MP: अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा ▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

MP:  अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा 
▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

कटनी, 9 फरवरी 2023.  मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एमडीएम के रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।


लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाबू दिनेश खरे को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। बरही निवासी रोहणी प्रसाद पटेल से जमीन संबंधी काम को लेकर मांग की थी। 10 हजार में सौदा तय हुआ था।


रिटायर्ड पटवारी रोहणी प्रसाद की पत्नी उमा देवी ने एक एकड़ जमीन खरीदी थी जिस की चौहद्दी नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी जिसका निराकरण करने के लिए रीडर ने ₹5000 की मांग की थी। आज रुपये सह आरोपित गणेशन पिल्लई पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था।


 उक्त दोनों को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वप्निल दास एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Share:

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने लगाई खुजली की पत्ती▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने  लगाई खुजली की पत्ती

▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर 


अशोकनगर। राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अचानक जोर-जोर से खुजली होने लगी. खुजाते-खुजाते भी जब खुजली कम नहीं हुई तो मंत्री ने कपड़े उतार कर खुजाने लगे.


पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे विकास यात्रा के दौरान बनियान में अपने हाथ पैर साबुन से धोते नजर आ रहे हैं. वीडियो मुंगावली विधानसभा के देवरची गांव का है. यहां मंत्री जी शिवराज सरकार की विकास यात्रा लेकर जा रहे थे. इस दौरान किसी ने क्रेंच की फली (खुजली वाली पत्ती) लगा दी थी.


       देखे : मंत्री बिजेंद्र यादव का वीडियो





विकास यात्रा निकल रही है
इन दिनों सरकार का काम काज गिनाने और आम जनता के दिल को जीतने के लिए शिवराज सरकार के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहुंचकर कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं.

मत्री जी भी इसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अपने और शिवराज सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच बता रहे थे. इस दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बनियान में दिखाई दिए इतना ही नहीं साबुन से अपने शरीर को धोते हुए भी नजर आए।



पीएचई मंत्री ने थोड़ी देर तक हो रही इस खुजली को सहन किया, लेकिन जब यह खुजली असहनीय हो गई तो मंत्री अचानक जोर-जोर से मंच पर खुजाने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने कपड़े उतारे और पानी से अपने शरीर को धोया. मंत्री जी का खुजली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस बल भी मौजूद था. हालांकि इस संबंध में राज्यमंत्री से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन


सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बुधवार को पत्रकार कल्याण महासंघ ने हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश जैन शिल्पी ने कहा कि विगत एक वर्ष में एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिसमें पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए केवल आवेदन पर ही मामले दर्ज कर लिए। 
पत्रकार गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों पर मामले दर्ज करने के लिए पुलिस खुद आवेदक ढूंढकर लाने का काम भी कर रही है। बगैर जांच और पूछताछ के पत्रकारों पर मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और झूठे आवेदन देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो। अन्यथा समस्त पत्रकार सड़कों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और पुलिस की होगी। ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में जांच तत्परता से जांच कराने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, नीलेश कुमार, शिवम तिवारी, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद थे।
Share:

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती




सागर,8 फरवरी ,2023। संभागीय मुख्यालय सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित संत समागम महाकुंभ में शामिल होकर लौटे रहली विधान सभा क्षेत्र के खैराना ग्राम के दो दर्जन से ज्यादा लोग प्रदूषित खाना खाने से बीमार हो गए।बीमार लोगो को इलाज के लिए रहली के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कार्यक्रम में वितरित हुए थे पैकेट 

रहली के खैराना ग्राम के लोगो को ग्राम पंचायत के माध्यम से दो बसों के द्वारा संत समागम महा कुम्भ में शामिल होने सागर ले जाया गया था।लोगो के लिए भोजन के पैकिट बंद पूड़ी सब्जी और पानी के पाउच गांव में ही चलते समय वितरित किए गए थे।कार्यक्रम से लौटने के बाद करीब 26 लोग दूषित भोजन करने से फ़ूड पॉइजनिग के शिकार हो गए।बीमारों को इलाज के लिए रहली अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी एवं तहसीलदार संदीप तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर बीमारों के इलाज की समुचित व्यवस्था की एवं बीमारों का हाल जाना।सभी बीमार खतरे से बाहर बताए जा रहे है।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर बसंत नेमा ने बताया की खेराना गांव के लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए है। करीब 26 लोग है। जिनका इलाज किया गया है। सभी स्वस्थ्य है। 


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जांच कर कार्यवाही की उठाई मांग

सागर के कजलीवन मैदान में संत रविदास महाकुंभ में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे शामिल होकर रहली लौट रहे खैराना व बैदवारा के 27 लोगों को उल्टी व पेटदर्द की शिकायत होने पर रहली अस्पताल में उपचार रत होने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन / प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि शासन के बुलावे पर शासकीय कार्यक्रम में आए लोगों के बीमार होने से शासन / प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर होने के साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल लोगों को अमानक स्तर की खाद्य सामग्री परोसने का मामला भी उजागर हुआ है।



 श्री चौधरी ने संत रविदास महाकुंभ में वितरित की गई खाद्य सामग्री की उच्च स्तरीय जांच कर उक्त सामग्री की सप्लाई, वितरण के साथ-साथ उक्त कार्य हेतु नियुक्त एजेंसी एवं जिम्मेदारों पर भी कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Share:

सीएम बोले...भूपेंद्र सिंह बांटो पट्टे ..क्या देरी है....कलेक्टर कितनो को दिए पट्टा

सीएम बोले...भूपेंद्र सिंह बांटो पट्टे ..क्या देरी है....कलेक्टर कितनो को दिए पट्टा 

सागर। संत रविदास जयंती पर आयोजित महा कुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे । उन्होंने गरीबों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिले और उनके आवास बने इसके लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ ही कलेक्टर को पट्टे बाटने के लिए उत्साहित किया। 


उन्होंने मंच से कहा कि  मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षो से जो अनुसूचित जाति के गरीब भाई बहन जिस जमीन पर रह रहे है, उसका पटटा दिया जायेगा,  उनको भू-स्वामी बनाया जायेगा। गांव ही नहीं शहरी क्षेत्र के लिए सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को  रहने के लिए भू-खण्ड दिया जायेगा। 


              देखे : वीडियो


इस दौरान सीएम ने कहा कि सागर में कोई दिक्कत नही है सिर्फ केंट में थोड़ी परेशानी जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि अब क्या देरी है। जनता को बांटो । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खड़े होकर  सहमति जताई। 
उन्होंने बताया कि हाल में टीकमगढ़ में 10,800 भू-खण्ड देकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश सरकार ने की है।


इसी दौरान उन्होंने कहा कि कमिश्नर कलेक्टर दोनो यहां है । शुरू हो जाए ..मंच से पट्टे बाटने के निर्देश दिए। सीएम ने कलेक्टर दीपक आर्य से पूछा कि कितने लोगो को अभी तक पट्टे  मिले है। कलेक्टर ने बताया की 12 हजार लोगो बांटे गए है। इसकी प्रक्रिया जारी है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जितना काम, उतना ही भुगतान किया जाए - मंत्री तुलसी सिलावट▪️ सागर में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए

जितना काम, उतना ही भुगतान किया जाए - मंत्री तुलसी सिलावट

▪️ सागर में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए



सागर, 8 फरवरी 2023
।जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को सागर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। मंत्री श्री सिलावट ने कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
      मंत्री श्री सिलावट ने  जल संसाधन विभाग की बांध और नहर परियोजना को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही अधूरे निर्माणकार्य और समय सीमा के अनुसार निर्माण कार्य की देरी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए जल्द ही इन कार्यों को पूरा किया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने निर्माण कंपनियों के भुगतान के संबंध में कहा कि जितना काम किया हो, उतना ही भुगतान किया जाये। 


मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में हिनौता, कडान, बंडा, पंचमनगर, कैथ, सूरजापुरा, सोनपुर, परकुल, साजली,  सीतनगर, सतधारा और पवई बांध और परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के  मुख्य अभियंता श्री अरविंद उपमन्यु,  अधीक्षण यंत्री श्री सचिन इंद्रावल और कार्यपालन यंत्री श्री अखिल बिरथरे (सागर) उपस्थित रहे।
      मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि किसानों के खेत में फसल की सिंचाई सबसे महत्वपूर्ण है इसको समय पर उपलब्ध कराने से किसानों की फसल की पैदावार बढ़ेगी और खेती से  आय में बढ़ोत्तरी होंगी। सिंचाई का रक़बा बढ़ाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का समाना न करना पड़े।


    मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को विभाग के जर्जर भवन के सुधारीकरण और कार्यालय का एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि  डेम के कैचमेंट क्षेत्र और नहरों के किनारे पौधारोपण कराए, किसान भाइयों स्थानीय  जनप्रतिनिधि के साथ समारोह पूर्वक आयोजन करे।
कड़ान परियोजना का निरीक्षण
        मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सागर जिले में निर्माणाधीन कड़ान परियोजना का निरीक्षण किया गया। मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान बांध का पैदल चलकर निरीक्षण किया और सभी कार्य को बारीकी से देखा। कड़ान परियोजना सागर जिले की नरयावली विधानसभा की लगभग 12 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी करेगी। ₹163 करोड़ परियोजना का काम प्रगतिरत है।
 मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान बांध परियोजना का कार्य जून माह तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।साथ ही पम्प हाउस का कार्य भी जून माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को रबी की फसल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियो और किसानों से चर्चा की।
Share:

सीएम को दिया ज्ञापन , राजस्व मंत्री को हटाने की मांग▪️ज्ञापन के वक्त राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी थे मोजूद

सीएम को दिया ज्ञापन , राजस्व मंत्री को हटाने की मांग
▪️ज्ञापन के वक्त राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी थे मोजूद

सागर।  मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर षहर ग्रामीण कांग्रेस संयुक्त रूप 
से मुख्यमंत्री को उनतालीस बिन्दुओं का सागर जिले की समस्याओं के संबंध में एम.आर.सी हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिले की स्मास्यायो के साथ ही राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से जुड़े मामलों का भी था। जब कांग्रेसियों ने सीएम से चर्चा की तो राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी साथ थे। सीएम ने ज्ञापन ले लिया। आनंद अहिरवार ने मंत्री के रहते जांच प्रभावित होने की बात कही। सीएम ने कोई जवाब नही दिया। इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत हंसते हुए नजर आए और शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी से कुछ कहा भी। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। 


ज्ञापन में लगाए आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि  मंत्री वाले विधानसभा क्षेत्रों षासन की योजनाओं का दुरूपयोग कर नियमों को ताक पर रखकर अपने पार्टी के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह तीनों विधानसभा सागर, नरयावली बीना विधानसभा में दबाव पूर्ण राजनीति की जा रही है । लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लघन है ऐसी स्थिति में आम जन गरीब जन व्यापारी अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग फिर अनुसूचित जाति के जो षोषित वर्ग है उनके हितों की रक्षा के लिए  प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ जी की रीति नीति और कांग्रेस के अहिंसात्मक तरीका को अपनाते हुए षहर और ग्रामीण कांग्रेस दोनो संयुक्त रूप से उनकी आवाज बनकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। 



 सुरखी विधानसभा में अराजकता की स्थिति निर्मित हैं व्यक्ति लापता है, दूसरा व्यक्ति षासन से दुखी होकर आत्महत्या कर लेता है, कृतेष पटेल नवयुवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो जाती है। आज तक इन बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया।  दोषियों पर कडी कार्यवाही की जाए।सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर किस तरह बंदर बाट हुआ किसी से छुपा नहीं हैं। ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील से सागर की पहचान थी जिसकी सरकार के नुमाइंदे और भाजपा द्वारा मिट्ी में गढ़े बेषकीमती सामान सौदर्य करण के नाम पर खांेद लिया गया।


 खूबसूरती सागर की जनता और सबकेे समक्ष हैं।  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बीना विधायक महेष राय जो अनुसूचित वर्ग से है इस वर्ग के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो बताया जा सके । आज 8 फरवरी को मुख्यमंत्री जी ने संत षिरोमणि रविदास जी का महाकुंभ चौथी बार मनाया है। पूर्व में तीन महाकुंभ में की गई घोषणा पर कुछ नहीं किया गया। आज सागर के कजलीवन मैदान मे ंजो भीड एकत्रित की गई वो सागर जिले के बहुत ही कम संख्या में लोग थे ।जबलपुर, विदिषा नरसिंह, बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से बुलाई गई । एक हजार बसों से भीड बाहर से बुलाई गई।  प्रषासन का खुला दुरूपयोग षासन द्वारा किया गया ।आम जन के पैसों को संत षिरोमणि गुरू श्री रविदास के बताए गए सिद्वांतों के विरूद्व ये काम किया गया हैं। 


हैलीपेड पर ज्ञापन में साथ जिला जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आंनद अहिरवार जिला षहर अध्यक्ष राजकुमार पचैरी  प्रदेष महासचिव मुकुल पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, अंसार खान द्वारा दिया गया। 
                                          

             

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

संत रविदास महाकुंभ : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान : ▪️100 करोड़ से बनेगा भव्य संत रविदास मंदिर, जन्मस्थली काशी की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा▪️कांग्रेस ने दलित वर्ग का अपमान किया, हमने सम्मान दिया

संत रविदास महाकुंभ : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान :  
▪️100 करोड़ से बनेगा  भव्य संत रविदास मंदिर, जन्मस्थली काशी की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा
▪️कांग्रेस ने दलित वर्ग का अपमान किया, हमने सम्मान दिया 

सागर, 8 फरवरी 2023: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी मोड में है। सागर में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित महाकुंभ में  सीएम ने कई बड़े ऐलान किए। इसके साथ ही कांग्रेस पर अनुसूचित जाति वर्ग की उपेक्षा के आरोप भी लगाए। राज्यस्तरीय रविदास महाकुंभ में अनेक मंत्री, सांसद ,विधायक और नेता शामिल हुए। मंच पर संत रविदास जी के 200 से अधिक अनुयाई संतो  को सम्मानित किया गया।

100 करोड़ से बनेगा मंदिर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संत रविदास महाकुंभ के आयोजन में सागर जिले के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के बताये मार्ग पर चलना ही मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश की धरती पर सागर जिले में संत रविदास जी का जो भव्य मंदिर बनेगा, उसमें उनकी शिक्षा और प्रेरक संदेश भी मंदिर की दीवारों में उकेरे जायेंगे। मंदिर निर्माण की प्रकिया आज से ही शुरू करने की उन्होंने घोषणा की। 


सीएम ने की अनेक घोषणाएं

उन्होंने कहा प्रदेश कि हर गरीब और मध्यमवर्गीय बहन के खाते में सरकार एक  हजार रू. प्रतिमाह जमा करायेगी। अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए वार्षिक आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रू. किये जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की।  उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे यदि विदेश में पढ़ते है तो सरकार उसकी भी अनुमति देगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि चूंकि संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था, इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा ट्रेन द्वारा कराई जायेगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के जो युवा औद्यौगिक क्षेत्र में है और अपना उद्योग स्थापित करना चाहते है, तो उनके लिए 20 प्रतिशत भूमि सरकार आरक्षित करेगी।


उद्योग धंधे करने वालो को मिलेगी रियायते

अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों के संगठन डीआईसीसी को एमएसएमई के क्लस्टर नीति के तहत एक क्लस्टर दिया जायेगा। मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप आंवटित होने पर छूट देकर भू-खण्ड आंवटित करेगी। इसी वर्ग के उद्यमी युवाओं के लिए उद्योग विभाग में एक नोडल अधिकारी सरकार नियुक्त करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब मैनहोल की सफाई इंसान के द्वारा नहीं बल्कि मशीन से करावाई जायेगी। भंडार क्रय नियमों में परिवर्तन करके अनुसूचित जाति वर्ग के उद्योगपतियों को सर्विस और ट्रेडिग  सेंटर में भी छूट देंगे। 


इतनी योजनाओ में मिला लाभ

श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा अनुसूचित जाति समाज के लिए  अब तक 14 हजार 300 करोड़ की राशि खर्च की है। पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.69 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 5018 करोड़ 77 लाख रू. दिये गये है। स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12 लाख लोगों को 71 करोड़ तथा आजीविका मिशन की महिलाओं को 99.54 करोड़ रू. दिये गये है। इसी वर्ग के 1.55 लाख लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1295 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है। अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग 7 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। पीएम मुद्रा योजना में 37 लाख से ज्यादा महिलाओं और पुरूषों को 5958 करोड़ दिए जा चुके है।
श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास अदभुत और सबके संत थे। संत रविदास सामाजिक समरसता और सदभावना के भी संत थे। उनकी दृष्टि में ऐसा राज्य होना चाहिए जहां कोई भूखा न रहे, सभी को अन्न मिले। कोई छोटा बड़ा न हो, जात पांत न हो, सभी समान हो। स़्त्री, पुरूष में भेदभाव न हो। उनकी इसी सोच, चितंन और प्रेरणा के अनुरूप केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होना चाहिए। क्योंकि महिलाएं ही परिवार की घुरी होती है, उनके हाथों में भी पैसे होना चाहिए।


स्ांत रविदास की कल्पना थी कि सभी को अन्न मिले, इसी के अनुरूप  मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है। इसमें जिनके नाम छूट गये है, विकास यात्रा में उनके नाम भी जोडे़ जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षो से जो अनुसूचित जाति के गरीब भाई बहन जिस जमीन पर रह रहे है, उसका पटटा दिया जायेगा,  उनको भू-स्वामी बनाया जायेगा। गांव ही नहीं शहरी क्षेत्र के लिए सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को  रहने के लिए भू-खण्ड दिया जायेगा। हाल में टीकमगढ़ में 10,800 भू-खण्ड देकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश सरकार ने की है। सरकार जमीन खरीदकर लोगो को मकान देगी। 

कमलनाथ ने किया अपमान संतो का
सीएम 

शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि  कांग्रेस ने कभी भी एससी वर्ग की चिंता नहीं की। कमलनाथ ने भी रविदास कुंभ किया था। लेकिन वे संत समाज के आगे नहीं झुके न ही संतों का सम्मान किया।  बल्कि संतो का अपमान किया। उन्होंने कहा कि सवा साल की सरकार में कमलनाथ झूठे वायदे करने में लगे रहे । दलित वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया है। इसीलिए में रोज उनसे सवाल भी कर रहा हू। प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश की सरकार संत रविदास के बताए मार्ग पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजी को बढ़ावा दिया और युवायों के भविष्य के साथ षड्यंत्र रचा है। दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई  की शुरुआत की है।ताकि अंग्रेजी नही जानने वाले युवाओं को पढ़ाई में परेशनी नही हो।  पूर्ववर्ती सरकार के दौरान सागर में हुए हत्याकांड में धनप्रसाद अहिरवार का निधन हुआ था, 2020 में सरकार बनने पर उनकी विधवा श्रीमती पूजा अहिरवार को 8.25 लाख की आर्थिक सहायता दी गई।  


कार्यक्रम में श्री चौहान ने विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।
स्थानीय विधायक श्री प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सागर में संत रविदास का यह चौथा महाकुंभ है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना कि उनकी पहल पर शासन द्वारा संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहां कि संत रविदास जी संतो में श्रेष्ठ संत थे। महाकुंभ में पहली बार संतों का सम्मान हो रहा है। महू में डॉ. अम्बडेकर का राष्ट्रीय स्मारक, महर्षि वाल्मिकी जयंती और संत रविदास महाकुंभ का श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया ने कहा कि संत रविदास उस युग के महान संत थे, जब मुगलों का शासन था। संत रविदास के आदर्शो, पर चलकर ही प्रदेश का कल्याण हो रहा है। उनकी दृष्टि में ऐसा राज्य होना चाहिए, जहां समरसता और समानता हो। 

संतो का अनुसरण करने वाली सरकार : वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संतो के आर्शीवाद से मध्यप्रदेश सरकार गरीब और हर वर्ग का कल्याण कर रही है। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाकर श्री चौहान के नेतृत्व मे सरकार जनहित में निरतंर जुटी हुई है। समतामूलक समाज की जो कल्पना संत रविदास ने की थी, वह मध्यप्रदेश में फलीभूत हो रही है। उन्होंने सामाजिक समरसता से पूर्ण समाज का तो सपना देखा उसे भी मध्यप्रदेश सरकार चरितार्थ कर रही है।

संतो पर पुष्पवर्षा 


प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच पर मौजूद 200 संतो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिवादन किया। श्री चौहान ने संत शिरोमणि रविदास जी का पूजन एवं आरती भी की। उन्होंने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया। इस योजना की लोगत 291 करोड़ 25 लाख रू. आयेगी। श्री चौहान ने सरपंचो को कलश भेंट कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।  



विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास महाकुंभ परिसर पहुंचने पर महिला स्व सहायता समूहों और जिला उद्योग केंद्र के उद्यमियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों जैसे बैकरी, जिम, फर्नीचर, झूला, कृषि यंत्रों आदि के स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत खुरई में निर्मित कृषि यंत्रों के प्रदर्शन के लिए लगाई गई स्टॉल का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व सहायता समूहों की महिलाओं और उद्यमियों से चर्चा भी की।  

मुख्यमंत्री द्वारा संत रविदास के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन



संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित संत समागम महाकुंभ में संत रविदास के जीवन दर्शन पर लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन कर अवलोकन किया।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदर्शनी में संत रविदास जी के प्रेरक उपदेशों को पढ़ा एवं जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदर्शनी स्थल पर संत रविदास की प्रतिमा की सराहना की एवं प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार श्री प्रवीण विश्वकर्मा को गले लगाकर बधाई दी। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध वाद्य यंत्रों रमतूला सहित अन्य वाद्य यंत्रों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।

   मेयर ने किया स्वागत

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी का संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती पर कजलीवान मैदान में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने स्वागत किया एवं महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर , लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायकप्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, चौ. मुकेश चतुर्वेदी, हरिशंकर खटीक, पी.एल. तंतुवाय, महेश राय, महापौर  श्रीमती संगीता तिवारी,  एवं नारायण कबीरपंथी, जिप अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, पंकज जोशी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, सुशील तिवारी, सावन सोनकर, गौरव सिरोठिया, संतोष रोहित, संतोष खटीक, देवेंद्र फुसकेले, आलोक केसरवानी,प्रदीप राजोरिया,कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला सहित अनेक विशिष्टजन अधिकारीगण उपस्थित थे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बड़तूमा में संतश्री रविदास  के मंदिर निर्माण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से परम पूज्य संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा का हृदय से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि संत रविदास महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय की घोषणा करते हुए शीघ्रता से मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ करने के आदेश दिए हैं।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कथानकों से ज्ञात होता है कि संत रविदास  ईश्वरीय अवतार थे। प्रस्तावित मंदिर में उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके संदेशों को प्रदर्शित किया जाएगा। मंदिर के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान  ने संत रविदास  की जयंती पर निरंतर महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन करके संत समाज का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन करके अनुसूचित जाति की भावनाओं के सम्मान और उनके विकास के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट की है। परम पूज्य संत श्री रविदास महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की संकल्पना करके उन्होंने एक नये तीर्थ की परिकल्पना को साकार किया है।
                      
अनुसूचित जाति वार्डों के विकास कार्यों के लिए सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री से मांगे 50 करोड


मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने   सागर नगर के अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डों के उन्नयन हेतु विभिन्न विकास कार्यों के लिए ₹50 करोड़ रूपए की राशि के प्रस्ताव देकर उनसे राशि की मांग की। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आम सभा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में आम सभा को संबोधित किया था और इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने उनसे इन वार्डों के उन्नयन हेतु  राशि की मांग की थी तब  मुख्यमंत्री द्वारा  प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया था,इसी विषय के संदर्भ में विधायक जैन एवं सांसद सिंह ने उन्हें स्मरण दिलाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डों में इन निर्माण कार्यों से विकास की दिशा को बल मिलेगा और अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होंगे, 
सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा मकरोनिया स्थित बड़तुआ में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु 100 करोड़ों की राशि की घोषणा करने पर  उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूरे बुंदेलखंड के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी इस मंदिर के निर्माण से संत रविदास जी के विचार और उनके दोहे आमजन तक पहुंच सकेंगे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


          
Share:

SAGAR: दस हज़ार से अधिक लाड़लियों को साढ़े तीन करोड़ रु की छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से खातों में भेजी

SAGAR: दस हज़ार से अधिक लाड़लियों को साढ़े तीन करोड़ रु की छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से खातों में भेजी 

सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के मुख्य अतिथ्य में आज  लाड़ली लक्ष्मी योजना  अंतर्गत कक्षा 06, कक्षा 09, कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत् लाड़ली बालिकाओं को छात्रवृत्ति वितरण हेतु आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में सागर जिले की ..10944.लाडली बेटियो की  3 करोड़ 57 लाख 20 हजार रु छात्रवृत्ति की राशि सिंगल क्लिक से खातों में जमा की गई।  इस मौके पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता , श्रीमती लता वानखेड़े के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्रीमती संध्या भार्गव जिला महिला मोर्चा,श्रीमती मेघा दुबे एमआईसी सदस्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथि की उपाथिति में लाइव आयोजन हुआ और लाडली बालिका को पत्र छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठो से  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समस्त 2633 आंगनबाड़ियों व 16 परियोजना मुख्यालयों पर भी बेब लिंक के माध्यम से जिले की सभी लाड़लियों व उनके अभिभावक , जनप्रतिनिधियों ने भी विभागीय परियोजना अधिकारियों पर्यवेक्षको कार्यकर्ताओ सहायिकाओं व विभागीय अमलें ने प्रभावी सहभागिता दी।


Share:

सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को सागर में ,संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे▪️शाहगढ़-बंडा समूह की 291 करोड़ रू.की जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे▪️प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे शिरकत ▪️सागर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को सागर में ,संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे

▪️शाहगढ़-बंडा समूह की 291 करोड़ रू.की जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे
▪️प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे शिरकत 
▪️सागर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव 

सागर, 07 फरवरी 2023। संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर सागर के कजली वन में 8 फरवरी को होने वाले संत रविदास महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12.05 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे एमआरसी हेलीपेड आयेगे। श्री शिवराज सिंह चौहान कजलीवन मैदान में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे हेलीकॉप्टर से नसरूल्लागंज  के लिए रवाना होंगे।

कमिश्नर आईजी ने किया निरीक्षण

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला और प्रभारी आईजी श्री प्रमोद वर्मा ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री तरूण नायक तथा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पंडाल, प्रदर्शनी स्थल, पार्किग और हेलीपेड का अवलोकन किया। ं
उल्लेखनीय है कि संत रविदास जंयती के अवसर पर 8 फरवरी को ऐतिहासिक संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ सागर और आसपास के जिलों के हजारों लोगों की उपस्थिति होगी। बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को  देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद और व्यापक स्तर पर की गई है।


संत रविदास के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन
संत रविदास के जीवन दर्शन, विचार, शिक्षाएं और उनके संदेश पर एक भव्य प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हेलीपेड से आकर कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी
बुधवार को कजली वन मैदान में संत रविदास महाकुंभ स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सागर के खुरई में बनने वाले विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किए जाने वाले उपयोगी उत्पाद एवं सामग्री के स्टॉल भी लगाये जाएंगे।




शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान 8 फरवरी को मध्यप्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी करेंगे। जल प्रदाय योजना की लागत 291 करोड़ 25 लाख रू. होगी।
मीडिया की बैठक व्यवस्था
संत रविदास महाकुंभ में मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए मंच के बांयी तरफ बैठने की व्यवस्था की गई है। मीडिया का प्रवेश दांयी ओर बनाई गई गैलरी से होगा। इससे कुछ दूर पर मीडिया के वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था रहेगी। मीडिया प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे परिचय पत्र साथ लाये।


संत रविदास महाकुंभ के दौरान सागर में ट्रैफिक व्यवस्था

संत रविदास जयंती के अवसर पर कजलीवन मैदान में संत समागम महाकुंभ का आयोजन 8 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम के मदेनजर पुलिस द्वारा बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था की गई है। आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।
आमसभा स्थल पर आने वाले आमजन की बस पार्किंग व्यवस्था समस्त प्रकार की बसे यात्री वाहन फोर लेन (एनएच 44) से ही पार्किंग स्थल भैसा नाका आयेगी एवं वापिस जाएगी । कोई भी बस सागर शहर के अंदर प्रवेश नही करेगी।
सागर, दमोह, टीकमगढ़ से आने वाली बसे एनएच-44 फोरलेन से गढपहरा रानीपुरा से उतरकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेगी। विदिशा, रायसेन, राहतगढ, से आने वाली बसे लेहदरा नाका से रेलवे फाटक होकर गल्लामण्डी चौराहा से भैसानाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी ।


बीना एवं खुरई क्षेत्र से आने वाली बसें गल्ला मण्डी चौराहा से भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी। देवरी, रहली क्षेत्र से आने वाली बसे एनएच 44 बम्हौरी तिराहा से सत्यम ढाबा से गढ़पहरा होकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुंचेंगी ।
 कारों एवं छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था- टीकमगढ़, दमोह, देवरी एवं रहली क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन मकरोनिया चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, परेड मंदिर चौराहा से पार्किंग स्थल स्टेशन हेडक्वार्टर मैदान एवं डीएनसीबी स्कूल मैदान में आयेंगे ।


विदिशा, रायसेन, राहतगढ, बीना, खुरई क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन पार्किंग स्थल राठौर बंगला के सामने का मैदान, खैरमाई मंदिर परिसर में आयेगें । सागर शहर, भगवान गंज, कबूला पुल की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहन की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान पर की गई है ।
वीआईपी पार्किंग एवं प्रशासनिक अधिकारियों (अत्यावश्यक/डियूटी) के छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के समीप के मैदान में की गई है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान में की गयी है ।
मार्ग डायवर्सन व्यवस्था -
कबूला पुल से भैसा नाका तक का मार्ग आमजन ( केंट-सदर क्षेत्र में रहने वाले आमजन भी सम्मिलित है) के आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।8 फरवरी को प्रातः 6 बजे से झांसी बस स्टैण्ड भैसानाका से संचालित होगा । सदर क्षेत्र के निवासियों के लिए जो सागर शहर (बाजार क्षेत्र) में आना चाहते है, वे गणेश मेमोरियल हॉस्पिटल के रास्ते शहर में आ सकते है ।


शहर से फोर लाईन की ओर जाने वाले आमजन पटकुई बरारू मार्ग एवं मकरोनिया होते हुये दीपाली होटल के बगल वाले मार्ग अथवा बहेरिया चौराहा से फोर लाईन मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें । भोपाल मार्ग से फोर लाईन जाने वाले भारी वाहन भैसा नाका से फोरलाईन की ओर जा सकेगें ।शहर के अंदर के मार्गों में छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहेगा । यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की 8 फरवरी को कबूला पुल से परेड मंदिर वाले मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात जाम की स्थिति से बचने के लिए  उक्त मार्ग का उपयोग न करने करें।       

सीएम और प्रदेशाध्यक्ष होंगे शामिल

संत रविदास महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज भाजपा के संभागीय प्रभारी चौधरी  मुकेश सिंह चतुर्वेदी रविदास महाकुंभ कार्यक्रम के प्रभारी एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, पंकज जोशी पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन पत्रकारों से चर्चा की।


विधायक  प्रदीप लारिया ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि संत रविदास संत कबीर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे महान महापुरुषों की जयंती को धूमधाम से मनाने एवं उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है ।इसी क्रम में भारत के महान संत श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ।इस महाकुंभ में प्रदेश से लगभग 300 संतों का और महर्षि बाल्मीकि संत रविदास संत कबीर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोग और भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों सहित हजारों की संख्या में लोगों का महाकुंभ में आगमन होगा 
विधायक शैलेंद्र जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाने के कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है सभी योजनाओं का लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है संत रविदास महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि आज 8 फरवरी दिन बुधवार को सदर स्थित कजली वन मैदान में सुबह 11:00 बजे से आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ में मध्य प्रदेश शासन के सचिव मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं  प्रदेश अध्यक्ष  श्री विष्णु दत्त शर्मा , मंत्री गण एवं अनुसूचित जाति वर्ग के प्रदेश के सभी सांसद विधायक गण के साथ ही बड़ी संख्या में संत समाज एवं संतों और महापुरुषों के अनुयाई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पत्रकार वार्ता में  शैलेश केशरवानी रामेश्वर नामदेव प्रदीप राजोरिया मिहीलाल अहिरवार श्रीकांत जैन आलोक केसरवानी उपस्थित रहे।

भाजपा के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भाजपा के संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी पंकज जोशी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और  भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्था संबंधी जायजा लिया।

Share:

Archive