विधायक शैलेन्द्र जैन ने जलकुम्भी सफाई करने वाली फ्लोटिंग मशीन का कराया शुभांरम्भ : सागर तालाब के अलावा आस-पास के अन्य नदी, तालाबों को भी साफ किया जा सकेगा

विधायक शैलेन्द्र जैन ने जलकुम्भी सफाई करने वाली फ्लोटिंग मशीन का कराया शुभांरम्भ :  सागर तालाब के अलावा आस-पास के अन्य नदी, तालाबों को भी साफ किया जा सकेगा 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर : सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत प्रगतिरत परियोजना कार्यों की विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री के साथ समीक्षा की।  समीक्षा बैठक में विधायक  शैलेन्द्र जैन ने लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण अंतर्गत विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और शेष बचे छोटे-मोटे सभी कार्यों को सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक पूरे कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की झील हमारे शहर की ऐतिहासिक धरोहर और जनभावनाओं का मुख्य केंद्र है। इसमें एकत्र बारिश का पानी हमेशा साफ-स्वच्छ रहे इसके समुचित प्रबंध करें। उन्होंने पुराने समय में झील में सीधे जुड़े 41 से अधिक नालों को नाला टैपिंग कर झील से अलग किये जाने की चर्चा करते हुये कहा की ग्रेविटी बार और वृंदावन मंदिर के पास बनाये गये इनलेट चेम्बरों के स्लूस गेट अतिवृष्टि के दौरान तत्काल खोले जा सकें ऐसा प्रबंध करें ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न बने। सामान्य दिनों में नालों से बहकर आने वाला ग्रे-वॉटर झील किनारे बिछाई गई पाईप लाईन से ग्रेवीटी माध्यम से सीधे मोंगा बधान पहुँचता है। सामान्य बारिश के दौरान भी ग्रे-वॉटर और स्टॉर्म वॉटर पाईप लाईन से होते हुये मोंगा बधान की ओर से बाहर निकलता है। अचानक अधिक बारिश के दौरान निश्चित मात्रा से अधिक स्तर पर आने वाला वर्षाजल इनलेट चेम्बर से ओवर फ्लो होता है। इस स्टॉर्म वॉटर के साथ झील में प्लास्टिक कचरा आदि बहकर न पहुँचे इसके लिए जालियां भी लगाएं। झील के पानी का ऑक्सीजन लेबल बेहतर रहे इसके लिए फाउंटेन अधिक समय तक चलते रहें। म्यूजिकल फाउंटेन को भी जल्द से जल्द ट्रायल करके दिखायें ताकि नागरिकों के मानोरंजन और झील के आकर्षण का एक नया अध्याय प्रारम्भ किया जा सके। शहर ही नहीं बल्कि दूरदूर से लोग इस आकर्षक झील के किनारे बने ओपन एयर थिटर पर बैठकर म्यूजिकल फाउंटेन का शो देखने के लिए सागर आयें। यहाँ फूडकोर्ट, योगाडेक और अन्य सुविधाओं का लाभ लें। झील किनारे गंगा मंदिर के पास बनाये गये स्पोर्ट्स एरीना में क्रिकेट पिच, बेडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेल सुविधाओं की जानकारी लेते हुये उन्होंने यहाँ एक ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन भी इंस्टॉल कराने हेतु कहा। उन्होंने कहा की झील किनारे बनाये गये टॉयलेटस की संख्या बढ़ाये ताकि यहाँ घूमने आने वालों को सुविधा आसानी से मिल सके और स्वच्छता सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्होंने संजय ड्राइव ब्रिज के पास पानी जमा न हो इसके भी समुचित प्रबंध करने और राजघाट तिराहा को व्यवस्थित करने हेतु कहा। उन्होंने छोटी झील में भी सुंदर विकासकार्य करने हेतु निर्देश दिये।

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने बैठक के दौरान कहा की बड़ी झील के चारों ओर लगभग 4.5 किलोमीटर पाथवे तैयार किया गया है पाथवे के साथ-साथ झील किनारे अलग-अलग सुविधाओं का जोन बनाकर विकास किया गया है किले की ओर चकराघाट से लेकर गणेश घाट तक धार्मिक मंदिरों की विशाल श्रंखला है इसे एक विशाल घाट, रॉयल छतरियों और आकर्षक लाइटिंग से सजाते हुये एक आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया है। 

 नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन का विधायक ने किया शुभारम्भ

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने संजय ड्राइव की ओर लाखा बंजारा झील में नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन का पूजन आदि कराकर शुभारम्भ किया और मशीन को झील में उतरवाकर साफ-सफाई कराकर देखी। झील में लगातार पनपने वाली जलकुम्भी और अन्य कचरे की साफ-सफाई कम समय में की जा सके इस उद्देश्य से यह एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रय की गई है। विधायक श्री जैन ने शुभारम्भ के दौरान मशीन की जानकारी ली और कहा की यह मशीन सागर तालाब के साथ ही अन्य आस-पास के नदी तालाब आदि की सफाई में भी महत्वपूर्ण होगी। जिस प्रकार भोपाल और अन्य स्थलों से सागर के तालाब की जलकुम्भी निकालने के लिए फ्लोटिंग मशीन बुलानी पड़ती थी अब हमारा सागर भी ऐसी सेवा देने में सक्षम बना है। अब झील की सफाई त्वरित रूप से सुनिश्चित की जा सकेगी।उन्होंने मशीन की मदद से छोटी झील को साफ स्वच्छ कराने के निर्देश भी दिये।कोबेल्को इंडिया की यह विशालकाय फ्लोटिंग मशीन झील से जल कुम्भी सहित अन्य कचरा आदि झील के पानी पर तैरते हुये निकालने में सक्षम है। 12-14 टन क्षमता वाली इस मशीन की बकेट साइज.4 मीटर क्यूब है। यह मशीन लगभग 2-3 मीटर से अधिक गहराई तक झील से कीचड़ कंकड़ पत्थर आदि निकालने में सक्षम है। और अधिक लम्बाई का बूम होने के कारण यह मशीन एक ही स्थल पर खड़ी होकर लम्बी दूरी तक साफ-सफाई आदि कार्य कर सकती है। विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए इंजन और पावरट्रेन, उच्चतम ईंधन दक्षता, उन्नत मेक्ट्रोनिक्स, तथा सुरक्षा और आराम की दृस्टि से भी बेहतर है। मोटी स्टील प्लेट का बड़ा क्रॉस-सेक्शन बूम, ढीली चट्टानों पर आसान आवागमन के लिए शक्तिशाली यात्रा प्रणाली, प्रबलित ट्रैक गाइड बेहतर निस्पंदन प्रणाली हेतु निर्मित है। इसके साथ ही विधायक श्री जैन ने झील किनारे मोंगा बधान और अन्य स्थलों का निरीक्षण भी किया किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

डा गौर विवि की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता NCC के मानद कर्नल रैंक एवं कर्नल कमांडेट पद से हुईं विभूषित ▪️चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका - मेजर जनरल महाजन

डा गौर विवि की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता NCC के मानद कर्नल रैंक एवं कर्नल कमांडेट पद से हुईं विभूषित

▪️चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका - मेजर जनरल महाजन

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (Dr Gaur University)के स्वर्ण जयन्ती सभागार में विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता (Vice Chancellor of Dr Gaur University)को मानद कर्नल रैंक एवं एनसीसी के कर्नल कमांडेंट पद (Honored with the rank of Honorary Colonel and Colonel Commandant of NCC ) से विभूषित करने के लिए ‘पिपिंग सेरेमनी’ (Pipping Ceremony) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी निदेशालय (म.प्र. एवं छत्तीसगढ़) के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए. के. महाजन थे. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, कर्नल ए. के. बेंसला भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ. 


चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका  - मेजर जनरल महाजन

मुख्य अतिथि मेजर जनरल ए. के. महाजन ने अपने वक्तव्य में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अकादमिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्नल की पदवी से सम्मानित होने पर बधाई दी. विश्वविद्यालय की अकादमिक संरचना और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे अन्य नामचीन व्यक्तियों की सूची में माननीय कुलपति जी का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें कर्नल की उपाधि से नवाज़ा गया है. उन्होंने एनसीसी के कार्यों को व्याख्यायित करते हुए सागर यूनिट के एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्रीय प्रतिभागिता और उच्च प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 17 लाख है और आगे आने वाले समय में यह 25 लाख होने वाली है. एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी युवा वालंटियर सेवा संस्था है. आज़ादी के पूर्व एनसीसी को सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेन्स के रूप में स्वीकृत किया गया जो आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सहायक भूमिका निभाती रही है. 1962 के युद्ध के बाद भारतीय थल सेना का विस्तार होना आरम्भ हुआ और इसके बाद एनसीसी पूर्ण रूप से राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध संस्था के रूप में आई. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य शिक्षाविदों के हाथों में है और वे अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. 


विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, सेवा और समर्पण की महती भूमिका- कुलाधिपति

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कन्हैयालाल बेरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता और सम्मान की बात है कि मैं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एनसीसी के मानद कर्नल कमांडेंट के रूप में सम्मानित करने के अवसर का साक्षी बन रहा हूँ. यह केवल एक व्यक्तित्व उपलब्धि का उत्सव नहीं है अपितु उनकी उत्कृष्टता, नेतृत्व और सेवा का भी सम्मान है. कुलपति के रूप में प्रो. गुप्ता का कार्यकाल उनकी दूरदर्शी सोच और छात्रों के बीच शैक्षणिक और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के प्रति उनकी समर्पित प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने अभूतपूर्व प्रगति की है. एनसीसी कैडेट्स को अपने प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाने और प्रोत्साहन में उनकी बड़ी भूमिका है. 

एनसीसी से मिला सम्मान डॉ. सर हरीसिंह गौर के आशीर्वाद का प्रतीक है - कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता



कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एक बड़ा सम्मान मिलने के अवसर पर इतनी महत्त्वपूर्ण सभा को संबोधित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गौरव महसूस हो रहा है कि मुझे राष्ट्रीय कैडेट कोर के मानद कर्नल कमांडेंट का का रैंक प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान मेरे लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने इसके लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष  श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एनसीसी के महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक और सभी समर्पित अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि आपका विश्वास और समर्थन अत्यधिक मूल्यवान है, और मैं इस भूमिका को अत्यधिक सम्मान और प्रतिबद्धता के साथ स्वीकार करती हूँ.

उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय और डॉ. सर हरीसिंह गौर के आशीर्वाद का प्रतीक है. यह हमारे कुलाधिपति के आत्मीय सहयोग, हमारे शिक्षकों की समर्पण भावना, और हमारे छात्रों की उत्सुकता को भी प्रतिबिंबित करता है. हम सबने मिलकर एक ऐसा वातावरण निर्मित और विकसित किया है जो नेतृत्व, अनुशासन, और उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है. हमारे कैडेट्स को प्रतिष्ठित शिविरों जैसे गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) और अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर (एआईटीएससी) में भाग लेते हुए मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मुझे अत्यंत गर्व है कि इस वर्ष 2024 में हमारे 6 कैडेट्स का चयन आरडीसी के लिए हुआ, और 4 कैडेट्स एआईटीएससी में चयनित हुए, जहां हमारे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय ने 'जजिंग डिस्टेंस एंड फील्ड सिग्नल (जेडी एंड एफएस)' इवेंट में 17 निदेशालयों में से चौथा स्थान हासिल किया. इसके अतिरिक्त, हमारे एक कैडेट ने एआईटीएससी में सेवा शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक भी जीता.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में हमारे कैडेट्स को सेना भर्ती की तैयारी में सहायता करने के लिए एक नए बाधा प्रशिक्षण क्षेत्र, शिवाजी ऑब्स्टेकल कोर्स आज शुरू किया जा रहा है. यह एक चुनौतीपूर्ण कोर्स है, जिसमें मानसिक और शारीरिक दृढ़ता दोनों की आवश्यकता होती है. 

मंचस्थ अतिथियों के द्वारा शिवाजी ऑब्सटेकल कोर्स का उदघाटन किया गया. यह एक चुनौतीपूर्ण कोर्स है जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ता के साथ परीक्षण और ट्रेनिंग दी जाती है. यह कोर्स सेना और रक्षा के सभी क्षेत्रों के लिए महत्त्वपूर्ण है. इस कोर्स का संचालन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टेडियम परिसर से किया जाएगा.  



एनसीसी के एयर विंग की शुरुआत के लिए होंगे प्रयास, नई यूनिट भी शुरू होगी

सम्मान कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने गोष्ठी कक्ष में मीडिया से संवाद भी किया. इस अवसर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने एनसीसी के एयर विंग शुरू किये जाने की मांग पर  मेजर जनरल महाजन ने कहा कि निकट भविष्य में सभी तैयारियों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को दृष्टिगत रखते हुए इसे शुरू किया जा सकता है. कुलपति ने इस दौरान एनसीसी की अतिरिक्त यूनिट की भी मांग रखी जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को एनसीसी से जुड़ने का अवसर मिल सके. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. ए डी शर्मा, प्रो. डी के नेमा, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. अनिल जैन, प्रो. अजीत जायसवाल, प्रो. सुशील काशव, प्रो. दिवाकर राजपूत, प्रो. नवीन कानगो, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. रजनीश, डॉ. गौतम प्रसाद, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. सुमन पटेल, डॉ. विवेक जायसवाल, उपकुलसचिव सतीश कुमार सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, एनसीसी के अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट्स एवं सागर शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे. 



कलपति एवं कुलाधिपति ने गौर समाधि पहुँचकर डॉ. गौर को पुष्पांजलि दी

समारोह के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल एवं कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता गौर समाधि पहुँचे और डॉ. गौर की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी.उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर : सागर कमिश्नर डा वीरेंद्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अनेक शिकायते थी।प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई थी।जांच के बाद संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया और निलंबित किया गया। 



अनेक शिकायते थी डीईओ के खिलाफ

कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर के प्रतिवेदन अनुसार श्री कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरूद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान श्री देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरूद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य श्री अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरूद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने, मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां, जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने, जूनियर एवं अचयनित उ.मा.शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने, श्री एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे.शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।


जांच समिति द्वारा दिये गये अभिमत से सहमत होते हुए श्री एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर दोषी प्रतीत हो रहे हैं। श्री कोटार्य द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र.. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (i) (ii) (iii) का उल्लंघन है। अतएव श्री एम. के. कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कोटार्य का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर नियत किया जाता है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________








Share:

Khuari News : खुरई प्रदेश का वेल प्लांड शहर : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ 51 शासकीय आवासों और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण ▪️ खुरई बीजेपी के मंडल की कार्यशाला आयोजित

खुरई प्रदेश का वेल प्लांड शहर : पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️ 51 शासकीय आवासों और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

▪️ खुरई बीजेपी के मंडल की कार्यशाला आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2024

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मप्र गृह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल की पुर्घनत्वीकरण योजना के तहत खुरई में 11.68 करोड़ की लागत से शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए निर्मित  51 शासकीय आवासों की कालोनी तथा 1.21 करोड़ की लागत से गूलर रोड खुरई में निर्मित नवीन पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया। इन कार्यों को पूर्व नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मंत्री कार्यकाल में स्वीकृत किया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने वेल प्लान्ड खुरई, क्लीन खुरई और ग्रीन खुरई बनाने की दिशा में जो काम स्वीकृत किए थे वे निरंतर मूर्त रूप ले रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा एक प्रयास रहा है कि विकास कार्यों में खुरई को प्राथमिकता मिले और यहां आने वाली हर योजना और उसके तहत होने वाले कार्य ऐसे हों जो प्रदेश में और कहीं न हों। उन्होंने बताया कि आज जिस रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत उच्च गुणवत्ता के आधुनिक 51 आवास लोकार्पित हुए हैं वह  योजना सबसे पहले खुरई नगरपालिका क्षेत्र के लिए मैंने तब स्वीकृत की थी जब मैं नगरीय विकास और आवास मंत्री के दायित्व पर था। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सीवर सिस्टम और नगर के सीसी रोडों के निर्माण के लिए 350 करोड़ से जहां काम शुरू हुआ ऐसी पहली  नगरपालिका होने का गौरव खुरई को मिला। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय पहले शहर में था, उसे शहर से बाहर बनाया और नगर में रिक्त हुई उस भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के भीतर से रेस्ट हाउस बायपास रोड पर बना कर उसकी रिक्त भूमि पर बस स्टैंड बनाया जो रेलवे स्टेशन के करीब होने से जनोपयोगी हो गया। झंडा चौक पर सिविल अस्पताल का भवन कंडम हो चुका था, मरीजों पर छज्जे के हिस्से गिरते थे। अब 100 बिस्तरों का आधुनिक सिविल अस्पताल खुरई में बनाया है जिसका विस्तार दिनों दिन हो रहा है। सिविल अस्पताल से लगी दस एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा कर मेडीकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार खुरई तहसील का कार्यालय ठीक वैसा बन रहा है जैसा कि किसी बड़े जिले का कलेक्ट्रेट भवन होता है। वेयर हाउस को नगर से बाहर बना कर उसके स्थान पर किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निर्माण भविष्य में होना है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने सभी अधोसंरचनात्मक कार्य खुरई में रिडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से पहले ही स्वीकृत करके आरंभ करा दिए हैं। अब आगे और ज्यादा विकास करने का संकल्प मन में है।

उन्होंने कहा कि खुरई विकास का ऐसा माडल बन चुका है जिसे दिखाने मध्यप्रदेश के सभी नगरपालिका अध्यक्षों व सभी सीएमओ को भ्रमण पर लाया गया और उन्हें बताया गया कि एक अविकसित नगर का बड़े नगर के रूप में व्यवस्थित विकास कैसे किया जाता है। हमने खुरई को वेल प्लान्ड, ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई बनाया और अब इसके और समृद्धशाली बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। सभी आवास खुरई एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव को हेंड ओवर किए गए जो शासकीय कर्मियों को आवंटित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह कवर्ड कैंपस शासकीय आवासीय कालोनी बनाने में जिस लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत की भूमि का उपयोग किया गया उसे पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अतिक्रमण से मुक्त कराया था। इस तक पहुंचने का सिंगल रोड अब सीसी टूलेन रोड है। सड़कों के किनारे प्लांटेशन कराया गया है।

ये हुए शामिल

लोकार्पण समारोह में स्वागत भाषण हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री जीएस दुबे ने दिया। एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव ने आवासों के निर्माण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में देशराज यादव, श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, जयंत सिंह बुंदेला, वीर सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह लोधी, प्रवीण जैन, श्रीमती अर्चना जैन,राहुल चौधरी,जमना अहिरवार, सोनू चंदेल, बलराम यादव, मनोज राय, राजू चंदेल, महेश विश्वकर्मा, सौरभ असाटी, सचिन असाटी, आकाश परिहार, राशिद वेग, डब्बू पटवी, दीपक  नर्वदा सेन, रवीश श्रीवास्तव, श्रीमती मीना कश्यप, यशेवर्धन जी, दुर्गेश सिंह, शेखर श्रीवास्तव, सचिन परते,  उपस्थित रहे।

खुरई विधानसभा क्षेत्र के चारों भाजपा मंडलों की कार्यशाला को पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष सिरोठिया ने संबोधित किया


विधानसभा क्षेत्र खुरई भाजपा के सदस्यता अभियान में जिले में नंबर वन रहे, इसके लिए पूरी शक्ति से क्षेत्र के चारों भाजपा मंडलों के कार्यकर्ता परिश्रम करें। यह सदस्यता अभियान तकनीक आधारित है। अतः अधिक से अधिक कार्यकर्ता सोशल मीडिया से जुड़ी तकनीक को समझें सीखें, इससे कार्यकर्ताओं के लिए भविष्य में रोजगार के भी रास्ते खुलते हैं। भाजपा के संगठन महापर्व के अंतर्गत चल रहे सदस्यता अभियान हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक 36 के चारों भाजपा मंडलों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सैकड़ों की संख्या में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से यह बात कही।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के संस्थापक भारत रत्न स्व पं अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि भाजपा मात्र दल नहीं है, विचार है। जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सेवा है। भाजपा आज सबसे सशक्त पार्टी बनी है तो अपनी स्पष्ट विचारधारा और जनता के लिए किए गए विकास व कल्याण के कार्यों के बल पर बनी है। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के सर्वश्रेष्ठ शत-प्रतिशत परिणाम मध्यप्रदेश से आए क्योंकि यहां पार्टी संगठन का कार्य मध्यप्रदेश में मजबूत है। संगठन के जितने भी कार्यक्रम हैं वे सर्वाधिक प्रभावी ढंग से मध्यप्रदेश में क्रियान्वित होते हैं।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में हम सभी ने विकास कार्यों के साथ-साथ भाजपा का संगठन गांव-गांव तक इतना मजबूत किया है कि यहां हर कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ता है। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संगठन का ऐसा सशक्तिकरण कम ही विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिलता है। श्री सिंह ने कहा कि आप कितना भी विकास कर लें , विकास की गाथा जनता के बीच कार्यकर्ता ही ले जाता है। जनता के बीच कार्यकर्ता के माध्यम से होने वाले कल्याणकारी योजनाओं के  क्रियान्वयन से भाजपा कार्यकर्ता की अपने क्षेत्र में  इतनी मजबूत स्थिति होती है कि क्षेत्र का मतदाता उसी के कहने पर वोट डालता है और किसी अन्य चीज से विचलित नहीं किया जा सकता। ऐसे सशक्त कार्यकर्ताओं से बना संगठन अभेद्य होता है और उसे चुनाव में कोई नहीं हरा सकता।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सोशल मीडिया का युग है और भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग में अधिक से अधिक सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और संगठन एप से सदस्यता अभियान में अब पहले के बंदी सिस्टम की तरह फर्जी तरीके नहीं अपनाए जा सकेंगे। अब वास्तविक रूप में कम से कम 50 सदस्य बना कर संगठन एप पर दर्ज कराने वाला ही सक्रिय सदस्य बनेगा और यह भी अनिवार्यता है कि सक्रिय सदस्य ही पार्टी के पदों पर रह सकता है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। खुरई विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता अभियान में नंबर वन आना हम सभी परिश्रम से सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए हमें और अधिक संख्या में विशेषज्ञ स्तर की कार्यशालाओं की आवश्यकता होगी तो हम आयोजित करेंगे। श्री सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में शक्ति केंद्र स्तरीय कार्यशालाओं की तिथियां और सदस्यता अभियान के विभिन्न चरणों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र सबसे पहले कांग्रेस मुक्त होने वाला विधानसभा क्षेत्र है और यहां सर्वाधिक संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं की है। इस सदस्यता अभियान में भी खुरई अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता लेंगे और इसके तीन दिनों के भीतर अधिकतम सदस्यता हो जाए तो अच्छा होगा। प्रत्येक पन्ना प्रमुख 5 नये सदस्यों को जोड़े, नव मतदाताओं और  हितग्राहियों को जोड़ने पर विशेष रूप से काम हो। उन्होंने बताया कि की गई गतिविधियों को संगठन एप पर दर्ज किए बिना ऐसी गतिविधियां शून्य ही मानी जाएंगी अतः एप पर फीडिंग का ध्यान रखा जाए। फील्ड में जितनी सक्रियता हो उतनी ही मोबाइल पर फीडिंग में सक्रियता बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कीपैड मोबाइल से भी सदस्यता संभव है। ऐसे मोबाइल पर आया मैसेज किसी अन्य के स्मार्टफोन पर ट्रांसफर करके उसके डिटेल के साथ फीडिंग संभव है। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र स्तरीय कार्यशाला में एक सक्रिय कार्यकर्ता और एक तकनीकी सक्षम कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे।

ये हुए शामिल

कार्यशाला को पार्षद बलराम यादव ने भी संबोधित किया। कार्यशाला के मंच पर  देशराज सिंह यादव, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद राजहंस,गौरव सिरोठिया, नरेंद्र द्विवेदी, डेलन सिंह, ठाकुरदास, बलवीर सिंह, प्रताप सिंह, लोधी, देवेंद्र यादव,उदयभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, प्रवीण जैन, सौरभ नेमा, नरेश बौद्ध, ऋषभ राय, निर्मल राज, हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, जगदीश अहिरवार, राहुल सिंह राजपूत, भूपेन्द्र लोधी, रामकुमार बघेल, प्रताप सिंह लोधी, भीकम अहिरवार, कृपाल सिंह, गोलू राय, हरपाल सिंह, नारायण सिंह मुकद्दम, कुलदीप राय, अजय राजपूत, सचिन साहू, विनोद लोधी राना जू बुंदेला, नीतिराज पटेल, वीर सिंह यादव, इशाक खान, जयंत सिंह बुंदेला, गोविंद सिंह,उपेंन्द्र राजपूत, अंशुल परिहार, जानी यादव शामिल रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

Sagar News: जिन ब्रांचों में छात्र नही उनकी जगह दूसरी ब्रांच खोले: मंत्री इंदर सिंह परमार ▪️ इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड की बैठक ▪️उच्च शिक्षा मंत्री ने सागर संभाग के कालेजों की समीक्षा की

Sagar News: जिन ब्रांचों में छात्र नही उनकी जगह दूसरी ब्रांच खोले: मंत्री इंदर सिंह परमार

▪️ इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड की बैठक

▪️उच्च शिक्षा मंत्री ने सागर संभाग के कालेजों की समीक्षा की

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2024

सागरतकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय  स्वशासी निकाय की 23 वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में  मंत्री श्री परमार द्वारा कॉर्पस फंड के युक्तियुकरण का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया । उन्होने बारिश का पानी रोकने तालाब बनवाने, संस्था की जमीन का सीमांकन कराने, बाउंड्री वॉल बनाने, जिन ब्रांचों में प्रवेश नहीं हो रहे है उन ब्रांचों के स्थान पर अन्य ब्रांच खोलने का प्रस्ताव बनाने एवं आई. टी. ब्रांच में पद निर्मित करने संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।


बैठक के प्रारंभ में महाविद्यालय परिसर में सरस्वती मां की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय की स्वशासी निकाय की 23 वीं बैठक एवं संचालक मंडल की 6 वीं बैठक मंत्री इंदर
 सिंह परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। स अवसर पर सांसद डॉ श्रीमती लता बानखेडे , सागर विद्यायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विद्यायक प्रदीप लारिया सहित स्वशासी निकाय एवं संचालक मंडल के सदस्य डां. एच. के. मिश्रा प्राध्यापक, डां. अनिल कोरी प्राध्यापक, डां.एस.डी.शर्मा, डां. एस.के. भट्ट एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित हुए।


बैठक का संचालन संस्था के प्राचार्य डॉ.अनुराग त्रिवेदी ने किया। सर्व प्रथम बैठक में शासी निकाय की 22 वीं बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद संस्था के स्वशासी निकाय का अनुमानित आय-व्यय का  4 करोड 76 लाख रुपये का व्यय पारित किया गया।
ये निर्णय लिए बोर्ड ने
प्रमुख पारित प्रस्तावों में वर्ष 22-23 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, क्रिप्स से बेवसाइड संधारण किये जाने के एम.ओ.यू. का अनुमोदन इस निर्देश के साथ कि संस्था द्वारा आगे से स्वयं यह कार्य कराया जावे, संस्था के प्राध्यापकों चार सहायक प्राध्यापकों को कैश के तहत उन्नत वेतनमान प्रदान किये जाने का अनुमोदन हुआ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी देने के प्रस्ताव का अनुमोदन, श्री रोहित सेन कर्मशाला निर्देशक का संविलयन कराने संबंधी आगामी कार्यवाही का अनुमोदन , भवन निर्माण मरम्मत एवं रिफर्विशमेंट मद से 79.93 लाख की राशि स्वीकृत हुई,  उपकरणों के क्रय उन्नयन, मरम्मत एवं कैलीब्रेशन के मद में 76.64 लाख रुपये स्वीकृत किये गये, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, फर्नीचर का कय एवं मरम्मत मद में 80.15 लाख रुपये स्वीकृत हुए, संस्था की सुरक्षा के कार्य हेतु .58.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए, साफ-सफाई हेतु लगभग 17 लाख रुपये स्वीकृत, अन्य आकस्मिक कार्याे हेतु  22.05 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के पश्चात मंत्री श्री परमार ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी किया।

महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मंत्री श्री परमार ने मोलश्री का पौधारोपण किया तथा उसे संरक्षित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान कॉलेज प्रोफेसर और स्टॉफ भी मौजूद था।


 

सागर संभाग के महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक संपन्न
 उच्च शिक्षा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श् इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में सागर संभाग के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक संपन्न हुई।  उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्र का समग्र विकास करना है साथ ही पुरुषार्थ तथा परिश्रम की भारतीय शिक्षा परंपरा को जीवंत रखना है इसके लिए विद्यावन जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं जो विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम देते हैं। 
समीक्षा बैठक में उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा समर्पण का क्षेत्र है , सभी अपने महाविद्यालय में बेहतर से बेहतर कार्य करें साथ ही नवीन प्रवेश के विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग बहुत आवश्यक है। उन्हें शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराएं, नए पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दें साथ ही उचित मार्गदर्शन दें तथा उन्हें मोटिवेट करें। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी बहुत सजग हैं, जरूरत है तो उन्हें सही समय पर उचित मार्गदर्शन मिलने की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस जैसे महाविद्यालयों में नवीन पाठ्यक्रमों , प्रोफेशनल कोर्स के साथ-साथ सेल्स फाइनेंसिंग कोर्स भी उपलब्ध हैं , विद्यार्थियों को उनके बारे में सही जानकारी मिले, ऐसी व्यवस्था करें। बैठक में उन्होंने संभाग के सभी जिलों सागर, दमोह टीकमगढ़ , पन्ना, छतरपुर निवाड़ी के लीड प्राचार्यों से विस्तृत चर्चा की तथा उनकी संस्थाओं में विभिन्न संकायों से संबंधित बच्चों के प्रवेश तथा उपस्थित आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इस प्रकार से कार्य किए जाएं जिससे कि विद्यार्थियों को सभी विकल्पों की जानकारी रहे। सभी प्राचार्य तथा शिक्षक पोर्टल फ्रेंडली रहें। समय-समय पर जो आवश्यकता हो उसके अनुसार स्वयं को अपडेटेड रखें। मंत्री श्री परमार ने ने ऐसे महाविद्यालय जहां पिछले वर्ष की तुलना में कम प्रवेश दर्ज किए गए हैं उन विद्यालयों से स्थिति का कारण जाना तथा और प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबडे, उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा सागर संभाग के सभी जिलों के लीड प्राचार्य और प्राचार्य उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने पूर्व ग्रंत्री भूपेंद्र सिंह से की सौजन्य भेंट


मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इंदरसिंह परमार ने पूर्व गृहमंत्री विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सांसद डॉ श्रीमती लता वानखेड़े और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________







Share:

Archive