www.richhariyagroup.com

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और 2097 बूथ

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और  2097 बूथ


सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम अनुसार सागर जिला की  मतदाता सूची के प्रारूप का आज प्रकाशन  किया गया। जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे । वर्तमान में जिले में 16 लाख 88 हजार 144 कुल मतदाता है और 2097 पोलिंग बूथ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने आज मीडिया को दी। मतदाता सूची संबंधी ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने दिया। इस मौके पर नवागत डिप्टी कलेक्टर गोविंद दुबे मोजूद रहे। 




एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम 

कलेक्टर  ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जो युवक-युवती एक अक्टूबर 2022 को अपनी उम्र 17 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। वह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एडवांस आवेदन करें  एवं एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि इस हेतु हाई सेकेंडरी स्कूल कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े जा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया गया जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे ।
आयोग द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिले के  सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर नाम जोड़ने काटने हटाने सहित शुद्धिकरण का कार्य करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि जबकि नवंबर माह की तिथियां क्रमशः 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये जाएगे। इन कैम्पो में बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया जायेगा।

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार 9 नवंबर को आयोजित की गई है । नवीन कलेक्ट्रेट के  सभागार कक्ष में  आयोजित बैठक में श्री संदीप सबलोक ,श्री आशीष जोशी ,श्री चंद्र कुमार कामरेड, श्री मुन्ना लाल बौद्ध, परीक्षक श्री हरीश कांत कोरी, श्री राम दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को किया गया है।साथ ही दावे, आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के सभी बिंदुओं से राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से  यह बैठक आयोजित की गई है।
Share:

SAGAR: भारत जोड़ो उप पदयात्रा पूरे उत्साह से निकलेगी, यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक


SAGAR: भारत जोड़ो उप पदयात्रा पूरे उत्साह से निकलेगी, यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक 


सागर। भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में आज तीन बत्ती कांगेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में बैठक आयोजित की गई बैठक में सागर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल प्रमुख रुप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम पूज्य महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। श्रीमती बघेल  कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी को एकता में बांधने की यात्रा है ।आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा भाई भाई को आपस में लड़ाने  का काम कर रही है भारत जोड़ो यात्रा इसमें मील का पत्थर साबित होगी एक बने नेक बने यही इस यात्रा का उद्देश्य है ।14 नंबर को सागर जिला के भारत जोड़ो भारत जोड़ो उप पदयात्रा में सभी कांग्रेस जन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे आह्वान किया है।

 भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वय मुकुल पुरोहित ने कहा कि यात्रा ऐतिहासिक सफल होगी इसके लिए हम सब कांग्रेस जन पूरे जिले में व्यापक तैयारियां कर रहे हैं ।संविधान निर्माता की प्रतिमा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से माल्यार्पण के बाद तीन बत्ती गौर मूर्ति से मोतीनगर चौराहे महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा तक यात्रा निकाली जाएगी पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है। पूरे जिले में तैयारी बैठ के हो चुकी है यात्रा के संबंध किए जा रहे हैं ।जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथजी के निर्देशों का पालन किया जाएगा उप यात्रा  के निकलने वाले मार्गो पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।आजादी के मूल्यों को जिस प्रकार से भाजपा नष्ट कर रही है उनके मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने  एवं आभार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया ने माना।
बैठक को जगदीश यादव , सुरेंद्र सुहाने ,  सुरेंद्र चौबे ,अंकलेश्वर दुबे, डॉक्टर ओम प्रकाश कथोरिया ,मोनी केसरवानी, मार्शल खान विजय साहू महजबीन खान ,चक्रेश सिंघई संदीप सब लोक, अभिषेक गौर ,राकेश राय राकेश जैन बंडा, महेश जाटव  राहुल चौबे मनोज पवार नंद किशोर भारती अशरफ खान ने संबोधित किया।
 बैठक में आनंद अहिरवार, उत्तमराव तावड़े  जितेंद्र सिंह चावला, अवधेश तोमर , शैलू तोमर वीरेंद्र राजे डीपी रिछारिया हरिश्चंद्र सोनकर पवन जाटव अभिषेक तिवारी इम्तियाज हुसैन जितेंद्र रोहण चैतन्य कृष्ण पांडे पार्षद चमन अंसारी पप्पू गुप्ता निशांत रिछारिया जतिन चौकसे जितेंद्र चौधरी राकेश कुर्मी अंशुल शुक्ला सागर साहू रोशनी वसीम खान नरेंद्र मिश्रा राजेश उपाध्याय निकले चौकसे ठाकुरदास कोरी रजिया खान सैयद अली प्रीतम यादव बृज नगरिया भैयन पटेल सेठ आदेश जैन कमलेश जाटव बिल्ली रजक युगरज कोरी शरद पुरोहित पुरुषोत्तम लाल कोरी सूर्यकांत शुक्ला अजय दुबे गौतम ठाकुर सचिन शर्मा साहित्य पांडे समाज ठाकुर अर्जुन पंडित सुमित तिवारी सलीम लाइन शकील मकरानी विक्रम जाटव देवेंद्र तोमर दिलीप साहू रवि साहू शालू पठान बड़ी संख्या में कांग्रेस उपस्थित थे ।



Share:

गौशाला सिलेरा की बाउण्ड्रीबाल का लोकार्पण सम्पन्न

गौशाला सिलेरा की बाउण्ड्रीबाल का लोकार्पण सम्पन्न

सागर। गौ सेवा संघ सागर की सिलेरा स्थित गौशाला की बाउण्ड्रीबाल का लोकार्पण सम्पन्न हुआ विधायक निधि 3 लाख रूपये से निर्मित बाउण्ड्रील बाल का लोकार्पण के मुख्य अतिथि इंजी विधायक प्रदीप लारिया थे। अतिथि पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने की कार्यक्रम में बद्री प्रसाद जैन, संतोष प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
 कार्यक्रम में गौसेवा संघ के अध्यक्ष लालचंद घोषी, सचिव रूपकिशोर अग्रवाल कोषाध्यक्ष कार्तिक साहू, सहसचिव सचिन पटेल, ट्रस्टीगण अनिल रजक, राजा ठाकुर, प्यारेलाल अहिरवार, सुरेश कुमार सोनी एड. बद्री विशाल रावत, प्रभात मिश्रा, अशोक सोनी के अलावा सरपंच सर्वश्री अरविन्द घोषी, रवि यादव, चंद्रभान यादव, गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच अशोक यादव नीलू शर्मा थे इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, परषोत्तम सोनी एड. बड़ा बाजार छात्रसंघ के अध्यक्ष शुभम घोषी, कौशल घोषी रामप्रकाश यादव, आकाश ठाकुर, सौरभ घोषी, नरेन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में इंजी. प्रदीप लारिया ने 1 लाख रूपये की राशि गौसेवा संघ के लिए प्रदान की, ग्यारह हजार रूपये की राशि रवि प्रजापति के द्वारा दी गई।


 लोकार्पण कार्यक्रम पंडित श्याम सुन्दर मिश्रा द्वारा कराया गया एवं गौ माता पर सुन्दर भजन सुनाया गया । अंत में कार्यक्रम का आभार गौसेवा संघ के सचिव रूप किशोर द्वारा व्यक्त किया गया । सागर, दिनांक 09.11.2022
Share:

शहर युवा कांग्रेस सागर की कार्यकारिणी घोषित

शहर युवा कांग्रेस सागर की कार्यकारिणी घोषित

सागर  शहर युवा कांग्रेस सागर के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और जिला अध्यक्ष राहुल चोबे की सहमति से  कार्यकारिणी घोषित कर दी है। 

 




Share:

भारत जोड़ो उपयात्रा की तेयारियों को लेकर बैठक

भारत जोड़ो उपयात्रा की तेयारियों को लेकर बैठक

सागर। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर बड़ा बाजार क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई ।भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक मुकुल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले की गांधी चौपाल के समन्वयक अमित दुबे राम जी जिला कांग्रेस कमेटी शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व पार्षद महेश जाटव , कांग्रेस नेता राम कुमार पचौरी सेवा दल के अध्यक्ष सिन्टू कटारे बृजेंद्र नगरिया महामंत्री जिला कांग्रेस आशुतोष अग्रवाल अंकुर यादव संतोष यादव अनिल जाटव शिवा सिंह राजपूत कई लोग मौजूद थे। बैठक में 14 नवंबर को अंबेडकर मूर्ति से तीन बत्ती से बड़ा बाजार होकर मोतीनगर तक निकलने वाली भारत जोड़ो उप यात्रा को लेकर  तैयारी की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई ।सभी लोग पूर्ण अनुशासन में अधिक से अधिक संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल होंगे।

 बड़ा बाजार क्षेत्र में पीले चावल वितरित किए जाएंगे और लोगों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह का वातावरण है और अधिक से अधिक लोग यात्रा में शामिल होने के लिए जहां एक और रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रा के प्रचार प्रसार को लेकर कार्य कर रहे हैं। शीघ्र ही सभी भागों में भी तैयारी की जाएगी ।बैठक का संचालन सिन्टू कटारे ने किया आभार राम कुमार पचौरी ने माना।

Share:

BMC में जल्द होगा कैथ लैब का निर्माण कार्य शुरू▪️विधायक शैलेंद्र जैन को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी

BMC में जल्द होगा कैथ लैब का निर्माण कार्य शुरू
▪️विधायक शैलेंद्र जैन को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगलवार को भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विभाग (कैथ लैब) प्रारंभ कराए जाने के विषय पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग ने विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर विधानसभा के दौरान सागर में कैथ लैब खोले जाने की घोषणा की थी। इसी के परिपालन में विधायक जैन ने उनसे मुलाकात कर कैथ लैब का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। इसके संबंध में मंत्री श्री सारंग द्वारा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर प्राथमिकता के आधार पर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2022-23 में ही हृदय रोग विभाग (कैथ लैब) का निर्माण कार्य प्रारंभ कर इसी सत्र में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने बताया कि बहुत जल्द सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और इसके निर्माण से सागर और बुंदेलखंड के हृदय रोगियों को एक बड़ी सौगात प्राप्त होगी और बहुत ही कम मूल्य पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टि जैसी सेवाएं मेडिकल कॉलेज में मिल सकेगी, इसके अतिरिक्त सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सीट वृद्धि के लिए तत्कालीन सांसद के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने सीट वृद्धि हेतु प्रयास किया था ।उसके परिपालन में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को 150 सीट और प्राप्त हुई थी जिससे बी एम सी की सीटों की संख्या बढकर 250 हो गई है,इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग 135 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है इसके माध्यम से बी एम सी अस्पताल का विस्तार करते हुए 350 बिस्तर का अस्पताल निर्माण किया जाना है जिसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन और जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिला चिकित्सालय की भूमि प्रदान करने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली है और मध्य प्रदेश शासन की एनओसी प्राप्त होते ही अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, उसके लिए भी मंत्री श्री सारंग से विधायक शैलेंद्र जैन ने आग्रह किया जिसके लिए भी उन्होंने अविलंब कार्यवाही करने की बात कही,
इस उपलब्धि के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का धन्यवाद व्यक्त किया है।

Share:

निशुल्क लाइसेंस व प्रमाणपत्र वितरित किए पूर्व जिप अध्यक्ष सविता सिंह ने

निशुल्क  लाइसेंस व प्रमाणपत्र वितरित किए  पूर्व जिप अध्यक्ष सविता सिंह ने


सागर। महिलाएं परिवार की अर्थव्यवस्था चलाने वाली होती है, जिन्हें सशक्त बनाना जरूरी है। हमारे देश की बेटियां,बहिने हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं। आत्म निर्भर भारत के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है, यह बात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता गोविंद सिंह राजपूत  ने सुरखी में आयोजित एमपीकॉन भोपाल लिमि.की ओर से चार पहिया वाहन प्रशिक्षण के कार्यक्रम में युवतियों को संबोधित करते हुए कहीं। 
उन्होंने कहा कि  परिवहन विभाग द्वारा युवतियों को ड्राईविंग सिखाने की शुरूआत की गई जो बिल्कुल निःशुल्क है इसमें युवतियों को ड्राईविंग तो सिखाई ही जाती है एवं वाहनों से संबंधित जानकारी एवं ड्राईविंग लाईसेंस निःशुल्क बनाकर दिया जाता है। ड्राईविंग सीखकर जरूरी नहीं कि बेटियां नौकरी ही करें, लेकिन हुनर कोई छोटा बड़ा नहीं होता यह भी एक हुनर है, जो विपत्ति के समय अपने घर के कामों के लिए जरूरी है।

मानसिक और आर्थिक रुप से सशक्त होगी बेटियां :आरटीओ शुक्ला

इस अवसर पर सागर आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमारी बेटियां आर्थिक तथा मानसिक रूप से सुरक्षित होंगे ड्राइविंग सीखने से उनके अंदर एक हुनर तो आएगा ही साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा कार ड्राइविंग शुरुआत है आगे चलकर आप और भी प्रगति कर सकती हैं ए आर टी ओ सुरेंद्र गौतम ने सभी ड्राइविंग सीखने वाली युवतीओ को शुभकामनाएं दी।
एमपी कॉन भोपाल लिमिटेड की ओर से चार पहिया वाहन का प्रशिक्षण सुरखी में 80 युवतियों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण की शुरुआत 12  अक्टूबर2022 से हुई , प्रशिक्षक राहुल राजपूत ने बताया कि यह 1 महीने का प्रोग्राम है जिसमें हम लड़कियों को कार चलाना और कार के सभी चल पुर्जाे की जानकारी देंगे और उन्हें लाइसेंस भी प्रदान करवाएंगे । प्रशिक्षक कंचन सोनी,आतिफ खान ने बताया कि लड़कियां कार चलाना सीख रही है और उन्हें आगे भी हम हर प्रकार से चार पहिया वाहन चलाने में पूरी तरह सशक्त करेंगें।
Share:

जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनेगा सागर गौर गौरव दिवस▪️गौर जयन्ती के संबंध में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक

जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनेगा सागर गौर गौरव दिवस
▪️गौर जयन्ती के संबंध में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक 

सागर. महान दानवीर और डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की जयन्ती के आयोजन को लेकर सागर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय की संयुक्त बैठक संपन्न हुई. बैठक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों, गौर जयन्ती कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच 26 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया. 
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर और उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से नगरवासियों का गहरा जुड़ाव है. विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण होता है जब हम अपने संस्थापक की जयन्ती एक उत्सव के रूप में मनाते हैं. 26 नवंबर को नगर प्रशासन और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय परिवार और जनसामान्य की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके, इसके लिए एक संयुक्त रूपरेखा तैयार कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना श्रेयस्कर होगा. कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने भी आयोजन के संबंध में प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की जायेगी जिससे विश्वविद्यालय एवं शहर के नागरिकों की कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित हो सके. विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं सागर शहर के पत्रकार बंधुओं ने भी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए.

सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि डॉ. हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाली कार्यक्रम जिसमें की प्रातः काल 8ः30 बजे तीनबत्ती गौर मूर्ति से विश्वविद्यालय तक शोभायात्रा का समापन एवं विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की परंपरा के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित सागर आगमन पर होने वाली समस्त कार्यक्रम पीटीसी मैदान पर जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय सहित शहर के नागरिकों की संयुक्त भागीदारी के रूप में आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित आगमन पर सबसे पहले विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. गौर की प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी जाएगी।
ये रहे मोजूद

बैठक में  विवि परिवार से श्रीमती चंदा बेन, डा ललित मोहन, ए डी शर्मा, राकेश सोनी, सुरेंद्र गाड़ेवर, सुरेश आचार्य, आर के त्रिवेदी, पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,संदीप तिवारी, पार्षद शेलेंद्र ठाकुर, संदीप  सबलोक ,अंकलेश्वर दुबे, पप्पू तिवारी,डा वन्दना गुप्ता, निगम कमिश्नर चंद्र शेखर शुक्ला, एएसपी विक्रम कुशवाहा, ट्रेफिक अधिकारी संजय खरे, मयंक चौहान, गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ,सिविल लाईन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर सहित अनेक नागरिक मोजूद रहे। बैठक का समन्वयन गौर जयन्ती आयोजन के समन्वयक प्रो. संजय जैन ने किया. आभार ज्ञापन कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया.





Share:

शिवसेना ने किया 10 काली कमेटी, 6 अखाड़े, 56 प्रतिभाओ प्रतिभाओ का सम्मान

शिवसेना ने किया  10 काली कमेटी, 6 अखाड़े, 56 प्रतिभाओ प्रतिभाओ का सम्मान


सागरः शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारो का वितरण समारोह गुजराती बाजार सागर में सम्पन्न हुआ। जहाँ 10 काली कमेटी, 6 अखाडा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 56 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी पुरोहित संघ के पं. रामचरण शास्त्री, पं. शिवनारायण शास्त्री, अमित कटारे ने स्वस्तिवाचन से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्माचार्य पं. ब्रजेश जी महाराज, कथावाचक  पं. नवीन बिहारी महाराज, विश्व हिंदु परिषद जिला अध्यक्ष पं. अजय दुबे, इंजी. राजेश मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि पुरोहित पुजारी विद्वंत संघ जिला अध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी, भाजपा नेता पंकज मुखारया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पं. राहुल चौबे सनातन धर्म ज्ञाता पं. राजेन्द्र पांडे(सानोधा) थे।
अध्यक्षता डा. हरीसिंह गौर वि.वि. के कार्यवाहक कुल सचिव डा. संतोष सेहगोरा ने की। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। पुरुस्कृत किये गये अखाड़़ो में श्री छत्रसाल गणपति वयायाम शाला इतवारी वार्ड उस्ताद विजय रावत जी, श्री हरदोल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद मेवालाल जाटव, श्री बम शंकर लेझम अखाड़ा दयानंद वार्ड उस्ताद गुड्डा सैनी, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला राजीव नगर वार्ड उस्ताद राजकुमार प्रजापति, श्री राम अखाड़ा उस्ताद श्यामु पहलवान, श्री दुर्गा वाहनी अखाड़ा मोतीनगर उस्ताद कुमारी दुर्गा पटैल (नंदन पहलवान) शामिल थे।
 पुरुषकृत काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, अध्यक्ष चूरामन रैकवार, श्री नवदुर्गा जाग्रति काली कमेटी राहतगढ बस स्टैंड अध्यक्ष डा. मनोज सैनी, श्री हिंगलाज काली कमेटी तिलकगंज अध्यक्ष राकेश केशरवानी, श्री जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया अध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, श्री नीलकमल काली कमेटी ऱाधा तिराहा अध्यक्ष शंकर पटैल, श्री नवयुवक दुर्गा समिति मुहाल नं. 8 सदर अध्यक्ष हरिओम केशरवानी, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी अध्यक्ष माधव पटैल, श्री काली कमेटी नया बाजार अध्यक्ष अंशु चौरसिया आदि शामिल थे। उत्कृष्ट सेवा के लिए ड़ॉ. मनीष जैन, डॉ सतैन्द्र मिश्रा, डॉ. उमेश पटैल, शिक्षाविद् टीकाराम त्रिपाठी, हरीसिंह ठाकुर, कमल हिंदुजा, आर.के.अरजरिया, राजेश मनवानी, समीर जैन, नमन समैया, शास्कीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, डॉ. रामचंद्र शर्मा, राकेश अहिरवार, धर्मराज ठेकेदार, जस्सी सरदार, महेन्द्र राय, देवरत शुक्ला, कमलेश तिवारी, उपेन्द्र भोड़ेले, मुन्ना राठौरिया, लकी गुप्ता, जगदीश पुरुषवानी, डॉ. विपिन तिवारी भोपाल, रवि वेन जबलपुर, कुलदीप तिवारी, मांगीलाल सैनी, संजय सैनी, पहलाद साहू, अजीम डी.डी.एस. सहित 56 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया।

 कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना प्रांत उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 23 वर्षो से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संचालन संभाग प्रभारी विवेक पटैल ने किया । आभार शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, हेमराज आलू, रवि गुप्ता, विकास यादव, विवेक पटैल पवन श्रीवास्तव आदि ने माना ।


Share:

SAGAR: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

SAGAR:  बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सागर। जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से पुलिस महानिरीक्षक को सागर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इसअवसर पर बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि आज जिले में कानून की स्थितिपूर्णतः ध्वस्त हो गई है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकमलनाथ जी के निर्देश पर हम लोगों ने आज सिर्फ ज्ञापन सौंपा है यदि सात दिन में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो मजबूरन सड़कों पर उतरकर हम कांग्रेस जन लड़ाई लड़ने बाध्य होंगे।सागर जिले से तीन–तीन मंत्री होने के बाद भी आज सागर की हालत दयनीय और चिंता जनक है। पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भेदभाव और बदले की राजनीति नहीं की आज भाजपा शासन में विरोधी पार्टी के लोगों को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है यह बेहद दुखद है। सुरखी विधानसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के मकानों को नाजायज तरीके से तोड़ा जा रहा है,भाजपा के राज में सभी अनुसूचित जाति जनजाति और आदिवासी भाई परेशान हैं,
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकलने वाली उप यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध हो यदि इसमें किसी तरह की कोताही बरती जाएगी तो यह  आंदोलन का रूप लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहा यदि प्रशासन सौपे गए झापन पर जल्दी ही कार्यवाही नहीं करती तो जिले मे बड़ा उग्र प्रदर्शन होगा।

ज्ञापन का वाचन रामकुमार पचौरी ने किया,आभार अभिषेक गौर ने माना। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व मंत्रि प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सुहाने,रेखा चौधरी, रामकुमार पचौरी,अभिषेक गौर, शारदा खटीक,सुरेन्द्र चौबे, राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, संदीप सबलोक,प्रदीप गुप्ता, अनुसूचित जाति के ग्रामीण अध्यक्ष अजय अहिरवार, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू  यादव, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,राजा बुदेला,जितेंद्र रोहण, राकेश रायजतिन चौकसे,निखिल चौकसे,दीनदयाल तिवारी,लोकेश तिवारी संजय रोहिदात, अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,असरफ खान  जितेन्द्र खटीक, धनशीग अहिरवार , गणेश पटेल,राजेश उपाध्याय,ब्रजेन्द नगरिया,प्रशात जैन, धर्मेन्द्र चौधरी, ठाकुरदास कोरी,मनोज पवार,राहुल गर्ग, भैयन पटेल,संजय सहारा, नीलोफ़र चमन अंसारी,अनिल अहिरवार,कमलेश चौधरी,सहित अनेक कॉन्ग्रेस नेता वा कार्यकर्ता उपस्थित थे।                                   
Share:

Archive