संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया महापौर ने

संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया महापौर ने 

सागर।  वृंदावन वार्ड स्थित एकता कॉलोनी में लगभग 22 लाख की लागत से बनाई जा रही मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलेश जैन ,पार्षदों , सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती ज्योति चैहान, सीएमएचओ डॉक्टर श्रीमती ममता तिमोरे, डाॅ.अषीश जैन एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान की सोच का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से सागर नगर निगम क्षेत्र में 6 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक  का निर्माण किया जा रहा है।
  मैं माननीय मुख्यमंत्री जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सागर के नागरिकों को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क डॉक्टर दवाइयां तथा क्लीनिक में ही 72 प्रकार की जांचें निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है ,इससे सागर नगर के गरीब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों का निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त होगा।

महापौर ने कहा कि नागरिकों को सड़क, बिजली, मकान ,पानी एवं सफाई के साथ-साथ अगर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएं तो यह संपूर्ण विकास कहलाता है इसी विकास की सोच के कारण मुख्यमंत्री द्वारा संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है । वृंदावन वार्ड में लगभग  22 लाख रुपए की लागत से  मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है इसके निर्माण से आसपास के लगभग 6 से 8 वार्ड केनागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी , इसी तरह अन्य वार्ड में स्वीकृत संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संजीवनी क्लीनिक उसी तरह साबित होगी जिस प्रकार लक्ष्मण जी के उपचार हेतु  हनुमान जी द्वारा लाई गई संजीवनी बूटी थी।

महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि सागर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सागर नगर निगम क्षेत्र में 6 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि इन संजीवनी क्लीनिक में छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज हो सकेगा जिससे कोई भी बीमारी बड़ा रूप नहीं ले पाएगी। इस संजीवनी क्लीनिक के निर्माण से 6 से 8 वार्ड के नागरिकों को लाभ मिलेगा ,संजीवनी क्लीनिक में डॉक्टर निशुल्क इलाज करेंगे ,दवाइयां एवं जांचें भी निशुल्क होगी। सागर नगर के लिए संजीवनी क्लीनिक मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से नगर विकास में सागर भी आने वाले दिनों में महासागर का रूप ले लेगा। पहले लोग सागर को बड़ागांव व कस्बा कहते थे उस कलंक से भी अब मुक्ति मिलेगी।  महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने एकता कॉलोनी निवासियों की मांग पर एमएलबी स्कूल से जीवन बीमा निगम  के बाजू वाली सड़क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि सागर के विकास के लिए हम कार्य कर रहे हैं जहां  जो भी आवश्यकता होगी उसको पूर्ण कराने का हम प्रयास करेंगे। वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलेश जैन ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह एवं महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 22 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है इसके निर्माण से आसपास के 6 से 8 वार्ड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती ज्योति चैहान ने संजीवनी क्लीनिक की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्लीनिक में डॉक्टर नर्स दवाइयां ब जांच निशुल्क की जाएगी उन्होंने संजीवनी क्लीनिक निर्माण स्थल के चयन की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे ने भी संजीवनी क्लीनिक के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों का दायित्व है कि वे हमेशा संजीवनी क्लीनिक की मॉनिटरिंग करें जिससे क्लीनिक में उपलब्ध नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सके। कार्यक्रम का संचालन पंडित दीपक दुबे ने किया एवं आभार कृपाल सिंह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती कंचन सोमेश जडिया .श्री दिनेंद्र पांडे, उमेश मौर्य, राजेंद्र पांडे सहायक यंत्री संजय तिवारी संयम चतुर्वेदी अनुराग पटेरिया अक्षय बिलथरे,अश्विनी चैबे, श्रीमति षषि तिवारी, रिषांक तिवारी, नितिन केषरवानी, पूनम यादव धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सानू चैबे, उदित मौर्य सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का भव्य शुभारंभ

SAGAR:   विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का भव्य शुभारंभ



सागर।सागर विधान सभा क्षेत्र में 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक चलने वाले विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य रंगारंग शुभारंभ पी.टी.सी. मैदान से किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप से सांसद राजबहादुर सिंह जी, कार्यक्रम अध्यक्ष सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं विशेष अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं जिला कलेक्टर दीपक आर्य उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् दीपक मेमोरियल के बैंड पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। एक अत्यंत सुंदर मनोरम दृश्य मैदान में दिखाई दे रहा था, इस दौरान मैदान में लगभग 2000 विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरूआत हुई। विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अतिथियों ने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे परिचय कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। मुख्यातिथि राजबहादुर सिंह जी ने खिलाड़ियों खेल प्रतियोगिता अनुशासन की शपथ दिलाई एवं बहुत ही गरिमामय एवं भव्यता पूर्ण इस विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, राईफल शुटिंग, मलखम, रस्सा कसी, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस आदि खेलों को शामिल किया गया है।  
  कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में हमारे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष आयोजित करने का उद्देश्य हमारे सागर नगर की वे खेल प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पाती हैं, उनकी प्रतिभा समाज के सामने नहीं आ पाती है, उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना है। विभिन्न विधाओं में पारंगत ऐसे विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं। खेल आज के समय की मांग है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना हुनर दिखाते हुये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करते है। जितने भी खिलाड़ियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया है, उनके लिये बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने आप को खेल के प्रति साबित करने का, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। सभी खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएँ हैं कि, वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह जी ने कहा कि, विधायक शैलेन्द्र जैन जी द्वारा प्रति वर्ष इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ हमारे खिलाड़ियों को प्राप्त होता है। सागर के अनेकों खिलाड़ी जो विधायक कप खेल महोत्सव से निकलते वे देश प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। 
कार्यक्रम अध्यक्ष संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला जी ने करते हुए अनेकों राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं परंतु खेल महोत्सव अलग ही आयोजन है, जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। मैं विधायक जी को एक अच्छे आयोजन के लिए बधाई देता हूं। ऐसे कोहरे में लिपटा हुआ मौसम है, बहुत सुंदर ग्राउंड है और जोश उर्जा से भरे हुए बच्चे सामने है। ऐसा अदभुत सुंदर दृश्य है और मौसम के प्रतिकूल है एवं युवाओं के लिए आनंदायी है। 
       इस अवसर पर खेल महोत्सव आयोजन समिती के अध्यक्ष एवं आर्ट कामर्स कॉलेज के जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, मंगल सर, संजय दादर जी, महेन्द्र प्रताप तिवारी, प्रकाश चौबे, गोलू रिछारिया, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, यश अग्रवाल, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, पराग बजाज, नीलेश जैन, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, रामेश्वर नेमा, गोपी पंथी, कपिल नाहर, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार नामदेव, अंशुल हर्षे, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, विकास केशरवानी, शुभम गोस्वामी, विजय पांडे, पहलाद पटेल, राहुल नामदेव, गुड्डू यादव, अमित तिवारी, जावेद खान, राहुल राजा पवार, यशवंत अहिरवार, नरेंद्र पवार, जयराज जाटव, देवेंद्र अहिरवार, सूरज घोषी, चक्रेश अहिरवार, मोनू जैन, विशाल खटीक, प्रीतम पटेल, नीरज करोसिया, सोमेश जड़िया, नरेश धानक, जुगल प्रजापति, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, निर्भय घोषी, राम सिंह अहिरवार, भरत अहिरवार, गोलू कोरी, मुकेश जैन, पराग जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शालाओ के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Share:

टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाएं,उस पर निर्भर न रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️’परीक्षा पे चर्चा’ पर आधारित प्रतियोगिता के 61 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए

टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाएं,उस पर निर्भर न रहें : मंत्री  भूपेंद्र सिंह 

▪️’परीक्षा पे चर्चा’ पर आधारित प्रतियोगिता के 61 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए


खुरई। टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाओ लेकिन उस पर निर्भर होकर मत रह जाओ। बड़े लक्ष्य सोचो, उन्हें प्राप्त करने का संकल्प करो और संकल्प पूरा करने के लिए सदैव पवित्र मार्ग चुनो। सफलता और धन आपके पीछे भागेगा। यह प्रेरक संदेश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ’आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता’ में चयनित विद्यार्थियों से  “परीक्षा पे चर्चा“ कार्यक्रम के पश्चात संवाद करते हुए व्यक्त किए। इस समारोह में आठ संकुल केंद्रों के 61 विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मंत्री व सागर कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का “ परीक्षा पे चर्चा “ विषय पर सीधा संवाद बड़ी स्क्रीन पर देखा।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सपने होते हैं, तभी पूरे होते हैं। जो सपने नहीं देखते वे वहीं खड़े रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी परीक्षा पे चर्चा का आयोजन करते हैं। इस प्रतियोगिता में खुरई विधानसभा क्षेत्र के 9 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आठों संकुल से विजेता छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। यह महज एक प्रोत्साहन था, मगर इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला रहा है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र की सभी शालाओं में विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन सुना है। उन्होंने कहा कि बीते सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रयास किए हैं। मालथौन, बांदरी में महाविद्यालय और खुरई में कृषि महाविद्यालय खुलवाया। पॉलिटेक्निक में नये विषय खुलवायें। स्कूल भवन और शिक्षा के आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की। प्रदेश सरकार ने बांदरी और गढौला जागीर में सीएम राइज स्कूल खोले हैं। सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्राइवेट स्कूलों से बेहतर व्यवस्था शासकीय स्कूलों में हों। खेल की आधुनिक सुविधाएं क्षेत्र के युवक-युवतियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई है। आगे चलकर खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी खेल शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को मनोरंजन के साथ ही रचनात्मक माहौल देने के लिए डोहेला महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन किए जाते रहे हैं। 

     क्षेत्र के गरीब बच्चों को रोजगार दिलाने नये-नये ट्रेड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मेडीकल की पढ़ाई हिन्दी में किये जाने की शुरूआत की है। इंजीनियरिंग की पुस्तकें भी हिन्दी में आ गई है। सरकार बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठा रही है। आपको तो सिर्फ पढ़ने की आवश्यकता है। अतः यही आग्रह है कि आप सिर्फ पढ़ाई पर ही अपना फोकस करें। यह समझ लें कि शिक्षा पैसो से नहीं बल्कि परिश्रम से प्राप्त की जाती है। समय की अपनी गति होती है और शिक्षित व्यक्ति की मुट्ठी में ही समय रहता है। शिक्षा ही सबसे अमूल्य धन है। अतः पढ़ाई के लिए अधिकतम समय दें। 
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का अमीरी-गरीबी से कोई संबंध नहीं है। संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर और विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर की विद्वता का लोहा दुनिया मानती है और यह दोनों महानपुरूष गरीबी में पले-बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आपको कुछ बनना है तो संकल्प लेना होगा और संकल्प में पवित्रता होना चाहिए। 

     कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन जनों और छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना। तदोपरांत मंत्री सिंह, कलेक्टर श्री आर्य और अभिराज सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन से उत्प्रेरक अंशों का विशेष रूप से जिक्र किया। 

     कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी का युवाओं से ऐसा संवाद एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मेमोरी का अधिक उपयोग करें। आधुनिक तकनीक का अधिक प्रयोग करने से हमारी मेमोरी प्रभावित होती है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के अनेक टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि कुंजी से पढ़ाई करने की अपेक्षा टेक्स्ट बुक से पढ़ाई करने पर जो दें। इससे आपका आत्मविश्वास और ज्ञान मजबूत होगा। छात्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और ईमानदारी बहुत जरूरी है। इससे आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने सुपुत्र अभिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी विश्व के इकलौते ऐसे नेता हैं जो जनता से सीधा संवाद करते हैं। वे युवाओं को कान्फीडेंस बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आत्म विश्वास सिर्फ परीक्षा ही नहीं, जीवन के हर पड़ाव पर जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा अपने देश के महापुरूषों की जीवन यात्रा को जरूर पढ़ें। इससे आपको सिर्फ प्रेरणा ही नहीं बल्कि जीवन की राह भी मिलेगी। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को उन्होंने बधाई दी। 
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, विजय जैन बट्टी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक सहित नगर पालिका पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्र के विद्यालयों से आये प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे। 

*परीक्षा पे चर्चा आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में ये हुए पुरस्कृत*

     परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में खुरई की पारखी समैया एवं महक कुर्मी, गढ़ौलाजागीर की रितिका, बरोदिया नौनागिर की सोनम अहिरवार, मालथौन से हर्षिता सोनी, रजवांस से संगीता चढ़ार, बरोदियाकलां से आयुष लोधी, सेवन से रामप्रकाश यादव को प्रथम स्थान। खुरई की निकिता राय एवं रिंकी अहिरवार, धनोरा से मोहिता राजपूत, बरोदिया नौनागिर से नेहा विश्वकर्मा, मालथौन से रूपल विश्वकर्मा, रजवांस से अंजली दांगी, बरोदियाकलां से कृष्णा साहू, बांदरी से सृष्टि साहू द्वितीय स्थान।

     खुरई से सिमरन इक्का एवं रूचि अहिरवार, गढ़ौला जागीर से तनुजा दांगी, बरोदिया नौनगिर से शिवानी प्रजापति, मालथौन से सेजल राय, ललोई से अंबिका दांगी, बरोदियाकलां से नीलम अहिरवार, इमलिया से उमा पटैल को तृतीय स्थान। खुरई से कशिश दांगी एवं वैष्णवी नेमा, गढ़ौला जागीर से शुभम प्रजापति, बरोदिया से गायत्री अहिरवार, मालथौन से पूर्वी तिवारी, रोड़ा से वैशाली दांगी, बरोदियाकलां से खुशी देवलिया, बांदरी से वैभव राजा राजपूत को चतुर्थ स्थान।


     खुरई से सुधांशु त्रिपाठी एवं राखी रैकवार, धनौरा से मोहिनी यादव, बरोदिया नौनागिर से सुदेशना विश्वास, मालथौन से निशी राय, रजवांस से दीपा यादव, बरोदियाकलां से अंजना कुशवाहा, सेवन से सीमा चढ़ार को पंचम स्थान। खुरई से सिद्धी रिछारिया एवं नदिनी अहिरवार, कुमरोल से सुजान काछी, मालथौन से आस्का उपाध्याय, रजवांस से मुस्कान चौरसिया, बांदरी से रानू सिंह गौंड़ को छटवां स्थान।

     खुरई से उदित नारायण राजपूत एवं श्रद्धा चक्रवर्ती, बाहरपुर से विनिता अहिरवार, मालथौन से श्रेयशी जैन, रोड़ा से आस्था मिश्रा, पिठोरिया से स्वाती रैकवार को सातवां स्थान। खुरई से आयुषी जैन एवं मनीषा प्रजापति, मालथौन से झलक नामदेव को आठवां स्थान। खुरई से स्मृति ठाकुर एवं मालती कुशवाहा, मालथौन से आर्यन साहू को नौवां स्थान। खुरई से गरिमा अहिरवार एवं मोनिका अहिरवार, मालथौन से सुरभि अहिरवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। 

Share:

Sagar: शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी का पुतला जलाने वाले चार कांग्रेसियो को अनुशासनहीनता संबंधी नोटिस

Sagar: शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी का पुतला जलाने वाले चार कांग्रेसियो को अनुशासनहीनता संबंधी नोटिस 

           ▪️राजकुमार पचोरी


सागर। सागर में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचोरी की नियुक्ति के विरोध में पुतला जलाने और पूर्व मंत्री प्रकाश जैन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस हाई कमान  ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस ने चार नेताओं जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, श्री दास रैकवार और गोवर्धन रैकवार को अनुशासन हीनता संबंधी नोटिस जारी किया है। सात दिन के भीतर  जवाब मांगा है। 






प्रदेश उपाध्यक्ष अनुशासन समिति चंद्र प्रभाष शेखर के जारी पत्र के अनुसार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया था, नव मनोनीत अध्यक्ष के खिलाफ आपने शहर कांग्रेस कार्यालय सागर के सामने अनुचित नारे लगाए, कांग्रेस की रीति-नीति के खिलाफ आचरण किया और पुतला जलाया । आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है आप 7 दिवस में जवाब दें कि आपके इस अनुशासनहीन आचरण के कारण क्यों ना आपको पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाए ।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बसंत पंचमी पर भगवान भोलेनाथ की हुआ लग्न और फलदान

बसंत पंचमी  पर भगवान भोलेनाथ की हुआ लग्न और फलदान


सागर। मां काली भक्त मंडल द्वारा आज बसंत पंचमी के पुनीत पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की लग्न एवं फलदान बड़े धूमधाम धनेश्वर मंदिर में सभी भक्त मंडल एवं माताएं बहने पधारी भगवान की लग्न में ₹15000 नगद चेन अंगूठी भगवान के वस्त्र ड्राई फूड साड़ी फल एवं सभी सामग्री भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पण की गई।

कार्यक्रम में पप्पू गुप्ता, आशीष कठल पार्षद सूरज घोसी ,प्रभात घोषी ,दीपक मिश्रा ,संतोष पटेल ,निकेश गुप्ता ,विनीता ताम्रकार, प्रकाश श्रीवास्तव पंडा अंबर साहू ,राजकुमार मिटे महाराज श्रीवास्तव सहित अनेक भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।
Share:

Vidisha: बीजेपी नेता ने परिवार सहित जहर खाया, चार की मौत, फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट लिखी

Vidisha: बीजेपी नेता ने परिवार सहित जहर खाया, चार की मौत, फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट लिखी

विदिशा : 27जनवरी 2023. मध्यप्रदेश  में  एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आए है। प्रदेश के  विदिशा मुख्यालय में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद ने पत्नी और दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वे अपने दोनों बेटों की लाइलाज बीमारी को लेकर परेशान थे। खुदकुशी से पहले उन्होंने फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट भी डाली। दिल दहला देने वाली ये घटना विदिशा जिला मुख्यालय  की है।



यहां भाजपा के दुर्गानगर के मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने अपने परिवार के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों बच्चों और पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पहले दोनों बेटों और बाद में संजीव मिश्रा, फिर उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।


26 जनवरी गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा अपने घर पर परिवार के साथ थे। खुदकुशी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, उसमें लिखा - ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी हे । दरवाजा बंद कर परिवार के साथ खाया जहर
इस मामले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि संजीव मिश्रा के बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी। जिसका कोई इलाज नहीं है। जैसा उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बच्चों को नहीं बचा पा रहा हूं, मैं अब नहीं रहना चाहता। उन्होंने दरवाजा बंद करके सल्फास खा लिया। फेसबुक में डाली पोस्ट देखकर लोगों ने टीआई को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया।सभी को अस्पताल लेकर आए, इलाज करवाया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि चारों में से कोई भी नहीं बचा।


खतरनाक है बीमारी

खतरनाक बीमारी है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी बीमारी जिसमें इंसान की शक्ति क्षीण हो जाती है। मसल्स कमजोर होने के साथ सिकुड़ने लग जाती हैं। बाद में यह टूटने लगती हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह एक तरह का आनुवंशिक रोग है, जिसमें रोगी में लगातार कमजोरी आती है। उसकी मांस पेशियों का विकास रुक जाता है।

Share:

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक 


सागर :  सागर संसदीय क्षेत्र टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता,सांसद ट्रॉफी- 2023 दिनांक 17 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक आयोजित हो रही है.  इसी संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में समिति सदस्यों की आज सांसद कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित की गई.


बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन,तैयारियों एवं कार्य विभाजन पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए.
निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 64 टीम ही हिस्सा ले सकेंगी. प्रत्येक खिलाड़ी को फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो लगाना अनिवार्य होगा. टीम के खिलाड़ियों की ड्रेस (यूनिफॉर्म) एक सी रहेगी. यूनिफॉर्म पूरी न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतियोगिता केवल सागर संसदीय क्षेत्र के लिए ही होगी।

 जिसमें सागर,नरयावली, खुरई, 
सुरखी,बीना,कुरवाई,सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की ही टीमें शामिल हो सकेंगी. प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी. प्रतियोगिता के सभी अधिकार आयोजन समिति के पास होंगे. प्रतियोगिता के शुरुआती चरण के मैच 12 ओवर के होगें. सेमी फाइनल 15 व फाइनल 20 ओवर का होगा. 


मैच के प्रथम चरण एवं सेमीफाइनल एवं फाइनल में प्रत्येक इनिंग में  नई बाल दी जाएगी. बाकी शेष चरणों के मैचों में पुरानी बालों का ही प्रयोग किया जाएगा. दिए गए खिलाड़ियों के नामों में से ही टीम का चयन होगा. एक खिलाड़ी एक टीम से ही खेल सकेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच विक्की बॉल से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की एंट्री फीस ₹1100 रू. होगी. एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा.


 प्रतियोगिता नगर निगम स्टेडियम,सागर में खेले जाएंगे. सभी टीम मैच प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले ग्राउंड पर उपस्थित होगी. प्रत्येक टीम के 15 खिलाड़ियों के लंच की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रहेगी. प्रत्येक टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. कप्तान अपना व्हाट्सएप नंबर अवश्य दें जिससे मैचों की जानकारी (फिक्सर) उन्हें भेजे जा सकेंगे. फार्म प्राप्त जमा करने का स्थान विधानसभा-सागर,नरयावली, सुरखी-सांसद कार्यालय,बंगाली काली तिराहा,गोपालगंज सागर में, खुरई विधायक कार्यालय,बीना विधायक कार्यालय,कुरवाई में लवली जैन एवं शैलेन्द्र जैन पठारी,सिरोंज विधायक कार्यालय एवं शमशाबाद विधायक कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकेंगे. 


सांसद ट्रॉफी पुरस्कार-
विजेता टीम को एक लाख रू. एवं ट्रॉफी, उपविजेता 61000हजार एवं ट्रॉफी,बेस्ट बैट्समैन 11000 रू., बेस्ट बॉलर 11000 रू. ,मैन ऑफ द सीरीज-25000नगद या उपहार,लगातार छह छक्के लगाने पर 5100 रू.,लगातार छह चौके लगाने पर 5100 रुपए, मैच में शतक लगाने पर 3100 रुपए, हैट्रिक 2100,लगातार तीन छक्के लगाने पर 1100 रु.से पुरूष्कृत एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच प्रदान किया जाएगा.
बैठक में रमन दुबे,राजाराम सैनी, लक्ष्मण सिंह,आदेश जैन,राजेश पंडित,राजेश सैनी,सुनील तिवारी, राजीव सोनी,आकाश ठाकुर, गोलू ठाकुर,बाबा चन्नी,मनीष चौबे,संजय चौबे,राजू तिवारी,अनिल दुबे,लल्ला दुबे, सुनील केसरवानी,वीरेंद्र सिंह राजपूत,डी के पांडे,आकाश गुप्ता,निकेश गुप्ता,आशुतोष गोस्वामी,मिंटू तिवारी,नरेश ठाकुर,मोंटी यादव,जोन्टी शुक्ला, विक्रम राजपूत,अभिषेक स्नेही,पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,सत्यम त्रिपाठी,अंशुल सिंह,कविंद्र राय एवं शैलेष जैन शैलू सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस- कुलपति

देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस- कुलपति 



सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में गौर प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया और उमंग, उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया.  
उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी हमारे देश की अखण्डता और आत्मनिर्भरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है। सम्पूर्ण राष्ट्र आज के


 दिन को जनतांत्रिक मूल्यों के महापर्व के रूप में मनाता आया है। भारत-भूमि के अनेक अमर सेनानियों, कर्मशील नेताओं और भारत की महान जनता ने अपना सर्वस्व अर्पित कर इस देश को आजाद कराया। 15 अगस्त भारतीय जनता की स्वाधीन-चेतना का जयघोष है तो 26 जनवरी उस चेतना की अमरता का दिन है। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि, ‘सबसे ऊपर देश, उससे ऊपर कुछ भी नहीं।’ 

समता, समानता और आत्मनिर्भरता भारतीय संविधान की आत्मा है। जो हमें सर्व अधिकार सम्पन्न नागरिक होने की गरिमा और पूर्णता प्रदान करता है। आज हमारा सम्पूर्ण राष्ट्र अपने संविधान के उजाले में निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है। विज्ञान, अनुसंधान, चिकित्सा, तकनीकी, कला, रक्षा, स्पेस कार्यक्रमों के साथ आज जल-थल-नभ के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में हमारा देश वैश्विक स्तर पर एक श्रेष्ठतम प्रतिस्पर्धी के रूप में उभर कर सामने आया है। 


उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्रनिर्माताओं के महान स्वप्नों को अपनी आँखों से देखने और अपने उद्यम से साकार करने का अवसर मिला है। आज उल्लास का दिन है, उत्सव का दिन है, उड़ान और अभियान का दिन है, तो वहीं यह उस विराट संकल्प को याद करने और रखने का भी दिन है, जिसे आजादी के लाखों दीवानों ने समय के ललाट पर अपने स्वाभिमान की स्याही से लिखा था। हमारा यह पुनीत कर्तव्य है कि हम अपने आचार-व्यवहार से मनुष्यता के उस महान स्वप्न, संकल्प के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, देश की सम्प्रभुता के प्रति आदर व्यक्त करें और देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति सजग रहें। हम अपने देश से प्रेम करें, एक संवेदनशील मनुष्य एवं सचेत नागरिक बने। मैं समझती हूँ कि यही सबसे बड़ी देश-भक्ति है। 


उन्होंने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में हमारा विश्वविद्यालय डॉ. सर हरीसिंह गौर का जीवंत संकल्प है। गौर साहब ने इस विश्वविद्यालय को स्थापित कर सागर, बुन्देलखण्ड और देश के शैक्षणिक-मानचित्र को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया था।  विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय बड़े स्तर पर शैक्षिक नवाचार, प्रशासनिक दक्षता एवं अकादमिक दृढ़ता के साथ कार्य कर रहा है। पारम्परिक ज्ञान, भारतीय-बोध के साथ ही विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में हम वैश्विक स्तर की तकनीक से अपने विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व को रच रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि नए पाठ्यक्रमों, नवीन भवनों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उच्च स्तरीय मानदण्डों के सफल क्रियान्वयन के साथ हमारा विश्वविद्यालय नये समय, नयी जरूरतों और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नयी क्षमताओं के साथ उन्नयन की राह पर बढ़ चला है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे यहाँ से शिक्षित-दीक्षित विद्यार्थी खुदमुख्तारी की नयी कहानी लिखेंगे। उन्होंने वर्ष भर की अकादमिक-सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों को भी साझा किया.


उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की अकादमिक श्रेष्ठता उसके शिक्षकों की ज्ञानात्मक चेतना से निर्मित होती है। हमारा विश्वविद्यालय अपने विद्वान शिक्षकों के हितों, अधिकारों एवं गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित दूसरे प्रकरणों का भी निस्तारण करने जा रहे हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में विभिन्न कैडर के रिक्त पदों के भरने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर की विरासत और उनके यादों के उजाले को सहेजने के लिए ‘गौर पीठ’ की स्थापना का जिक्र करते हुए इस हेतु मिल रहे अपार जन-सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने विश्वविद्यालय को देश-दुनिया के शैक्षिक मानचित्र पर प्रत्येक स्तर पर एक परिवर्तनकारी एवं अग्रणी संस्थान के रूप में विकसित कर सकें। 

आज के दिन हमारे देश का सौभाग्य जाग्रत हुआ इसलिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम निजी हित और स्वार्थ से ऊपर उठ कर अपने प्यारे देश और प्यारे देशवासियों के आत्म उन्नयन में सहभागी बनें।  
समारोह के दौरान पूरा गौर प्रांगण भरा हुआ था. विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 
गौर भवन में हुआ ध्वजारोहण 
गौर भवन में सुबह 8 बजे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण  किया एवं राष्ट्र गान हुआ । इस अवसर पर कुलसचिव संतोष सोहगोरा, कुलानुशासक प्रो. चन्दा बेन, एन एस एस एवं एन सी सी के छात्र सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति 

विश्वविद्यालय के संगीत विभाग एवं सांस्कृतिक परिषद् के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. यह प्रस्तुति विश्वविद्यालय के नवीन सभागार’ अभिमंच’ में दी गई. विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP :124 निरीक्षक बने कार्यवाहक DSP

MP :124 निरीक्षक बने कार्यवाहक DSP 

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के 124 निरीक्षकों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस महा निदेशक ने इस आशय के आदेश जारी किए है







_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पेयजल पाइप लाइन फूटी, नई सड़क धंसी ▪️नगर निगम आयुक्त के बंगले में भरा पानी, बाढ़ जैसा दिखा नजारा▪️पाइप लाईन पुरानी थी: कमिश्नर

पेयजल पाइप लाइन फूटी, नई सड़क धंसी 

▪️नगर निगम आयुक्त  के बंगले में भरा पानी, बाढ़ जैसा दिखा नजारा

▪️पाइप लाईन पुरानी थी: कमिश्नर

सागर। सागर में पेयजल पाइप लाईन फूटने से  नगर निगम आयुक्त सह सीईओ स्मार्ट सिटी  के बंगले में पानी भर गया। यह पहली बार है जब पाइपलाइन में ऐसा लीकेज हुआ कि नगर निगम के ही सबसे बड़े अधिकारी का बंगला पानी-पानी हो गया। कल बुधवार की रात नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के बंगले के गेट के सामने ही क्रेक आ गया, यानी बड़ा लीकेज हो गया। सड़क भी धंस गई। इसमें करीब 12 फीट लंबा, 7 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गड्डा हो गया। करीब 10 से 15 मिनट तक पानी तेजी से बहता रहा। ढलान होने के कारण पानी सीधा बंगले की ओर बहने लगा और लगातार तेज होता गया।  लाइन में बड़ा लीकेज होने और बंगले में पानी भरने की सूचना मिलते ही
तत्काल ही निगम की जलप्रदाय शाखा को दी गई। जिसके बाद पेयजल सप्लाई रोक दी गई। 


सीएम ने किया था सड़क का लोकार्पण

गौरतलब है कि सड़क में जहां लीकेज हुआ और वह उखड़ी इसका लोकार्पण दो महीने पहले  26 नवंबर को ही हुआ है। स्मार्ट रोड-2 के तहत यह सिविल लाइन से तिली चौराहा तक बनाई गई है। मौके पर पाइपलाइन सुधार का काम करने पहुंचे नगर निगम के अमले ने बताया कि यह पुरानी लाइन है, जो कि डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डली हुई है। सुबह पेयजल सप्लाई होगी या नहीं, यह इसके मेंटेनेंस पर ही निर्भर करेगा कि इसमें कितना समय लगेगा। 





करोड़ो खर्च कर बनी रोड

स्मार्ट सिटी ने करोड़ों का बजट कर सागर शहर में स्मार्ट रोड निर्माण किए हैं। इनको आनन-फानन में तैयार करने, जल्द से जल्द सीएम से लोकार्पण कराने की जल्दबाजी के चलते अधिकारियों ने आंखे मूंद ली और इंजीनियरों ने शहर को ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया। 26 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सागर गौरव दिवस के लिए सागर आए थे। उनके लोकार्पण कराने के फेर में मानकों को दरकिनार कर, सड़क निर्माण के मापदंडों को ताक पर रखकर रातों-रात सिविल लाइन से तहसील, तिली​ चौराहे तक की सड़क निर्माण कर दिया गया। 




इसके वीडियो हुए वायरल

इस लिकेज और सिर्फ निगम कमिश्नर के घर में ही पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहे है। भारी किरकरी स्मार्ट सिटी की हो रही है। पहले भी कामों की गुणवत्ता को लेकर तमाशा बन चुका है। 

पाइप लाईन पुरानी थी, अच्छा हुआ मेरे घर के सामने हुआ लिकेज....कमिश्नर





नगर निगम के कमिश्नर सी एस शुक्ला ने बताया कि सड़क पहले बन गई थी। उसके नीचे पुरानी पाइप लाईन है। जिसके फूटने से यह हुआ। गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ सिर्फ मेरे घर में ही नुकसान हुआ। किसी और के घर में होता तो ज्यादा तकलीफ होती। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive