www.richhariyagroup.com

प्रवाह संस्था का कवि सम्मेलन 27 नवंबर की जगह 4 दिसंबर को

प्रवाह संस्था का कवि सम्मेलन 27 नवंबर की जगह 4 दिसंबर को 

सागर। डॉ हरिसिंह गौर जी की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि संस्था  प्रवाह का प्रतिवर्ष अनुसार विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 रविवार को।
संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित मित्र ने बताया कि कार्यक्रम में सुविख्यात *कवि  डॉ विष्णु सक्सेना (यश भारती),  *इकबाल अशहर (दिल्ली)* *अंकिता सिंह (गुरूग्राम)*, *नरेंद्र सिंह 'अकेला' (उज्जैन)* *दीपक दनादन (भोपाल)* 
*पूनम मिश्रा (लखनऊ)* *कपिल चौबे(सागर)*  और नव हस्ताक्षर *भावना बड़ोनियां* मकरोनिया सागर  शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान भूपेंद्र सिंह जी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री होंगें। कार्यक्रम के दौरान अशोक मिजाज और डॉ शरद सिंह को उनके साहित्य में योगदान व उपलब्धियों हेतु तथा गुलझारी लाल जी जैन व इंजी प्रकाश चौबे को उनकी समाजसेवा हेतु  सम्मानित किया जायेगा।
Share:

जनवरी 2023 में सागर मे आयोजित होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

 जनवरी 2023 में सागर मे आयोजित होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सागर :- अग्रवाल विकास सभा सागर की साधारण सभा की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई | बैठक के प्रारंभ मे कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया गया |अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अग्रवाल विकास सभा की प्रबंध कार्यकारिणी की पूर्व बैठक मे लिए गए निर्णयो का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया साथ ही विगत 8 वर्षों की ऑडिट कार्य की जिम्मेदारी ऑडिटर संजय अग्रवाल व संस्था का पेन कार्ड बनवाने व बैंक खातो से संबधित कार्यवाही पूर्ण करने का दायित्व कोषाध्य विवेक अग्रवाल को सौंपी गई,विकास सभा की महिला मंडल एवं युवा मंडल के गठन हेतु महिला मंडल के लिए श्रीमती सीमा अग्रवाल व श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं युवा मंडल के गठन हेतु अभिषेक अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया, साधारण सभा की बैठक मे माह जनवरी 2023 मे सागर मे अग्र भागवत कथा के साथ तीन दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया 
परिचय सम्मेलन की तिथि निर्धारित करने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ की तैयारी हेतु आगामी 4 दिसम्बर को पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया |

साधारण सभा की बैठक का संचालन उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य रूपकिशोर अग्रवाल ने किया तथा आभार सह-सचिव मनीष अग्रवाल व कार्यकारणी सदस्य आशीष अग्रवाल ने व्यक्त किया |

बैठक मे आलोक अग्रवाल,शिव कुमार भीमसरिया,बालकृष्ण अग्रवाल,आर.के.अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,राकेशश गर्ग,गीतेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,विशाल अग्रवाल रिंकू,पर्व अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल गौरव अग्रवाल,आदित्य गर्ग सीमा अग्रवाल,मोना अग्रवाल,सरला अग्रवाल,ऋतु अग्रवाल,रीति अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल उपस्थित रही |
Share:

एजुकेशन हब बनेगा सागर : मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ

एजुकेशन हब बनेगा सागर  : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ


सागर, 24 नवंबर 2022      
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले 3-4 वर्षो में डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय में अन्य महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों को शुरू करवाकर सागर को एजुकेषन हब बनाया जायेगा। देष के अन्य राज्यों में जो महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम चल रहे है, उन्हें विष्वविद्यालय में संचालित करवाने से सागर के विद्यार्थियों को यहीं षिक्षा मिल सकेंगी, उन्हें अध्ययन के हेतु बाहर नहीं जाना पडे़गा। श्री भूपेन्द्र सिंह आज महाकवि पद्माकर सभागार में महान षिक्षाविद् डॉ. हरिसिंह गौर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ कर रहे थे।
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार , अनेक पार्षद तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर के जन्म दिवस को इस साल सागर गौरव दिवस के रूप में मनाकर सागरवासी उनके विष्वविद्यालय की स्थापना के महान योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। डॉ. हरिसिंह गौर ने जो कार्य किये वह अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे सागर के लिए किये है। उनके विषिष्ट योगदान से पूरा सागर जिला गौरान्वित महसूस करता है। डॉ. गौर के महादान से शुरू हुआ यह विष्वविद्यालय देष के टॉप विष्वविद्यालयों में से एक रहा है। जहां विषयवार अलग-अलग भवन है। सभी विषयों की षिक्षा यहां मिलती है। डॉ. गौर ने स्वयं के द्वारा अर्जित संपत्ति से विष्वविद्यालय स्थापित करवाया, किसी से भी धनराषि या संपत्ति नहीं ली, यहीं उनकी महानता भी है। महान षिक्षाविद् होने के साथ ही वे विधिवेत्ता भी थे, इसी लिए संविधान सभा के सदस्य भी रहे।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. गौर ने सागर की गरीबी और पिछड़ापन दूर करने के लिए सागर विष्वविद्यालय स्थापित किया था। वे देष के एकमात्र थे, जिन्होंने सिर्फ अपनी आय से विष्वविद्यालय स्थापित करवाया। उनके अहम योगदान से सागर षिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र बन सका। आज सागर का जो भी स्वरूप है, वह केवल डॉ. गौर के कारण है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपनी कर्म भूमि, जन्म भूमि के प्रति गर्व महसूस करना ही सच्ची राष्ट्रीयता है। सागर का विकास होगा तो प्रत्येक सागरवासी का विकास होगा।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर गौरव दिवस पर 26 नवबंर की शाम 5 बजे होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान शामिल होगें। वे भी सागर विष्वविद्यालय से एम.ए. षिक्षित है। सागर विष्वविद्यालय से षिक्षित और वर्तमान में प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत महत्वपूर्ण व्यक्तियों को कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यू.जी.सी. के चेयरमैन श्री डी.पी. सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। कार्यक्रम में प्रसिध्द गायक श्री उदित नारायण और उनकी टीम द्वारा गीतों, संगीत आदि की प्रस्तुति की जायेगी। गौर मूर्ति से कटरा तक एलईडी द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा। कार्यक्रम के अंत में अतिषबाजी की जायेगी।


सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर ने बुंदेलखंड में षिक्षा का दीपक जलाकर विकास का मार्ग प्रषस्त किया है। यही कारण है कि वे प्रत्येक सागरवासी के हदय में बसे है। डॉ. गौर की देन के कारण आज सागर विकास के पथ पर अग्रसर है। यदि षिक्षा का साधन विष्वविद्यालय नहीं होता तो सागर काफी पीछे रह जाता। डॉ. गौर ने गरीब परिवार में जन्म लेकर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद षिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए सागर विष्वविद्यालय की स्थापना की। विद्यार्थियों को डॉ. गौर की जीवनी से अवष्य प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर का संपूर्ण जीवन षिक्षा के लिए समर्पित रहा। डॉ. गौर की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रत्येक सागरवासी को समर्पित होकर कार्य करना होगा। डॉ. गौर की आत्मकथा सेवन लाइफ के हिंदी रूपांतरण की पत्रिका का वितरण सभी स्कूल-कालेजों में किया जाएगा।

प्रारंभ में श्री भूपेन्द्र सिंह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती , डॉ. गौर एवं लाखा बंजारा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को डॉ. गौर की जीवनी तथा सागर के विकास पर आधारित फिल्में दिखाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित गणमान्य  नागरिक और अनेक जनप्रतिनिधि तथा स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ. अरविंद जैन ने तथा , अंत में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।
Share:

बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से ’’सम्मानित’’


बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से  ’’सम्मानित’’


सागर, 22 नवंबर 2022
बुंदेलखंड मेडिकल कॅालेज (बीएमसी) सागर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत को अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रोफेशलन डेवलपमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में आयोजित गरिमामय समारोह में डॉ. रावत को बिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनकी महत्वपूर्ण रिसर्च ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. रावत सहित इंडिया से चार लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड प्रदान किए गए हैं। इनमें तीन डॉक्टर शामिल है।


डॉ. सुमित रावत ने कुछ समय पहले ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ पर रिसर्च की थी। पहले उनकी इस रिसर्च को चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने नकार दिया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर जब महामारी साबित हुई तो उनकी इस रिसर्च को इंडिया सहित अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। इसके बाद बिल गेट्स के ख्यात फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा ने उनका चयन प्रोफेशनल डेव्हलपमेंट अवार्ड के लिए किया था। गतदिवस उन्हें क्वालालम्पुर में समारोह पूर्वक यह अवार्ड, प्रमाण-पत्र, मोमेंटो व 1 हजार डॉलर की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।      


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्वस्तिवाचन से होगा गौर दिवस समारोह का आगाज:- डा.सुशील तिवारी

 स्वस्तिवाचन से होगा गौर दिवस समारोह का आगाज:- डा.सुशील तिवारी


सागर । डा. हरिसिंह गौर सागर  की आन बान और शान थे 26नवंबर को उनकी जन्म जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उनका प्रत्येक सागर वासी के ऊपर अघोषित ऋण है सागर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी तब बना जब अपने जीवन की पूरी पूंजी शिक्षाविद डा गौर ने शिक्षा के लिए दान कर दी।ये शिक्षा रूपी ऋण प्रत्येक सागर वासी के ऊपर है इसलिए सबको इस गौरव दिवस को अपना विशिष्ठ त्योहार समझकर उत्सव मनाना है सागर के पितृ पुरुष को ये हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  प्रत्येक घर और मंदिर में दीप प्रज्वलन हो दरवाजे पर रंगोली बनाई जाए। साथ ही सागर धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है इसलिए गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम जो मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य के रूप में संपन्न होगा।


 उसमे सबसे पहले नगर के पुरोहित पुजारियों द्वारा स्वस्ति वाचन कराया जायेगा वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा यह बात बुधवार को वृंदावाग बाग मठ में संपन्न हुई पुजारी पुरोहित विद्वत संघ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी जी ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षाविद जे पी पांडेय ने कहा गौर विश्विद्यालय के विद्यार्थी देश में नाम रोशन कर रहे है भारत के कोने कोने में डा हरि सिंह गौर को याद किया जाता है उनका बनाया विश्वविद्यालय सबसे पुराने विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है और वो संविधान निर्माण सभा के सदस्य भी रहे है इसलिए भारत रत्न दिया ही जाना चाहिए। 


विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे ने कहा पूरा सागर जिला बीड़ी मजदूरी के नाम से पिछड़ा हुआ जाना जाता था किंतु डा गौर ने विश्वविद्यालय स्थापित करके वो दाग भी मिटाया आज बीड़ी मजदूर नही देखे जाते सागर में तो वो डा गौर का उपकार है। शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने कहा की कोई भी व्यक्ति हो सबसे पहले अपनी स्वयं की आवश्यकता पूर्ति करता है किंतु डा हरिसिंग गौर ने अपनी परिवार की आवश्यकताओं को दरकिनार करते हुए अपनी सम्पूर्ण पूंजी दान कर दी ऐसे दान बीर या तो महाभारत काल में कर्ण थे या हमारे यहां आधुनिक काल के गौर थे। सागर में दानवीर कर्ण की उपमा डा गौर को दी जाए तो कोई अति सयोक्ति नही लगती। संघ के संभागीय अध्यक्ष पं.राजेंद्र प्रसाद पांडेय सानौधा ने कहा  जितने भी नेता आज सागर में प्रतिष्ठित पदों में दिख रहे हैं इन सबकी राजनीति विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव से शुरू हुई थी अब उन सबका कर्तव्य है डा गौर को भारत रत्न दिलाने का  कार्य करें। बैठक को सुशील पांडे ढाना, पं.अतुल प्रेमजी महाराज,पं.रामचरण शास्त्री श्रीहरि,विनोद पंडा रानगिर, पं.रमाकांत त्रिवेदी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन युवा  सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने किया,आभार संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर पं.बालमुकुंद तिवारी, पं.इंद्रजीत दुबे,पं.पंकज तिवारी,श्रीमति संध्या दुबे, पं.रामगोविंद शास्त्री, पं.मनोज पांडेय,पं.बृजेश शुक्ला,पं.रघु शास्त्री,पं.योगेश दीक्षित, पं.विनोद शुक्ला,पं.सुरेंद्र मिश्रा,पं.भगवतकृष्ण शास्त्री, पं.केशव गोस्वामी,पं.चंद्रभान तिवारी,पं.पुरषोत्तम गर्ग,पं.शिवनारायण शास्त्री,पं.अमित कटारे, पं.राजाकृष्ण शास्त्री, पं.कुंजबिहारी शुक्ला, पं.पुरषोत्तम गौतम,पं.अनिल दुबे,पं.विजय तिवारी, पं.श्रीराम दुबे,पं.रानू जी तिवारी,पं.विवेक गोतम,पं.कपिल स्वामी,पं.संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुजारी पुरोहित और कथावाचक उपस्थित थे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

NCC के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 एन.सी.सी. कैडेट ने निकाली साईकिल रैली

NCC के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 एन.सी.सी. कैडेट ने निकाली  साईकिल रैली 



सागर 23 नवम्बर 2022
एनसीसी के 75 गौरवशाली वर्षो के पूर्ण होने के अवसर पर एन सी सी निदेशालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने एकता रैली के लिए साइक्लोथॉन लॉन्च किया। एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि 15 साइकिल सवारों की पांच टीमों में कुल 75 एनसीसी सीनियर डिवीजन कैडेट गत 19 नवंबर को मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से साइकिल पर रवाना हुए सभी कैडेट 27 नवंबर को शौर्य स्मारक में एनसीसी दिवस समारोह के लिए भोपाल में एकत्रित होंगे।


सागर ग्रुप में शामिल होने के लिए साइकिल सवार कैडेट छतरपुर से रैली के रूप में चलकर 170 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम को सागर पहुँचे। सागर ग्रुप के साईकिल सवार एनसीसी कैडेटों का भोपल की आगे की यात्रा के लिए आज को साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई गई। सागर से निकलकर पूरे रास्ते में कैडेट  प्ले कार्ड दिखाकर छोटे-छोटे भाषण दिए। भोपाल जाने के रास्ते में स्थानीय स्कूल के बच्चो से भी मुलाकात की तथा उन्हें एकता के संदेश दिया।
             

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________








Share:

शहर सेवादल ने की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई


शहर सेवादल ने की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई


बुरहानपुर। भारत जोड़ो यात्रा ने जैसे ही मध्यप्रदेश की सीमा मे बुरहानपुर में प्रवेश किया। सागर शहर के कांग्रेस सेवादल परिवार ने यात्रा की अगुवाई कर मध्यप्रदेश में यात्रा का स्वागत किया।
शहर कांग्रेस सेवादल से  प्रदेश महासचिव विजय साहू, शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,यूथ बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू,आनंद हैला आदि उपस्थित रहे।



Share:

सागर गौरव दिवस का मंत्री भूपेंद्र सिंह और गौर फिल्म समारोह का अभिनेता आषुतोष राणा करेंगे शुभारंभ 24 नवंबर को▪️गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिन के लिए धारा 144 में शिथिलता

सागर गौरव दिवस का मंत्री भूपेंद्र सिंह और गौर फिल्म समारोह का 
अभिनेता आषुतोष राणा करेंगे  शुभारंभ 24 नवंबर को

▪️गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिन के लिए धारा 144 में शिथिलता


सागर 23 नवम्बर 2022
डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह महाकवि पद्माकर सभागार में 24 नवम्बर को दोपहर एक बजे करेंगे। इसी अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री आषुतोष राणा गौर फिल्म समारोह का उदघाटन करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर  गौरव दिवस का शुभारंभ गौर फिल्म समारोह के साथ महाकवि पद्माकर सभागार में प्रारंभ होगा।
  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गौर फिल्म समारोह एवं सागर के विकास के संबंध में जानकारी भी फिल्म के माध्यम से  छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।  24 नवंबर  को 2 शो आयोजित होंगे। 25 नवंबर को भी 2 शो आयोजित किए जाएंगे। 24 नवंबर को शाम 6 से महाकवि पद्माकर सभागार में महिला जनप्रतिनिधि, गणमान्य महिला नागरिक, महिला अधिकारी के साथ जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल होंगी। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी एवं शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को पिंक कार्यक्रम की संज्ञा दी गई है, जिसमें समस्त महिलाये ही शामिल होगी।    


गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिवस के लिए धारा 144 में षिथिलता दी गई


सागर 23 नवम्बर 2022
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेष 11 नवम्बर 2022 के माध्यम से गौरमूर्ति से कटरा जामा मस्जिद, कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा , कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा, कटरा जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धारा 144 की समय सीमा 11 नवम्बर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक की वृध्दि की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा डॉ. हरिसिह गौर के सम्मान में आयोजित गौरव सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में प्रभावषील धारा 144 के अतर्गत पूर्व में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए 25 , 26 और 27 नवम्बर कुल 3 दिवस के लिए आदेष षिथिल किया गया है। शेष अवधि के लिए धारा 144 का आदेष पूर्ववत् रहेगा।    


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

भगवान कृष्ण ने सिखाया बाहर की परिस्थितियां अंतस को प्रभावित न कर सकें : जया किशोरी जी▪️जयाकिशोरी जी ने सागर को आनंद से भर दिया, उनकी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करेंगे- मंत्री : भूपेंद्र सिंह


भगवान कृष्ण ने सिखाया बाहर की परिस्थितियां अंतस को प्रभावित न कर सकें : जया किशोरी जी

▪️जयाकिशोरी जी ने सागर को आनंद से भर दिया, उनकी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करेंगे- मंत्री : भूपेंद्र सिंह



सागर। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें सीख मिलती है कि बाहर की परिस्थितियां हमारे अंतस को प्रभावित न कर सकें और हम विपरीत परिस्थितियों में भी सदैव मुस्कुराते रहें। वे पूर्णतावार हैं जीवन को हंसते, नृत्य करते, मुरली बजाते हुए जीने को प्रेरित करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण यह भी सिखाते हैं कि जीवन में कभी संख्या की तरफ मत भागो सदैव गुणवत्ता को चुनो। यह प्रेरणादायी वचन सुश्री जयाकिशोरी जी ने यहां आयोजित आध्यात्मिक सत्र में व्यक्त किए।  
शंकरगढ़ में आयोजित आध्यात्मिक वक्ता जयाकिशोरी जी के ‘श्रीकृष्ण जी के जीवन से सीख’ विषय पर हुए आध्यात्मिक सत्र में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व सुश्री जयाकिशोरी जी ने दीप प्रज्वलन कर सत्र का आरंभ किया।इसके आयोजक राहुल साहू थे। 
मंत्री श्री सिंह ने हजारों की संख्या में पधारें श्रद्धालुओं के साथ जया जी के प्रवचनों को सुना और श्रद्धालुओं के साथ जयाकिशोरी जी के भजनों पर भावविभोर होकर नृत्य किया। 


गीता एक जादुई पुस्तक,जीवन के हरेक मोड़ पर कारगर है श्लोक

सुश्री जयाकिशोरी जी ने कहा कि गीता जी एक जादुई पुस्तक है। युवाओं से मेरा निवेदन है कि वे इसे बार बार पढ़ा करें। मैं स्वयं नौ बार गीता जी पढ़ चुकी हूं और हर बार उसके श्लोकों से नया अर्थ प्रकट हो जाता है। यह पुस्तक जीवन बदल देती है। उन्होंने कहा कि जब भी जीवन में कभी दुविधा या संकट आए तब गीता जी को खोल कर पढ़ना शुरू कर दीजिए। आप पाएंगे कि जो भी श्लोक आपने पढ़ना आरंभ किया उसी में आपकी दुविधा का हल और संकट का समाधान मिलने लगा। गीता में लीडरशिप,प्रबंधन से लेकर हर क्षेत्र में गीता को पढ़ने की सलाह दी जाती है। 
सवाल पूछिए,अर्जुन ने तो कृष्ण से ही सवाल किए

जयाजी ने कहा कि सनातन का हर शास्त्र और ग्रंथ प्रश्न करना, जिज्ञासा करना सिखाता है। हम सभी को  प्रश्न उठाते रहना चाहिए बस इतना ध्यान रहे कि किसी से जिज्ञासा करते हुए समर्पण, श्रद्धा का भाव हो और मर्यादा बनी रहे।
अर्जुन ने तो भगवान कृष्ण से ही सवाल पूछे। लेकिन उनका भाव समर्पण के साथ था। अर्जुन ने भी भगवान श्री कृष्ण के समक्ष प्रश्न करने के पहले कहा था कि मैं आपके प्रति समर्पित हूं और मेरी यह जिज्ञासाएं हैं। माता पिता को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को समय दें और उनकी छोटी से छोटी जिज्ञासाओं का समाधान बताएं।  

गुरु अपने से जोड़े वह सही गुरु नही

आध्यात्मिक वक्ता जया जी ने कहा कि गुरू वह जो परम मुक्ति का यानि भगवान से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करे।  आज कल लोग ऐसे हो गये हैं कि वे भगवान की ओर जाने के बजाए गुरु को भगवान से बड़ा बना कर उन्हें ही पूजने लगते हैं। जबकि उचित यह है कि गुरु परख कर बनाएं अन्यथा सीधे भगवान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि शास्त्र बताते हैं कि भगवान की नकल नहीं करना है उनसे सीखना है इस दोरान उन्होंने बताया कि जीवन में मुस्कराए, गुणवत्ता में आस्था रखे संख्या में नही,  इंद्रियों को वश में रखना सीखे,  गुरु की परख करे और हर सवाल करते रहना चाहिए। यही महाभारत और गीता में सिखाया है।  उन्होंने अंत में भजनों के साथ सभी को भक्ति रस में डुबाते हुए कहा कि जीवन में भक्ति रस का आनंद लेते रहिए ।उह भी एक सीख है। 

जयाकिशोरी जी ने सागर को आनंद से भर दिया, उनकी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करेंगे- मंत्री : भूपेंद्र सिंह

सत्र के समापन पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज जया जी ने इतने सीमित समय में हम सभी को समझा दिया कि श्रीमद्भागवतजी व गीता जी का जीवन में क्या महत्व है। भगवान पूजा से ज्यादा भक्ति और भजन से प्रसन्न होते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम सबने यहां प्रत्यक्ष अनुभव कर लिया कि मंत्रोच्चार और भजन हमारे मन और आत्मा को मुक्त कर देते हैं और तनाव रहित कर देते हैं। जीवन में नकारात्मकता समाप्त हो जाती है और सकारात्मकता व्यापत हो जाती है। उन्होंने कहा कि गीताजी के अध्ययन और श्रवण से मृत्यु का भय चला जाता है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जयाकिशोरी जी पर श्रीमद्भागवत गीता जी और सरस्वती जी की साक्षात कृपा है। उनको सुनने से इनका मर्म समझ में आ जाता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज जया किशोरी जी ने सागर को आनंद से भर दिया। हम कोशिश करेंगे कि अब सागर में आदरणीय जया किशोरी जी की सात दिवसीय कथा हो। उन्होंने कहा कि जीवन में धन के पीछे भागना व्यर्थ है सिर्फ परोपकार, सेवा ही सार्थक है। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक राहुल साहू को इस भावपूर्ण आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

आयोजक राहुल साहू ने जताया आभार, भेंट किया स्मृति चिन्ह

कार्यक्रम के आयोजक राहुल साहू ने  स्मृति चिन्ह देकर जया किशोरी जी व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया। श्री साहू ने विनम्रतापूर्वक प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा और सम्मान का ध्यान रखा और सबका आभार माना। 

संगीतमय भजनों पर थिरका जनमानस

आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने अपने लोकप्रिय भजनों को प्रवचन के मध्य और पश्चात सुना कर श्रद्धालुओं को भावों से भर दिया। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी नृत्य करने से स्वयं को रोक नहीं सके। उन्होंने श्री राधारानी के आव्हा न के साथ  कृपा मयी,करुणा मयी ,दयामयी श्यामा.... के भजन से शुरुआत की। उनके संगीतमय भजनों... मुझे ऐसी लगन दे दे,तेरे बिना मन नही लगे...,, ऐसा  भक्ति  का रंग चढ़ा दे, ..श्यामा तेरे चरणों की राज मिल जाए तो तकदीर बदल जाए...., काली कमली वाला मेरा यार...,मेरा मुरलीवाला आया  श्याम जपू में....जैसे लोकप्रिय भजन को आनंद जनमानस ने लिया। जया किशोरी के भजनों पर तालियों के साथ गुनगुनाते हुए लोग भक्तिरस में सरोबार हुए।  थी नही जया किशोरी ने भी जमकर उत्साह तालियों के साथ बढ़ाया। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, विधायक प्रदीप लारिया, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,पृथ्वी सिंह, पं सुखदेव मिश्रा,  नेवी जैन,  पार्षद शैलेश केशरवानी, पप्पू फुस्केले, लक्ष्मण सिंह, राजीव सोनी, मुकेश साहू, सहित अनेक पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित ▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित 

▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।


सागर। सागर गौर गौरव दिवस पर मुख्य कार्यक्रम तीनबत्ती से लेकर कटरा क्षेत्र में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आयेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिल्म गायक उदित नारायण की प्रस्तुतियां होंगी। इसकी तैयारियों के मद्देनजर यातायात प्रभावित रहेगा। 
ट्रेफिक पुलिस  ने इस सिलसिले में पूरा रूट जारी किया है। इसके मुताबिक 
कटरा बाजार स्थित तीन बत्ती में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिमत् रखते हुये दिनांक 23/11/22 के सायं 06-00 बजे से दिनांक- 26/11/22 के रात्रि 11-00 बजे तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी।

1. सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बसस्टैण्ड वनवे से कटरा की और प्रवेश नही कर सकने । 
2. दो पहिया वाहन चालक दिनांक 23/11/22 से 25/11/22 तक परकोटा (भण्डारी) तिराहा से चुना की डाट होते हुये जय स्तम्भ की ओर जा सकेंगे।

3. तीन बत्ती से कतरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और एवं किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दिनांक 23-11-2022 से कटरा म्युनिसिपल स्कूल के अंदर एवं तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। उक्त स्थानों पर पार्क होने वाले वाहनों को अन्यत्र सुरक्षित पार्किंग स्थान पर पार्क किया जाना सुनिश्चित करे
अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जावेगा, जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

4. ऐसे तीन चार पहिया वाहन चालक वो कटरा में खरीददारी करने आते हैं, ऐसे वाहन चालक रेलवे स्टेशन क्रमांक 02 पार्किंग स्थल एवं सब्जी मण्डी के ग्राउण्ड में अपने वाहनों को पार्क कर राधा तिराहा से कटरा में प्रवेश कर सकेंगे।
5. 26-11-2022 को कटरा बाजार स्थित तीन पत्ती क्षेत्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था पृथक से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की जाएगी।

भारीवाहनो के लिए दिशा निर्देश जारी

दिनांक 23/11/22 से 26/11/22 तक सभी तीन पहिया चार पहिया एवं भारी वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

 1. सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश नो एण्ट्री के नियमानुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं रात्रि में भी कटरा क्षेत्र में उक्त अवधि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में (दिन-रात) भोपाल की ओर आने जाने वाली बसों के लिए उक्त मार्ग प्रतिबंधितरहेगा।

 2. मोतीनगर, भगवान एवं भोपाल मार्ग की ओर जाने वाले तीन चार पहिया वाहन चालक कृष्णगंज तिराहा से इमानुअल स्कूल से डिम्पल पेट्रोल पंप (करवाउं घाटी मार्ग होते हुये जा सकेंगे अपना तिली तिराहा से राजघाट तिराहा होते हुये धर्माश्री वाले मार्ग का उपयोग मोतीनगर एवं भोपाल मार्ग जाने हेतु कर सकेंगे।
 3. भोपाल मार्ग से सिविल लाईन / मकरोनिया की ओर आने वाले तीन चार पहिया चाहन मोतीनगर से खुरई ओवरब्रिज, भगवानगंज, कबूलापुल, परेड मंदिर होते हुये
सिविल लाईन अथवा मकरोनिया की ओर जा सकेंगे। 
4. इसी प्रकार भोपाल मार्ग एवं बीना- घुरई से आने वाले वाहन जो गोपालगंज क्षेत्र जाना चाहते है, वे मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री राजघाट तिराहा, तिली तिराहा वाले मार्ग
का उपयोग कर सकेंगे। आमजनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार से यातायात में असुविधा होने पर यातायात थाना के दूरभाष नम्बर 07582-267723 आईसीसी का उपयोग करे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive