Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश का सबसे बडा नौरादेही टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों से गुलजार, यूरोप और एशिया के गिद्धों और पक्षियों का जमावडा

मध्यप्रदेश का सबसे बडा नौरादेही टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों से गुलजार, यूरोप और एशिया के गिद्धों और पक्षियों का जमावडा


तीनबत्ती न्यूज :  13 जनवरी 2025

मध्यप्रदेश के सबसे बडे टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व की बात करें, तो इसकी कई खूबियां है। बाघों के साथ भारतीय भेडियों, गिद्धों और कई तरह के पशु पक्षियों के आवास के लिए ये एक बेहतर स्थान है। यहां की खास बात ये है कि यहां पर बडी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। जो सर्दियों के मौसम में आकर्षण का केंद्र होते हैं। एशिया के देशों के अलावा यूरोपियन देशों से कई तरह के पक्षी आते हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जमावडा यहां पर गिद्धों का लगता है। सरदी के मौसम में यहां करीब सात प्रजातियों के गिद्ध आते हैं। जिनमें हिमालय के आसपास के अलावा यूरोपियन देशों से 3 से 4 हजार किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचते हैं। इस बार भी इन प्रवास पक्षियों का नौरादेही पहुंचना शुरू हो गया है। ये टाइगर रिजर्व के तालाब और नदियों के कुंड के आसपास आसानी से देखे जा सकते हैं।

प्रवासी पक्षियों को क्यों भाया नौरादेही टाइगर रिजर्व 



मध्यप्रदेश के सबसे बडे टाइगर रिजर्व की बात करें, तो प्रवासी पक्षियों के लिए यहां की आवोहवा, विशाल जंगल और यहां के प्राकृतिक जलस्त्रोत काफी पसंद आते हैं। इसी कारण यहां पर भारत के आसपास के देशों के अलावा एशिया और यूरोप के दूसरे देशों से काफी संख्या में प्रवासी पक्षी सर्दियों के मौसम में पहुंचते हैं। जानकार बताते हैं कि टाइगर रिजर्व के तीन तालाब और दोनों नदियों के आसपास प्रवासी पक्षियों का ठिकाना होता है। जिनमें जगरासी खेडा, छेवला और जगतराई तालाब है। वहीं यहां बहने वाली ब्यारमा और बामनेर नदी के कुंड या तालाब नुमा संरचनाओं के आसपास इनको आसानी से देखा जा सकता है। यहां की आवोहवा प्रवासी पक्षियों को ऐसी भायी है कि कुछ पक्षी तो 3 से 4 हजार किलोमीटर सफर तय करके यहां पहुंचते हैं। जिनमें सात तरह के गिद्धों के अलावा
हरियाणा में पायी जाने वाली वुली नेक्ड स्टार्क के अलावा पेंटेड स्टार्क (सारस) भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ब्लैक स्टार्क तो प्रजनन के लिहाज से पहुंचते हैं और तालाब और नदी किनारे के पेडों को अपना ठिकाना बनाते हैं।

टाइगर रिजर्व में यहां रहता है प्रवासी पक्षियों का जमावडा -

नौरादेही टाइगर रिजर्व में सर्दियां बिताने आने वाले प्रवासी पक्षियों की बात करें, तो इनको नौरादेही की आवोहवा पसंद आने का कारण ये माना जाता है कि यहां विशाल क्षेत्रफल के कारण इंसानी दखल काफी कम है और यहां का ईकोसिस्टम काफी अच्छा है। इसके अलावा यहां पर तीन तालाब और दो नदियों में ऐसी कई जगहें जहां पर इन प्रवासी पक्षियों का जमावडा देखा जा सकता है। जिनमें जगरासीखेडा, छेवला और जगतराई तालाब प्रमुख है। इसके अलावा यहां बहने वाली दो बडी नदियां बामनेर और ब्यारमा में कई ऐसे स्थान है। जहां इन प्रवासी पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है। तालाब और नदी किनारे प्रवासी पक्षी धूप सेंकते नजर आते हैं।


हिमालयन और यूरेशियन गिद्धों की सात प्रजातियां 

नौरादेही टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले प्रवासी पक्षियों में भारतीय और विदेशी गिद्ध यहां काफी संख्या में देखे जा सकते हैं। यहां सात प्रकार के गिद्धों की प्रजातियां देखने मिलती है। जिनमें 4 तो यहां की स्थायी निवासी है। लेकिन तीन प्रजातियां सिर्फ सर्दी के मौसम में नजर आती है। यहां पर हिमालय के आसपास के अलावा अफगानिस्तान,भूटान,तुर्केमिस्तान और तिब्बत से गिद्ध आते हैं। इनका प्रमुख ठिकाना हिमालय में 12 सौ से 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर होता है। हिमालयन ग्रिफन कई सालों से नौरादेही में सर्दियां बिताने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यूरोप और एशिया के दूसरे देशों से यूरेशियन प्रजाति के गिद्ध आते हैं। इनको तो नौरादेही का मौसम ऐसा भाया है कि यहां सर्दियां बिताने के लिए ये 3 से 4 हजार किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं। खास बात ये है कि यूरेशियन प्रजाति के गिद्ध यहां सिर्फ सर्दियां बिताने आते हैं। जबकि दूसरे गिद्ध यहां प्रजनन के लिहाज से भी पहुंचते हैं।


गिद्धों के अलावा दूसरे पक्षी भी आकर्षण का केंद्र -

टाइगर रिजर्व में यूरेशियन और हिमालयन गिद्धों के अलावा बडी संख्या में दूसरी प्रजाति के पक्षी भी देखने मिलते हैं। हरियाणा में पायी जाने वाला वुली नेक्ड स्टार्क के अलावा पेंटेड स्टार्क (सारस) अपने परिवार के साथ नौरादेही पहुंचते है। इसके अलावा बडी संख्या में ब्लैक स्टार्क प्रजनन काल के हिसाब से नौरादेही में काफी संख्या में पहुंचे हैं। ये तालाब और नदी किनारे पेडों को अपना ठिकाना बनाते है और ऊंचे-ऊंचे पेडों पर अंडे देते हैं। इसके अलावा यूरोप, एशिया और अफ्रीका में पाये जाने वाला ग्रे हेरान भी हर साल नौरादेही टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं।


क्या कहना है प्रबंधन का --

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ए ए अंसारी कहते हैं कि नौरादेही में तीन बडे तालाब है, जिनमें हर साल प्रवासी पक्षी आते हैं। हमारा जगरासी खेडा तालाब, छेवला तालाब और जगतराई तालाब है। इसके अलावा नदियों में जो कुंड या तालाबनुमा संरचना है। उनके आसपास भी प्रवासी पक्षी आते हैं। इनका आगमन यहां प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही यहां पर सात प्रजातियों के गिद्ध पाए जाते हैं। जिनमें 4 यहां के निवासी है और तीन प्रकार के गिद्ध बाहर से आते हैं। उसमें हिमालयन ग्रिफान, यूरेशियन ग्रेफान और सिनेरियस वल्चर है। इनका आगमन शुरू हो गया है। ये अभी बडी संख्या में देखे जा रहे हैं। ये एक ऐसा संकेत है कि हमारा ईकोसिस्टम बहुत अच्छा है। हम लोग ये देखते हैं कि प्रवासी पक्षी बढ रहे हैं या फिर घट रहे हैं। हिमालयन ग्रेफान है,ये हिमालय के एरिया से आते हैं। हिमाचलप्रदेश, लद्दाख और तिब्बत से आते हैं। लेकिन यूरेशियन ग्रेफान रसिया और यूरोप के देशों से 3 से 4 हजार किलोमीटर की यात्रा करके आते हैं। यहां ये प्रजनन के लिए नहीं बल्कि भोजन और सर्दियां बिताने के लिए आते हैं।
Share:

Sagar: कलेक्टर ने अवैध मुरम खनन करने पर लगाया डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना : पोकलेन मशीन सहित तीन डम्पर जब्त

Sagar: कलेक्टर ने अवैध मुरम खनन करने पर लगाया डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना : पोकलेन मशीन सहित तीन डम्पर जब्त


तीनबत्ती न्यूज13 जनवरी 2025

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बीना में अवैध मुरम खनन करने पर बड़ी कार्यवाही की एवं अवैध मुरम खनन करने पर एक करोड़ 55 लाख 52 हजार रुपए का जुर्माना लगाया साथ ही एक पोकलैंड मशीन सहित तीन डम्पर जब्त कर नीलामी का आदेश दिया।
बता दें कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीना एवं खनिज निरीक्षक द्वारा बीना तहसील के ग्राम बेलई स्थित भूमि खसरा नंबर 545 पर अवैध मुरम खनन पर संयुक्त कार्रवाही कर कलेक्टर को लेख प्रस्तुत किया उक्त लेख के परीशीलन के आधार उक्त अवैध खनन करना पाया गया लेख के आधार पर अवैध उत्खननकर्ता अनुराग सिंह दांगी पिता महाराज सिंह दांगी निवासी ग्राम बेलई तहसील बीना पर कलेक्टर ने डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना अधिरोपित कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर अधिग्रहण की कार्यवाही की गई। खनिज अधिकारी सागर को आदेश दिया गया कि उक्त जुर्माना एक माह में वसूल करना सुनिश्चित करें।



Share:

स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पर तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राएं हुए शामिल

स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक : मंत्री गोविंद राजपूत


▪️सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में  पर तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राएं हुए शामिल 



तीनबत्ती न्यूज : 12 जनवरी ,2025
सागरयोग एक नशा है इस नशा को अवश्य करें , स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किया। सागर में स्थानीय पीटीसी ग्राउंड मैदान पर हजारों की संख्या में शामिल स्कूली छात्राओं एवं जनप्रतिनिधि अधिकारि शामिल हुए।  इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र  जैन, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, वरिष्ठ योगाचार्य  विष्णु आर्य,  भगत सिंह,  कलेक्टर  संदीप जी आर,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे।

योग दिवस के अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि योग एक नशा है और इस नशे को हम सबको करना चाहिए क्योंकि इस नशा के माध्यम से हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे और कभी दवा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार योग करता है और इसी के कारण हम और हमारा परिवार पूरा स्वस्थ है आप सभी योग करें और स्वस्थ रहें उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 25 से 30 मिनट प्रतिदिन योग के लिए एवं व्यायाम के लिए आवश्यक निकाले मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं योगाचार्य श्री रामदेव जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने योग को घर-घर पहुंच कर स्वस्थ करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है उन्होंने कहा कि योग आज पूरे भारत में गांव-गांव में हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें योग, जिम, व्यायाम के माध्यम से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। इसी अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज हम सभी संकल्प लें कि सागर में योग की पहचान बने और सागर योग नगरी कहलाने लगे। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति का शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है विधायक ने कहा कि आज हमारे बीच पतंजलि योगपीठ के मध्य प्रदेश के राज्य प्रभारी भगत सिंह भी मौजूद हैं।  विधायक श्री जैन ने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में इतनी बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद हुए हैं इसके लिए मैं शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। 


कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित संपूर्ण कार्यक्रम को सुना गया। इस अवसर पर श्री रुपेश यादव, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा,  श्री संतोष सोनी, श्री धर्मेंद्र शर्मा, श्री एस एस बघेल, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि खेल से जुड़े संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा योगाचार्य श्री भगत सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी ने किया जबकि आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने माना।
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :12 जनवरी ,2025

14 जनवरी से खरमास समाप्त हो जाएगा । शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे और इस शुभ समयावधि में

 मैं पंडित अनिल पांडे आपको 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा  । मेरा दावा है कि इस  साप्ताहिक राशिफल को अगर आप लग्न राशि देखेंगे तो 80% से ज्यादा राशिफल सही मिलेगा ।   अगर आप इसको चंद्र राशि देखेंगे तो भी 60% से ऊपर बातें  सही होगी । अगर आपको यह राशिफल 80% से ऊपर सही नहीं मिलता है तो आप अपनी जन्म तारीख,समय और स्थान मेरे मोबाइल नंबर 8959594400 पर भेज दें । मैं आपको आपकी लग्न राशि बता दूंगा।

 इस सप्ताह  14 जनवरी के 3:36 दिन से  सूर्य  धनु राशि से  मकर राशि में प्रवेश कर रहा है ।  सूर्य के इस राशि परिवर्तन के कारण विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को हम राशिफल में बताएंगे । इस सप्ताह वक्री मंगल कर्क राशि में , बुध  धनु राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में ,  शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । 

 आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष राशि:-

 इस सप्ताह समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  धन आने की उम्मीद है ।  भाग्य सामान्य रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  मकर के सूर्य से आपको कम लाभ होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  19 जनवरी को आपको कोई भी कार्य वड़ी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य मंत्रों के साथ सूर्य भगवान को अर्ध्य दें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 वृष राशि:-

 इस सप्ताह कार्यालय में आपकी  प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  भाग्य से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने में कुछ बाधू रहेगी  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  16 जनवरी के दोपहर के बाद से लेकर 17 और 18 जनवरी आपके लिए लाभदायक है  ‌। 

सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  धन आने की आशा है ।  धन के खर्चे में कुछ कमी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपका विवाद हो सकता है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु जीवनसाथी के साथ में समस्या हो सकती है । इस सप्ताह भाग्य के स्थान पर  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 16 के दोपहर तक का समय   विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए शुभ है  ।  13 जनवरी को आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि:-

अगर आप विवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं ।  कार्यालय में आपका काम धाम ठीक रहेगा ।   भाग्य से कम मदद मिलेगी  ।  प्रयास करने पर आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी   ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 17 और 18 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  14  , 15 और 16 की दोपहर तक का समय सावधान रहने का है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में गुड़ का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।  

कन्या राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी  ।  भाग्य सामान्य  साथ देगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  संतान से सहयोग कम मिलेगा  ।   शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  लॉटरी इत्यादि में धन न लगाएं  ।   इस सप्ताह आपके लिए तेरह और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  ।   16 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 16 जनवरी के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  19 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  संतान से आपको कोई सहयोग नहीं मिलेगा  ।  आपके क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है  ।  उस पर अपना नियंत्रण रखें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 के दोपहर के बाद से 17 और 18 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  13 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका व्यापार बढ़ेगा ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  सामाजिक प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए तेरह और 19 जनवरी लाभदायक है  ।  14 , 15 और 16 जनवरी के दोपहर तक का समय आपके लिए सावधान रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति भी होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बढ़ते हैं लंबी यात्रा का योग बन सकता है भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा आपकी संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा इस सप्ताह आपके लिए 14 15 और 16 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अनुकूल है सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक हो सकता है ।कचहरी के कार्यों में आप सावधान रहें  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के  प्रस्ताव सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  शत्रुओं को आप इस सप्ताह प्रयास करने पर समाप्त कर सकते हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 तारीख के दोपहर के बाद से 17 और 18 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपके पास थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने  और सावधानी बरतने पर सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 19 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए हित वर्धक हैं  ।  16 ,17 और 18 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित ▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत

वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित

▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत


तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी, 2024

इंदौर । हिन्दी भाषा के विस्तार और प्रसार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा वर्ष 2025 का हिन्दी गौरव अलंकरण सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव (सारनाथ) और वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार विवेक  (भोपाल) को प्रदान किया जाएगा। यह समारोह 23 फ़रवरी को इंदौर में आयोजित होगा एवं इसमें विभूतियों को अलंकृत किया जाएगा।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'अलंकरण का यह छठवाँ वर्ष है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दो हिन्दी साधकों को 'हिन्दी गौरव अलंकरण' से विभूषित किया जाता है। चयन समिति द्वारा चयनित वर्ष 2025 के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिवकुमार विवेक के हिन्दी के प्रति समग्र अवदान को रेखांकित करते हुए हिन्दी गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा।'

सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनेक विधाओं में सिद्धहस्त लेखन करने वाली डॉ. नीरजा माधव प्रमुख रूप से अपने अनछुए राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर कथा-लेखन के लिए पूरे देश एवं विदेश में चर्चित हैं। आप देश की सबसे पहली लेखिका हैं जिन्होंने तिब्बती शरणार्थियों, उनकी अहिंसक मुक्ति साधना तथा भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कई किताबें लिखी हैं। डॉ. नीरजा माधव ने 13 उपन्यास, 12 कहानी संग्रह, 6 कविता संग्रह एवं 15 अन्य विधाओं में कुल 46 किताबों का लेखन किया है।

ख़्यात पत्रकार व मीडिया शिक्षक शिव कुमार विवेक जी वर्तमान में मीडिया शिक्षक व दैनिक अख़बार के सलाहकार सम्पादक हैं। आप 38 वर्षों से हिन्दी पत्रकारिता कर रहे हैं।

संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में पद्मश्री अभय छजलानी एवं वरिष्ठ कवि राजकुमार कुम्भज को, वर्ष 2021 में वरिष्ठ साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत व साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को, वर्ष 2022 में कहानीकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना को एवं वर्ष 2023 में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित व सुप्रसिद्ध मीडिया शिक्षक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को अलंकृत किया जा चुका है।

अलंकृत होने वाली विभूतियों को साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी,  मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल आदि ने शुभकामनाएँ दीं।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

Sagar: कमिश्नर ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिया लघु शास्ति आदेश

Sagar: कमिश्नर ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिया लघु शास्ति आदेश


तीनबत्ती न्यूज :  10 जनवरी 2025

सागर 10 जनवरी 2025
संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी तहसीलदार पथरिया जिला दमोह श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री निकेत चौरसिया द्वारा अनुशासनहीनता, कदाचार, सेवा कर्तव्यों के उल्लंघन करने के आधार पर लघु शास्ति हेतु कार्यवाही करने का आदेश दिया है। 

लघु शास्ति आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार पथरिया जिला दमोह श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 ( 4 ) के प्रकरणों में शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित नहीं किए जा रहे है, राजस्व प्रकरण नक्शा सुधार के प्रकरण में ऑफलाईन कार्यवाही संपादित की गई है। आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर ऑनलाईन कार्यवाही संपादित नहीं की जा रही है, राजस्व प्रकरणों को समय पर ऑनलाईन दर्ज नहीं किया जाता है। 150 से अधिक रिकार्ड दुरुस्ती के प्रकरण लंबित है, जिनकी संख्या अत्याधिक है। कैशबुक नहीं लिखी गई है, और ना ही आहरण / संवितरण अधिकारी द्वारा प्रमाणित की गई, सहायक ग्रेड-3 की वेतनवृद्धि नहीं लगाई गई है। इसी प्रकार कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों में नामीनेशन फार्म नहीं भराये गये हैं, और ना ही कर्मचारियों के अवकाश लेखा का संधारण किया गया है। 

इसी तरह श्री निकेत चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह के विरूद्ध निग्न अवचार / कदाचार अधिरोपित किया गया है। श्री निकेत द्वारा राजस्व पुस्तक के अंतर्गत राजस्व प्रकरण में पक्षकार-छोटीबाई पति मिहीलाल अहिरवार निवासी करैया के प्रकरण में तहसीलदार पथरिया द्वारा यह लेख किया गया कि "विचाराधीन प्रकरण में व्यथित परिजन के पति की मृत्यु सर्प दंश के 31 दिन पश्चात् उपरान्त होने पर हुई है। उक्त स्थिति में आर.बी.सी. में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। अतः निर्मित स्थिति में शासन से मार्गदर्शन लिया जाना उचित है, स्पष्ट रूप से लेख कर प्रकरण उचित मार्गदर्शन हेतु आपके न्यायालय को तहसीलदार पथरिया द्वारा प्रेषित किया गया था। किन्तु श्री निकेत चौरसिया द्वारा उक्त प्रकरण में एफ.आई.आर./पी.एम. रिपोर्ट न होने एवं घटना दिनांक 20/04/2024 मृत्यु दिनांक 21/05/2024 उल्लेखित होने से घटना का करण स्पष्ट नहीं है। 

श्री चौरसिया द्वारा शासन/वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किये बगैर स्वेच्छाचारिता पूर्वक कार्यवाही कर अंतिम निर्णय लिया गया है, जो आपकी स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।
श्री निकेत द्वारा 168 से अधिक रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन पत्र न्यायालय में पंजीबद्ध किये बगैर न्यायालय तहसीलदार को प्रेषित किये गये है। जबकि उक्त सभी आवेदन पत्रों को म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-115 (संशोधन) के अनुसार अभिलेख सुधार के प्रकरण प्रथमतः आपके न्यायालय में पंजीबद्ध किये जाने का प्रावधान है. जो कि नहीं किया गया है।

अपने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है साथ ही म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 में विहित प्रावधानों एवं वरिष्ठ न्यायालयों/ अधिकारियों के आदेशों के अवहेलना भी है। साथ ही यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अंतर्गत शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य एवं कदाचार के आधार पर श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) प्रभारी तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री निकेत चौरसिया पथरिया जिला दमोह के लिए संभाग आयुक्त ने शास्ति आदेश जारी किया है 

आदेश के अनुसार 10 दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने आदेश दिया गया।



Share:

Sagar : कलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला : गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस

Sagarकलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला :  गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी 2025


सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) का उपयोग आवश्यक निगरानी के साथ साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने में करें। उन्होंने आई ट्रिपल सी के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिटी बस पोजीशन, कचरा गाड़ी मूवमेंट, जिला अस्पताल कैमरा फीड सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से भी कैमरा की डायरेक्ट फीडिंग के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेडियम ग्राउंड के रखरखाव एवं संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर शो कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों सहित शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना और रहवासियों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर, नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के साथ दीनदयाल चौक से तीनमढ़िया होते हुये नावमंदिर रोड, प्राइवेट बस स्टेण्ड होते हुये डिग्रीकॉलेज व एमएलबी स्कूल रोड, संगीत विद्यालय रोड, सिटी स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, डिम्पल पेट्रोल पंप से राधातिराहा रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथ पुरम रोड का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने रैमकी के कचरा ट्रांसफर स्टेशन सहित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर आदि का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाईट न जले, सभी स्ट्रीट लाईट की मॉनिटरिंग आईसीसीसी से करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनायें की एक भी स्ट्रीट लाईट बंद होने पर तत्काल पता चल सके और उसका त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित हो। उन्होंने आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न विभागों की सार्वजनिक सेवाओं की मॉनिटरिंग व निगरानी व्यवस्था देखी और निर्देश दिये की सभी इंटीग्रेटेड सेवाओं को डेशबोर्ड पर रखें ताकि सिंगल क्लिक में डाटा रिपोर्ट प्राप्त की जा सके।

कलेक्टर ने आईसीसीसी में सिटी बस सेवा, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन निगरानी,  इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम से यातायात निगरानी, सीसीटीवी सर्विलांस सहित आईसीसीसी में एंटीग्रेट जिला अस्पताल के कैमरों से आईसीसीसी में प्राप्त आउटपुट वीडियो फुटेज देखीं और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैमरों को भी आईसीसीसी में इंटीग्रेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो तत्काल चालान बनना चाहिये। दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, तीन सवारी न बिठाना, रेडलाईट पर स्टॉप लाईन के पीछे रुकना, ये सभी यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं और इनका सख्ती से पालन हमें सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान लोकेशन के अलावा जहाँ भी कैमरों और जंक्शन पर आईटीएमएस सिस्टम लगाने की आवश्यकता है वहाँ कैमरे आदि सिस्टम इंस्टॉल करें और सतत मॉनिटरिंग कर यातायात की दृस्टि से शहर को सुरक्षित व व्यवस्थित बनायें।

उन्होंने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि दीनदयाल चौक के पास गोपालगंज रोड क्रॉसिंग पर नाले के दोनों ओर दीवार उठाकर उसे सुरक्षित बनायें। डिवाइडर का तेजी से निर्माण करने के लिए कर्व स्टोन लगाकर प्लांट्स लगाएं। रोड के दोनों ओर बनाई जा रहीं ड्रेन का स्लोप व्यवस्थित रहे ताकि ड्रेन के पानी का बहाव न रुके। उन्होंने कहा की रोड के आस-पास पड़ी निर्माण  सामग्री एवं मलवा आदि को मुहिम चलाकर उठवाएं और सीएंडडी वेस्ट मुक्त साफ-स्वच्छ रोड बनायें।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज चौराहे को ट्रेफिकमुक्त साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए और इसका विस्तार कर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा प्रस्तुत करें। उन्होंने सिटी स्टेडियम के पास बने पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया और निर्देशित करते हुये कहा कि सभी टॉयलेट्स में वॉटर पाईप लाईन, विद्युत लाईन, प्लंबिंग पाईप आदि सभी अंडरग्राउंड डालें इससे इनकी सुरक्षा व साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।



कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में बने सभी फाउंटेन चालू करायें और प्रतिदिन संचालित करें इससे वायु प्रदूषण को कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने संगीत विद्यालय और सिटी स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन तिराहे का निरीक्षण कर शहर की रोड के मेप के माध्यम से समीक्षा की और सभी निर्माणाधीन रोड को व्यवस्थित अलाईमेंट में बनाने के निर्देश दिये। रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद बची जगह पर भी पेबर ब्लॉक न लगाकर सीसी ही करायें या मिट्टी पर लेंड स्केपिंग कर सुंदर बनायें। उन्होंने सिटी स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया और सिलेक्शन ग्रेड वन घास लगाकर उक्त मैदान को और बेहतर मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक रोड का पैदल निरीक्षण किया व अलग अलग स्थलों पर लगभग 7 मीटर से 14 मीटर तक चौड़ाई की उक्त वर्तमान रोड को एक समान चौड़ाई की व्यवस्थित रोड बनाने हेतु रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिये।



Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई

डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर. गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता  में डॉक्टर हरीसिंह गौर विवि के पहलवान अभिषेक यादव ने 57 किलो वेट कैटेगिरी में 5 विश्वविद्यालयों के पहलवानों को लगातार परास्त कर रेपीचैस राउंड में पहुंचकर जीत अर्जित की. फाइनल मुकाबला में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए ‘खेलो इंडिया’ के लिए क्वालीफाई किया. शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक बी. साठे ने खिलाड़ी एवं कोच को बधाई दी. विभाग के डॉ सुमन पटेल, अनवर ख़ान, विनय शुक्ला, डॉ मनोज जैन, दीपक दुबे, महेंद्र कुमार ने भी पहलवान अभिषेक को बधाई दी.

यह भी पढ़ेभाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़ेसाध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़ेपटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

यह भी पढ़ेSagar : BJP पार्षद के पति के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  




Share:

Archive