Sagar: भाजपा विधि प्रकोष्ठ के विधान सभा, तहसील प्रभारी एवं मंडल संयोजको की घोषणा

Sagar: भाजपा विधि प्रकोष्ठ के विधान सभा, तहसील प्रभारी एवं मंडल संयोजको की घोषणा
सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. शर्मा एवं भा.ज.पा. विधि प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्री मनोज द्विवेदी के निर्देश पर  एवं भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया की सहमति से सागर जिला विधि प्रकोष्ट के जिला संयोजक  शिवदयाल (राजू) बड़ोनिया ने सागर जिले की विधि प्रकोष्टों के विधान सभा प्रभारी तहसील प्रभारी एवं मंडल संयोजको की घोषणा की है, जो निम्नानुसार है:-

विधान सभा रहली:-विधान सभा प्रभारी एड. राजाराम कोरी तहसील रहली प्रभारी एड. आशीष मिश्रा गढ़ाकोटा तहसील प्रभारी एड. विनोद कुमारी कुर्मी, रहली नगर संयोजक एड. जगदीश पुराणी, रहली ग्रामीण, एड. गोविन्द्र पटेल, - गढ़ाकोटा नगर पुष्पेन्द्र चौहान एड. गढ़ाकोटा ग्रामीण एड. रमन पाण्डे शाहपुर में संयोजक हर्षवर्धन चौबे एड. को नियुक्त किया हैं।

विधान सभा खुरई:- विधान सभा प्रभारी एड, राजेश गौर खुरई तहसील प्रभारी एड, सबल सिंह ठाकुर खुरई नगर संयोजक एड. संजय श्रीवास्तव खुरई ग्रामीण एड. प्रेमनारायण सोलंकी मालथौन तहसील एड. सुबोध सतभैया, मालदौन मंडल संयोजक एड. संजय अहिरवार बांदरी मण्डल संयोजक एड, हरिमोहन सिंह राजपूत को नियुक्त किया हैं।

विधान सभा सुरखी:- विधान सभा प्रभारी एड. कृष्णप्रताप सिंह सुरखी मंडल संयोजक एड. रमाकांत बड़ोनिया, जैसीनगर तहसील प्रभारी एड. वीरेन्द्र राय जैसीनगर मंडल संयोजक एड. योगेन्द्र सिंह ठाकुर, राहतगढ़ तहसील प्रभारी एड. रिषभ ओसवाल राहतगढ़ मंडल संयोजक एड. अतुल ताम्रकार सीहोरा मंडल संयोजक हीरालाल कुर्मी एड. को नियुक्त किया है।

विधान सभा बीना:- विधान सभा प्रभारी एड. आशुतोष उपाध्याय तहसील बीना प्रभारी एड. श्यामलाल पटेल बीना नगर मंडल संयोजक एड. विकान्त तिवारी बीना ग्रामीण संयोजक एड. त्रिलोक सिंह राजपूत मण्डी दौरा मंडल संयोजक एड. देवेन्द्र पटेल खिमलासा मंडल संयोजक एड. महादेव प्रसाद कटारे भानगढ मंडल संयोजक एड. आशीष श्रीधर को नियुक्त किया है। श्री बड़ोनिया ने कहा है कि शीघ्र ही चारों विधान सभा सागर, देवरी, नरयावली,
चण्डा की सूची जारी की जायेंगी।
Share:

Sagar: लूट का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, राहतगढ़ वाटरफाल पर की थी लूट

Sagar: लूट का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, राहतगढ़ वाटरफाल पर की थी लूट

सागर। सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में वात्रफाल पर हुई लूट के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मुताबिक  फरियादी दीपक पाण्डेय निवासी सागर के साथ 27 जून को राहतगढ़ वाट्रफाल पर लूट की घटना घटित हुई थी।  जिससे में पुलिस द्वारा पूर्व में बाल अपचारी महिला अरोपी एवं अन्य तीन आरोपिगणों को गिरफ्तार कियो गया था।  किन्तु घटना घटित कर उक्त समय से फरार ईनामी आरोपी संकल्प जैन बार-बार पकडे़ जाने के डर से जबलपुर, दिल्ली, हरियाणा, इन्दौर, झांसी, इलाहाबाद, कटनी अदि जिलों में छिपकर रह रहा था। वर्तमान में फरार ईनामी आरोपी संकल्प जैन के दिल्ली में छुपे होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री तरूण नायक, उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देषन तथा श्री ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना एवं श्री गिलेडबिन ई-कार एसडीओपी राहतगढ़  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहतगढ़ के निर्देशन में चौकी प्रभारी शशीकांत गुर्जर के हमराह दिल्ली टीम रवाना की गई। टीम द्वारा दिल्ली, हरियाण, झांसी में आरोपी के रूकने के स्थानो पर जाकर सूचना एकत्रित करने में जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी वर्तमान समय पर जबलपुर गया हुआ है टीम द्वारा जबलुपर पहुॅच कर आरोपी संकल्प जैन निवासी सागर को गिरफ्तार कर लूटी गई सम्पिति एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को आरोपी के समक्ष से बरामद किया गया। पुलिस ने 7500 रुपए का इनाम रखा था। 

आरोपियों से बरामद मसरूका-ः 
उक्त आरोपी संकल्प जैन से घटना में लूटी गई सोने की चेन, सोने का ब्लासलेट एवं एक सेमसंग कंपनी को मोबाइल फोने कुल किमत लगभग 4 लाख रूपये का मसरूका एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को जप्त किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य -ः 
उक्त गिरोह को पकड़नें हेतु थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक आनंदराज ,चौकी प्रभारी सिहोरा उपनिरीक्षक शशीकांत गुर्जर,चौकी प्रभारी बिलेराह सउनि अभिषेक पटेल, सायबर सेल से आरक्षक 153 अमित शुक्ला एवं प्र.आर. 406 अमर तिवारी एवं प्र.आरक्षक मुकेश, अमित चौबे,  आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हिमान एवं काशीराम की सराहनीय भूमिका रही।
Share:

Sagar: अवैध रिफिलिंग की मोटर, दो गैस सिलेन्डर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जब्त

Sagar: अवैध रिफिलिंग की मोटर, दो गैस सिलेन्डर,  इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जब्त

सागर 17 जनवरी 2023. कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भाग्योदय अस्पताल के समीप खुरई-बीना स्टेंड के सामने साहू सर्विसिंग के पीछे एक टपरे में अवैध रिफिलिंग की सूचना पर मौके पर जाकर कार्यवाही की। संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उक्त स्थल पर दो घरेलू गैस सिलेंडर भरें हुये जिनमें एक सिलेंडर रिफिलिंग मोटर से जुडा हुआ पाया गया एवं रिफिलिंग मोटर जिसे मौके से जप्त किया गया एवं मौके पर एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा हिसाब रजिस्टर, आदि जप्त किया गया। जाँच दल को देखकर सभी आरोपी मौके से भाग गये ।
उक्त संबंध में म.प्र. द्रवित पेट्रोलियम गैस अधिनियम 2000 का उल्लंघन्न किया जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। उपरोक्त संबंध में प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया ।
Share:

Sagar: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपीगण को 20-20 साल की सजा, नाबालिग हुई थी गर्भवती

Sagar: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपीगण को 20-20 साल की सजा, नाबालिग हुई थी गर्भवती

सागर ,17 जनवरी 2023. विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी भगवानदास अहिरवार को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा- 5(र)(पप) सहपठित धारा 6, 5(स)सहपठित धारा 6, 5(द) सहपठित धारा 6 के तहत 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास व दो-दो हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की घारा-342, 323(1 शीर्ष)  के तहत 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास व 506 (भाग-2) के तहत 02 वर्ष का सश्रम कारावास व पाॅच सौ रूपये अर्थदंड तथा आरोपी प्रकाषरानी अहिरवार को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा- 5(र)(पप) सहपठित धारा 6 सहपठित धारा-17, 5(स)सहपठित धारा 6 सहपठित सहपठित धारा-17 , 5(द) सहपठित धारा 6 सहपठित धारा-17 के तहत 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास व दो-दो हजार रूपये अर्थदण्ड तथा भा.द.वि. की घारा-342, 323(2 शीर्ष) के तहत 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास व 506 (भाग-2) के तहत 02 वर्ष का सश्रम कारावास व पाॅच सौ रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है । उक्त मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन  के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की ।
        घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बालिका /शिकायतकर्ता द्वारा थाना-राहतगढ़ में रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपीगण प्रकाशरानी एवं भगवानदास उसके गांव में रहते है। घटना वाले दिन प्रकाशरानी उसके घर आई और उससे कहा कि उसके घर चलो ,वह घर पर अकेली है उसे घर पर डर लगता है लेकिन उसकी मां ने उनके घर जाने से मना कर दिया फिर शाम 06ः00 से 06ः30 बजे आरोपी प्रकाशरानी उसके घर आ गयी और उससे व उसकी माॅ से उसे भेजने के लिये जबरजस्ती करने लगी, तब उसकी माॅ ने उसे प्रकाशरानी के साथ उनके घर भेज दिया था। आरोपी प्रकाशरानी, उसे अपने घर पर ले गई थी जहां खाना खाने के बाद आरोपी प्रकाश रानी ने अंदर जाकर बिस्तर के कपड़े उठाकर लाने के लिए कहा तो वहीं पर अभियुक्त भगवानदास था उसे देखकर बाहर भागने लगी तो अभियुक्त भगवानदास ने उसका हाथ पकड़ लिया और प्रकाशरानी ने धक्का मारकर उसे कमरे के अंदर कर दिया और बाहर से दरवाजा लगा दिया फिर वह बहुत जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो भगवानदास ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और कहने लगा कि चिल्लायी तो जान से मार देंगे फिर भगवानदास ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, जब प्रकाशरानी ने गेट खोला, तो वह दौड़कर भागी, तो अभियुक्त प्रकाशरानी ने पीछे से आकर गिरा दिया और 4-5 चांटे मारे फिर वह उसे वापस अपने घर ले गईं और प्रकाशरानी एवं भगवानदास दोंनो उसे रातभर डांटते रहे और उसकी गर्दन दबाकर कहने लगे कि घर पर यह बात किसी को बतायी तो जान से मार देंगे जिससे वह उन्हीं के घर डर के कारण चुपचाप बैठी रही। उसके चेहरे पर नाखून के निशान बन गये थे, जिन्हें देखकर उसकी मां ने पूछा था कि क्या हुआ फिर भी उसने कुछ नही बताया था। इस घटना के दो दिन बाद आरोपी प्रकाशरानी जबरन कमर में ले गई और भगवानदास ने उसके साथ दोबारा जबरदस्ती बलात्कार किया। घटना के 10-12 दिन बाद उसके पेट व सिर में दर्द हुआ तो उसके पिता उसे बीएमसी अस्पताल सागर ले गए और उसे भर्ती कर दिया दो दिन बाद उसकी सोनेाग्राफी हुई जिसमें उसके पेट में बच्चा आ गया था एवं उसका गर्भपात हो गया था। उसके मम्मी पापा ने गर्भवती होने के संबंध में उससे पूछा लेकिन उसने तब भी उन्हें नही बताया फिर पुलिस वालों ने उससे पूछा तब उसने घटना के बारे में बताया ।उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-राहतगढ़ में आरोपी भगवानदास अहिरवार के विरूद्ध धारा - भा.दं.सं.की धारा 376(3)/109, 376(2)(द्धि/109, 376(2)(द)/109, 506(भाग-2), 342, 323 या 323/34(2 शीर्ष) एवं पाॅक्सो एक्ट 2012 की धारा 5(एल)/6 , 5(जे)(पप)/6/, 5(एन)/6 एवं आरोपी प्रकाशरानी के विरूद्ध धारा-भा.दं.सं.की धारा 376(3)/109, 376(2)(द्धि/109, 376(2)(द)/109, 506(भाग-2), 342, 323 या 323/34(2 शीर्ष) एवं पाॅक्सो एक्ट 2012 की धारा 5(एल)/6/17 , 5(जे)(पप)/6/17, 5(एन)/6/17  का अपराध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहाॅ विचारण उपरांत न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
Share:

आईटीएमएस के जरिए 4 मर्डर सहित कुल 180 से अधिक केस हुए साल्व▪️यातायात सप्ताह में एक हजार से अधिक आनलाईन चालान

आईटीएमएस के जरिए 4 मर्डर सहित कुल 180 से अधिक केस हुए साल्व

▪️यातायात सप्ताह में एक हजार से अधिक आनलाईन चालान


सागर , 17 जनवरी 2023. 11 से 17 जनवरी तक प्रत्येक वर्ष मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को सागर स्मार्ट सिटी में भी पूर्ण सक्रीयता के साथ मनाया गया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस)के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने व यातायात सुरक्षा की जानकारी नागरिकों को लगातार प्रदान कर जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 1002 वाहन चालकों पर ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गई है। जिसके तहत लगभग 245 वाहन मालिकों ने चालान की राशि ऑनलाइन या यातायात थाना के माध्यम से जमा की है।

आईटीएमएस सिस्टम के तहत शहर में ये उपकरण लगाएं गए

सागर के प्रमुख सड़क मार्गों पर आईटीएमएस सिस्टम के तहत रेड लाईट वॉइलेशन(आरएलवीडी)कैमरे, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन(एएनपीआर) कैमरे, सर्विलेंस कैमरे, पीटीजेड कैमरे लगाएं गए हैं। एसवीडी कैमरों सहित 2 स्पीड डिटेक्शन पॉइंट बनाएं गए हैं।

आपात स्थिति में तत्काल सहायता हेतु चौराहों पर हैं इमरजेंसी कॉल बॉक्स
 
किसी भी आपात स्थिति में जैसे एक्सीडेंट, चोरी, लूट, गुमशुदा, अकस्मात स्वास्थ्य समस्या, झगड़ा आदि में नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट आईटीएमएस सिस्टम के तहत विभिन्न चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी मशीने) लगाई गईं हैं। इमरजेंसी कॉल बॉक्स में लगे रेड बटन को प्रेस करने पर आमजन सीधे आईसीसीसी में स्थल की वीडियो सहित कनेक्ट होता है और अपनी आपात स्थिति की आपबीती यहाँ के ऑपरेटर को बताकर तत्काल यथोचित सहायता प्राप्त कर सकता है।

 *4 मर्डर सहित अब तक कुल 180 से अधिक केस सॉल्व करने में मिली सफलता*
विभिन्न प्रकार की वारदातों यथा चोरी, वाहन चोरी, लूट, किडनेपिंग, बच्चा चोरी के प्रयास, मर्डर, गुमशुदा, एक्सीडेंट, कटरबाजी, झगड़ा आदि सहित अन्य जघन्य अपराधों को आसानी से फाइंड करके सॉल्व करने में आईटीएमएस की मदद से पुलिस विभाग को विशेष सफलता मिली है। अब तक 537 से अधिक लोगों ने पुलिस अधिकारी के साथ आईसीसीसी में आकर अपनी उक्त समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की है। 60 वाहन चोरी के केस, 90 एक्सीडेंट केस, 4 मर्डर केस, 4 चैन स्नेचिंग केस, 10 गुमसुदा लोगों के केस, 2 लूट केस एवं 10 चोरी के केस सहित 180 से अधिक आपराधिक केसों को प्राथमिकता के साथ सॉल्व करने में मदद करते हुए शहर को सुरक्षित बनाने में सहयोग दिया है।

 ऐसे करता है आईटीएमएस सिस्टम कार्य
शहर के मुख्य स्थलों पर लगाए गए आईटीएमएस सिस्टम को आईसीसीसी में इंटीग्रेट कर स्मार्ट सिटी के ई-गवर्ननेंस मैनेजर श्री अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में ऑपरेटरों एवं एक्सपर्ट की टीम द्वारा सतत मॉनिटर किया जा रहा है।आईसीसीसी में कार्यरत ऑपरेटर चौराहों पर लगे आईटीएमएस के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की मदद से एक साथ विभिन्न चौराहों पर अनाउंसमेंट करके नागरिकों को यातायात नियम सहित अन्य आवश्यक जानकारिया प्रदान करते हुए जागरूक बनाता है। विभिन्न चौराहों तिराहों सहित एंट्री- एग्जिट पर लगे कैमरों द्वारा 24 घंटे उक्त मार्गों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट की फोटो जानकारी एकत्र की जाती है। इसके साथ ही वाहनों पर सवार लोगों के साथ-साथ कैमरे की निगरानी क्षमता तक के पूरे क्षेत्र की भी वीडियो एकत्र होती है। इसे आरटीओ से संबद्ध किया गया है जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करते ही ऑनलाइन चालान रजिस्टर्ड वाहन नम्बर की डिटेल से जनरेट होता है। और उक्त वाहन मालिक के घर पर पहुंचाया जाता है। तीन से अधिक चालान बनने के बाद भी चालान की राशि न भरने और लापरवाही करते हुए लगातार यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, एवं वाहन रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। अब तक कुल आईटीएमएस द्वारा अब तक कुल 72,150 ऑनलाइन चालान जनरेट किए गए।
Share:

बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार धनौरा पर एफआईआर

 बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार धनौरा पर एफआईआर


सागर । भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा पर पार्टी के लेटर पैड का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार धनौरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने शिकायत में बताया कि राजकुमार सिंह धनौरा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अनावेदक राजकुमार सिंह धनौरा को अनुशासनहीनता के कारण 14 अक्टूबर 2022 को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था । निष्कासित होने के बाद भी राजकुमार सिंह भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर के लेटर पैड का दुरुपयोग कर रहे है। वह भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष के पद और लेटर पैड का दुरुपयोग करते हुए कलेक्टर, पुलिस विभाग और अन्य विभागों में भेज रहे है। यह भाजपा के नियमों का उल्लघन और धोखाधड़ी जैसा आपराधिक कृत्य है। अनावेदक के इस कृत्य से भाजपा की छवि धूमिल हो रही है। शिकायतकर्ता ने मामले में दुरुपयोग किए गए लेटर पैड की फोटोकॉपी भी पुलिस को दी हैं। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार सिंह धनौरा के खिलाफ धारा 419 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Share:

मोतीलाल स्कूल नेहरू ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन को मेयर ने रोकने के दिए निर्देश▪️मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स बनना है प्रस्तावित

मोतीलाल स्कूल ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन को मेयर ने रोकने के दिए निर्देश
▪️मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स बनना है प्रस्तावित


सागर। मोतीलाल स्कूल ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन के कार्य को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने रोक लगाने के निर्देश दिए है।स्कूल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले रिनोवेशन का कार्य मंजूर हुआ था।



दरअसल  यहां मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण होना है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की थी। नगर निगम की परिषद ने इस प्रस्ताव पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही इसकी शुरुआत होगी। महापौर को इसके रिनोवेशन की जानकारी मिली थी। चूंकि था कांप्लेक्स बनना है इसलिए अनावश्यक खर्च से बचाने यह कदम उठाया गया।  महापौर ने सूचना मिलने के बाद इस कार्य को बंद कराने के निर्देश दिए है।

Share:

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट : विदिशा क्लब ने पेनाल्टी शूट से 5–4 से जीता फाइनल

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट : विदिशा क्लब ने पेनाल्टी शूट से 5–4 से जीता फाइनल

सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विदिशा क्लब की टीम में शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्राई ब्रेकर से 5-4 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्पर जुबली प्रतियोगिता 25वाँ वर्ष के फाइनल मैच का कप अपने नाम किया। यह फाइनल मैचे विदिशा क्लब विरुद्ध सागर टाइटन के मध्य खेला गया। पहले हाफ में सागर टाइटन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया परन्तु गोल न कर सके। दोनों टीमों में जबरजस्त संघर्ष चलता रहा। दूसरे हाफ में विदिशा क्लब ने मूह बनाकर गोल करने के अनेक प्रयास किये परन्तु वह भी गोल न कर सके। दोनों टीमों के रक्षा पंक्ति काफी मजबूत होने से आज का फाइनल मैच बिना किसी परिणाम के पूरा हुआ।


फुटवाल नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 5-5 पेनाल्टी शूट का अवसर दिया। जिसमें विदिशा क्लब ने 5 तथा सागर टाइटन ने 4 गोल कर विदिशा क्लब ने यह फाइनल मैचे 5-4 से जीत हासिल की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें विदिशा को अनुशासित टीम घोषित कर शील्ड प्रदान की गई तथा विदिशा के ही खिलाड़ी अंशुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राज बहादुर सिंह ने दी ट्राफी

आज के इस भव्य फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि राजस्व व परिवहन केबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत , विशेष अतिथि सासद श्री राज बहादुर सिंह . आयोजक एवं विधायक इं. प्रदीप लारिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती लता वानखेडे. श्री हरवंश सिंह राठौर (पूर्व विधायक) डॉ. अनिल तिवारी, श्री अनुराग प्यासी, श्री चैनसिंह ठाकुर, श्रीमती पूनम वीरेन्द्र पटेल, श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री बंटी राठौर, बलवंत सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, आफीसर यादव, श्याम सुन्दर मिश्रा, सरबजीत सिंह राजू आदिवासी गणेश केशरवानी, हरिओम केशरवानी, मुबीन मकरानी, शेखर चौधरी विमला यादव, हमीद मकरानी, गुडडा श्रीवास्तव राजेश खटीक राजेश जाटव राजेन्द्र यादव अमरसिंह कुशवाहा, मधु मौर्य, एम.डी. त्रिपाठी, निहिल मिश्रा, युसुफ सिद्धिकी, मीना मौर्य, तिजोलेराम विश्वकर्मा राम प्रसाद विश्वकर्मा, शुभम सैनी, प्रमोद चौकसे अभय केशरवानी जस्सी सरदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मैच मुख्य निर्णायक एम.एल. यादव सहा. निर्णायक गोल खान, सरवन खान थे। मुख्य अतिथि श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने दोनों को शुभकामनाएं। उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को सहयोग राशि की घोषणा की। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने स्टेडियम के बिस्तार के लिए सहयोग की पहल की। विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी सफल आयोजन पर भाग लेने वाली सभी टीमों, आयोजन समिति के सदस्यों तथा दर्शाकों का आभार मानते हुए शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण अध्यक्ष पंकज मुखारया तथा आभार सचिव श्री बलवंत सिंह राठौर ने माना। संचालन मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी ने किया। उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष पंकज मुखारया ने दी।

 
Share:

रामसरोज समूह ने तीर्थ दर्शन के लिए 105 तीर्थयात्रियों को जगन्नाथ पुरी किया रवाना


रामसरोज समूह ने तीर्थ दर्शन के लिए 105 तीर्थयात्रियों को जगन्नाथ पुरी किया रवाना


सागर। रामसरोज समूह के संस्थापक स्वर्गीय श्री रामशंकर केसरवानी जी की स्मृति में रामसरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी द्वारा सागर जिले के वासियों को तीर्थ यात्रा कराने का प्रकल्प लिया था। जिसके तहत द्वितीय जत्था के रूप 105 तीर्थ यात्रियों को सोमवार को  जगन्नाथ पुरी के लिए रामसरोज समूह ने रवाना किया। साथ ही रामसरोज समूह द्वारा बताया गया कि तीर्थ यात्रियों के लिए ठंड को देखते हुए प्रत्येक यात्रियों को कंबल एवं रास्ते में खाने के लिए ड्राई खाद्य सामग्री दी है।

इस अवसर पर सभापति शैलेश केशरवानी ने बताया कि रामसरोज समूह अपने प्रकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। आज दूसरे जत्थे के रूप में सागर जिले वासियों को जगन्नाथ पुरी तीर्थ दर्शन भेजा जा रहा है। और आगे भी सागर जिले के वासियों को अलग-अलग स्थानों पर तीर्थ यात्रा कराई जावेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर भ्रमण के दौरान रोटी कपड़ा और मकान के बाद धार्मिक इच्छाओं की जरूरत जैसे तीर्थ दर्शन पर लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की तब जिसको देखते हुए होटल राम सरोज समूह द्वारा शहर वासियों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का मन में विचार आया। क्योंकि कहीं ना कहीं संपन्न लोग तीर्थ यात्रा कर लेते हैं। परंतु जो निम्न वर्ग के लोग हैं वह आर्थिक एवं संसाधनों की कमी के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते मैं शहर के समस्त जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोग जो तीर्थ यात्रा करने चाहते हैं उनकी जानकारी मुझे दें।


इस अवसर पर भाजपा नेता श्री संजीव केसरवानी ने बताया कि तीर्थ यात्रा करने से संसार के सभी सुखों की प्राप्ति एक साथ प्राप्त हो जाती है। रामसरोज समूह द्वारा लिये गए इस प्रकल्प को आप सभी शहर वासियों को अपने सहयोग से ऐसे ही आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश मोनी केसरवानी ने बताया कि शहरवासियों को पहले अयोध्या भेजा गया था इसके पश्चात जिलेवासियों की मांग पर दूसरे जत्थे में जगन्नाथपुरी भेजा जा रहा है। आगे भी सागर जिलेवासियों की जिस तीर्थ पर जाने की इच्छा होगी वहां पर भेजा जावेगा जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग तीर्थ यात्रा कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि यह रामसरोज समूह स्वयं के व्यय पर सागर जिले वासियों को तीर्थ दर्शन करा रहा है
इस अवसर पर उपस्थित पंडित केशव महाराज ने कहा कि जैसे श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को अपने कंधे पर बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी वैसे ही आज के आधुनिक युग में राम सरोज समूह सागर जिले की वासियों को श्रवण कुमार बनकर तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।रामसरोज समूह द्वारा पैसों का सदुपयोग कर ऐसा शुभांकर कर कार्य किया जा रहा है। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। मैं भगवान से चरणों में  अर्जी लगाऊंगा की रामसरोज समूह द्वारा किए गए प्रकल्प निर्बिघ्न संपन्न हो।
साथ ही रामसरोज समूह द्वारा प्रथम जत्थे में अयोध्या भेजे गए तीर्थ यात्रियों को भी बुलाकर उनसे अयोध्या के अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर बबीता केसरवानी, गीता केसरवानी,श्वेता केसरवानी, भारती केसरवानी,पंडित केशव नवीन केसरवानी,मोहन सुनील भदोरिया, श्यामसुंदर मिश्रा,अमित प्यासी,मनोहर साहू,प्रकाश पटेल,पवन ठाकुर,विष्णु साहू,अनिल केसरवानी,अब्बी साहू,अन्नू चौरसिया,अमित नामदेव,बसंत गुप्ता,विक्की साहू,संजू सेन, विनोद साहू,शिवांश सोनी,राहुल रैकवार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उपस्थित रहे।



Share:

अगले वर्ष से खुरई का डोहेला महोत्सव पांच दिन का होगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह▪️ प्लेबैक सिंगर असीस कौर की रेशमी आवाज ने श्रोताओं को मुग्ध किया


अगले वर्ष से खुरई का डोहेला महोत्सव पांच दिन का होगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

▪️ प्लेबैक सिंगर असीस कौर की रेशमी आवाज ने श्रोताओं को मुग्ध किया 

#DohelaMahotsavDay3
खुरई,16 जनवरी 2023. विख्यात प्लेबैक सिंगर असीस कौर की धमाकेदार परफार्मेंस के साथ तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का समापन हो गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगले साल से डोहेला महोत्सव तीन से बढ़ा कर पांच दिवसीय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरई के विकास के साथ इस क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि के उनके संकल्प में खुरई की जनता की भागीदारी किस तरह है इसका एक उदाहरण डोहेला महोत्सव में होने वाली लाखों लोगों की भागीदारी है। 



डेढ़ लाख से अधिक लाइक सोशल मीडिया पर 

अपने वक्तव्य में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फेसबुक पर 1 लाख 61 हजार लाइक्स और ट्विटर पर डोहेला महोत्सव का एक से लेकर चौथे नंबर तक ट्रेंड करने से पता चलता है कि यह आयोजन खुरई की सांस्कृतिक पहचान बन गया है। यह परंपरा और समृद्ध हो और इसमें आर्थिक गतिविधियों को भी  जोड़ा जाए इसके लिए ही अगली बार से इसे पांच दिवसीय किया जाएगा। खुरई की जनता धैर्य, अनुशासन और उमंग के साथ डोहेला महोत्सव का आनंद लेती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महोत्सव के दौरान हाटबाजार और दूकानों में जिस तरह से व्यापार बढ़ रहा है और इन दिनों में खुरई नगर की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि देखने में आ रही है। इसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि डोहेला महोत्सव का विस्तार सांस्कृतिक के साथ आर्थिक गतिविधि के लिए भी किया जाना चाहिए। 

 
मंत्री श्री सिंह की ओर से सफल आयोजन के लिए खुरई की जनता के साथ आयोजन समिति, प्रशासनिक, पुलिस व नगरपालिका अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। 


आर्टिस्ट असीस कौर ने अपनी प्रस्तुति "अंख लड़ जावे से आरंभ की। उन्होंने बहुत कठिन है डगर पनघट की, गुम है, जुगिनी जी और रातां लंबियां लंबिंया जैसे अपने मशहूर फिल्मी गीत गाए। उन्होंने आडिएंस से अपने गीतों के साथ कोरस गवाया। असीस कौर के संगीत का सफर गुरु ग्रंथ साहिब के कीर्तन और संगीतमय पाठ से हुआ है। अपने इसी अतीत के चलते उनकी आवाज में एक विलक्षण दिव्य प्रभाव उपस्थित रहता है। 
डोहेला महोत्सव की एंकरिंग प्रसिद्ध एंकर हर्षा रिछारिया ने की और संचालन अजीतसिंह अजमानी ने किया। समापन कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, अभिराज सिंह, हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, विजय जैन वट्टी, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, देशराज यादव, बलराम यादव, लक्ष्मण सिंह लोधी, नीतिराज पटेल, इंद्रकुमार राय, नपा उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, श्रीमती रश्मि सोनी, रामकुमार खरया, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, हरनाम सिंह पिठोरिया, रणधीर सिंह गब्बर, गोलू प्रताप राय, जितेंद्र सिंह धनौरा, देवेन्द्र मालथौन, राकेश माली सहित हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive