Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR News : निजी स्कूलों की फीस और किताबो को लेक दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच कमेटी करेगी जांच

SAGAR News : निजी स्कूलों की फीस और किताबो को लेक दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच कमेटी करेगी जांच



तीनबत्ती न्यूज : 
  06 जून 2024

सागर : मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार सागर जिले के निजी विद्यालयों की जांच दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच कर 15 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें एवं गड़बड़ी करने वाले विद्यालयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री  दीपक आर्य ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमय नियम 2020 के पालन सुनिश्चित करने के संबंध में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, श्री अभय श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता कुमार, श्रीमती उषा जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, बीआरसी, बीएसी सहित अन्य अधिकार मौजूद थे।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट आईएसबीएन पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी व डुप्लिकेट आईएसबीएन पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने से रोकने के लिए निजी विद्यालयों के विरूद्ध 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा अशासकीय शालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। निजी विद्यालयों द्वारा इस प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अशासकीय शालाओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर समिति गठित की गई है।

MP : लोकसभा चुनाव की हार का असर, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने भंग किया विधानसभा अध्यक्ष और इकाइयों को

कलेक्टर श्री आर्य ने कहां कि शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अशासकीय संस्थाओं द्वारा 8 जून तक शासन के पोर्टल पर फीस संरचना की जानकारी अपलोड नहीं करने पर निर्धारित समयावधि के बाद जानकारी अपलोड करने वाले अशासकीय संस्थाओं पर पांच गुना अर्थदंड की कार्यवाही की जायेगी।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

MP : लोकसभा चुनाव की हार का असर, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने भंग किया विधानसभा अध्यक्ष और इकाइयों को

MP : लोकसभा चुनाव की हार का असर, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने भंग किया विधानसभा अध्यक्ष और इकाइयों को


तीनबत्ती न्यूज : 06 जून ,2024 

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब इसका असर देखने को मिलने लगा है. करारी हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने एक पत्र जारी करते हुए पूरे प्रदेश के विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभा इकाईयों के पदाधिकारियों को भंग कर दिया है. 


कांग्रेस द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि 'भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मध्यप्रदेश) शेषनारायण ओझा की स्वीकृति से तथा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिला इकाईयों के अन्तर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके विधानसभा इकाईयों के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. साथ ही अभी तक उनके द्वारा दिए गए संगठनात्मक सहयोग की प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सराहना भी की गई है'

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

मितेंद्र सिंह कहा 'युवा कांग्रेस की विधानसभा कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है,  जो कार्य करने वाले है, उन्हें पुन स्थान दिया जाएंगा. जो काम नही कर रहे है. उनके लिए कोई स्थान नही है.  जो काम करेगा, वह स्थान पाएंगा. आने वाले समय में एक फॉर्मेंट है, "काम करो ओर जगह पाओ

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

NEET Ugc 2024 : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज सागर के 10 छात्र टॉप स्कोरर

NEET Ugc 2024  : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज सागर के 10 छात्र टॉप स्कोरर


NEET UGC Result 2024

तीनबत्ती न्यूज : 06 जून,2024

सागर, 05 जून 2024। देश भर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले  आकाश( Akash) एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) सागर के 10 छात्रों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (The National Testing Agency )(NTA) (एनटीए) द्वारा घोषित परिणामों में नीट यूजीसी की 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त कर शहर प्रदेश और संस्था का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है। कई छात्रों ने 680 अंक हासिल किए, नियति जैन ने परीक्षा में 695 अंक लाकर कर देश में 3522वां स्थान प्राप्त किया, वहीं विदुषी त्रिपाठी ने 681 अंक के साथ देश में 8272वां  एवम श्वेता 670,श्रेयश जैन 666,अभिनेंद्र सिंह 665, नावेद आलम अंसारी656, श्रुति तिवारी 654, आर्या जैन 631, गरिमा गोस्वामी 616 आदि छात्र छात्राओं ने स्थान हासिल किया।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

आकाश एजुकेशनल के असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रम सक्सेना ने बताया कि आकाश के छात्रों ने द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन नीट में किया जा रहा है। इस साल के नतीजों में 9 फीसदी की भागेदारी आकाश के छात्रों को रही है। सागर ब्रांच भी बेहतर नतीजों में शामिल है। एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में छात्रों ने नीट की तैयारी की, जिसे दुनिया भर में होने वाली सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है। वे अपनी इस सफलता का श्रेय कांसेप्ट की आसान और गहन समझ और अनुशासित स्टडी टाइम टेबल को देते हैं। छात्रों ने कहा, "हम आभारी हैं कि आकाश ने हमें दोनों में मदद की है। एईएसएल से सामग्री और कोचिंग यदि नहीं होती, तो हम इतने थोड़े समय में अलग अलग कई विषयों के कांसेप्ट को नहीं समझ पाते।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से


छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने कहा,* "हम छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। पूरे देश से 20 लाख से अधिक छात्र नीट 2024 में शामिल हुए। उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन की भी बखूबी बयां करती है। हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में 08 समर स्किल कोर्सेस का आयोजन : 03 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। यह उन छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा (MBBS), दंत चिकित्सा (BDS) और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी (BAMS, BUMS, BHMS आदि) पाठ्यक्रम करना चाहते हैं, साथ ही विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी है। कांफ्रेंस में मनीष विश्वकर्मा ब्रांच हेड , विक्रम सक्सेना असिस्टेंट डायरेक्टर , सुमित कुमार एकेडमिक हेड इंजीनियरिंग ब्रांच, सफल जोशी  एकेडमिक हेड मेडिकल ब्रांच आदि उपस्थित रहे।


इस मौके पर नीट सिलेकट छात्रा नियति जैन ने बताया कि उसने आकाश इंस्टीट्यूट के स्टडी मैटेरियल और कोचिंग के जरिए मेहनत की और नीट में पास हो गई। नियति ने कहा कि पहले थाडा घबरा रही थी।लेकिन जैसे जैसे मेहनत करती गई तो कांफिडेंस बढ़ता गया और सफलता मिलती गई।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

दम्भ और नफरत के खिलाफ देश की जनता ने वोट कियाः कामरेड अजित जैन

 दम्भ और नफरत के खिलाफ देश की जनता ने वोट कियाः  कामरेड अजित जैन


तीनबत्ती न्यूज : 06 जून,2024

सागर : लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने नाम पर प्रचार करते रहे ऐसे में चुनावपरिणाम मोदी की निजी हार है। उन्हें नैतिक आधार पर प्रधानमंत्री का पद स्वीकार नहीं करना चाहिए लेकिन उनकाचा ल चरित्र गैर जनतांत्रिक है। ऐसे में उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती की वे प्रधानमंत्री का पद स्वीकार नहींक रेंगे। यह बात कामरेड अजित जैन ने कही। उन्होंने हा कि पिछले 10 साल से जनादेश को रौदने और राजनैतिक दलों को तोड़ने की l राजनीति चलाई गई। इस चुनाव में जनता ने दम्भ और नफरत के खिलाफ वोट किया है। रोजी रोटी के पक्ष में जनादेश दिया है हवा हवाई उत्तेजना फैलन वालों के खिलाफ वोट किया गया। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा ने जीतीं हैं ।यहां कांग्रेस का पराभव हुआ है कांग्रेसी नेताओं के अहंकार की हार हुई है।

देश भर में इंडिया गठबंधन बनाया गया था। किन्तु मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ ठीक तरह तालमेल बनाकर काम नहीं किया। जिसके कारण कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। जैन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वामपंथ की दुर्गति हुई है। बड़े लक्ष्य भाजपा को पराजित करने के लिए हम लोगों ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया था लेकिननिजी तौर पर वामदलों को नुकसान हुआ है। देश में अब चंद्रबाबू नायडू औरनीतेश कुमार की चर्चा है। चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र मेंमुस्लिम समाज को धर्म के आधार पर 4 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है। इसी तरह नीतेश कुमार ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है। नई सरकार इन दो मुद्द पर किस तरह काम करेगी यहदेखना वाली बात रहेगी। फिलहाल जनता ने संविधान और धर्म निरपेक्षता के पक्ष में जनादेश दिया है। ऐसे में आगामीसरकार अस्थिर और संघर्षों की सरकार रहेगी। देश की जनता ने बता दिया है कि हिन्दू कट्टर नहीं होता। अयोध्य भाजपा की पराजय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वयं की जीत डेढ़ लाख वोटों से होना इस बात का प्रमाण हैकि जनता अहंकार और बड़बोलापन बर्दाश्त नहीं करेगी।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की


NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की



NEET student suicide in Kota

तीनबत्ती न्यूज :06 जून ,2024

मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली छात्रा ने कोटा में बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया है। कम मार्क्स आने से छात्रा डिप्रेशन में थी। वह कोटा में मां और भाई के साथ जवाहर नगर इलाके में रहती थी।18 साल की बगिशा तिवारी रीवा के गुढ़ की रहने वाली थी। कोटा के जवाहर नगर थाने के प्रभारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि छात्रा 1 साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर मां-भाई के साथ कमरा नंबर 503 में रहती थी। भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी JEE की तैयारी कर रहा है

फ्लैट की खिड़की से लगाई छलांग, मां सो रही थी

कोटा पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है। जिस वक्त छात्रा ने ये कदम उठाया, उस वक्त उसकी मां सो रही थी। शाम 4 बजे बगिशा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अपने फ्लैट के कमरे की खिड़की से कूद गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मां हार्ट पेशेंट हैं। पहले उन्हें बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी गई। बगिशा के पिता के आने पर उन्हें बताया गया तो वे बेसुध हो गईं।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

बगिशा के भाई पार्थ ने बताया- वह 3 साल से नीट की तैयारी कर रही थी। बुधवार सुबह हम दोनों कोचिंग गए थे। 12 बजे वापस घर आ गए थे। दोपहर 2 बजे बगिशा डाउट क्लास गई थी। उसने मां से कोचिंग से आकर खाना खाने की बात कही थी। शाम करीब 3.45 बजे उसे मैसेज करके पूछा था कि कितनी देर में आ रही है।

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत

उसने कहा- क्लास में हूं कुछ देर में आ जाउंगी। इसके बाद मुझे भी डाउट क्लास में जाना था तो मैं भी तैयार हो रहा था। मां खाना बनाने में लग गई। कुछ देर बाद पड़ोस के लोगों ने आकर बताया कि बगिशा बिल्डिंग के नीचे गिरी हुई है।

NEET Ugc 2024 : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज सागर के 10 छात्र टॉप स्कोरर

नीट में आए थे 320 नंबर

पिता विनोद तिवारी रीवा में PWD डिपार्टमेंट में इंजीनियर हैं। वे सुबह 7 बजे कोटा पहुंचे थे। उन्होंने बताया- 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था। इसमें बगिशा के 720 में से 320 नंबर आए थे। वह नीट की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई थी।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

उसके बाद 4 जून की रात को उससे बात हुई थी। मैंने उसे कहा- नंबर कम आए हैं तो कोई बात नहीं किसी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिला देंगे। इस पर बगिशा ने कहा कि मैं 1 साल और तैयारी करना चाहती हूं।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

सीरियल किलर को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल की सजा

सीरियल किलर को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल की सजा



तीनबत्ती न्यूज : 05 जून,2024
सागर । लोहे का तवा मारकर हत्या का प्रयास करने वाले  सीरियल किलर आरोपी षिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भा.द.वि. की धारा- 458 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा- 307 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, की सजा से, माननीय न्यायालय विषेष अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्रीमान प्रषांत कुमार सक्सेना की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की । न्यायालय ने अपने निर्णय में व्यक्त किया कि भले ही फरियादी की चोटें साधारण प्रकृति की है परंतु आरोपी का आषय फरियादी की हत्या करना ही था यदि तवे के स्थान पर अन्य कोई सुलभ भारी वस्तु उपलब्ध होती तो अपराध की परिणिती का निष्कर्ष हत्या भी हो सकता था।
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि षिकायतकर्ता/फरियादी ने थाना केंट में इस आषय रिपोर्ट लेख कराई कि मै मड़िया विट्ठलनगर में रहता हॅू ग्रीन होटल झांसी बस स्टेंड के पास में बर्तन धोने का काम करता हॅू प्रतिदिन की तरह होटल बंद होने पर बाहर की शटर लगा कर अंदर सो  जाता हॅू । दिनॉक 28.08.22 के करीब रात 10.30 बजे में खाना खाकर सो गया था, रात करीब 02ः30 बजे दुकान का  चादर तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति अंदर घुस आया और पास में रखा तवा उठाकर मुझे मारा जो बॉये कान के बाजू में  लगा खून निकल आया, मेरी नींद खुल गई मैने उसका चेहरा देख लिया था रंग सांवला , चेहरा गोल, मोटी नाक बदन पर सफेद सर्ट काला पेंट पहने था उम्र करीब 20बर्ष होगी। उसने पुनः लोहे का तवा उठाया मुझे मारने की कोषिष की, उसी समय रोड से सीटी की आवाज आने पर मुझे छोड़कर लोहे का तवा हाथ में लेकर भाग गया। यदि सीटी की आवाज नहीं आती तो वह मुझे जान से खत्म कर देता। प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया, दिनॉक 03.09.2022 को विवेचना के दौरान  थाना केंट को यह जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक-197/22 धारा-302 भादवि में आरोपी षिवप्रसाद को गिरफ्तार किया गया है एवं अनुसंधान अधिकारी को यह भी ज्ञात हुआ कि थाना सिविल लाइन द्वारा पूछताछ करने पर उसने इस अपराध की घटना के बारे में बताया है तब न्यायालय की अनुमति से उसकी औपचारिक गिरफ्तारी की गई तथा पुलिस रिमांड लेकर आरोपी षिवप्रसाद से विधि अनुसार पूछताछ की गई जिसमें उसने घटना के बारे में बताया तथा मेमोरेण्डम के आधार पर उससे लोहे का तवा जप्त किया गया , फरियादी रवि से केंद्रीय जेल से आरोपी की षिनाख्त कराई गई तवे की षिनाख्ती कार्यवाही कराई गई अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-केंट द्वारा धारा 458, 294, 323,506,324,307 भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत माननीय न्यायालय विष्ेाष अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्रीमान प्रषांत कुमार सक्सेना की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।

एक मामले में हो चुकी उम्रकैद

सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू को 26 मई को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। यह फैसला 29 अगस्त 2022 को हुई शंभूदयाल दुबे की हत्या के प्रकरण में दिया गया था। उसके खिलाफ सागर में दो और भोपाल में एक गार्ड की हत्या के मामले भी विचाराधीन हैं।

  
  

Share:

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत


तीनबत्ती न्यूज : 05 जून,2024

धार : धार में लोकसभा चुनाव की वोट काउंटिंग के लिए ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो आज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टीचर सड़क पर पैदल चल रहे हैं, अचानक सीने में दर्द उठा और वे वहीं गिर गए।जानकारी के अनुसार, जिले के पिपरिपुरा में पदस्थ शिक्षक भगत पांडे (58) की ड्यूटी गंधवानी में लगी थी। 3 जून सोमवार सुबह 9 बजे वे घर से निकले थे। पैदल चलते-चलते उन्होंने पेंट की जेब से मोबाइल निकालकर देखा। कुछ सेकेंड बाद ही मोबाइल हाथ से छूट गया। शिक्षक सीने पर हाथ रखते ही गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया, लेकिन शरीर में कुछ हरकत नहीं हो रही थी। परिजन पास के सरकारी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक से मौत होना बताया।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

शिक्षक का किया गया नेत्रदान

भगत पांडे के परिवार ने उनके नेत्रदान करने का निर्णय लिया। मृतक के भतीजे सचिन पांडे ने बताया, चाचा के परिवार में पत्नी मोनिका पांडे, बेटी राधा पांडे और बेटा डॉ. नित्यम पांडे है, जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी

जिला सहायक आयुक्त बृजकान्त शुक्ला ने बताया, शिक्षक भगत पांडे की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी धार कलेक्टर की ओर से जानकारी भोपाल भिजवा दी गई है। निर्वाचन आयोग और शासन की ओर से जो भी सहायता होगी, पीड़ित परिवार को दी जाएगी।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने



तीनबत्ती न्यूज : 05 जूना, 2024

सागरसंभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ए.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर (मूलपद प्रधानाध्यापक माध्य. शाला) एस.जी. सिंह के द्वारा छात्रों को गुमराह करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला छतरपुर द्वारा श्री एस.जी. सिंह प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा संकुल म.ल.बा.शा. कन्या उ.मा.वि. छतरपुर द्वारा की अनियमितताओं के संबंध में जॉच कर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। था ।


कलेक्टर छतरपुर के निर्देशानुसार सीबीएसई पाठ्यकम के अशासकीय विद्यालयों के मेधावी छात्रों की जानकारी दिनांक 19.05.2023 तक जिलान्तर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से चाही गई थी, किन्तु श्री एस.जी. सिंह, के द्वारा छात्रों को गुमराह करते हुये दिनांक 19.05.2023 को कलेक्टर कार्यालय जिला छतरपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिये, श्री सिंह द्वारा कलेक्टर की अनुमति के बिना ही मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर कार्यालय छतरपुर में उपस्थित कराया गया, जिस पर कलेक्टर छतरपुर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये श्री एस.जी. सिंह को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किये जाने के निर्देशित दिये गये। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में संबंधीजन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस की समयावधि में प्रतिवाद चाहा गया, जिसका प्रतिउत्तर अप्राप्त है।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से
 
जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर द्वारा दिनांक 28.07.2023 को शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री एस.जी. सिंह अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये, छात्र संख्या न्यून पाई गयी, बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी न्यून पाया गया, विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, कर्मचारी उपस्थिति पंजी के पूर्व पृष्ठों का अवलोकन करने पर यह संज्ञान में आया कि श्री सिंह विविध निरीक्षणों में कर्तव्य पर अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये है, निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा उपस्थिति पंजी में प्रश्नवाचक चिन्हं भी अंकित किये गये है। परंतु उपस्थित होने के बाद उनके द्वारा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कर्मचारी उपस्थिति पंजी में ओ.डी./ हस्ताक्षर कर लिये गये है। उपरोक्तानुसार गंभीर अनियमितताओं को दृष्टिगत कर संबंधीजन को दिनांक 02.08.2023 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस की समयावधि में समाधान कारक प्रतिवाद चाहा गया, जिसका प्रतिउत्तर संबंधीजन द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

MP : मतगणना की ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की साइलेंट अटैक से मौत

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एवं जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर से प्राप्त जॉच प्रतिवेदन के अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत प्रथम दृष्ट्या पाया गया है कि श्री एस.जी. सिंह के द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारी व लापरवाह है। उनका उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम उपनियम का उल्लघंन है। म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला छतरपुर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive