www.richhariyagroup.com

राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024

सागर। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के चरणों में नमन करता हूं जिनके संघर्षों के कारण भाजपा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र ,धर्म और संस्कृति को सशक्त करने का अवसर मिला है। राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां के नरयावली नाका वार्ड स्थित सीआर माडल स्कूल परिसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पधारे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान में व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र  के सशक्तिकरण का यश और गौरव का श्रेय आप सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्षों को जाता है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के त्याग और बलिदान के पश्चात आज एक विराट स्वरूप और भारत के गौरव के रूप में निर्मित भव्य राममंदिर में हमारे आराध्य रामलला विराजमान हैं। प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के पश्चात यह पहली दीपावली विशेष है। उन्होंने कहा कि पावन त्यौहारों की निरंतरता हमारे धर्म और संस्कृति की विशेषता है। जीवन की हर सफलता का सूत्र हमारे सनातन धर्म में है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज दीपावली का त्यौहार मना रही है। हमारे धर्म और संस्कृति की वैश्विक शक्ति यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी व्हाइट हाऊस में दीपावली मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज आए और गए पर हमारे धर्म संस्कृति के कारण हमारा राष्ट्र आज भी संगठित और सशक्त है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में जो भी घटता है वह ईश्वर के विधान में पूर्व रचित होता है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व एपीजे अब्दुल कलाम के आरंभिक जीवन में निराशा के कारण आए विचारों को लेकर ऋषिकेश के एक संत की शिक्षा का आख्यान सभी को सुनाया। उन्होंने बताया कि कलाम साहब से संत ने कहा कि निराशा व्यर्थ है क्योंकि ईश्वर ने आपके बारे कुछ और बड़ा सोच रखा होगा। इस प्रेरणा से निराशा से उबर कर कलाम साहब ने देश को परमाणु संपन्न बनाया, मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाया और देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान हुए। उन्होंने कहा कि हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करें इससे आपका धन कम नहीं होता और यश बढ़ता है। उन्होंने जिला चिकित्सालय सागर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीके धगट का उदाहरण देकर कहा कि वे परेशान हाल गरीब मरीज के परिजनों से एक बंगला पान लगवा कर लाने को कहते और बड़े से बड़ा आपरेशन करके कहते यही मेरी फीस है। डॉ. धगट का यश और कीर्ति आज किंवदंती बन गई जिसे सभी याद करते हैं।




मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र जी राजनीति के ऐसे संत हैं जिनसे कार्यकर्ताओं को पार्टी, नगर, क्षेत्र और प्रदेश के लिए निरंतर कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों से सागर शहर और नरयावली नाका वार्ड की रंगत बदल दी। नगर में चमचमाती सड़कें, एलिवेटेड कारीडॉ.ेर, झील का सौंदर्य, आडिटोरियम, स्टेडियम और आधुनिक खेल परिसर, इसके सामने नगर निगम का नवनिर्मित भवन से लेकर इस वार्ड की बावड़ी का जीर्णोद्धार जैसे काम देख कर लगता है कि भूपेन्द्र जी ने कार्यकर्ता गढ़े और शहर भी गढ़ा। उनके एतिहासिक रक्तदान शिविरों को भी डॉ. तिवारी ने याद किया।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम को पूर्व सांसद डॉ. राजबहादुर सिंह, वार्ड के पूर्व पार्षद डॉ. राकेश शर्मा, अवधेश बिलैया और समारोह के आयोजक पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने भी संबोधित किया। सोमेश जड़िया ने अपने भावुक कर देने वाले उद्बोधन में कहा कि वार्ड के लिए जो भी किया गया उसके पीछे पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी का योगदान रहा है। संचालन लक्ष्मण सिंह लोधी ने किया।  कार्यक्रम में  राजबहादुर सिंह, श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सुशील तिवारी, अवधेश विलैया, विद्या प्रसारिणी सभा के उपाध्यक्ष अनिरूद्ध पिंपलापुरे, एमाईसी सदस्य व पार्षदगण में विनोद तिवारी, नरेश यादव, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, शैलेष केशरवानी, राजकुमार पटेल, याकृति जड़िया, सूरज घोषी, संजय दुबे , प्रहलाद पटेल, रामू ठेकेदार, डब्बू साहू, डॉ.ॅ. राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश रूसिया, सुभाष कंड्या, रमाकांत माहेश्वरी, रामसेवक तिवारी, कमल बरसैया, कन्हैया लाल जड़िया, श्याम नेमा, अनुराग प्यासी , भरत नेमा, भानू पालीवाल, पं.माधव कटारे, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, नवीन भट्ट, शिंथिल पड़ेले, विकास पिंपलापुरे, अमन चौरसिया, अतुल नेमा, रीतेश विश्वकर्मा, संतोष दुबे, शरद सेन उपस्थित थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

गौ सेवा जीवन का सबसे बड़ा कार्य: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️गोवर्धन पूजा में दिवारी गाकर जमकर थिरके मंत्री गोविंद राजपूत

गौ सेवा जीवन का सबसे बड़ा कार्य:  मंत्री गोविंद राजपूत

▪️गोवर्धन पूजा में दिवारी गाकर जमकर थिरके मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज :  02 नवंबर 2024
सागर : गौ सेवा का कार्य जीवन का सबसे बड़ा कार्य होता हैं। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति सागर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन केंद्र गौशाला रतौना में व्यक्त किए। इस अवसर पर  विधायक  प्रदीप लारिया, विधायक शैलेंद्र जैन, संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर  संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित गौशाला समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि गौशाला का कार्य समाज सेवा का कार्य होता है और जो समाज इस कार्य को करता है वह अवश्य आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा का कार्य जीवन का सबसे बड़ा दान का कार्य होता है इसलिए हम सबको गौ सेवा अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज गोवर्धन पूजा सभी गौशालाओं में की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले मेरी मां भी अपने गांव में गोवर्धन बनाकर उनकी पूजा करती थी और हम सभी लोग भी गोवर्धन जी की पूजा करते थे और आज भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ माता का हर एक अंग में भगवान का वास होता है। उन्होंने कहा कि गौ माता  का गोबर गोमूत्र में भी भगवान का वास होता है। इसलिए किसी भी पूजा में गोबर गोमूत्र का सर्वप्रथम प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार लगातार सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता कराकर संस्कृति का विकाश एवं संरक्षण कर रही है।  इसी प्रकार से दशहरा पर शस्त्र पूजा प्रारंभ कराई गई है। 

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आचार्य विद्यासागर भगवान थे उनके चरण जहां पड़े हैं वहां का उद्धार होता रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागर जी ने सागर के लिए बहुत कुछ दिया है आज हमें उनके पद चिन्ह पर चलकर सागर के विकास के संबंध में आगे बढ़ना होगा। इस गौशाला में जो भी कमी होगी उसको पूरा किया जाएगा और अभी गौशाला सदस्यों द्वारा बताया गया कि यहां पर पानी की कुछ समस्या है उसको तत्काल दूर किया जाएगा।


इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा ने वृंदावन को पानी से बचाने के लिए एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था और पूरे वृंदावन को पानी के प्रकोप से बचा लिया था। इसी प्रकार आज गोवर्धन पूजा कर हम सब धार्मिक कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि आज इस गौशाला में आकर लगता है कि गौशाला संचालन समिति द्वारा गोवंश को सहेजकर उनका संरक्षण कर उनको समर्थ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार गोवंश को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वह पूजा संस्कृति, सभ्यता का परिचायक होती है। इसलिए हमें गौ पूजा अवश्य करना चाहिए।आज हम सब संकल्प लें कि गौ रक्षा कर उनके संवर्धन संरक्षण का कार्य करेंगे और गौ माता को असहाय नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा करने का जो निर्णय लिया है वह भूतपूर्व है और इस पूजा करने से हमें अपनी सभ्यता संस्कृति का अनुभव प्राप्त होता है।

गोवर्धन पूजा में दिवारी गाकर जमकर थिरके मंत्री श्री राजपूत
___________

देखे : जमकर थिरके मंत्री गोविंद राजपूत


__________

आचार्य विद्यासागर गौशाला पहुंचकर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन पूजा करने के उपरांत दिवारी गाकर जमकर थिरके और उन्होंने दिवारी भी गाई।दिवारी गाने में मंत्री श्री राजपूत का साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने दिया ।विधायक श्री शैलेंद्र जैन भी मंत्री श्री राजपूत के साथ जमकर दिवारी गाते हुए जमकर थिरके।
मंत्री श्री राजपूत ने आचार्य विद्यासागर गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा की एवं गौ माता को लौकी, चारा, घास अन्य सामग्री खिलकर गौ माता की पूजा की।

इनका का हुआ सम्मान


इस अवसर पर कोरोना काल में रेड क्रॉस में सहयोग करने वाले सौरभ घड़ी,  आनंद स्टील, सुरेंद्र मालथौन ,देवेंद्र जेना , बी सी जैन एवं डॉक्टर शीला यादव का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महेश जैन बिलहरा, वीरेंद्र जैन मालथौन,संतोष जैन घड़ी,  सौरव जैन घड़ी, श्री सुनील जैन , प्रदीप रंधेलिया, अजीत समैया,  श्री राजेश जैन, मुकेश जैन ढाना, नवीन जैन  सहित अन्य गौ संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

मध्यप्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हुए : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️आगड़ दम- बागड़ दम गीत पर पूरा ऑडिटोरियम तालियो की आवाज से गूंज उठा

मध्यप्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हुए : मंत्री गोविंद राजपूत


▪️अगड़ दम- बागड़ दम गीत पर पूरा ऑडिटोरियम तालिया की आवाज से गूंज उठा
 


तीनबत्ती न्यूज :  2 नवंबर 2024
सागर : मध्य प्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हो गए हैं। उक्त विचार मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार सागर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर  संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के बी, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी मात्रा में जन समुदाय मौजूद था।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में पंख लगना प्रारंभ हो गए हैं और मध्य प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का कार्य हम अपने मन से मनाएं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज विकसित मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन पर है और जहां 20 मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़कों का जाल, उद्योगों की स्थापना, एयरपोर्ट की स्थापना लगातार की जा रही है।




विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर हम सब एक संकल्प लें जिससे कि मध्य प्रदेश देश में नंबर वन विकसित राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के चहुमुखी विकास और प्रगति के लिए हम सबको आगे आना होगा सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश 1956 में स्वतंत्र राज्य बना था तब से लेकर आज तक लगातार मध्य प्रदेश में विकास कार्य किया जा रहे हैं और अभी विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश लगातार विकास कार्यों में पूरे देश में अब्बल है ।

अगड़ बम बागड़ बम गीत जीत पर तालिया की गूंज से गूंज उठा ऑडिटोरियम


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड की मशहूर बुंदेली गायिका कविता शर्मा ने अगड़ दम बागड़ दम,  नोन जादा मिर्चा कम... जा कढ़ी बगर गई, दोना काय नही लाए... गीत गया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कविता शर्मा ने बुंदेली भाषा में जब अपना गीत शुरू किया तो पूरा ऑडिटोरियम तालिया की गूंज से गूंज उठा ।स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई जबकि कुमारी दुर्गा बसाती के द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

ये हुए शामिल
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी, शैलेश केशरवानी,  शैलेंद्र ठाकुर,  यकृति जड़िया ,रुपेश यादव, पप्पू फुसकेले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आदिती यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया एवं आभार नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री ने माना।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

जनहित में होगा जलकर को लेकर निर्णय , निगम परिषद की बैठक में होगी चर्चा : महापौर ▪️एम आईं सी ने नहीं बढ़ाई जलकर की दर, पूर्ववत रहेंगी जलकर की दरें

जनहित में होगा जलकर को लेकर निर्णय ,  निगम परिषद की बैठक में होगी चर्चा :  महापौर

▪️एम आईं सी ने नहीं बढ़ाई जलकर की दर,  पूर्ववत रहेंगी जलकर की दरें


तीनबत्ती न्यूज : 02 नवंबर , 2024

सागर : ननि/नगर निगम सागर की मेयर इन काउंसिल की पिछले दिनों हुई बैठक में जलकर बढ़ाने संबंधी निर्णय नहीं लिया गया है। इसको लेकर भोपाल से आए पत्र पर चर्चा की गई।  जिसे निगम परिषद की बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया था।

नगर निगम सागर की मेयर इन काउंसिल की बैठक 29 अक्टूबर को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ,समस्त एम आईं सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय हुए थे। बैठक में नगर निगम को मध्यप्रदेश अर्बन डेवल्पमेंट लिमिटेड (एम पी यू डी सी) द्वारा पत्र क्रमांक 62 दिनांक 18.4 .2024 पर चर्चा की गई । जिसमें द्वारा जलकर की दरें निर्धारित करने लिखा गया। पत्र में उनके द्वारा जलकर की नई दरें 215/-रूपये प्रतिमाह प्रस्तावित की गई हैं।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि जनहित का विषय होने के कारण एम आईं सी की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इस विषय को नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में निर्णय लेने हेतु भेजा जाएगा। जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी ।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि जलकर की दरें वर्तमान में 150/- रुपए एवं अनु.जाति, अनु.जनजाति के लिए 75/- रुपए यथावत हैं।  इन्हीं दरों पर जलकर लिया जाएगा तथा जलकर वृद्धि के संबंध में जनहित को देखते हुए सभी वार्डों के पार्षदों से चर्चा कर ही निर्णय लिया जाएगा।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

हड़ली गौशाला में मौनिया नृत्य, बच्चे, महिलाओं, युवा, बुजुर्गों ने किया गोवर्धन पूजन

हड़ली गौशाला में मौनिया नृत्य, बच्चे, महिलाओं, युवा, बुजुर्गों ने किया गोवर्धन पूजन


तीनबत्ती न्यूज : 02 नवंबर ,2024

हड़ली : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर माननीय संदीप जीआर के आदेशानुसार शनिवार को सागर जिले के  मालथौन विकासखंड की हड़ली में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। मां जागेश्वरी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला में सरपंच श्रीमती चंदाबाई अरबिंद लोधी के मुख्य आतिथ्य में पूजन कार्यक्रम हुआ। गोवर्धन पूजन के बाद सभी ने गौवंश का पूजन किया। खीर-पूड़ी, हरा चारा खिलाया। पूजन के पूर्व बच्चों, युवा और महिलाओं ने आकर्षक रंगोली सजाई। जिस समय गौशाला में पूजन चल रहा थी, उसी दौरान गोवर्धन पूजन के लिए गांव-गांव के लिए निकले मौनिया और उनकी सौबत भी गौशाला से निकली। गौशाला में गोवर्धन पूजन की जानकारी पर उन्होंने यहां पहुंचकर पूजन किया। दीवारी गीत गाये। मौनियों के साथ सभी ने नृत्य किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं अतिथियों ने उनका स्वागत पूजन किया। इस दौरान समाजसेवा, उत्कृष्ट कृषि कार्य करने, जैविक खेती को बढ़ावा देने वालों को सम्मानित किया गया।



 विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच सूरत सिंह लोधी, उपसरपंच सखी राजेन्द्र सिंह लोधी, आजीविका मिशन के अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी,समाजसेवी रोहित तिवारी, अभिषेक तिवारी बोबई,  मंगल सिंह लोधी, पंचायत सचिव  संतोष विश्वकर्मा, रोजगार सहायक माधुरी तिवारी, सहित ग्राम पंचायत के सभी पंच, पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधि बीटू लोधी, गणमान्य नागरिक, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुशीला बाई लोधी, सचिव विमला लोधी, पर्वत सिंह लोधी, राजू अहिरवार, संतराम अहिरवार, बृजेश अहिरवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया सेवादल कांग्रेस ने

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया सेवादल कांग्रेस ने


तीनबत्ती न्यूज : 01 नवंबर 2024

सागर :देश मे आयरन लेडी के रूप में पहचान रखने वाली देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें स्मरण किया।इस मौके पर प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर उन्हें भी याद किया।

इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि एक अजीम शख्यियत वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वे बखूबी समझती थीं। यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे। जनता की नब्ज समझने की उनमें विलक्षण क्षमता थी।

शहर सेवादल ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। आधुनिक भारत के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी और हम सभी गौरव महसूस करते हैं कि सरदार पटेल जैसे नेता की विचारधारा वाले राजनैतिक दल में हम भी हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,संजय व्यास,वीरू चौधरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,लकी दुबे आकाश नामदेव,रवि जैन,तरु सैनी,अनीश रंगरेज,फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive