मकरोनिया के जग्गू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज▪️निष्कासित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन अभी फरार,

मकरोनिया के जग्गू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज

▪️निष्कासित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन अभी फरार,

                       मिश्री चंद गुप्ता

सागर,3 अप्रैल 2023 । मकरोनिया क्षेत्र के चर्चित जगदीश यादव उर्फ जग्गू हत्याकांड के दो आरोपियों  आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी सागर कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस जघन्य हत्याकांड के तीन इनामी आरोपी बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता, उसके दो भाई जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता अभी भी फरार है। इन पर आईजी ने दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनको फरार हुए पूरे 100 दिन हो चुके है । लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है। 

जमानत अर्जी खारिज
जग्गू हत्याकांड के गिरफ्तार  दो आरोपियों  आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी - 167(2) द.प्र.स के तहत जमानत पर रिहा किया जाने हेतु न्यायालय  चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीष, सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया  था। जिसमें उनके द्वारा यह निवेदन किया गया था कि थाना प्रभारी द्वारा अधूरी जानकारी के साथ 173 (8) द.प्र.स. में जॉच जारी रखते हुये अभियोग पत्र जारी किया गया और मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किये गये है जिस आधार पर आरोपी जमानत का लाभ प्राप्त करने के हकदार है ।
 न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण दृष्टांत प्रस्तुत करते हुये विरोध किया कि अभियोजन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तथ्य साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किये गये है।  मामले में 173 (8) द.प्र.स. में विवेचना जारी है तथा कुछ आरोपी अभी फरार है।  न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुनने के उपरांत आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत 167 (2) द.प्र.स. के तहत प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया। शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री दिनेष सिंह चंदेल द्वारा की गई ।


 क्या था मामला 

22 दिसंबर की रात में मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात निकाय चुनाव की रंजिश के चलते जगदीश यादव  की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता व उनके परिजनों ने कार से कुचलकर हत्या कर दी सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  302,323, 294, 506, 147, 148,  के तहत मामला दर्ज किया गया। इसका सीसीटीवी  वीडियो भी सामने आया था। इस हत्याकांड को लेकर जमकर बवाल मचा था। 
प्रशासन ने मिश्री चंद की होटल जयराम को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया था।
_____________ 
इस हत्याकांड की खबरे पढ़ने क्लिक करे


________


_______



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: लाडली बहना केम्प में गैर हाजिर सुपरवाइजर को नोटिस, डीपीओ ने किया निरीक्षण

Sagar:  लाडली बहना केम्प में गैर हाजिर  सुपरवाइजर को नोटिस, डीपीओ ने किया निरीक्षण



सागर, 03 अप्रैल 2023 . कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सेक्टर मुख्यालय जरुआखेड़ा में ग्राम पंचायत भवन में चलाये जा रहे लाड़ली बहना पंजीयन शिविर में निरीक्षण के दौरान मवावि की सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सीमा पटेल के मुख्यालय केम्प में एक भी दिन उपस्थ्ति न पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने दो वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
     डीपीओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहतगढ़ तहसील के दूरस्थ ग्राम पंचायत जरुआखेड़ा में चलाये जा रहे केम्प में दो दिवस में 128 आवेदन पंजीकृत पाए गए तथा सोमवार को निरीक्षण में  30 आवेदन ग्राम पँचायत सचिव द्वारा दर्ज किये गए।  
  इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी के खुरई विकास खण्ड के ग्राम पँचायत बनहट के निरीक्षण में आँगनवाड़ी परिसर से लगे सीएससी में संचालित केम्प में आज 40 आवेदन सचिव श्री मुन्ना लाल प्रजापति द्वारा आँगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती कमलेश कुशवाहा व सहायिका श्रीमती वंदना नामदेव के सहयोग से सीएससी संचालक श्री पिंटू विश्वकर्मा के समन्वय से दर्ज किये गए। बनहट में अब तक 140 आवेदन पंजीकृत किये जा चुके है। इस शिविर में सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भूमिका सराहनीय रही।
    कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लाड़ली बहना शिविरों में 23 से 60 वर्ष की समस्त पात्र विवाहित महिलाओं से अपने समग्र के ई केवायसी पूर्ण कराकर स्वयं उपस्थ्ति होकर अपना आवेदन निःशुल्क दर्ज कराने की अपील की है । ड्यूटीरत समस्त अमलें को सचेत किया है कि वह अनिवार्य रुप से फील्ड में रहते हुए जनजागरूकता करते हुए समग्र केवाइसी कराकर शतप्रतिशत लक्षित महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यदि इसमे कोई लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित शासकीय सेवक के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
                       
Share:

महावीर जयंती: आकर्षक झाकियों के साथ निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा,अनेक कार्यक्रम आयोजित

महावीर जयंती: आकर्षक झाकियों के साथ निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा,अनेक कार्यक्रम आयोजित

सागर 3 अप्रैल. जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर  भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं दिगंबर जैन पंचायत सभा और सकल जैन समाज के तत्वाधान में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झंाकियो के साथ निकाली गई. 
   लगभग सवा किमी लंबे इस जुलूस में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. आचार्य विहर्षसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में  शुरू विमान शोभायात्रा कीर्ति स्तंभ, लच्छू तिराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, माता मढिय़ा, विजय टॉकीज चौराहा, मस्जिद, कटरा बाजार, तीनबत्ती, कोतवाली रोड, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, दत्त मंदिर, मोराजी पहुंची. जहां पर मान स्तंभ मे विराजमान श्रीजी और विमान जी

 विराजमान श्रीजी का का अभिषेक और शांतिधारा हुई. मोराजी में आचार्य श्री के मंगल प्रवचन हुए. वर्णी भवन मोराजी से विमान शोभायात्रा चल समारोह  वापस चकराघाट, तीन बत्ती, परकोटा वन वे रोड से होता हुआ वापस कटरा नमक मंडी स्थित मंदिर जी पहुंचा. जहाँ पर श्रीजी का अभिषेक हुआ. शांति धारा का सौभाग्य मुकेश जैन ढाना, सुरेंद्र जैन मालथौन, राजकुमार पडेले, शरद जैन को प्राप्त हुआ.  चल समारोह मार्ग पर जगह-जगह श्रीजी की श्रृद्धालुओ ने आरती उतारी. 


अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर के श्रीजी के विमान की अगवानी की. जुलूस में 2 दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थी. इन झांकियों में अहिंसा धर्म, हथकरघा, मंदिरों की मॉडल, तप कल्याणक आदि शामिल थी. भजन कीर्तन मंडलियों में तारण तरण जैन समाज के भजन गायक अनुराग समैया, नीलेश समैया भजनों की प्रस्तुति देते चल रहे थे. लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर समाज, राजनीतिक दलों और जैनेतर समाज द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया. चल समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, मुकेश जैन ढाना, राजकुमार मिनी, अनिल नैनधरा, मुकेश पारस, इंद्रकुमार नायक, वीरेंद्र मालथौन, देवेंद्र जैना, डॉ राजेश जैन, विकास जैन, चक्रेश सिंघई, प्रकाश जैन, संदीप बहेरिया, प्रशांत जैन, तरुण कोयला, अभिनय जैन पंप, श्रेयांश जैन, अरूण जैन, मनोज जैन, कैलाश सिंघई, अशोक पिडरूआ, अशोक शाह, अशोक फुसकेले, प्रदीप जैन,अमित जैन, राजीव जैन, सुकमाल जैन, संजय दिवाकर, सुदीप जैन, मनोज लालो, एसके जैन सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष, युवक युवतियां बच्चे बुजुर्ग शामिल हुए.


 दिगंबर जैन पंचायत सभा के पदाधिकारियों ने कटरा में मंच लगाकर जुलूस का स्वागत किया और मंच पर सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, निर्देशक महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, सुरेंद्र मालथौन, कपिल मलैया, दिनेश बिलहरा, रश्मि रितु, मुकेश सराफ, सौरभ घड़ी, मनीष नायक, अजित समैया मौजूद  रहे. 
  गौराबाई जैन मंदिर के नीचे सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा नि:शुल्क औषधालय का शुभारंभ  किया गया. विधायक शैलेंद्र जैन, पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना और निर्देशक संतोष घड़ी के द्वारा किया गया. इस औषधालय में चिकित्सक डॉ महेंद्र जैन सुबह 9 से 11 तक अपनी सेवाएं प्रतिदिन देंगे. इस कार्यक्रम में राकेश चाचा, देवेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, नवीन जैन, अशोक पिड़रूआ, मनोज बंगेला, रश्मि रितु, राजकुुमार पडेले, संजय शास्त्री मौजूद रहे.  पारसनाथ जैन मंदिर के प्रांगण में दिगंबर जैन पंचायत सभा ने एक कूलर लगवाया है,  जिसका संचालन जैन पंचायत सभा के द्वारा होगा.


 विधायक और सभा के अध्यक्ष के द्वारा उद्घाटन किया गया. यह कूलर समाजसेवी और पंचायत सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मालथौन के परिवार ने लगवाया है. उद्घाटन कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित थे. पंचायत सभा के द्वारा 1 सप्ताह के भीतर राधा टॉकीज चौराहा और बीएस जैन धर्मशाला के सामने बड़ा बाजार में वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। यह कूलर महामंत्री कपिल मलैया और संरक्षक नेवी जैन  के द्वारा लगवाए जा रहे हैं इनका भी संचालन जैन पंचायत सभा सागर करेगी।
महावीर जयंती पर मिष्ठान वितरण हुआ 
महावीर जयंती पर दिगंबर जैन पंचायत सभा के द्वारा जुलूस के समापन पर मिष्ठान का वितरण कराया।

समाजसेवी नारायण जैन ने अप्सरा अंडर ब्रिज के सामने लगभग 4 से 5000 लोगों को जैन समाज के सहयोग से निशुल्क भोजन कराया। इस कार्यक्रम में भी जैन समाज के अनेक समाजसेवियों ने वहां पहुंचकर उनके प्रयास की प्रशंसा की
तारण जैन समाज की भजन मंडली भी साथ चल रही थी प्रसिद्ध गायक अनुराग समैया के भजनों पर लोग थिरक रहे थे उनका साथ नीलेश समैया भी दे रहे । 
 बाहुबली कॉलोनी से भी सैकड़ों लोगों ने जुलूस में पहुंचकर भाग लिया
गोपालगंज में जैन समाज ने श्रीजी की विमान यात्रा प्रमुख मार्ग से निकाली मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष मुकेश सराफ ने ने बताया कि चांदी के विमान में श्रीजी की शोभायात्रा का जगह.जगह स्वागत हुआ और लोगों ने आरती की इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेश महेरिया मुनीमए महामंत्री डॉ वीरेंद्र जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
भगवान महावीर जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर गौरा बाई दिगंबर जैन मंदिर परिसर में वर्णी चिकित्सा निलय ;आयुर्वेदिक चिकित्सालयद्ध एवं वाटर कूलर का शुभारंभ विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन जी के किया गयाए इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के संरक्षक संतोष जैन घड़ीए अध्यक्ष मुकेश जैन ढानाएकार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र जैनएएड रश्मि ऋतु जैनए  राकेश जैन चच्चाएकपिल मलैयाए श्रीकांत जैनएपराग बजाजएपराग जैन उपस्थित थे.

सागर में मूक पक्षियों के लिए महावीर जयंती सार्थक बनाई विधायक शैलेंद्र जैन ने: आचार्य विहर्ष सागर जी महराज*


 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आचार्य श्री 108 विहर्श सागर जी महराज ससंघ का मंगल सानिध्य रहा शोभा यात्रा का स्वागत विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सपरिवार मंच लगाकर किया गया जिसमें विधायक श्री जैन ने तपती गर्मी को देखते हुए जीव दया भाव से पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु मिट्टी के सकोरो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की पक्षी देश की अमूल्य सम्पदा हैं। इनसे ही धरती की हरियाली सुरक्षित रहेगी, ये पक्षी जीवित रहेंगे तो यह धरती प्रसन्न रहेगी,हमारा कर्तव्य है कि हम इन तमाम पशु-पक्षियों की रक्षा करें, सेवा करें, वस्तुतः यही सच्ची धार्मिकता है यही भगवान महावीर स्वामी का संदेश हैं जीव दया की भावना और जियो और जीने दो के मूलमंत्र को आत्मसात कर आज इस पावन अवसर पर सकोरे वितरित किए गए हैं एवं सभी से आग्रह किया गया की इस तपती गर्मी में मुख पशु पक्षियों के लिए हम सभी पर्याप्त दाना पानी का प्रबंध करें ।

आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महराज ने जमकर आशीर्वाद दिया
शोभा यात्रा के दौरान पूज्य आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महराज ससंघ विधायक शैलेंद्र जैन के मंच के पास पहुंचे और सकोरों का अवलोकन कर कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन ने पक्षियों के लिए महावीर जयंती सार्थक बनाई हैं यही महावीर जयंती मानने का मुख्य उद्देश्य है की सभी मिलकर सभी जीवों के कल्याण के लिए कार्य करें साथ ही आचार्य श्री ने विधायक जैन को सप्तनीक और उनके साथियों को मंगल आशीष दिया।

सकोरा प्राप्त कर सभी ने की प्रसंशा

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभा यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सकोरा प्राप्त कर जमकर श्री जैन की प्रशंसा की एवं जीव संरक्षण का संकल्प लिया। 
Share:

Sagar: मध्यम वर्गीय परिवार के 3 कूडो खिलाड़ियों का कूडो वर्ल्ड कप के लिए चयन

Sagar: मध्यम वर्गीय परिवार के 3 कूडो खिलाड़ियों का कूडो वर्ल्ड कप के लिए  चयन


सागर के लिए गौरव की बात है कि टोकियो जापान में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में सागर की 3 विधानसभाओं सागर , नरयावली एवं सुर्खी के 3 खिलाड़ियों  मोहम्मद सोहेल खान, शैलेन्द्र सिंह कुर्मी, गीतिका पटेल का चयन हुआ है।  प्रतियोगिता के लिए ये खिलाड़ी 9 मई को टोकियो जापान के लिए मुम्बई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
सोहेल खान अभी तक कूडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 17 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं एवं द्वितीय वर्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर सागर को गौरान्वित कर चुके हैं। शैलेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 8 स्वर्ण पदक जीते हैं वहीं गीतिका पटेल 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। तीनो खिलाड़ी माध्यम वर्ग परिवारों से आते हैं। मोहम्मद सोहेल की माता जी सेवानिवृतपुलिस कर्मी हैं, गीतिका के पिता आर्मी सेवेनिवृत हैं वहीं शैलेन्द्र सिंह के पिता किसान हैं। तीनो खिलाड़ी खेलपरिसर में डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान से कूडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
Share:

लोकतंत्र को बचाने का मोका है आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव :रमाकांत यादव

लोकतंत्र को बचाने का मोका है आगामी विधानसभा एवं  लोकसभा चुनाव  :रमाकांत यादव

सागर,3 अप्रैल 2023 : आम जनता की बोलने की आजादी पर प्रहार और सागर शहर में चल रहे भ्रष्ट निर्माण कार्यों के विरोध में पूंछता है सागर कार्यक्रम का दसवां चरण आज धर्म श्री चौराहे पर आयोजित किया गया।
पूंछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव एवं 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का आखिरी मौका है इसलिए इस बार जनता को सोच समझकर वोट करना है और अपनी आने वाली पीढ़ियों को अच्छा भविष्य देने के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराना है यदि गलती से भारतीय जनता पार्टी की एक बार सरकार और बन गई तो भाजपा लोकतंत्र का गला घोट देंगी, और राजतंत्र की स्थापना कर देंगे। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि लाखा बंजारे ने अपनी संतति की बलि देकर बनाई  सागर झील की बलि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने ले ली।

 कांग्रेसी नेता रामगोपाल खटीक ने कहा कि तालाब की खुदाई और 4 मीटर गहरी होना चाहिए जिससे जलभराव क्षेत्र बडे और तालाब का क्षेत्रफल एनजीटी के अनुसार पुनः अस्तित्व में लाया जाए।
अधिवक्ता रमेश रजक ने कहा कि असल विकास कांग्रेस की देन है जबकि भाजपा ने  केवल अपना अपने जनप्रतिनिधियों की संपत्तियों का विकास किया है।
 पूर्व पार्षद डेलेनसिंह ने कहा कि शीतला माता मंदिर का पुल 4 साल से निर्माणाधीन है अरिहंत बिहार के सामने रेत से भरे ट्रक सड़कों में धंस रहे हैं।
 पूर्व पार्षद भैयन पटेल ने कहा कि जिन खाद्य राशन पर्चियों का भाजपा ने विरोध किया था वही पर्चियां आज वह परिचितों को दे रहे हैं ताकि वोट  मिलता रहे।
 लीलाधर सूर्यवंशी ने कहा कि तालाब के चारों तरफ रिंग रोड बनाने का क्या मकसद जब फ्लाईओवर बनना ही था हमारे तलाब को पुनः बड़े स्वरूप में वापस किया जाए।बिल्ली रजक ने कहा कि शहर कितना स्मार्ट है विधायक जी के घर को जाने वाली सड़क पर उड़ती धूल गिट्टी कचरा से पुरी है जनता इससे स्वयं अंदाजा लगा ले कि कैसा विकास हो रहा है। चमन अंसारी ने कहा कि शहर के सबसे बड़े धार्मिक क्षेत्र चकराघाट का सुंदर स्वरूप बिगाड़ कर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है यदि यही काम कांग्रेस करती तो हिंदू धर्म विरोधी कहलाती लोग फ्लाईओवर से मंदिर के समीप कचरा गंदगी फेंकेगे जो धर्म विरूद्ध कार्य है।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनाकिया एवं रवि सोनी ने किया कार्यक्रम को राहुल रजक मुन्ना प्रजापति प्रदीप सेठ राजेश कोरी ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू कुंजीलाल लड़ियां नरेंद्र मिश्रा कमलेश कुमार पटेल राजा बाबू यादव ,जगदीश प्रसाद सोनी मुलायम जैन अंकुर यादव प्रेम बाई रानी प्रजापति बेनीवाल सविता यादव मुन्नी बाई अहिरवार आशा लता सुनीता देवी तारा हरदास राशि लक्ष्मी देवी रामकली रजनी राज लता अहिरबार आदि उपस्थित थे।
Share:

केशरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु 27 अप्रैल को धरना–प्रदर्शन

केशरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु 27 अप्रैल को धरना–प्रदर्शन

सागर ,3 अप्रैल, 2023 .मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आह्वान पर मध्य प्रदेश के हर शहर मैं केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने हेतु 27 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली
 केसरवानी नगर सभा अध्यक्ष श्री पहलाद केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आह्वान पर मध्य प्रदेश के हर शहर मैं केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने हेतु 27 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली के रूप में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने हेतु केसरी सदन सदर बाजार सागर में केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा बैठक संपन्न हुई .
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कटरा नमक मंडी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस हेतु सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण समाज के प्रत्येक घर-घर जाकर समाज के सभी लोगों से आवाहन करेंगे कि वह अपने पूरे परिवार एवं बच्चों सहित धरना प्रदर्शन एवं रैली मैं उपस्थित  होंगे एवं समाज का प्रत्येक व्यक्ति 27 अप्रैल 1:00 से 4:00 तक अपना व्यापार बंद रखेंगे! इस संबंध में एक बैठक 9 तारीख दिन रविवार को शाम 5:00 बजे भीतर बाजार स्थित श्री राम अखाड़ा मैं रखी जाएगी
इसके तत्पश्चात बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 और 25 दिसंबर को सागर में परिचय सम्मेलन कराया जाएगा इसकी रूपरेखा आगामी बैठक में होगी। वीसी बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकमल केसरवानी राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश केसरवानी प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता केसरवानी केसरवानी वै नगरसभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी तरुण सभा अध्यक्ष श्री विकास केसरवानी पूर्व नगर सभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र नेताजी पूर्व तरुण सभा अध्यक्ष श्री अमित केसरवानी एवं समाज के सभी सदस्य गण एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए नगरसभा महामंत्री श्री राम नारायण केसरवानी  ने सभी का धन्यवाद किया।
Share:

तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर 5, 6 और 7 अप्रैल को सागर में

तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर 5, 6 और 7 अप्रैल को सागर में

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 3 अप्रैल 2023 .प्रख्यात दार्शनिक आचार्य रजनीश ओशो जो आध्यात्म के जगत में सारी दुनिया में एक कोहिनूर की भांति चमके। जिन्होंने सागर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की जिनके अनुयायी सारी दुनिया में लाखों करोड़ों की संख्या में है इनके अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती जी जो कि संमबुद्ध है व
डॉक्टर है और जो ओशो की देशना को बहुत ही सरलतम ध्यान प्रयोगों के द्वारा सारी दुनिया में फैलाने का एक बहुत ही सुंदर कार्य ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप के द्वारा कर रहे हैं । स्वामी शैलेंद्र जी का तीन दिवसीय ध्यान शिविर 5, 6 और 7 अप्रैल को हेरिटेज होटल परिसर सागर में आयोजित किया जा रहा है। स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और  मां अमृत प्रिया ने ओशो और शिविर को ले कर आज मिडिया से चर्चा की। 


ओशो की दस आज्ञाएं जीवन में अहम


स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया कि यह ध्यान शिविर हटकर है। पहली दफा ओशो की दस आज्ञायो पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि ओशो के विषार क्रांतिकारी और सहज थे। उन्होंने कहा कि जब तक अंदर से भाव नही जागे तब तक आज्ञा नहीं माने। उनकी आज्ञाये जीवन जीने की कला, प्रेम भक्ति आदि को सिखाती है।  इनको  शिविर में ध्यान के जरिए और प्रायोगिक तौर पर सिखाया जाएगा। उन्होंने एक उत्तर में कहा कि समाधि से डरे नहीं। समाधि ध्यान की पराकाष्ठा है। जिसमे आत्मसात करते है। शरीर शिथिल रहता है। दूसरी समाधि यानी कब्र है। 


उन्होंने ओशो के स्मारक बनाने के सवाल पर कहा कि  करोड़ो उनके अनुयाई है। वे लोगो के दिल में है। ऐसा अक्सर होता है कि आदमी के टेलेंट की कद्र इनके निधन के दशकों बाद होती है। भगवान भी अपने जीवन कार्यकाल में नही बाद के कालखंड में याद किए जा रहे  है। यही ओशो के साथ भी है।  सांसारिक जीवन में रहते हुए हम कैसे सुखी रह सकते है यह ओशो की विचारधारा में है। 

आनंद खुशी अंदर है बाहर नहीं : मां अमृत प्रिया

 इस मौके पर मां अमृत प्रिया ने  आनंद कहां और कैसे विषय पर कहा कि हमारा दुनिया में वस्तुओ का विकास हुआ है। मानव का नही। खुशी अंदर से मिलती है तभी आनंद की प्राप्ति होती है। 

आनंद कहां और कैसे ? विषय पर सत्संग 4 अप्रैल को

आनंद कहां और कैसे ? विषय पर  दिनांक 4 अप्रैल 2023 को समय दोपहर के 3 बजे से 5.30तक कवि पद्माकर सभागार भोपाल रोड मोती नगर थाना चौराहा सागर मे  सत्संग समारोह आयोजित किया गया है। इसमें व्याख्यान के उपरांत जिज्ञासुओ के द्वारा पुछे प्रश्ननो का समाधान भी किया जाएगा । सागर शहर के समस्त प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी व्यक्तियों को सहृदय ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप सागर  ने आमंत्रित कर रहा है । इस प्रोग्राम में मां अमृत प्रिया जी जो कि अध्यात्म की दुनिया में एक अलग ही व्यक्तित्व रखती है वह भी व्याख्यान में उपस्थित रहेंगी । 

शिविर 5,6 और 7 अप्रैल को

इस मौके पर आनंद जैन ने बताया कि  दिनांक 5 अप्रैल 2023 से दिनांक 7 अप्रैल 2023 तक एक ध्यान शिविर जो कि होटल हेरिटेज कन्वेंशन कनेरा देव सागर में होगा जो राइट माइंडफुलनेस रिट्रीट (ओशो की // आज्ञाओं पर आधारित है) रहेगा । इसमें करीब 145 लोगो का पंजीयन हो चुका है। 
इस मौके पर आनंद जैन, कैलाश सिंघाई,  संतोष गुरु, श्रीमती निधि जैन, ऋषि सिंघई ,मोनू जैन सहित अनेक लोग मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष मालथौन ब्लाक के पलेथनी ग्राम से ऊदल सिंह बुंदेला, जयपाल सिंह बुंदेला, लक्ष्मण सिंह बुंदेला और महेंद्र सिंह परमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।


सागर कार्यालय में हुए सदस्यता कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नवागत भाजपा कार्यकर्ताओं के गले में भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया। सभी नवागत कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति नीति, विकास  और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प व्यक्त किया।

Share:

INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी

▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

इंदौर, 3 अप्रैल 2023। रास्ते में बंद कार को धक्का मारकर मदद करने उतरे दो साफ्टवेयर इंजीनियरों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनो की मौत हो गई। घटना इंदौर के 
लसूड़िया इलाके की है। 

 
चाय पीकर लोट रहे थे बाइक पर
रात को चाय पीकर बाइक से घर लौट रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर खराब पड़ी कार वाले की मदद के लिए रोड किनारे रुके, तभी देवास तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग गया। कार जब्त कर ली गई। दोनों युवक जबलपुर निवासी थे।


अमित पिता रामप्रसाद निवासी रेडियो कॉलोनी और अभिषेक पिता जोसफ को हादसे का शिकार होने के चलते एमवाय अस्पताल  लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों रात को बायपास क्षेत्र में बाइक से चाय पीने गए थे। लौटते समय लसूडिय़ा क्षेत्र की विस्तारा होटल के सामने एक कार खराब पड़ी थी। उसका मालिक उसे ठीक करने के लिए मशक्कत कर रहा था। दोनों युवक यह नजारा देख वहीं रुक गए और उसकी मदद करने लगे। दोनों सडक़ किनारे खड़े थे, तभी देवास की तरफ से रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उसके बाद कार वाला कार लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने घेरा तो वह कार छोडक़र भाग गया। बाद में उसकी कार पुलिस बुलाकर जब्त कराई। साथ ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले थे और यहां किराए से कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों युवक अविवाहित थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
Share:

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का भव्य आयोजन

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का भव्य आयोजन


सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर (अंतिम दिवस सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता ) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल-राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श (मुन्ना मोदी के सामने ) सागर  है। इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी संचालिका श्री ईशा कुकिंग क्लासेस है। 
उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर रोजाना दोपहर 3 बजे से चलेगा। 2 प्रेल से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल सर्व सोनी समाज की महिलाओं हेतु रहेगा।

इसके लिए संपर्क करे

पता - 5 सिविल लायन्स, सागर मो.- 99261-55265

अन्य संपर्क सूत्र :-

1. अलका आर्य 9131864064 -

5. वर्षा सोनी 8982004092 -

2. मधु सोनी - 9981375808

3. रक्षा सोनी - 9340353491

6. अलका सोनी - 9039284161

7. डाली सोनी - 8839547245

4. आस्था अम्बा 7987029937

8. नैन्सी सोनी 8871264925 -

 
Share:

Archive