www.richhariyagroup.com

सागर । श्री राधाष्टमी पर निकली शोभा यात्रा।

सागर । श्री राधाष्टमी पर निकली शोभा यात्रा।
Share:

म्युनिसिपल स्कूल बनेगी हेरिटेज बिल्डिंग,ग्राउंडमे होगी पार्किंग:महापौर

म्युनिसिपल स्कूल बनेगी हेरिटेज बिल्डिंग,ग्राउंडमे होगी पार्किंग:महापौर


सागर । शहर म्युनिसिपल स्कूल  को पद्माकर स्कूल  में मर्ज किए जाने पर उठ रहे सवालों पर आज महापौर अभय दरे ने सफाई दी और कहा कि बिल्डिंग  अब हेरिटेज के रूप में सरक्षित की जाएगी । इसके मैदान में   पेड़ पार्किंग   बनेगी।  इसे चारो तरफ से दीवाल उठाकर कैमरे लगवाकर सुरक्षित किया जाएगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में निर्णय लिया गया था ।आज  मेयर इन कॉउंसिल की बैठक में भी तय हो गया।
       महापौर के मुताबिक शहर की   बढ़ते यातायात को लेकर    यह हल निकाला गया है । इस बारे में  कलेक्टर -पुलिस अधीक्षक से चर्चा हुई। जिसमें  म्युनिसिपिल  स्कूल को पद्माकर स्कूल में मर्ज करने का निर्णय लिया गया।  इस समय स्कूल में करीब सौ बच्चे है और साथ लाख रुपये वेतन बंटता है । स्टाफ फालतू रहता है । उन्होंने बताया कि  वैसे भी अब स्कूलो और अस्पतालों का संचालन नगरनिगमो से खत्म हो रहा है । सम्बंधित विभागों  को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है ।
महापौर ने साफ कहा कि  अब कटरा क्षेत्र में  स्कूल की  पार्किंग के अलावा कही भी इस क्षेत्र में वाहन पार्क नही होंगे। 
 महापोर ने बताया कि  स्कूल के ढांचे को छुए बिना ही मैदान पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी और बिल्ड़िंग को सरंक्षित करते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए हैरिटेज के रूप में विकसित करेंगे और टाउनहाल के रूप में इसका उपयोग होगा।जिसमे सामाजिक और  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितहोंगे ।इसके अलावा शहर के बच्चों को नगर निगम द्वारा निशुल्क कोचिंग दी जाएगी

 ।महापौर ने बताया कि  सुरक्षा की दृष्टि से  चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । पुलिस की  सुरक्षा  रहेगी इसके साथ अलावा महिलाओं  प्रसाधन  बनेगा।
Share:

काँग्रेस नगरीय निकायों में लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र रच रही है,भाजपा करेगी विरोध: प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

काँग्रेस नगरीय निकायों में लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र रच रही है,भाजपा करेगी विरोध: प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
भोपाल ।मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों की स्वायत्तता और लोकतंत्र को कुचलने का दुष्चक्र कांग्रेस सरकार कर रही है । कांग्रेस  अप्रत्यक्ष प्रणाली और बिना दलीय आधार पर नगरीय निकाय के चुनाव करा कर जनादेश का अपहरण करना चाहती है। भाजपा इसका हर फोरम पर विरोध करेगी।
          भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों, युवाओं, मजदूरों और मध्यम वर्ग के साथ वचन पत्र के द्वारा ठगने और धोखा देने के कारण जनता में  सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त हुआ। बिजली और गर्मी में पानी के संकट के कारण असंतोष तेजी से आक्रोश में बदल गया। जिसकी जोरदार अभिव्यक्ति लोकसभा चुनाव में हुई और कांग्रेस की ऐतिहासिक हार मध्य प्रदेश में हुई।
          लोकसभा चुनाव की हार और हताशा की कुंठा के कारण कांग्रेस सरकार बौखलाई हुई है। जनता का सामना करने से गुरेज कर रही है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस सरकार के षड्यंत्र इस बात का खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के द्वारा,जनता के लिए,  जनता के ही प्रतिनिधि नगरीय निकाय में चुने जाएं। वे विकास, सुशासन और जनकल्याण के तमाम कार्यों को सिद्ध करें। यही नगरीय निकाय का उद्देश्य होता है परंतु अपनी कुचालों और षड्यंत्रों के कारण लोकतंत्र के अपरहण करने में जुटी है कांग्रेस सरकार।
           भाजपा प्रवक्ता  ने कहा कि प्रदेश सरकार के जारी आदेश बताते हैं कि वह नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लंबित करते हुए प्रशासक बैठाने की तैयारी में है, जो नगरीय निकाय की स्वायत्तता और लोकतंत्र पर हमला भी है तो साथ ही उनके अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की इस बारे में सोच को भी कुचलने का कार्य कमलनाथ जी की सरकार कर रही है।  वहीं दूसरी ओर मनमाने ढंग से नगरीय निकायों के परिसीमन करने पर उतारू है। आज वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से न्याय संगत परिसीमन किया जा सकता है। जो रहवासियों के विकास और नगरीय रचना की दृष्टि से उत्तम हो सकता है, लेकिन हताश कांग्रेस जीतने की षड्यंत्रकारी जुगाड़ कर रही है जो घोर अलोकतांत्रिक व अमानवीय भी है।
        उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट मान्यता है कि नगरीय निकाय के चुनाव की पिछले पद्धति के माध्यम से ही जनता के द्वारा दलीय आधार पर चुनाव किए जाएं। नगर परिषद, नगर पालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन और नगर पालिक निगम के महापौर का निर्वाचन सीधे जनता के द्वारा ही हो ताकि विकास और लोकतंत्र की दृष्टि से एक सशक्त भूमिका उनकी बन सके।
             उन्होंने कहा कि सवाल बार-बार यही उठता है कि आखिर यदि कांग्रेस यह मानती है कि उसने किसानों, युवाओं, महिलाओं मजदूरों  और मध्यम वर्ग के साथ न्याय किया है। वचन पत्र को निभाया है तो नगरीय निकाय चुनाव की पद्धति क्यों बदल रही है? दलीय आधार पर चुनाव कराने से क्यों घबरा रही है? इसका मतलब है कि कांग्रेसी जनता का सामना सीधे तौर पर करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है और उसने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस का चेहरा बदनुमा हो चुका है इसलिए वह उसे ढकना का असफल प्रयास कर रही है। जुगाड़ के जरिए वह नगर सरकारों में बैठने का षडयंत्र कर रही है भारतीय जनता पार्टी इस अलोकतांत्रिक और विकास विरोधी सोच का कड़ा विरोध करती है। नगरीय निकाय विकास और सुशासन  स्थानीय आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप मुहैया कराने की बजाय कांग्रेश  इसे लूटने का  एक  जरिया समझ रही है ।भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की इस मानसिकता और षड्यंत्र को जनता के बीच लेकर जाएगी।
Share:

शिक्षक दिवस समारोह के बाद कमलनाथ सरकार के मन्त्री ने लगाई झाड़ू.....

शिक्षक दिवस समारोह के बाद कमलनाथ सरकार के मन्त्री ने लगाई झाड़ू.....


सागर । आमतौर पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद कचरा खानेपीने का सामना  इधरउधर बिखरा रहता है। कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम के पश्चात खुद ही सफाई करने लगे।
       शिक्षक दिवस सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में मन्त्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम था। शिक्षकों के सम्मान के बाद कार्यक्रम खत्म हुआ  तो खाने के डिब्बे पड़े थे । कुछ कर्मचारी सफाई करने लगे तो मन्त्री हर्ष यादव ने खुद झाड़ू ले ली और सफाई करने में जुट गए।
Share:

नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने एक हजार से अधिक शिक्षकों का किया सम्मान

नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने एक हजार से अधिक शिक्षकों का किया सम्मान

सागर । समाज को नई दिषा देने में षिक्षक की अहम भूमिका होती है। षिक्षक अपनी पूरी क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करते हैै। आत्मीयता के साथ बच्चों को षिक्षा प्रदान करते है। आज जो कुछ भी है वे अपने गुरूजनांे के कारण ही है।यह विचार  नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री  हर्ष यादव ने देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि, परिसर में आयोजित षिक्षक सम्मान दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में मन्त्री ने  आयोजकों से स्वयं का स्वागत न कराते हुए कहा कि आज केवल षिक्षकोें का ही सम्मान किया जाएगा। उन्होंने देवरी एवं केसली के चौदह सौ षिक्षकों का सम्मान किया गया। उन्होंने मंच से उतरकर षिक्षकों पर पुष्प वर्षा भी की।
       इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी  शालिगराम खैमरिया, श्रीमती संगीता यादव,  बाबूलाल राजौरिया,  षिवराज सिंह, संजय बिजपुरिया, देवरी जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठ्या,  राजेष शुक्ला,  संदीप कटारे, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा0 आरएन शुक्ला, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, जेपी सिन्हा, श्री एचपी कुर्मी, श्री आरके नामदेव, संस्था प्राचार्य केपी बड़गैया, श्री धर्मेंन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या में षिक्षक समुदाय उपस्थित था। इस मौके पर सनसाईन स्कूल एवं प्रकाषचंद मेमोरियल संस्था के दल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संजय जैन द्वारा टड़ा उमावि के लिए टीनषेड एवं सहजपुर विद्यालय के लिए पेयजल हेतु आरओ प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन  केपी बड़गैया, मनोज जैन एवं वीरेन्द्र जैन ने किया
Share:

परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने किया तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने किया तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 
सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के सिहोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगभग 3 करोड़ से अधिक राषि के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।        

              राजस्व मन्तरि  द्वारा 27.72 लाख की लागत के गौषाला निर्माण का भूमिपूजन, 12.85 लाख रूपये की लागत पंचायत भवन का लोकार्पण, 10 लाख रूपये की लागत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 9 लाख रूपये की लागत के सीमेंट कंक्रीट रोड बाजार केम्पस, सीमेंट कंक्रीट रोड लागत 29.28 लाख का भूमिपूजन, 10.88 लाख हायर सेकेण्डरी, सीहोरा की बाउंड्रीबाल का लोकार्पण एवं सीहोरा से लौटना-लौटनी मार्ग (जिसकी लंबाई 5.50 किलोमीटर एवं लागत 192.42 लाख रूपये है) का भूमिपूजन, 2.05 लाख रूपये की लागत चबूतरा शेड साईकिल स्टेण्ट हायर सेकेण्डरी, 2.96 लाख रूपये की लागत के सार्वजनिक शौचालय बस स्टेण्ड के पास एवं 2.96 लाख की लागत से शौचालय निर्माण शासकीय हाईस्कूल सिहोरा का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा निःषुल्क साईकिल वितरण भी विद्यालय परिसर में
छात्र-छात्राओं को किया गया। उन्होंने  योजनांतर्गत 9 पात्र हितग्राहियों को कपिल धारा एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजनांतर्गत एक हितग्राही को लाभांवित किया ।
            इस अवसर पर हरिनारायण तिवारी,  जुगलकिषोर गौतम, श्री बद्री प्रसाद शुक्ला सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम राहतगढ़ श्री पवन बारिया, सीईओ राहतगढ़ श्री पी एल पटैल सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 
Share:

Archive