www.richhariyagroup.com

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा।अपने अभियान के आज 53 वें दिन नीलकंठेश्वर कालोनी और पंत नगर वार्ड के करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में धोबी,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।
राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया।

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42
सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे रामजी भी समय-समय पर आकर सेवादल परिवार का उत्साहवर्धन करते रहते है आज भी विशेष रूप से सेवादल अभियान में उपस्थित हुये और स्वयं राशन वितरण कर सेवादल के अभियान की जमकर सराहना की। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,रोहित यादव,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना पाजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर 42 ,सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42 ,सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र 

सागर । सागर में 24 घण्टे के भीतर 19  कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है । लोगो की मुसीबते बढ़ती जा  रही है। वही प्रशासन कन्टेनमेट क्षेत्र बढाते हुए यहां सेनेटाजेशन और अन्य व्यवस्थाओं में जुटा है। इसके साथ ही दिनभर अफवाहों का दौर भी चलता रहा। इसी तरह संख्या बढ़ती गई तो सागर रेड झोन में आ जायेगा।
बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल के तीनो की जानकारी देते हुए बताया कि सदर के वार्ड नम्बर तीन मुहाल नम्बर12 उम्र 53 साल कल भर्ती हुआ था। जिसके फेफड़ों की बीमारी है ।
उसकी हालत गंभीर है । वेंटिलेटर पर रखा गया है। दूसरा मरीज  बाघराज वार्ड के ओंकारनगर का है। भोपाल के जहांगीराबाद से आया था। 31 वर्षीय युवक मेडिकल सेक्टर में  मेन्टेन्स इंजीनियर है। तीसरी 20 साल की युवती इंदौर से भागकर सुरखी के मोहासा ग्राम में आई थी। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

उधर आज सुबह कोरोना बम फूटा था। देर रात तक चली जांच के बाद सागर के सदर इलाके से दो परिवारो से 14 मामले सामने आये है । जो सागर संभाग में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो एक ही परिवार से मिला है । इसके बाद सदर के ही  केशरवानी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिले है ।वहीं एक बच्ची तिलकगंज से और एक महिला मोतीनगर से कोरोना पॉजिटिव मिली है । इस तरह सागर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42 पर पहुंच गई है । सदर अब हाट स्पाट क्षेत्र में बदल गया है। यहां 22 मरीज अभी तक निकले है। संक्रमण रोकने केंट और जिला प्रशासन जुटा है।

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

बाघराज पहुचा प्रशासन

ओंकार नगर तिली बाघराज वार्ड में आज मंगलवार को एक व्यक्ति 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया नगर निगम आयुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, पीडब्ल्यूडी के श्री हरिशंकर जयसवाल,  एसडीओ  जितेंद्र तिवारी,  गोपालगंज थाना प्रभारी श्री दाहिमा ने पहुंचकर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर बैरिकेडिंग कराई । नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने संपूर्ण कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज एवं संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव करवाया ।उन्होंने साथ ही समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंशन के साथ घरों पर ही रहें एवं मास्क लगाएं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: डायल 108 का स्टॉफ है कोरोना वारियर,दो महीने से नही गया अपने घर


सागर : डायल 108 का स्टॉफ है कोरोना वारियर,दो महीने से नही गया अपने घर

सागर । कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-रात  बड़ रही है और जिन मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हो गई हो उन्हें आइसोलेशन केंद्र से कोवोड डेडीकेटेड बुंदेल्खंड मेडीकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाया जाता है। साथ  ही  इस  संक्रमण से  संदिग्ध लोगों को उनके स्थान से आईसोलेशन केंद्र तक लाया जाता है । इस  कार्य को  डायल 108  एम्बूलेंस सेवा के  कर्मचारी बहुत ही  धैर्य एवं  सयंम के  साथ  करते हैं  । 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद*

कम्पनी के  सागर हेड  श्री तबरेज दाद  ने  बताया कि कोरोना का संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाये रखने के लिए उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन पीपीई किट, सैनेटाईजर और मास्क आदि प्रदान किए गए  हैं । डायल 108  ने दो  एम्बूलेंस केवल कोविड कार्य हेतु ही आरक्षित की हुई हैं । संक्रमित व्यक्ति को मेडीकल कॉलेज में  शिफ्ट करने के  बाद  पूरी एम्बूलेंस को  सैनेटाईज किया जाता है । यदि संदिग्ध व्यक्ति को  भी  आईसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराना हो  तो  भी दिन  में  कई  बार  इन  एम्बूलेंस को  सैनेटाईज किया जाता है । जिला प्रशासन एवं  मेडीकल कॉलेज प्रशासन भी  लगातार इन  एम्बूलेंस की  जानकारी लेता रहता है व किसी भी  तरह  की  परेशाने होने पर  तुरंत ही  मदद  उपलब्ध कराता है  । अभी  तक 40 कोरोना से  संक्रमित मरीजों को बी.एम.सी.  में  शिफ्ट किया गया  है, 690  संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराया गया  है तथा 390 कोरोना नेगेटिव व्यक्तियों को  आईसोलेशन केंद्र से  वापस उनके घर  तक पहुंचाया जाता है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

डायल 108  का  पैरा-मेडीकल स्टॉफ श्री राजभान सेन, श्री कमल  किशोर, श्री उमाशंकर नामदेव, श्री सौरभ जैन  एवं  पॉयलट स्टॉफ श्री शेख  अमजद, श्री पुषपेंद्र मिश्रा, श्री रोहित दुबे, श्री हरिओम प्रजापती कोरोना से  सम्बंधित कार्य को  कर  रहे  हैं  । यह स्टॉफ अपने घर से दूर  ही  रहता है और  इनके रहने व खाने आदि  का  इंतजाम टी.बी. अस्पताल के निकट वाले भवन में  किया गया  है । श्री दाद  ने  बताया कि  उनका यह  स्टॉफ पिछले 22  मार्च से घर  भी  नही  गया है, विडियो कॉलिंग के  जरिए परिवार के  सदस्यों बात  कर  लेते हैं  और  उनके परिवार को  यदि  कोई  आवश्यकता हो  तो वे  स्वयं मदद करने के  लइए  उपलब्ध  रहते हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर । कोविड 19 के लंबे लॉक डाऊन के दौरान 24 श्रेणियों की पात्रता वाले  उपभोक्ताओं के साथ ही  बिना कार्ड धारी अप्रवासी मजदूरो और जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की भूमिका अहम मॉनी जा रही है। मैदानी अमले में कण्टेन्मेंट झोन के अंदर इनका वितरण किया जा रहा है। इस विभाग को  मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए जाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत भी इस पर सहानुभूति पूर्वक रुख बनाये  है।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

सागर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि लॉक डाऊन में जहा  कामकाज बन्द है। ऐसे में कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा आवंटित राशन बहुत उपयोगी साबित हुआ। तीन तीन माह का राशन बांटा गया। सागर में  कोरोना पाजिटिव बढ़ने के बाद कई जगह कण्टेन्मेंट झोन बने है । विभाग को सरकारी अथवा गैरसरकारी सूचनाओं  के मिलने पर  उनको तत्काल राशन  पहुचाया जा रहा है । कलेक्टर श्री मति प्रीति मैथिल के साफ आदेश है कि कोई भी व्यक्ति राशन के लिए परेशान नही हो ।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्मा के अनुसार  क्षेत्र के लोगो को कोई परेशानी न हो इस  बात  का  ध्यान जिला प्रशासन रख  रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लोगो को राशन  बांटा गया। बल्कि लोगो को विभाग कर्मचारियों के सहयोग से खाना और जरूरत पड़ने पर आपरेटर सोनू ने रसोई गैस सिलेंडर भी पहुचाये। विभाग को स्पेशल पीपीई किट्स भी थी। ताकि संक्रमित इलाकों में कार्य करने में परेशानी नही हो।

पढ़े :सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39
कन्टेनमेट झोन में राशन बांटना कठिन काम

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि पहले कण्टेन्मेंट झोन कृष्णगंज में  नगर  निगम द्वारा प्रदान की  गई सूची के अनुसार राशन का वितरण किया। राशन वितरण के पूर्व इस  क्षेत्र में  माईक के द्वारा संदेश प्रसारित किया ।  बेघर, बेसहारा, निर्धन लोगों को विभाग के अधिकारी कर्मचारियों  ने कोविड योद्धा की भांति कार्य किया और  राशन प्रदाय कराया । राशन वितरण के  दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया गया। इस क्षेत्र के आसपास के पाँच वार्डो से 4500 लोगो राशन बांटा गया। इसके लिए अतिरिक्त आवंटन भी किया गया था। अभी भी कण्टेन्मेंट क्षेत्र के अलावा भी प्रवासी मजदूरो और कमजोर लोगो की सूचना पर उनको राशन मुहैया कराने में जुटा है। 
उपार्जन केंद्रों पर बढ़ी ड्यूटी
इन दिनों सागर  जिले भर में उपार्जन केंद्रों पर खरीदी का काम चल रहा है । इसमे खाध और आपूर्ति विभाग का मैदानी अमला  जुटा है। खरीदी केंद्रों पर सोसल डिस्टनसिंग का पालन कराने और खरीदी में लगा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

सागर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण covid19 महामारी के चलते जनप्रतिनिधियों का आम जन से सीधा संवाद कठिन होता जा रहा है। सागर में जिस तेजी से संक्रमण  बढ़ा है उसके मद्देनजर और भी कठीन है । सागर के भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन अब ई-चौपाल  लगाएंगे।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
उन्होंने बताया कि  प्रत्यक्ष मुलाकात  संभव नहीं हो पा रही है ।  प्रत्यक्ष रूप से संवाद बना रहे इसलिए अपने फेसबुक पेज पर प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 10:30  से 11:00 तक लाइव रहूंगा। इसके माध्यम से मिलने वाली समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। 
विधायक शेलेन्द्र जैन इस सोसल मीडिया आईडी पर संवाद करेंगे:

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित


पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित


सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि 20 मई को जनसेवा के रूप में मनायें।
ज्ञातव्य है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर विगत आठ सालों से रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।इस अवधि में शुभचिंतकों ने लगभग 8 हजार यूनिट रक्तदान किया है। इस वर्ष कोरोना वायरस का संक्रमण है और उससे बचने के लिए लाॅक डाउन किया गया है। 

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_61.html


जिसके चलते सावधानी बरतते हुए 20 मई को रक्तदान-महादान कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कोरोना से उपजे हालात सामान्य होने पर रक्तदान महादान का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोराना संक्रमण के कारण पलायन करके घर लौट रहे परिवारों और लाॅक डाउन के कारण कामकाज नहीं कर पा रहे लोगों को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद और राहत के अनेक इंतजाम किए है। इसके बावजूद यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति, परिवार ऐसा है, तो इसे जनसेवा का धर्म निभाते हुए प्राथमिकता दें। जन्मदिन पर यह सेवा कार्य सभी शुभचिंतक करें, ऐसी विनम्र अपील है।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive