Sagar:भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

Sagar:, भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला



सागर,19 अप्रैल ,2023
। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले की समस्त शासकीय अशासकीय सीबीएसई मान्यता प्राप्त केंद्रीय विद्यालय समस्त विद्यालयों का शाला संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने दी।
तेज गर्मी पढ़ने के कारण लोगो ने समय बदलने का आग्रह भी प्रशासन से किया था। 
Share:

Sagar: छह लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, दो दिन में 11 लोग हुए संक्रमित

Sagar: छह लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, दो दिन में 11 लोग हुए संक्रमित

सागर,19 अप्रैल 2023: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज ने चिंता बढ़ा दी है। सागर जिले में आज बुधवार को  छह लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 
कल मंगलवार को 5 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले पांच दिनों में  15 लोगो को  कोरोना  निकला।b
बीएमसी में मिडिया प्रभारी डा उमेश पटेल ने बताया कि आज पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली जा।  हालांकि सर्दी खांसी के लक्षण ही सामने आए है। उधर  जिला प्रशासन इसकी सतर्कता के लिए एडवायजरी जारी कर चुकी है। बीएमसी में इलाज के समुचित निर्देश भी दिए गए है।  मार्च और अप्रैल माह में अभी तक 21केस सामने आ चुके है। 



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और मास्क लगाकर रखें।                 
Share:

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: सागर के तीर्थयात्री 22 जून को हवाई जहाज से जाएंगे मथुरा वृंदावन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 
सागर के तीर्थयात्री 22 जून को हवाई जहाज से जाएंगे मथुरा वृंदावन



सागर 19 अप्रैल 2023

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा चलाई जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गों को संपूर्ण भारत के तीर्थ स्थानों पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश के तत्काल पश्चात सागर जिले से मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 22 जून को सागर के तीर्थयात्री भोपाल विमानतल से आगरा हवाई अड्डा के लिए मथुरा वृंदावन के लिए उड़ान भरेंगे ।
     उन्होंने बताया कि सागर से भोपाल हवाई अड्डा एवं आगरा से मथुरा वृंदावन सभी तीर्थ यात्री बसों के माध्यम से रवाना होंगे। भोपाल से आगरा की यात्रा नियमित हवाई जहाज के माध्यम से की जाएगी।
      डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा ने बताया कि सागर जिले से 22 जून को मथुरा वृंदावन के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं ,जिसके लिए 10 जून तक मथुरा वृंदावन जाने वाले तीर्थयात्री अपने आवेदन जमा कर सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के नियमित विमान सेवा के वायुयान से प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो कि आयकर दाता नहीं है, आवेदन कर सकेंगे। यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अधिकतम परिवारों तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि सेएक परिवार से केवल एक ही आवेदन स्वीकार होगा। पति-पत्नी दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।
       श्रीमती शशि मिश्रा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की निर्धारित पात्रता का परीक्षण कर यात्रियों के आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन तीर्थ यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र 10 मई 2023 को शाम 5ः00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन फार्म में आवेदक संपूर्ण जानकारी निर्धारित आवेदन में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा एक घोषणा पत्र भी जमा कराया जाएगा, जिसमें शासन द्वारा दी गई समस्त शर्तों को मानते हुए आवेदक के हस्ताक्षर को साथ जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में चिकित्सा प्रमाण पत्र अत्यंत आवश्यक होगा।
                                                
Share:

Sagar: बागेश्वर धाम की कथास्थल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने ▪️24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी कथा

Sagar:  बागेश्वर धाम की कथा
स्थल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने 

▪️24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी कथा


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 19 अप्रैल 2023
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बहेरिया में चलने वाली पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा स्थल का निरीक्षण किया।


    निरीक्षण के दौरान तथा आयोजन समिति के श्री भूपेंद्र सिंह बहेरिया, डॉ अनिल तिवारी, पंडित केशव महाराज, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीएम श्री विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, सीएमओ श्री यादव सहित समस्त थाना प्रभारी वअन्य अधिकारी मौजूद थे।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा 24 अप्रैल से प्रारंभ होना है। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि कथा स्थल, पार्किंग स्थल सहित संपूर्ण परिसर में पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसमें कहीं भी कोई भी व्यक्ति को पेयजल में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर सभी तरफ के मार्गों पर पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाएं, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए।
     उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग द्वारा कथा परिसर में लगाने वाले टेंट के लिए पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कर जनरेटरों की भी व्यवस्था रखें। उन्होंने आयोजक मंडल से कहा कि सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर समिति सदस्यों को व्यवस्थाओं में तैनात करें।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को 03-03 साल की सजा

Sagar: ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को 03-03 साल की सजा


सागर । ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी रवि यादव एवं राहुल शाह को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर,    श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 20(इ)(पप)(ठ) के तहत 03-03 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है एवं प्रकरण में एक अन्य सह-आरोपी दीपक सामंतों  फरार है। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना जीआरपी सागर को दिनॉक 29.08.2019 को समय करीब 2ः20 बजे मुखबिर जरिये सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा प्रांत का दीपक सामंतो अपने दो साथियों राहुल कुमार शाह एवं रवि यादव के साथ पुरी तरफ से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस से सागर स्टेषन पर उतरे है एव तीनों अपने बैगों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है स्टेषन सागर के प्लेटफार्म नं. 02 के पास नेम बोर्ड के पास किसी ग्राहक के इंतजार में खड़े है उक्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और  उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सामंतो, राहुल शाह एवं रवि यादव तीनों निवासी झोपड़ पट्टी राऊरकेला जिला-सुंदरगढ,़ उड़ीसा का होना बताया । मौके पर साक्षियों के समक्ष संदेहियो की विधिक कार्यवाही उपरांत उनके बैगों की तलाषी लेने पर डण्ठल, हरी भूरी सूखी पत्ती, बीजयुक्त मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे सूंघकर एवं जलाकर चेक करने पर गांजे की गंध आ रही थी । आरोपी दीपक सांमतो के अधिपत्य से 11 किलोग्राम गांजा , आरोपी राहुल शाह के अधिपत्य से 8 किलोग्राम गांजा एवं रवि यादव के अधिपत्य से 6 किलोग्राम गांजा पाया गया । सभी आरोपियों से कुल -25 किलोगा्रम गांजा कीमती 1,25,000/- रूपये का पाया गया । उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जीआरपी सागर द्वारा धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
मीडिया प्रभारी
                                                                            
Share:

मॉडल आईटीआई भवन का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने: वाटर कूलर एवं आर ओ सिस्टम प्रदान किया

मॉडल आईटीआई भवन का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने:  वाटर कूलर एवं आर ओ सिस्टम प्रदान किया


सागर,19 अप्रैल 2023 .  विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का निरीक्षण किया,उन्होंने लगभग 24 करोड़ रूपए की लागत से बने मॉडल आईटीआई की नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया उन्होंने आईटीआई के लिए अपनी ओर से एक आर ओ सिस्टम और वाटर कूलर प्रदान किया, उल्लेखनीय है की विधायक जैन के प्रयासों से तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय दीपक जोशी ने सागर की आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में चयनित किया था इसके अंतर्गत यह भवन सारे ट्रेड के लिए नई मशीनरी नई तकनीक उपलब्ध कराई गई है इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में 2 करोड़ की मशीनरी, कंप्यूटर विभाग में 1.6 करोड़ के सिस्टम, टर्नर ट्रेड में 77 लाख की मशीनरी, मोटर मैकेनिक 24 लाख रुपए ,वेल्डर ट्रेड के लिए 26 लाख की मशीनरी,,डीजल मैकेनिक ट्रैक्टर मैकेनिक,ट्रैक्टर,पावर ट्रिलर, फील्ड मास्टर रेफ्रीजरेशन, एयर कंडीशनर में 24 लाख की मशीनरी सहित बहुत सी आधुनिक नई मशीनें आईटीआई को प्राप्त हुई है l
भवन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, हस्तांतरण के पहले विधायक शैलेंद्र जैन ने भवन का फाइनल निरीक्षण किया, जो कुछ कमियां निरीक्षण के दौरान पाई गई है उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए, जगह जगह अस्त व्यस्त फैले हुए समान को हटाने के निर्देश दिए, बिल्डिंग में लीकेज की समस्या पर उन्होंने बिल्डिंग की छत पर पानी भरकर एक सप्ताह तक परीक्षण करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों से भी चर्चा की और आधुनिक सुविधाओं को लेकर उनका अनुभव पूछा।
उन्होंने बताया की मात्र 10% कार्य बचा हुआ है इसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल टूट गई है उसे दुरुस्त करने तथा विधिवत चौकीदार के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
पिछले निरीक्षण के दौरान बच्चो ने पीने के पानी की शिकायत की थी उनकी शिकायत पर अमल करते हुए हमने वहां पर पेयजल की स्थाई समस्या के निदान के लिए लगभग ₹1 लाख की लागत से बोर करा रहे हैं और आज अपनी तरफ से एक वाटर कूलर आर ओ यहां प्रदान किया गया है। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य सुनील देसाई रमन दुबे दीपक बोहरे, श्रीवास्तव ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा कुछ विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Share:

Bhopal: नाबालिग को प्रेम संबंध में फंसाकर दुष्‍कर्म कर हत्‍या करने आरोपी को आजीवन कारावास

Bhopal: नाबालिग को प्रेम संबंध में फंसाकर दुष्‍कर्म कर हत्‍या करने आरोपी को आजीवन कारावास


भोपाल, 19 अप्रैल ,2023 .विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो सुश्री शैलजा गुप्‍ता, के द्वारा नाबालिक बच्‍ची से दुष्‍कृत्‍य करने वाले आरोपी  अभिषेक जाट  को धारा 302, 201, 376 भादवि एवं 5एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में दोष सिद्ध पाते हुये आरोपी को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10,000 रू धारा 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट  में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000रू अर्थदण्‍ड, धारा  201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्‍ड का निर्णय पारित किया है । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा पटेल, श्रीमती कोमिला किरतानी  एवं श्रीमती दीप्ति पटेल द्वारा पैरवी की गई है। यह जानकारी  मीडिया सेल प्रभारी श्री दीपक बंसोड ने दी। 

घटना का संक्षिप्‍त  विवरण :-

थाना गौतम नगर भोपाल में दिनांक 11/09/2019 को सूचना मिली कि रेशम केन्‍द्र गोल के पास पानी के गढ्ढे मे एक व्‍यक्ति का शव पडा है पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जॉच की गई जॉच में पाया कि महिला का शव है जिसकी पहचान अभियोक्‍त्री 16 वर्ष निवासी निशातपुरा के रूप में की गई। मृतिका के दायी ऑखे के उपर एवं बायी के नीचे गहरी चोट के निशान थे तथा गले में भी घाव था किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा धारधार हथियार से मार कर साक्ष्‍य को छुपाने के उद्देश्‍य से शव को पानी में फेंका गया था। विवेचना के दौरान मृतिका के माता-पिता द्वारा उनके पडोस में रहने वाले आरोपी अभिषेक जाट पर शंका जाहिर की  मृतिका के माता-पिता ने बताया कि पीडिता और आरोपी अभिषेक जाट का 2 वर्ष  से प्रेम संबंध था। इस आधार पर आरोपी अभिषेक जाट को गिरफ्तार कर आरोपी से की गई पुछताछ के आधार पर घटना स्‍थल से साक्ष्‍य संकलित किया गया। घटना स्‍थल से आरोपी द्वारा उपयोग किया गया निरोध, पत्‍थर एवं धारदार ब्‍लड भी जप्‍त किया गया, पुलिस द्वारा विवेचना उपरान्‍त अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के साक्ष्‍य, तर्को एवं वैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर आरोपी को दोषी पाते हुऐ आरोपी को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10,000 रू धारा 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट  में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000रू अर्थदण्‍ड, धारा  201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्‍ड से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया है। माननीय न्‍यायालय द्वारा अपने निर्णय मे व्‍यक्‍त किया गया कि मृतिका 2 वर्ष से आरोपी के  प्रेम संबंधों में लिप्‍त होकर पूर्ण विश्‍वास करती थी तथा आरोपी से शादी कर अपने भविष्‍य के सपने देख रही थी आरोपी द्वारा उक्‍त संबंधों का नाजायज लाभ उठाते हुये लगातार 2 वर्षो तक शारीरिक शोषण कर कई बार बलत्‍कार जैसा घृणित अपराधिक कृत्‍य किया गया एवं सोच-समझकर  पत्‍थर एवं ब्‍लड से निर्मम हत्‍या कर दी। और शव को अर्धनग्‍न अवस्‍था मे गढ्ढे मे डाल दिया आरोपी का कृत्‍य समाज के विश्‍वासिक संबंधों को कलंकित करने वाला पैशाचिक कृत्‍य है और महिला के प्रति गंभीर अपराध है आरोपी के प्रति नरम रूख नहीं अपनाया जा सकता।


Share:

रेल हादसा :खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी भिड़ी, एक लोको पायलट की मौत,चार घायल▪️ कटनी–बिलासपुर रूट रेलवे प्रभावित यातायात ठप▪️10 ट्रेनें रद्द, 3 को बीच में रोका, 2 का रूट डायवर्ट▪️ बसों से भेजा यात्रियों को ▪️देखे : वीडियो

रेल हादसा :खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी भिड़ी, एक लोको पायलट की मौत,चार घायल
▪️ कटनी–बिलासपुर रूट रेलवे प्रभावित यातायात ठप
▪️10 ट्रेनें रद्द, 3 को बीच में रोका, 2 का रूट डायवर्ट
▪️ बसों से भेजा यात्रियों को

देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज
कटनी /शहडोल,19 अप्रैल 2023  : मध्य प्रदेश के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक मालगाड़ी दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. ये मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन का है. इस घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई है और दूसरा घायल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। कटनी बिलासपुर रेल खंड की चारों लाइन बंद कर दी गईं हैं.इस  हादसे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही है। 10 गाड़ियों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। कटनी –बिलासपुर रेल मार्ग बुरी तरह से बाधित हुआ है। इसके चलते सागर कटनी बिलासपुर मार्ग प्रभावित हुआ है। चारो तरफ रेलमार्ग पर असर पड़ा है। उधर रेल  महकमा रूट चालू कराने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू किया है। 


                रेल हादसा 



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि हादसे के कारण अप, डाउन और मिडिल तीनो लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया है। जिसकी वजह से 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 3 ट्रेनों को आधे रास्ते में रोका गया है, 2 ट्रेन डायवर्ट हुई हैं। एक ट्रेन को रीसिड्यूडल किया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 1072 जारी किया है।



 श्री साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर


सुबह हुआ हादसा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह दो  मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है। 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे हैं। घटना सुबह 7.15 बजे की है। ट्रैक पर रेल यातायात बाधित है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है।



यात्रियों को बस से भेज रहे बिलासपुर

कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। यहां से बस से यात्रियों को रवाना किया जाएगा। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि हमने 15 बसों की व्यवस्था करके नौरोजाबाद के लिए रवाना कर दिया है। सभी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा।


हादसा होते ही  इंजन में  लगी आग

बताया जा रहा है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था । उसी समय कटनी से आ रही कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई। सिग्नल रेड होने के बावजूद मालगाड़ी आगे बढ़ी और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेन डीरेल हो गईं और इंजन में आग लग गई। दोनों मालगाड़ियां बुढ़ार रेलवे स्टेशन जा रही थीं।स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन आगे और एक पीछे था। कटनी से आ रही गाड़ी में 2 चालू और एक इंजन बंद था। हादसे के बाद 4 इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद चारों इंजन में आग लग गई थी।




रेल यातायात की  जानकारी
हेल्पलाइन नंबर 1072

रद्द की गई गाड़ियां

1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।




5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां

1. दुर्ग  से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज  2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी । 

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द । 

2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द । 

3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द । 
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई  ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया 

2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

अपडेट

 *रद्द की गई गाड़ियां*
 
1. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3.  19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 *मार्ग परिवर्तित गाड़ियां*
 
1. 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी |

2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी |



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बुलेटिन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस सेक्शन के शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा । तत्पश्चात अनुपपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अवैध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

SAGAR: अवेध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने
▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर
▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

तीनबत्ती न्यूज

सागर,18 अप्रैल,2023 । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के द्वारा संचालित माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान मे  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवेध शराब परिवहन करने वालो को पकड़ा। 

सुरखी पुलिस ने पकड़ी शराब कार में

थाना सुरखी पुलिस को मोकलपुर तिराहा से मढखेरा रोड अवैध शराब ले जाने एवं अवैध शराब पल्टी करने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सूचना की तस्दकी हेतु थाना सुरखी से पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जो मदखेडा रोड पर 02 चार पहिया वाहन शराब की पल्टी करते हुये मिले । 



आरोपियों ने पुलिस को देख किए हवाई फायर,रिवाल्वर जब्त

आरोपियो द्वारा भय दिखाने एवं पकडे जाने की आशंका पर हवाई फायर कर भयभीत किया गया। परन्तु पुलिस द्वारा निर्डरता व सूजबूझ से उक्त दोनो वाहनो वेन्यू कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 9455 से 10 पेटी अवैध देशी लाल मसाला शराब, एवं मारुति ओमनी कार कमांक एमपी 04 बीए 4138 से 15 पेटी, दोनो फोर व्हीलर वाहन से कुल 25 पेटी कुल कीमती 1,25,000 रू. एवं दोनो फोर व्हीलर वाहन कीमती 5,00,000 की जब्ती हुई।


 आरोपी 01. भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी से घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर रिबाल्बर एवं 04 जिंदा कारतूस तथा खाली कारतूस कीमती 1,50,000 रू. से जप्त किया गया है। आरोपी 01, भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी 02, कृष्णा पिता ओमप्रकाश तिवारी निवासी फूलबाग थाना गौरझामर से कुल मशरूका कीमती 7,75,000 रू. की विधिवत् जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया ।


आरोपियो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं 336 ताहि 30 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। शराब के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में पतारसी की जा रही है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

अवैध शराब माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान की प्रभावी कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी. मीनेश भदौरिया, चौकी प्रभारी बिलहरा सउनि अभिषेक पटैल, आर. 1556 अंकित, आर. 1044 विनय, आर. 1814 नीरज, आर. 1756 राहुल सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कोरोना संकट: सागर में आज पांच कोरोना पॉजिटिव निकले, तीन पहले आए थे चार लोग

कोरोना संकट: सागर में आज पांच कोरोना पॉजिटिव निकले, तीन पहले आए थे चार लोग



सागर,18 अप्रैल 2023: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज ने चिंता बढ़ा दी है। सागर जिले में आज मंगलवार को  पांच  लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमे चार सागर शहर के केंट क्षेत्र के है। जबकि एक मरीज भाग्योदय हॉस्पिटल का है। 
बीएमसी में मिडिया प्रभारी डा उमेश पटेल ने बताया कि आज पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली जा।  हालांकि सर्दी खांसी के लक्षण ही सामने आए है। उधर  जिला प्रशासन इसकी सतर्कता के लिए एडवायजरी जारी कर चुकी है। बीएमसी में इलाज के समुचित निर्देश भी दिए गए है।  मार्च और अप्रैल माह में अभी तक 10 केस सामने आ चुके है। तीन दिन पहले 15 अप्रैल को 4 लोगो की कोरोणा रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और मास्क लगाकर रखें।                 






जिलेवासियों से  एहतियात बरतने की अपील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने  जिलेवासियों से  एहतियात बरतने की अपील की  है। सीएमएचओ ने कहा कि मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और साफ सफाई का विशेष  ध्यान रखें।
 उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और कोरोना की जांच कराएं ताकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
Share:

Archive