www.richhariyagroup.com

SAGAR: पुलिस वाहन चालक से की पुलिसकर्मियों ने मारपीट▪️डीआईजी तरुण नायक ने दोनो आरक्षको को किया निलंबित

SAGAR: पुलिस वाहन चालक से की पुलिसकर्मियों ने मारपीट

▪️डीआईजी तरुण नायक ने दोनो आरक्षको को किया निलंबित 

सागर। सागर जिले का जैसीनगर थाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और एक बार फिर पुलिस की आपसी कलह निकलकर सड़कों पर आ गई, थाना मोबाइल के ड्राइवर आकाश कोरी ने आरक्षक कलीम उद्दीन पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डीआईजी तरुण नायक ने  मारपीट करने वाले दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 


       वाहन चालक आकाश कोरी

आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को हमारी गस्त ड्यूटी थी और मेरे साथ एएसआई राम लखन पायक और आरक्षक हेमराज की ड्यूटी थी तो पायक सर ने बोला कि हेमराज को भी फोन लगा दो तो मैंने हेमराज को फोन लगाया तो फोन उनका आरक्षक कलीम उद्दीन ने उठाया, उसके बाद कलीमुद्दीन और हेमराज उन्हें चौराहा पर मिल गए।


 तो कलीम ने धमकाते हुए गाली गलौज कर चले गए, इसी एएसआई पायक ने कहा कि  तुम गाड़ी लेकर थाने चले जाओ और पायक साहब अपने कमरे में चले गए, जब में थाने जा रहा था तो बस स्टैंड चौराहा पर कलीम उद्दीन और हेमराज फिर मिले जहां उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की, मामले में आकाश ने लिखित शिकायती आवेदन थाना प्रभारी को दिया है।



दोनो  पुलिस कर्मी निलंबित
थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर एसपी तरुण नायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों  कमालुद्दीन और हेमराज को  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन ▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन

 विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन 

▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन


सागर। सागर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन पी.टी.सी. ग्राउण्ड से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह  मोकलपुर, संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने आमंत्रित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मलखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया, उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा विजेता टीम/खिलाड़ियों को पुरूष्कृत किया गया। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि,  आप सभी खिलाड़ियांे ने तीन दिन अलग-अलग स्पर्धाओं के खेलों में अपना हुनर दिखाया एवं जीत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि, जीत और हार विषय नहीं है महत्वपूर्ण बात ये है कि, आप खेल महोत्सव में हिस्सा लेकर सहभागी बने यह आपके लिये किसी जीत से कम नहीं है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया कि आपने यहॉ तीन दिन खेल भावना के साथ शांतिपूर्ण अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने खेल महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, खेल अधिकारियों तथा प्रशिक्षकांे का धन्यवाद किया।


 विधायक शैलेन्द्र जैन ने विजयी खिलाडियों को शुभकामनायें दी एवं जो विजयी नहीं हो पाये है उन्हें अगले वर्ष के लिये अग्रीम शुभकामायें दी। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा हॉकी के मैच में हमारे खिलाड़ियों में वल्ड कप के फाईनल मैंच के जैसा भाव देखने को मिला बड़ा उत्साह और उमंग के साथ खिलाड़ियों ने खेल खेला। 

कार्यक्रम को संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जैन द्वारा एक बहुत ही अच्छा आयोजन खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का उद्देश्य किया है। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को देखकर मेरा मन गदगद है। पहले लोग कहते थे पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, परंतु अब वह समय आ गया है कि, आप सब लोग खेलकूद कर भी नवाब बन सकते हो। मैं आपने सभी अभिभावकों से आग्रह करना चाहता हूं बच्चों की जिस खेल में रुचि है उसे उसमें आगे बढ़ने में सहयोग करें।


ओवरऑल चौंपियनशिप ओपन में खेल परिसर, स्कूल में दीपक मेमोरियल स्कूल रहा।

ये रहे विजेता
बॉलीबाल - बालिका वर्ग एम.एल.बी. स्कूल विजेता एवं डीपीएस स्कूल उपविजेता रही। 
बॉलीबाल - बालक वर्ग इम्मानुएल स्कूल विजेता एवं डीएमए उपविजेता रही।
बॉलीबाल - ओपन महिला कार्के रेशन विजेता एवं खेल परिसर उपविजेता रही। खो-खो - बालिका वर्ग एक्सीलेंस स्कूल विजेता एवं उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - बालिका वर्ग ओपन एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज एवं एनसीसी गर्ल्स उपविजेता रही। 
खो-खो - बालक उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल विजेता एवं लांसर कॉन्वेन्ट स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - पुरूष वर्ग ओपन यूटीडी सागर विजेता एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उपविजेता रही। 
हॉकी बालक वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं फीडर सेंटर सागर उपविजेता रही। 



हॉकी बालिका वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं भैंसा नाका हा.से. स्कूल की टीम उपविजेता रही। 
हॉकी ओपन - रोज क्लब टीम विजेता एवं सागर वॉयस टीम उपविजेता रही। 
टेबिल टेनिस - महिला ओपन एकल अनुप्रिया विश्वकर्मा प्रथम, शिखा लारिया द्वितीय एवं अश्मििता पाटिल तृतीय स्थान पर रही।
टेबिल टेनिस - पुरूष एकल विनायक बोहरे प्रथम, रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय एवं उदर खेर तृतीय स्थान पर रहे। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम - दीपक मेमोरियल प्रथम, केवी-02 द्वितीय एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम तृतीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालिका स्कूल टीम  - दीपक मेमोरियल प्रथम एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - ओपन महिला युगल - अनुयप्रिया विश्वकर्मा एवं शिखा लारिया प्रथम स्थान पर रही। दीपिका लारिया एवं श्रृष्टि प्रजापति द्वितीय स्थान पर रही। अस्मिता पाटिल एवं वेदिता तृतीय स्थान पर रही। 


टेबिल टेनिस - डबल्स पुरूष उदय खेर एवं रत्नेश श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर। विनायक बोहरे एवं रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर। अंशित लारिया एवं आशुतोष त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। 
एथलेटिक्स अंडर-19 बालिका वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रजनी रजक एक्सीलेंस स्कूल
200 मीटर - प्रथम जिया चौधरी भारतीय विद्यालय
400 मीटर - प्रथम अंजली गौड़ भारतीय विद्यालय
800 मीटर - प्रथम पूनम कुशवाहा श.उ.मा. बरारू
1500 मीटर - प्रथम कंचन पटैल एम.एल.बी.-02 सदर सागर 
लम्बी कूद - प्रथम वैशाली उर्मी लांसर स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम राधिका विश्वकर्मा अमरीन स्कूल सागर 
गोला फेक-  प्रथम मोहिनी घोषी एम.एल.बी.-02 
रिले-रेस - प्रथम -प्रियंका, तैरबी, परि, जिया एम.एल.बी.-01  
एथलेटिक्स ओपन महिला वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रक्षा बाल्मीकि यूटीडी सागर
200 मीटर - प्रथम मनु रजक यूटीडी सागर
400 मीटर - प्रथम आकांक्षा पटैल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
800 मीटर - प्रथम प्रियंका सेन, कन्या महाविद्यालय सागर
1500 मीटर - प्रथम रिया बेन, नाईट कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम स्वाति राजपूत, कन्या महाविद्यालय
उंची कूद - प्रथम अंबिका ठाकुर, सागर
गोला फेक-  प्रथम शिवानी यादव, कन्या महाविद्यालय 
रिले-रेस - प्रथम - शीतल विश्वकर्मा, शीतल कुशवाहा, रक्षा बाल्मीकि, मनु रजक- खेल परिसर सागर से 
एथलेटिक्स स्कूल बालक अंडर-19 वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम आदित्य राठौर, एल्कॉन हाइट्स स्कूल
200 मीटर - प्रथम अरस्तु खलखो, ज्ञान गंगा स्कूल मकरोनिया
400 मीटर - प्रथम गौरव कुमार, एपीएस स्कूल सागर
800 मीटर - प्रथम समीर अहिरवार, सागर साईन स्कूल सागर
1500 मीटर - प्रथम विशाल यादव, भैसा नाका स्कूल सागर
लम्बी कूद - प्रथम दीपेश, अमरीन स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम हिमांशु पटैल, केवी-01 सागर
गोला फेक-  प्रथम प्रियेम वर्मा, उत्कृर्ष विद्यालय सागर
रिले-रेस - प्रथम - आदित्य, तरूण, अरस्तु, हिमांशु पटैल 


एथलेटिक्स ओपन कॉलेज (बालक) वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम नीलकमल, बीटीआईआरटी सागर
200 मीटर - प्रथम अनूज मिश्रा, सीआईपीएस कॉलेज सागर
400 मीटर - प्रथम आदित्य स्वामी, यूटीडी सागर
800 मीटर - प्रथम पंकज प्रजापति, कृष्णगंज वार्ड, सागर
1500 मीटर - प्रथम अक्षय सेन, आटर््स एण्ड कॉमर्स कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम मो. रेहान, बीटीआईआरटी सागर
उंची कूद - प्रथम फलक नवाज खान, यूटीडी/खेल परिसर सागर
गोला फेक-  प्रथम दीपेन्द्र नामदेव, यूटीडी सागर
रिले-रेस - प्रथम - नीलकमल, आदित्य स्वामी, ध्रुव वर्मा, फलक नवाज खेल परिसर सागर से 
 बैडमिंटन - 
अंडर 18 बालिका एकल- प्रथम पलक जैन, पर्ल पब्लिक स्कूल सागर
अंडर 18 बालक एकल- प्रथम दिव्यांश ठाकुर, खेल परिसर सागर
ओपन महिला एकल- प्रथम अदिति जैन, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष एकल - आदित्य दुबे, खेल परिसर सागर
ओपन महिला युगल - अदिति जैन/मुस्कान जयंत, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष युगल - निखिल अहिरवार/जयंत,  खेल परिसर सागर

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, डॉ राजेंद्र चउदा, श्याम तिवारी,  जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,अमिताभ जैन, डॉ ममता तिमोरी, डॉ ज्योति चौहान , डॉ राजुल सिंघई  डॉ अशोक सिंघई ब्रज जायसवाल डॉ अरुण सराफ डॉ आनंद सिंघई प्रतिभा चौबे नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन, श्री आकाश प्रजापति, श्री राजेश कुशवाहा, श्री रामकुमार सेन, श्री अमित राठौर, श्री प्रभुदयाल साहू, श्री आकाश ठाकुर, श्री अमित नामदेव, श्रीमति जयश्री चढ़ार, श्री अमित कछवाहा, श्री निखिल अहिरवार, श्री नासिर खान, श्री अंकित विश्वकर्मा, श्री प्रीतम पटैल, श्री कैलाश हसानी, श्री नीरज शर्मा, श्री राहुल रैकवार, श्री रिंकू राज, श्री अनुज साहू, श्री फूलचंद पटैल, श्री राम विश्वकर्मा, श्री बलराम राय, श्री नर्मदा पटैल, श्री सोनू जैन, श्री शैलेन्द्र जाटव, श्री गरीबदास जाटव, श्री जयराम जाटव, श्री सुनील पटैल, श्री मोहित सनकत, श्री अरमान सिद्धीकि, श्री दीपक लोधी, श्री अनुराग पाराशर, श्री मोहन प्रजापति, श्री राहुल नामदेव, श्री विनीत भट्ट, श्री राहुल वैद्य, श्री कपिल नाहर, श्री नीरज करोसिया, श्री रामेश्वर नेमा, श्री अरूण दुबे, श्री अंशुल हर्षे, श्री जय सोनी, श्री मनोज चौबे, श्री प्रदीप यादव, श्री अंकित जैन, श्री गोपी पंथी, श्री विपुल समैया, श्रीमति सुनीता रैकवार, श्री शरद मोहन दुबे, श्री अमित तिवारी, श्रीमति मेघा मिश्रा, श्री जावेद खान, श्रीमति उषा पटैल, श्री जीशान खान, श्री सुमित यादव, श्रीमति मीरा चौबे, श्रीमति उर्मिला सहारे, श्री राजा पवार, श्री शिरीष ठाकुर, श्री देवाशीष दुबे, श्री विकास केशरवानी, श्री बंशी महेश केशरवानी, श्री यशवंत चौधरी, श्री अमित केशरवानी, श्री हरलाल अहिरवार, श्री अश्विनी तिवारी, शुभम बाला गोस्वामी, गोलू रिछारिया अभिषेक जैन संजय दादर एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar; सेवादल परिवार का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न


Sagar; सेवादल परिवार का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम  संपन्न


सागर,29 जनवरी.2023 .हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल का झंडावादन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर सपन्न होता आ रहा है,उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए साल 2023 के पहले मासिक झंडावादन कार्यक्रम को आज कटरा  वार्ड की पार्षद श्रीमती सुरेखा राकेश राय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति स्तंभ,कटरा वार्ड में हुआ,इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मै बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ कि आज़ादी के स्मारक कीर्ति स्तंभ पर मुझे सेवादल ने यह मौका दिया, इस अवसर पर सेवादल परिवार का आभार व्यक्त करती हूँ और अंत मे श्रीमती राय ने जिला कांग्रेस कमेटी के दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी।


शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि घर-घर चलो अभियान,भारत जोडो नफरत छोडो यात्रा के बाद अब संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये हाथ से हाथ जोडो अभियान के द्वारा हम सब इस भ्रष्ट और सांप्रदायिक सरकार की पोल जनता के सामने घर-घर जाकर खोलेगे।कार्यक्रम के आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना चौबे जी,राहुल चौबे,महेश जाटव,राकेश राय,ताहिर खान,एड.कमल किशोर दुबे,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,शरद पुरोहित,रजिया खान,संध्या राजपूत, वसीम खान,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला,रिषभ जैन,अमोल सिंह ठाकुर ,ब्रजेन्द्र नगरिया,अचल चौबे,राजेश उपाध्याय,लल्ला यादव,योगराज कोरी, कामेश अहिरवार,वीरू चौधरी,अंकुर यादव,मो.नफीज काजी,कुंजीलाल बडकुल,भैयालाल अहिरवार,पवन पटेल,कमलेश अहिरवार,रमन हज़ारी आदि उपस्थित थे


Share:

SAGAR: जिला लोक अभियोजक के बेटे का सड़क दुर्घटना में गुमा मोबाइल ▪️फोन तलाशने के एवज में लिए 500 रुपए लिए100 डायल पुलिस ने , पुलिस में हुई शिकायत

SAGAR: जिला लोक अभियोजक  के बेटे का सड़क दुर्घटना में गुमा मोबाइल

 ▪️फोन तलाशने के एवज में लिए 500 रुपए  लिए100 डायल पुलिस ने , पुलिस में हुई शिकायत


सागर,29 जनवरी 2023. 100 डायल पुलिस सेवा पीड़ितों की मदद करने की बजाय अवेध वसूली करने में भी जुटी है। इसका ताजा प्रमाण सागर के जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी के बेटे के साथ घटना है। उनके बेटे का सड़क दुर्घटना में मोबाइल फोन गुमा तो 100 डायल ने मदद करने के एवज में 500 रुपए भी वसूल किए। वह भी आनलाईन ट्रांजेक्शन के जरिए। इसकी शिकायत एसपी  तरुण नायक से लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने की है और दोषियों पर  कार्यवाई की मांग की है। 


एसपी को की गई शिकायत के मुताबिक   25 जनवरी 2023 की रात्रि 2 से 2:30 बजे के मध्य मेरा बेटा शुभम तिवारी (M.B.A.) उम्र लगभग 27 वर्ष अपने दोस्त अंकुर अग्रवाल परिवार की शादी में होटल दीपाली से सम्मिलित होकर घर वापिस आ रहा था। रिलायंस मार्ट (दीनदयाल नगर मकरोनियां ) के सामने शुभम  मोटर साइकिल सहित स्लिप होकर चोटिल हो गया।  जिसे चेहरे में एवं पैरों में गंभीर चोट आई । उसी समय 100 डायल ड्राईवर जो कि लाल कलर की स्वेटर पहने हुये था। दो वर्दीधारी आरक्षक सहित! 100 डायल से उतरकर मेरे बेटे के दवारा पूरा परिचय पिता के नाम एवं पद सहित परिचय उन लोगों को दिया गया । मेरे बेटे का मोबाइल भी उसके गिर जाने के पश्चात अंधेरे में गुम हो गया. बेटे ने आरक्षकों से एवं ड्राईवर से मदद की गुहार लगाई। 100 डायल के ड्राईवर ने  जिसका मोबाईल नं. 8770755890 जिसका TRUE CALWER पर नाम: केशलाल मार्को आ रहा है, ने बेटे के मोबाइल पर मिस काल किये।



मोबाइल मिला तो  मांगे रुपए,आन लाईन पेमेंट हुआ


इस दौरान शुभम कोमोबाइल मिल गया ।दोनों आरक्षकों ने मेरे बेटे से पैसों की मांग की । वह 300 (तीन सॉ) का आनलाईन उन्हें देने को तैयार हुआ। परंतु दोनों आरक्षक व ड्राइवर ने 500 (पांच) सौ रुपये मांगे जाने का दबाव बनाया और. 500 सौ का आनलाईन मोबाइल नं. 780484420S (TRVE CALLER पर जिसका नाम : अर्पित सिंह / मुकेश आ रहा है) पेमेन्ट प्राप्त किया, जिसका स्क्रीनशाट' संलग्न है।
घायल बेटे को घटना स्थल पर छोड़कर 100 डायल  मकरोनिया चौराहे की ओर चली गई पुलिस ने उसे अस्पताल नहीं भिजवाया और न ही उसकी कोई मड्ड की, न ही घायल बेटे के परिजनों (परिचितों) को सूचना दी।


दुखी है लोक अभियोजक रामवतार तिवारी

लोक अभियोजक रामवतार इस घटना से दुखी है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा कि  सर. क्या यही देशभक्ति- जन- सेवा है। जिस घायल बेटे का बाप जीवनः भर पुलिस विभाग की सेवा करता रहा उसे आपकी पुलिस 100 अपल ड्राईवर + २ आरक्षक में पुरुस्कृत किया. जिससे मैं अत्यंत दुखित हूँ. अमानवीयता, अधर्म, निर्भयता से पूर्ण कृत्य किये जाने की मैं निंदा करता हू।
 उन्होंने तीनों ड्राईवर + २ आरक्षक की पहचान एवं बस्दीक कर एवं स्मार्टसिटी के cctv. केमरा से फुटेज निकलवा कर उन्हे सेवा से  पृथक किये जाने की कार्यवाही की अपेक्षा जताई है।  ताकि भविष्य में पीडितों एवं वंचितों के साथ अन्याय न हो।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साहू समाज का विवाद: बीजेपी उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया को पार्टी से निष्कासित की मांग

साहू समाज का विवाद: बीजेपी उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया को पार्टी से निष्कासित की मांग


सागर, 29 जनवरी 2023. साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक  पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।
कल शनिवार की रात को तीनबत्ती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया और  उनके समर्थकों की युवा मंडल के अध्यक्ष संदीप साहू के बीच मारपीट हुई। संदीप की रिपोर्ट पर जगन्नाथ गुरेया सहित अन्य पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया।  

साहू समाज ने की मांग कार्यवायी की

आज रविवार को बांके बिहारी साहू समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष साहू, सचिव शैलेंद्र साहू, अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेश साहू , पार्षद अशोक साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, मनोहर साहू, कांग्रेस नेता विजय साहू,  घायल संदीप साहू और उसके परिजनों ने मिडिया से चर्चा की और जगन्नाथ गुरेया को पार्टी से निष्कासित करने और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। 


उन्होंने कहा बताया कि साहू समाज के युवा सदस्य संदीप साहू को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया (साहू) एवं कपिल साहू, खेमचंद साहू, नितिन साहू, शिवम् साहू, गोविन्द ने बेहरमी से मारपीट की । अगर बीच बचाव नहीं होता तो यह सब मिलकर उसकी हत्या कर देते । हमला घातक होते हुये भी पुलिस प्रशासन ने मामूली धारायें लगायी गयीं जबकि 307 धारा कायमी की जानी थी क्योंकि सिर पर गहरा घाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।


उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री अरविन्द भदौरिया का हाल ही का वक्तव्य है कि पार्टी में किसी भी गुण्डा तत्वों को वर्दास्त नहीं किया जावेगा। इसके बाबजूद भी जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष होने के बाद पार्टी की छवि को गुण्डाराज दिखाते हुए पार्टी का इस्तेमाल कर उसकी छवि धूमिल कर रहे हैं। उसको पार्टी से तत्काल निष्कासित करने की मांग सम्पूर्ण साहू समाज सागर कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट का आयव्यय पुरानी कमेटी ने नही दिया है। बैंक में राशि जमा करने की बजाय जगन्नाथ गुरेया ही अपने पास रुपया रखे है। यदि न्याय नहीं मिला तो साहू समाज धरना प्रदर्शन करेगी।  इस दौरान संदीप साहू के परिवार की महिला सदस्यो ने भी घर पर आकर पत्थर फेंकने की बात कही। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

PANNA: प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई दंपती ने गोली मारकर की आत्महत्या▪️सुसाइड नोट और वीडियो आया सामने▪️बांगेश्वर सरकार के भक्त ने कहा गुरुदेव आपका चेला हू..कमजोर पढ़ गया....

PANNA: प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई दंपती ने गोली मारकर की आत्महत्या
▪️सुसाइड नोट और वीडियो आया सामने
▪️बांगेश्वर सरकार के भक्त ने कहा गुरुदेव आपका चेला हू..कमजोर पढ़ गया....

पन्ना, 29 जनवरी 2023. मध्यप्रदेश के पन्ना में शनिवार को पन्ना शहर में एक हृदय में विदारक हादसा सामने आया, जिसमें शहर के बड़ा बाजार निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय सेठ उम्र 49 साल ने बंद कमरे में स्वयं व अपनी पत्नी मीनू सेठ उम्र 45 साल की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त तेज आवाज में टीवी चलने के कारण पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। मामला तब उजागर हुआ जब प्रतिदिन की तरह उनके घर दूध देने वाला आया और उसके द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं ईखुला तो वह नीचे रहने वाली संजय सेठ की भाभी व उनके भतीजे को लेकर आया। एक सुसाइड नोट और घटना के पहले वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ व्यापारियों से  उधार दिया पैसा लेने और बागेश्वर महराज से क्षमा मांगते हुए  आत्महत्या करने का जिक्र है। 



ये घटना शहर के बीचों-बीच स्थित मोहल्ला किशोरगंज में दोपहर करीब 3 बजे हुई। मृतकों के नाम संजय सेठ व मीनू सेठ है। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना एडिशनल एसपी, एसडीओपी और कोतवाली टीआई अरुण सोनी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस संजय सेठ के घर पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। 


सुसाइड नोट  और वीडियो आया सामने 

टीआई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड से नोट भी मिला है। इसमें मृतक संजय सेठ ने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उधर इस घटना के पहले का एकविडियो भी सामने आया है जिसमे वे अपने बच्चो से क्षमा मांग रहे है। सुसाइड नोट में कुछेक व्यापारियों से अपना उधार दिया पेसो का भी जिक्र है। यह भी लिखा है कि यह पैसा लेकर अपनी पढ़ाई लिखाई और शादी में आदि में उपयोग कर लेना। परिवार में उसके भाई बच्चो का ख्याल रखेंगे।
      संजय सेठ ने यह कहा वीडियो सुने




बागेश्वर धाम सरकार  के भक्त थे संजय सेठ

हंसमुख स्वभाव के संजय सेठ बागेश्वर सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भक्त भी थे। उनके आर्यक्रमो आनाजाना था। अपनी फेसबुक वाल पर फोटो भी लगाए है।संजय सेठ ने सुसाइड नोट / वीडियो में कहा कि ..गुरुदेव आपका चेला हू , कमजोर पढ़ गया हू...सनातन धर्म चलाते रहना । गुरुजी माफ करना।अगला जन्म मिले तो आपका पक्का भक्त में ही जन्म मिले..जय गुरुदेव भगवान की



प्रतिष्ठित व्यापारी का छोटा बेटा था संजय

संजय नगर के प्रतिष्ठित स्वर्गीय रतन सेठ के छोटे बेटे थे और उनका कपड़ों का कारोबार है। बताया जा रहा है कि संजय ने अपने ही नाम से लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। संजय सेठ का एक बड़ा भाई भी है। जिनकी कपड़े की दुकान घर के समीप साईं मंदिर के सामने है। जबकि संजय पंचम सिंह चौराहे पर स्थित अपनी दुकान को संचालित करते थे। वे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में जाने जाते थे। संजय के बेटा-बेटी भी हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

lसाप्ताहिक राशिफल : 30 जनवरी से 5 फरवरी तक ▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 जनवरी से 5 फरवरी तक 

▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
आप लोग कहते हुए मिल जाएंगे कि राम जी ऐसा चाहते थे इसलिए मेरे साथ ऐसी घटना हो गई । राम जी के लिए उनके सभी पुत्र पत्नियां समान है वे किसी का अच्छा या बुरा करने की नहीं सोच सकते हैं हम ही हैं जो स्वयं अपना अच्छा या बुरा करते हैं और रामचंद्र जी के नाम पर लगाते हैं। आप  भाग्य आपके पहले किए हुए कर्मों के आधार पर बनता है । आपके पूर्व जन्म के कार्य आपके माता-पिता द्वारा किए गए कार्य आपके भाई बंधु मित्रों द्वारा किए गए कार्य था आपका इस जन्म का कार्य सब मिलकर के आपके भाग्य का निर्माण करते हैं । कहा गया है :-
ले जाता है भाग्य जहां की मंजिल होती है।
रहते हैं वहीं जहां की लिखी होती है ।।

साथ दे जो कोई वो भाग्य होता है ।
हमारा भाग्य ही हमें आसमां में उड़ा देता है।।
30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के माघ शुक्ल पक्ष की नवमी से माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह में आपका भाग्य आपको कहां ले जाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय   आपके सामने इस सप्ताह का राशिफल ला रहा हूं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि में रहेगा फिर वृष और मिथुन से होता हुआ दिनांक 3 फरवरी को 2:57 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । यहां पर 3 फरवरी का आशय 3 और 4 के बीच की रात का है ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में मंगल वृष राशि में , बुध धनु राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।
आइए हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि 
इस सप्ताह आप के पास धन का योग है । आप कोई बड़ी प्लानिंग भी कर सकते हैं ।आपको अपनी सन्तान का सहयोग कम प्राप्त होगा । कार्यालय में आपको कम सफलताएं प्राप्त होगी । अधिकारियों से आपका वाद विवाद चलता रहेगा भाग्य भी कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 जनवरी उत्तम है। चार और पांच को किए गए अधिकांश कार्य  सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि
आपके जीवन साथी के लिए  यह सप्ताह ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों और  साथियों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अगर शासकीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । भाग्य के स्थान पर आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें । इस सप्ताह आपके लिए 30 ,31 और 1 तारीख  उत्तम और लाभप्रद है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को  अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह आपके पास धन आने में बाधाएं आएंगी । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम है । 2 और 3 फरवरी को आपके बहुत सारे कार्य संपन्न हो सकते हैं । 30 ,31 और 1 जनवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या होगी । भाग्य आपका अति उत्तम है । कार्यालय में आपकी लड़ाई दूसरों से हो सकती है । वाद विवाद  व्यर्थ में न करें । इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप आपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए  उत्तम है । 4 और 5 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 2 और 3 फरवरी को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध आगे बढ़ेंगे । यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । भाग्य पर नहीं । आपको अपनी संतान से मामूली सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी अत्यंत उत्तम है । आप द्वारा किए जा रहे सभी कार्य इन तीनों तारीखों में संपन्न हो जाएंगे । 4 और 5 फरवरी को आपको बहुत सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
इस वर्ष अगर आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह संबंध हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । पुराने शत्रु समाप्त होंगे परंतु नए शत्रु पैदा होंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है । आपको अपने संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा । भाग्य का सहयोग कम मिलेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की थोड़ी बहुत संभावना है । खर्चों में वृद्धि चलती रहेगी । धन आने में बहुत बाधाएं हैं । गलत रास्ते से अगर आपके पास धन आ रहा है तो कृपया अत्यंत सतर्क रहें । संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेंगे । आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है । मैं एक बार पुनः कह रहा हूं कि आप धन के मामले में अत्यंत सतर्क रहें । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 फरवरी उत्तम और कार्य सिद्धि के लिए उचित तिथि है । 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी । संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । भाइयों से संबंध में  गतिरोध आ सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी । भाग्य आपका ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी उत्तम फलदायक है । 2 और 3 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को हनुमान मंदिर या किसी भी मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का वितरण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे । धन आ सकता है परंतु उसकी मात्रा में कमी आएगी । शत्रुओं के साथ आपका संबंध ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य से आपको कम फायदा होगा । परिश्रम पर ज्यादा भरोसा करें । कचहरी के कार्यों में सफलता हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम फलदायक हैं । बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है । बाकी दिनों में कोई भी काम करने के पहले पूरी तरह से छानबीन कर ले । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने बच्चों को संकट से बचाने के लिए काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । यह भी संभव है कि आप अच्छे धन लाभ के लिए  कोई योजना बनाएं  ,जो बाद में सफल हो । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है । भाग्य सामान्य है । आप अपने परिश्रम पर भरोसा करें । अपनी संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की परीक्षाएं में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह  4 और 5 फरवरी आपके सभी कार्य सफल हो सकते हैं । ठीक से योजना बनाकर अपने कार्यों को 4 और 5 फरवरी को करने का प्रयास करें । 2 और 3 फरवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि 2 और 3 फरवरी को आप  कोई भी कार्य  सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने व्यापार में वृद्धि के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य थोड़ी परेशानी आएगी । प्रेम संबंधों में बाधाएं आ सकती हैं । इस बात की ज्यादा संभावना है कि प्रेम संबंधों में वृद्धि हो । विवाह की बात करने के लिए यह समय अनुकूल है  । भाग्य आपका साथ देगा । धन आ सकता है ।कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी उत्तम फलदायक है । इन तारीखों में कार्यों में सफलता की उम्मीद ज्यादा है । 4 और 5 फरवरी को आपको कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंगल देव या हनुमान जी के मंदिर में जाएं तथा वहां पर बैठ कर के कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि 
आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहने की उम्मीद है । भाई और बहनों से तकरार हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । भाग्य आपका साथ देगा । धन आएगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी  । संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त हो सकता है । 2 और 3 फरवरी आपके लिए अच्छे हैं । इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता की उम्मीद काफी है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप कार्यालय में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रलय की पुस्‍तक ‘मध्‍यप्रदेश में चुनाव और नवाचार’ का विमोचन ▪️प्रजातंत्र की सफलता निर्वाचन प्रक्रिया और उसकी निष्‍पक्षता पर निर्भर- सुश्री अनुसुइया उइके▪️चुनाव आयोग ने भारतीय वोटर को मजबूत बनाया– श्री ओपी रावत


प्रलय की पुस्‍तक ‘मध्‍यप्रदेश में चुनाव और नवाचार’ का विमोचन 
▪️प्रजातंत्र की सफलता निर्वाचन प्रक्रिया और उसकी निष्‍पक्षता पर निर्भर- सुश्री अनुसुइया उइके

▪️चुनाव आयोग ने यू वोटर को मजबूत बनाया– श्री ओपी रावत

भोपाल। किसी भी देश के प्रजातंत्र की सफलता उसकी निर्वाचन प्रक्रिया की निष्‍पक्षता पर निर्भर होती है। हम भाग्‍यशाली हैं कि हमारी चुनावी प्रक्रिया और आयोग हमें सजग प्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है। यह बात छत्‍तीसगढ़ की राज्‍यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने शनिवार को वाल्‍मी परिसर में लेखक एवं उप संचालक (जनसंपर्क) प्रलय श्रीवास्‍तव की पुस्‍तक ‘मध्‍यप्रदेश में चुनाव और नवाचार’ के विमोचन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में कही। समारोह की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्‍तव ने की। इस अवसर विशिष्‍ट अतिथि के रूप में भारत के पूर्व मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री ओपी रावत एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्‍य निर्वाचन प‍दाधिकारी मप्र श्री जेएस माथुर, वरिष्‍ठ पत्रकार श्री एनके सिंह, श्री विजयदत्‍त श्रीधर, श्री उमेश त्रिवेदी, श्री रमेश शर्मा एवं गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्‍णा गौर उपस्थि‍त थीं। कार्यक्रम के दौरान सुश्री अनुसुइया उइके ने सभी अतिथियों, वरिष्‍ठ पत्रकारों, विधायक श्रीमती गौर, और लेखक प्रलय श्रीवास्‍तव को छत्‍तीगढ़ की कलाकृति एवं अंगवस्‍त्र भेंट कर सम्‍मानित किया। 


वोट का महत्व समझे,दिया अटल सरकार का उदाहरण

सुश्री उइके ने कहा कि आगामी दिनों में भारतीय मतदाताओं की बड़ी जिम्‍मेदारी होगी कि वे देश और प्रदेश को सही दिशा देने वाली और जनता का कल्‍याण करने वाली सरकार चुनें। यह तभी संभव होगा, जब हमारे देश का प्रत्‍येक मतदाता अपनी जिम्‍मेदारी को समझेगा और अपने एक वोट के महत्‍व को जानेगा। उन्‍होंने कहा कि यह नहीं भूलें कि अटलजी की सरकार मात्र एक वोट से गिर गई थी।  
वरिष्‍ठ पत्रकार स्‍व. सत्‍यनारायण श्रीवास्‍तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे आदर्शों वाले पत्रकार थे और उन्‍हें खुशी है कि उनके बेटों ने उन्‍ही का रास्‍ता अपनाया है।  



भारत की चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष : ओ पी रावत

भारत के पूर्व मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री ओपी रावत ने कहा कि देश पर कौन राज करेगा, यह निष्‍पक्ष चुनावी प्रक्रिया से ही संभव है। पूरे विश्‍व में भारत की चुनाव प्रक्रिया को स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष माना जाता है। यह उपलब्धि भारत ने मात्र एक डॉलर प्रति वोटर के खर्च पर हासिल की है, जबकि विदेशों में प्रति वोटर 20-25 डॉलर का खर्च होता है। साथ ही भारतीय चुनाव आयोग ने देश के मतदाता को मजबूत किया है। आयोग ने वर्ष 2018 में सी-विजिल ऐप बनाया है, जिससे किसी भी मतदाता की शिकायत पर 100 मिनट के भीतर कड़ी कार्यवाही होती है। उन्‍होंने बताया कि मध्‍यप्रदेश में 4 करोड़ 86 लाख मतदाताओं को आधारकार्ड के माध्‍यम से जोड़ा गया है और यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव में नवाचार होते रहते हैं और उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना के जवानों को भी मतदान में भाग लेने की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।  

अध्‍यक्षीय उदबोधन में श्री महेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के मदमस्‍त राजनेताओं को अंकुश में रखा है। उन्‍होंने लेखक प्रलय श्रीवास्‍तव की सराहना करते हुए कहा कि प्रलय ने अपने प्रशासनिक जीवन में प्राप्‍त अनुभवों को लिपिबद्ध कर समाज को अर्जित ज्ञान बांटने का काम किया है। शासन की नौकरी करते हुए, जो संभव नहीं है, ऐसे राजनीतिक विश्‍लेषणों पर उन्‍हें आगे जाकर फिर एक पुस्‍तक लिखनी चाहिए।

इस मौके पर श्री एनके सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस किताब का लंबे समय से इंतजार था।  जनसंपर्क के लंबे प्रशासनिक अनुभवों के बाद लेखक की इस पुस्‍तक का दिलचस्‍प होना अपेक्षित था। भारतीय चुनाव आयोग को मजबूत बनाने में स्‍व.  टीएन शेषन की महत्‍वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि चुनाव में शुचिता एवं निष्‍पक्षता एक बड़ी चुनौती होती है। हमारे देश में मध्‍यम वर्ग चुनाव में ठीक से शामिल नहीं होता, जबकि पिछड़े और कमजोर तबकों के लोग इस मामले में बेहतर समझ रखते हैं। 


श्री जेएस माथुर ने कहा कि प्रदेश के चुनावी इतिहास में सूचना प्रौद्धौगिकी और तकनीक को पहले से ही प्रोत्‍साहित किया जाता रहा है और इसीलिए चुनाव प्रक्रिया में परिवर्तन होते रहे हैं। उन्‍होंने चुनाव और नवाचार पर सारगर्भित रूप से लिखने के लिए लेखक की प्रशंसा की। 



श्री विजयदत्‍त श्रीधर ने कहा कि चुनाव प्रकिया और नवाचार पर ऐसी किताबें लिखी जानी चाहिए और लोग उन्‍हें खरीदकर पढ़ें। श्री उमेश त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव को लेकर नवाचार और भ्रष्‍टाचार पर लंबी बहस और चर्चाएं होती हैं, किंतु निर्वाचन प्रक्रिया की विश्‍वसनीयता महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह पुस्‍तक भविष्‍य में संदर्भ सामग्री के रूप में महत्‍वपूर्ण सिद्ध होगी। कार्यक्रम को पत्रकार श्री रमेश शर्मा ने भी संबोधित किया। 

प्रारंभ में गायिका सुश्री सुहासिनी जोशी के मध्‍यप्रदेश गान के उपरांत लेखक प्रलय श्रीवास्‍तव और उनके अग्रज, पत्रकार श्री मलय श्रीवास्‍तव ने अतिथियों का स्‍वागत किया। अतिथियों को आयोजकों की ओर से स्‍मृति चिह्न एवं वाल्‍मी संस्‍थान की ओर से पौधे भेंट स्‍वरूप दिए गए। पूरा आयोजन अनौपचारिक एवं आत्‍मीय वातावरण में संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्‍ठ उद्घोषक श्री सुभाष सक्‍सेना ने किया। आभार लेखक श्री प्रलय श्रीवास्‍तव द्वारा व्‍यक्‍त किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री रमेश शर्मा गुट्टू शर्मा, अधिवक्‍ता श्री जेपी धनोपिया, श्री अरुण श्रीवास्‍तव, श्री संतोष साहू सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

देवरी पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की अवेध देशी शराब, दो कारों से की जब्त

देवरी पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की अवेध देशी शराब, दो कारों से की जब्त

सागर। सागर जिले की  देवरी पुलिस ने 10 दिन में लगातार तीसरी बार पकडी  अवैध शराब  है। आज दिनांक को जप्त 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की एंव 2 फोर व्हीलर गाडी  और 2 आरोपीयो को गिरफतार किया है। 
 पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना के निर्देशन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय देवरी व थाना प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 28.01.23 को जरिये मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में मरघटा के पास दो फोरव्हीलर गाडियों में भारी मात्रा में शराब आ रही है ।जो मुखबिर के बताये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ उनि ललित बेदी, आर  वीरेन्द्र, आर.  राजीव, आर.1 घनश्याम, आर.  पूरन, आर.  नरसिंह एंव आर. सरजीत के रेड कार्यवाही किया । मुखबिर के बताई सूचना सही पाई गई मौके पर उक्त दोनो वाहन क. एमपी 20 बीए 3642 एंव केए 01 एएफ 8017 गाडियां मिली। जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा जो पुलिस को देखकर गांडियों को लेकर भगाने लगे। गाडियों को रोका गया जिन गाडियों में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल नि. मालाकला थाना पाटन जिला जबलपुर एव राघवेन्द्र पिता चैन सिंह लोधी उम्र 18 साल नि. कटरा थाना बेलखेडा जिला जबलपुर के कब्जे से 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की एंव एक बुलेरो गाडी एवं एक ईको स्पोर्ट गाड़ी कीमती 8 लाख रुपये की जप्त की गई है अन्य दो आरोपी फरार हो गये है।
Share:

चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा पन्ना जिले में पहुंची

चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा पन्ना जिले में पहुंची

सागर। ग्वालियर , मुरैना,दतिया ,शिवपुरी के बाद, चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा ने आज निवाड़ी, छतरपुर के बाद पन्ना जिले में प्रवेश किया ।
लगभग प्रत्येक जगह सैकड़ों की तादात में चिकित्सक एवम स्वास्थ्य कर्मचारी , सड़कों पर खड़े होकर डा सुनील अग्रवाल, डा राकेश मालवीय , डा माधव हसानी, डा प्रवीण बघेल का स्वागत कर रहे है ।
चिकित्सा शिक्षक संघ सागर के अध्यक्ष प्रोफेसर डा सर्वेश जैन के अनुसार आम जनता को जो स्वास्थ्य सेवा मिल रही है उसमे जमीन आसमान जितने सुधार की जरूरत है ।भारत में सरकारी अस्पताल बेहाल है और प्राइवेट अस्पताल बहुत महंगे है ।
और हमारे देश के नीति निर्माता अन्य गैर जरूरी बहस में उलझे हुए है। दुनिया में ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी है जहां के अस्पतालों में हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस रहती है लेकिन इंडिया में दशकों से हालात वैसे के वैसे है । किसी भी स्तर पर, कोई जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive