Veerangana Durgavati Tiger Reserve : वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल

Veerangana Durgavati Tiger Reserve: वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल




तीनबत्ती न्यूज :  02 अगस्त 2024

सागर
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व,
(Veerangana Durgavati Tiger Reserve ) नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विस्थापित हो रहे ग्रामीण जनों की सुनवाई की गई। जिसमें डीएफओ नौरादेही श्री ए. के. अंसारी, एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे, एसडीएम देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुनवाई में ग्रामीण जनों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं उनका मौके पर ही अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।


पूतदेही ग्राम में अपात्र हितग्राहियों की प्राप्त आपत्तियों का अंतिम निराकरण किया गया।
झमरा ग्राम में अनुमोदित पात्र/अपात्र सूचि अनुसार भुगतान, विस्थापित ग्राम जोगीपुरा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान के लिए प्राप्त आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया गया, ग्राम खमरापठार के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम केरपानी के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम आंखीखेड़ा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, 
ग्राम खापा खगोरिया के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, केसली विस्थापित ग्राम के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, के लिए सभी का पक्ष सुना गया।

 खपराखेड़ा ग्राम में निवासरत शेष अपात्र व्यक्तियों को ग्राम से बाहर किया जाना। ग्राम मोगरा, पापरा उक्त दोनों ग्राम वीरान हैं एवं बौरान ग्रामों में जिन व्यक्तियों की परिसंपत्तियां है उनका मूल्यांकन पत्रक प्रस्तुत किया गया।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

सागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल

सागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल




तीनबत्ती न्यूज :  02 अगस्त 2024

सागर : प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार जिले में पदस्थ तहसीलदार / नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश तक वर्तमान पदस्थापना स्थल से नवीन पदस्थापना के लिए आदेशित किया गया है।

आदेशानुसार तहसीलदार श्री अनिल कुशवाहा तहसीलदार शाहगढ़ से  तहसीलदार बांदरी, प्रभारी तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान को तहसीलदार बांदरी से तहसीलदार बंडा, प्रभारी तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौर को तहसीलदार शाहगढ़ से तहसीलदार जैसीनगर, तहसीलदार श्रीमती प्रीति रानी चौरसिया को  तहसीलदार देवरी से तहसीलदार केसली ,नायब तहसीलदार श्री संगम पटले को प्रभारी तहसीलदार केसली से प्रभारी तहसीलदार देवरी का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेSagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत

इसी तरह नायब तहसीलदार श्री सुनील कुमार वाल्मीकि को तहसीलदार जैसीनगर से तहसीलदार  राहतगढ़प्रभारी नायब तहसीलदार श्री ज्ञान चंद्र राय को प्रभारी तहसीलदार बंडा से प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़, नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी को नायब तहसीलदार सागर नगर से नायब तहसीलदार बीनाप्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री बहादुर सिंह को नायब तहसीलदार सागर नगर से नायब तहसील


 सागर ग्रामीण , नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार चौधरी को नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण से नायब तहसीलदार शाहगढ़
एवं नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय को नायब तहसीलदार बीना संलग्न तहसील कार्यालय सागर नगर से नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय सागर नगर के लिए पदस्थापना किया गया है।
Share:

Sagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️एक्सीडेंट में जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त

Sagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल

▪️एक्सीडेंट में जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत
▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त




तीनबत्ती न्यूज: 02 अगस्त ,2024
सागर। सागर – जबलपुर सड़क मार्ग पर सानौधा थाना क्षेत्र में जटाशंकर घाटी पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया।इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  घटना आज शुक्रवार की शाम की है। मौके पर स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी।



जानकारी के मुताबिक परसोरिया निवासी सुरेशचंद जैन का परिवार सागर से परसोरियां कार से वापिस जा रहा था। तभी दमोह तरफ से आ रहे  राजस्थान पासिंग कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार 5 लोगो की मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को कार से हटाया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान जेसीबी ,क्रेन और सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए और कार से घायल व शवों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
____________
सड़क हादसे में जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत



सानौधा के पास हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल शेख अजीम ( ड्राइवर) बंसल हॉस्पिटल में भर्ती हैं . कार में करीब एक घंटा फंसे रहे अजीम को पसलियों,सिर और पैर में बुरी तरह से चोटे आई है। 



____________

देखे : सागर में एक्सीडेंट में 5 की मौत,एक घायल


______________


विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे घटनास्थल पर


घटना की खबर लगते ही विधायक प्रदीप लारिया मौके पर पहुंच गए।उन्होंने प्रशासन को सूचित किया। विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र परसोरिया निवासी सुरेश जैन जी के परिवार की सड़क हादसे की जानकारी मिली । तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और कलेक्टर और एसपी को फोन लगाया। मौके पर  हादसे का शिकार हुए घायलों को निकालने में सभी के साथ मदद की ।  इस घटना में  5 लोगो की दुखद मौत हुई है। 
____________

Video:  सागर एक्सीडेंट


___________


इनकी हुई मौत

सड़क हादसे में परसोरिया जैन समाज के समाजसेवी सुरेश जैन कि धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा जैन 65 वर्ष, मझले सुपुत्र सन्देश जैन, मझली बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन की मौत हो गई। पांचों एक ही परिवार के थे। इनका अंतिम संस्कार  कल 3 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद परसोरिया में होगा। इस घटना में ड्राइवर बब्लू खाँन पिता स्व. अजीज खाँन गम्भीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज कराया जा रहा है। सागर के प्रभारी एसपी डा संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में 5 की मौत हो गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।




बहू के बीमार पिता को देखने गए थे सागर

पुलिस के मुताबिक परसोरिया का सुरेश जैन के परिवार की छोटी बहू नैंसी जैन के बीमार पिता सागर में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उसको देखने के लिए सभी लोग कार से सागर गए थे। घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

ये है मृतक
1.सन्देश जैन पिता सुरेश चन्द्र जैन उम्र 38 साल
2 निधि जैन पति सन्देश जैन उम्र 35 साल
3. प्रभा जैन पति सुरेश चन्द्र जैन उम्र 55 साल
4. नेन्शी जैन पति शैलेन्द्र जैन उम्र 27 साल
5. उत्कर्ष जैन पिता शैलेन्द्र जैन उम्र 4 साल 

सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम डा मोहन यादव ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सागर  जिले के सनोधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जटाशंकर घाटी सागर-दमोह मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोकाकुल परिवार जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________

Share:

चुनावों में सुधार के लिए लोकतांत्रिक मानस ज्यादा जरूरी - रघु ठाकुर ▪️इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई : दीपक तिवारी

चुनावों में सुधार के लिए लोकतांत्रिक मानस ज्यादा जरूरी - रघु ठाकुर

▪️इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई  : दीपक तिवारी


तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2024
सागर
:  ' देश में सही मायने में लोकतंत्र कायम करने के कई स्तरों पर चुनाव - सुधार के साथ लोकतांत्रिक मानस तैयार करने की आवश्यकता है। इस दिशा में जरूरी है कि पंचायत से लेकर पार्लियार्मेंट तक के चुनाव एक साथ हों ।राजनीतिकों के लिए अलग राजनेतिक अपराध संहिता बने, एक चुनाव जीतने के बाद कोई भी व्यक्ति पांच साल तक पूरा याने अवधि पूरी होने तक दूसरा चुनाव नहीं लड़सके, और  काले धन की राजनीति समाप्त हो ।'
यह विचार प्रसिद्ध समाजवादी गांधीवादी विचारक रघु ठाकुर ने आज " चुनाव - सुधार " पर केन्द्रित आयोजन में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए व्यक्त किए। जाने - माने पत्रकार व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति श्री दीपक तिवारी आयोजन के मुख्य अतिथि थे।‌ कार्यक्रम स्वर्गीय श्री विश्वनाथ सिंहबाबू भाई की स्मृति में आयोजित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्री जयंत तोमर और प्रसिद्ध लेखिका डा शरद सिंह इस आयोजन में मंच पर उपस्थित थीं। प्रोफ़ेसर बद्री प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया व संचालन रामकुमार पचौरी ने किया।

इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई  : दीपक तिवारी



मुख्य अतिथि श्री दीपक तिवारी ने कहा कि एक आदर्श लोकतंत्र बनाने में चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी परिस्थितियां निर्मित हुई हैं जिनमें इन संस्थाओं की विश्वसनीयता व पारदर्शिता प्रभावित हुई है। इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई है। स्वतंत्रता, समता, बंधुत्व जैसे मूल्यों को भारतीय संविधान में स्थान मिला है, पर इन्हें धरातल पर उतारने के लिए इस देश की विविधता का सम्मान करना जरूरी है।


रघु ठाकुर जी ने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग से चुनाव जीतने के उपाय कोई आज की बात नहीं है,  इसकी शुरुआत 1962 के बाद ही हो गयी थी। मुंगेर से मधु लिमए को हराने के लिए और अमेठी से राजीव गांधी को जिताने के लिए उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने हर तरह से वैचारिक विरोधियों को परेशान किया। लोगों का दिमाग लोकतांत्रिक होना चाहिए, नहीं तो अच्छे से अच्छा व्यक्ति का भी सत्ता में स्थायी होने के बाद दिमाग बदल जाता है। चुनावों में पैसे के बोलबाले की यह स्थिति है कि 2014 के आम चुनाव में चालीस हजार करोड़ रुपए खर्च हुए थे, 2019 में साठ हजार करोड़ हुए और 2024 में 83 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए।
चुनाव अगर पैसे से ही लड़े जायेंगे तो साधारण और भले लोग कैसे चुनाव लड़ने की हिम्मत करेंगे। इसी तरह राजनीतिक अपराध संहिता भी अलग करना जरूरी है। जनता के लिए लड़ने वाले लोगों के खिलाफ अपराध अलग श्रेणी में दर्ज हों और न्यायालय में विचाराधीन रहने तक किसी को भी अपराधी की श्रेणी में न रखा जाये। अंग्रेजों के जमाने में  महात्मा गांधी  व नेहरू जी सहित कितने ही लोगों ने आंदोलन किए परंतु उसके कारण वे अपराधी तो नहीं घोषित हो सकते। जार्ज फर्नांडीज से लेकर मोरारजी देसाई तक पर राष्ट्रद्रोह से लेकर बिजली के तार काटने तक के मामले दर्ज हुए । यह सब राजनीतिक मामले थे न कि आपराधिक। इसलिए अलग से राजनीतिक अपराध संहिता बनना आवश्यक है।



रघु जी ने कहा राष्ट्रीय अस्मिता के सामने हर तरह की क्षुद्र अस्मिताओं का विसर्जन जरूरी है अन्यथा जाती और भाषा जैसे अनेक मसले अच्छे लोगों को चुनने की राह में बाधा बनते रहेंगे। रघु जी ने कहा भारत के मतदाता इस मामले में परिपक्व हैं कि अधिनायकवाद को उन्होंने हमेशा पराजित किया चाहे वे किसी भी दल के हों। चुनावी चंदे पर आयकर छूट के मसले पर बोलते हुए रघु जी ने कहा 1978 में करोड़ों रुपए बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खुद को राजनीतिक संस्था घोषित किया था। इसी तरह औद्योगिक समूहों को इलेक्टोरल ट्रस्ट में आमदनी का पांच फीसदी देने की जो व्यवस्था थी उसे असीमित कर दिया गया। इलेक्टोरल बांड बाद में आया । चुनावों में काले धन का अवाध प्रवेश यहीं से हुआ है। अब आप्रवासी भारतीयों के माध्यम से राजनीति में काले धन के कारोबार ने एक वैश्विक चक्र बना लिया है। इसी तरह चुनावों में उम्मीदवार यह देख कर उतारे जाते हैं कि कहां किस जाति का बाहुल्य है। आदर्श स्थिति इसके ठीक उलट होनी चाहिए कि जहां जिस समुदाय की संख्या सबसे कम है उसी समुदाय का उम्मीदवार चुनाव में उतारा जाये।


ये रहे मोजूद

सागर के वरदान होटल में आयोजित इस वैचारिक आयोजन में शुकदेव तिवारी पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव , सुनील जैन पूर्व विधायक रफ़ीक खान, महेश पांडे ,नारायण सिंह शिवराज सिंह ,विनोद तिवारी, डॉ आशीष द्विवेदी, डी के सिंह प्रदीप गुप्ता मोतीलाल पटेल सिंटू कटारे , डॉ संजीव सर्राफ , शेलेश केसरवानी, चिकी एंथोनी, आर के तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

Panna Tiger Resrve : पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशियां : हाथियों का बढ़ा कुनबा: हथिनी ने दिया मादा शावक को जन्म

Panna Tiger Resrve : पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशियां : हाथियों का बढ़ा कुनबा: हथिनी ने दिया मादा शावक को जन्म

तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2024

पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Resrve ) से खुशखबरी सामने आई है। यहां की हथिनी केनकली ने गुरुवार की रात को हाथी कैंप हिनौता में एक मादा बच्चे को जन्म दिया है। नवजात हाथी बच्चे का वजन 95.5 किलोग्राम है। हथिनी और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व  में अब हाथियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। टाइगर की सुरक्षा और लोकेशन ट्रेकिंग में हाथियों की भूमिका अहम रहती है। 

यह भी पढ़े BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

____________

देखे: बढ़ गया हाथियों का कुनबा

_____________

अब 19 का कुनबा हो गया हाथियों का

पन्ना टाइगर रिजर्व का वातावरण हाथियों के लिए बेहद अनुकूल साबित हो रहा है। एक समय में पन्ना टाइगर रिजर्व में ऐसा था जहां सिर्फ तीन हाथी ही मौजूद थे उसके बाद तीन हाथी बाहर से लाए गए। इसके बाद हाथियों का कुनबा बढ़ता ही चला गया। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ संजीव गुप्ता ने बताया पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए या खुशी की बात है कि हाथियों के कुनबे में एक और नया मेहमान शामिल हो गया है रात को करीब 2:30 बजे एक हथिनी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।2 अगस्त की रात केनकली नाम की हथिनी ने एक मादा बच्चे को जन्म दिया है। 

यह भी पढ़ेTriple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि पीटीआर में 19 छोटे-बड़े हाथी हो गए हैं। खुशी बात है कि बाघों की संख्या के साथ हाथियों के कुनबे में भी बढ़ावा हो रहा है। टाइगर रिलोकेशन प्रोग्राम में हाथियों का बड़ा योगदान होता है। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

सागर शहर की समस्याओ के लिए कांग्रेस सड़को पर उतरकर संघर्ष करेंगी : राजकुमार पचौरी ▪️ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल की बैठक

सागर शहर की समस्याओ के लिए कांग्रेस सड़को पर उतरकर संघर्ष करेंगी : राजकुमार पचौरी

▪️ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त ,2024

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सागर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक संपन्न हुई सागर नगरीय क्षेत्र में निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने की।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष सागर नगर निगम बाबू सिंह यादव अन्य कांग्रेस पार्षदो के साथ हुई इस अनिवार्य बैठक में सागर नगर की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा  की गई नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी के एवं गुणवत्ता विहीन कार्यों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई इसी क्रम में आगामी 5 अगस्त को जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद दल एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन का प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपैगा।

यह भी पढ़ेTriple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा



बैठक में डॉ हरिसिंह गौर वार्ड के पार्षद  शिव शंकर यादव गुड्डू का पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने सूत क़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े : BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

बैठक में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर चिंतित है एवं आगामी समय में सागर शहर की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरकर जनता के हित के लिए संघर्ष करेगी। बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बाबू सिंह यादव, ताहिर खान, सुलेखा राकेश राय,रिचा सिंह,शशि महेश जाटव, रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, शिवशंकर यादव के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी, महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी,जय रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Share:

सागर के शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा : प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

सागर के शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा : प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

 


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त , 2024

सागर : मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा जबलपुर में 11वीं राज्य स्तरीय जी एफ जी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 29 जुलाई तक किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के रजिस्टर्ड शूटर्स ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के 11 शूटर्स ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल इवेंट में , 2 शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एवं 7 शूटर्स ने ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में भाग लिया।10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में सभी खिलाड़ियों ने प्रि नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जिनमे सबयूथ कैटेगोरी में आराध्या सिंह राजपूत, आंशिका सिंह राजपूत, स्वर्णिमा तोमर,अक्षय दीप सोनी, अनमोल जैन, रुद्र प्रताप सिंह ने क्वालीफाई किया।

युथ कैटेगोरी में आर्यन सोनी, श्रेष्ठ पचौरी, आदर्श साहू, महिमा पटेल ने प्रि नेशनल के लिए   क्वालीफाई किया।सीनियर एयर पिस्टल कैटेगोरी में सीनियर वुमन कैटेगोरी में प्रतिभा सिंह एवं अर्पित प्रजापति ने सीनियर मेंस एयर पिस्टल कैटेगोरी में प्रि नेशनल क्वालीफाई किया। 

प्रतिभा सिंह  ने प्रतियोगिता में  अपनी कैटेगोरी में रजत पदक जीता वहीं यरुषा नाथाइल ने ओपन साइट राइफल शूटिंग के 4 इवेंट में भाग लिया एवं चारों कैटेगोरी सब युथ, युथ, जूनियर एवं सीनियर कैटेगोरी में 4 कांस्य पदक जीते। यरुषा अभी 13 साल की हैं और शूटिंग में सागर का नाम लगातार रौशन कर रही हैं।

ओपन साइट राइफल इवेंट में आदीश जैन, मोक्ष ठाकुर, अचल मिश्रा, हिरल दुबे, श्रेय पाठक, यश साहू मेरिट लिस्ट में मध्य प्रदेश में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। ये सभी खिलाडी एसोसिएशन द्वारा तिलकगंज में  संचालित शूटिंग अकादमी में डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Share:

Archive