मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे :मुख्य अभियंता

मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे  :मुख्य अभियंता


सागर । मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र द्वारा सागर वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं वितरण केन्द्र प्रभारियों के साथ ही प्रत्येक वितरण केन्द्र के मीटर रीडर व लाईन कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

मुख्य अभियंता श्री के. एल. वर्मा द्वारा सभी मीटर रीडरों को मीटर की सही फोटो मीटर रीडिंग न लेने पर चेतावनी दी गई। समस्त वितरण केन्द्र प्रभारियों को अधीनस्थ लाइन स्टाफ को प्रतिदिन लक्ष्य देने व दैनिक समीक्षा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

श्री वर्मा द्वारा घरेलू फीडर पर 24 घंटे एवं कृषि फीडरों पर 10 घंटे सतत्

विद्युत प्रदाय करने व फेल ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने हेतु कहा गया। दिसम्बर माह में अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों का लक्ष्य प्राप्ति करने, समस्त राजस्व पैरामीटर सही करने हेतु चेताया गया। कृषि उपभोक्ताओं की क्यू आर कोडिंग 15 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छा आचरण करने, सभी श्रेणियों में लंबित एरियर की राजस्व वसूली करने हेतु सभी अभियंताओं को समझाइश दी गई। उपभोक्ताओं से सिंचाई हेतु वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने एवं बकाया बिजली बिल के भुगतान करने हेतु अपील की गई।


Share:

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह शुरू▪️ योग विज्ञान को आगे बढ़ाने सभी मिलकर प्रयास करे : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ विधायक ने योग निकेतन के भवन निर्माण के विस्तार के लिए 5 लाख रु की घोषणा

योग निकेतन  योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह शुरू

▪️ योग विज्ञान को आगे बढ़ाने सभी मिलकर प्रयास करे : विधायक शैलेंद्र जैन
▪️ विधायक ने योग निकेतन के भवन निर्माण के विस्तार के लिए 5 लाख रु की घोषणा 



सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ  तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह  आज मंगलवार से शुरू हो गया।  24 कुंडीय यज्ञ और कलश पूजन से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने योग निकेतन के विस्तार के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने उनका आभार जताया।

मोतीनगर थाना के पास योग धाम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर ने पिछले कई दशकों से योग गुरु विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में योग की परंपरा चल रही है। हमे इसको आगे बढ़ाने के लिए मिलजुलकर व्यवस्था बनानी होगी। विधायक ने सुझाव दिया कि सागर के आसपास कोई ठीक जग देखकर योग और आयुर्वेद से जुड़ी चिकित्सा व्यवस्था को विस्तार दिया जाय । इसके लिए सभी संगठन प्रयास करे। इस कार्य में मेरी भरपूर मदद रहेगी। उन्होंने कहा कि योग निकेतन ने समर्पित योग शिक्षक तैयार किए है। इनका लाभ सभी को उठाना चाहिए। जीवन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग की जीवन शैली को अपनाना जरूरी है। विधायक  श्री जैन ने योग निकेतन परिवार के आग्रह पर भवन विस्तार के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। 




इस अवसर पर  संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य (स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती ) ने बताया कि योग  हमारे शारीरिक ,मानसिक और  आध्यात्मिक शांति का सनातन काल से  हमारी संस्कृति का माध्यम रहा है।  सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वही हजारों लोगो ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया। 55 सालो में काफी मेहनत और जन सहयोग से यह संस्थान खड़ा हुआ है। 
इस मौके पर  ज्योतिषाचार्य और पूर्व शिक्षक श्री बालकिशन दुबे का विधायक शैलेंद्र जैन , योगाचार्य विष्णु आर्य संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने शाल श्री फल से सम्मानित किया।


24 कुण्डीय यज्ञ शुरू

इसके पूर्व आज सुबह  स्थापना दिवस का उद्घाटन समारोह   प्रातः 9 बजे से 9.30 बजे तक स्थापना, कलश पूजन के साथ हुआ। 24 कुण्डीय यज्ञ श्रीयंत्र पूजन, हवन- श्री सूक्त व गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के साथ किया गया। एक कतार में यज्ञ में श्रद्धालु बैठे और पंडित द्वारा हवन पूजन कराया गया।  
इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन और उनकी पत्नी निधि जैन ने योग धाम में  पूजा अर्चना की। 

ये रहे मोजूद

तीन दिवसीय समारोह में पूर्व विधायक सुनील जैन निधि जैन, पूर्व महापौर मनोरमा गौर,  सहायक संचालक शिक्षा आशुतोष गोस्वामी,  रामनारायण यादव महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप सोनी और सदस्य एम. डी. त्रिपाठी, मनोहर प्रसाद सोनी, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. मुरारीलाल सोनी,सुबोध आर्य, राजेश जड़िया, बी.डी. साह, लालजी ददरवा, परषोत्तम सोनी तिली, बसंत यादव, महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण

कोष्टी, श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी मनोज कुमार डंगरे, प्रकाश सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम सोली, बालाजी नेमा बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) आदि मोजूद रहे। 

योग निकेतन में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम

प्रातःकाल 6.30 बजे से 8 बजे तक योग्य अभ्यास एवं प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक समस्याग्रस्त रोगियों का योग द्वारा उपचार प्रत्येक रविवार प्रातः हवन- श्री सूक्त, महामृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्रों से हवन पूजन किया जाता है। समय- प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक।
Share:

SAGAR : तिली – बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने कराया सड़क का नाप

SAGAR : तिली बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में

▪️विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 1 तिली तिराहा से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि इस माह के अंत तक sr2 की तरह यह सड़क भी हम शहरवासियों को सौंपेंगे सागर नगर को एक और स्मार्ट सड़क की सौगात प्राप्त होगी इसमें शहनाई गार्डन के पास की पुलिया का कार्य प्रारंभ हो गया है अभी आखरी लेयर डालने के पूर्व एक लेयर डाली जा रही है, इसके पश्चात पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस अवसर पर नगर निगम स्वच्छता विभाग के सभापति शैलेश केशरवानी एडवोकेट अमित तिवारी जावेद खान प्रासूख जैन राहुल अश्विनी तिवारी,सोमित सोनी उपस्थित थे। 


 विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप

 तिली तिराहा से राजघाट तिराहा के बीच के रहवासियों के शेष सड़क निर्माण के लिए आज उन्होंने विधायक जैन के निवास पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया रहवासियों ने बताया कि पूर्व में हमें बताया गया थी कुल 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी जिसमें कम से कम निजी जमीन या मकान तोड़े जाएंगे परंतु अधिकारियों द्वारा 22 मीटर तक अतिक्रमन चिन्हित करके घरों के अंदर निशान लगाए गए हैं विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देशित किया और अपने सामने नपाई कराई और निर्देशित करते हुए कहा कि जो मापदंड तय किया गया है उसके अनुसार ही नपाई की जाए किसी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान ना किया जाए सेंट्रल लाइन से 9-9 मीटर दोनों और नापा जाए। उपस्थित सभी रह वासियों ने विधायक जैन को निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग का वचन दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार


सागर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाईन सागर मे दिनंाक 12.03.18 को फरियादिया की रिर्पोट पर अरोपीयान  बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी , एंव कलू पिता काषीराम अहिरवार के विरूद्व सामूहिक बलात्कर एंव जान से मारने की धमकी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 57/18 धारा 376 (2) घ , 506 , ताहि 3.4.5.6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले मे विवेचना के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया था जो घटना दिनांक से मामले का अरोपी कलू पिता काषीराम अहिरवार उम्र  48 साल  निवासी पथरिया जाट का फरार था । जिसके संबध मे गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किये जाने पर आरोपी के विरूद्व गिरफतारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरोपी को गिरफतारी हेतु 5000 रू का ईनाम घोषित किया गया था । 

मुखबिर द्वारा आज  सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी बाबा के भेष मे पहचान छुपा कर ग्राम पथरिया मे घूम रहा उक्त सूचना मे थाना सिविल लाईन की टीम ग्राम पथरिया रवाना की गई जो उक्त अरोपी दस्तयाब हुआ आरोपी से पूछताछ कर अरोपी विधीवत गिरफतार किया गया अरोपी द्वारा पूछताछ पर पहचान छिपाने हेतु बाबा के भेस मे पूणे मे घटना दिनांक से रहना बताया एंव परिवार रिस्तेदारो से घटना दिनांक के बाद से कोई संपर्क नही रखना बताया पुलिस द्वारा असूचना संकलन पर सामुहिक बलात्कार जैसी घटनाओ का कुख्यात ईनामी अरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है । 
 
टीम का सराहनीय योगदान. उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईनए सउनि ममता सिंहएसउनि दिनेष गुरू  ए प्रआरण् ब्रजेश शर्मा प्र आर 38 रामकुमार आर 701 अतुल मिश्रा आर 1470 महेन्द्र प्रआर 1011 प्रकष  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: कलम किताब पकड़ने वाले हाथों ने उठाएं गिट्टी से भरे तसले, भरा गड्ढों को▪️सीएम हेल्पलाइन का जवाब समस्या का समाधान, लेकिन समस्या ज्यो की त्यों

SAGAR: कलम किताब पकड़ने वाले हाथों ने उठाएं गिट्टी से भरे तसले, भरा गड्ढों को

▪️सीएम हेल्पलाइन का जवाब समस्या का समाधान,  लेकिन समस्या ज्यो की त्यों



सागर। भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक का मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है इस मार्ग के मध्य में गढ़पहरा का प्रसिद्ध मंदिर एवं कुछ सरकारी और निजी विद्यालय भी स्थित है महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल के लगभग 1200 छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी नियमित रूप से इस मार्ग से गुजरते हैं।


 इस धूल भरे एवं गड्ढों युक्त मार्ग के कारण इनके बीमार होने की आशंका बनी रहती है रोज ही किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना का डर भी बना रहता है । प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई।



 इस कारण विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कपिल देव शुक्ला के साथ आज ग्राम कुराड़ी में सड़क में गड्ढे भरने का लोक हित में कार्य आरंभ किया। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में शिकायत दर्ज कराई गई। सीएम हेल्पलाइन से जवाब आया कि आपकी समस्या का समाधान किया जा चुका है किंतु इस संबंध में कोई भी कार्य नहीं हुआ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

.. कभी है ज्ञात ज़्यादा तो कभी अज्ञात ज़्यादा है....अंकिता सिंह▪️प्रवाह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

.. कभी है ज्ञात ज़्यादा तो कभी अज्ञात ज़्यादा है....अंकिता सिंह

▪️प्रवाह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां


सागर।सांस्कृतिक साहित्यिक सामाजिक गतिविधि मंच प्रवाह द्वारा रविवार की शाम मकरोनिया चौराहा स्थित गौर स्मृति द्वार के पास विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोनों से आए जाने-माने कवियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर थे इसके अलावा एसबीएन कॉलेज के कुलपति अनिल तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों द्वारा दान भी डॉक्टर गौर के जीवन पर अपने अपने अनुभव साझा किए वही प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने भी कविता की कुछ पंक्तियों के माध्यम से गौर साहव को श्रद्धांजलि अर्पित की।




वही मकरोनिया क्षेत्र की जानी-मानी साहित्यकार सुश्री शरद सिंह और जाने-माने शायर अशोक मिजाज को साहित्य पुरोधा सम्मान से भी नवाजा गया,इसके अलावा समाजसेवी गुलजारीलाल जैन और इंजीनियर प्रकाश चौबे को उनके द्वारा किये गए कार्यो पर मंच द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देश के जाने-माने कवि विष्णु सक्सेना,इकबाल अशहर,अंकिता सिंह,नरेंद्र अकेला,दीपक दनादन पूनम मिश्रा,कपिल चौबे सहित भावना बडोनिया ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को बांधे रखा। डॉ विष्णु सक्सेना द्वारा सुनाई गई गजलें और सौंदर्य गीतों पर श्रोता झूम उठे.....डॉ विष्णु सक्सेना के के गीत..थाल पूजा का लेकर चले आइए और हमें कुछ खबर नहीं है हम क्यो बहक रहें है..जैसी अनेक रचनाओं ने खूब तालियां बटोरी,वही उर्दू के जाने-माने शायर इकबाल अशहर ने..मैं उठ गया हूं मुसल्ले से कुछ भी मांगे बगैर,मुझे लगा कि ये आशु दुआ से बेहतर है.. रुकी रुकी सी नजर आ रही है नब्जे हयात,ये कौन उठके गया है मेरे सिरहाने से,न जाने कितने चरागों को मिल गई शोहरत, एक आफताब के बेवक्त डूब जाने से.गजल ने खूब वाहवाही लूटी.. अंकिता सिंग,की रचना,किसी की आंख में सूरज किसी मे रात ज्यादा है,कही जज्बात ज्यादा है कही पर बात ज्यादा है,गडित सी जिंदगी है और मुश्किल प्रश्न है इसके,कभी है ज्ञात ज्यादा तो कभी अज्ञात ज्यादा है।


इसके अलावा नरेन्द्र अकेला, दीपक दनादन के हास्य व्यंग्य,कपिल चौबे,भावना बड़ोदिया सहित संतोष रोहित मित्र ने अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में  औंकार सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर अनुराग प्यासी, पूर्व नपाध्यक्ष सुशीला रोहित, इंदु चौधरी, सुषमा यादव, डॉ विवेक तिवारी, पप्पू फुसकेले, नीलेश राय संस्था के डाॅ मनीष मिश्रा, एडवोकेट राजेश दुबे, तीरथ सिंह ठाकुर देवेश नीखरा, वकील चंद गुप्ता अजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या


सागर । बुंदेलखण्ड में आज श्री गुलाब बाबा मंदिर भजन एवं भंडारे के लिए जाना जाता है और ब्रह्मलीन श्री गुलाब बाबा जी स्वयं भजन एवं भंडारे के लिए प्रेरित करते थे । ज्ञात हो कि श्री गुलाब बाबा मंदिर का इस वर्ष 15वाॅ वार्षिक उत्सव 28 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है गत रात्रि में मनीष अग्रवाल (मौनी भैया) अंगना पधारों महारानी गायक की भजन संध्या ने अर्द्धरात्रि तक भक्तों को अपनी भक्तिमयी प्रस्तुतियों से बांधा रखा था ।


व्यवस्थापन प्रमुख जयंत परासरे एवं किरण परासरे ने बताया कि सोमवार 5 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे तक चले विशाल महाप्रसादी-भंडारा में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रात्रि तक अनवरत बनी रही, हजारों की संख्या में पूर्ण सम्मान के साथ महिला-पुरूष भक्तों ने पूर्ण व्यवस्था के साथ प्रसादी ग्रहण की । इतने विशाल एवं पारम्परिक भंडारा निर्माण के लिए महाराष्ट्र के भंडारा-माॅलेगांव से लगभग 100 रसोइये पारम्परिक ईधन भट्टी पर रोटी, चावल, सब्जी एवं मीठा का निर्माण पूर्ण शुद्धता एवं सुरक्षा के साथ करते रहे, एवं लगभग 200 सागर-दमोह-महाराष्ट्र के भक्तों की टीम परोसने का कार्य करती रही । पूर्ण सुरक्षा-व्यवस्था-पार्किंग हेतु 30 युवा भक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कार्य कर रहे थे । सागर के बाहर से आने वाले भक्तों की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यालय के पास पूछताछ कार्यालय 24 घंटे चालू रख भक्तों की सभी व्यवस्थायें करता रहा । 


मंदिर अध्यक्ष भरत आनंद वाखले एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर में बने श्री गुलाब सत्संग भवन के सामने श्री गुलाब बाबा की कुटिया बनी हुई है, साथ अत्यंत विशाल शिवलिंग-नंदी बिराजमान है जहां पर सैकड़ो भक्तों ने सेल्फी लेकर फोटोग्राफी की परिसर के अंदर वातावरण पूर्ण ग्रामीण परिवेश में था, तो मंदिरों के आसपास फूलों की सजावट, रंगीन एवं अत्याधुनिक लाइटें वृन्दावन के प्रेम मंदिर की अनुभूति दिला रही थी । अत्याधिक भीड़ के कारण मंदिर परिसर के सभी सी.सी.टी.बी. कैमरों को बाहर एक बहुत बड़ी स्क्रीन पर जोड़ा गया था, जहां पूरे परिसर स्थलों को सामान्य जन देख कर अभिभूत हो रहे थे । परिसर के अंदर पूरे समय चाय का निःशुल्क इंतजाम होने से भक्तों-दर्शकों ने दिनभर गुनगुनी धूप के साथ चाय-की चुस्कियां का आनंद लेकर एक अलग ही पारिवारिक माहौल निर्मित किया हुआ था । 


मंदिर के व्यवस्थापन सदस्य गोलू (प्रमेन्द्र) रिछारिया ने बताया कि उत्सव के समापन के अंतिम दिवस आज शाम में नागपुर के व्यास ढोगरवार की संध्या पश्चात् सोनी टी.व्ही, जी.टी.वी. फेम इंडियन आइडल वैशाली रैकवार के साथ झांकियों पर नृत्य प्रस्तुतियांे से इस आयोजन में सभी को थिरकाया । रात्रि 11ः32 तक चले इस आयोजन के पश्चात श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को भक्त अपने कंधे पर श्री गुलाब शक्तिपीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर के गर्भगृह में लेकर आये जहाॅ मंदिर ट्रस्ट की ज्योति अलमेड़ा (ताईजी), जयंत एवं किरण परासरे (मामाजी) ने आरती कर भक्तों की ओर से आराधना की। समापन अवसर पर सभी भक्तों ने ढोल तासे पर नृत्य कर आतिशबाजी का आनंद लिया ।


 संपूर्ण आयोजन में श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन हेतु विभिन्न टीमों ने कार्यकर वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया, एवं जिला पुलिस, नगर निगम सागर, नगर प्रशासन सागर, समस्त पत्रकार बंधुओं एवं वार्ड वासियों का सहयोग रहा । 
संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में डाॅ. हरीशंकर साहू, डाॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के,एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डाॅ. अजय विश्वकर्मा, डाॅ. अनिल साहू, डाॅ. शिवराम आठया, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, डाॅ. तरूण बडोन्या, डाॅ. श्याम चैबे, डाॅ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, दीपक मेहरा, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, संुदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटैल,रविशंकर खटीक, दिनेश तंतवाल, मनोज बडोन्या, जसवंत सिंह ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटैल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, संतोष दगडे (मुंबई) के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, श्री बी.एन.सोनी, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, अनीता आठ्या, हेमलता चैरसिया, सान्या सोनी, शुभि मिश्रा, राशि साहू, रिया ठाकुर आदि ने व्यवस्थायें संभाली है। आफिस व्यवस्था में मंुबई से सुभाष शिन्दे, निलेश गायकवाड, माधव पाटिल एवं प्रकाश नेमा का सहयोग रहा ।  

    
                   
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                 
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें

▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक


खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में खुरई के विकास कार्याें के लिए छह सौ करोड़ की राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने नगर के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रूपए स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। उन्होंने महाकाली शेड में स्वच्छता मित्रों का सम्मान करने के साथ ही रोजगार मेला में चयनित 140 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। मंत्री श्री सिंह ने पुरानी जनपद के पास पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद नव निर्मित घोरट रोड का लोकार्पण किया। 

     नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में 600 करोड़ के निर्माण कार्याें का अनुमोदन किये जाने से पहले मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में नवीन तालाब, मल्टीलेबिल पार्किंग, चौराहा विकास, पार्क निर्माण, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, स्वीमिंग पूल, हाट बाजार, सब्जी मार्केट, नया नगर पालिका भवन, विश्राम गृह, सोलर प्लांट, सीवरेज प्लांट आदि कार्याें के लिए 350 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। 

     बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है कि खुरई नगर पारिषद में सभी 32 पार्षद भाजपा से निर्वाचित हुए हैं। इसलिए परिषद् की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। अतः परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद वार्डों की हर समस्या को देखें। जनता से निरंतर सम्पर्क बनाये रखते हुए उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है, कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक ढंग से करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज खुरई मध्यप्रदेश में पहले और देश में तीसरे स्थान पर है। सभी पार्षद अपने वार्डों में कार्य की प्राथमिकता तय करें। ग्राम पंचायतों के विघटन से जो नये वार्ड नगर पालिका में जुड़े हैं, वहां विकास कार्याें पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में छह और पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से उनके वार्ड की आवश्यकताओं की जानकारी लेने के उपरांत अनेक निर्देश खुरई नगर पालिका सीएमओ को दिये। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि पालिका में आज ही नामांतरण समिति का गठन किया जाये। स्टेशन चौराहे का ट्रैफिक सर्वे कराया जाये। मीट और अंडे की दुकानों को व्यवस्थित करायें और न माने तो सख्त कार्रवाई की जावे। पुराने मंत्री कार्यालय के सामने का जर्जर शासकीय आवास गिराया जावे। मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन बनाये जाने के निर्देश भी सीएमओ को दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किले के सामने निर्माणाधीन पार्क में खेमचंद दांगी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बताया कि खुरई में 9 दिसम्बर से परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा शुरू हो रही है। अतः सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड के प्रत्येक घर में पीले चावल देकर कथा में आने का आमंत्रण दें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मालथौन में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले माह मकर संक्रांति पर डोहेला महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह भी आयेंगे। 

सफाई मित्रों का सम्मान, युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे

महाकाली शेड में सम्पन्न समारोह में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सब दिन रात मेहनत करके नगर को स्वच्छ बनाने में लगे हैं। जिस कारण खुरई को देश और प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जा रहा है। रोजगार मेला से नियुक्ति पाये 140 युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खोले गये प्रशिक्षण केन्द्र से युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। 

पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम का भूमिपूजन

 

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कबीरदास वार्ड में एक करोड़ रूपए लागत के पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा कि यहां आसपास छोटी दुकानें भी बनाई जावेगीं। आज के भूमिपूजन कार्य के प्रारंभ होने पर अगर किसी का रोजगार प्रभावित होता है तो प्राथमिकता से उन्हें ही दुकाने दी जावेगीं। 

कथा स्थल पर ध्वजारोहण, घोरट रोड का लोकार्पण

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने 9 दिसम्बर से आयोजित परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा के स्थल पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन और ध्वजारोण किया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह ने दो करोड़ रूपए लागत के घोरट रोड का लोकार्पण किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत


सागर, दिनांक 05 दिसंबर 2022। जीवन की आपाधापी में जहां प्रत्येक नर नारी अपने दैनिक कार्यों में इतना अधिक व्यस्त  है कि वह इस सृष्टि के रचयिता का स्मरण भी नहीं कर पा रहा है वहीं ग्राम जलंधर एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु भाग्यशाली है जो उन्हें 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा सुनने का अवसर मिला आप सभी कथा सुनकर कथा को जीवन में आत्मसात भी करें क्योंकि कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैे यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जलंधर में आयोजित भागवत कथा में कहीं। जलंधर में संगीतमय भागवत कथा  का वाचन वृंदावन वाले पंडित रोहित रिछारिया जी द्वारा किया जा रहा है।


 विदित हो कि इस  संगीतमय भागवत कथा के मुख्य जजमान पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत है पंडित श्री रोहित रिछारिया को प्रणाम करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि तपस्वी, विद्वान संतो के कठोर परिश्रम से अर्जित पुण्य का आधा लाभ तो हमें उनके मुख से कथा सुनने से ही मिल जाता है उल्लेखनीय है कि व्यासपीठ से मिले निर्देशों के अनुसार मंत्री श्री राजपूत द्वारा 11 दिसंबर को विशाल नगर भंडारा कराने की घोषणा की जिसमें जलंधर सहित आसपास ग्राम के समस्त ग्राम वासियों को श्री राजपूत ने सपरिवार आमंत्रित किया
 इस अवसर पर इस अवसर पर रामराज यादव, मदन सिंह ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर पत्रकार, विवेक परिहार, अजब सिंह, देशराज यादव, अन्नी ठाकुर, अर्पित ठाकुर, चार्ली राजा, सुरेंद्र यादव, कोमल यादव, ब्रजभान परिहार, लाल सिंह, लल्लू यादव सहित आसपास के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय बदला

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का
 समय बदला


सागर 5 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास भोपाल के पत्र परिपालन में वर्तमान में शीतकालीन मौसम के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय 7 दिसबंर से 28 फरवरी 2023 की अवधि के लिये प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक परिवर्तित किया गया है।
उक्त आदेषानुसार आंगनबाड़ी खोलने का समय प्रातः 10.00 बजे, बच्चों के नाश्ता का समय प्रातः 11.00 बजे, बच्चों के भोजन का समय दोपहर 01.00 बजे, बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 02.00 बजे दोपहर 02.00 बजे तक रहेगा एवं कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्व की तरह दोपहर 2 बजे से शाम 04.00 बजे तक रहेंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive