बूथ समितियां सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी हों : अनुराग प्यासी ▪️खुरई नगर एवं ग्रामीण मंडल संगठन पर्व कार्यशाला संपन्न

बूथ समितियां सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी हों : अनुराग प्यासी

▪️खुरई नगर एवं ग्रामीण मंडल संगठन पर्व कार्यशाला संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2024

खुरई
। भाजपा ’संगठन महापर्व’ के अंतर्गत खुरई में मंडल संगठन पर्व कार्यशाला मंडल सहयोगियों की उपस्थिति में  नवीन बंगला खुरई में आयोजित की गईं। खुरई ग्रामीण एवं नगर मंडलों की इस संयुक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए खुरई ग्रामीण मंडल चुनाव प्रभारी अनुराग प्यासी ने कहा कि संगठन के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम अनुसार चुनी जा रही बूथ समितियां सर्वस्पर्शी , सर्वसमावेशी व सर्वव्यापी होना चाहिए।




श्री प्यासी ने कार्यशाला में उपस्थित अपेक्षित श्रेणी के भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री , खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और संगठन का निर्देश है कि बूथ समितियों के लिए चुने जा रहे 12 सदस्यों में युवा, महिला, किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, अतः इसी आधार पर समितियां बनें। उन्होंने कहा कि समिति में अनिवार्य रूप से तीन महिलाओं को चुना जाएगा। बूथ स्तरीय 250  कार्यकर्ताओं में से चुनी जा रही समिति इसी संरचना को ध्यान में रखते हुए बनाई जाना चाहिए।



समय सारिणी के मुताबिक करे रजिस्टर संधारित : संतोष रोहित

नगर मंडल चुनाव प्रभारी संतोष रोहित ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन चुनाव -2024 के उद्देश्य से आयोजित हो रही इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में आगामी 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाली शक्ति केंद्र कार्यशालाओं व 15 से 20 नवंबर तक आयोजित बूथ समितियों का गठन होगा। इस समय-सारणी के अनुरूप सभी बूथ समितियां अपने सभी सदस्यों के नाम,नंबर सहित रजिस्टर संधारित कर लें। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समितियों में महिलाओं, किसानों, युवाओं, सभी जाति समाज के वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो इसके लिए चुने गए समिति सदस्यों के अतिरिक्त भी प्रभारी बनाए जा सकते हैं। कार्यशाला में शक्ति केंद्र सहयोगियों की सूची भी घोषित की गई।


कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष नीतिराज पटैल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह घोरट, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, पार्षद मनोज दुबे, ग्रामीण भाजपा महामंत्री राजपाल सिंह राजपूत, सौरभ नेमा, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा ठाकुर, नप अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, जितेन्द्र सिंह, गनेश पटैल, जिला उपाध्यक्ष माधवी कुर्मी, अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण मोतीलाल अहिरवार, किसान मोर्चा ग्रामीण महेश लोधी, पिछड़ा वर्ग ग्रामीण, नरेन्द्र पटैल, किसान मोर्चा नगर बसंत सत्संगी, पिछड़ा वर्ग नगर सोनू यादव सरपंच, जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे ।


Share:

Sagar : कार्यों के प्रति लापरवाही : तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पंचायत सचिवों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

Sagar : कार्यों के प्रति लापरवाही : तहसीलदार,नायब तहसीलदार और  पंचायत सचिवों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर , 2024

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर केसली तहसीदार सुश्री प्रीतिरानी चौधरी, बांदरी तहसीदार श्री अनिल कुशवाहा एव नायब तहसीदार बहरोल बंडा सुश्री ममता मिश्रा, नायब तहसीदार मंडबामौरा बीना श्री सुनील कुमार खरे सहित जनपद जैसीनगर, बंडा, केसली, देवरी, बीना, रहली, सागर, शाहगढ़, मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ेपटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जबाव नहीं दिया गया ।


उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबत करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

Share:

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2024

दमोह :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के इमलाई गांव में एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किसान का आरोप है कि पटवारी ने सीमांकन के एवज में 20 हजार रुपए मांगे थे।

जमीन का सीमांकन कराने के एवज में ली रिश्वत

शिकायतकर्ता जोगेंद्र अहिरवार के अनुसार इमलाई मौजा में मेरी खेती की जमीन है। जिसे सीमांकन करने के लिए पटवारी तखत सिंह को आवेदन दिया था। उन्होंने दो बार मेरा आवेदन निरस्त किया और मुझसे कहा कि जमीन बेच दो। मैंने जमीन बेचने से मना किया तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया और सीमांकन करने की एवज में 20 हजार रुपए मांगे। योगेंद्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर कार्यालय में की । इसके बाद टीम मेरे साथ इमलाई आई और पटवारी से लेनदेन की रिकॉर्डिंग की गई। पहले मेरे बेटे ने पटवारी को 2 हजार रुपए दिए थे और 15 हजार और देने पर सीमांकन करने की बात तय हुई थी।

यह भी पढ़ेपूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

पंचायत भवन में हुआ ट्रैप  

आज शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इमलाई के पंचायत भवन में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सागर लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार अधिनियम की धारों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagat : राजकीय विश्विद्यालय के निर्माणस्थल का निरीक्षण किया विधायक और कुलगुरु ने

Sagat : राजकीय विश्विद्यालय के निर्माणस्थल का निरीक्षण किया विधायक और कुलगुरु ने


तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर ,2024

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डा विनोद मिश्रा एवं कुलसचिव डॉ शक्ति जैन के साथ विश्व विद्यालय के निर्माण हेतु रजौआ ग्राम में चयनित जगह का निरीक्षण किया। राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के लिए पूंजीगत व्यय में 150 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए हैं जिससे बहुत जल्द डीपीआर तैयार कर विश्वविद्यालय निर्माण हेतु टेंडर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

विधायक श्री जैन ने बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा एक लंबे अरसे के बाद सागर को राजकीय विश्वविद्यालय की सौगात दी है जिसके माध्यम से हमारे बुंदेलखंड के वे विद्यार्थी जो डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अर्थाभाव के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं । उनके लिए यह विश्व विद्यालय वरदान साबित होगा अब क्योंकि हमारे विद्यालय में कल गुरु के रूप में डॉ विनोद मिश्रा जी की नियुक्ति हो गई है तो हमारे विश्वविद्यालय की प्रगति रफ्तार पकड़ेगी, कुलगुरु डॉ विनोद मिश्रा ने बताया कि आज  विधायक जी के नेतृत्व में हमने स्थान का निरीक्षण किया है और हम बहुत जल्द आगे की कार्रवाई करेंगे।इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम तिवारी,सहायक प्राध्यापक डॉ मिथलेश शरण चौबे,प्रासुख जैन,श्रीकांत जैन,पराग बजाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

निगम कर्मचारी कल्याण संघों की मांगों का महापौर एवं निगमाध्यक्ष ने दिया निराकरण करने का आश्वासन

निगम कर्मचारी कल्याण संघों की मांगों का महापौर एवं निगमाध्यक्ष ने दिया निराकरण करने का आश्वासन 


तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर ,2024

सागर :  नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेशसिंह राजपूत एवं ईकाई अध्यक्ष श्रीमति वर्षा समद एवं नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र खटीक, उपाध्यक्ष श्रीमती शकुनतला गोस्वामी , सचिव माधव चढ़ार एवं कोषाध्यक्ष राजेश चौबे द्वारा नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निराकरण करने हेतु कर्मचारी संघों की बैठक उपरांत महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार एवं निगमायुक्त  राजकुमार खत्री को दिये गये ज्ञापन दिया और चर्चा की।  महापौर, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ेपूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

इन मांगो पर हुई चर्चा

शासन के आदेशानुसार कर्मचारियों के मंहगाई भत्तें के एरियर की राशि का भुगतान एकादशी के पूर्व एक किश्त देने का आश्वासन दिया, पात्र कर्मचारियों को समयमान वेतनमान शासन के निर्देशानुसार नियमानुसार लाभ दिये जाने हेतुं कार्यवाही की जायेगी। 

नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र खटीक ने शेष 84 मस्टरकर्मियों का विनियमितीकरण करने की मांग के संबंध में कहा कि पूर्व में भी महापौर परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित किये जा चुके है । तद्ानुसार पुनः शासन को लिखा जाये। इस संबध में महापौर एवं निगमायध्यक्ष ने स्वीकृति प्रदान की। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में गठित जांच समिति के प्रतिवेदन अनुसार पद रिक्त होने पर नियुक्ति प्रदान कराने की कार्यवाही की जावेगी। 

बैठक में महापौर ने कहा कि वर्तमान में सागर नगर निगम की शासन द्वारा चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में कटौती अधिक होने से आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। इसलिये सभी कर्मचारी राजस्व वसूली में सहयोग प्रदान करें तथा नगर निगम प्रशासन द्वारा शासन स्तर पर विभागीय कार्यवाही की जावेगी। अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति न होने से शासन द्वारा अन्य विभागांें में उच्च पद का प्रभार दिया गया है, उसी आधार पर नगर निगम सागर के अधिकारी कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार दिये जाने के संबंध में नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यकता एवं योग्यता अनुसार पदनाम शासन निर्देशानुसार काार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री अनिल दुबे ने किया।

 बठक में कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, आनंद मंगल गुरू, सईद उद्दीन कुरैशी, श्री मनोज चौबे, देवकुमार चौबे, मुन्नालाल रैकवार निगम सचिव, अभिषेक तिवारी लेखापाल, मनोज तिवारी, सुबोध सागर, राजेश नापित, बृजेश नापित, राजेन्द्र सनकत, आकाश मांझी ,रीतेश अग्रवाल, मनोज रैकवार, अनिल दुबे, जया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग

▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र

▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो


तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर ,2024

सागरपूर्व गृहमंत्री और सागर जिले के खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक आरोप ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस खुफिया तरीके से कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही है। इस बात की शिकायत भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से जियोस की बैठक में  है। भूपेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है । इस आरोप से बबाल मचा हुआ है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया। 


जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका दुरुपयोग किया जा रहा है। बैठक में बीजेपी के विधायक, कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी विकाश शहवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डिप्टी सीएम शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है। उधर इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भी इस संबंध जांच कराने के लिए लिखा है। बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई थी।
______________
सुने : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाए आरोप


________________

सीएम और डीजीपी को लिखा पत्र पूर्व गृहमंत्री ने , विस्तृत जांच हो

इस मामले में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ माह से मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने के मामले सामने आ रहे हैं। आमतौर पर किसी के लापता होने है अपराधी की तलाश में सीडीआर निकालती है और तफ्तीश करती है। लेकिन कुछ शिकायते आई है कि पुलिस लोगो को धमका रही है। पैसे भी वसूल रही है। पुलिस व्यवस्था में आईजी और एसपी की अनुमति के बगैर सीडीआर नहीं निकलती है। लेकिन बगैर अनुमति के सीडीआर निकाली कर लोगो को परेशान किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में मेरे पास इस तरह की शिकायत लेकर लोग आए। जिसको मैने जिला योजना समिति की बैठक में बताया। प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि सीडीआर के मामले को लेकर मैने मुख्यमंत्री आर डीजीपी को पत्र लिखा है। इसमें सीडीआर कितने लोगों की पिछले कुछ दिनों में निकली गई , इसके पीछे कया कारण है? इन सभी की विस्तृत जांच होना चाहिए।



मामले की जांच कराई जाएगी : एएसपी डा संजीव कुमार

सागर के एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि मामला सामने आया है, लेकिन अब तक कोई भी पीड़ित पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आया है। हालांकि पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर बात करेंगे। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूर्व गृह मंत्री इस प्रदेश में असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया का राज है। पटवारी ने भोपाल में गुरुवार सुबह कहा, 'पूर्व गृह मंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं। हम बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है, जनता की भी सरकार नहीं है... ड्रग और भू माफिया की सरकार है। मुझे दुख है कि यहां जनता का राज नहीं, जंगल राज है।'

बीजेपी खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है : विवेक तनख़ा 

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने X पर लिखा कि क्या बीजेपी के नेता ही सरकार के लिये खतरा बन रहे हैं!  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह जी  के आरोप अत्यंत गंभीर हैं। फोन के साथ छेड़ छाड़ गैरकानूनी है।भूपेन्द्र जी काफ़ी भावुक थे। देश और सुप्रीम कोर्ट का क़ानून हर व्यक्ति के सुरक्षा के लिए है। इसमें तुरंत तफ़तीश होनी चाहिए।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

भाजपा सरकार में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं : शोषण व अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी : रेखा चौधरी ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव

भाजपा सरकार में बेटियां और महिलाएं  सुरक्षित नहीं : शोषण व अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी : रेखा चौधरी ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव


तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर ,2024

सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचकर कांग्रेसजनों से सौजन्य भेंट की। यहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति तथा हनुमान मंदिर पर भी माल्यार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस परिवार द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत रेखा चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी में महासचिव बनी रेखा चौधरी बुधवार को जिला शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंची। यहां पहुंचने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की ओर से स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने सूत की माला से उनकी आत्मीय अगवानी की। यहां पहुंचकर रेखा चौधरी ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने कहा कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के 12 साल लंबे कार्यकाल के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर आम कार्यकर्ताओं और महिलाओं का सम्मान किया है जिसके लिए मै प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारि जितेंद्र सिंह के प्रति आभारी हूं।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने आगे कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा जिस तरह से धर्म और जाति के नाम पर ज़हर बांटने का काम कर रही है उसके खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी के मोहब्बत के संदेश को लेकर वे आम जनता के बीच जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में बेटियां और महिलाएं घर के बाहर सड़कों, स्कूलों, हॉस्टल और धर्मस्थलों तक में सुरक्षित नहीं हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, गरीब और कमजोर वर्गों व महिलाओं के साथ हो रहे शोषण व अत्याचारों के खिलाफ वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में तथा कार्यकर्ताओं की ताकत से मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगी।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात नवनियुक्त महासचिव रेखा चौधरी ने गाजे बजे के बीच कांग्रेसजनों के साथ तीनबत्ती स्थित डॉ सर हरिसिंह गौर प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने देव हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, डॉ संदीप सबलोक, चक्रेश सिंघई, जितेंद्र सिंह चावला, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राजाराम सरवैया, रमाकांत यादव, पार्षद ताहिर खान, रोशनी खान, नीलोफर अंसारी, ऋचा गौंड, शिवशंकर गुड्डू यादव, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डॉ दिनेश पटेरिया, चमन अंसारी, कमलेश तिवारी, पं. राम शर्मा, विनोद कोरी, कुंदन जाट, लीलाधर सूर्यवंशी, पीयूष अवस्थी, बंटी कोरी, रूपनारायण तोता यादव, भावना रोहण, रेखा सोनी, आदिल राईन, रजिया खान, सुनील पावा, साजिद राईन, अनिल दक्ष, वसीम खान, तज्जु खान, अनिल दक्ष, कुंजीलाल लडिया, सौरभ खटीक, गब्बर पठान, वीरू चौधरी, शेरू खान, गोपाल प्रजापति, मीरा अहिरवार, गीता अहिरवार, पुष्पा रैकवार, उर्मिला अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार, आनंद हेला, जाहिद ठेकेदार, रवि सोनी, दुलीचंद सकवार, अरबाज खान, शालू पठान, फरीद खान, इम्तियाज़ अली, प्रदीप पांडे, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

                          

Share:

Archive