूर्ण

★ दुकानदार भरेंगे शपथपत्र , कोविड की गाईड लाईन के पालन का

★ सभी थानों में सर्विलेंस टीम का होगा गठन

सागर । 5 जून दिन शनिवार को प्रातः 6ः00 बजे सागर जिला अनलॉक हो रहा है । अनलॉक होने की स्थिति में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  व्यक्त किए ।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 5 जून को प्रातः 6ः00 बजे से ही क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों ,पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर लाख-लाख होने की स्थिति में गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि सभी समिति सदस्य अपने-अपने वार्डों में, ग्राम पंचायतों ,विकास खंडों में यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो और जिस हिसाब से गाइडलाइन है उसी के अनुसार बाजार खुले और बंद हो ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी थानों में एक सर्विलेंस टीम का गठन किया जावे जो क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर लगातार मानिटरिंग करें जिससे कहीं भी गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो पाए और यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया जाता है तत्काल उस पर पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अब कोरोना संक्रमण को नहीं बढ़ने देना है इसके लिए सभी जिले बासी जागरूक होकर कार्य करें।
कलेक्टर श्री  सिंह ने  सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों से कहा कि अनलॉक होने के समय  सुनिश्चित किया जाए कि पहले दिन दाएं तरफ की दुकान खुलेगी दूसरे दिन बाएं तरफ की और यह प्रक्रिया निरंतर प्रतिदिन जारी रहेगी ।उन्होंने कहा कि ऐसा कदापि ना हो कि एक साथ दोनों तरफ की दुकान खोलें यदि खुलती हैं तो उन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



मेरी दुकान मेरी सुरक्षा के तहत सावधानी रखें : कलेक्टर

कोराना कर्फ्यू का समापन 5 तारीख को हो रहा है इसके लिए सभी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर  दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 5 जून को 6ः00 बजे से सागर को अनलॉक किया जाएगा इसके लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हमें सजग एवं सक्रिय रहना होगा जिससे किसी भी स्थान पर पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके जिससे कोरोना संक्रमण नहीं खेल पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके । सभी  अधिकारी, व्यापारी, संघ ,धर्मगुरुओं ,स्वयंसेवी संस्थाओं, एवं गणमान्य नागरिकों से बैठक आयोजित कर उनके सुझाव लिये गए।
 उन्होंने कहा की समस्त दुकानदारों से एक शपथ पत्र ले जिसमें बगैर मास्क के सामान विक्रय नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने फिजिकल डिस्टेंस के अनुसार गोले तैयार करें ।दुकान के सामने पॉलिथीन रख लगाएं सैनिटाइजर रखें एवं मास्क  भी रखें । उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदारों से यह भी सुनिश्चित करें कि 1 दिन दाये तरफ की दुकान खोली जाए और एक दिन बाएं तरफ की दुकान खोली जाए एक बार दो दिवस में रणनीति तैयार करें ।
उन्होंने कहा कि कोई भी जगह पर एक जगह ठेले वाले या अन्य फुटकर व्यापारी एकत्र ना हो इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जावे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि  बैंकों , समस्त धार्मिक ,स्थानों निजी कार्यालयों, शासकीय कार्यालयों में भी इस प्रकार की कार योजना तैयार करें कि कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो  ।
उन्होंने निर्देश दिए कि अनलॉक के समय यदि कहीं भी भीड़  एकत्र होती है तो इस पर तत्काल कार्रवाई करें इसके लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए फ्लाइंग स्कॉट तैयार करे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive