Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण ▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस ▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान

Sagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण

▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस 

▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान

तीनबत्ती न्यूज : 13 सितंबर 2024

सागर : सागर कलेक्टर संदीप जी आर आज प्रशासनिक अमले के साथ नगर के कुछ इलाकों में पैदल घूमे और शहर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की। इसके साथ कमियां पाए जाने पर कही समझाइश तो कही चालानी  कार्यवाही की। इसी दोरांन गर्ल्स कॉलेज भी गए और कुछ सरकारी दफ्तरों को देखा। इस दौरान कई जगह लोग इधर उधर भागते नजर आए तो कुछ दुकानदार हड़बड़ाए दिखे।

यह भी पढ़े सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

शहर को साफ स्वच्छ रखने सहयोग करे

शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए छोटे-बड़े सभी दुकानदार एवं आम नागरिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी एक नागरिक के नाते अपने मौलिक कर्तव्य अवश्य निभाएं। उक्त अपील कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने शुक्रवार को पैदल नगर भ्रमण के दौरान की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट विजय डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



टायरों की गोदाम हटाए

कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय तथा उसके सामने की सड़क, डफरिन अस्पताल के का क्षेत्र , बस स्टैंड, नगर निगम रोड, एक्सीलेंस स्कूल, स्टेट बैंक रोड, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मड़िया चौराहे का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने छोटे-बड़े दुकानदारों एवं आम नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को अच्छा बनाएं। 


उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने एकरूपता के साथ बोर्ड लगाएं जिससे कि शहर की सुंदरता बढ़े। उन्होंने कहा कि आने वाले 27 सितंबर को देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति सागर आऐंगे। हमें अपने निजी एवं शासकीय परिसरों, सड़कों, दुकानों को साफ एवं स्वच्छ रखना है जिससे सागर की गरिमा, गौरव की झलक दिखे। उन्होंने बस स्टैंड पर टायरों की गोदाम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए एवं दुकान मालिकों से कहा कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार के ट्यूब टायर का भंडारण न किया जाए। 


उन्होंने चाय-पान, नाश्ता, भोजनालय आदि के दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानों में स्वच्छता बनाए रखें, खाने पीने की भी सामग्री साफ स्वच्छता पूर्ण रखें तथा अपने प्रतिष्ठानों में रंगाई पुताई करें।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से लगे बोर्ड को भी हटाकर नए बोर्ड लगाएं एवं  गंदगी को इकट्ठा न होंने दें।



कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि सात दिवस के अंदर सभी सड़कों की मरम्मत की जावे, यहां वहां वाहन खड़े न होंने दें। बिजली के तारों को ठीक करें। उन्होंने बिजली के खंभों पर लगे पोस्टर, बैनर को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।


दो दिवस के अंदर लगवाएं मुख्य गेट

कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की बाउन्ड्री वॉल की तत्काल रंगाई पुताई कराएं एवं दो दिवस के अंदर
मुख्य गेट भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पार्किंग के लिए भी समूचित व्यवस्था की जावे।

 कलेक्टर पहुंचे शराब दुकान, की गई चालानी कार्रवाई


कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान स्टेट बैंक के सामने स्थित शराब दुकान पहुंचे। जहां उन्होंने गंदगी देखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चालानी कार्रवाही करने के लिए कहा।  उन्होंने कहा कि शराब दुकान पर किसी भी प्रकार की गंदगी एवं ग्लास, प्लास्टिक नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित दुकान का चालान बनाएं एवं सफाई करने हेतु निर्देशित करें।



कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया नोटिस



कलेक्टर  संदीप जी. आर. ने निरीक्षण के दौरान कन्या महाविद्यालय के भवन को देखा जहां उन्होंने रंगाई, पुताई एवं गंदी दीवारों पर झाड़ियों को देखकर तत्काल नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि प्राचार्य को नोटिस देकर तीन दिवस में रंगाई, पुताई एवं सफाई की जावे।

 कलेक्टर पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस

कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्यालय में साफ-सफाई रखें एवं अनुपयोगी वस्तुओं को तत्काल कार्यालय से हटाएं। उन्होंने कहा कि कार्यालय के मुख्य गेट से आवागमन शुरू करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया एवं कहा कि तत्काल मुख्य गेट की सीढ़ियां बनाई जाएं।


कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. ने समस्त शहरवासियों से अपील की कि आगामी 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन पीटीसी ग्राउंड मैदान पर किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित देश-विदेश के उद्योगपति कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आयेंगे। हमें अपने सागर को साफ-स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आप आज से ही कार्य शुरू करना चाहिए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           
Share:

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर ,2024

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मकरोनिया नगर पालिका के पार्षद के उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली। शुक्रवार को हुये उपचुनाव में नपा मकरोनिया के वल्लभ भाई वार्ड क्र.- 9 के भाजपा प्रत्याशी मुकेश पटेल 1375 मत प्राप्त कर बड़े अंतर से विजय हुए।  वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 132 वोट ही मिल पाए। यह सीट कांग्रेस से बीजेपी ने छीनी है कांग्रेस पार्षद कल्लू पटेल के निधन से खाली हुई थी। भाजपा को मिली इस जीत पर नरयावली विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक लारिया के नेतृत्व में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया की उपस्थिति में बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ विजय जुलुस निकाला गया।

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई



विजय जुलूस के दौरान मकरोनिया चौराहा स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी एवं सर हरि सिंह गौर जी की प्रतिमा पर विधायक लारिया ने माल्यार्पण कर नमन कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया। तिशबाजी, गाजे-बाजे एवं डीजे की धुन पर खुशियाँ मनाते हुये कार्यकर्ता मकरोनिया चौराहा से रजाखेड़ी बजरिया होते हुये वार्ड -9 पहुंचे।  जहाँ वार्डवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर विधायक लारिया एवं जुलुस का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर




मतदाताओं का जताया आभार

विधायक लारिया ने वार्ड -9 के मतदाताओं का आभार व्यक्त कर  धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह जीत जनता की जीत है। मतदाताओं ने भाजपा की रीति-नीति एवं कल्याणकारी योजनाओं में विश्वास व्यक्त कर इतनी बड़ी जीत भाजपा को प्रदान की।इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष, पार्षद-पूर्व पार्षदगण,युवा मोर्चा,महिला मार्चा,वार्डवासी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

Sagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर 


तीनबत्ती न्यूज: 13 सितम्बर ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाने से बीती रात एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। जहां अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट दिया और डेढ़ साकी बेटी को जहर दे कर खुद फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मृत्यु हो गई, वहीं 1.5 वर्षीय बच्ची अभी गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। उधर मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । रीना पटेल की दूसरी शादी हुई थी। पहले पति की मौत हों गई थी

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

सुबह पता चला घटना का

सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के रामवार्ड में आज सुबह एक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। दरअसल रामवार्ड में रहने वाली रीना पति देवी पटेल उम्र 32 साल ने बीती रात अपने 10 साल के बेटे पुत्र नीरज पटेल का बेरहमी से गला घोंट दिया और 1.5 साल की बेटी परी पटेल को जहर देकर खुद भी फांसी लगा ली। आज सुबह परिजनों ने खिड़की में झांककर देखा तो रीना फांसी पर लटकी थी तो परिजनों ने दरवाजे को फाड़कर पुत्र नीरज एवं रीना की लाश बाहर निकाली एवं अचेत पड़ी परी उम्र डेढ़ वर्ष को तत्काल बीएमसी को भेजा गया जहा पर उसकी हालात में सुधार है।।तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां महिला और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद मां और बेटे का एक साथ ही पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है।


यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

मृतिका के भाई राहुल ने मीडिया से बात करते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले में पुख्ता जांच करने की मांग की है। वहीं गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी थी, घटना स्थल की एफएसएल जांच कराई गई है, पुलिस ने मर्ग कायम करके दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Video : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

Video : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान

▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर, 2024

उज्जैन : दान की अनेक परंपराएं और मिशाल है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से तुलादान और मन्नत की कहानी सामने आई है। उज्जैन जिले के बड़नगर में मन्नत पूरी होने पर एक पिता ने अपने बेटे को नोटों की गड्डियों से तौल दिया। तराजू के एक पलड़े में थैलियों में 10-10 रुपए की एक हजार से ज्यादा गड्डियां रखीं, दूसरे में बेटे को बैठाया। बेटे का वजन 83 किलो है। तौल के बाद कुल 10 लाख 7 हजार रुपए मंदिर के लिए दान कर दिए।। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।

______________

देखे : video:  मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से

_______________

यह भी पढ़े सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

चार साल पहले मांगी थी मन्नत

बड़नगर के रहने वाले चतुर्भुज जाट पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे।चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है।

मंदिर निर्माण में किया दान 

चतुर्भुज जाट ने गुरुवार को तेजाजी दशमी के दिन बेटे को नोटों की गड्डियों में तौलना तय किया। इसके लिए 10-10 के नोटों की एक हजार से ज्यादा गड्डियां इकट्ठा कीं। मंदिर में बड़ा तराजू भी मंगवाया गया। एक तरफ बेटे वीरेंद्र जाट को बैठाया, दूसरी तरफ थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे।तराजू में वीरेंद्र के वजन के बराबर करीब एक हजार सात गड्डियां रखी गई थीं। गिनने पर यह राशि 10 लाख 7 हजार निकली। इस रकम को तेजाजी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दान कर दिया गया।


कौन थे वीर तेजाजी

वीर तेजाजी का जन्म 29 जनवरी 1074 को राजस्थान के नागौर जिले के खरनाल गांव में हुआ था. धौलिया जाट सरदार ताहर देव और राम कुंवरी उनके माता-पिता थे. इतिहासकारों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि तेजाजी की मां राम कुंवरी को नागराजा से वरदान मिला था और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम तेजा जी रखा गया. वीर तेजाजी राजस्थान के लोक देवता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं. राजस्थान के अलावा वीर तेजाजी महाराज की ख्याति मध्यप्रदेश और गुजरात में भी है. उन्हें सांपों का देवता भी कहा जाता है. वीर तेजाजी के बारे में लोक कथाओं के जरिए कई कहानियां प्रचलित है.

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024

रीवा:  मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को लोकायुक्त टीम रीवा ने  5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद सीएम डा मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को सस्पेंड करने का आदेश देते कहा कि नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकायुक्त पुलिस ने आज गुरुवार को अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर के आफिस में की गई ।

यह भी पढ़ेMP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत



जमीन के बंटवारे का था मामला

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जमीन के बंटवारे की फाइल को राजस्व न्यायालय द्वारा शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज के पक्ष में फैसला करने के लिए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी द्वारा 20000 रुपए की मांग की गई थी। पहली किस्त में वह 10000 रुपए पहले ही ले चुके थे। जब शिकायतकर्ता ने शेष 10000 रुपए में कुछ कंसेशन करने की बात की तो उन्होंने 5000 का कंसेशन भी शिकायतकर्ता को दिया था।शेष बचे 5000 को अपने आफिस में रिश्वत लेते हुए अपर कलेक्टर पकड़े गए हैं। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम के द्वारा की गई है। अपर कलेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेRegional Industry Conclave Sagar 2024: बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

सीएम का एक्शन : अपर कलेक्टर सस्पेंड

लोकायुक्त पुलिस की कारवाई के बाद सीएम मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश देते हुए सोशल मीडिया  पर लिखा कि " मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा रही है। नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive