www.richhariyagroup.com

नौकरी ज्वाइन करने- हवाई यात्रा से पहुंची हैदराबाद, सागर के जैसीनगर, राहतगढ़ और खुरई की 11 युवतियां

नौकरी ज्वाइन करने- हवाई यात्रा से पहुंची हैदराबाद, सागर के जैसीनगर, राहतगढ़ और खुरई की 11 युवतियां 

सागर ।आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवॉय) कार्यक्रम में सागर जिले की 11 युवतियों ने आज हैदाराबाद की उर्जा प्रबंधन सामग्री निर्माता कंपनी में अपनी ज्वाइनिंग दी है। ये युवतियां ने वेयर हाउस ट्रेड में 6 माह का आवासीय प्रशिक्षण क्वॉसक्रॉप संस्था में भोपाल में प्राप्त किया था। आजीविका मिशन के माध्यम से इन ग्रामीण युवतियों का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होते ही इन युवतियों को हैदराबाद की कंपनी में प्लेसमेंट मिला परन्तु वर्तमान कोविड संकट के चलते प्लेस मेंट कंपनी ने इन्हें हवाई टिकिट देकर सुरक्षित यात्रा करवाई और इन युवतियों ने आज हैदराबाद की इस कंपनी में अपने आत्म निर्भर जीवन की शुरूआत की।
जिला कलेक्टर  दीपकसिंह के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को इस योजना के माध्यम से 3 से 6 माहों का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कराया जाता है प्रशिक्षण पूर्ण होने के  उपरांत देश की विभिन्न उत्पादक कंपनियां इन प्रशिक्षुओं का कैंपस सिलेक्शन करती हैं और नौकरी की शुरूआत कम से कम 12 से 13 हजार रूप्ये प्रतिमाह होती है। जैसीनगर के ग्राम बासा की कुमारी शिवानी कुर्मी, सोनम लड़िया, वैशाली कुर्मी, सीता कुशवाहा, रीता अहिरवार, ग्राम सेमरा गोपालमन की अंसुईया अहिरवार, खुरई के बालोद की हेमलता अहिरवार, राहतगढ़ के ग्राम रजवांस की अनीता कुशवाहा, आरती लोधी, सेमरा घाट की कुमारी चांदनी और उमरिया सेमरा की कुमारी नेहा गौंड ने आज से अपने नये जीवन की शुरूआत की है। शिवानी ने बताया कि हवाई यात्रा का अनुभव बहुत ही रोमांचक और सुखद था कोविड प्रोटोकॉल के कारण हम सभी ने सभी सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ये यात्रा की। हमारी सहेलियों को ये यादगार सफर होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि आत्म निर्भर मप्र के अंतर्गत जिले के ग्रामीण युवक-युवतियों को इंदौर भोपाल, सागर, बण्डा, आदि स्थानों पर कौशल प्रशिक्षण की सुविधा है। जहां इनकी काउंसलिंग कर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। प्रशिक्षण उपरांत वे प्लेसमेंट में जाकर आत्म निर्भर बनते हैं। जिले के 250 से अधिक प्रशिक्षुओं ने बीते वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण पूर्ण कर प्लेसमेंट पाया सागर के प्रशिक्षण केन्द्र में श्री गढपाले ने पूर्व में ये दल रवाना भी किये हैं। कौशल प्रशिक्षण के इस कार्यकम में 8 वीं कक्षा अथवा उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है इसके अलावा रोजगार मेलों के आयोजन कर सभी प्रकार के बेरोजगारों को निजी क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनने का अवसर मिलता है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

सागर ।  मध्यप्रदेश शासन मुख्य सचिव कार्यालय मंत्रालय भोपाल के आदेश द्वारा लेख किया गया है कि प्रदेश में विभिन्न निजी स्वास्थ संस्थाओं द्वारा कोविड -19 का इलाज किया जा रहा है । इन अस्पतालों के द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वतः घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid 
में प्रदर्शित हैं ।
निजी अस्पताल इन पैकेजेस के अनुरूप ही मरीजों की विलिग करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये शासन स्तर पर समिति गठित की गई हैं ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा इसी प्रकार सागर जिला अन्तर्गत निजी अस्पतालों के विरूद्ध बिलिंग आदि के सबध में प्राप्त होने वाली शिकायतो की जांच कर प्रतिवेदन शासन की ओर प्रेषित करने हेतु निम्नानुसार समिति गठित की गई है।
समिति में शहरी क्षेत्र हेतु श्री अखिलेश जैन, अपर कलेक्टर सागर अध्यक्ष होंगे।  श्री सी ० एल ० वर्मा , नगर दण्डाधिकारी सागर सदस्य सचिव, श्री राकेश अहिरवार, अधीक्षक , भू - अभिलेख सागर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
समिति में ग्रामीण क्षेत्र हेतु श्री इच्छित गढ़पाले , अपर कलेक्टर विकास एव जिला पंचायत सीईओ सागर अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) सदस्य सचिव एवं तहसीलदार सदस्य होंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है। 
Share:

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

सागर । कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक मिसाल पेश की। उन्होंने स्वयं बीड़ा उठाया और अब वे बरमान पहुँच कर पूरे विधिविधान से अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना से मृत्यु होने पर 20 शवों का काकागंज मुक्तिधाम में निगम के कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया। परंतु, जब उनकी खारी उठाने के लिए अभी तक कोई नहीं आया तो इस स्थिति में निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी उन शवों की खारी लेकर कल बरमान रवाना होगे और वहाँ पहुँचकर विधि विधान से अस्थि विर्सजन का कार्य सम्पन्न करायेंगे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुआखेड़ा पर नही मिला डाक्टर और मेडिकल स्टाफ, निरीक्षण करने पहुचे भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ★ नाराज विधायक बोले जब डाक्टर ही नही है तो इसको बन्द कर दे, ऐसे स्वास्थ्य केंद्र से क्या फायदा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुआखेड़ा पर नही मिला डाक्टर और मेडिकल स्टाफ, निरीक्षण करने पहुचे भाजपा विधायक प्रदीप लारिया

★ नाराज विधायक बोले जब डाक्टर ही नही है तो इसको बन्द कर दे, ऐसे स्वास्थ्य केंद्र से क्या फायदा


साग़र। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की दशा ग्रामीण इलाकों में किस हाल में है। इसका पता कोरोना संक्रमण के गांवों में तेजी से बढ़ते ही अब पता चल रहा है। शिवराज सरकार के विधायकों में स्वास्थ्य सुविधायाओ - व्यवस्थाओं को लेकर लगातार नाराजगी बढ़ रही है।  ऐसा ही मामला साग़र जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बा जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया। 
पिछले तीन दफा से लगातार विधायक प्रदीप लारिया आज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे।लेकिन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में ना मेडिकल स्टाफ और ना डॉक्टर मिले और जब ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 साल से डॉक्टर ही नहीं है और यहां तक कि जो यहां पदस्थ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ था उन्हें दूसरी जगह अटैच कर दिया है। यहां पर व्यवथायो पर विधायक नाराज हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मीडिया से बात करते हुए पिछले तीन दफा से नरयावली के विधायक और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप लारिया ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ना होने की कई बार शिकायतें की और मैंने कई दफा जिला स्तर व भोपाल स्तर पर पत्र लिखा लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। अब ग्रामीण अपनी समस्या जनप्रतिनिधि से ही कहेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं इस स्वास्थ्य केंद्र में 7 दिन के अंदर डॉक्टर और इस स्वास्थ्य केंद्र मे जो  पैरामेडिकल स्टाफ था जो दूसरी जगह अटैच है उन्हें  वापस भेज दे नहीं तो मे खुद  इस अस्पताल को बंद करवा देंगे क्योंकि जब प्रशासन डॉक्टर ही नहीं भेज पा रहा तो ऐसी अस्पताल का क्या? 
यहां बता दे पिछले एक हफ्ते में तेजी से गांवों में कोरोना कहर बढा है। इसी जरुआखेड़ा क्षेत्र के गांव मूढ़रा में  एक ही परिवार के 15 सदसय कोरोना पाजिटिव निकले थे। पिछले दिनों ही स्वस्थ्य हुए है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने


सागर । विधायक शैलेंद्र जैन ने विधायक निधि से लगभग 45 लाख रुपए की लागत से दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सागर की जनता को समर्पित की।उन्होंने बताया कि इस समय हम  कोरोणा महामारी से जूझ रहे हैं और अनेकों मरीजों को आपात काल में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ता है और इन विपरीत परिस्थितियों में प्राइवेट एंबुलेंस गरीब लोगों से मनमानी राशि वसूल करते हैं इसलिए  सागर विधानसभा एवं जिले के लोगों को उचित दर पर त्वरित एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन एंबुलेंस से मरीजों के परिवहन में सहायता होगी,इसके संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन कर रहे हैं, यह संचालन समिति एंबुलेंस का संचालन करेगी और उसका मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही सागर में एक फुली ऑटोमेटिक कार्डियक एम्बुलेंस ला रहे हैं जिसमें आधुनिक तकनीक से युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी वेंटिलेटर से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उस में उपलब्ध होगी। इसकी लागत लगभग 45 से ₹50 लाख हैं बहुत जल्द हम इसे सागर की जनता के लिए समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर covid 19 के जिला प्रभारी शैलेश केशरवानी नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रराज सिंह ठाकुर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुकेश साहू अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत ★ कोरोना रथ पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत

★ कोरोना रथ  पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

साग़र। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सागर जिले में गांव-गांव जाकर अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा  बांटी जा रही हैं उनका अवश्य रूप से सेवन करें। उन्होंने सभी गांव के प्रमुख लोगों से निवेदन किया के सभी लोग इस समय गांव में कोरोना महाबीमारी के प्रति लोगों को सचेत करें। अगर वह बीमार है तो उन्हें होम आइसोलेशन करें और अधिक बीमार हैं तो उन्हें राहतगढ़ कोविड केयर सेंटर लाने में मदद करें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे टीम पहुँच रही है। सर्दी-जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज अपने इन लक्षणों को छुपाये नहीं बल्कि बतायें, ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके, जिससे दवाइयों की किट उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें वैक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र प्रदान किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  45 वर्ष के लोगों को ठीक लग रहा है। जबकि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं को भी ठीक लगाया जा रहा है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक बताते हैं कि वैक्सीनेशन लगवाने के बाद कोरोना नहीं होगा, और यदि हुआ तो नुकसान नहीं पहुँचाएगा। उन्होंने कहा कि देश की दो कंपनियों को वैक्सीन आपूर्ति के लिए आदेश के साथ भारत सरकार के माध्यम से विदेशी कंपनियों से आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर गढाकोटा के पास पलटा

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर  गढाकोटा के पास  पलटा

★ टेंकर पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा है सड़क किनारे 

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ )। झारखंड बोकारो से भोपाल जा रहा एक बड़ा आक्सीजन लिकिवड टेंकर साग़र - दमोह  सड़क मार्ग पर गढाकोटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर हड़कम्प मच गया।  अलसुबह हुए इस हादसे के कारण प्रशासन ने क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया टेंकर को । वही चारो तरफ बेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल लगाया हुआ है। सुरक्षा के तौर पर फायर ब्रिगेड आदि रखी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


SDOP रहली कमलसिंह ने बताया कि टेंकर क्रमांक R J 01 GB 7279 सागर जिले के गढाकोटा दमोह रोड पर चानौआ गांव के पास पलटा है।  ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह सुरक्षित, कोई लीकेज नहीं हुआ है।  आक्सीजन को दूसरे टैंकर में 
शिफ्ट कर भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से अभी टीम आ रही है।  कोई जानवर सड़क पर आ गया और उसको बचाने के फेर में टेंकर पलट गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

सागर। कोविड केयर सेंटर  से मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने का सिलसिला जारी है ।वहीं दूसरी ओर मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित्य नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। एवं इसी क्रम में गढ़ाकोटा कोविड  केयर सेंटर के बाहर 6 ल् 8 की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसके माध्यम से केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को उनके परिजन बाहर से लाइव कैमरे के माध्यम से देख सकते हैं। तथा उनकी खैर खबर जान सकते हैं। बता दे  कि गढ़ाकोटा ,रहली और शाहपुर में संचालित किए जा रहे इस कोविड केयर सेंटर को मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कारण यहां समस्त आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं ।तो साथ ही मरीजों का उत्साहवर्धन करने मंत्री भार्गव स्वयं पहुंच रहे हैं ।वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं ।अब सेंटर के बाहर से ही लोग अपने बेटे माता-पिता , संबंधी ,दोस्तों को आसानी से देख पा रहे हैं । वाकई यह प्रयास लोगों के चेहरे पर अपनों को देख पाने की खुशी दे गया।


- कोविड केयर सेंटर में सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

कोविड केयर सेंटर  सकारात्मक माहौल बनाने के लिए कमरों और हाल में साउंड बाक्स लगे है ।भर्ती मरीज सुबह शाम भजन और मंत्र सुन रहे हैं ।एवं एक बड़ी टीवी  भी लगी है जिसमें धार्मिक चैनल दिखाए जा रहे हैं ।   जिससे  कोविड केयर सेंटर माहौल बदल गया है ।मंत्र भजन और गीत सुनने के बाद भर्ती मरीजों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगा है ।केयर सेंटर में किसी प्रकार की कमी न  हो, इसके लिए मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं दिन - रात कोविड  सेंटर में उपस्थित रहकर मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं ।केयर सेंटर के हाल और कमरों में भर्ती मरीजों का उत्साह हिम्मत बढ़ाने के लिए और मरीजों का मनोरंजन होने के साथ-साथ सकारात्मक सोच बनी रहे। इसके अलावा मरीजों ,परिजनों और स्टाफ भी मंत्र भजन और गीत सुनकर तनाव मुक्त हो रहे हैं। डॉ. सुयश सिघंई ने बताया कि 16 मई रविवार तक कोविड सेन्टर में 56 मरीज भर्ती है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेका

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेका

सागर ।  कहते हैं, जो ख़ुद का साथ देता है और निरंतर कर्मठता से अपना कार्य करता है उसका साथ खुदा भी देता है। सागर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अमले को लगातार एकजुट-एक साथ रखते हुए सम्पूर्ण ज़िले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह लगातार पूरी निष्ठा से कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे हुए हैं।
रविवार को भी बीना अस्थायी अस्पताल, विभिन्न कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक धामोनी पहुँचे जहाँ उन्होंने माथा टेक कोरोना संक्रमण से मुक्ति और अमन,शांति की दुआ माँगी।
सागर जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने धामोनी वाले बाबा की दरगाह पर माथा टेक जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति की मन्नत मांगी। 
Share:

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंग

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंग

सागर।  कोरोना काल मे जंग जितने वालो कि अपनी अलग दास्तान है। साग्रर जिले के बादरी की एक महिला ने उन हालातो में कोरोना से जंग जीती जब उसके फेफड़े 95 फीसदी संक्रमित थे। वह स्वथ्य होकर घर  गई।
साग़र जिले के बांदरी निवासी 40 वर्षीय श्री मति रेखा श्रीवास्तव कोरोनावायरस से संक्रमित हुई थी।  जिसके फेफड़े लगभग 95 प्रतिशत संक्रमित हो चुके थे । मेडिकल की भाषा में कहें तो सीटी स्कोर 25 में से 24 था सभी जगह से निराश होकर बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में अति गंभीर स्थिति में दिनांक 3 मई 2021 को वार्ड क्रमांक 13 में भर्ती हुई।
डॉ सर्वेश जैन एवं डॉ सुरेंद्र पड़रिया द्वारा उनका गाइडलाइन के हिसाब से हर संभव इलाज किया गया। उनकी निरंतर देखरेख की गई साथ ही मनोबल बढ़ाया गया जिसके फल स्वरूप उनकी रिकवरी होती गई। और आज, 16 मई को पूर्ण स्वस्थ होने पर महिला को डिस्चार्ज किया गया है।महिला के परिजनों ने डॉक्टर सर्वेश एवं डॉ सुरेंद्र के साथ-साथ पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार माना है एवं बताया कि, वे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र पड़रया ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर घबराएं नहीं। आत्मबल बनाए रखें एवं चिकित्सक से संपर्क कर शीघ्र इलाज प्रारंभ किया जाए तो परिणाम सकारात्मक होते हैं।उन्होंने कहा कि, सभी जागरूक बनें, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें और मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।

संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने संपूर्ण बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित समस्त लोगों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और और कहा कि इसी प्रकार से पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता से किया गया कार्य कभी बेकार नहीं जाता। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive