BJP: बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें :श्याम सुंदर शर्मा▪️मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिया

BJP: बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें :- श्याम सुंदर शर्मा

▪️मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिय


सागर। हमारे काम का आधार बूथ केन्द्र बनें। पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए जाते हैं, वे प्रत्येक बूथ केन्द्र पर आयोजित हो, क्योंकि पार्टी के कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित होने से हमारे बूथ सशक्त होंगे। बूथ मजबूत होंगे, तो हमारी जीत भी सुनिश्चित होगी। बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें यह बात भारतीय जनता पार्टी सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने राहतगढ वाटरफॉल में आयोजित भाजपा जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही श्री शर्मा ने कहा की पूरे भारत वर्ष में संगठनात्मक दृष्टि से मध्यप्रदेश सबसे अधिक मजबूत है और मध्यप्रदेश में सागर जिला संगठनात्मक दृष्टि सबसे अधिक मजबूत है में सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे प्रभारी के रूप आप सभी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है 
अब हम सभी को मिलकर चिंता करनी हैं कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व और प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा जिले में जो भी संगठनात्मक कार्य दिए जाते है, उन्हें मंडल के साथ ही हर बूथ पर आयोजित करें। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले में नया इतिहास रचा है इसी प्रकार हम सभी को आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना है चुनावों की दृष्टि से मतदाता सूची का पुननिरीक्षण कार्य किया जा रहा है जिसमें सुनिश्चित करें कि बीएलओ के साथ मिलकर हमारे बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रभारी जुट जाये ताकि किसी भी नव मतदाता का नाम जुड़ने से छूट न जाए साथ ही सिरोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं से आगमी बस्ती जनसंपर्क कार्यक्रम जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण (ग्रामीण),मीडिया प्रशिक्षण,सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रमों  प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने का आग्रह किया। 

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। 
बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई जिसके प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर जिले की संगठनात्मक रचना से नवनियुक्त जिला प्रभारी श्री शर्मा को अवगत कराया एवं उपस्थित पदाधिकारी से परिचय करवाया। 
तत्पश्चात श्री शर्मा ने जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों से  वन-टू-वन चर्चा की जिसमें मंडल अध्यक्षों ने मंडल संरचना की जानकारी देते हुए अपनी बात रखी एवं विभन्न सुझाव दिए। 
द्वतीय सत्र में श्री शर्मा ने सभी मोर्चा जिला अध्यक्षों से क्रमशः वन-टू-वन चर्चा की एवं सभी को मंडल स्तर पर शेष कार्यकारणी अभिलंभ घोषित करने हेतु निर्देशित किया।  बैठक का संचाल जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने एवं आभार जिला प्रीति जैन पटवारी ने किया। 

बैठक मे प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह कमलेश बघेल नवीन भट्ट रामेश्वर नामदेव अनिल ढिमोले,संजय सिंह,चैन सिंह ठाकुर,जिला मंत्री,देवेन्द्र फुसकेले मनीष गुरु प्रीतम राजपूत पूनम पटेल सुषमा यादव सविता साहू जयंती मौर्य,जिला कार्याल देवेंद्र कटारे, कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता सह कोषाध्यक्ष विक्रम केशरवानी मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन,सह मीडिया प्रभारी,आलोक केशरवानी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार अनु.जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हैदर अली राइन किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राहुल नामदेव आई.टी जिला संयोजक बाल किशन सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे रितेश मिश्रा,सौरभ केशरवानी कपिल कुशवाहा राघवेन्द्र सिंह आफीसर यादव शुभम तिवारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर चित्तर सिंह राजपूत साहबराज यादव श्री मनीष पटैल श्री प्रवीण जैन पुष्पेन्द्र सिंह तोमर नारायण सिंह लोधी जगदीश लोधी जितेन्द्र सिंह ठाकुर कमल कुर्मी अमित राय दीपेश जैन प्रेम सिंह लोधी रामलखन सिंह ठाकुर महेश सरवैया अमित नायक गोविंद पटैल सुधीर यादव उदयभान लोधी देवपाल सिंह उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

गौर गौरव उत्सव : मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ▪️केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल 21 नवंबर को आयेंगे

गौर गौरव उत्सव : मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

▪️केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल 21 नवंबर को आयेंगे



सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव के तृतीय दिवस में मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुई। मिमिक्री में छात्रों ने जानवरों, फिल्मी कलाकारों, नेताओं , वाहनों आदि की आवाज़ों को निकाल कर दर्शकों को खूब हंसाया। छात्र प्रदीप रजक ने मुर्गे , गधे और कुत्ते की आवाज़ निकल कर वाह वाही लूट ली।
भाषण प्रतियोगिता के विषय "आत्मनिर्भर भारत एवम ग्रामीण विकास" पर छात्र कुलदीप केशरवानी ने लिज़्जत पापड़ कंपनी का उदाहरण देते हुए, अपना वक्तव्य दिया जोकि सात महिलाओं से शुरू हुई थी और आज 45 हजार महिलाए उसके द्वारा रोजगार प्राप्त कर रही हैं। 

अदिति नाहर ने कोविड 19 के बाद विश्व गुरु बनने पर भारत की जीत पर जोर दिया। दीनदयाल अहिरवार ने डॉ हरिसिंह गौर के उदाहरण से आत्मनिर्भरता पर विचार रखे। केतुल जैन ने वर्तमान सरकार की चुनौतियों पर विचार रखे। महक देवलिया ने कहा कि गांधी के पदचिन्ह ही आत्मनिर्भरता की नींव है। अलीशा आफरीन खान ने स्वदेशी औषधियों और खान पान पर जोर दिया। ऋतिक नागर ने केरल और तमिलनाडु की सरकारों के द्वारा पंचायतों को दिए अधिकारों की बात कही। रिती तिवारी ने भारतीय किसानों की पारंपरिक तरीकों पर जोर देने की बात कही। साहिल खान ने मेक इन इंडिया पर विचार रखे। 

मिमिक्री प्रतियोगिता में सात स्कूलों ने भाग लिया ,तथा भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 37 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. किरण आर्य, डॉ. बबलू राय, डॉ. अरविंद कुमार गौतम एवम मिमिक्री विधा के निर्णायक डॉ. राकेश सोनी, श्री बालमुकुंद अहिरवार, एवम श्री राघवेन्द्र सिंह लोधी थे। 
कार्यक्रम के अतिथि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल, प्रो. आर के त्रिवेदी, डॉ. राजू टंडन, प्राचार्यबीटीआईई महाविद्यालय, डॉ. आशीष पटैरिया, प्राचार्य बीकेपी महाविद्यालय थे । 
उपसंहार तथा आभार ,राष्ट्रीय छात्र सांसद के विजयी छात्र प्रताप राज तिवारी ने पढ़ा।मंच संचालन छात्रा अर्ची, देवकुमार, सौरभ एवम श्रुति ने किया ।
गौर गौरव दिवस के चतुर्थ दिवस में आचार्य शंकर भवन में दोपहर 12 बजे से ललित कलाओं , पेंटिंग, पोस्टर , रंगोली आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन


 दि. 20/11/22 को गौर उत्सव का प्रारंभ वि०वि० खेल मैदान पर टी0-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप A में वि०वि० शिक्षक/ अधिकारी / कर्मचारी एकादश बनाम सम्बद्ध महाविद्यालय एकादश के बीच खेल हुआ। जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालय विजयी हुआ।
इसके पूर्व उद्घाटन समारोह में प्रो० पी० के० कठल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो० सुबोध जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में प्रो० आर० के० त्रिवेदी, प्रो० वी. आई. गुरु, प्रो० संजय जैन, डॉ उतसव आनन्द, कुलसचिव संतोष सोहगौरा एवं वि०वि० के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
महिला खेलकूद प्रतियोगिता में वि०वि० महिला शिक्षक/ अधिकारी एवं महिला क्लब के सदस्यों ने सहभागिता की। इसमें लेमन रेस, म्युनिक चेयर रेस, तिगड़ी रेस एवं डॉल  बॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 



 रेस में डॉ सुमन पटेल प्रथम, डॉ रश्मि माथुर द्वितीय एवं श्रीमति सीमा उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। म्युजिकल रेस में श्रीमति ओमिका सिंह प्रथम, श्रीमति कांति पैकरा द्वितीय, श्रीमति सरोज आनन्द तृतीय स्थान पर रहीं । तिगड़ी रेस में डॉ रश्मि सिंह एवं डॉ नीलम थापा प्रथम, प्रो० अस्मिता गलमिए एवं डॉ संध्या पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। डॉल बॉल में डॉ नवजोत कौर, डॉ रितु यादव, डॉ. अंजली भागवत, डॉ. आफरोज बेगम, श्रीमति ओमिका सिंह, श्रीमति अमिता सोनी, श्रीमति नूतन शर्मा, डॉ रेखा गर्ग सोलंकी, श्रीमति सरोज आनंद, डॉ रत्ना शुक्ला का ग्रुप विजयी रहा। 


 केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आयेंगे

गौर उत्सव के 2022 द्वितीय दिन सोमवार को टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप-बी सागर एडव्होकेट एकादश बनाम सागर पत्रकार एकादश के बीच अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे से खेला जायेगा. तथा युवा उत्सव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, रहेंगे यह  कार्यक्रम प्रात: 11:30 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित होगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  की खबरे पढ़ने
 NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पार्षद शिवशंकर बने यादव महासभा सागर के जिलाध्यक्ष

पार्षद शिवशंकर बने यादव महासभा सागर के जिलाध्यक्ष


सागर। यादव महासभा की बैठक रविवार को श्रीदेव गाेवर्धन मंदिर परिसर रिमझिरिया में हुई। इसमें यादव महासभा के चुनाव हुए। जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर वार्ड के पार्षद शिवशंकर गुड्डू यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने रखा। जिसके प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव एवं प्रदेश महामंत्री जितेंद्र रोहण सहित उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया। बैठक में युवाओं की सहभागिता भी ज्यादा रही। अध्यक्ष बनने के बाद शिवशंकर यादव का समाज के लोगों ने पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। 

सभी को संबोधित करते हुए नए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं सदा समाजहित में काम करूंगा। हमारा पूरा जो सामूहिक सहयोग के साथ पूरे जिले की यादव समाज को एकजुट करना है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम भी किया जाएगा। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी वरिष्ठों के मार्गदर्शन और युवाओं के सहयोग से महासभा काम करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारे समाज के लोग विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए भी हमें प्रयास करने हैं। जो सबके सामूहिक सहयोग से किए जाएंगे। समाज की प्रतिभाओं को मंच मिले, इसके लिए हम आगामी समय में कोई काम करेंगे।

 समाज हित से जुड़े और जो भी काम किए जा सकते हैं वह समाज की आगामी बैठकों में मिलकर किए जाएंगे। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि माह में एक बार बैठक हो, जिससे समाज में एकजुटता बनी रहे और नए मुद्दोंं पर चर्चा कर हम आगे बढ़ सकें। संचालन संजय मोंटू यादव ने किया। आभार युवा महासभा के जिलाध्यक्ष अतुल यादव ने माना। बैठक में शिवरतन यादव, लल्लूदाऊ, देवकीनंदन यादव, रामावतार यादव, मनोज यादव, कोमल यादव, संतोष यादव बंडा, रामपाल यादव, फेरन सिंह यादव, दीपेश यादव, वासु यादव बीना, राजेश यादव खिमलासा, सुरेश रब्बू यादव खुरई, अभि, पवन, राजेश, मोहन, शिवपाल नरयावली, शिवकुमार, ब्रजेश किशनपुरा, मुकेश, शंकर, लखन यादव, धर्मेश यादव सोनू यादव पार्षद मकरोनिया  प्रमोद यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रहली : मध्यम सिंचाई परियोजना का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया भूमि पूजन

रहली : मध्यम सिंचाई परियोजना का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया भूमि पूजन



सागर 20 नवंबर 2022
16266 लाख रुपये से बनने वाली आपचंद मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने किया। इस अवसर पर कहा कि लगभग एक दर्जन गांवो के किसानों को पानी दिया जायेगा। मध्यम सिंचाई परीयोजना से किसानो को कोई पानी कमी नही आयेगी और रहली क्षेत्र के किसानो की आय दुगनी हो जायेगी।
भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि आज समय में पानी नहीं कई देश ऐसे हैं जहां पानी की कमी है हमारे हिंदुस्तान में कई ऐसे राज्य जिले हैं जहां पानी का अभाव होने से पानी की बचत करते है। भगवान ने हमें क्षेत्र में सुनार, गधेरी, कोपरा की नदी दी। लोग कहते है अब बांध बनने के बाद आसपास के नलकूप बोरवेल कुआं का जलस्तर बढ़ेगा।


 शाहपुर के पास साजली नदी पर पेयजल के लिए डैम बना है। पेयजल के लिए क्षेत्र के 108 गांव में पाइप लाइन बिछाई जा रही है और घरों में टोंटी से जल आएगा। जल जंगल किसी की नहीं होते है। ये देवताओं की देन है। नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन दायिनी नदी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, अमरकंटक से पेयजल योजना नर्मदा नदी से है। जो गुजरात में साबरमती तक प्यास बुझाते है। मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी प्यास बुझा रही है। पानी का सदुपयोग हम सभी को करना होगा।

उन्होंने कहा की 12 हजार एकड कृषि भूमि सिचाई हेतु पाईप लाइन से किसानो के खेतो मे सीधा पानी दिया जायेगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा चार ग्राम के किसानों की जमीन डूब मे आ रही है। आपचंद ग्राम की डूब में 100 हेक्टयर जमीन 12 हेक्टेयर बोधा पिपरिया, 14 हेक्टेयर गोची, एवं 10 हेक्टेयर दुधोनिया के किसानो की जमीन डूब मे आयेगी डूब मे आने बाले किसानो को पृति हेक्टेयर 8 लाख रूपये मुआवजा राशि दी जायेगी एवं घर बनाने के लिए पांच लाख रूपये के अलावा प्लाट भी फ्री दिया जायेगा। प्रभावित किसानो के लिए प्रति माह 3 हजार रूपये जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। प्रभावित पशु मालको छोटे व्यापारियो को शेड निर्माण हेतु 25 हजार रूपये एवं पुनर्स्थापना हेतु 50 हजार रुपए तथा वहां पर पक्की सड़क परिवहन शौचालय, आगनवाडी भवन बनाये जायेगे। आपचंद मध्यम सिंचाई परियोनजा से लाभान्वित होगे चनौआ खुदॅ, बडखेरा गोतम, भौदहार, बसारी, बेलई, भटोली, कदला, कुमेरिया, वगरोन, चंदौला, मुर्गा दरारिया, ऊमरा, चौका, चंद्रपुरा, बोरई, रतनारी, पहरेह, खनपुरा आदि ग्रामों के किसानों की खेती सिंचित हो जायेगी।


  सभी ने तय किया कि नर्मदा नदी पर डैम में बनाएंगे। नर्मदा नदी के पानी से  बिजली बनाई जा रही है। क्षेत्र की सुनार, गधेरी, कोपरा नदी पर डैम बनाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की जमीन सिंचित हो।कोपरा नदी का डैम बनने से इसका पानी दमोह ,पथरिया विधानसभा तक पानी जाएगा।  थोड़ी बहुत जमीन डूब में आ रही है आप निश्चिंत रहिए उससे कई गुना फायदा जमीन भाइयों के लिए दिलवाके रहेंगे। मैं बैठा हूं आप सभी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं। चुनाव के समय एक गाना बना था।
 नैया जब डगमग पैयो ,गोपाल सवारे रहीहो।
दर्जनों दर्जनों गांव की जमीन सिंचित हो जाएगी पहले नहरों से पानी नहरों बहता नेहरें फूट जाती पानी व्यर्थ बहता था। अब नई पद्धति के द्वारा जमीन के अंदर ग्राउंड पाइप डालकर स्प्रिंकलर जैसा खेतों में तक पानी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बेटे बेटियों को पढ़ाने का आह्वान किया उन्हें शिक्षा दिलाएं। मंच संचालन विक्की जैन ने किया
समारोह में एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार कुलदीप पाराशर, डीएफओ नवीन गर्ग, आशीष पांडे दरारिया, सरपंच अनिल यादव बरपानी, आपचंद्र सरपंच विजय सिंह,  शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी,  मनोज जैन, संजय दुबे, सहित जल संसाधन विभाग ,वन विभाग,सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित थे। आभार पुष्पेंद्र सिंह नयाखेड़ा ने व्यक्त किया।     



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ई -कोर्ट्स प्रोजेक्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिस्टेंस पॉइंट का लोकार्पण: डॉक्टर्स कराएंगे वीडियो कांफ्रेंस से साक्ष्य दर्ज

ई -कोर्ट्स प्रोजेक्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिस्टेंस पॉइंट का लोकार्पण: डॉक्टर्स कराएंगे वीडियो कांफ्रेंस से साक्ष्य दर्ज 


इंदौर । जिला एवं सत्र न्यायालय इंदौर ,महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग इंदौर के सहयोग से ,भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरंभ किये गए ई -कोर्ट्स प्रोजेक्ट अंतर्गत
आज मध्य प्रदेश के चिकित्सकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य अंकित कराए जाने हेतु  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिस्टेंस पॉइंट का लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ मुख्य न्यायाधिपति  मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के कर कमलों से 
प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री शील नागू  न्यायाधिपति श्री सुजय पॉल ,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया ,इंदौर बेंच के समस्त न्यायाधिपति गण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध जैन ,प्रोफैसर संजय दीक्षित अधिष्ठाता MGM मेडिकल कॉलेज एवं डॉक्टर पी एस ठाकुर विभागाध्यक्ष फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग इन्दौर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।


इस अवसर पर श्री सुबोध जैन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मुख्य न्यायाधिपति एवं उपस्थित सम्माननीय न्यायाधिपति गण का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इस पहल से प्रदेश के चिकित्सकों को विभिन्न ज़िलों तक की यात्रा करने में लगने वाला समय शक्ति व श्रम बचेगा तथा वे अपने समय का उपयोग मरीज़ों के उपचार के प्राथमिक कर्तव्य मे कर सकेंगे ।श्री जैन ने सहयोग के लिए डॉक्टर PS ठाकुर डॉक्टर संजय दीक्षित तथा डॉक्टर जीतेंद्र तोमर का आभार ज्ञापित किया ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिसटेनस पॉइंट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री गंगा चरण दुबे ज़िला न्यायाधीश एवं जिला एवं सत्र न्यायालय इंदौर के कंप्यूटर अनुभाग के प्रभारी ने जानकारी दी कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पहल पर ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत जेलों पुलिस स्टेशनों के इन्टिग्रेशन के बाद समस्त चिकित्सालयों को न्यायालयों से संबंधित किये जाने का कार्य प्रगति पर है ।इसी अनुक्रम में मध्य प्रदेश राज्य में प्रथमवार VC डिस्टेंस प्वाइंट को मान्यता प्रदान कर माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा लोकार्पित किया गया है। जिससे ऐसे मेडिको लीगल केसेस जिनमें मरीज़ों का चिकित्सीय परीक्षण इन्दौर के चिकित्सालयों में हुआ या मृत्यु उपरांत शव परीक्षण प्रतिवेदन इन्दौर चिकित्सालय में किसी चिकित्सक द्वारा निर्मित किया गया है तथा ततसंबंध में डॉक्टर की चिकित्सीय साक्ष्य की आवश्यकता हो तो राज्य के किसी भी न्यायालय में चल रहे आपराधिक प्रकरण में संबंधित चिकित्सक को साक्ष्य देने के लिए न्यायालय तक यात्रा कर नहीं जाना होगा अपितु उद्घाटित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पॉइंट से ही वे अपनी न्यायालयीन साक्ष्य अंकित करा सकेंगे ।इस सुविधा से चिकित्सकों की साक्ष्य आभाव से लवित प्रकरण का विलम्ब समाप्त होकर शीघ्र विचारण सुनिश्चित होगा तथा चिकित्सक,मरीज़ तथा समाज लाभान्वित होगा ।इस अवसर पर श्री राम कुमार चौबे रजिस्ट्रार जनरल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने श्री अभिषेक गोड OSD मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ,ज़िले के समस्त न्यायधीश तथा चिकित्सा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
कहां गया है 
मिलता है जो भाग्य में लिखा होता है
 मिलता है वही ना किसी को कम ना किसी को ज्यादा
  सबको अपने भाग्य से अपना हिस्सा
  मिलता है।
 नमस्कार मैं हूं पंडित अनिल पांडे । 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक अर्थात विक्रम संवत  2079 शक संवत 1944 के अगहन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी से शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तक के सप्ताह में आपको क्या मिलेगा क्या नहीं मिलेगा । यही बताने के लिए आज मैं चर्चा कर रहा हूं।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा । 21 तारीख को ही  10:38 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा । उसके उपरांत वृश्चिक और धनु राशि में  गमन करते हुए 27 तारीख को 10:17 रात से मकर राशि में प्रवेश करेगा।  इस सप्ताह चंद्रमा 23 तारीख के सांयं काल 4:08 से 25 तारीख के 7:45 रात तक वृश्चिक राशि में रहेगा। वृश्चिक राशि चंद्रमा की नीच राशि होती है परंतु इन दिनों में चंद्रमा नीच भंग राज योग बनाएगा अतः जिस भी स्थान पर होगा उस स्थान को लाभ पहुंचाएगा।
 इस सप्ताह सूर्य बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में रहेंगे । मंगल वृष राशि में वक्री रहेगा । इसी प्रकार शनि पूरे सप्ताह मकर राशि में रहेगा । गुरु प्रारंभ में मीन राशि में वक्री रहेगा तथा 24 तारीख को 4:29 सायंकाल से मार्गी हो जाएगा । राहु पूरे सप्ताह मेष राशि में वक्री रहेगा।
 आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में सम्मान प्राप्त होगा । भाग्य आपका साथ देगा । आपके खर्चे में वृद्धि होगी । यह व्यय किसी शुभ कार्य के लिए होगा । । धन  आने का योग कम है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। विवाह कार्यों में बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख  उत्तम है । 24 और 25 तारीख को आप दुर्घटना से बाल-बाल बचेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

____________


__________
वृष राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो आपके यहां पर इस सप्ताह विवाह प्रस्ताव आएंगे । व्यापार सामान्य चलेगा । भाग्य आपका साथ देगा ।  आपके पास धन आएगा । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । दुर्घटना से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख  उत्तम है । 24 और 25 तारीख को आपको अपने व्यापार में लाभ होगा । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके शत्रु पराजित होंगे । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । व्यापार में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य हेतु उत्तम है । अगर आप रोगी हैं तो 24 और 25 तारीख को आपको रोग से मुक्ति हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का  पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





कर्क राशि
आपके जीवन साथी का उत्तम समय चल रहा है ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । पिताजी से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । पिताजी को कष्ट भी संभव है । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन आने का उत्तम योग है ।  आपके संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  । व्यापार सामान्य है । शत्रु परास्त होंगे । शत्रु को परास्त करने के लिए आपको कार्य भी करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 नवंबर उत्तम और लाभप्रद है । अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए 24 और 25 नवंबर को सफलताएं मिल सकती हैं । 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और उसी दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपकी सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपके विपरीत है अतः आपको परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा । शत्रु शांत रहेंगे । आपको उनसे सावधान रहना चाहिए । कार्यालय में आपको असहयोग का सामना करना पड़ेगा । इस सप्ताह  24 और 25 तारीख को आप सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं । यह भी संभव है कि उस दिन आपको लोगों के बीच प्रतिष्ठा प्राप्त हो । इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप गुरुवार का व्रत करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके पुत्र को उन्नति प्राप्त हो सकती है । आपके क्रोध के मात्रा में वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ दे सकता है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख उत्तम फलदायक हैं । 24 और 25 तारीख को आपके अपने भाइयों से आपके संबंध ठीक हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी भी मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मणों को सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धन प्राप्ति का योग है । यह धन प्राप्ति संभवत 24 या 25 तारीख को हो सकती है । आपके माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपको दुर्घटनाओं से  बचने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपकी पुरानी कोई बीमारी भी ठीक हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 तारीख उत्तम फलदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस बात की पूरी संभावना है कि फेफड़े या मस्तिष्क संबंधी कोई रोग हो  जाय ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा । क्रोध की मात्रा में थोड़ी बहुत  वृद्धि संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 24 व 25 तारीख उत्तम है । इन दोनों तारीख को मैं आपको कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है । 21 , 22 और 23 नवंबर को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह शत्रु  हन्ता योग बन रहा है । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह पराजित हो सकते हैं परंतु इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे । पिछले सप्ताह से इस सप्ताह के खर्चे में कमी आएगी । कचहरी के मामलों में  आपको सफलता मिल सकती है । भाग्य साथ दे सकता है । संतान से आपको कष्ट हो सकता है । छात्रों के पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए  26 और 27 नवंबर उत्तम है। इस दिन आप जो भी कार्य करना चाहेंगे वह संपन्न हो सकता है । कचहरी के कार्यों या ऋण मुक्ति आदि में 24 और 25 नवंबर को सफलता का विशेष योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने सन्तान के कष्टों को दूर करने के लिए राहु और केतु की शांति का उपाय करवाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का विशेष योग है इस बात की भी संभावना है कि  24 और 25 तारीख को प्रचूर मात्रा में आपके पास धन आये । व्यापार ठीक चल सकता है । व्यापार में प्रगति होगी । इस सप्ताह आपके कार्यों को पूर्ण करने में भाग्य का  योगदान कम रहेगा । आपको अपने कार्य के परिश्रम से ही पूर्ण करने होंगे यह सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 नवंबर  उत्तम और सफलता दायक हैं । 26 और 27 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
  अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो इस सप्ताह  कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आप के अधिकारियों की आप पर विशेष कृपा रहेगी । नए शत्रु बन सकते हैं । धन आने का  योग है । इस सप्ताह आप कोई बड़ा कार्य प्रारंभ करने का सोच सकते हैं परंतु उसको इस सप्ताह कर नहीं पाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख  उत्तम है । 24 और 25 को आप को अपने कार्यालय में कुछ विशेष सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
 आपका स्वास्थ्य पूर्ववत  रहेगा । भाग्य आपका पुरजोर साथ देगा । आपको चाहिए कि आप  वे सभी कार्य जो भाग्य के कारण हो नहीं पा रहे हैं  , उनको करने का इस सप्ताह प्रयास करें। धन आने का योग है । कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा ठीक रहेगी । शत्रु पराजित हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 नवंबर  लाभदायक है । 21 , 22 और 23 नवंबर को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । 21 ,22 और 23 को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता

ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता 


सागर। शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत के विनिर्माण में उच्च शिक्षा की भूमिका विषयक सत्र का संयोजन एवं विषय - प्रवर्तन करते हुए प्रो नीलिमा गुप्ता ने भारत में उच्च शिक्षा की स्थिति और उसकी सम्भावनायें एवं वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि दुनियां के दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा विमर्श के रास्ते से ही भारत विश्वगुरु बन सकता है. राष्ट्र के समक्ष अभी सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा नीति का गुणात्मक क्रियान्वयन करते हुए उच्च शिक्षा में नामांकन की दर को 2035 तक 50 फीसदी करना है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज उन्मुख और समाज पोषित शिक्षा संरचना को बढावा देने की आवश्यकता है. पश्चिमी ज्ञान के अंधानुकरण से विमुक्त होकर ही उच्च शिक्षा अपनी स्वाभाविक दिशा पा सकती है। इसके लिए मैं भारतीय ज्ञान परम्परा को सबसे बड़े माध्यम के रूप में देखती हूँ क्योंकि भारतीय ज्ञान परम्परा के शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है। 

उक्त विचार कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17-19 नवम्बर 2022 को पूसा सभागार, नई दिल्ली में आयोजित ज्ञानोत्सव - 2079  के दूसरे दिन उच्च शिक्षा संबंधित कुलपतियों, प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों के सम्मेलन में व्यक्त किया. 
कार्यक्रम में देश भर से लगभग 75 विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिपति, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विशेष बात यह भी थी कि इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। 

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने लगाया स्टाल


आयोजन में लगभग 45 विश्वविद्यालयों ने "शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत" विषयक स्टाल लगाया। सागर विश्वविद्यालय ने अपने स्टाल पर विश्वविद्यालय के प्रकाशन जैसे मध्यभारती,  नाट्यम, इसुरी, सागरिका, भाषा भारती और अन्य प्रकाशनों के साथ ही कम्युनिटी कॉलेज द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया. विश्वविद्यालय के द्वारा व्यक्तित्व के समग्र विकास के प्रारूप को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें नवीन पाठ्यक्रमों के निर्माण और उनके शिक्षण अधिग़म के लिए सैद्धांतिक मार्ग सुझाया गया है. 
 साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों और आयोजनों को एलसीडी स्क्रीन पर लगातार चलाया जा रहा था। स्टाल पर बड़ी संख्या में आने वाले आगंतुकों को डाॅ. हरीसिंह गौर की जीवनी उपहार स्वरूप भेंट की गयी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मा. चेयरमैन प्रो. जगदीश कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव, इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित और ज्ञानोत्सव के आयोजक श्री अतुल कोठारी के साथ लगभग एक हजार लोग उपस्थित थे।
Share:

SAGAR : जुआफड़ पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

SAGAR : जुआफड़  पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआफ्ड पकड़ा है। इसमें तीन कार, मोबाइल फोन सहित 18 हजार से अधिक रुपए जब्त किए है। विदित हो कि थाना केसली अंतर्गत सीमा से लगे जिला नरसिंहपुर जिला रायसेन एवं जिला सागर के जुआडियान द्वारा दुर्गम जंगलों पर आये दिन जुआ खेलने संबंधी सूचनायें प्राप्त हो रही थी ।इन सूचनाओं के तहत थाना प्रभारी केसली द्वारा सरहदी थाना सिलवानी, देवरी जिला रायसेन, तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर के थाना प्रभारियों से संपर्क कर कई बार कार्यवाही की योजना तैयार की गई ।किंतु कई बार सूचना पर कार्यवाही के प्रयास किये गये किंतु घने जंगलों के कारण सफलता नहीं मिल पाई ।कल  जिला रायसेन एवं जिला नरसिंहपुर के सरहद पर थाना केसली अंतर्गत ग्राम नोनपुर के जंगल में जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना के निर्देशन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय देवरी सुश्री पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल अनुविभागीय स्तर पर टीम गठित कर एवं सायबर सेल के टीम की सहयोग से ग्राम नोनपुर के जंगल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुछ जुआड़ियान जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये ।मौके पर जुआड़ियान 1 आदर्श पिता रविशंकर राय उम्र 48 साल, 2. नूर मोहम्मद पिता सिद्दीक मोहम्मद उम्र 52 साल 3. राजेश पिता कुंजीलाल राय उम्र 52 साल, राजेश पिता रामदर्शन पटेल उम्र 40 साल सभी निवासी तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया ।फड़ एवं पास से नगदी 18500/- रूपये, 04 मोबाईल, तीन फोर व्हीलर डस्टर कार क्रं. एमपी 28 एम 8000, अल्टो कार क्रं. एमपी 15 ए 4197, रेनल्ट क्विड क्र. एमपी 49 सी 6042 कुल कीमती मशरूका 786500/- रूपये की जुआड़ियान से जप्त किया गया हैं। आरोपियान से पूछताछ पर बताया गया कि तीनों जिलों के खिलाड़ी जुआ खेलने आते हैं इसका संचालन मंझले उर्फ प्रदीप राजपूत निवासी झिरिया द्वारा किया जा रहा था प्रदीप उर्फ मझले को मामले में धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1175 हुकुम सिंह, आर. 901 नीलेश, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 508 कंछेदी तेकाम, आर 821 पवन बरकड़े नगर सैनिक मंगल सिंह, ग्राम रक्षा समिति सदस्य अजय शुक्ला, परषोत्तम यादव, राजकुमार जैन, अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Share:

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर  पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण 


सागर| मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है और इससे निबटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा| पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मानव दुर्व्यापार को समझें, कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हरसंभव मदद करें| बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें| उक्त बात आज होटल वरदान में आवाज व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने कही|  

बाल अपराध की रोकथाम एवं जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई इस कार्य़शाला की शुरूआत में पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(बीना) सुश्री ज्योति ठाकुर  ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। अभी भी बड़ी संख्या में गुमशुदगी के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं, इनके लिए हमें विशेष प्रयास करना होगा। सीएसपी मकरोनिया श्रीमति निकिता गुगलवार ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व पुलिसकर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए।

इस अवसर पर सागर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी ने कहा कि बाल तस्करी के मामले में पुनर्वास बहुत महत्वपूर्ण है| इस मामले में बाल कल्याण समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है| उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण की दिशा में और बेहतर क्या प्रयास किये जा सकते हैं, पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आवाज संस्था संस्था बाल अपराध की रोकथाम की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। दरअसल बाल तस्करी बहुत गंभीर समस्या है। जो सीधे पर नजर तो नहीं आती पर धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है। 

आवाज संस्था के निदेशक व प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन प्रशांत दुबे ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से सीधा संवाद करते हुए बाल तस्करी, बंधुआ मजदूरी, पॉक्सो एक्ट, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए अपने सवाल रखे। जिसका श्री दुबे ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सरल शब्दों में जवाब देकर सभी की जिज्ञासा शांत की। पोक्सो कानून पर विशेष प्रस्तुतिकरण परवाह परियोजना के राज्य समन्वयक नितेश व्यास द्वारा किया गया|

परवाह परियोजना की जिला समन्वयक मालती पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर पुलिस के सहयोग से ही हम सभी अधिकारियों की व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम को आयोजित कर पाए। इस आयोजन को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Share:

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट



सागर 19 नवंबर 2022। सागर में 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति, तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम में  भव्य कार्यक्रम होगा।  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज गौर मूर्ति तीनबत्ती पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक डिवाइडर की रंगाई पुताई की जावे। साथ ही विद्युत लाइन एवं केबल लाइनों को सुव्स्थित किया जावे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को शाम को 5 बजे  गौरव दिवस का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुंबई की श्रेष्ठ कलाकारों व संगीतकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम 26 नवंबर के पूर्व ही 24 एवं 25 नवंबर को यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक वेरीकेटिंग की जावे ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत स्वीकृति से की जावे एवं आवश्यक रंग रोगन भी किया जाए।
Share:

Archive