जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका

जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका


सागर 24 जनवरी. जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विधानसभा के सदस्य लोबिन हेम्ब्रोम का आज कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष पुतला दहन किया गया. 
  शिखर जी बचाओ दल, गुरूकृपा पात्र संघ एवं रक्तबीर मददगार योद्धा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया. इस अवसर पर शरद बंटी जैन, अनिल जैन, विजय जैन सरकार, अतुल जैन, संजय गुरूकृपा, शुभम् जैन, मनोज जैन, पप्पू लुहारी, अंकित जैन, शुभम जैन जैसीनगर आदि मौजूद रहे.
Share:

मुंबई छोड़ जैसीनगर में अपनों के बीच आकाश सिंह ने किया अपना गाना लांच


मुंबई छोड़ जैसीनगर में अपनों के बीच आकाश सिंह ने किया अपना गाना लांच

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील  उन्होंने जैसीनगर में अपने लोगों के बीच लांच कर जश्न मनाया । जहां उन्होंने गाना के धुन पर स्टेडियम में डांस करते हुये क्षेत्रवासियों का धन्यवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील देश की जानी मानी कंपनी टी सीरीज ने आज लांच किया है। आकाश सिंह के गाने को 6 घंटे के भीतर ही 2 मिलियन व्यूज (20 लाख से अधिक लोग) देख चुके हैं यह गाना भविष्य में सुपरहिट हो सकता है बड़े बड़े कलाकारों ने उन्हें बधाई दी तथा मुंबई बुलाया लेकिन उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट ना छोड़कर जाने का फैसला किया तथा अपने सुरखी, जैसीनगर परिवार के बीच अपना गाना बालाजी सरकार का प्रसाद वितरण तथा मिठाई वितरित कर लांच किया। 


मंगलवार को पांचों मंडलो में 40 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, सीहोरा में 4-4 मैच, राहतगढ में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये। मंगलवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 417 टीमें शामिल हो चुकीं है।

मंगलवार को सुरखी के पहले मैच में टीम सुरखी11 ने टीम बुधवारा क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राजेश रहे। दूसरे मैच में टीम पटैल मंदिर क्लब ने टीम हीरापुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भूरे 3 विकेट लेकर रहे। तीसरे मैच में टीम बंसिया क्लब ने टीम हफसिली क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राहुल रहे। चौथे मैच में टीम जय लंकेश क्लब ने टीम नटनी क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच वारिश खान रहे।

बिलहरा के पहले मैच में टीम रानी अबंतीबाई अगरा ने टीम गढ़ौली11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सतपाल रहे। दूसरे मैच में टीम खैजरा11 ने टीम बजरंग दल खमकुआ को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 6 चैके 6 छक्के लगाकर विष्णु रहे। तीसरे मैच में टीम अगरा11 ने टीम मूड़रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच जयराम रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम किंग11 ने टीम कैप्टन11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अरूण रहे। दूसरे मैच में टीम बड़ापुल ने टीम डायमंड को हराया प्लेयर ऑफ द मैच शाकिव रहे। तीसरे मैच में टीम चाहत ने टीम युवा11 को हराया मुस्तफा 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम बटयावदा क्रिकेट क्लब ने टीम काटीघाटी को हराया मोहित पटैल 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अर्द्ध शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पांचवे मैच में टीम विनायकी ने टीम काटीघाटी11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नन्नूराम रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम सेमरागोपालमन ने टीम बिछुआ क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच बीरबल रहे। दूसरे मैच में टीम डुंगरिया ने टीम टाईगर हिन्नपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत चौबे रहे। तीसरे मैच में टीम बांसा ने टीम साजी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 5 विकेट लेकर विशाल रहे। चौथे मैच में टीम घोघरी ने टीम महुआखेड़ा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच छोटू रहे।

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम संकट मोचन दरबार सुमरेड़ी ने टीम फैमिल क्रिकेट क्लब टपरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपक सिंह रहे। दूसरे मैच में टीम महुआखेड़ा ने टीम जयश्रीराम क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ रहे। तीसरे मैच में टीम मिश्रा ब्रदर्स किल्लाई क्रिकेट क्लब ने टीम तेजस्वि क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच गजेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम जय भीम सीहोरा ने टीम एल.सी.सी. लुहर्रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 4 विकेट लेकर दुर्गेश रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, अरूण प्रताप सिंह राजपूत कन्नू भैया, साहब सिंह सेमरा, संतोष लोधी, रामबाबू पांडेय, राजू चौबे, सोनू, निरंजन राजपूत, नरेन्द्र डब्बू आठिया, राजकुमार सेन, उदय लोधी, गोलू, प्रताप ठाकुर, टीकम सिंह ठाकुर, आकाश पाठक, सुरेन्द्र लोधी, आकाश प्रताप सिंह राजपूत, अन्नू ताम्रकार, बब्बू पंडा, पप्पू राय, विपिन कोष्ठी, सुरेन्द्र रघुवंशी, साहिब रंगरेज, शैतान राजपूत, देवेन्द्र रघुवंशी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।
Share:

Sagar: बीएमसी पीजी की 85 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, कैथ लेब और ब्लड बैंक को भी हरी झंड़ी ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का जताया आभार

Sagar:  बीएमसी पीजी की 85 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, कैथ लेब और ब्लड बैंक को भी हरी झंड़ी 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का जताया आभार



सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर संभाग के लिए स्वाथ्य सेवाओं की रीढ़ है। अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्सेस के लिए 85 सीटें बधाई गयी हैं।  मंगलवार को मप्र की कैबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए यह स्वीकृति मिली है। इसमें सागर विधायक शैलेन्द्र ने बात चीत कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से पिछले बजट सत्र में अपने सवाल के बदले उत्तर में मिली कैथ लैब की घोषणा को संज्ञान में लाते हुए कैथलैब और ब्लड बैंक के लिए करीब 60 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य की स्वीकृति ली है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए पीजी की 85 सीट बढ़ाने की स्वीकृति दी इसके लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज को इसकी जरूरत भी थी। पीजी की इन सीटों के बढ़ने से शोध के अवसर मिलेंगे। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। यहां बता दें कि विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब एवं ब्लड बैंक को भी अभिलंब शुरू करने की मांग की। इस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज को 101 करोड़ रुपए की जो राशि आवंटित की गई है। उसी से 58 करोड़ रूपए की लागत से कैथ लैब निर्माण एवं 1 से 2 करोड़ की लागत से ब्लड बैंक का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक जैन के साथ ,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि, सुशील तिवारी, प्रभुदयाल पटेल, जाहर सिंह,सुधीर यादव, निगम स्वच्छता समिति के सभापति शैलेश केशरवानी ,अब्बी साहू उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने किया विरोध▪️पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के खिलाफ लगे नारे▪️कांग्रेस कार्यालय के पास जलाया पुतला

सागर शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने किया विरोध

▪️पूर्व मंत्री और  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के खिलाफ लगे नारे
▪️कांग्रेस कार्यालय के पास जलाया पुतला


सागर,24 जनवरी 2023. सागर में बीते दिनों हुई शहर अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध अब सड़कों पर आ गया है । शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुई उनका पुतला दहन किया ।वही कांग्रेसियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री  प्रकाश जैन के  मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पचौरी के नियुक्ति रोकने व  सागर शहर के स्थानीय व्यक्ति को अध्यक्ष बनने की मांग की है। इस्मोके पर कांग्रेस कार्यालय के पास पुतला जलाया।  प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहां की यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।


कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने कहां की राजकुमार पचौरी की नियुक्ति से पूरी जिला कांग्रेस असंतुष्ट है, हमें सागर शहर क्षेत्र से कोई भी सच्चा कांग्रेसी स्वीकार है लेकिन आलकमान के इस फैसले से असहमत और असंतुष्ट है।
जतिन चौकसे ने कहां की पचौरी भाजपा के एजेंट है उपचुनाव सुरखी में कांग्रेस की प्लानिग को गोविंद राजपूत तक इन्होंने ही पहुंचाया था, ऐसे व्यक्ति को हम अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करेंग।
       नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ता




कांग्रेस नेता हेमराज रजक ने कहां  पचौरी ग्रामीण कांग्रेस में कार्यवाहक अध्यक्ष थे उन्हे शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैसे बनाया गया सागर शहर के स्थानीय नेताओं में से किसी नियुक्ति पर हमें एतराज नहीं था।युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां अध्यक्ष पद की योग्यता जांचे बिना विज्ञापन बैनर पोस्टर वाले जनाधार विहीन व्यक्ति को आलाकमान ने हम पर थोपा है, पचौरी  ना तो स्थानीय है बल्कि भाजपा नेताओं के व्यापारिक साझेदार और संरक्षण प्राप्तकर्ता है। कांग्रेस को चुनावों में नुकसान पहुंचाते रहे है और अपराधिक प्रवत्ति के  है पचौरी ने कांग्रेस के लिए ना तो कोई सामाजिक व राजनैतिक लड़ाई लड़ी है, आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है।



इन नेताओ ने किया विरोध

विरोध करने वालों में वरिष्ठ नेता कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार, शहर कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम तायडे, कार्यवहक अध्यक्ष दीपक दुबे, मछुआ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीदास रैकवार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे, कांग्रेस नेता हेमराज रजक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन सोनी, कार्यवाह अध्यक्ष रसीद राइन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, मकरोनिया पार्षद जित्तू खटीक, एवम पार्षद कमल मासाव, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज लड़ियां, बूथ प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पवन केशरवानी, कांग्रेस नेता जयराम खटीक, कांग्रेस नेता ऋषभ जैन, धनसिंह अहिरवार, सन्ना भाईजान, ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेंद्र महावते, एनएसयूआई महाससिव अभिषेक अहिरवार, रोहित चौधरी, छात्र नेता शुभम तिवारी, नरेश राजा राय, सिकंदर राइन, सहित सैकड़ों  कांग्रेसी उपस्थित रहें।

अध्यक्ष के करीबी का विवाद

बताया जाता है कि नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचोरी के एक करीबी मित्र और जतिन चौकसे का झगड़ा हुआ था। जिसके चलते इनका विवाद काफी दिनों से चल रहा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं - विधायक प्रदीप लारिया▪️पांच दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन


सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं - विधायक प्रदीप लारिया

▪️पांच दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन



सागर  24 जनवरी 2023। स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है इसलिए छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। सागर जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर श्री मिहीलाल अहिरवार, श्री विवेक सक्सेना, श्री बलवंत सिंह, श्री कपिल कुशवाहा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतियोगी उपस्थित थे।
 खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर एवं मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए दो-दो करोड रुपए के दो खेल कांप्लेक्स तैयार किए गए हैं जिनसे समस्त खेल गतिविधियां कराई जा रही हैं।
 विधायक श्री लारिया ने कहा कि सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। आवश्यकता है उनको परख कर निखारने की । विधायक श्री लारिया ने कहा कि सागर में पूर्व प्रसिद्ध खिलाड़ी श्री टेकचंद यादव जैसे महान खिलाड़ी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि श्री टेकचंद यादव की हर संभव मदद की जाएगी ।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के साथ मकरोनिया विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और आने वाले समय में मकरोनिया ,नरयावली विधानसभा क्षेत्र महानगरों की श्रेणी में शामिल होगा । विधायक श्री लारिया ने कहा कि पढ़ाई करने पर आप कलेक्टर, एसपी बन सकते हैं और खेल खेल कर आप मेजर ध्यानचंद, पीटी ऊषा और टेकचंद बन सकते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल अत्यंत आवश्यक है क्योंकि जब विद्यार्थी पढ़ाई के दबाव में आता है तब उस समय उसको खेल की तरफ जाना चाहिए जिससे कि उसका पढ़ाई का दबाव कम हो सके ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में जो प्रतिभागी खेले हैं और जीते हैं उनको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं किंतु जो प्रतिभागी इस महोत्सव में पराजय हुए हैं उनको दुगनी शुभकामनाएं क्योंकि आप आज से ही और परिश्रम करें जिससे कि आने वाले खेल महोत्सव में आप अपना नाम रोशन कर सकें ।कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेल अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार ने स्वागत भाषण दिया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप लारिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नरयावली में नगना स्टेडियम में दो दिवसीय एवं बटालियन स्टेडियम में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 70 विद्यालयों की 8600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया इस खेल महोत्सव में 16 प्रकार के खेल खेले गए जिसमें 996 खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत भी किया गया।
 इस अवसर पर श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह श्री सर्वजीत सिंह श्री यश अग्रवाल डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर श्री राजेंद्र यादव श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खाटोल द्वारा मार्च पास्ट का संचालन कराया गया। खेल महोत्सव के अंत में 996 खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा जैन एवं श्री अमित मिश्रा ने किया।
                            
Share:

Sagar नए नियुक्त अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत▪️शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कार्यभार संभाला

Sagar  नए नियुक्त अध्यक्ष  और प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत
▪️शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कार्यभार संभाला

                                                              

सागर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्यप्रदेष कांगेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ जी के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्षो में ग्रामीण अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार एवं शहर अध्यक्ष पं. राजकुमार पचैरी ने आज भगवानगंज स्थित अम्बेडकर चैराहा पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ माल्यार्पण किया। तत्ष्चत सभी कांग्रेसीयों के साथ जलूस के रूप में तीनबत्ती स्थित डाॅ. गौर की प्रतिमा पर पहुॅचकर माल्यार्पण कर अपने श्रृद्वा-षुमन अर्पित किये। 

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुॅचकर नवनियुक्त अध्यक्षों का गर्म जोषी के साथ सभी कांग्रेसजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व षहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने नवनियुक्त अध्यक्ष पं. राजकुमार पचैरी को विधिवत कार्यभार सौपा एवं षुभकामनाएॅ दी। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस व पूर्व मंत्री नेता प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व सांसद नंदलाल चैधरी, वरिष्ठ नेता संतोष पांडे, मुकुल पुरोहित, देवेन्द्र तोमर, षारदा खटीक, माधवी चैधरी, ष्याम सराफ, प्रहलाद सिंह ठाकुर, राकेष राय,अषोक श्रीवास्तव, कपिल पचौरी, महेन्द्र चैधरी, आषु भाईजान, उद्देत दाउ, कमलेष सिंघई, राजपाल सिंह, राम छिरारी, उत्तम तावडे, रघुवीर सिंह, जितेन्द्र चैधरी, राहुल चैबे, पं. लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आनंद तोमर, डाॅ. दीनेष पटैरिया, सी.बी तिवारी, आषीष ज्योतिषी, अवधेष तोमर, पं. दीपक दुबे, षैलेन्द्र तोमर, ओमप्रकाष बीना, देवेन्द्र कुषवाहा, नाथूराम चैधरी, मनीष बघेल, षिवकुमार विलेहरा, अंकलेष्वर दुबे, रफिक गनी, ष्याम, करवरिया, संतोष सराफ, सौरफ खटीक, मूल्ले चैधरी, राजकुमार चैधरी, दीनदयाल तिवारी, दीपक दुबे, रंजीता राणा, कमलेष तिवारी, अभय अहिरवार, रूपेष ठेकेदार, रूपेष जडिया, वीरेन्द्र राजे एड., नाथूराम चैधरी, मून्नालाल गोयल, संजय पटैरिया, विजेन्द्र घोषी, षिवराज लडिया, धनसिंह अहिरवार, जयद खान, साजिद राईन, प्रभात जैन, निषांत रिछारिया, डाॅ. सी.बी. तिवारी, सन्ना भाईजान, विरेन्द्र महावते, मंगू चैधरी, अजय अहिरवार, दुलीचंद सकवार, लीलाधर सूर्यवंषी,गनेष पटैरिया, मूल्ले चैधरी, सहित सेकडो कांग्रेसजनों ने नये अध्यक्ष का स्वागत कर कांग्रेस को नई उच्चाईयों तक पहुचाने का तन-मन-धन से सकल्प व्यक्त किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                                  
Share:

कमलनाथ से मिले सेवादल कांग्रेसी, अध्यक्षों की नियुक्ति पर जताया आभार

कमलनाथ से मिले सेवादल कांग्रेसी, अध्यक्षों की नियुक्ति पर जताया आभार


सागर।म. प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान.कमलनाथ  से सागर शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतत्व में सेवादल परिवार ने मुलाकात की, 
मुलाकात कर जिले एवम शहर के अध्यक्ष की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया एवम संगठन की गतिविधियों  पर चर्चा की। जिस पर कमलनाथ जी ने संज्ञान लेते हुए सभी को संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भी चर्चाएं हुई साथ साथ सागर जिले में चल रही  बदले की राजनीति एवं भ्रष्टाचार भरी राजनीति के खिलाफ दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी।
इसके उपरांत नवनियुक्त सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव जी के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सभी सम्मिलित हुए जहा नवनियुक्त अध्यक्ष को की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सागर शहर सेवादल परिवार से प्रदेश महामंत्री विजय साहू,पूर्व पार्षद महेश जाटव,अशरफ खान,सागर साहू ,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,जित्तू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

सागर। विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी राहुल लोधी को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा- 5(स) सहपठित धारा 6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास व आठ हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की घारा-366 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। उक्त मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्षन में विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.05.2021 को अभियोक्त्री के पिता द्वारा आरक्षी केन्द्र नरयावली में अभियोक्त्री के दिनांक 22.05.2021 को गुम हो जाने संबंधी सूचना दर्ज कराई गई जिसके आधार पर थाना नरयावली के अपराध क्रमांक 193/2021 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय की लेख की गई कि दिनांक-22.05.21 को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था जो सुबह करीब 3 बजे पत्नी जंगल चली गई थी फिर उसने सुबह 6 बजे उठकर देखा तो उसकी लड़की अपने कमरे मंे नही थी तो उसने अपनी पत्नी से फोन लगाकर पूछा कि अभियोक्त्री उसके साथ है तो उसने बताया कि अभियोक्त्री उसके साथ नही है फिर उसने आसपास तलाश कर रिश्तेदारों को फोन लगाया किंतु अभियोक्त्री का कोई पता नही चला। उसी समय से गांव के राहुल लोधी भी नही है जिस पर अभियोक्त्री को अपने साथ ले जाने का संदेह जाहिर करते रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366, 376(2)(द) एवं पाॅक्सो एक्ट, 2012 की धारा 5(एल)/6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को दस्तयाब किया गया एवं विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहाॅं विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।


Share:

गौर विवि: प्रो. बी.आई. गुरु विभागाध्यक्ष नियुक्त

गौर विवि:   प्रो. बी.आई. गुरु विभागाध्यक्ष नियुक्त


सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने प्रोफेसर बी.आई. गुरु को अंग्रेजी और यूरोपीय भाषा विभाग का विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है.  
प्रो. चंदा बेन बनीं भाषा अध्ययनशाला की अधिष्ठाता
सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने हिंदी विभाग की प्रोफेसर चंदा बैन को स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज (एसओएल) का डीन नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है. 
प्रो. बी.के. श्रीवास्तव बने प्रौढ़ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष
सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इतिहास विभाग के प्रो. बी.के. श्रीवास्तव, को प्रौढ़ शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है. 

विश्वविद्यालय: गणतंत्र दिवस पर होगा गौर प्रांगण में ध्वजारोहण

 डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को समारोह का आयोजन किया गया है. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह परम्परानुसार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा.  सर्वप्रथम सुबह 8 बजे गौर भवन में ध्वजारोहण के पश्चात् 8.30 बजे विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में माननीया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. राष्ट्र गान के पश्चात् माननीया कुलपति जी का उद्बोधन होगा. ध्वजारोहण एवं उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात् 09.15 बजे से विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में दी जायेगी


विश्वविद्यालय: बालिका छात्रावास का छात्रावास दिवस समारोह 25 को

 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावासों में स्थापना काल से ही चली आ रही छात्रावास दिवस आयोजित करने की रचनात्मक परंपरा के आलोक में एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर रखते हुए विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मी बाई कन्या छात्रावास एवं निवेदिता कन्या छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर दो बजे से विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में छात्रावास दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूँछता है सागर : खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी स्मार्ट सिटी लिमिटेड :निधि जैन

पूँछता है सागर : खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी स्मार्ट सिटी लिमिटेड :निधि जैन
 

सागर। बीजेपी सरकार की प्रदेशभर में भ्रष्ट नीतियों अनैतिक कार्यों से जन-जन को अवगत कराने की दिशा में  "पूँछता है सागर " प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि जनता अपनी समस्याएं बता नहीं पा रही है लोगों को राशन पर्चियों से वंचित करने की धमकी दी जा रही है तब बड़े भ्रष्टाचार पर जनता कुछ कह ही नहीं सकती। भाजपा जनप्रतिनिधि जनता को नाजायज दबाने का काम कर रहे।
कांग्रेस से महापोर प्रत्याशी रही श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने 18 वर्ष पूर्व राजघाट जल परियोजना आरंभ कर दी पर सत्तारूढ़ भाजपा नियमित रूप से पेयजल नही दे पा रही खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी है भाजपा।
वही प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चावला ने कहा स्मार्ट सिटी लि द्वारा किया जा रहा कोई भी कार्य पूर्ण नियोजित व्यवस्थित नहीं है केवल कमीशन खोरी व्यवस्थित नियोजित तरीके से की जा रही है।


पूंछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा नगरों की पहचान  नष्ट करने और नाम बदलने का काम कर रही है और भावनाओं में भड़का कर फिर वोट लेने का काम करेगी जनता को सावधान होने की जरूरत है। 
पूंछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि बुल्डोजर सरकार हर चीज को तोड़ने उसे नष्ट करने का काम कर रही है भाजपा सरकार ने शिक्षा के ढांचे को तोड़ने का काम किया है कांग्रेस सरकार ने आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज दी, साइंस कॉलेज दी परंतु भाजपा सरकार ने साइंस कॉलेज को बंद कर दिया और राजकीय विश्वविद्यालय को भी खत्म कर दिया इस विध्वंसक भाजपा सरकार से जनता को सतर्क हो जाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि गौ घाट से चेतन्य अस्पताल तक तालाब किनारे पूर्व में लगी भारी-भरकम लोहे की रेलिंग कहां गई स्मार्ट सिटी में पुरानी रेलिंग को तोड़ने और नई रेलिंग लगाने का खर्च तो जोड़ दिया।
 अल्पसंख्यक वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज भाई ने कहा कि जब सागर में महापौर विधायक सांसद मंत्री सब भाजपा के हैं तो विकास कार्य में चार चांद लग जाना थे पर सागर के इस सुंदर चांद में सब ने दाग लगाने का काम किया है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सागर झील को तिल तिल मारा जा रहा है जब एनजीटी ने पूरा अतिक्रमण हटाकर तालाब को सुंदर और साफ बनाने के आदेश दिए थे तो किसके आदेश से संघ का कार्यालय बचाने और तालाब के चारों तरफ अंदर रोड डाले जाने का आदेश दिया।
प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी संतोष पांडे पूर्व विधायक सुनील जैन रणवीर सिंह ठाकुर राजेश चौधरी विजय साहू शरद पुरोहित प्रदीप सेठ डॉ दिनेश पटेरिया रवि सोनी प्रदीप पांडे ओंकार साहू लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल राम गोपाल खटीक जगदीश सोनी रविशंकर केसरी ने भी संबोधित किया।
वही कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राकेश राय सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जिला महिला सेवा दल अध्यक्ष रजिया खान रंजीता राणा नरेंद्र मिश्रा सुधा रजक सतीश यादव महेश अहिरवार सुनील पाहवा डॉ डीपी उपाध्याय राजकुमार जैन साजिद रायन पवन पटेल दामोदर कोरी लल्ला यादव कल्लू पटेल, डल्लू पटेल, सागर साहू मनोज राय राहुल तिवारी कुंजीलाल लड़ियां सुरेंद्र खटीक राम कुमार भरत सेन राहुल सेन शेख रहमान मिस्त्री वाजिद अली कमल यादव आदि सभी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive