www.richhariyagroup.com

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की शासी निकाय के सदस्य मनोनीत हुए अनुराग प्यासी

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की  शासी निकाय के सदस्य मनोनीत हुए अनुराग प्यासी

सागर। तकनीकी शिक्षा मंत्री यधोधरा राजे सिंधिया ने  भाजपा नेता अनुराग प्यासी को इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की शासी निकाय का सदस्य मनोनीत किया है।  मन्त्री ने अपेक्षा जताई कि  आपके मार्गदर्शन और सुझावों  से  कॉलेज उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
अनुराग प्यासी की इस नियुक्ति पर लोगो ने बधाईया दी है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादले

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादले



भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 













---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार ★ पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ को लेकर था पुराना विवाद

महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

★ पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ को लेकर था पुराना विवाद


सागर। सागर जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जिसमे एक महिला को पुराने  विवाद के चलते कुछ लोगो ने बिजली के खम्बे से बांधकर मारा। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।घटना आज शनिवार की सुबह की है। 

सागर जिले के देवरी क्षेत्र के गौरझामर क्षेत्र के खुर्द गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां पर एक 40 वर्षीय महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारपीट की गई।  यह घटना को पडोसियों के द्वारा अंजाम दिया गया।वहीं अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


बताया जा रहा है कि पुराने  विवाद को लेकर यह घटना की गई। महिला को रस्सी से बिजली के खंभे से बाधकर पीटा गया। पीड़िता के  अनुसार  उसकी बेटी से आरोपी छेड़छाड़ करते थे। रोकने पर पहले विवाद हुआ था। आज शनिवार की सुबह उन लोगो ने मारपीट की। इसके बाद  डायल 100 के पहुचने के बाद महिला को छुडाया गया। घायल महिला को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।जो वीडियो वायरल हुआ है। उसकी जांच कर दोषियों पर  कार्यवाही की जाएगी। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


सागर। "फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है उपरोक्त उद्गार बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासिस्ट साईस में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमेन एवं समाज सेवी  संतोष जैन "घड़ी ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट मानक दवाओं के उत्पादन, शोध, अस्पतालों तथा मेडीकल स्टोर पर दवा उपलब्ध कराने, बीमारों को दवा संबंधी मशविरा देने आदि महत्वपूर्ण कार्य करता है । फार्मेसी ऐसा प्रोफेसन है जहाँ आजीविका के
साथ सेवा में यश कमाने का अवसर रहता है ।
 ऑनलाईन आयोजन में महाविद्यालय केविद्यार्थियों ने निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कोविड 19 महामारी एवं अन्य समय में फार्मासिस्ट की भूमिका पर अपने विचार
व्यक्त किये । अपने-अपने घरों पर स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर सेल्फी भेजी । बीटी ग्रुप के टीपीओ तरूण सिंह ने फार्मेसी क्षेत्र में देश विदेश में उपलब्ध अवसरों का जिक्र करते हुए पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भाग लेकर उचित व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया । कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ. अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के बारे में बताया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

संस्था के सचिव संदीप जैन ने बीटी ग्रुप की संस्थाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी । संस्था के वाईस चेयरमेन इजी. सत्येन्द्र जैन ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुऐ कोविड महामारी के समय पढ़ने ओर बढ़ने हेतु ऑनलाईन एवं अन्य विकल्पों का लाभ उठाने के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन प्रो. सौम्या जैन ने किया । ऑनलाईन संयोजन प्रो. बसंत खरे एवं प्रो. यशवंत सिंह ने किया ।बीटीआईआरटी प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह एवं प्रबंधन गुरू प्रो. जयंत दुबे के मार्गदर्शन से प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के प्रतिभागी लाभांवित हुए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डॉ गौर विवि के गणित के शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान का निधन


डॉ गौर विवि के गणित के शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान का निधन

सागर।  डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान के असामयिक निधन पर म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र सागर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि एवंशोक सभा में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय केंद्र निदेशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि डाॅ एस वी एस चौहान सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं । भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र सागर को समय समय पर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके असामयिक दुःखद निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। गौलोकवासी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, रंजीत ठाकुर, वीरेन्द्र चडार, अभय सिंह, असित तिवारी, पवन बाथरे, नीतेश कन्नौजिया आदि उपस्थिति रहे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 96 करोड की लागत से बनेगा एलीवेटेड कोरीडोर बनेगा, चारों तरफ होगा डेरियां का विस्थापन, 30 इंटरसिटी बसे चलेगी: मन्त्री भूपेंद्र सिंह



सागर में 96 करोड की लागत से बनेगा एलीवेटेड कोरीडोर बनेगा, चारों तरफ होगा डेरियां का विस्थापन, 30 इंटरसिटी बसे चलेगी: मन्त्री भूपेंद्र सिंह 

सागर  ।  मूलभूत सुविधाए प्रदान करना ही स्मार्ट सिटी का दायित्व है। जिसके तहत सागर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये प्रथम चरण में 96 करोड की लागत से चकरा घाट से तीन मढ़िया बस स्टेण्ड तक तक एलीवेटेड कोरीडोर बनेगा। साथ ही आवारा पषुओं एवं शहर में घूम रहे निजी डेरी मालिकों के पषुओं से निजात दिलाने के लिये शहर के चारों तरफ डेरी विस्थापन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। उक्त विचार प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्मार्ट सिटी के द्वारा लगभग 100 करोड़ रू. की कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर शनिवार को व्यक्त किये। 
इस अवसर पर सासद  राजबहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत सिंह अन्य अधिकारी मौजूद थे।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप
★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ  मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन*
★ नही दिखा  सोसल डिस्टेंस -


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सागर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के लिये 1600 करोड़ प्रस्तावित है। जिसमें 250 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज सागर में 100 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है जिसमें 13 किमी स्मार्ट कोरीडोर, विष्वविद्यालय रोड का पुर्नद्वार, रेन बसेरा का निर्माण, 48 कक्षों का स्मार्ट रूम में परिवर्तन, काम काजी महिलाओं के लिये वर्किंंग वूमेन हास्टल एवं इलेक्ट्रिक शव दाय गृह शामिल है। उन्होंने कहा कि यातायात की व्यवस्था सुधारने के लिये प्रथम चरण में 96 करोड की लागत से चकरा घाट से तीन मढ़िया बस स्टेण्ड तक तक एलीवेटेट्र कोरीडोर के साथ-साथ पषुओं के शहर में घूमने से हो दुघर्टना के बचाओं के लिये शहर में स्थापित डेरियों कों शहर के चारों तरफ विस्थापित शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम, राजघाट सहित अन्य स्थानों पर सर्वसुविधायुक्त पार्कों का निर्माण किया जायेगा। मंत्री  ने कहा कि आने वाले समय में शहर के प्रचीन भवनों को चिन्हित कर पीपी मोड पर उनका संरक्षण कर व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने, बस स्टेण्ड के पास स्थित विद्युत मण्डल के कार्यालय को अन्यत्र स्थापित कर बड़ा प्रोजेक्ट लगाने एवं शहर के बीचों-बीच स्थापित जेल को अन्यत्र कर पीपी मोड पर आवासीय एवं व्यावासिक काम्पलेक्स बनाने की योजना है। उन्होंने मुक्तिघाम के लिये 1 करोड़, मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यों के लिये 5 करोड़, 30 सिटी बस चलाने, इंक्यूवेषन सेंटर के लिये 10 करोड़ रू. एवं नगर निगम कार्यालय बनाने के लिये डीपीआर तैयार करने के निर्देष दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने अपने उद्वबोधन में कहा कि सागर के लिये ट्रांसपोर्ट नगर, मेकेनिक नगर सहित अन्य मांगे रखी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह की सोच बहुत अच्छी है जिससे सागर विकास अवष्य करेगा। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज से सागर के विकास की इबारत लिखी जायेगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही सागर स्मार्ट सिटी की समीक्षा कर 200 करोड़ रू. के कार्य स्वीकृत किये थे और आने वाले 4 माहों में 300 करोड रू. के कार्य और स्वीकृत होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा हो और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिये सत्त मानीटरिंग की जायेगी।
कार्यक्रम के पूर्व नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुषील तिवारी, जाहर सिंह,  अनिल तिवारी, लक्ष्मण सिंह,  रजत गुप्ता श्री माखन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन  अरविन्द जैन ने किया ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल का सदस्यता अभियान जारी


सेवादल का सदस्यता अभियान जारी

सागर। जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज ब्लाक क्र0- 4 सदर में सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ कार्य क्रम में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष आनंद हैला ने किया इस अवसर पर श्रीमति नीतू हैला राहुल यादव देवेंद्र बाल्मिकी निखिल चौहान आदर्श चौहान राज बामन्या प्रिसं बाल्मिकी छोटू जाटव 22 लोगों को सदस्यो के फाम॔ भरकर सदस्यता दिलाई गई ।
 
Share:

सागर : आज 61 मरीज पॉजिटिव निकले, 8 डिस्चार्ज



सागर : आज 61 मरीज पॉजिटिव निकले, 8 डिस्चार्ज

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शुक्रवार को   61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 61  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 8 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 2273 बढ़कर  हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1149  है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com
 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए

एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को  वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए 


भोपाल । समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए एसबीआई महिला क्लब सदैव तत्पर रहा है । क्लब प्रतिमाह कोई एक समाजिक कल्याण की गतिविधि अवश्य सम्पन्न करता है जिसमें उसकी सदस्य सक्रियता से सहभागी होती  हैं । कोविड महामारी के इस कठिन दौर मे एसबीआई महिला क्लब ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में निर्धन व्यक्तियों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया है । यह विचार एसबीआई महिला क्लब भोपाल मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा ने सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा मातृछाया में आश्रयप्राप्त शिशुओं के लिए पोषक आहार, पालने, वस्त्र और डिब्बाबंद दूध प्रदान किया गया ।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस - https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_867.html


सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया प्रकल्प की सराहना करतें हुए श्रीमती विजया अमरा ने कहा कि अपने जन्मदाता माता-पिता द्वारा त्याग दिये गए इन अबोध शिशुओं को आश्रय  दे कर सेवा भारती समाज की एक बहुत बड़ी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है । 


इस कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सक्सेना, सचिव श्रीमती दीक्षा बंसल और क्लब की अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित थीं।

----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------

Share:

शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस

शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप


★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ  मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन



★ नही दिखा  सोसल डिस्टेंस
..

* कमलनाथ -दिग्विजय की जोड़ी बड़े भाई -छोटे भाई की, एक मुखोटा दूसरा पीछे...सिंधिया



*  कमलनाथ तो  परेशान किसानों का मुंह तक देखने नही गए ....मेने कई बार कहा ...तेरी प्यारी प्यारी सूरत को नजर न लगे.... सीएम शिवराज सिंह

@विनोद आर्य

सागर। एमपी में उपचुनावों का रंग दिखने लगा है। सागर जिले की सुरखी सीट पर करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन करने आये सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने आज खूब एक दूसरे की तारीफ की।  वही  कांग्रेस के   पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को  जमकर  कोसा । काफी नाटकीय अंदाज में दोनों नेता दिखे।

सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की शादी से  तुलना  करते हुए कहा कि कुछ इस तरह हुआ कि लड़का कोई और दिखाया, घिडे पर कोई दूसरा बैठा, शहनाई किसी और कि बजी और शादी किसी अन्य से हुई।  मुख्यमंत्री ने  कमलनाथ सरकार केदौरान किसानों की परेशानी को लेकर कहा कि मैने कई दफा कहा कि कमलनाथ जी निकलिए मिल लो किसानों से। लेकिन  मिलने की बजाय बैठे रहे..फिर शिवराज ने गाना भी गया कि तेरी प्यारी प्यारी सूरत में नजर न लगे...। उन्होंने साफ कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों और जनता का पैसा कहा गई। 

उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गद्दारी के आरोपो पर कहा कि गद्दार में नही कमलनाथ दिग्विजय सिंह है । जिन्होंने प्रदेश के विकास और किसानों के साथ गद्दारी की। उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस में बड़े भाई-छोटे भाई यानी कमलनाथ-दिग्विजय सिंह की जोड़ी चल रही है। जिसमे मुखोटा कोई और दूसरा उसके पीछे खड़ा है। जिन्होंने ट्रांसफर उधोग चलाया। जनता की सेवा करने की बजाय व्यापार किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ  मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन


भाजपा को सुरखी उपचुनाव में अपने अंदर ही भारी मानमनोव्वल का दौर चल रहा है। पूर्व विधायक पारुल साहू तो भाजपा छोड़ कांग्रेस में ही चली गयी।  अब राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को मनाने को लंबी कोशिशों के बाद उनको सार्वजनिक रूप से गोविंद राजपूत के साथ फिलहाल सफल हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोविंद राजपूत ने अपने अपने सम्बोधन में भरपूर तवज्जो दी। जब मंच पर मोकलपुर का नाम लिया तो जनता ने तालिया भी बजाई।

इसी बीच जनता को उम्मीद थी कि सुरखी में आज भी  सबसे प्रभावशाली  नेता माने जाने वाले नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का भाषण होगा । लेकिन समय की कमी के चलते  सीएम के सामने  सुधीर यादव को बोलने का मौका मिला। सुधीर अपने परिवार की उपलब्धियां बताते नजर आए। 

नही दिखा  सोसल डिस्टेंस..

सागर जिले में  दो हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल चुके है। लेकिन उपचनाव के पहले बड़े कार्यक्रम में कोविड कई गाईड लाइनों को जमकर उल्लंघन हुआ। मंच से लेकर  पंडाल तक और सड़कों पर भीड़ के नजारा था। बिना मास्क वालो की संख्या भरपूर थी। मंच पर हितग्राहियों को चेक बांटते समय भीड़ जमा थी। तो स्वागत करते समय भी ऐसा ही नजारा दिखा।  जबकि सीएम-सिंधिया सहित ऐसे कई नेता थे जो पॉजिटिव निकल चुके है। या उनके परिजन अभी संक्रमण के दौर में है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive