www.richhariyagroup.com

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन , कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन ,  कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

सागर । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ढोलक बीड़ी फर्म के संचालक श्री अनूप जैन का सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया है।  दिवंगत अनूप जैन सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन तथा देवरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन के चचेरे भाई हैं। उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम पर कोविड गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ किया जाएगा। बीड़ी उद्योगपति व समाजसेवी श्री जीवनलाल जैन के भतीजे तथा स्व प्रकाश चंद जैन के बड़े पुत्र दिवंगत अनूप जैन बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के रहे हैं। उनके दो भाई अभय व योगेश एवं  तथा पत्नी और 2 बेटियां हैं। उनके असमय निधन के समाचार से सामाजिक राजनीतिक तथा व्यापारिक क्षेत्र में दुःख की लहर व्याप्त हो गई है। उनके निधन पर  विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने ली बैठक

किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने ली बैठक

भोपाल। किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने विदिशा और राजगढ़  जिले की वर्चुअल  बैठक ली । जिसमें जिला अध्यक्ष विधायकगण, जिला -जनपद पंचायतअध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। विदिशा जिला के गाँव गाँव को कोरोना मुक्त करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। 
विदिशा जिले की अहम बैठक में प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया कि  किसानों को डीएपी की बोरी पर 1200/- की सब्सिडी देते हुए 140 % सब्सिडी की वृद्धि कर लगभग 15000 करोड़ का अनुदान किसानों को दिया।
जिला अध्यक्ष राकेश टण्डन  ने सेवा ही संगठन-2 की गतिविधियों का वृत्त रखा। विधायक हरि स्प्रे और श्रीमती राजश्री  और मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी  ने भी अपने कार्यवृत की चर्चा की। विदिशा के जनप्रतिनिधि व संगठन मिलकर सेवा कार्य में जुटे हैं।
किल कोरोना सर्वे, निःशुल्क दवाई, निशुल्क राशन, होम आइसोलेशन, पंचायत कोविड केयर सेंटर, वैक्सीन जैसे सभी विषयों को सुनिश्चित कर  सरकार और संगठन का संकल्प- सबने मिलकर ठाना है। गांव गांव कोरोना से बचाना है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

राजगढ़ जिला मण्डल अध्यक्ष बैठक

किल कोरोना और सेवा ही संगठन के विषयों को लेकर राजगढ़ जिले के मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग में व्यापक चर्चा हुई।  और गांव गांव को कैसे कोरोना मुक्त किया जा सकता है इस पर व्यापक कार्ययोजना बनी।
मंडल अध्यक्ष संगठन कार्य की महत्वपूर्ण धुरी हैं। वे किल कोरोना सर्वे, निःशुल्क दवाई, निशुल्क राशन, होम आइसोलेशन, पंचायत कोविड केयर सेंटर, वैक्सीन जैसे सभी विषयों को सुनिश्चित कर  सरकार और संगठन का संकल्प को सिद्ध करेंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

माँ- बेटी की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला , एक ASI और महिला आरक्षक निलंबित ★ उधर मामव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

माँ- बेटी की पुलिस द्वारा पिटाई  का मामला , एक ASI और महिला आरक्षक  निलंबित
★ उधर मामव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ )। साग़र जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक माँ बेटी को मास्क न पहनने के विवाद पर पुलिस द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया था। इसमे पुलिस और महिला के बीच मारपीट और पुलिस द्वारा महिला को घसीटने और थप्पड़ मारने की घटना हुआ थी। इसी सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो मीडिया में जमकर वायरल हुआ। 
आज पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने पुलिस की लापरवाही मानते हुए ASI एस एन तिवारी और महिला आरक्षक अर्चना डिमहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मानव अधिकार आयोग ने आईजी सागर से सात दिवस में मांगा तथ्यात्मक प्रतिवेदन
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को 20 मई 2021 को वाट्स-एप्प पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें मास्क न पहनने पर एक महिला को उसकी बेटी के सामने पुलिस द्वारा अमानवीय रूप से सडक पर बाल पकड़कर घसीटने और उसे पीटने की घटना होना दृष्टिगोचर हो रहा है। घटना सागर जिले की है। वाट्स-एप्प पर मिली वीडियो क्लिप एवं इस घटना के बारे में अखबारों में प्रकाशित खबरों पर आयोग द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस मामले में आयोग ने वीडियो क्लिप की सीडी भेजकर पुलिस महानिरीक्षक, सागर से सात दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।

 आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, सागर से निम्नांकित पांच बिन्दुओं पर प्रतिवेदन चाहा है:- (1) महिलाओं के साथ किन परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई ? (2) यदि ऐसी महिलाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल के निर्देशों/वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था, तो उनके विरूद्ध किस प्रकार की कार्यवाही की गई ? यदि कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हो, तो उसकी भी जानकारी और इस घटना से संबंधित थाने के रोजनामचा रजिस्टर में किये गये इंद्राजों की प्रतियां भी दी जाये। (3) महिलाओं द्वारा यदि किन्हीं प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था, तो क्या ऐसे अपराध सात वर्ष से अधिक अवधि से दण्डनीय अपराध थे और उनमें उनकी गिरफ्तारी आवश्यक थी ? क्या इस संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-41 के संबंधित प्रावधानों और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में अरनेश कुमार विरूद्ध बिहार राज्य में दिये गये स्पष्ट दिशा-निर्देश का कोई पालन किया गया था ? जिनकी जानकारी प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मी को होना अपेक्षित है। (4) महिलाओं के साथ मारपीट, झूमा-झटकी करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मियों के नाम भी प्रेषित किये जायें, यदि उनसे कोई स्पष्टीकरण लिया गया हो, तो उसकी प्रतियां भी दी जायें। (5) इस संबंध में मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के संबंध में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध हो, तो वह भी दी जाये*

पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल

रहली पुलिस  ने बताया कि  कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में जो  कलेक्टर के आदेशनुसार जो धारा 144 के पालन में जो ड्यूटी हमारे द्वारा लगवाई गई थो तो गांधी चौक पर ड्यूटी के दौरान हमारे थाने की महिला आरक्षक अपना कार्य कर रही थी उस कार्य को करने के दौरान दो महिलाय वहां पर आई और उनके साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा इसके लिए उन महिलाओ के विरुद्ध मुकदमा कायम क्र बिभन्न धाराओं में जैसे 353 ,332, 188,269, 270, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था और विवेचना में लिया गया है खमरिया की दोनों आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल कांग्रेस का निर्धनों को राशन वितरण जारी

सेवादल कांग्रेस का निर्धनों को राशन वितरण जारी

सागर।  कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा। अपने अभियान के आज 19 वें दिन रामबाग मंदिर प्रांगण पर करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में नेत्रहीन,,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।
राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया। 
प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह समय समय पर सागर शहर सेवादल के जनहितैषी अभियानों की प्रसन्नता करते आये है आज भी प्रदेश अध्यक्ष जी ने शहर सेवादल की वैक्सीनेशन में मदद और राशन वितरण अभियान की पत्र व्यवहार द्वारा तारीफ कर प्रोत्साहन किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव,अरविंद ठाकुर,अजय ,रोहित आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे
Share:

प्रो जी एस वाजपेयी होंगे राजीवगांधी नेशनल लॉ यूनिवसिर्टी , पटियाला के कुलपति ★साग़र और प्रदेश का बढा गौरव

प्रो जी एस वाजपेयी होंगे राजीवगांधी नेशनल लॉ यूनिवसिर्टी , पटियाला के कुलपति 
★साग़र और प्रदेश का बढा गौरव 

साग़र।  राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के रजिस्ट्रार के प्रो जी एस वाजपेयी को राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल) पटियाला का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो बाजपेयी 21 मई शुक्रवार को अपनी पांच वर्षीय टीम की शुरुआत करेंगे। प्रो वाजपेयी की इस नियुक्ति से साग़र और मध्यप्रदेश का मान बढ़ा है। प्रो वाजपेयी मूलतः साग़र के रहने वाले है। प्रथमिक शिक्षा से लेकर डॉक्टरेट तक की उपाधि साग़र से की है। प्रो वाजपेयी डॉ गौर विवि के बेहद प्रतिभाशाली  विधार्थी 
में से एक है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


साग़र वासियों के लिए गौरव बने प्रो वाजपेयी ने डॉ हरिसिंह गौर विवि साग़र  से पढ़ाई की । उन्होंने अपराध शास्त्र और समाज शास्त्र से एमए की और पीएचडी की उपाधि ली। वे कुछ समय तक साग़र विवि में अपराध शास्त्र विभाग में  सहायक प्राध्यापक भी रहे। इसके बाद भोपाल और दिल्ली लॉ विवि में रहे। 
आरजीएनयूएल, पटियाला के कुलपति नियुक्त होने पर प्रो वाजपेयी की इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है।  यहां बता दे वे साग़र के सुरखी क्षेत्र के महुआखेड़ा पेगवार ग्राम के है। सागर के बरियाघाट पर निवास रहा। वे MPEB से रिटायर्ड श्री दुर्गा शंकर वाजपेयी के छोटे भाई  और भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश वाजपेयी के बड़े भाई है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीना आगासोद में निर्माणाधीन अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का लगभग 75 प्रतिशत तैयार : मंत्री भूपेन्द्र सिंह


बीना आगासोद में निर्माणाधीन अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का लगभग 75 प्रतिशत तैयार : मंत्री  भूपेन्द्र सिंह


★ कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी



सागर । नगरीय विकास एवं आवास  मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल के प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक पश्चात स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  
इस अवसर पर बीना विधायक श्री महेश राय, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, उपपुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

मंत्री श्री ठाकुर ने निर्देशित करते हुए कहा की वर्तमान में वॉटर प्रूफ हॉस्पिटल डोम सहित अन्य डोम, हॉस्पिटल डोम तक ऑक्सीजन पाइपलाइन, बिजली आपूर्ति, पानी सप्लाई, सीवरेज एवं लेटबाथ व्यवस्था, खाने की व्यवस्था हेतु सेड निर्माण आदि लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किये गये है आप सभी को 24 मई तक हर हाल में शेष बचे कार्य को करते हुए इस हॉस्पिटल को सतप्रतिशत पूर्ण करना है। बर्तमान में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है जिससे हम सभी को राहत मिली है आगामी तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना के निर्माणकार्य को हमें शीघ्रअतिशीघ्र पूर्ण करना है। जिससे 25 मई के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार इस कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जा सके।  

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने से सागर जिला सहित अशोकनगर , गुना, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमण मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि 1000 विस्तरो की अस्पताल के निर्माण का कार्य नियत समय सीमा में पूर्ण करने हेतु मेन पॉवर व मशीनरी बढ़ाए हर हाल में 24 मई तक सभी विभागों के सामंजस्य से अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का निर्माणकार्य पूर्ण होना चाहिए। जिससे यहां शासन की मंशा अनुरूप 25 मई के बाद  अस्पताल को प्रारंभ कर इलाज प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए तैयार रोड मैप अनुसार सड़कों का पेंचवर्क, दिशासूचक, शाइनबोर्ड आदि लगाने का कार्य भी तत्काल कराया जाएं।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अस्पताल परिसर में पानी, टायलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है सभी टायलेट्स में फाइबर सीट लगाएं। सीवरेज का प्लान करें। ड्रेनेज सिस्टम तैयार करें। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट के ऊपर मोटी विनायल सीट लगाएं ताकि स्ट्रेचर, व्हीलचेयर आदि से पेसेंट्स को लाने ले जाने में आसानी रहे। पेबर ब्लॉक लगाने के पहले बेस तैयार करें फिर ब्लॉक लगाएं। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था करें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive