www.richhariyagroup.com

सागर: आलू की बोरियों से लदे चलते ट्रक में लगी आग,सड़को पर बिखरा आलू

सागर: आलू की बोरियों से लदे चलते ट्रक में लगी आग,सड़को पर बिखरा आलू

@दीपक चौरसिया

सागर। सागर जिले के देवरी  में नेशनल हाईवे 26 पर चलते ट्रक में आग लग गई। सिरसागंज से बेंगलुरु आलू की बोरियां लाद कर ट्रक जा रहा था।  जिसमें करीब 10 लाख का आलू  भरा था। आग में लगने से काफी नुकसान हो गया। 
घटना देवरी थाना क्षेत्र के छीर गांव की है।
ट्रक चालक रमन रेड्डी ने बताया कि सिरसागंज से 30 टन  आलू लोड करके बेंगलुरु जा रहे थे। देवरी के नेशनल हाईवे फोर लाइन पर करीब 5:00 बजे अचानक आलू की बोरियों में आग भड़क गई और धू-धू कर सभी बोरियां जलकर खाक हो गई बड़ी संख्या में बोरियों मैं भरा आलू नेशनल हाईवे की सड़क पर बिखर गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

 जिसे आसपास के लोगों ने एवं देवरी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि आग  आप कैसी लगी उन्हें मालूम नहीं है। उन्हें सिर्फ यह पता है कि चलती गाड़ी में अचानक आग लगी और देखा तब तक आप की बोरियां जलकर राख हो चुकी थी। जिसमें करीब ₹10 लाख कीमत का आलू भरा हुआ था जो आग में खराब हो गया है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर ने बनाई हेल्प डेस्क

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर ने बनाई हेल्प डेस्क

★अन्य प्रदेशों से पलायन कर सागर होकर घर जा रहेभूखे-प्यासे प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन साम्रगी का वितरण

सागर ।  दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में दूसरे राज्यों में काम करने गए प्रवासी मजदूर अब लॉकडाउन की स्थिति में अपने गॉंव वापिस लौट रहे हैं, ऐंसे में उनके आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर ने बहेरिया चेक पोस्ट पर  जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के पी. सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हेल्प डेस्क की स्थापना कर 19 मई से 23 मई तक आगामी 05 दिवस के लिए विधिक सहायता अभियान प्रारंभ किया गया है।

पढ़े : सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

इस हेल्प डेस्क में प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सलाह एवं सहायता प्रदान करने के लिए 20 पैरालीगल वालेंटियर को रोटेशन के आधार पर प्रतिदिन 04 पैरालीगल वालेंटियर को नियुक्त किया गया है, जो प्रातः 08ः00 बजे से लेकर के रात्रि 08ः00 बजे तक हेल्प डेस्क में उपस्थित होकर के प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे।
जिला न्यायाधीश  के.पी.सिंह ने बहेरिया चेक पोस्ट पर सागर होकर गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को अपनी ओर से भोजन सामग्री व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया तथा मजदूरों को मास्क भी उपलब्ध कराकर यह संदेश दिया कि ''मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है''।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इन 05 दिवस में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर की ओर से प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों को स्वच्छ पेयजल, विस्किट व अन्य सूखा नास्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला रजिस्ट्र्ार,  सिराज अली,  अनुज कुमार चन्सौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, कोर्ट मैनेजर श्री बग्गा सहित कार्यालय के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

सागर। पूरे देश में लाकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने के कारण श्रमिक वर्ग पलायन कर अपने गांव वापस जा रहे है । केंद्र एवं राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों एवं बसों की व्यवस्था की परंतु बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग अपने-अपने साधन से सड़क मार्ग से पलायन कर रहे है । लंबी दूरी से पलायन कर रहे श्रमिकों के दर्द को समझते हुए स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह ने 12 मई से बहेरियाफोरलाइन पर  नौ दिन से लंगर का संचालन कर रहे है । भोजन एवं पेय पदार्थों द्वारा श्रमिक-राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराने का पुण्य कार्य, कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा । आज इसका समापन हो गया।

पढ़े : सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

सांसद राजबहादुर सिंह  ने कहा कि ऐसे संकटकाल में सामाजिक दायित्वों को पूरा करने हेतु हमने सेवा कार्य का संकल्प लिया और लंगर के माध्यम से राहगीरों को यथासंभव भोजन-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रमिकों को भोजन कराने का कार्य संपन्न किया। 
उन्होंने कहा कि आज पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन है और विगत अनेक वर्षों से हम सभी कार्यकर्तागण उनके जन्मदिन पर अपना रक्तदान कर सेवा कार्य के माध्यम से जन्मदिन मनाने का कार्य करते आए हैं, परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते  भूपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से श्रमिकों की सेवा कर जन्मदिनमनाने का आग्रह किया था और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ऐसा महसूस किया है कि जिस तरह हम रक्त शिविर द्वारा रक्तदान के माध्यम से मरीजों को जिंदगी देकर जो सुकून प्राप्त करते थे वैसा ही सुकून हमें
पलायन कर रहे श्रमिक जन को भोजन कराने से प्राप्त हुआ है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


गृहस्थ संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा" जी का आकस्मिक देहांत होने से आज लंगर की शुरुआत में "दद्दाजी" के चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वाराश्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
लंगर की व्यवस्था में सांसद राजबहादुर सिंह  के सजग टीम में राजाराम सैनी, राजेश सैनी,शैलू जैन, गुड्डू चौबे,गुड्डन शुक्ला, नदीम बाबा,नरेश बाल्मिकी, भूपेन्द्र, शुभम् सागर, मन्नू कक्का, डा.अंशुल सिंह,कविंद्र राय, सचिन दुबे, प्रभात चौबे, आदेश जैन, निकेश , प्रसन्न तिवारी, विशाल खरे, अवधशरण शांडिल्य, जयकुमार जैन, भूपेंद्र सिंह राजपूत बेरसला, योगेश सिंह राजपूत, अमित सिंह रुसल्ला सहित प्रबुद्धजनों का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर:कैसे करें बिजली बिल के घर बैठे भुगतान ? कैसे सुधार कराएं बिजली बिलों में ?

सागर: कैसे करें बिजली बिल के घर बैठे भुगतान ?
 कैसे सुधार कराएं बिजली बिलों में ?

सागर ।वित्तीय संकट से  जूझ  रही बिजली कंपनी  अपने उपभोक्ताओं से  बकाया बिजली बिलों के भुगतान पाने और राजस्व वृद्धि के  हर संभव जतन में जुटी हुई है ।  
विगत दिनों जहां बिजली कंपनी के शहर संभाग प्रबंधन ने बिजली बिल बकाया दारों  के कनेक्शन काटने के लिए रणनीति तैयार की है । वहीं बिजली कंपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट की सरल रास्ते सुझा रही है ।

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

तदाशय में जारी हालिया विज्ञप्ति में बिजली बिलों के ऑन लाइन भुगतान के ये तरीके विस्तार पूर्वक बताये गए हैं ।

बिजली कंपनी की MPEZ वेबसाइट www.mpez.co.in पर जायें । View & Pay your LT/HT consumers Service Bill पर क्लिक करें ।
- Pay your LT Bill में दूसरे विकल्प View & Pay your LT Bill (IVRS starting with N) क्लिक करें ।
- Choose Identifier से ID का चयन करते हुए अपने 10 अंकों का IVRS बिना N जोड़े हुए लिखें ।
-Payment Gateway में Paytm या Bill Desk चुन कर Submit करें ।
-आपके बिल का विवरण दिखाई देने के उपरांत Pay Now पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप विभिन्न भुगतान विकल्पों ( डेबिट या क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग इत्यादि) के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे ।

Smart Bijlee App (स्मार्ट बिजली एप) के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने का तरीका ।
- अपने मोबाइल फोन पर google play store से Smart Bijlee App डाउनलोड करें ।
-Pay Your Bill का चयन कर, 10 अंकों का IVRS नम्बर N को छोड़कर दर्ज कर View पर क्लिक करें ।
-क्लिक करने के बाद PayU,Bill Desk,Paytm में लॉग इन कर बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

इसके अतिरिक्त Paytm,Amazon Pay,PhonePe, Freecharge, UPI वगैरह के माध्यम से भी ऑन लाइन बिजली बिल जमा किये जा सकते हैं । इन माध्यमों से भुगतान के लिए NGB (URBAN) अर्थात New Generation Billing का चयन करना होता है ।
-एम पी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है ।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 से बिजली बिल उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप नंबरों पर भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा मीटर रीडिंग और वास्तविक खपत में सुधार के लिए भी इसी टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल किये जा सकते हैं । बिलों में हुए सुधार तुरंत सभी ऑन लाइन भुगतान माध्यमों पर प्रदर्शित हो जाते हैं । जिससे उपभोक्ता वास्तविक खपत की राशि का बिल भुगतान कर सकते हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45, केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,  केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित



सागर । सागर में  कोरोना का कहर जारी है। आज बुधवार को बीएमसी की जारी नई रिपोर्ट में तीन और पाजिटिव मरीज  मिले है। इसमे एक झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने से संक्रमित हुआ। वही नर्सिंग स्टाफ की एक नर्स भी पाजिटिव मिली।  इस तरह संख्या बढ़कर 45 हो गई। उधर इलाज के दौरान केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद जिलानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज अंतिम संस्कार होगा।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि आज  तीन नए मरीज निकले है। इनमे वैशाली नगरनिवासी एक नर्स की रिपोर्ट पाजिटिव मिली  है। दूसरा सदर निवासी एक मेडिकल  प्रेक्टिशनर से संक्रमित हुआ है। वही नरयावली के बसोना ग्राम की 16 वर्षीय युवती की पाजिटिव मिली है।  मंगलवार की देर  रात्रि में की कोरोना संक्रमण से सदर निवासी एक कि मौत हो गई। 
सागर जिले में अभी तक 45  मरीज निकले है। जिनमे दो की मौत हुई है। 38 एक्टिव मरीज है । पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा।अपने अभियान के आज 53 वें दिन नीलकंठेश्वर कालोनी और पंत नगर वार्ड के करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में धोबी,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।
राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया।

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42
सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे रामजी भी समय-समय पर आकर सेवादल परिवार का उत्साहवर्धन करते रहते है आज भी विशेष रूप से सेवादल अभियान में उपस्थित हुये और स्वयं राशन वितरण कर सेवादल के अभियान की जमकर सराहना की। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,रोहित यादव,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive