सागर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने कांग्रेसी मिले निगमायुक्त से
भाजपा शासनकाल की जांच कराने की मांग
सागर । सागर शहर में विकास कार्यों के लिये एवं नगर निगम परिसीमन प्रभावी ढंग से कराने एवं नगर पालिक सीमा के भीतर राजस्व अभिलेखों के अनुसार नालों में किये गये कच्चे एवं पक्के अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाये ताकि शहर पानी के भराव से बच सकें आदि के संबंध में नगर निगम आयुक्त सीपी अहिरवार से चर्चा की और ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में कहा गया मध्यप्रदेश के विकास के लिए एवं सागर के चर्तुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ संकल्पबद्ध हैं। सागर में स्मार्टसिटी एवं नगर निगम के द्वारा सागर झील सफाई का कार्य किया जाना है ।वह समय सीमा में एवं पूर्ण पारर्शिता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। आगामी माहों में सभी धर्मो के त्यौहार आना है शहर में प्रकाश की व्यवस्था सडकों की मरम्मत की व्यवस्था के साथ साथ पेयजल आपूर्ति समय सीमा में सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विगत 15 वर्षो से सागर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता कार्य कर रही है। इस दौरान अनेक गडबडियाॅ की गई है। उनमें बी.एल.सी. की राशि अपात्रों को दी गई है। इसकी जांच शीघ्र कराई जाये एवं दोषियों को दण्डित करने की कार्यवाही शुरू हो साथ ही अन्य गडबडियों की भी जांच कराई जाये ।
इस वर्ष पूज्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस हेतु स्वच्छता अभियान पूरे प्रभावी ढंग से चलाया जाये कांग्रेस जन इस कार्य हेतु सहयोग करेगें।
डेयरी विस्थापन के साथ साथ आवारा मवेशियों की समस्याओं कचरा, का उचित प्रबंधन जैसे समस्याओं संबंधी ज्ञापन भी आज कांग्रेस जनों की ओर से सौपा गया।
ज्ञापन सौपने वालेां में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पचैरी, मुकुल पुरौहित, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, आर.टी.आई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई, जिला महामंत्री जितेन्द्र रोहण, महामंत्री पप्पू गुप्ता, अभिलाष चैधरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज लडिया, एवं ओमकार साहू, पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी, एजाज हुसैन राईन, अनुज सिंह, एडवोकेट मनोज यादव एडवोकेट, संजय व्यास, अनिल कपूर, अजय दुबे, शिवराज सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, मो अनवर, प्रीतम यादव, राजेश यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।