महापौर परिषद की बैठक: डेयरी संचालकों को पंजीयन हेतु 15 अप्रैल तक समय

 महापौर परिषद की बैठक: 
 डेयरी संचालकों को पंजीयन हेतु 15 अप्रैल तक समय


सागर, 12 अप्रैल 2023 मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी के अपरिहार्य कारणों से उपस्थित न होने की स्थिति में पं.विनेाद तिवारी की अध्यक्षता, समस्त महापौर परिषद सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित की गई है। जिसमें निर्णय लिया गया कि मान.मंत्री महोदय नगरीय विकास एवं आवास विभाग  मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी की अध्यक्षता में दिनांक 2.04.2023 को आहूत बैठक में डेयरी व्यवस्थापन हेतु पषुपालकों एवं डेयरी मालिकों की संयुक्त बैठक में लिये निर्णय अनुसार पषु पंजीयन एवं 4 समान किष्तों में राषि जमा किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं कराया गया है उन्हें पंजीयन कराने हेतु 15 अप्रैल शनिवार तक का समय दिया जाता है उसके पष्चात् पंजीयन न कराने वाले यह समझा जावेगा कि डेयरी मालिक पंजीयन कराने हेतु इच्छुक नहीं है ऐसे डेयरी संचालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी आषय का निर्णय 11 अप्रैल को कलेक्टर सागर एवं आयुक्त नगर निगम सागर की उपस्थिति में डेयरी संचालकों के मध्य आयोजित बैठक में शनिवार तक की समय सीमा पर सहमति बनी थी, शनिवार 15 अप्रैल 2023 के पष्चात् किसी भी डेयरी संचालक का पंजीयन नहीं किया जायेगा और न ही राषि जमा करने की कार्यवाही की जायेगी और यह मान जायेगा कि व डेयरी व्यवस्थापन स्थल पर जाने को तैयार नहीं है ऐसे डेयरी संचालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। 


नाला नालियों की सफाई 17 अप्रैल से

इसके अलावा बारिष के पूर्व शहर के नाला-नालियों की सफाई के संबंध में सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत ने बताया कि 17 अप्रैल से शहर के बड़े नाला नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये वार्डवार सफाई कार्यक्रम बनाया गया है। 
बैठक में उपयंत्री दिनकर शर्मा ने बताया कि एफ.डी.आर.एफ.मद में बड़े नालो के निर्माण हेतु राषि प्राप्त हुई है जिससे नालों की सफाई के साथ निर्माण भी किया जायेगा साथ ही जो नाले छूट गये है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पृथक से सूची तैयार कर उनकी डी.पी.आर.तैयार करायी गई है। शहर में स्थित क्षतिग्रस्त भवनों के संबंध में निर्णय लिया गया कि ऐसे भवन स्वामी स्वयं अपने भवनों को सावधानी पूर्वक गिरा लें अथवा उनकी मरम्मत करा लंे जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना ना रहें अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित भवन स्वामी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाय। निर्णय लिया गया कि निगम के इंजीनियरों द्वारा शीघ्र ही शहर में स्थित क्षतिग्रस्त भवनों और नालों पर किये अतिक्रमण का सर्वे किया जाय और सर्वे की रिपोर्ट अनुसार संबधितों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाय। 

बैठक में श्री धर्मेन्द खटीक, श्री रूपेष यादव, श्रीमति रेखा नरेष यादव, मेघा दुबे, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्रीमति आषारानी जैन, राजकुमार पटैल, सहायक आयुक्त राजेषसिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने

▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

तीनबत्ती न्यूज
सागर 12 अप्रैल 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित सीएम पद के उम्मीदवारों पर बयान देकर सियासत गरमा दी है। सागर जिले के सुरखी में एक मिडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने  सात दावेदार गिनाए और बोला की सभी सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं। लेकिन सरकार कांग्रेस की बनेगी  कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तक नहीं लिया।  दिग्विजय सिंह एमपी में  कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। 
इन दिनों सागर जिले में तीन दिनों के  दौरे पर है।  आज दूसरा दिन दिग्विजय सिंह ने  विधानसभा क्षेत्र सुरखी  और सागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुजारा और संगठन और चुनावी दृष्टि से चर्चा की।

बीजेपी में आते ही बिगड़ जाते है

जैसीनगर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में जब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है, व्यवसाय ज्यादा करती है, जन सेवा कम करती है। और अच्छे खासे जो लोग कांग्रेस से बीजेपी में जाते हैं वो बिगड़ जाते है।  मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी जिन्होंने न जाने कितना लेकर भाजपा में गए वो यहां व्यवसाय कर रहे हैं जन सेवा नहीं कर रहे हैं और वो खुद भी हमेशा कहते हैं कि न उन्हे कांग्रेस से मतलब है और न भाजपा से और उन्हें किस बात से मतलब है ये सबको पता है।
उन्होंने कहा कि अभी गेंहू की तुलाई का मौसम है, मेरी जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा हुई, यहां पर जो केंद्र है तीन तीन चार चार दिन से ट्रैक्टर खड़े हुए हैं किसान खड़े हुए हैं, वारदाने नही हैं जिसकी वजह से खरीदी नही हो रही है मंडी खुले यहां 5-6 साल हो गए लेकिन अव्यवस्था के चलते खरीदी नही होती।


 कोई व्यापारी यहां रुकना नही चाहता क्योंकि उसको सरकार का टैक्स तो देना ही है विधायक जी का टैक्स अलग देना पड़ता है तो वो व्यवसाय कैसे करेंगे? अभी जानकारी मिली है कि किसानों से हर बोरे पर 15 रुपए वसूले जाते हैं इसमें किस किस का हिस्सा है ये पैसा कहां जा रहा है? पूरे तरह से लोगों को ठगा जा रहा है। 

मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक 


 पूर्व सीएम सुरखी विधानसभा की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरखी में हमारे कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है और जो लोग करोड़ों रुपए लेकर कांग्रेस के मतदाता, समर्थक और कार्यकर्ताओं के विश्वास को बेचकर भाजपा में चले गए आज वो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा रहे हैं, उन्हे दबाया जा रहा है उनके मकान तोड़े जा रहे हैं और हर तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा डरने की आवश्यकता नही है, हम लोग आपके साथ खड़े हुए हैं और संगठन के माध्यम से ही हम चुनाव जीतेंगे। उसके बाद पूर्व सीएम ने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों के सुझाव व सवाल सुने और उनके सुझावों को नोट करके उनके सवालों के जवाब दिए। मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। 

सिर्फ दो महिलाएं पहुंची


स्थानीय विधायक व मंत्री की दहशत की वजह से केवल 2 महिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुईं। पूर्व सीएम ने उन दोनों महिला कार्यकर्ताओं के साहस को प्रणाम करते हुए उन्हें मंच पर ससम्मान बैठाया और बाकि सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे मंच से नीचे बैठे। उन्होंने एक एक करके कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनका भाषण कराया, उनकी बातें सुनी और बाद में उनके सभी सवालों के जवाब दिए। 

सागर में मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक, 15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह   सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। सागर विधानसभा की बैठक वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ प्रारंभ हुई। पूर्व सीएम ने बैठक की शुरुवात में संबोधित करते हुए कहा कि क्या कारण है कि आखिरी बार सागर से कांग्रेस का विधायक सन 90 में जीता। क्या कारण है कि कांग्रेस लगातार हार रही है? लेकिन कांग्रेस का जो गढ़ रहा हो वो कांग्रेस का विरोध करने वाली विधानसभा कैसे बन गई? ये हम जानना चाहते हैं? उन्होंने कहा मुझे जानकारी मिली है कि सागर विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार फर्जी वोटर जोड़े गए हैं उसके सुधार के लिए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच करो और फर्जी वोटरों के नाम कटवाओ! उसके बाद उन्होंने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को अपने सुझाव देने के लिए कहा। सभी अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और पूर्व सीएम ने उनके सुझाव नोट किए और उनके सवालों के जवाब दिए।



जिला की बैठक

सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को मंच पर बैठाया और सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मंच के नीचे बैठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव सुने व उनके जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी का काम करें और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं। 

ये नेता रहे मोजूद कार्यक्रमो में

सुरखी विधानसभा व सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, शहर जिला प्रभारी सुश्री अंजू बघेल, सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, देवरी विधायक हर्ष यादव, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह व सुरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, स्वदेश जैन गुड्ड भैया प्रमिला सिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित, पूर्व उप महापौर संतोष पाण्डेय , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता जी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश

MP:  कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश 

भोपाल, 12 अप्रैल,2023.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया में पार्टियां जुटी है। दावेदारी को लेकर नेता जोड़तोड़ में  लगे है। दूसरी तरफ पार्टियां अनुशासन भी बनाए रखना चाहती है । चुनावों के सात महीने पहले से  ही दावेदारों ने अपने आपको भावी उम्मीदवार लिखना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई नेता लोकल कार्यक्रमों में खुद को भावी उम्मीदवार लिख रहे हैं। इसकी शिकायते प्रदेश हाईकमान तक पहुंची है। इसको लेकर  मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि कोई भी नेता पोस्टर-बैनर पर खुद को भावी उम्मीदवार न लिखें। 


प्रदेश कमेटी ने एक पत्र जिला /शहर कांग्रेस क्मेटियो को भेजा है जिसमे विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार प्रसार  करने में लगे कांग्रेसियों पर नकेल लगाने की कोशिश की है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 




अनुशासनहीनता की होगी कार्यवाही

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन राजीव सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जानकारी प्राप्त है कि प्रदेश में कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी विधानसभा में स्वयं को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु भावी प्रत्याशी के रूप में सोशल मीडिया, पोस्टर, वाल पेंटिग के द्वारा प्रचार-प्रसार कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को तत्काल रोका जाये, यदि फिर भी कोई इस प्रकार का प्रचार का कार्य करता है तो उसके खिलाफ अनुशासन की कार्यवाही हेतु प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराने का कष्ट करें। 


Share:

PANNA: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा से की अश्लील हरकत :थाने में शिकायत

PANNA: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य  ने छात्रा से की अश्लील हरकत  :थाने में शिकायत

तीनबत्ती न्यूज
पन्ना,12 अप्रैल 2033 :  पन्ना जिले के शाहनगर की सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगे है। ये आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की दो छात्राओं ने लगाए है। इस संबंध में पीड़ित छात्राओं ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य स्कूल में अश्लील हरकतें करता है। प्राचार्य उनको कक्ष में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं। 




शिकायत की जांच कर कार्रवाई के निर्देश


        प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत
स्कूल के प्राचार्य  वीरेंद्र सिंह राजपूत पर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए पन्ना पुलिस अधीक्षक ने शाहनगर थाना प्रभारी को सौंपी है। हालांकि मामला शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है, ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा का कहना है कि टीम गठित कर दी गई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रार्थना में लाइन सीधी करने करते थे टच


छात्राओं ने शिकायत में पुलिस को बताया कि स्कूल में दो बार प्रार्थना होती थी। इस दौरान प्रार्थना में लड़कियों की लाइन सीधी करने के बहाने प्राचार्य करीब आते थे और गंदे तरीके से हाथ लगाते थे। इसके पहले भी वार्षिक महोत्सव के दौरान भी प्राचार्य ने छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने के बहाने करीब आते रहे। शिकायत करने पर उन्होंने प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी दी थी। पेपर खत्म होने के बाद हम दोनों छात्राएं थाने में शिकायत करने आई हैं।

प्राचार्य फेल करने की देते हैं धमकी

पुलिस के मुताबिक दोनों छात्राएं पन्ना जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में पढ़ती है। एक ही क्लास की दो छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य पर अश्लीलता एवं बेड टच  के गंभीर आरोप लगाए हैं। थाने में मिली लिखित शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच करने का निर्देश जारी किया है। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने पुलिस के पास जाने पर फेल करने की धमकी दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम? AI ने बनाईं तस्वीरें, खूब पसंद की जा रही है तस्वीर देखें : मनमोहक तस्वीर

21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम? AI ने बनाईं तस्वीरें, खूब पसंद की जा रही है तस्वीर 

देखें : मनमोहक तस्वीर


#LordRam #SriRam #ArtificialIntelligence

तीनबत्ती न्यूज, 12 अप्रैल 2023




सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence
द्वारा बनाई गई एक तस्वीर काफी वायरल है. कहा जा रहा है कि AI की इस तस्वीर में दिखाया गया है कि भगवान राम 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे. दावा है कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस समेत तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार ये तस्वीर जनरेट की गई है.


खूब पसंद की जा रही है तस्वीर

सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे. एक भगवान की नॉर्मल तस्वीर है, जबकि एक अन्य तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.


तस्वीर शेयर करते हुए ज्यादातर लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है. वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे





 
Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023: महिलाओं के मुकाबले में ब्लू वॉकर क्रिकेट टीम ने अरिहंत विहार की टीम को हराया▪️हजारों दर्शको ने देखा मैच, शुक्रवारी इलेवन ने जीता अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023: महिलाओं के मुकाबले में ब्लू वॉकर क्रिकेट टीम ने अरिहंत विहार की टीम को हराया
▪️हजारों दर्शको ने देखा मैच, शुक्रवारी इलेवन ने जीता अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला


सागर,11 अप्रैल 2023। शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम सागर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के निर्देशन में आयोजित हो रहे महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 में मंगलवार को आयोजित प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवारी इलेवन की टीम ने आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। 

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए राउंड टू के मुकाबलों में एमएसडब्ल्यू इलेवनकी टीम ने जय गंगे मां क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही राउंड टू के अन्य मुकाबलों में एसएसडब्ल्यू स्टार फाउंडेशन ने आईटीआई इलेवन को 9 विकेट से हराया, बाबा इलेवन ने आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया, हरेकृष्णा क्रिकेट क्लब ने सुभाष क्रिकेट क्लब को 71 रन से हराया एवं केएसआर क्रिकेट क्लब ने एवेंजर्स इलेवन की क्रिकेट टीम को 16 रन से हराकर, प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए प्रवेश किया। 

प्रतियोगिता के दौरान महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी एवं श्री सूर्यांश तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सागर की महिला खिलाडियों एवं पुरुष खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को एक मंच देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुकाबले अब अपने अंतिम चरण की ओर जा रहे हैं जहां मैच रोमांचक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पुरुषो की क्रिकेट टीमों के अलावा महिलाओं की भी 6 टीमों के मैच आयोजित होने हैं। उल्लेखनीय है कि, दूधिया रोशनी से नहाए हुए सागर सिटी स्टेडियम में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष, दोनों की क्रिकेट टीमों के लिए एक समान उपहार रखे गए हैं।

• महिला क्रिकेट मैच : ब्लू वॉकर की टीम ने अरिहंत विहार को हराया

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित महिला क्रिकेट टीम के मुकाबले में ब्लू वॉकर की टीम ने अरिहंत विहार की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इस दौरान ब्लू वॉकर्स टीम की खिलाड़ी रियांशू लोधिया ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए, वहीं नैंसी कुर्मी ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना हाथ दिखाते हुए अरिहंत विहार की टीम के दो बेशकीमती विकेट भी झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रही।


शुक्रवारी इलेवन ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश, आदर्श क्रिकेट क्लब को हराया

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत आयोजित रोमांचक प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवारी इलेवन ने आदर्श क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह बना ली। मैच के दौरान टॉस जीतकर शुक्रवारी इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जो कि सही साबित हुआ, पहले बल्लेबाजी करने उतरी आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुक्रवारी इलेवन की टीम ने 7.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए और मैच को जीत लिया।

पढ़े..क्लिक करे : महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : आयोजन समिति ने 101 किलो की फूलमाला से किया मुख्य अतिथि अभिराज सिंह का स्वागत ▪️अभिराज सिंह के आने से इस टूर्नामेंट में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, सागर में जल्द आयोजित होगा बैडमिंटन टूर्नामेंट : डॉ. सुशील तिवारी ▪️ ऐसे आयोजनों से ही देश को बड़े खिलाड़ी मिलते हैं : अभिराज सिंह

 शुक्रवारी इलेवन के खिलाड़ी मोनू वाल्मीकि 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके मारे। वहीं पीयूष कोरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 बहुमूल्य विकेट लिए। इस मैच के दौरान हजारों दर्शक दूधिया रोशनी में नहाए सिटी स्टेडियम में के मैदान पर अपनी नजरें टिकाए रहे और मैच का आनंद लेते रहे। खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखते हुए, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं टीम भावना से खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

मंगलवार को आयोजित महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्री अनिल तिवारी (एसवीएन) तथा पार्षद याकृति जड़िया मंच पर उपस्थित रही। मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी जी, पार्षद श्री रीतेश तिवारी, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री हेमंत यादव, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री संजय दुबे, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि श्री सोमेश जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री अम्मू चौरसिया एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री अजय तिवारी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री विपुल समैया, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: 9 तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार और 8 में नायब त्तहसीलदार पदस्थ

SAGAR:   9 तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार और 8 में नायब त्तहसीलदार  पदस्थ
 


तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,11 अप्रैल,2023 : राज्य शासन की नीति के मुताबिक राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी नायब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के बनाया गया है।  कलेक्टर दीपक आर्य ने  सागर जिले में नायब और तहसीलदारों के पदस्थापना आदेश जारी किए है। 

नौ तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार पदस्थ

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश पर्यन्त निम्नानुसार प्रभार सौंपा है।


      इनमें श्री राजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार रहली,  श्री सुनील कुमार दौनेरिया मालथौन, श्री हर्ष विक्रम सिह जैसीनगर, सुश्री प्रीतिरानी चौरसिया देवरी, श्रीमती सपना तिवारी बंडा, श्री रोहित रघुवंशी सागर नगर, श्री आदर्श जैन बीना, श्री दुर्गेश तिवारी सागर गा्रमीण और ज्ञानचन्द्र राय को प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।
                      


प्रभारी नायब तहसीलदारों को तहसीलों में पदस्थ किया

      कलेक्टर श्री दीपक आर्य के प्रशासकीय कार्य की सुविधा से जिले में पदस्थ प्रभारी नायब तहसीलदारों, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नये सिरे से विभिन्न तहसील कार्यालयों में पदस्थ किया है।



       इनमें श्री रमेश प्रसाद कोष्टि प्रभारी नायब तहसीलदार खुरई, श्री रामराज चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार देवरी, श्री हेमराज मैहर प्रभारी नायब तहसीलदार बीना, श्री कमलेश समनामी प्रभारी नायब तहसीलदार मालथौन, श्री महेश कुमार दुबे प्रभारी नायब तहसीलदार सुरखी, श्री सुशील कुमार खरे प्रभारी नायब तहसीलदार बिलहरा, श्री अनिल अहिरवार प्रभारी नायब तहसीलदार परसोरिया और श्री राघवेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार को सागर तहसील के भू-अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: कक्षा 5वीं एवं 8 वीं के गणित एवं संस्कृत विषय की परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित

MP: कक्षा 5वीं एवं 8 वीं के गणित एवं संस्कृत विषय की परीक्षा की संशोधित  तारीख घोषित

भोपाल,11 अप्रैल,2023 :राज्य  शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं एवं 8 वीं के गणित एवं संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजन हेतु संशोधित समय सारणी जारी की है। पिछली दफा इनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब 17 अप्रैल को परीक्षा होगी।
देखे: समय सारिणी


Share:

sagar:मख्यमंत्री लाड़ली बहना में लापरवाही: तीन आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सेवा समाप्ति का नोटिस ,पर्यवेक्षको को सीआर वार्निंग

मख्यमंत्री  लाड़ली बहना में लापरवाही: तीन आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सेवा समाप्ति का नोटिस ,पर्यवेक्षको को सीआर वार्निंग


सागर 11 अप्रैल 2023
      बाल विकास परियोजना मालथौन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी के आकस्मिक भ्रमण के दौरान रजवांस की कार्यकर्ता श्रीमती साधना जैन बांदरी की कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा बुंदेला के मुख्यालय पर न मिलने पर व उनके अपडाउन की ग्रामीणों द्बारा शिकायत करने पर तथा ग्रंट की कार्यकर्ता श्रीमती विजया पटेल द्वारा लाड़ली बहना योजना में कार्य न करने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी  किया गया है। रजवांस के दो आँगनवाड़ी केंद्रों को नवनिर्मित भवनों में तत्काल शिफ्ट करने हेतु परियोजना अधिकारी को आदेशित किया गया।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना मालथौन में पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना  योजना की सेक्टर वार प्रगति लेते हुए प्रत्येक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सचिव /वार्ड प्रभारी की लागइन आईडी से भरे जा रहे आवेदनों व ई केवायसी में मोबाइल एप से सहयोग करने के निर्देश दिए गए।  समयावधि में कोई भी पात्र 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं वंचित न रहे, इसके लिए समस्त पर्यवेक्षक सर्वेक्षित पात्र महिलाओ की कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट व उनकी बैंक डीबीटी लिंकेज हेतु बैकों में जाकर आवश्यक बैकिंग औपचारिकताएं पूर्ण कराने में महिलाओं की मदद करें ।
   बैठक में निर्देशित किया गया कि लाड़ली बहना योजना  में हर  पात्र महिला को समय सीमा में लाभ दिलाने में आँगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ, पर्यवेक्षको सहित मवावि के अमले की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
     बैठक में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 0.2 ,स्वसहायता समूहों को उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न उठाव , पौधण अभियान की भी समीक्षा की गई । प्रभारी परियोजना अधिकारी व समस्त पर्यवक्षको को सतत फील्ड में रहकर लाड़ली बहना योजना सहित समस्त विभागीय योजनाओ के समयावधि में लक्षित क्रियान्वयन हेतु विशेष रूप से जोर दिया गया। बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री विजय सिंह कोरी, समस्त पर्यवेक्षक व पोषण खण्ड समन्वयक भी उपस्थित थे।
Share:

कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे: : दिग्विजय सिंह▪️कार्यकर्ता डरे नही, बोल नही सकते तो लिखकर दें, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे ▪️पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सागर जिले के तीन दिनी दौरे पर

कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे: 
:  दिग्विजय सिंह

▪️कार्यकर्ता डरे नही, बोल नही सकते तो लिखकर दें, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे 

▪️पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सागर जिले के तीन दिनी दौरे पर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,11 अप्रैल 2023 : कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों  संगठन को मजबूत करने और भाजपा के गढ़  में सेंध लगाने को लेकर बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर है। आज से सागर जिले में तीन दिन रहेंगे ।इस दौरान कांग्रेसजनो से चर्चा के साथ ही मिडिया से संवाद कर रहे है। 


पहले दिन बीना और खुरई पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन वे बीना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकारो से चर्चा में बीजेपी सरकार के सागर जिले के तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत   पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन कुर्सी जाएगी तो क्या होगा? मंत्रियों की दादागिरी चल रही है और इन सब के ऊपर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बैठे हुए हैं। जरा भगवान से डरो। कुर्सी किसी की नहीं हुई। उन्होंने कहा भाजपा महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नही करती है मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धर्म के नाम पर गुमराह करने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर आज फिर कहा कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ जी हैं।

संगठन की ली बैठक

पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व सीएम बीना विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर बैठक व कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर मंडल सेक्टर पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़े वर्ग को भी ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, बीएलए में अनिवार्य रूप से जगह देना चाहिए। संगठन सबका है इसीलिए सभी अगड़ी पिछड़ी जातियों के लोगों को संगठन में जोड़ने की आवश्यकता है। सभी को जोड़ेंगे तब मजबूत संगठन बनेगा क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।

महिलाओ को बैठाया मंच पर खुद बैठे पीछे दिग्विजय


 पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने चिर परिचित अंदाज में महिलाओं को मंच पर बैठाया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पीछे की कतार में बैठे। उन्होंने सबकी बातें ध्यान से सुनी और उन्हें उनके जवाब दिए।

पूर्व सीएम दोपहर बाद खुरई विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां वे  कांग्रेस के मंडलम सेक्टर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं से कहा की डरने की जरूरत नही है, मंत्री के खिलाफ बोल नही सकते तो मुझे लिखकर दो, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे। 
उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम से मंत्री  दो घंटे चर्चा की ।  पूर्व सीएम ने  सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनकी निडरता और साहस के लिए उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिए अपने संबोधन में कहा कि पहले जब मैं खुरई आया था और अब आया हूं तो अंतर दिखाई दे रहा है। हमारे कार्यकर्ता अब बिना देर घर से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वे एक प्रदेश स्तरीय जन सभा दतिया में और एक जन सभा खुरई में आयोजित करें और पूरे प्रदेश के नेताओं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करें फिर देखते हैं कितने लोगों पर  केस दर्ज होता है।  कितनी सभाएं रोकेंगे, इसीलिए घबराइए मत।

 ये रहे मोजूद

बीना व खुरई विधानसभा की बैठकों में जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, ज़िला काँग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव वीरसिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिलगैयाँ सहित बीना व खुरई विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी सम्भागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने दी। 

Share:

Archive