कांग्रेस ने मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल  के नाम सौंपा ज्ञापन


सागर, 23,जनवरी 2023.भाजपा सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत व उनके परिवार के द्वारा किसानों व कर्मचारियों की जमीनों पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने के मामलों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी की बैठक उपरान्त जिला कांग्रेस की समन्वय समिति के निर्णय अनुसार मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री पद से वर्ख़ास्त किये जाने तथा उनके कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही किये जानें की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,जिला शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समिति सदस्य राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, ओंकार साहू, शिवराज लड़िया आदि कांग्रेस जनों की अगवाई में सौंपें गये ज्ञापन में कहा गया कि  गोविंद सिंह राजपूत मंत्री मध्य प्रदेश शासन के खिलाफ श्री मान सिंह पटेल व उनके पुत्र सीताराम पटेल ने क्रमशः दिनाँक 13 मई 2016 व 27 अगस्त 2016 को थाना सिविल लाइन जिला सागर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता श्री मान सिंह पटेल के नाम की जमीन को गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिजनों ने अपने नाम से करा लिया तथा तभी से उनके पिता श्री मान सिंह पटेल  घर नहीं लौटे हैं उसे उनकी हत्या की आशंका है कि थाना सिविल लाइन में की गई शिकायत और मंत्री के दबाव के चलते शासन / प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे दुखी होकर पिछले 6 साल से लापता किसान श्री मान सिंह पटेल के पुत्र सीताराम पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा हैं कि उनके पिता के अपहरण के पीछे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का हाथ है। साथ ही शासकीय कर्मचारियों की बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति तिली सागर ने दो एकड़ भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि में से प्रत्येक कर्मचारी को समिति ने प्लाट आवंटित किए थे। उक्त प्लेटों पर गोविंद सिंह राजपूत मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने होटल रॉयल पैलेस ( किला कोठी ) के गेट का निर्माण व पार्किंग बनाकर कब्जा कर लिया है तथा कुछ कर्मचारियों पर दबाव बनाकर प्लाटों की वास्तविक कीमत की 20 प्रतिशत राशि देकर प्लाटों की रजिस्ट्रीया करा ली है जबकि सहकारिता अधिनियम के अनुसार किसी भी सहकारी समिति का सदस्य ही प्लाट ले सकता है या उसी प्रवृत्ति की अन्य संस्था का सदस्य प्लाट लेने का हकदार है किंतु बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति तिली सागर के अध्यक्ष भाजपा के कैबिनेट मंत्री के पी.ए है। जिन्होंने सांठगांठ से उक्त प्लाटों को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिलवाये हैं जिनमे लगभग 40 प्लाट में से 25 प्लाटों की जबरिया रजिस्ट्री हुई है कुछ कर्मचारियों ने सी.एम हेल्पलाइन में शिकायत भी की जिन्हें जबरन बंद कराया गया है। सोसाइटी के नियम अनुसार प्लाटों की बिक्री नहीं हो सकती किंतु जबरिया बिक्री कराई गई है। आगे ज्ञापन में कहा गया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम बरखेड़ा महन्त के मंदिर ट्रस्ट की 125 एकड़ जमीन पर कलेक्टर के माध्यम से ट्रस्टी बनकर जमीन हथिया ली है जिसकी शिकायत भी ट्रस्ट के महंत जी के द्वारा करने पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके साथ साथ गोविन्द सिंह राजपूत, उनकी पत्नी व पुत्र को वर्ष 2021 -22 में उनके सगे सालें हिमाचल सिंह राजपूत और उनके भाई करतार सिंह राजपूत ने 50 एकड़ वेश कीमती जमीन दान में दी गई जबकि जमीन दान देने वालों के पास सिर्फ 50 एकड़ जमीन हैं। उक्त जमीन की खरीद और दान किये जाने में राजस्व व टैक्स की चोरी भी की गई हैं। जिसकी सूक्ष्म जांच किये जाने से गम्भीर मामला उजागर हो सकेगा। तथा गोविंद सिंह ने राजपूत के द्वारा डॉ. जया ठाकुर के स्वामित्व की तहसील बंडा जिला सागर स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर काले पत्थर की अवैध खनन किये जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई हैं और राहतगढ़ क्षेत्र निवासी अतहर हुसैन का जमीन सम्बन्धी प्रकरण मान. न्यायालय में लम्बित होने तथा उक्त जमीन की बिक्री पर न्यायालय से रोक लगी होने के बावजूद भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिवार के द्वारा उक्त जमीन को अपने नाम पर करा लिया गया हैं उक्त प्रकरणों में राज्य  मंत्री परिषद के सदस्य गोविन्द सिंह राजपूत आरोपी हैं तथा इनके मंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच व न्याय मिलने की उम्मीद नही है। सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि गोविंद सिंह राजपूत मंत्री  राजस्व एवं परिवहन म.प्र. शासन को तत्काल मंत्री पद से पृथक कर उपरोक्त प्रकरणों के साथ साथ इनके कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच मान. उच्च न्यायलय के तत्कालीन न्यायधीष महोदय से कराकर कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिया जावें।
ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,रमाकांत यादव,सेवा दल के महामंत्री विजय साहू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन,डॉ. संदीप सबलोक, आनंद तोमर, प्रभु मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,दीनदयाल तिवारी,डॉ दिनेश पटेरिया,अशरफ खान, पार्षद रोशनी वसीम खान,ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, प्रदीप पांडे,अबरार सौदागर,कोमल सिंह, शैलू तोमर,लीलाधर सूर्यवंशी, नारायण विश्वकर्मा, जय रैकवार,सूर्या शुक्ला, जैद खान, सागर साहू, रविशंकर केसरी, दीपक कुर्मी,शहजाद निहारिया, सुनील पावा,लल्ला यादव,पवन केशरवानी, चंचल तिवारी,सोनू शुक्ला,आदिल राइन, भैयाराम अहिरवार, अफजल खान,कुंजी लाल लड़िया आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

10 लाख की लागत से बनेगा (गुरुजी) गोलवलकर सभागार▪️ सरस्वती शिशु मन्दिर में विधायक शैलेंद्र जैन ने किया भूमिपूजन

10 लाख की लागत से बनेगा (गुरुजी) गोलवलकर सभागार
▪️ सरस्वती शिशु मन्दिर में विधायक शैलेंद्र जैन ने किया भूमिपूजन

सागर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के पर सोमवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने सरस्वती शिशु मंदिर रिमझिरिया में 10 लाख की लागत से बनने वाले गुरू गोलवलकर सभागार का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन कार्यक्रम अध्यक्ष नगर निगम सभापति वृंदावन अहिरवार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह  सुनील जी देव उपस्थित थे।
भारतीय खेल रस्सी कूंद प्रतियोगता में कक्षा पहली से दसवी तक के भैया बहनों ने हिस्सा लिया। भारतीय जीवन बीमा निगम सागर 1 शाखा प्रबंधक शशि सप्तपुत्रे एवं विकास अधिकारी रमनदुबे जीवन ने बीमा के महत्व, स्वयं की सुरक्षा एवं दुर्घंटना की सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी व विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने स्कूली छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन उनकी उपलब्धियों त्याग और देशभक्ति बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कब कि आज ही के दिन उड़ीसा राज्य के कटक में 1897 में एक ऐसे  महापुरूष नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने जन्म लिया जिन्होंने संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा के लिये अर्पित कर दिया। उन्होंने का की नेताजी बडे थे। उन्होनें इस को देश की आजादी के आहूत किया।  अल्प आयु में नेताजी का निधन हुआ। उनकी विद्वता विश्वभर में जानी जाती है इसीलिए जहाँ तक मैं जनता हूँ  उनके निधन पर अगर सबसे ज्यादा कार्यक्रम किसी देश में होते तो वह जापान है।
हर भारतीय को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पढ़नी ही चाहिए।  विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रयास है हमे अपने राष्ट्र निर्माताओं कि जयंती बहुत उत्साह पूर्वक मानाना चाहिए  सुनील जी देव ने कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भैया बहनों सर्वांगीण गुणों का विकास होता है। विद्याभारती समाज जीवन में शिक्षा एवं संस्कार के लिए अनूठा कार्य कर रही है बसंत पंचमी पर विद्यारम्भ संस्कार सम्पूर्ण समाज के बच्चो के लिए आयोजित किया जावेगा  संस्था के अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने सभागार के भूमिजन को लेकर बताया कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर मुझे एक छोटा सा सहायोग करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। विधायक निधि से 10 लाख की लागत से विद्यालय परिसर में गुरू गोलवलकर सभागार के निर्माण निश्चित रूप से विधायक निधि को सम्मानित होने का अवसर देता है। कार्यक्रम को अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार एवं माननीय सुनील जी देव ने भी संबोधित किया।

ये रहे उपस्थित

नवीन हाल निर्माण का भूमि पूजन  मुख्य अतिथि नगर विधायक श्रीशैलेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि प्रान्त कार्यवाह विद्याभारती के सुनील देव, नगरनिगम अध्यक्ष वृन्दावन, विभाग समन्वयक श्रीराजकुमार ठाकुर, अध्यक्ष  डॉ सर्वेश्वर उपाध्याजी, डॉ अरुण पलनीटकर वरिष्ट समिति सदस्य, ग्राम भारती समन्वयक अरविन्द जी, डॉ बी.एल. गुप्ता , श्रीमती आभा तिवारी , अंजना चतुर्वेदी जी , सचिव शिव कुमार चौरसिया जी, सह सचिव अजय सराफ , सुषमा जैन दीदी, आलोक जैनजी  , जी.एल.दुबे जी दीनानाथ मिश्राजी , सुरेश जाट जी , मधुसुधन खैमरिया, अवनीश संगी, वीरेंद्र मालथौन एवं डॉ डी.पी.चौबे विद्यालय प्राचार्य  सुरेन्द्र जैन ने अतिथि परिचय दिया एवं नगर के प्राचार्य विनोद कुमार दुबे मोतीनगर , प्रवीणजोशी पगारा मार्ग, प्यारेलाल प्रजापति लक्ष्मीपुरा,  क्रीड़ा प्रभारी प्रमोद नेमा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे |
Share:

Sagar: मां कर्मा देवी जयंती पर रजि. युवा मंडल करेगा निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

Sagar: मां कर्मा देवी जयंती पर रजि. युवा मंडल करेगा निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन



सागर।  रजि. साहू समाज जिला युवा मंडल की बैठक  रविवार को  साहू समाज  सामुदायिक भवन इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के बाजू में सम्पन्न हुई। ,जिसमें साहू युवा मंडल ने आगामी भव्य आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा एवं जिम्मेदारी तय की गई। जिसमे नितिन साहू शनीचरी ने बताया कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यवस्था प्रभारी एवं सह प्रभारीयों को जिम्मेदारिया दी गयी ।

पंजीकरण व्यवस्था प्रभारी -: शैलेश साहू सुभाषनगर , सहप्रभारी: अमन साहू , आकाश साहू 
बारात व्यवस्था प्रभारी -: विनिश साहू मुंडी टोरी  ,सहप्रभारी: हेमंत साहू , रूपेश साहू 
भोजन व्यवस्था प्रभारी -: रिंकू साहू ,     सहप्रभारी: गजेंद्र साहू ,ॐ प्रकाश साहू डॉक्टर के के साहू,निखिल साहू मोहन नगर
मंच व्यवस्था प्रभारी -: नितिन साहू शनीचरी , सहप्रभारी:: रोहित साहू पगारा, रोहित साहू कृष्णगंज,रितिक साहू तिलकगंज, अमित कलेक्शन पगारा ठीक है
मंडप व्यवस्था प्रभारी -: मनीष साहू , सहप्रभारी: रौनक साहू , प्रदीप साहू 
अतिथि व्यवस्था प्रभारी -: अरमान साहू वल्लभ नगर , सहप्रभारी:- अनिकेत साहू, Nitesh छोटू साहू,गोलू साहू,कपिल साहू
मेहमान आवास व्यवस्था प्रभारी-: दीपक साहू भूतेश्वर , सहप्रभारी: आशीष साहू 
प्रचार प्रसार व्यवस्था प्रभारी-: हर्षित साहू चन्द्रशेखर वार्ड , सहप्रभारी: अमित साहू मोहननगर ,सत्यम साहू बड़ा बाज़ार 
विडियो ग्राफी व्यवस्था प्रभारी-: सचिन साहू पागरा , सहप्रभारी: आकाश साहू, अमन साहू,रूपेश साहू ,संदीप साहू 
उपहार व्यवस्था प्रभारी -: अमित साहू बालाजी , सहप्रभारी: राहुल साहू वल्लभनगर,राहुल साहू शनिचरी, अनुराग साहू, गोलू साहू शनिचरी
जयमाला एवं अतिथि सत्कार व्यवस्था प्रभारी-: अखिलेश साहू शनीचरी , सहप्रभारी: विनोद साहू कृष्णगंज, रोहित साहू शनिचरी,प्रिंस साहू बाघराज,आयुष साहू शनिचरी
प्रसाद वितरण व्यवस्था प्रभारी-: विनोद साहू शनीचरी  , सहप्रभारी: सोनू साहू , आकाश साहू , आशीष साहू , दीपेश साहू 
एवं दुल्हन के श्रंगार व्यवस्था प्रभारी-: महिला मण्डल ।


बैठक के दौरान उमाशंकर साहू  ने बताया की यह पहली बार सागर में साहू समाज द्वारा इस तरह का आदर्श सामूहिक विवाह करवाया जा रहा है जिसके लिए उन्होने युवाओ को एकजुट एवं लगन से कार्य करने का मंत्र दिया उसके बाद साहू समाज जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार साहू  ने युवाओं को एकजुट कार्य करने के लिए तनमन के साथ जुटने के लिए कहा।
नितिन साहू LIC ने कहा कि हम सभी युवाओं को अपने कार्य पर जोर देना होगा,  एवं समस्त भांतियो से दूर होकर कार्य को सफल बनाने के युवाओं को मार्गदर्शन दिया.
साथ ही प्रभु दयाल साहू  ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता एवं समाज के सभी छोटे एवं बड़े लोगो को एक साथ लाने का कार्य करते है ।
कैलाश साहू जी ने कहा कि युवाओ एक साथ जुट जाए जेसे आपके घर कि शादी हो एवं प्रचार प्रसार व्यवस्था पर ज़ोर देने की बात कही। 
बाल कृष्णा साहू  ने कहा कि हमने पहले हर बार माँ कर्मा देवी जयंती पर सामाजिक बंधुओ को एक साथ लाने के लिए कार्य किए है और यह आयोजन समस्त भ्रांति को दूर करेगा एवं उन्होने हर घर मे आमंत्रण देने के लिए कहा।
राकेश साहू ने कहा कि समाज के सभी लोगो को एक साथ आना चाहिए क्योकि रजि. युवा मण्डल का इस तरह का कार्य मे सपरिवार सम्मलित होना चाहिए ।
साहू समाज युवा मण्डल जिलाध्यक्ष ने कहा हमने जब कार्य के लिए सोचा तभी तय किया था कि इस आयोजन को अपने घर कि शादी कि तरह  तैयारी करेगे एवं इस आयोजन में किसी भी तरह का धन संग्रह नही किया जावेगा एवं अगर कोई व्यक्ति इस कार्य मे योगदान देना चाहता है तो सहर्ष उसके लिए सुझाव एवं ज़िम्मेदारी दी जाएगी और अगर कोई इस कार्य मे दान या  धन देना चाहता है तो वह इस कार्यक्रम मे आकर लड़का लड़की के पाँव पखरई मे शामिल होगा। .बही एसडीएम कोर्ट द्वारा ट्रस्ट के चुनाव कराने के आदेश दिए गए थे ।जिसे जगन्नाथ गुरैया पक्ष  साहर्ष से चुनाव कराने को तैयार है परंतु दूसरे पक्ष संतोष शैलेंद्र द्वारा एसडीएम कोर्ट के आदेश को ना मानते हुए हाई कोर्ट में प्रिटीशन दायर करदी  समाज को  ट्रस्ट के चुनाव से गुमराह कर युवा मंडल के चुनाव की बात कर रहे है ।जबकि युवा मंडल के चुनाव का कार्यकाल 2025 तक है एवं जब तक तक युवा मंडल का कार्यकाल रहेगा  युवा मंडल स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा ।
 शिवम साहू ने बताया कि पंजीकरण शुरू हो चुके है एवं जो भी सामाजिक व्यक्ति इस विवाह पंजीकरण कराना चाहता वह पंजीकरण समिति से संपर्क करेगा.  अमित साहू ने कहा कि हम अब समाज के घर घर जाकर लोगो इस पुण्य कार्य मे आमंत्रित करेगे ।हर्षित साहू ने कहा कि आगामी कार्य क्रम के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े, इसके बाद सभी युवाओ ने परिचर्चा कि  
साथ ही। इसी बैठक के साथ  आयोजन के तैयारिया शुरू हुई एवं समाज के वरिष्ठजन ने बताया कि युवा मण्डल के चुनाव 6 मार्च 2022 को सम्म्प्न्न हो चुका है ।जिसे सर्व सम्मत से श्री खेमचंद साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया जिनका कार्यकाल  2025 तक है। किनही व्यक्ति द्वरा समाज मे युवा मण्डल के चुनाव का भ्रम फैलाया जा रहा है । 
इस कार्यक्रम के दौरान 200 से ज्यादा युवा मौजूद रहे जब आदर्श विवाह के लिए युवाओ ने स्वम जिम्मेदारिया ली 
एवं एक बात सभी सभी ने एकसुर मे कहा कि हम सभी तैयार है इस भव्य आयोजन के लिए
साहु समाज जिलायुवा मण्डल आगामी बैठक में अपनी कार्यकारणी की घोसणा करेगा। उक्त सभी कार्यक्रम आगामी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी  की  जयंती के दिन साहू सामूदायिक भवन इंद्रानेत्र चिकितशालय के बाजू से संपन्न होगा। यह जानकारी रजि. साहू समाज जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Share:

डा गौर विवि: प्रो. चंदा बैन बनी भाषा संकाय की अधिष्ठाता

डा गौर विवि: प्रो. चंदा बैन बनी भाषा संकाय की अधिष्ठाता

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश में भाषा संकाय की अधिष्ठाता प्रो चंदा बैन को बनाया गया है। विश्वविद्यालय के भाषा संकाय के अंतर्गत हिंदी विभाग, भाषा विज्ञान विभाग, संस्कृत विभाग, उर्दू विभाग, अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपीयन भाषा विभाग शामिल हैं। प्रो. चंदा बैन वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक और भाषा विज्ञान विभाग की अध्यक्ष हैं, इसके अलावा विश्वविद्यालय में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वे भारत सरकार के सामाजिक‌ न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित डॉ आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की समन्वयक भी हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के सौ विद्यार्थियों को UPSC की फ्री कोचिंग दी जा रही है। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास में अनुसूचित जाति वर्ग से पहली महिला अधिष्ठाता हैं।
Share:

पवित्र नगरी ओरछा को अयोध्या से जोड़ा जायेगा : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी▪️ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक का निर्माण होगा: सीएम शिवराज सिंह▪️ 6800 करोड़ रूपये कीसड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

पवित्र नगरी ओरछा को अयोध्या से जोड़ा जायेगा : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

▪️ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक का निर्माण होगा: सीएम शिवराज सिंह

▪️ 6800 करोड़ रूपये की
सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास 



ओरछा,23 जनवरी 2023.केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बुन्देलखण्ड की धरती विशेषकर ओरछा में रामलला सरकार की भूमि पर आम लोगों के आवागमन से जुड़े बुनियादी कार्य को करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या को जनकपुर से जोड़ा जा रहा है, वैसे ही पवित्र नगरी ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा, इसकी कार्य-योजना बना रहे है।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी आज निवाड़ी जिले के ओरछा में 6800 करोड़ रूपये की लागत से 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की।



केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि जैसे अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पद-पथ का निर्माण किया जा रहा है। उसी तर्ज पर ओरछा एवं आसपास के क्षेत्रों को जोड़ते हुये श्रीराम पद-पथ का निर्माण किया जाये। इसमें श्रीराम के जीवन वृतान्त से जुड़ी बातों की कार्य-योजना का समावेश हो। जैसे अयोध्या का वर्णन पुराणों में मिलता है, उसी तर्ज पर श्रीराम से जुड़े संदर्भ एवं वॉल पेंटिंग आदि से जुड़ी बातों को जोड़ कर कार्य-योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि पीताम्बरा पीठ दतिया-झांसी-ओरछा सर्किट के निर्माण का रोडमेप तैयार करें। ओरछा के बस स्टैण्ड को आधुनिक बनाने के साथ सौन्दर्यीकरण टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिये प्रस्ताव दें।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश और बुन्देलखण्ड की सड़क अधो-संरचना को वर्ष 2024 तक अमेरिका के समतुल्य पहुँचा देंगे। श्री गडकरी ने राज्य सरकार के लगभग एक हजार करोड़ रूपये लागत के सड़क एवं पुलियाओं के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की। उन्होंने कहा कि फोरलेन मार्ग के निर्माण होने पर भोपाल से कानपुर तक का सफर केवल 7-8 घण्टे में पूरा किया जा सकेगा।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि राम हमारे रोम-रोम में बसे है। हमारा अस्तित्व और प्राण भी राम है। श्रीराम भारत की पहचान हैं। भगवान श्रीराम और तुलसीदास बच्चों की पुस्तकों में पढ़ाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में श्री महाकाल महालोक की तर्ज पर ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक का निर्माण किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार राम-वन-गमन पथ पर भी काम करेगी। ओरछा को अयोध्या से जोड़ा जायेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा मध्यप्रदेश को जो सहयोग दिया जा रहा है, उससे हम प्रदेश के सभी बस स्टैंड को आकर्षक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी के परामर्श पर ओरछा में आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिये यथाशीघ्र भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व में मध्यप्रदेश ही नहीं, देश को जोड़ने का काम हो रहा है। यह कार्य केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी सड़कों का जाल बिछाकर कर रहे हैं। श्री गडकरी आज बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश को 6800 करोड़ रूपये की लागत वाली 550 किमी लंबी 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात देने आये हैं। इतना ही नहीं श्री गडकरी ने उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन के लिये रेलवे स्टेशन से रोप-वे का निर्माण करवा कर श्रद्धालुओं की यात्राओं को सुगम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के आहवान पर श्री गडकरी अब तारामाई के दर्शन के लिये भी रोप-वे का निर्माण करायेंगे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने के लिये केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। आज का दिन, बुंदेलखंड क्षेत्र के लिये अद्भुत दिन है, क्योंकि हमारे प्रिय गडकरी जी अनेक सड़कों की सौगाते लेकर आये हैं। मध्यप्रदेश के विकास के लिये हमने उनसे जो मांगा, उन्होंने उसकी पूर्ति तत्काल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले बुंदेलखंड क्षेत्र में ही 44 हजार करोड़ रूपये की सड़कें बन रही हैं। इस क्षेत्र को केन-बेतवा परियोजना की सौगात भी मिल चुकी है। इस परियोजना से शीघ्र ही बुंदेलखंड के खेतों की प्यास बुझेगी और यह क्षेत्र उत्पादन में पंजाब-हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राशन, पेयजल, आवास के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएँ आमजन को उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अधो-संरचना का कार्य भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 2 माह में निवाड़ी जिले के घर-घर नल से जल उपलब्ध करवा दिया जायेगा।



केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश-प्रदेश और बुन्देलखंड के लिये सौगात का दिन है। एक दिन में ही इतनी राष्ट्रीय मार्ग परियोजनाएँ मिली हैं। साथ ही जामनी-बेतवा नदी पर पुल बन जाने से लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है।

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पहले बुंदेलखंड की चर्चा होती थी तो पलायन और भुखमरी की बात होती थी। लेकिन जितनी विरासत बुंदेलखंड में है उतनी देश के किसी हिस्से में नहीं है। शायद कोई छल हमारे साथ हुआ था जो अब समाप्त हो गया। आज हम विकास के मार्ग पर हैं।

खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सड़कों का नेटवर्क सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचा है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही प्रदेश के विकास को भी गति मिली है।


लोक निर्माण एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें तेजी से बनी हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी से सेतुबन्ध योजना में 23 में से शेष रहे 8 फ्लाईओवर स्वीकृत करने की मांग रखी।

जिन सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ

बेतवा नदी पर ओरछा से टीकमगढ़ मार्ग पर 25 करोड़ रूपये की लागत वाले उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण हुआ। मोहारी से सतई घाट (खण्ड-2) के 4 लेन चौड़ीकरण का निर्माण कार्य NH-934, लम्बाई 40 कि.मी. लागत 711 करोड़ रूपये, सतई घाट से चौका खण्ड के 4 लेन चौड़ीकरण का निर्माण कार्य NH-934 लम्बाई 56 कि.मी. लागत 1071 करोड़ रूपये, दमोह से शाहगढ़ तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क का निर्माण कार्य MH-539 लम्बाई 74 कि.मी. लागत 708 करोड़ रूपये, टीकमगढ़ से ओरछा तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क का निर्माण कार्य NH-539 लम्बाई 79 कि.मी. लागत 741 करोड़ रूपये, कैथी पढ़रिया कला बायपास, पटना-तमौली बायपास, जस्सो बायपास व नागौद बायपास पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन बायपास मार्ग का निर्माण NH-943 लंबाई 15 किमी लागत 158 करोड़ रूपये, पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन हरपालपुर बायपास का निर्माण कार्य NH 339 लम्बाई 10 कि.मी. लागत 114 करोड़ रूपये, राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से सकरिया ककरहटी-गुनोर-डिघौरा से NH 943 तक मार्ग उन्नयन कार्य लम्बाई 29 कि.मी. लागत 67 करोड़ रूपये, गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड पर फ्लायओवर का निर्माण लम्बाई 620 मी. लागत 38 करोड़ रूपये, मदिवादो रजपुरा रोड का निर्माण कार्य लम्बाई 25 कि.मी. लागत 40 करोड़ रूपये, सागर लिंक रोड (बरखेड़ी से गढ़पहरा) 4 लेन ग्रीनफील्ड बायपास का निर्माण कार्य NH-146 लम्बाई 28 कि.मी. लागत 525 करोड़ रूपये, चौका से म.प्र. / उ.प्र. सीमा खण्ड के 4 लेन चौड़ीकरण का निर्माण कार्य NH-934 लम्बाई 44 कि.मी. लागत 982 करोड़ रूपये, शाहगढ़ से टीकमगढ़ तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क का निर्माण कार्य NH-539 लम्बाई 80 कि.मी. लागत 761 करोड रूपये, NH-44 बनगॉय खास से NH-39 ओरछा तिगैला तक झाँसी एवं ओरछा बायपास 4 लेन कनेक्टिविटी सड़क का निर्माण लम्बाई 18 कि.मी. लागत 520 करोड़ रूपये, पवई के चंदिया घाट तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन पवई बायपास मार्ग का निर्माण कार्य NH-43 Extn लम्बाई 12 कि.मी. लागत 146 करोड़ रूपये, पन्ना-पहाड़ी खेरा सड़क का उन्नयन कार्य लम्बाई 39 कि.मी. लागत 82 करोड़ रूपये, छतरपुर सिटी में आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक फ्लाईओवर का निर्माण लम्बाई 760 मी लागत 65 करोड़ रूपये और सागर सिटी में सिविल लाइन से मकरोनिया रोड तक फ्लायओवर का निर्माण लम्बाई 520 मीटर लागत 45 करोड़ रूपये का शिलान्यास किया गया।


Share:

सीबीके एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विसेस निकला फर्जी शिक्षण संस्थान▪️युवाओं से लाखो रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश▪️एमपी और यूपी के कई जिलों में किया फर्जीवाड़ा

सीबीके एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विसेस निकला फर्जी शिक्षण संस्थान
▪️युवाओं से लाखो रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
▪️एमपी और यूपी के कई जिलों में किया फर्जीवाड़ा

सागर,23 जनवरी ,2023. सागर पुलिस ने एक फर्जी शिक्षण संस्थान को पकड़ा है। जो युवाओं से नोकरी के नाम पर  ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। यह गिरोह एमपी और यूपी के कई जिलों में यह गोरखधंधा चला रहा  था। सागर में इस गिरोह के सदस्य अपना  नाम  और जाति बदलकर काम कर रहे थे। इनके पास से 
कई मोबाइल फोन, सील, प्रमाणपत्र आदि बरामद किए है।  एसपी तरुण नायक  ने आज मिडिया के सामने पूरा खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी को  थाना बहेरिया पर फरियादीगण पंकज पटेल और  17 अन्य के संयुक्त आवेदन पर सीबीके एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विसेस नाम की फर्जी संस्था के संचालकगण के विरुद्ध अ धारा 420, 467, 468, 34 ता. हि का पंजीबद्ध किया गया था।  विवेचना के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन मे उक्त संस्थान के संबंध में बारीकी से छान बीन पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई ।  

नोकरी की भर्ती के लिए वसूल की फीस

संस्था मे सेंटर डेवलपमेन्ट आफीसर सेंटर मेनेजर, फील्ड मेनेजर, वालंटियर टीचर की भर्ती कर रजिस्ट्रेशन शुल्क 950 रुपया प्रति व्यक्ति सुरक्षा शुल्क 4000 रुपया प्रति व्यक्ति से जमा कराये जा रहे है। संस्था के संचालक राहुल राजपूत एवं अंकुर विश्वकर्मा के संबंध मे पड़ताल करने पर पाया गया कि ये दोनों नाम छद्म है। राहुल राजपूत जो कि वास्तव में शैलेष शर्मा है तथा अंकुर विश्वकर्मा वास्तव में आकाश पासवान है दोनो निवासी गोरखपुर 3020 के हैं। उक्त दोनो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर फर्जी संस्थान का खुलासा हुआ ।  संस्थान को संचालित करने वाले अपने वास्तविक नाम बदलकर किसी अन्य नाम का आधार कार्ड कूट रचना कर बना लेते है। ताकि कभी पकड़े जाये तो वास्तविक अपराधी तक कोई पहुच न सके,।संस्थान संचालन में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर भी इनके स्वयं की सिम नही होना पाया गया।
यूपी में फैला जाल, हेड ऑफिस भी

इस संस्था को अभियुक्तगण द्वारा योजनावद्ध तरीके से इस प्रकार संचालित किया जा रहा था जिससे किसी को संस्था की विश्वसनीयता पर संदेह न हो, संदेह हो भी तो वास्तविक ढंग तक पहुंचना काफी मुश्किल हो इस संस्था का हेड ऑफिस इटावा उ0प्र0 में बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई तथा उ0प्र0 के ललितपुर, झांसी, उरई, इटावा, अन्य कई जिलों में संस्था के संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई। एमपी में सागर के सीमावर्ती जिलो छतरपुर, विदिशा, दमोह एवं ग्वालियर में भी संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई।

सागर में बहेरिया में था आफिस

सागर में यह संस्थान दद्दा धाम कालोनी बहेरिया के पास संचालित किया जा रहा था मकान किराये पर लेने के लिये आरोपी शैलेश शर्मा ने अपनी फर्जी नाम राहुल राजपूत का आधार कार्ड लगाकर किराया नामा, एग्रीमेन्ट आदि बनवाया था।  फर्जी शिक्षण संस्थान के रूप मे लोगो से विभिन्न पदो पर भर्ती कर अभी तक लाखो रुपयों की ठगी कर चुका है। उक्त संस्थान के संचालक श्यामू प्रजापति मृत्युंजय उर्फ बिटटू यादव दोनो निवासी गोरखपुर . 30प्र0 है ।जिनको पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपीगण श्यामू प्रजापति.. बिटटू उर्फ मृत्युंजय यादव से सघन पूछताछ की जा रही है । कार्यवाही में अभी तक उक्त स्थान के संचालक एवं कर्मचारीगण कुल 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ये है गिरफतार आरोपी
01- शैलेश पिता घनश्याम शर्मा निवासी जंगल डुमरी 02 टोला बंगला गोरखपुर
उ0प्र0 
02- आकाश पिता तुफानी पासवान निवासी लक्ष्मीपुर टोला जंगल कोडिया थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर उ0प्र0
03- श्यामू पिता जगदीश प्रजापति उम्र 38 साल निवासी सेमरा थाना गुलरिहा जिला गोरखपुर 3090 14- मृत्युजय उर्फ बिट्टू भैया पिता हीरालाल यादव उम्र 28 साल निवासी 21 तारामण्डल थाना रामगढताल जिला गोरखपुर उ0प्र0


ये हुआ जब्त

फर्जी आधार कार्ड 05 नग टच स्क्रीन मोबाईल 06 नग 01 कीपैड मोबाईल, 01 अर्टिका कार क्रमाकं यूपी 53 ई के 0106, एक फोर्ड इन्डेवर कार क्रमांक यूपी 32 एमबी 9800 एवं . एक ई.एस.सी रसीद कटटा 02 बीटी रसीद कटटा फेस लगे प्रमाण पत्र, लैपटाप 3 नग प्रिंटर 01 नग ब्लैक आधार कार्ड 234 नग 01 व्हील चेयर 4 नग फ्रेम लगे प्रमाण पत्र, 8 नग सीले, 02 नग सील पैड, 2 नग विज्ञापन पत्र 5 फायवर चेयर रैक, अलमारी, 2 टेबिल 4 नग, बैनर सीवीके एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सर्विसिज 883 नग, वालेंटियर टीचर के भरे हुये फार्म 88 नग फील्ड मैनेजर के भरे हुये फार्म, 12 नग सेंटर मैनेजर के भरे हुये फार्म निस्तारण पंजिया, कार्यालयीन रजिस्टर 09 नग 50 नग शिक्षण किट 43 नग वालटेयर टीचर रसीद कट्टा 19 नग फील्ड मैनेजर रसीद कट्टा, नग सेंटर मैनेजर रसीद कट्टा, खाली फार्म वालेटियर टीचर, फील्ड मैनेजर, सेटर मैनेजर, के एक कार्ड स्वेनपिंगमशीन, नगदी 380000 रुपया।


 इनकी भूमिका रही सराहनीय

कार्यवाही में भूमिका उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी प्रआर 1005 रवींद्र प्रआर 398 सौरभ । आरक्षक 1616 सत्येंद्र सिंह आरक्षक 1185 आरक्षक आरक्षक 1058 दिनेश की भूमिका सराहनीय रही। 

नौकरी देने एवं पैसा दोगुना करने वालों की जांच कर ही आगे बढ़े: DIG
 तरुण  नायक


सागर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं सागर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने सागर जिले वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति शासकीय  नौकरी दिलाने एवं अपना पैसा डबल करने के लिए किसी भी कंपनी के बहकावे में ना आएं।श्री नायक ने अपनी अपील में कहा है कि यदि इस प्रकार की कोई कंपनी आप को प्रलोभन देती हैं तो आप तत्काल उसकी जांच पड़ताल करें एवं जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।  उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरी के लिए शासन अपने स्तर पर विज्ञापन सूचना जारी करती है एवं पैसा डबल करने के लिए बैंक से परामर्श अवश्य लें ।उन्होंने कहा कि कोई भी जिले वासीयो को यदि इस प्रकार की कोई कंपनी का पता चलता है तो इसकी सूचना तत्काल दें ।    

Share:

Sagar: लापरवाह दो जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Sagar: लापरवाह दो जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी



सागर 23 जनवरी 2023
. लोक शिक्षण संभाग सागर के संयुक्त संचालक के द्वारा 19 जनवरी को जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शास. प्राथमिक शाला सिमरिया छापरी एवं शास. एकीकृत माध्यमिक शाला छापरी विकासखण्ड बण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला में अनियमिततायें पाई जाने पर श्री अरविंद जैन एवं श्री शालकराम तिवारी जनशिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उल्लेखनीय है कि शास प्राथमिक शाला सिमरिया छापरी का इनके द्वारा सत्र 2022-23 में केवल एक बार दिनांक 23अक्टूबर को अकादमिक मॉनीटरिंग करना पाया गया। इसी प्रकार शास. एकीकृत माध्यमिक शाला छापरी का केवल तीन बार दिनांक 26सितंबर, दिनांक 20अक्टूबर एवं दिनांक 3दिसंबर को  दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से मॉनीटरिंग करना पाया गया। इस प्रकार जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अकादमिक मॉनीटरिंग में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतना पाया गया।
जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से एट ग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं में अभ्यास कार्य कराया नहीं पाया गया। शालाओं का संचालन समय-चक्र अनुसार नहीं पाया गया। शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित होकर समय-चक्र अनुसार सुचारू रूप से अध्यापन कार्य नहीं करवाना पाया गया।  निरीक्षण के दौरान शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की न्यून उपस्थिति पाई गई।
जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शालाओं में निरीक्षण के दौरान पाई गई उपरोक्त अनियमितताओं से स्पष्ट होता है शालाओं की नियमित रूप से अकादमिक मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है एवं अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (2) (3) का उल्लघन है। अतः अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन न करने के कारण उनके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत आपकी दो वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही की जावे। उपरोक्त के संबंध में अपना प्रतिवाद 5 दिवस में इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयावधि में प्रतिवाद प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।                        
Share:

न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा ,पुरानी पेंशन बहाल करे: भारतीय मजदूर संघ ने

न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा ,पुरानी पेंशन बहाल करे:  भारतीय मजदूर संघ ने 
सागर: भारतीय मजदूर संघ एवं सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के राष्ट्रीय आहृवान पर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु  प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया एवं जिला मंत्री दीपक मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा की
इस मौके पर  आशीष सिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा है इसके सहारे बुढ़ापा नहीं कट सकता जो कर्मचारी अपने जीवन के अमूल्य वर्ष सरकार को देता है बुढ़ापे में सरकार उसे उसके ही जमा पैसों से मात्र 800 रुपये से 2400 रुपये पेंशन दे रही है कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर दाने दाने के लिए मोहताज हो जाता है। अतः सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे। पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने की स्थिति में सरकारों को कर्मचारियों की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा जिसके परिणाम सरकार के लिए ठीक नहीं होंगे। पश्चिम मध्य रेलवे परिषद के जोनल अध्यक्ष अनुरूद्ध तिवारी ने कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का समर्थन करेगी हम कर्मचारी उसका समर्थन करेंगे। प्रेसवार्ता को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और कहा कि संविधान की प्रस्तावना में लोक कल्याणकारी गणराज्य लिखा गया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा की गारंटी शामिल है।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रेलवे से  मंडल अध्यक्ष श्री काशीराम साहू, मंडल कोषाध्यक्ष श्री नेमीचंद त्यागी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ से डी के तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकास तिवारी, दिनेश कन्नौजिया हरिशंकर प्यासी, दुलीचन्द पटेल,एम ई एस कामगार यूनियन से संतोष शर्मा, नीतेश साहू, बिजली कर्मचारी संघ से राजेश मेवाती, रुद्र प्रताप सिंह, संजय गहोई, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

विद्युत नियामक आयोग में सागर के विद्युत पेंशनरों ने आपत्ति कथन दर्ज कराए


विद्युत नियामक आयोग में सागर के विद्युत पेंशनरों ने आपत्ति कथन दर्ज कराए 



सागर, 23 जनवरी, विद्युत पेंशनर्स एसोसिशन,की ओर से मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग,भोपाल के समक्ष विचाराधीन टैरिफ याचिका में अपने आपत्ति कथन दर्ज कराए गए हैं । आयोग द्वारा इसके लिए ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में सागर  से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता द्वय श्री सी. एल.स्वर्णकार और श्री ए.के.पांडेय ने विद्युत पेंशनरों का पक्ष रखा । व्यक्त आपत्ति कथनों में विद्युत पेंशनरों के पेंशन ट्रस्ट में अपर्याप्त निधि की पूर्ति कराते हुए, पेंशनरों  की पेंशन महंगाई राहत सहित सभी सेवांत लाभों को सर्वप्रथमिकता दिलाए जाने की मांग की गई । 
इसके अलावा बिजली कंपनियों के हित में बिजली उपभोक्ताओं को राज्य से दी जाने वाली सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाने और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के संबद्ध भार मनमाने ना बढ़ाते हुए, मीटरों में  दर्ज अधिकतम मांग (मैक्सिम डिमांड) के आधार पर कराए जाने की बात रखी गई है ।
विद्युत पेंशनर्स एसोसिशन,सागर के अध्यक्ष इंजी. ए.के.पांडेय का कहना है कि एसोसिएशन बिजली पेंशनरों के हितों के साथ, बिजली कंपनियों,राज्य और प्रदेश के आम बिजली उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए सक्रिय और प्रतिबद्ध है । वर्चुअल चर्चा  में पेंशनरों की हिस्सेदारी कराए जाने में श्री रविशंकर कटारे और श्री महराज सिंह राजपूत ने सहयोग किया  ।


Share:

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा


नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा

सागर । नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रूचि उर्फ यषवंत रैकवार थाना-केातवाली को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये, धारा-354 भा.द.वि. के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(आई) व ंधारा-,3(2)(व्ही-ए) एस.सी./एस.टी.एक्ट 1989 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 06.09.2019 को दोपहर 2ः30 बजे उसके घर से थोड़ी दूर स्थित दुकान से वह लड्डु लेकर आ रही थी  तो अभियुक्त रूचि उर्फ यषवंत ने उसके घर के सामने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया। फरियादिया, अभियुक्त से अपना हाथ छुड़ाकर वहाॅ से अपने घर आ गई और घर आकर पूरी घटना अपनी माॅ को बताई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये , घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-कोतवाली द्वारा धारा- 354, भा.द.वि.  एवं 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(पप) ,3(2)(व्ही-ए),3(1)(द) एस.सी./एस.टी एक्ट 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया और अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है। 





Share:

Archive