SAGAR : कल शुक्रवार से होगी जल सप्लाई सुचारू, विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट का किया निरीक्षण
सागर स्मार्ट सिटी ने हासिल की देश में 28वीं रैंक, MP में तीसरी रैंक
लाखा बंजारा झील:दोनों झीलों में एक भी नाले से नहीं आएगा गंदा पानी★ 41 से अधिक छोटे- बड़े नालो को किया टैप
टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के काम तेजी से डबल शिफ्ट में करे : विधायक शेलेन्द्र जैन
सागर । नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार की उपस्थिति में टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा हेतु ली गई बैठक में निर्देश दिये कि टाटा जब तक पुराने खोदे गये स्थानों पर पाईप लाईन बिछाकर उसकी टेस्टिंग और उसके बाद रि-स्टोरेशन नहीं कर देते तब तक नये स्थान पर खुदाई का कार्य प्रारंभ ना किया जाय। कार्य में तेजी लाने हेतु दोनों एंजेसियॉं डबल शिफ्ट में कार्य करायें और परकोटा रोड पर पाईप लाईन बिछाये जाने के कार्य को रात्रि 10 से प्रारंभ कर सुबह तक किया जाय ताकि नागरिकों को यातायात में परेशानी ना हो।
बैठक में विधायक श्री जैन ने निर्देश देते हुये कहा कि टाटा रि-स्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता से करायें और कार्य के पश्चात् स्थान पर जो गिट्टी आदि छोड़ दी जाती है उसकी सफाई भी करायी जाये तथा जहॉ काम किया जा रहा है उसकी जानकारी से निगमायुक्त के साथ मुझे भी अवगत करायें ताकि यह पता रहे कि यह कार्य किस एंजेसी के द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में विधायक श्री जैन ने सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाये गये जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत पगारा रोड पर बन रहे पंपिंग स्टेशन जो लगभग बनकर तैयार है 10 अप्रैल तक ट्रायल रन करने और प्रति सप्ताह एक वार्ड के हाउस होल्ड कनेक्शन को सीवर लाईन से जोड़ने का लक्ष्य दिया है।
बैठक में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा है कि वर्तमान में मौसम में दिन में गर्मी बढ़ती जा रही है इसलिये दोनों शिफ्टों में कार्य किया जाय विशेषकर रि-स्टोरेशन का कार्य रात्रि में किया जाय ताकि वाहनों के आने जाने से उसमें क्षति ना पहुॅचे। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, टाटा कंपनी एवं सीवर प्रोजेक्ट के इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित थे।
MP: एक लाख 15 हजार 564 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) मंजूर, हितग्राहियों के खाते में अंतरित होंगे 2889 करोड़ रुपये
सागर। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक में एक लाख 15 हजार 564 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आवासों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि इन आवासों के लिये केन्द्र और राज्य के अंश के रूप में आवास बनाने के लिये हितग्राहियों के खाते में 2889 करोड़ रुपये अंतरित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी) बनाने के लिये हितग्राहियों को ढाई लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाती है। श्री सिंह ने बताया है कि 197 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिये यह आवास स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने गत 17 मार्च को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री पुरी से भेंट कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का आग्रह किया था।
गौर विवि : EMRC की डॉक्यूमेंट्री ‘महायात्रा’ नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में चयनित
गौर विवि : EMRC की डॉक्यूमेंट्री ‘महायात्रा’ नई दिल्ली फिल्म
फेस्टिवल में चयनित
सागर. बुधवार ,23 मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के एजुकेशन मल्टीमीडिया रिसर्च सेन्टर (ईएमआरसी) द्वारा निर्मित लघु वृत्तचित्र (शार्ट डॉक्यूमेंट्री) ‘माहायात्रा : यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ सर्वश्रेष्ठ 100 में चयनित हुई है. फिल्म का प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित 5वें फिल्म महोत्सव (एनडीएफएफ) में 18 मार्च, 2022 को किया गया था. इस फिल्म फेस्टिवल में 40 देशों की 607 फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्रीज को शामिल किया गया था. जिसमें से 30 देशों की 100 श्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया है. पटकथा लेखक एवं निर्देशक भरतेश जैन ने बताया कि 35 मिनट की अवधि की ‘महायात्रा’ शीर्षक से बनी डॉक्यूमेंट्री ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर बनी है और इसे फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा आयोजकों द्वारा 27 मार्च 2022 को की जाएगी.
केंद्र
के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी ईएमआरसी को फिल्म निर्माण में
कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में विश्वविद्यालय और नागालैंड विश्वविद्यालय के बीच
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को शामिल करते हुए
निर्मित किया गया है. यह सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश देती है. केंद्र की
पूरी टीम की लगन का परिणाम है कि हम श्रेष्ठ 100 इंट्री में अपनी जगह बना पाए हैं.
अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा है. दिल्ली फिल्म महोत्सव-एनडीएफएफ 2022 समिति के
सदस्यों एवं प्रशासनिक परिषद ने फिल्म के निर्देशन हेतु बधाई दी है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.
नीलिमा गुप्ता ने सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
डा.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर किया उन्हे स्मरण
सागर । सागर के संजय ड्राइव रोड पर स्थित लोहिया पार्क पर आज डा.राममनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया।नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा.लोहिया अमर रहे के जयकारों के साथ-साथ आज ही के दिन शहीद हुये भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू और उनके साथियों को श्रृद्धासुमन अर्पित करके शहीदों की जय-जयकार के गगन भेदी नारे लगाये गये।
डा.राममनोहर लोहिया को याद करते हुये मोर्चा के संयोजक डा.बद्रीप्रसाद जैन ने कहा कि लोहिया जी का जीवन उच्चतम आदर्शों का जीवन था।उन्होने 57 वर्ष के जीवन मे ही स्वतंत्रता संग्राम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और साथ-साथ आजादी के बाद भी राजनीति के मूल्यों को स्थापित करने के लिये अपना अमूल्य योगदान दिया,लोहिया जी की सप्त क्रांतियों का उल्लेख भी इस अवसर पर किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि डा.लोहिया को आज हम.सब याद करते है और अपने श्रद्धा सुमन उनके चरणों मे अर्पित करते है, हम सभी लोहिया जी को उतना नही जा पाये जितना हम सबको जानना चाहिये था। रघु ठाकुर को धन्यवाद देते हुये कहा कि लोहिया पार्क की स्थापना के बाद लोहिया जी को नई पीढी के लोग जानने लगे है और यह सब हम सबके लिये प्रशंसा की बात है। आज का समय डा.लोहिया के आदर्शों पर चलने का समय है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर विश्वविद्यालय से डा.जे.के.जैन,पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सुरेन्द्र सुहाने,पप्पू गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता लालचंद घोषी,विनोद तिवारी,पकंज सिंघई, नितिन पचौरी,अतुल तोमर,चिकी एंथोनी ,कपिल पचौरी,अतुल मिश्रा,मुनीर भाईजान ,मनोज,कृष्णानंद द्विवेदी,कपिल शुक्ला, दुर्गेश रैकवार आदि उपस्थित रहे।
तिलकगंज अग्निकांड का असर, तीन माह के अंदर समस्त लकड़ी टाल होंगे शहर से बाहर★ विस्थापित नहीं होने पर नहीं कर सकेंगे कारोबार, प्रशासन करें लगातार लकड़ी टालों की मानिटरिंग : कलेक्टर
राजस्व निरीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि, नये फर्नीचर क्लस्टर क्षेत्र में समस्त आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, उद्योग विभाग की महा प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, तहसीलदार श्री आदर्श जैन, सुश्री सोनम पांडे समस्त लकड़ी टाल संचालक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि विगत दिनों शहर में हुई भीषण आगजनी की घटना के पश्चात शहर के लकड़ी टाल सहित अन्य संवेदनशील संस्थानों को अन्यत्र विस्थापित किया जाना है। इस परिपेक्ष्य में आज लकड़ी टाल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर, मैकेनिक नगर और डेयरी विस्थापन भी प्रक्रियाधीन है। जिले वासियों के हित में किए जा रहे यह सभी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
बैठक में निर्देश दिए गए कि, फर्नीचर क्लस्टर क्षेत्र सिद्धगुवां में 3 माह के अंदर समस्त लकड़ी टालों को विस्थापित किया जाए। यहां समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, सड़क, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी का प्रथम दायित्व है और इसके लिए हमें हर हाल में 3 माह के अंदर सिद्धगुवां क्षेत्र में
बैठक में श्री दिनेश पटेल, श्री विजय भूषण वर्मा, श्री नरेंद्र पाल सिंह, श्री संदीप अग्रवाल, श्री राजीव अग्रवाल, श्री दीनदयाल यादव, श्री विजय पटेल, श्री अंकित, श्री शिवकुमार, श्री धर्मेंद्र पटेल आदि लकड़ी टाल व्यापारी उपस्थित थे।