www.richhariyagroup.com

साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील

साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील 



साग़र। सागर सागर जिले  एवं तहसील में संचालित मेडिकल स्टोरों में अधिक भीड़ होना पाये जाने , फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने एवं नियमानुसार अन्य अनियमितताएं की जा रही है की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है शिकायत मिलने के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय  अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त मेडिकल स्टोरों की जांच की जाए  शिकायतें सही  मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर
 सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदारो ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ  मेडिकल शॉप्स की जांच प्रारंभ की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारीया ने पुलिस अधिकारियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में प्रकाश मेडिकल स्टोर एवं रचना मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया,निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार पंचनामा तैयार किया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु ड्रग इंस्पेक्टर को प्रेषित किया।नगर पुलिस अधीक्षक शहर  कुशवाहा  नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया एंव अनुभाग के समस्त एस.डी.ओ.पी के द्वारा एस.डी.एम एंव तहसीलदार  के साथ शहर एंव देहात के समस्त मेडीकल शाॅप चैक किये जा रहे  है। सागर  में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया गया ।वहीरहतगढ़ अनुभाग मैं  रहतगढ़ मे 04 , नरयावली मे 02 चैक किये गये  देवरी अनुभाग मैं  केसली मे 04 , गौरझामर मे 01  खुरई अनुभाग मैं मालथौन मे 03 , खुरई 03  रहली अनुभाग मैं रहली मे 04 चैक किये गये जिसमे से 01 को सील किया गया ।
बीना अनुभाग  मैं बीना मे 01 सील किया गया ।

खुरई में दो  मेडिकल स्टोर को सील 

खुरई शहर मे  कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण तहसीलदार  खुरई श्री इसरार खान, थाना प्रभारी खुरई शहर श् अनूप सिंह ठाकुर एवं प्रशासनिक टीम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे  मेडिकल स्टोर के लाइसेंस शर्तों  के पालन संबंधी दस्तावेज एवं सुविधा को चेक किया गया जो दो मेडिकल स्टोर बांके बिहारी मेडिको एजेंसी टैगोर वार्ड खुरई के  बिल रजिस्टर एवं रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया एवं हिंदुस्तान मेडिकल सुभाष वार्ड खुरई के पास लाइसेंस बिल रजिस्टर रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया जो मेडिकल संचालकों द्वारा लाइसेंस शर्तों के अनुरूप मेडिकल स्टोर संचालित करते नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा दोनों मेडिकल स्टोर को सील किया गया परसा चौक ड्रग हाउस मेडिकल स्टोर को चेक करने पर संचालक के पास लाइसेंस पाया गया बिल रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिलने से उक्त मेडिकल संचालक को हिदायत दी गई उक्त कार्यवाही के संबंध में प्रथक से प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी महोदय को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: सिर कटी लाश के अंधे कत्ल का खुलासा, मामूली विवाद पर तीन भाइयों ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: सिर कटी लाश के अंधे कत्ल का खुलासा, मामूली विवाद पर तीन भाइयों ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


साग़र।  साग़र के मोतीनगर थाना क्षेत्र में कल शुक्रवार को सिर कटी लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामूली विवाद के चलते तीन भाईयों ने मिलकर हत्या की थी। 
पुलिस के मूताबिक  थाना मोतीनगर में दिनांक 14.05.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि कुम्हारो का कुआ सूबेदार वार्ड में एक रस्सी से बंधी पोटली में मानव पैर दिख रहे है।  मौके पर  पोटली को खुलवाकर देखा गया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति (पुरूष) उम्रकरीबन 40-45 वर्ष की सिर कटा शरीर(धड) बरामद हुआ जिस पर पत्थर बंधे हुये थे।
जिससे प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति की सिर काट कर हत्या होना एवं साक्ष्य
छिपाने के लिये सिर काट कर कुआ में पोटली बनाकर पत्थर बंधा कर फेक देना प्रतीत पाया गया।  पुलिस ने  अपराध धारा 302,201 ता.हि. का पाये जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की परिस्थियों को देखते हये अज्ञात
व्यक्ति की पहचान व आरोपी का तलाश पुलिस के लिये के लिये एक बड़ी चुनौती थी। 
थाना प्रभारी सतीश सिंह के अनुसार
पहचान के लिये मृतक के शरीर पर पहनी हुई अंगूठियां, हाथ की कलाई में पहने हुये
धागे व बैंड, अंतःवस्त्र(जांघिया) एवं मृतक के दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में विकृति थी। शव शिनाख्तगी के क्रम में सूचना संकलन के दौरान कई गुमशुदा एवं
संभावित लोगो से मिलान कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की गौड बाबा मंदिर के पास एक 45 वर्षीय पुरूष लगडा यादव रहता है। जिसकी मध्यमा अंगुली में ठीक वैसी ही विकृति है जैसे मृतक के हाथ में है। एवं वह भी करीब 3 दिनों से दिखाई नही दिया है।
पुलिस को प्राप्त इस क्लू के आधार पर पुलिस ने गौड़ बाबा मंदिर के आस पास पूछताछ एवं तलाश किया। जो सूचना मिली कि गौड बाबा मंदिर के पास कोरी समाज का एक टूटा हुआ कमरा था, जिसमें मृतक का आना जाना रहता था। जिसकी तलाश किया तो उस कैमरे में कई भौतिक साक्ष्य प्राप्त हये थे। जो संदेह के आधार पर कोरी परिवार के
संजय कोरी, अजय कोरी व बादल कोरी से एफ.एस.एल. अधिकारी की उपस्थिती मे वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया जिन्होने अतंतः घटना से स्वीकार कर बताया कि लगडू  उर्फ महेश यादव पिती स्व. रम्मा यादव उम्र- 45 वर्ष आये दिन हम लोगो के साथ गाली गलौच करता था। जिससे हम परेशान थे। तो गुस्से में आकर मंगलवार को हम तीनो ने मिलकर लगडू यादव का गला काट कर सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी एवं लाश
ठिकाने लगाने के लिये साडी एवं प्लास्टिक की तिरपाल में बांध कर कुआ में डालना व सिर को सुलभ काम्पलेक्स सूबेदार वार्ड के सेप्टिक टैंक में डालना बताया। जो सुलभ काम्पलेक्स सूबेदार वार्ड के सेप्टिक टैंक से मृतक का कटा हुआ सिर बरामद किया गया।
मृतक के परिजनो पत्नि व भाई के द्वारा भी मृतक के सिर व धड को देखकर उसे लगडूउर्फ महेश यादव पिता स्व. रम्मा यादव उम्र- 45 वर्ष का होना पहचाना। पुलिस को आरोपियो के कमरे से लाश से संबंधित कई भौतिक साक्ष्य भी बरामद हुये हैं। जिससे आरोपीगण की घटना में संलिप्तता की क्रमशः सिद्ध पाई गई। जो आरोपीगण संजय पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 40 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड, अजय पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 36 वर्ष नि.सूबेदार वार्ड सागर, बादल पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 25 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर के विरूद अपराध सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही पुलिस के द्वारा चंद घंटो में कर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर करें कार्य -मंत्री गोपाल भार्गव ★ डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न


चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर करें कार्य
-मंत्री गोपाल  भार्गव
★ डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न

सागर । चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण का इलाज पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए। इस अवसर पर सागर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री प्रभु दयाल पटेल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, नगर दंडाधिकारी श्री सीएल वर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्देश दिए कि, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड केयर अस्पताल में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे मरीज़ों को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि, मृत्यु दर को कम करने के लिए समस्त डॉक्टर पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ इलाज करें। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश शासन उन्हें शीघ्र ही प्रोत्साहन राशि से सम्मानित भी करेगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर एवं रेट की पर्याप्त मात्रा में रैपिड रिस्पांस टीम एवं एमएमयू के पास उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए जिससे अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत सागर जिले की पंजीकृत समस्त अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पात्र हितग्राहियों को भर्ती कर इलाज किया जाए।
मंत्री श्री भार्गव ने जिले में संचालित समस्त ट्रिपल सी के संचालन की सराहना करते हुए कहा कि ये सेंटर संपूर्ण सुविधाओं के साथ संचालित किए जा रहे हैं। और इससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल आदि पर लोड भी कम हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पारदर्शिता रखने के लिए डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट, उनके मोबाइल नंबर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्थापित हेल्पडेस्क पर सार्वजनिक किए जाएँ।

बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, आयुष विभाग के वे चिकित्सक जो इस कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और समाज के एक बड़े वर्ग को स्वस्थ करने का कार्य कर रहे हैं उन पर की जा रही कार्यवाही को स्थगित किया जाना चाहिए और जो बगैर डिग्री धारी चिकित्सक हैं उन पर कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। इस विषय पर  मंत्री महोदय ने निर्देशित किया कि आयुष चिकित्सक प्राथमिक स्तर पर एलोपैथिक दवाइयां देकर मरीजों का उपचार करें परंतु सर्जरी जैसा कोई कार्य न करें। उन्होंने कहा कि, निजी चिकित्सालय जो आयुषमान कार्ड धारी रोगियों का इलाज करने हेतु सबद्घ है, वह आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का सुचारू रूप से इलाज सुनिश्चित करें और अपनी रेट लिस्ट सार्वजनिक करें। इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा यूनिट लगाए जाने की मांग भी रखी।जिस पर मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री  चर्चा करने की बात की।
 
कलेक्टर श्री सिंह ने बताई ब्लैक फंगस से संबंधित कार्य योजना


कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि, ब्लैक फंगस के इलाज से संबंधित एक ट्रीटमेंट कमेटी बनायी गई है, जिसमें ऑप्थ्ल्मोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण खरे, मैडिसन डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर ज्योति तिवारी, ईएनटी डिपार्टमेंट से एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नीतू बजाज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, ब्लैक फंगस के उपचार से संबंधित वार्ड नंबर 26 में दस बेड रिज़र्व रखे गए हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की स्थिति के बारे में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि, यहाँ एलएमओ टैंक की उपलब्धता -26 किलो लीटर, डी- टाइप सिलेंडर -203 , बी- टाइप सिलेंडर- 55 और
वर्तमान स्थिति में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता- 8 किलोलीटर है। जबकि, पीक के समय में ऑक्सीजन की आवश्यकता 9 किलोलीटर की होती है। उन्होंने कहा कि, आगामी दो माह में 480 किलोलीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। 
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सागर ज़िले में ऐसे व्यक्ति जिन्हें वैक्सीनेशन का प्रथम डोज़ लग चुका है, उनकी संख्या 3,33,758 है। इसी प्रकार सैकंड डोज़ पूर्ण होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50,800 है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 15 मई को प्रथम डोज़ वैक्सीनेशन की संख्या 653 है जबकि द्वितीय डोज़ वाले व्यक्तियों की संख्या 278 है।


 
Share:

"आजादी का अमृत महोत्सव " पर संगोष्ठी, देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु ऐसे आयोजन से देश लाभान्वित : डॉ० नजमा हेपतुल्ला, राज्यपाल मणिपुर


"आजादी का अमृत महोत्सव " पर संगोष्ठी, 

देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु ऐसे आयोजन से देश लाभान्वित :  डॉ० नजमा हेपतुल्ला, राज्यपाल मणिपुर 



महू। "आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू, (मध्यप्रदेश तथा हेरीटेज सोसाईटी, पटना, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक वर्षीय साप्ताहिक राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, संगोष्ठी एवं व्याख्यानमाला का उद्घाटन कार्यक्रम,  मुख्य अतिथि मणिपुर राज्य की महामहिम राज्यपाल डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का परिचय भाषण डॉ. नीरू मिश्रा, पूर्व निदेशक,  भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षा  कुलपति ब्राउस, प्रोफेसर आशा शुक्ला, ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी सम्मानित जनो का स्वागत करते हुए यह बतलाने का प्रयास किया कि किसी भी संस्था का चरित्र उसके सामाजिक दायित्व बोध और उसके क्रियान्वयन से होता है ।उसी श्रंखला में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री जी के संकल्प अनुसार यह विश्वविद्यालय आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर प्रत्येक सप्ताह बुधवार को किसी एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो को इन कार्यक्रम के माध्यम से न केवल याद करेगा वल्कि उनके त्याग और बलिदान की गाथा विस्तृत वर्णन रिपोर्ट के माध्यम से समाज को उपलब्ध भी कराएगा। मणिपुर राज्य की महामहिम राज्यपाल डॉ० नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी से व्याप्त भय के दौर में हम यह आजादी का अमृत महोत्सव मना कर, हम वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे है निश्चित ही यह हमारे समाज के युवाओं के मन में एक नवीन ऊर्जा एवं उत्साहवर्धक होगा। आजादी के संघर्ष को जानने का यह अवसर माननीय प्रधानमंत्री जी की संकल्पना से साकार प्रतीत हो रहा है। भारत का गौरवशाली इतिहास, आजादी के लिए सामूहिक बलिदान, त्याग, भाईचारा, प्रेम, बंधुत्व एकता एवं हमारी सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे नौजवानो में उन्नत संस्कारो एवं एकता की भावना विकसित हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने अपने  उदबोधन में स्पष्ट रूप से यह बताने का प्रयास किया कि आजादी की लड़ाई में नार्थ ईस्ट भारत जिसमे मणिपुर राज्य का भी अहम योगदान रहा है साथ ही साथ यहां की महिलाओ ने भी अपने त्याग और शौर्य से अपनी भागीदारी की है। मणिपुर राज्य की महिलाओ की भूमिका भी सराहनीय रही है। देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम से पूरा देश लाभान्वित होगा। धन्यवाद ज्ञापन हेरीटेज सोसाईटी पटना के महानिदेशक डॉ अनंतआशुतोष द्विवेदी ने किया। निश्चित रूप से आज का यह उदघाटन सत्र आने वाले कार्यक्रमों को तथा समाज के नौजवानो को हमारे गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम की पुनः न केवल याद दिलाएगा अपितु उनमे राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने में सफल होगा।  कार्यक्रम में प्रशासनिक संयोजक अजय वर्मा जी, कुलसचिव , अकादमिक संयोजक प्रोफेसर डी. के वर्मा डीन , डॉ० मनीषा सक्सेना, डीन ब, सहायक कुलसचिव सुश्री संध्या मालवीय एवं सभी पदाधिकारी शिक्षक गण, हेरीटेज सोसाईटी पटना के सम्मानित प्रबुद्ध जन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी गण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ  अजय दुबे द्वारा किया गया।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल ने मनायी परशुराम जयंती

कांग्रेस सेवादल ने मनायी परशुराम जयंती

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने बडे बाजार के रामबाग मंदिर प्रांगण पर गरीब-निर्धन-दिव्यांग और मजदूरी करने वाले 15 द्ररिद नारायण ब्राह्मणों को राशन के पैकिट वितरित कर परशुराम जयंती मनायी।
इस दौरान भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन कर जय परशुराम जी के नारों का उद्घोष किया और ईश्वर से जल्द से जल्द इस महामारी को समाप्ति के लिये प्रार्थना की।
आज के राशन वितरण मे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.अमित दुबे रामजी का विशेष योगदान रहा।सेवादल अध्यक्ष ने सभी विप्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क लगाने,साफ-सफाई रखने और नजदीक के वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की।आज शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,लकी यादव,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता,दीपक नागार्च, अर्जुन नागार्च ,छोटू शुक्ला,निक्की यादव,साहिल नामदेव, गगन,नवीन,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार



साग़र। साग़र की बहेरिया पुलिस ने एक कार से 154 लीटर देशी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 70 हजाररूप्ये की आंकी गई है। 

पुलिस के मूताबिक पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन में, अति.
पुलिस अधीक्षक सागर, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना बहेरिया पुलिस को रात्रि में  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क. एमपी 20 सीए 9055 से भारी मात्रा में अवैध शराब गढ़ाकोटा तरफ जाने वाली है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये।  थाना प्रभारी बहेरिया केनेतत्व में कार का इंतजार किया।  रात्रि करीब 2.20 बजे कार काफी तेज गति से निकली जिसे रोकने का प्रयास किया जो बगल से कट मारकर भाग निकली। 
जिसका पीछा किया तो ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भाग गया। कार की तलासी ली तो देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां जिसमें कुल610 क्वार्टर भरी हुई एवं लाल मसाला शराब की 04 पेटियां जिनमें कुल 160 क्वॉर्टर भरे हुये थे। कुल देशी शराब 154 लीटर कीमती 70900  एवं कार कीमती पांच लाख रुपयों जो पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाई गई। थाना बहेरिया मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2)
आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive