Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

नए वर्ष के नए सप्ताह की मधुर बेला में मैं पंडित अनिल पांडे नए वर्ष में आपकी सफलता की कामना करते हुए इस सप्ताह आपके अच्छे समय के बारे में बताने हेतु प्रस्तुत हुआ हूं ।

इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में , मंगल कर्क राशि में , बक्री बुध धनु राशि में , वक्री  गुरु वृष राशि में,   शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में रहेंगे । इस सप्ताह चंद्रमा को छोड़कर अन्य कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल के चर्चा करते हैं ।  

यह भी पढ़ेSagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य आपका भरपूर  साथ देगा  ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।    8 और 9 जनवरी   आपके लिए किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  6 और 7 जनवरी को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरा सोच विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपके पास 10 और 11 तारीख को धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी।  गलत रास्ते से धन आने का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से अपने आप को बचाने का प्रयास करें  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी लाभदायक है   ।   8 और 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल और लाल पुष्प तथा अक्षत डालकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : 04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय


मिथुन राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा रहेगा  ।  आपके लिए भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा ।   कार्यालय में आपके दबाव में सभी लोग रहेंगे ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्कता बरते ।   इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7और 12 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  10 और 11 जनवरी को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

 कर्क राशि:-

 इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं ।  आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  जीवनसाथी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा  ।   धन आने का सामान्य योग है  ।  भाग्य  के स्थान पर आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक हैं  ।  12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 सिंह राशि:-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  आपके जीवनसाथी का पिताजी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके साथ में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है । कार्यालय के कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी उत्तम है । 6 और 7 जनवरी को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द का दान करें  ।  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 कन्या राशि:-

 इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  शत्रुओं से सावधान रहिएगा। इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  , परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह आपके लिए 6  ,7 और 12 जनवरी हर प्रकार के कार्यों के लिए उपयुक्त है  । 8 और 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन गायत्री मंत्र की का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे  ।छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं पर आपका निरंतर दबाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि :-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  धन आने की पूरी संभावना है ।  भाग्य भी साथ देगा  ।  विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह संतान से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी हितप्रद है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि :-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचने का प्रयास करें  ।  पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  10 और 11 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी के साथ काम करने पर सफलता मिलेगी  ।  धन आने का योग है  ।  आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से ठीक चलेगी  ।  माताजी पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी विभिन्न कार्यों हेतु अनुकूल है  ।  12 जनवरी को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के  प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी किसी भी कार्यों के लिए उपयुक्त हैं । अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने को सोच रहे हैं तो इस दिन आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन एक जैसे हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में  सम्मान मिल सकता है ।  कचहरी के कार्यों को सावधानी पूर्वक करने पर विजय प्राप्त हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपको अपने संतान से सामान्य रूप से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 12 जनवरी लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात 

▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

                     क्षतिग्रस्त मंदिर

तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी ,2025

सागर । संभागीय मुख्यालय सागर में कोतवाली थाना से चंद मीटर दूरी पर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। शहर में तनावपूर्ण हालात निर्मित हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में लापरवाही सामने आने पर दो पुलिस कर्मियों को लाईं अटैच कर दिया गया है। स्थिती तनावपूर्ण होने के कारण शहर में खासतौरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाको में  पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। वहीं इन इलाकों में छोटे छोटे समूहों में लोग जमा है । रात में  कई जगह नारेबाजी और पथराव की भी घटनाएं सामने आई है। इस दौरान दूसरे पक्ष से भारी संख्या में जैन समाज की महिलाएं और लोग भी कोतवाली के पास पहुंच गए। बड़ी समझ्याएश और वाटर केनन के हल्के प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस प्रशाशन की जमकर किरकरी हुई है।

यह भी पढ़े04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय



कोतवाली का घेराव किया लोगो ने : वाटर केनन मंगाई : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

इस घटना से गुस्साए विहिप, वजरंग दल हिंदू संगठन,  सराफा बाजार से जुड़े लोग ,सोनी और जड़िया समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस थाना प्रभारी नवीन जैन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

धरने पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, शिवशंकर मिश्रा, बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, कपिल स्वामी, हिन्दू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सोनी संगठन से जुड़े कमलेश सोनी,पवन जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, सपन ताम्रकार, महेश सोनी पीपर वाले, विनोद जड़िया, जागेश्वर सोनी, अरविंद सोनी , नरेंद्र सोनी , विवेक सोनी ,माखन सोनी सहित हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली पर धरना देने से पूरे शहर का बड़े बाजार की तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। एलिवेटेड कारीडोर से आगे रास्ता बंद हो गया। करीब पांच घंटे धरना चला। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और लोग इकठ्ठा हो गए। मौके पर वाटर केनन लारिया बुलाई गई। अन्य थानों से पुलिस बल आया। एएसपी  लोकेश सिन्हा , सीएसपी यश बिजोरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे।करीब 5 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

             एएसपी लोकेश सिन्हा

ये है पूरा मामला: बीजेपी पार्षद के परिजन घायल

सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर ट्रस्ट की जगह खाली कराने को लेकर समाज सक्रिय है। पिछले एक महीने से विवाद हो था है। एक मकान और एक दुकान खाली कराने पर भी विवाद की स्थिति बनी थी। इसी दौरान जड़िया गली में एक मंदिर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह मंदिर सोनी और जड़िया समाज की कुलदेवी , गौड़ बाबा का मंदिर कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। पिछले दो तीन दिन से इसको लेकर जैन मंदिर ट्रस्ट और जड़िया समाज से चर्चा चल रही थी। कोई सहमति बनती इस दौरान शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ रोकने की कोशिश करने पर बाबू जड़िया, अनुज जड़िया और चीकू घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल लोग बीजेपी पार्षद याकृति जड़िया के चचेरे भाई और भतीजे है । प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।

  ( घायल बाबू जड़िया और अनुज जड़िया )

दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच

कोतवाली थाने पर करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन चला। तनाव के बाद भी एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मोर्चा संभाला। एएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें मोनू जैन महाकाल और आदर्श जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।  धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

इस दौरान एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की। केसोसिन डालते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले गए। तत्काल उस पर पानी डाला।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय

04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर

▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल paandey


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी ,2025

वर्तमान में बुध ग्रह ग्रह दिनांक 29 अक्टूबर के 9:36 रात से वृश्चिक राशि में भ्रमण कर रहा है। और इसका गोचर अब धनु राशि में होने वाला है विभिन्न पंचांगों ने इसके लिए अलग-अलग समय बताया है जैसे की लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार यह 4 जनवरी को 12:34 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा तथा 24 जनवरी के 5:26 सायं काल तक धनु राशि में ही रहेगा । इसके अलावा भुवन विजय पंचांग के अनुसार बुध 5 जनवरी को 6:17 पर धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।इसी प्रकार पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार बुध का धनु राशि में प्रवेश 4 जनवरी को दिन के 12:00 बजे होगा । चिंता हरण जंत्री के अनुसार बुध ग्रह 4 जनवरी को 12:03 पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे । धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं तथा वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल थे इन दोनों से बुध का समभाव है विभिन्न लग्न वाले व्यक्तियों पर इस खगोलीय घटना का असर अलग-अलग रहेगा ।

मेष राशि :

मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए बुध का प्रवेश उनके भाग्य भाव में होगा । जहां से वे सीधे पराक्रम भाव को देख रहे होंगे  । पराक्रम भाव में मिथुन लग्न है जो कि जिसका स्वामी बुध स्वयं है  ।  इस प्रकार मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए बुध का धनु राशि में प्रवेश पराक्रम और भाग्य को बढ़ाने वाला होगा  ।  अगर आप पहले से गले के रोग के रोगी हैं तो यह रोग आपका कम नहीं होगा ।

 वृष राशि

 आपके पास धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी । आपके व्यापार की प्रगति  में थोड़ी बाधा आएगी । इसका अर्थ है कि व्यापार जैसा चल रहा था वैसा ही चलेगा । दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । 

 मिथुन राशि :-

 आपके व्यापार में वृद्धि होगी आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसके अलावा जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । 

 कर्क राशि:-

 आपके खर्चे में कुछ कमी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधान रहेंगे तो आपको विजय प्राप्त हो सकती है । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं ।

 सिंह राशि:-

 आपकी संतान को सुख प्राप्त होगा । सन्तान का सहयोग भी आपको मिलेगा । धन लाभ में वृद्धि होगी ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।

 कन्या राशि:

जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।  कार्यालय में भी आपकी मूछ पर बढ़ने लगेगी ।

 तुला राशि:-

आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । बुध तृतीय भाव में बैठकर आपके नवम भाव को सीधी दृष्टि से दिखेगा  ।  अतः भाग्य में भी वृद्धि होगी  । भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त होगा ।

 वृश्चिक राशि:

 आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे ।  धन आने की उम्मीद है। 

 धनु राशि:-।

 इस समय बुध ग्रह आपके राशि में बैठा हुआ है ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी से आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।

 मकर राशि:-

  अगर आप पहले से बीमार हैं तो  इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक होने लगेगा ।  कचहरी के कार्यों को सावधानी से करने पर आपको सफलता मिल सकती है ।  

 कुंभ राशि:-

 इस समय बुध ग्रह आपकी एकादश भाव में विद्यमान है ।  यह भाव आर्थिक लाभ के बारे में विशेष रूप से बताता है  । आपकी आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी । आपको अपने संतान से सहयोग भी प्राप्त होगा।

 मीन राशि:-

 इस समय बुध ग्रह आपके कर्म भाव में बैठकर के चतुर्थ भाव को सीधी दृष्टि से देख रहा है।  इसके कारण कार्यालय में और जनता के बीच में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप मकान या जमीन भी खरीद सकते हैं ।

  

उपाय:

बुध ग्रह के इस गोचर के कारण जिनको भी कष्ट हो रहा हो उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी

Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश के तत्काल बाद जिले के राजस्व अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के द्वारा चाइनीज मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर आज शहर की अनेक दुकानदारों के यहां कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर चाइनीज मांझे या डोर का इस्तेमाल न करें और इसी प्रकार अन्य किसी भी ऐसी डोर के इस्तेमाल से भी बचें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना हो। 


उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में आज कलेक्टर के निर्देश पर सागर शहर में संचालित होने वाली दुकानों पर चाइनीज माँजा के संबंध में निरीक्षण किया जिसमें गुलाब स्टोर भीतर बाजार, पंकज (प्रतिका) स्टोर नया बाजार
,सिंघई किराना, कल्लू स्टोर रमपुरा वार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया  कि चाइनीज धागा , माँजा नही बेचने के सख्त निर्देश दिए गए। एसडीएम को लगातार मॉनिटरिंग और कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा विक्रय करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और सामान की जब्ती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सागर जिले में चाइनीज मांझा का विक्रय नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर चाइनीज मांझा के माध्यम से पतंग का प्रदर्शन न किया जाए और ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

चाइनीस मांझा एवं दवा दुकानों का किया जा रहा है लगातार निरीक्षण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में दवा दुकानों एवं मांझा/पतंग डोर बेचने वाली दुकानों का सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा विगत दिवस निर्देश दिए गए थे कि सागर जिले की किसी भी दुकान पर पतंग के लिए चाइनीज मांझा नहीं बिकना चाहिए एवं दवाइयों की दुकानों का सघन निरीक्षण हो और करवाई की जाए। इसी परिपेक्ष्य में रहली विकासखंड में दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रशांत सुमन एवं नायब तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार के द्वारा किया गया। इसी प्रकार बिलहरा, बंडा ,शाहगढ़, राहतगढ़ में चाइनीज मांझा एवं दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


 कलेक्टर के आदेशानुसार बंडा एसडीएम श्री गगन बिसेन द्वारा, बंडा क्षेत्र में चाइनीज मांझा जब्त करने की कार्यवाही की गई है। तहसील रहली के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर के साथ किया गया। सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को शासन की गाइडलाइन अनुसार नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। राहतगढ़ में एसडीएम श्री अशोक सेन के द्वारा भी अनेक दुकानों का निरीक्षण किया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  
Share:

Sagar : बेटा खोया, दर्द सहा, गोद सूनी न हो किसी मॉ की , इसलिए सीखी ड्राईविंग ▪️विवाह के 25 वर्ष बाद अडेन्ड की क्लास और पहनी ड्रेस ▪️ड्राईविंग प्रशिक्षण में आयी ग्रामीण क्षेत्रों से 27 महिलाएं और युवतियां

Sagar : बेटा खोया, दर्द सहा, गोद सूनी न हो किसी मॉ की , इसलिए सीखी ड्राईविंग

▪️विवाह के 25 वर्ष बाद अडेन्ड की क्लास और पहनी ड्रेस

▪️ड्राईविंग प्रशिक्षण में आयी ग्रामीण क्षेत्रों से 27 महिलाएं और युवतियां


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी ,
सागर  महिलाओं का हौसला उनकी साहसिकता, सहनशीलता, और प्रतिबद्धता की पहचान है। हर दौर में महिलाओं ने अपने संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से समाज को यह दिखाया है कि उनके हौसलों की उड़ान किसी सीमा में नहीं बंध सकती।

महिलाओं के हौसलों पर प्रेरणादायक उद्धरण बनी जिले की महिलाएं जिसमें केसली मुख्य मार्ग से 8 किमी. भीतर बसें ग्राम बम्होरी की श्रीमति वंदना राजपूत ड्राइविंग सीख कर जननी एक्सप्रेस की वाहन चालक बनना चाहती है। शादी के 19 वर्ष बाद वे इस प्रशिक्षण में इसलिए शामिल हुई। वे बताती है कि लगभग 18 वर्ष पहले कॉम्प्लिकेटेड डिलीवरी केस के कारण उन्हें सागर रेफर किया गया। वाहन चालक लेट पहुँचा रास्ते में भारी बारिश के कारण जाम लगा था गाँव के कच्चे मार्गो से गुजरते हुये जैसे तैसे सागर पहुंचे लेकिन अफसोस की बात थी कि महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन थियेटर में पूरी कोशिश करने के बाद वन्दना की गोद को सूना होने से बचा नहीं पाई। बच्चा खोने का दर्द आज भी वंदना को है।

पढ़ाई भी कर रही है वंदना

श्रीमती वंदना जननी एक्सप्रेस का वाहन चालन बनकर वे हर मदद की दरकार लिए प्रत्येक माँ की गोद को सूना होने से रोकना चाहती है। वंदना बताती है कि गाँव में साधन की कमी के कारण 5 वीं के बाद की शिक्षा रूक गई विवाह हो गया समूह से जुड़ी तब उन्होंने शिक्षा के महत्व को जाना अब वे अपने 12 और 14 वर्षिय बच्चों के साथ बैठकर 12 कक्षा की तैयारी कर रहीं है।

27 महिलाए सीख रही है ड्राईविंग

म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सागर के द्वारा 27 ग्रामीण महिलाओं को 30 दिवसीय मोटर ड्राईविंग कोर्स कराया जा रहा है, जो 07 जनवरी को पूरा होगा। कुमारी शिवानी कोरी पिता और भाई के निधन के बाद परिवार की इकलौती बेटी है, जो अपनी माँ का भरण पोषण कर रही है। शिवानी ने बताया की घाना पठा खुर्द, पटना खुर्द आदि ग्रामों से स्कूली बच्चे और छात्राएं स्थानीय बसों में क्षमता से अधिक भर कर आते हैं छात्राओं को यात्रा में दिक्कत न हो इसलिए वे वाहन चालक बन स्वयं का वाहन खरीदेगी और इन छात्राओं की सवारी ढोने का काम करेगें।

शादी के 21 साल बाद ग्राम बरायठा शाहगढ विकासखण्ड की रामराजा समूह से जुड़ी श्रीमति रजनी पटैल इस प्रशिक्षण में शामिल होकर समूह की महिलाओं और स्कूल छात्राओं को परिवाहन में मदद करना चाहती है। ग्राम वांदरी से 15 किमी अन्दर स्थिति ग्राम कोलूआ की मीना पटैल कक्षा आठवीं के बाद पिता के निधन के कारण शिक्षा पूरी नहीं कर पाई, मन में कुछ करने का जज्बा था, इसलिए इस प्रशिक्षण में आई वे खुश है कि विवाह के 25 वर्ष बीत जाने के बाद उन्हें ड्रेस पहनना क्लास अडेन्ड करने का मौका मिला।

वनस्पति विज्ञान में स्नातकोतर कुमारी मधु लोधी अपना वाहन बीना रिफाईनरी के अधिकारियों को ढोने के काम में लगाना चाहती है। और इसे अपने स्वरोजगार का साधन बनाना चाहती है। ग्राम जोलनपुर की श्रीमति शमिना गौड़ एक नई पहचान की उम्मीद पाले इस प्रशिक्षण में आयी है।

कलेक्टर संदीप जी.आर की व्यक्तिगत पहल के कारण जिले में आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को मोटर ड्राईविंग कोर्स सिखाने के लिए आरसेटी के माध्यम से 30 दिवसीय इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कलेक्टर की मंशा थी कि ग्रामीण परिवाहन सेवा के क्षेत्र में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़े।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       



Share:

डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को "ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड" से सम्मानित किया गया

डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को "ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड" से सम्मानित किया गया


तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी,2025

नई दिल्ली :  शिक्षा और शांति निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने वाले डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को 20वें वर्ल्ड पीस कांग्रेस के अवसर पर ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 29-31 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ।

यह सम्मान इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस (IAEWP) द्वारा जीपीएफ-इंडिया, भारतीय पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संस्थान, भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ और अन्य प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शांति शिक्षा, सतत विकास, और वैश्विक समरसता के क्षेत्र में डॉ. पाठक के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है।

कार्यक्रम में डॉ. पाठक के कार्यों को सराहते हुए बताया गया कि उन्होंने शिक्षा और शांति के माध्यम से गरीबी, बेरोजगारी, असहिष्णुता और समाज में स्थिरता लाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उनका कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरणादायक है।

इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. प्रियरणजन त्रिवेदी (IAEWP के अध्यक्ष), डॉ. श्याम एन. पांडे (टीजीओयू के कुलपति), डॉ. मार्कंडेय राय (जीपीएफ-इंडिया के अध्यक्ष), और डॉ. प्रीतम बी. शर्मा (वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष) शामिल थे।

आयोजकों ने इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा पर जोर देते हुए इसे अधिक समरस और जुड़ा हुआ वैश्विक समाज बनाने का माध्यम बताया। उन्होंने डॉ. पाठक के कार्यों की सराहना की, जो स्वच्छ, हरित और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

यह सम्मान डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक की शिक्षा को शांति और स्थिरता के माध्यम के रूप में उपयोग करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो दुनिया भर में व्यक्तियों और समुदायों को प्रेरित करता है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


Share:

Archive