www.richhariyagroup.com

शाजापुर : धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे


शाजापुर : धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे

शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान संचालक लोक अभियोजन पुरषोत्तम शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को स्‍वैच्छिक आधार पर व्‍यायाम/योगा करने का परामर्श दिया गया है तथा स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जागरूकता बनाये रखने के लिये भी कहा गया है। कार्यालयों को क्‍लीन एंड ग्रीन रखने के लिये भी कहा गया है। उक्‍त कड़ी में जिला अभियोजन कार्यालय शाजापुर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से मीटिंग आयोजीत  सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उक्‍त संबंध में प्रोत्‍साहित  किया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित मीटिंग की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेन्‍द्र कुमार मीना डीपीओ , श्री संजय मोरे अति.डीपीओ, श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ, श्री कमल गोयल एडीपीओ, श्री अजय प्रतापसिंह बुंदेला एडीपीओ, श्री सुरेश नरगावे एडीपीओ, श्री हेमेन्‍द्र व्‍यास सहायक ग्रेड-3, श्री बद्रीप्रसाद गोठी पीसीडी, श्री हाकिम सिंह एपीसीडी, श्री महेश परमार सहा. ग्रेड-3, श्री प्रमोद शर्मा सहा. ग्रेड-3 के द्वारा सभी को योग/व्‍यायाम/पौधों के रोपड के संबंध में जानकारी देते हुए इनके महत्‍व को बताया गया और प्रोत्‍साहित किया गया।
 उक्‍त आयोजन का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । जिसमें जिला शाजापुर एवं आगर-मालवा के समस्‍त अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर भाग लिया गया।  
  ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

म.प्र.के अभियोजन अधिकारी ने जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के वन सेवा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण


म.प्र.के अभियोजन अधिकारी ने जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के वन सेवा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 


भोपाल। जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्‍वाधान में सेंट्रल एकेडमी फार स्‍टेट फारेस्‍ट सर्विस देहरादून द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्र में नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍य वन सेवा के अधिकारियों(ACF and RFo)  को म.प्र. राज्‍य की राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया ने वन/वन्‍य प्राणी अपराधों से संबंधित विशेष अधिनियमों में सी.आर.पी.सी. 1973 की सुसंगतता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। 
विदित है कि श्रीमती भदौरिया को वन एवं वन्‍य प्राणी विषय में निपुण होने तथा बेहतर अभियोजन अधिकारी एवं प्रशिक्षक होने के नाते ही संचालक लोक अभियोजन म.प्र. माननीय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा श्रीमती भदौरिया को राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी नियुक्‍त किया गया था। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उद्यानिकी विभाग में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की जाँच की माँग, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर को लिखा पत्र

उद्यानिकी विभाग में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की जाँच  की माँग, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर को लिखा पत्र 

सागर ।  उद्यानिकी विभाग छतरपुर में वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा व अन्य योजनाओं में करोड़ो के हुये भ्रष्टाचार की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने संभाग कमिश्नर श्री जे.के. जैन को पत्र लिखा है। सम्भाग कमिश्नर को लिखे पत्र में श्री चौधरी ने कहा कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के तत्कालीन प्रभारी सहायक संचालक उद्यान के कार्यकाल में वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा योजना में निजी नर्सरी से  मुनगा एवं एलोवेरा के पौधों का फर्जी कागजो में क्रय  दर्शाकर एवं फर्जी नर्सरीयो , फर्मो से  अन्य पौधे व सामग्री क्रय कर भुगतान करने में 20 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर कर रहे है। किन्तु एक साल बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में लगभग एक हज़ार अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के साथ धोखा धड़ी की गई है। यही नही  लगभग एक हजार से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के नाम से बैंक आफ इंडिया शाखा छतरपुर से प्रति कृषक 68 हज़ार रुपये धोखाधड़ी कर बैक लोन स्वीकृत कराया गया व मेसर्स कोठारी ड्रिप कम्पनी को किसानों के प्रक्षेत्र पर बिना ड्रिप लगाए सम्बंधित कम्पनी को सीधे बैंक से राशि का भुगतान करा दिया।जिस हेतु सम्बंधित बेक को सीधे ड्रिप कम्पनी को भुगतान करने की कोई स्वीकृति बैंक को प्रदान की गई। किसानों को जब लोन भुगतान का नोटिस प्राप्त हुआ तब उनको पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। किसानों द्वारा इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर से की गई जिस पर भी आज तक  कोई कार्यवाही नही हुई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री चौधरी ने कहा कि  छतरपुर जिले की नर्सरीयो में शासकीय पैसा खर्च कर संचालनालय से बिना स्वीकृति प्राप्त किये प्याज व अन्य फसलो के बीजोत्पादन का कार्य किया व  मेसर्स कलश सीड कम्पनी जालना महाराष्ट्र व अन्य कम्पनियों को बेच दिया जाता रहा है। उद्यानिकी विभाग  छतरपुर के वर्तमान सहायक संचालक उद्यान  द्वारा उक्त घोटाले को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के तत्कालीन  प्रभारी सहायक संचालक उद्यान द्वारा वर्ष 2017-18 में संचालनालय उधानिकी भोपाल में पदस्थी के दौरान नमामी देवी नर्मदा योजना के नोडल अधिकारी रहते हुए बिना टेंडर के लगभग 50 लाख पौधे निजी संस्थाओं एवं नर्सरीयो से स्वयं फर्जी सत्यापन कर गुडवत्ता हींन पौधे जिलो को सप्लाई कराये जिसकी शिकायत आज भो EOW भोपाल में प्रचलित है। श्री चौधरी ने पत्र में मांग की है कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के  तत्कालीन प्रभारी सहायक संचालक उद्यान जिला छतरपुर में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा व अन्य योजनाओं में करोड़ो के हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर  कार्यवाही की जावे।अन्यथा की स्थिति में  कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पत्रकारों को पैकेज की घोषणा करें केंद्र सरकार: रघु ठाकुुुर


पत्रकारों को पैकेज की घोषणा करें केंद्र सरकार: रघु ठाकुुुर



सागर।  बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपकर कोरोना काल में प्रभावित पत्रकारों को पैकेज स्वरूप सुविधा दिए जाने की मांग की है.
मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर और संयोजक डॉ बद्रीप्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी के काल में प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपने पैकेज में कुछ न कुछ सुविधा दी है परंतु पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं दी गई. जिसके चलते पत्रकार साथी जीवन बीमा की किश्त एवं मकानों की किश्त भरने में असमर्थ है. मोर्चा द्वारा ज्ञापन में पत्रकारों को पैकेज की घोषणा मांग करते हुए कहा गया है कि देश भर के पत्रकारों को एक वर्ष के जीवन बीमा का प्रीमियम और भवन खरीदी के किश्तों का भुगतान सरकार वहन करें.कोरोना काल में बेरोजगार हुए अनेक पत्रकारों को एक वर्ष तक 20 हजार रूपए प्रतिमाह की पेंशन भारत सरकार दे. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

साथ ही मप्र सरकार द्वारा पत्रकारों को पिछले कुछ वर्ष शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजना के तहत इस वर्ष की पत्रकारों से जमा करायी जाने वाली 25 प्रतिशत प्रीमियम की राशि की भी सरकार द्वारा भरी जावे. उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की बात कही। मोके पर रघु ठाकुर ने राज्यरानी ट्रेन को शुरू करने और अन्य मांगों को लेकर भी कलेक्टर से चर्चा की। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -

सौंपने वालों में पूर्व विधायक सुनील जैन, स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य, प्रवीण पांडे, अवनीश जैन, राहुल सिलाकारी, राजेश पवार, विकास यादव , शुभम सैनी, शैलेश अग्रवाल, अमित मिश्रा,
कामरेड चंद्रकुमार, रामकुमार पचौरी, सुरेंद्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, अखिलेश केशरवानी, विनोद तिवारी, लालचंद घोषी, आदि मौजूद रहे.

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए मन्त्री गोविंद राजपूत


.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत



सागर।(तीनबत्ती न्यूज़) । सिंधिया समर्थक  रा जस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत अपने आपको रामभक्त  साबित करने लगातार सक्रिय है। अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में दस दिनों तक रामशिला पूजन यात्राएं निकाली ।  बड़े जोरशोर और भक्तिभाव से यात्रा पूरी हुई। 
इस दौरान अपने आपको खूब राम भक्त बताया। पीएम की तारीफ भी की। लेकिन समापन के दिन उनकी जबान फिसली और भाजपा को नकली रामभक्त वाली पार्टी बताया। 

मन्त्री गोविंद राजपूत के बयान का वीडियो सुनने क्लिक करे
https://www.facebook.com/107825044004760/posts/318567919597137/



तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागत
 https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_90.html


आज सागर में धार्मिक विधिविधान से राम सिला पूजन  कार्यक्रम का समापन पहलवान बब्बा मंदिर में  हुआ। मन्त्री  राजपूत उन हालातो में  इस कार्यक्रम में पहुचे जब उनके बेटे और निज सहायक कोरोना पॉजिटिव निकले है।  

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान... बोले...भाजपा को नकली राम नाम भगवा को  धारण  करना पड़ रहा....
https://twitter.com/VinodAr04717939/status/1305479895514935296?s=19


आज जब समापन हुआ तो मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस को कोसते हुए बोल गए कि  भाजपा नकली राम नाम और  भगवा का धारण करना पढ़ रहा है...। यह बयान अब चर्चा में है। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
Share:

....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए मन्त्री गोविंद राजपूत

.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़) । सिंधिया समर्थक  रा जस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत अपने आपको रामभक्त  साबित करने लगातार सक्रिय है। अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में दस दिनों तक रामशिला पूजन यात्राएं निकाली ।  बड़े जोरशोर और भक्तिभाव से यात्रा पूरी हुई। 
इस दौरान अपने आपको खूब राम भक्त बताया। पीएम की तारीफ भी की। लेकिन समापन के दिन उनकी जबान फिसली और भाजपा को नकली रामभक्त वाली पार्टी बताया। 

मन्त्री गोविंद राजपूत के बयान का वीडियो सुनने क्लिक करे


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागत

आज सागर में धार्मिक विधिविधान से राम सिला पूजन  कार्यक्रम का समापन पहलवान बब्बा मंदिर में  हुआ। मन्त्री  राजपूत उन हालातो में  इस कार्यक्रम में पहुचे जब उनके बेटे और निज सहायक कोरोना पॉजिटिव निकले है।  

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान... बोले...भाजपा को नकली राम नाम भगवा को  धारण  करना पड़ रहा....

आज जब समापन हुआ तो मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस को कोसते हुए बोल गए कि  भाजपा नकली राम नाम और  भगवा का धारण करना पढ़ रहा है...। यह बयान अब चर्चा में है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे और 16 पुलिस कर्मियों सहित 66 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज ,दो की मौत

मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे और 16 पुलिस कर्मियों सहित 66 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज ,दो की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।  आज प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही बीएमसी के डॉक्टर, सेना के 14 जवान और 16  पुलिस कर्मी  इनमे शामिल है।

सागर जिले में बीना, रहली, बण्डा, जैसीनगर, , सेना और पुलिस कर्मियों के अलावा सागर के दुर्गानगर  मकरोनिया   में पांच, गोपाल गंज, गुलाबकालोनी, माता मढिया,चकराघाट, बाहुबली कालोनी, मानस नगर, भितरबाजार, कटरा , क्रिसचियन कालोनी निवास  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 

जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 1623 हो गई। जिले में आज सागर के बाहुबली कालोनी निवासी एक बुजुर्ग और गैरतगंज के एक व्यक्ति की मौत हो गई।  जिले में अभी तक 84 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। आज 16 मरीज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



Share:

सागर : खेलकूद में हुए झगडे के चलते की थी नाबालिग जुड़वा भाईयो ने दो सगे भाईयो की हत्या, नदी में दिया था धक्का

सागर : खेलकूद में  हुए झगडे के चलते की थी  नाबालिग जुड़वा भाईयो ने  दो सगे भाईयो की हत्या, नदी में दिया था धक्का

@ दीपक चौरसिया


सागर। सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की नदी मे लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल खेलकूद के दौरान कि बच्चों की आपसी लड़ाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नाबालिग बच्चो के बीच झगड़ा हुआ तो वे दोनों बच्चों को नदी किनारे ले गए और धक्का दे दिया। जिसके कारण डूबने से मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के पिता ने मौके पर हत्या की आशंका भी जताई थी। जो पुलिस पड़ताल में सही निकली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये है घटना

रामगढ़ बहेरिया ,मौजा पिपरिया क्षेत्र से गत 10 सितंबर को अपनी  मम्मी  दमयंती अप्रैल से 500 रूपये लेकर  महालक्ष्मी पूजन की सामग्री लेने एवं धना पिसाने के लिये 11 साल के अमन एवं 8 साल के अनुज दोनों प्रकाश पटेल के पुत्र घर से साइकिल लेकर देवरी जाने की कहकर निकले थे, लेकिन घर वापस ना आने पर परिजनों ने 11 सितंबर को देवरी पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था और उसी दिन शाम को दोनों नाबालिग मासूमों की लाश सुखचैन नदी  के मंगरा घाट में बेशरम  की झाड़ियों में फंसी हुई बरामद की गई ।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
14 सितंबर से 20 सितंबर  तक का साप्ताहिक भविष्यफल
★ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -


इस मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह देवरी सडीओपी पूजा शर्मा ,कार्यवाहक एसडीओपी भिनव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और दोनों बच्चों की लाश की बरामदगी के बाद उनकी हत्या किए जाने के संदेह होने पर घटनास्थल का  निरीक्षण किया गया ।दोनों के शवों का पैनल पोस्टमार्टम बीएमसी सागर कराया एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए पुलिस की जांच पड़ताल के बाद रतिराम पिता पंचू गौड़ 40 साल निवासी रामगढ़ बहेरिया के दो जुड़वा पुत्र आरोपी पाए गए हैं। पिता रतिराम गौड़ को साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस टीआई कृपाल मार्को ने मामले का खुलासा करते हुए  बताया ने बताया कि आरोपित दोनों बच्चे नाबालिग हैं और दोनों बच्चों का मृतक बच्चों के घर आना जाना रहता था और उनके साथ खेलना कूदना भी रहता था वह आपस में लड़ते झगड़ते भी ।रहते थे ।दोनों अपचारी बालकों द्वारा अपराध बालकों को सीताफल तोड़ने के बहाने से सबसे नदी के किनारे ले गए और विवाद करने लगे और उन्हें धक्का देकर नदी के पानी में गिरा दिया जिससे अमन एवं अनुज दोनों बालकों के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई  थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 इस मामले में आरोपित दोनों बच्चों के पिता रतिराम द्वारा हत्या की जानकारी छुपाने मृतकों की साइकिल और  धनिया अपने घर में रखने एवं विवेचना के दौरान साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 201  ताहि के तहत बनाया गया है। आरोपियों के पास साइकल धनिया का थैला  नगदी 500 बरामद किया गया है और सभी आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है ,जिन्हें पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका रही

टीआई कृपाल सिंह ,मार्को, महाराजपुर टीआई चंद्रजीत यादव ,रवि भूषण पाठक ,आनंद राज, दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ,सत्यव्रत धाकड़ ,टेकसिंह धुर्वे, रामदास टेकाम वीणा विश्वकर्मा, विवेक शर्मा ,प्रधान आरक्षक बद्री पटेल, गणगौर प्रसाद आरक्षक रा केंद्र राजीव मुकेश वीरेंद्र, घनश्याम ,प्रेम जीत,रुपेश कुलवंत एवं नित्य प्रकाश की भूमिका सराहनीय रही।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सौन्दर्यकरण के लिए हीं नागरिकों की सुविधाओं के लिए काम कर रही है सरकार : नगरीय विकास मंत्री

सौन्दर्यकरण के लिए हीं  नागरिकों की सुविधाओं के लिए  काम कर रही है सरकार
: नगरीय विकास मंत्री
 
 
सागर । सागर सहित प्रदेश का सुंदरीकरण नहीं वरन पूरे प्रदेशवासियों के विकास के लिए  सरकार काम कर रही है इसी दिशा में  लगभग  100 वर्ष पुराना  परकोटा वार्ड का  बड़ा जीने का जीर्णोद्धार कर  उस पर रैंप एवं सीढ़ियों को बनाय गया  है जिसका नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  समाजवादी  रघु ठाकुर के साथ लोकार्पण किया।
इस अवसर पर  सागर सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन,  पूर्व महापौर  अभय दरे,  पप्पू गुप्ता,   लक्ष्मण सिंह,  नवीन भट्ट,  शैलेंद्र ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखदेव प्रसाद तिवारी, नगर निगम आयुक्त  श्री आरपी अहिरवार,  स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे  सहित  जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी  मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
किसानों के लिये हैरान- परेशान हमारे मेवाडा जी
★ ग्राउंड रिपोर्ट/ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़

नगर विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोकार्पण करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार  सुंदरीकरण  नहीं वरन नागरिकों की सुविधा के लिए एवं विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके साथ साथ यह सुंदरीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  पर कोटा वार्ड के  चित्रगुप्त मंदिर  के जाने के लिए  बनी सीढ़ियां भी  जीर्णोद्धार की जावेगी। उन्होंने  सवा लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया गया सीडीओ एवं रैंप का  लोकार्पण करते हुए कहा कि यह परकोटा के साथ सागर की पहचान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं आने वाले दिनों में इन सब का लोकार्पण किया जावेगा। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने की समीक्षा


नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने की समीक्षा


सागर । नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता युक्त किए जावे।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा मोती नगर चैराहे पर बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही खुरई बस स्टैंड को अभिलंब स्थानांतरित किया जावे। अमृत पार्क को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।  
उन्होंने नरयावली नाका मुक्तिधाम पर विद्युत शवदाह गृह को  26 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी नदी एवं धोबी घाट पर स्टॉप डेम बनाने एवं घाटों का जीर्णोद्धार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कबूला पुल से भापेल तक बन रही फोर लाइन सड़क पर विद्युत व्यवस्था हेतु प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए।          
मंत्री श्री सिंह ने सागर का एकमात्र फ्लाईओवर जो मोती नगर से इंदिरा नेत्र चिकित्सालय को जोड़ता है के लिए इंदिरा नेत्र चिकित्सालय कि यहां चैड़ीकरण कर रोटरी बनाएं जिससे आवागमन सुगम हो सके। श्री सिंह ने डेयरी विस्थापन पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

विकास कार्यो पर हुई चर्चा: विधायक शेलेन्द्र जैन
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि मुख्य रूप से लगभग राशि रू. 250 करोड़ के कार्यों के शिलान्यस करने का समय निश्चित किया है। इसके अंतर्गत संभवतः आगामी 26 सितम्बर को सागर शहर की शान लाखा बंजारा झील तालाब के लेक फ्रंट डेवलमेंट और डि-सिल्टिंग कार्य की शुरूआत की जायेगी इसके साथ लगभग राशि रू. 80 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन भी किया जायेगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, विद्युत शवदाह गृह की स्वीकृति हो चुकी है, शीघ्र ही इसका भूमिपूजन किया जायेगा। इसके अलावा सागर से डेरी विस्थापन एवं अविलम्ब ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के विषय पर चर्चा की गई। सागर के काॅरीडोर की शीघ्र डी.पी.आर. तैयार कर, टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाये इत्यादि तमाम विषयों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सकारात्मक परिणाम सामने आये है एवं निश्चय किया गया कि हर 15 वें दिन इस तरह की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा, ताकि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान की जा सके। 
समीक्षा बैठक में सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय  कमल खरे सहित अन्य अधिकारी  मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

डेरी विस्थापन हेतु रतौना में जमीन का किया गया निरीक्षण

रतौना में डेरी विस्थापन हेतु जमीन का निरीक्षण  रविवार को निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, निगम उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारीयों ने किया। सागर शहर में मवेशियों से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए शहर से डेरी विस्थापन हेतु रतौना में 198 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस प्रोजेक्ट पर शीघ्र ही कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा रविवार को ही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की स्थानीय सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया था। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive