SAGAR CRIME NEWS : अंधे कत्ल का खुलासा : राजीनामा नही करने पर की पत्थर से पटककर हत्या : लाश फेंकी जंगल में
तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024
सागर: सागर जिले की बहरोल पुलिस ने पंद्रह दिन पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। बंडा के पिडरुआ के जंगलो में एक युवक शव मिला था ।जिसमे उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मृतक से एक मामले में राजीनामा कराना चाहते थे ।लेकिन वह राजीनामा नही कर रहा था। इसके चलते उसकी हत्या की गई। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।
नाला के पास मिला था अज्ञात शव
पुलिस के मुताबिक 11 जून 2024 को दोपहर करीबन 01 बजे पिडरूआ तिगड्डा के आगे पठऊ नाला के पास एक अज्ञात शव पडा मिलने की सूचना प्राप्त हुई था। सूचना की तस्दीक कर अज्ञात मृतक के शव की निरीक्षण कर पीएम करवाने पर रिपोर्ट में अज्ञात मृतक की मृत्यु मारपीट से आयी चोटो के कारण होना पाये जाने से थाना पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 302 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।SAGAR NEWS : शराब के नशे में पहुंचा स्कूल शिक्षक : बच्चो के बीच लेटा
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मृतक की शिनाख्त एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संजीव उईके के निर्देशन में एसडीओपी बण्डा श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मृतक की स्नाख्त एवं आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत कर सभी तरह के प्रयास किए गए।।
SAGAR : शराब तस्कर ने की पुलिस पर हवाई फायर करने की कोशिश: बाइक पर अवेध शराब ले जाते समय
गुम इंसान की थी रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना बण्डा के गूगरा चौकी में गुम इंसान की कायमी श्रीमति कल्पना लोधी पति राजू लोधी ने अपने पति राजू लोधी के दिनाँक 08 जून को गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखायी थी। सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता व उसके परिजनो से सम्पर्क कर मृतक के फोटो दिखाये गये। जिनके द्वारा राजू पिता लाखन लोधी निवासी ग्राम जगधर थाना बण्डा के रूप मे पहचान किया गया। मृतक के परिजन द्वारा बताया गया कि पडोस में रहने वाले नीरज लोधी से गुम होने के एक दिन पूर्व लडाई झगडा हुआ था जिसकी रिपोर्ट मृतक राजू लोधी द्वारा थाना बण्डा मे करायी गयी थी । उक्त सूचना पर नीरज लोधी की तलाश शुरू की गई इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर नीरज लोधी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
राजीनामा नही कर रहा था मृतक
आरोपी नीरज लोधी ने पुलिस को बताया किमृ तक राजू लोधी निवासी ग्राम जगथर थाना बण्डा ने आरोपी नीरज लोधी के द्वारा मारपीट करने पर आरोपी नीरज लोधी के विरूद्ध थाना बण्डा मे अपराध पंजीबद्ध कराया था। इससे नाराज नीरज ने राजू के राजीनामा न करने पर 8 जून को अपने मित्र कीरत उर्फ कृपाल लोधी के साथ मिलकर योजना बनाई। दोनो ने मृतक राजू लोधी को शराब पिलाकर अपनी मालवाहक तीन पहिया वाहन बजाज आपे से बरेठी घटिया के पास ले जाकर पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी। बाद लाश को बजाज आपे गाडी मे रखकर पिडरूआ के जंगल मे रोड के किनारे फेक दिया था।खुलासा होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है ।
इनका कार्य सराहनीय
उक्त कार्यवाही मे मुख्य भूमिका थाना प्रभारी बहरोल उनि. एस. राज पिल्लई, थाना प्रभारी बरायठा उनि. मकसूद अली, थाना प्रभारी विनायका उनि. राकेश सिह राजपूत, चौकी प्रभारी सेसई रामजी राजपूत, सउनि, नाथूराम दोहरे, कार्य प्रआ जयपाल सिंह, कार्य प्रआर मोहनलाल, कार्य प्रआर कैलाश सेन, आर यशवन्त, आर नीरज, मआर प्राची, थाना बरायठा आर. गोविन्द, प्रधान आर. अमर, प्रधान आर. सौरभ व अन्य समस्त थाना बहरोल स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________