स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने जिला रोजगार केंद्र का हुआ शुभारंभ


स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने जिला रोजगार केंद्र का हुआ शुभारंभ


सागर। स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में एक साथ जिला रोजगार केंद्र का शुभारंभ हुआ∣ स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांतीय टोली सदस्य कपिल मलैया ने बताया कि इसी क्रम में सागर जिले में तिलकगंज स्थित विचार समिति कार्यालय में रोज़गार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंदाकिनी पांडे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर ने कहा कि इस जिला रोजगार सृजन केंद्र से सागर शहर के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में लाभ मिलेंगा एवं इस क्षेत्र में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे। 


विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने पूर्ण रोजगार के लिए विकेन्द्रीकरण और स्वदेशी तथा उद्यमिता और सहकार के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार नामदेव जिला समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान सागर द्वारा किया गया। तत्पश्चात् छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मुख्य वक्ता मा. श्री सुरेश जोशी भैयाजी, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य, पूर्व सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकौशल प्रांत के 21 जिलो में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में रोजगार सृजन की त्रिस्तरीय योजना में छोटे-छोटे रोजगार सृजन के प्रयोगों को सहयोग, प्रोत्साहन व संबर्धन करना, जिलानुसार रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना करना तथा अपने 37 करोड़ युवाओं की मानसिकता में परिवर्तन करने पर जोर दिया ।इसके लिए भारत में विशाल जन जागरण की आवश्यकता होगी।
स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली के सदस्य नितिन पटैरिया, सुनील सागर, नितिन सोनी, श्रीमति अंजली दुबे, नरेन्द्र साहू, अशोक वीर, अखिलेश समैया, योगेश मिश्रा विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक सुभाष कड्या, एकता समिति सदस्य, इंजीनियर फोरम, विचार समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता अरिहंत, मदन ठाकुर ,प्रीति मलैया, हरगोविंद विश्व, अंशुल भार्गव, ज्योति सराफ, नीपा दिवाकर, रजनी जैन, प्रीति जैन, पूनम मेवाती, अभिलाषा जाटव, ममता अहिरवार, चंद्रहाश श्रीवास्तव, माधव यादव, राहुल अहिरवार, विनय चौरसिया, पूजा लोधी, भाग्यश्री राय, रितु पटेल, अरविन्द्र, ज्योति रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Share:

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

सागर।  महाशिरात्रि पर्व पर आयोजित शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म माता पार्वती जी की गोद भराई की रस्म घनेश्वर मंदिर बड़ा बाजार के सदस्यों द्वारा रविशंकर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर चमेली चौक में आयोजित की गई।
 समिति के सदस्य  प्रदीप गुप्ता, ने बताया कि विवाह की तीसरी रस्म बसंत पंचमी पर दिन गुरुवार 26/01/23 को लग्न पत्रिका लिखी जायेगी। एवम वाचन हेतू घनेश्वर मंदिर भेजी जावेगी, आज के कार्यक्रम में , दीपक मिश्रा पार्षद सूरज घोषी, आशीष कठल, राजकुमार श्री वास्तव,ओम प्रकाश, पंडा, बिहारी अग्रवाल, सुशील ताम्रकार, विनीत ताम्रकार, प्रीतम यादव, राजा ठाकुर, राजा विश्वकर्मा, पं. लक्ष्मी नारायण, संजय अवस्थी, पंकज पंडा, संतोष पटेल, प्रयांश पंडा, महेश नामदेव, शैलेन्द्र साहू, निकेश गुप्ता आदि ।
Share:

Sagar: लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा, राजकुमार पचोरी शहर और आनंद अहिरवार बने ग्रामीण अध्यक्ष▪️प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को मिला स्थान ▪️देखे पूरी सूची

Sagar: लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा, राजकुमार पचोरी शहर और आनंद अहिरवार बने ग्रामीण अध्यक्ष
▪️प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को मिला स्थान  ▪️देखे पूरी सूची

सागर,22 जनवरी 2023.एमपी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी  वेणु गोपाल  ने आज एमपी के 64 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की। इसके साथ ही  मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की। प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले से पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, सुनील जैन, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, भूपेंद्र सिंह मोहासा और युवा नेता मुकुल पुरोहित  देवेंद्र तोमर, जीवन पटेल, महेंद्र सिंह कर्मी, शारदा खटीक आदि को स्थान मिला है। 


 लंबे इंतजार के बाद हुई घोषणा

सागर जिले में लंबे समय से कांग्रेस के नए अध्यक्ष  का इंतजार हो रहा था। कांग्रेस ने युवा नेता राजकुमार पचौरी को शहर और पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को ग्रामीण अध्यक्ष की कमान सौंपी है। ग्रामीण में कांग्रेस ने दलित कार्ड खेला है। इसके पहले रेखा चौधरी शहर और स्वदेश जैन ग्रामीण के अध्यक्ष थे। 



देखे सूची
जिला अध्यक्ष....



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया। इसमें सागर से सुरेंद्र चौधरी को स्थान मिला है। 



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी का गठन किया गया।


8






_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है : मुकेश शुक्ला ,कमिश्नर▪️सुजाता मिश्र की किताब "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर चर्चा

स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है : मुकेश शुक्ला ,कमिश्नर

▪️सुजाता मिश्र की किताब "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर चर्चा

सागर,22 जनवरी 2023. नगर के साहित्यिक इतिहास में पहली बार सिनेमा और फिल्मों की समीक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम करने का यह पहला मौका था जब रविवार को  सिविल लाइंस स्थित वरदान सभागार में श्यामलम् और अ.भा. महिला काव्य मंच के सह आयोजन में पुस्तक चर्चा के अंतर्गत युवा समीक्षक, डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अतिथि विद्वान डॉ.सुजाता मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर गहन और सारगर्भित चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने  कहा कि 
 स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है। हिंदी सिनेमा ही नहीं विश्व सिनेमा या इतिहास पर नजर डाले तो हम देखते हैं कि स्त्रियों का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।इस पुस्तक की विशेषता यह है कि लेखिका ने इन फिल्मों पर अपने समीक्षकीय विचार रखते हुए फिल्मकार के उस मूल विचार को पकड़ा है जो वह अपनी फिल्म के माध्यम से रखना चाहता था। अमूमन आम दर्शक फिल्म को देखता तो है पर मूल विचार तक या फिल्म के संदेश तक नहीं पहुंच पाता। बॉबी फिल्म के प्रसिद्ध डायलॉग "मेरे पिता को बात करनी नहीं आती पर तुम्हारे पिता समझ तो जायेंगे न" का उल्लेख करते हुए फिल्मों में संवादों के माध्यम से यथार्थ जीवन की संवेदनशीलता पर अपने विचार रखे। 


 कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.आनंदप्रकाश‌ त्रिपाठी ने कहा कि  "हिन्दी सिनेमा की स्त्री यात्रा " फिल्मों में स्त्री जीवन - यात्रा का  सुंदर कोलाज है। लेखिका डॉ.सुजाता मिश्र ने पुरुष सत्तात्मक समाज में एक सशक्त हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि नि:संदेह  यह पुस्तक सिनेमा के बहाने समाज में  स्त्री के संघर्ष और व्यक्तित्व विकास, उसकी बदलती सोच में एक सशक्त दस्तक है। 

वरिष्ठ लेखिका तथा स्त्रीविमर्शकार डॉ. (सुश्री) शरद सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  डाॅ. सुजाता मिश्र की यह पुस्तक वैचारिक आंदोलन का आग्रह करती और स्त्रीविमर्श का नया प्रतिमान गढ़ती है। डॉ सुजाता के पास अपनी एक मौलिक दृष्टि है। यह मात्र एक पुस्तक नहीं बल्कि विचारों के बंद दरवाजे पर एक ज़ोरदार दस्तक है।


विशिष्ट अतिथि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान अध्यक्ष प्रो. चंदा बेन‌‌ ने कहा कि यह पुस्तक सिनेमा के इतिहास पर एक जोरदार दस्तक है जो हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा पर बात करती है, जिसमें सिर्फ सिनेमाई यात्रा नहीं बल्कि स्त्री की सामाजिक यात्रा,आर्थिक यात्रा और राजनीतिक यात्रा भी शामिल है।



 लेखकीय वक्तव्य देते हुए डॉक्टर सुजाता मिश्र ने कार्यक्रम की आयोजक संस्थाद्वय एवं कार्यक्रम में शामिल सागर के प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए सागर को‌अपना घर बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और कु.दीपाली गुरु द्वारा की गई मधुर सरस्वती वंदना से हुई। मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत उमा कान्त मिश्र, डॉ.चंचला दवे, श्रीमती सुनीला सराफ व सुजाता मिश्र ने किया। महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ अंजना तिवारी ने स्वागत भाषण दिया साथ ही कार्यक्रम का सुचारू और सराहनीय संचालन किया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लेखिका का शॉल,श्रीफल, पुष्प गुच्छ व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीमती पटैरिया ने लेखिका के जीवन परिचय और सुश्री सुमन झुड़ेले ने सम्मान पत्र का वाचन किया। श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने आभार व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ राजेश दुबे, मनीष झा, मुन्ना शुक्ला, डॉ. राकेश शर्मा, हरि सिंह ठाकुर, आर के तिवारी, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ वंदना गुप्ता, दामोदर अग्निहोत्री, डॉ.गजाधर सागर डॉ अशोक कुमार तिवारी, टीकाराम त्रिपाठी, संध्या सरवटे, डॉ अनिल जैन, निरंजना जैन, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ.आशुतोष मिश्र,डॉ. पंकज तिवारी, डॉ शशि कुमार सिंह,अनुराग पटेरिया, माधव चंद्रा, ज्योति झुड़ेले, ममता भूरिया, डॉ. जी एल दुबे, उदय खेर,पूरन सिंह राजपूत,अभिषेक ऋषि, रमेश दुबे, डॉ.सिद्धार्थ शुक्ला,डॉ. अलका शुक्ला,डॉ. आशुतोष गोस्वामी,मुकेश तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी, पीआर मलैया, वीरेंद्र प्रधान, सी एल कंवल, कपिल चौबे, कुंदन पाराशर, हरी शुक्ला, संतोष पाठक, पुष्पेंद्र दुबे, अयाज सागरी, अबरार अहमद, एम शरीफ, एम नासिर, साहिबा नासिर, डॉ अतुल श्रीवास्तव,ज. ल.राठौर, सोमेंद्र शुक्ला,दीपा भट्ट,के एल तिवारी, अखिलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बाघराज मंदिर में बनेगा पचास लाख की राशि से सामुदायिक भवन▪️कुशवाहा समाज के मिलन समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन ने की घोषणा

बाघराज मंदिर में बनेगा पचास लाख की राशि से सामुदायिक भवन

▪️कुशवाहा समाज के मिलन समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन ने की घोषणा

सागर। बाघराज मंदिर में 50 लाख की राशि से सामुदायिक भवन बनने जा रहा है। इसके निर्माण की घोषणा विधायक शैलेन्द्र जैन ने रविवार को कुशवाहा समाज के आंग्ल नववर्ष मिलन समारोह मे की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित विधायक शैलेन्द्र जैन शामिल हुए थे। विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी उपस्थित थी। इस अवसर पर विधायक जैन ने कुशवाहा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रु की राशि से मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि, पावन पुण्य भूमि बाघराज में हरिसिद्धि मैया के दरबार में आप सबकी उपस्थिति को प्रणाम करता हूँ। बडे़ आनंद का विषय है कि, चार दिशाओं में नहीं बल्कि दशो दिशाओं में निगाहे डालो तो कही न कही समाज का भंडारा चल रहा है।  बाघराज मंदिर की इस पावन भूमि पर मंगल भवन का निर्माण कार्य फरवरी माह में प्रांरभ हो जायेगा, इसके निर्माण की सभी औपचारिकतायें पूर्ण हो गई है। 


यह एक ऐसा धार्मिक स्थान है, जो लोगों के सामाजिक, विवाह आदि के लिये बहुत ही उत्तम स्थान है। मेरी कोशिश है कि, मंगल भवन निर्माण हेतु 35 लाख की राशि के स्थान पर 50 लाख की राशि से भव्य मंगल भवन का निर्माण कराया जाये। हमारी कोशिश रहेगी मंगल भवन में आर्दश सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, जिससे लोगों को विवाह आदि कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा की मंगल भवन के निर्माण कार्य के भूमिपूजन पर फिर आप सभी से बाघराज मंदिर परिसर में मुलाकात होगी। कार्यक्रम को महापौर संगीता सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल ने किया मुख्य रूप से दादा मोती लाल पटेल मोहन पटेल डालचंद पटेल देवी पटेल प्रीतम पटेल मुन्ना पटेल रमेश बाबू पुरन पटना वाले नंदराम पटेल लक्ष्मण पटेल रामअवतार पटेल उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पीएम की पुस्तक ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में

पीएम की पुस्तक  ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में
जेड


सागर।नगर मै स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 सागर मै आयोजित पेंटिंग पतियोगीता मै सागर के केन्द्रीय विद्यालयों सहित CBSE , NAVODAYA  BORL & STATE SCHOOL  के  कक्षा 9 वी   से 12 वी कक्षा तक के लगभग 100 बच्चे प्रतिभागिता कर  रहे है प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी ने बताया की इस प्रतियोगीता की सम्पुर्ण तैयारी विद्यालय द्वारा पूर्ण कर लि गई है प्रतिभागियो को स्वल्पहार एवं पेंटिंग से सम्बंधित सभी सामग्री विद्यालय उप्लब्ध कराएगा  अगर प्रतिभागी अपनी कुछ सामग्री  लाना चाहे उन्हे अनुमति है आमंत्रित लगभग सभी विद्यालयों की सहमति व प्रतिभागियो की सूची प्राप्त हो चुकी है  प्रतियोगियता हेतू जजो की भी नियुक्ति व सहमति मिल चुकी है यह प्रतियोगीता 23 जनवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी । आगामी 27 जनवरी को आयोजित प्रधानमंत्री जी के ’परीक्षा पर चर्चा’ विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम मै इस विद्यालय के सभी बच्चो  व शिक्षकों को स्क्रीन के  माध्यम जोड़ा जाएगा ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एक वर्ष में मध्यप्रदेश में सड़कों के सर्वाधिक कार्य होंगे : मंत्री गोपाल भार्गव▪️ रहली क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत की सड़कों का हुआ भूमि पूजन▪️23 जनवरी को सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन

एक वर्ष में मध्यप्रदेश में सड़कों के सर्वाधिक कार्य होंगे : मंत्री गोपाल भार्गव

▪️ रहली क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत की सड़कों का हुआ भूमि पूजन

▪️23 जनवरी को सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन


सागर 22 जनवरी 2023. 
चौड़ी सड़को के बनने से क्षेत्र में आर्थिक विकास होता है ।साथ ही रहली विधानसभा क्षेत्र में 12 अरब से  एक-एक इंच जमीन  सिंचित होगी एवं क्षेत्रवासियों के जन्म से लेकर अंत तक हर समस्याओं के निदान के लिए मैं संकल्पित हूँ । उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा तहसील के विभिन्न ग्रामों में 57 करोड़ रुपए की लागत से अधिक के सड़कों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए ।
इस अवसर पर श्री सुरेश कपासिया, श्री दिनेश लहरिया, श्री संतोष पटेल, श्री कोमल पटेल, श्री अशोक चौधरी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर. एल .वर्मा, श्री सी. पी .सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर,श्री साहित्य तिवारी, श्री डीडी लाडिया, श्री पीएस परस्ते ,सुश्री साधना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,  ग्रामवासी एवं अधिकारी मौजूद थे।
 सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आने वाले 2 वर्षों में रहली विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन सिंचित की जाएगी. जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 12 अरब रूपये से विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है।



उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की सड़कें चौड़ी एवं अच्छी होती हैं, उस क्षेत्र का विकास तो होता ही है, साथ ही उस क्षेत्र के व्यक्ति भी आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं । उन्होंने कहा इसी को दृष्टिगत रखते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र की समस्त दूरस्थ ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । सभी ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्रवासियों की जन्म से लेकर अंतिम समय तक जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए में दृढ़- संकल्पित हूं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जीना यहां मरना यहां पूरे जीवन सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति अब शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा ।
उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खप्पर वाले मकान में नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान के लिए  डेढ़ - डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रहली व गढ़ाकोटा तहसील में 125 करोड़ रुपए की लागत से एक एक घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि संपूर्ण रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और जब परिवार पर कोई आपत्ति आती है तो उसका मुखिया ही  उसे दूर करता है। हम आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं ।
मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम बमोरी में मंच के माध्यम से ही ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की एवं उनका हर संभव निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह मुझसे व्यक्तिगत संपर्क करें। किसी भी व्यक्ति को कठिनाई में नहीं रहने दिया जाएगा ।


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में  57 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो  का शिलान्यास और भूमि पूजन किया, जिसमे गढ़ाकोटा के ग्राम बमौरी मे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया ।  बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।
श्री भार्गव ने ग्राम कानमढ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया । इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन  भी किया गया।    


मंत्री श्री भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली के अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में  57 करोड़  के निर्माण कार्यो  का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इनमे गढ़ाकोटा के ग्राम बमौरी मे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।  बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।
श्री भार्गव ने ग्राम कानमढ़ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। इसी प्रकार बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन किया।

सागर को मिलेगी बड़ी सौगात
सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन

सागर को 23 जनवरी को बड़ी सौगात मिलेगी, जिसमें बहुप्रतीक्षित सिविल लाइन से मकरोनिया फ्लाईओवर का भूमि पूजन केंद्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ओरछा से वरचुली रूप से भूमि पूजन करेंगे ।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वी.के. सिंह केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य जलशक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल,  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
 भगवान श्रीराम की नगरी ओरछा में केंद्रीय सड़क, परिवहन ,राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सागर जिले को 600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे ।


केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को ओरछा में सागर जिले को 607 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी  जाएगी। सागर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली मकरोनिया - सिविल लाइन रोड पर  45 करोड़ की लागत से 520 मीटर फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया जाएगा । इसी प्रकार गढ़ाकोटा में सागर- दमोह रोड पर 38 करोड़ लागत से बनने वाला 620 मीटर का फ्लाईओवर का भूमि पूजन होगा। सागर लिंक रोड, बरखेड़ी ,गढ़पहरा फोर लाइन ग्रीन फील्ड बाईपास 146 पर 524 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाला लंबाई 28 किलोमीटर  का भूमि पूजन  भी किया जाएगा ।



मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से आयोजित होने वाली विकास यात्राओं में विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने व्यक्त किए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आने वाले 1 वर्ष में मध्यप्रदेश की सड़कों पर जितना काम होगा, वह इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश की सड़कें अच्छी होती हैं ,वह प्रदेश उन्नति करता है एवं आर्थिक रूप से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि अब पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी जाएंगे आपको अच्छी से अच्छी सड़क उपलब्ध होगी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती से आयोजित होने वाली विकास यात्रा में विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। जिसमें सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी को दृष्टिगत रखते हुए विकास के कार्य किए जाएंगे ।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों से अच्छे विद्यालय सीएम राइज स्कूल योजना के तहत  तैयार किए जा रहे हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिलों में जिला चिकित्सालय में विकास कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहनें पानी के लिए परेशान न हो, इसके लिए हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि 20 दिन की यात्रा में सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनेक विकास कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे विकास का एक नया अध्याय आरंभ होगा और प्रदेश नई उन्नति को प्राप्त करेगा।
                           


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम विरुद्ध तरीके से विधायक कप में लगाई खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम विरुद्ध तरीके से विधायक कप में लगाई खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र


सागर, 22 जनवरी 2023. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन के नियम निर्देशों के विपरीत जाकर जिले के शास. विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी विधायक कप में लगाने के मामलें में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिलें के कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा है। 
श्री चौधरी ने पत्र में कहा हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी भाजपा के नरयावली विधायक के इशारें पर भाजपा के एजेन्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि ज़िला शिक्षा अधिकारी सागर के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक/ज़ि. शि. अ./विधा. कप प्रति/2023/443 दिनांक 17. 01. 2023 के द्वारा नियम निर्देशों के परे जाकर जिले के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई जबकि नियमानुसार गैर शासकीय कार्यक्रमों में शासकीय अमले की ड्यूटी नही लगाई जा सकती। 


उन्होंने कहा कि स्मरणीय हैं कि सागर जिले के हायर सेकेंडरी विद्यालयों में खेल प्रशिक्षकों की कमी है वावजूद इसके जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेल प्रशिक्षकों की विधायक कप में ड्यूटी लगाने के कारण विद्यालयों में क्रीड़ा गतिविधियां व शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। 


श्री चौधरी ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से जिले के शास. विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावें।

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की


सागर। रविवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बामोरा स्थित कार्यालय में क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर खुरई विधानसभा क्षेत्र के नोंनिया ग्राम से आए कई जागरूक निवासियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रेरित होकर उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नोनिया ग्राम से भाजपा की सदस्यता लेने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक पं लक्ष्मण प्रसाद, सुशील मिश्रा, शंकर सिंह, देवल राय शामिल हैं। 


इसी क्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के आगासिर्स ग्राम से आए कई जागरूक निवासियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। जिसमें प्रमुख रूप से बाबूलाल बंसल, चतरे बंसल, दलू बंसल, हेमराज बंसल, बंसी बंसल, कन्छेदी बंसल, राघवेन्द्र बंसल, बहादुर बंसल, वीरेन्द्र बंसल, हरनाम बंसल, हरिनारायण बंसल, मुलू बंसल, लखन बंसल, देवसींग आदिवासी, अभिषेक आदिवासी, देवीदयाल कुशवाहा, उदयपाल यादव, कुवरसींग यादव शामिल हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त नवागत सदस्यों को पार्टी का गमछा पहना कर सभी का हार्दिक स्वागत किया। इन नवागत कार्यकर्ताओं में बहुत से सदस्य प्रसिद्ध लोक वाद्ययंत्र ’ढपला’ के वादक हैं जिनकी प्रस्तुतियां विख्यात हैं। 


Share:

Sagar: 48 घंटे के अन्दर लूट के आरोपी गिरफ्तार

Sagar: 48 घंटे के अन्दर लूट के आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर की केंट पुलिस ने लूट के आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 
पुलिस के मुताबिक  20 जनवरी को फरियादिया कविता झा पति मनीष झा उम्र 32 वर्ष निवासी गुरू गोविन्द सिंह वार्ड थाना केन्ट जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की दिनांक 20.01.2023 के 15.45 बजे अज्ञात दो व्यक्तियो द्वारा घर में बच्चो के गले में चाकू एवं कट्टा अडाकर 7500/- रूपये लूटकर फरार हो गये।
फरियादिया की रिपोर्ट घुसकर थाना केन्ट जिला सागर में  धारा 392 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्ग दर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये।
आज  केन्ट पुलिस द्वारा उक्त अथक प्रयासो से 48 घंटो के अन्दर दोनो लूट के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में मुख्य भूमिका निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, उप निरी. मुलायम सिंह, प्र. आर. दिनेश यादव, प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक अनुराग चौधरी, आरक्षक लखन, आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक अभिषेक गौतम एवं सायबर सेल से आरक्षक सौरभ रैकवार आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक अमर तिवारी द्वारा लूट के अपराध में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही है ।
Share:

Archive