ParshuramJanmotsav: भगवान परशुराम के प्रकटोसव पर भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज ने की पूजा अर्चना

भगवान परशुराम के प्रकटोसव पर भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज ने की पूजा अर्चना




तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024

सागर: भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भार्गव भूषण ब्रह्म ऋषि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के दिवस पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर झील बोट क्लब परकोटा सागर में आचार्य पं. श्री यशोवर्धन चौबे  एवं पं. भूपेंद्र अग्निहौत्री के दिशा निर्देश में प्रातः काल षोडश संस्कार विधि से उनका पूजन अर्चन किया गया एवं परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए आहुति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम समाहित किया गया है।


आज के कार्यक्रम में भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर के अध्यक्ष पं.श्री आशीष ज्योतिषी, पं.श्री यशोवर्धन चौबे, पं.श्री भूपेंद्र अग्निहोत्री,पं. श्री महेन्द्र पाठक , पं.श्री दीपक दुबे, पं.श्री बी.एल दीक्षित, पं.श्री महेश चौबे जी, पं.श्री रजनीश भार्गव, पं.श्री शिवशंकर दुबे, श्री पं.सुयश चौबे, पं. महेश दत्त भार्गव,पं. श्री देवकुमार चौबे, पं.श्री अनिमेष चौबै, पं.श्री साहित्य चौबै, पं.श्री राजेंद्र भार्गव, पं.श्री चतुर्भुज चौबै, पं.श्री रामगोपाल पांडे, पं.श्री काव्यांश अग्निहोत्री व परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Astronomical event : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा : रहेगा हंसियाकार चांद लेकिन दिखेगा पूरा सा 11 मई को : सारिका घारू


Astronomical event : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा : रहेगा हंसियाकार चांद लेकिन दिखेगा पूरा सा 11 मई को : सारिका घारू



तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024

कल शनिवार 11 मई  की शाम जब आप पश्चिम दिशा में शुक्‍ल पक्ष चतुर्थी के हंसियाकार चांद को देखेंगे तो आप पायेंगे कि हंसियाकार भाग तो तेज चमक के साथ है लेकिन हल्‍की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा (Moon)भी दिखाई दे रहा है । साल में सिर्फ दो बार दिखने वाली यह खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है । इस घटना में चंद्रमा का अप्रकाशित भाग दिखाई देता है। इसे दा विंची चमक के नाम से भी जाना जाता है। लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्‍केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन (EarthShine ) की अवधारणा को रखा था ।

MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं

सारिका ने बताया कि चंद्रमा अपने तक पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश का लगभग 12% परावर्तित करता है। दूसरी ओर, पृथ्वी अपनी सतह पर आने वाले सभी सूर्य के प्रकाश का लगभग 30% परावर्तित करती है।पृथ्‍वी का जब यह परावर्तित प्रकाश चंद्रमा पर पहुंचता है तो चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन कर देता है ।

सारिका ने बताया कि विदेशों  में इस खगोलीय घटना को अशेन ग्‍लो या नये चंद्रमा की बांहों में पुराना चंद्रमा भी नाम दिया गया है । आज जब आप चंद्रमा को देखें तो याद रखें उसे चमकाने में उस पृथ्‍वी का भी योगदान है जिस पर आप खड़े हैं ।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

SAGAR POLICE : पोलिंग बूथ के बाहर TI से अभद्रता करने वाले के खिलाफ FIR

SAGAR POLICE : पोलिंग बूथ के बाहर TI से अभद्रता करने वाले के खिलाफ FIR 



Sagar Loksabha Election 

तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024

सागर।  सागर मे लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक निरीक्षक से अभद्र्ता करने वाले के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीटीएस में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक केशव नारायण अरजरिया ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था।

SAGAR POLICE : ASI की कार मवेशी को बचाने के चक्कर में खेत में घुसी, बालबाल बचे एएसआई

मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे से बाहर जाने को कहा टी आई ने

जिसमें उन्होंने बताया कि मतदान के चलते थाना सानौधा में सेक्टर मोबाइल में ड्यूटी करने के लिए आमद हुआ था। मतदान के दिन सेक्टर मोबाइल से मतदान केंद्रों की व्यवस्था के लिए रवाना होकर मतदान केंद्र-250 डूंगासरा पहुंचा। जहां मतदान केंद्र के दरवाजे पर लगे टेंट में डूंगासरा का शिवराज यादव उम्र 45 वर्ष अपने 10-12 साथियों के साथ कुर्सियों पर बैठा था। जिससे पूछा कि आप लोग यहां कैसे बैठे हैं? तो शिवराज यादव ने कहा कि हम व्यवस्था बनाने के लिए बैठे हैं। मैंने कहा कि यहां मतदान हो रहा हैं, आप लोग मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैठें। जिस पर शिवराज यादव मुझसे और स्टाफ से बहस करने लगा। समझाने के बाद दूसरे मतदान केंद्रों के भ्रमण के लिए चला गया।

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

जिसके बाद दोबारा डूंगासरा मतदान केंद्र पर पहुंचा तो पहले की तरह शिवराज यादव अपने 4-5 साथियों के साथ मतदान केंद्र के दरवाजे पर लगे टेंट में कुर्सी पर बैठा मिला। जिस पर मैंने आपत्ति ली और उन्हें कुर्सी छोड़कर मतदान केंद्र के बाहर जाने या वोट डालने की लाइन में लगने के लिए कहा। 

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

इसी दौरान शिवराज यादव ने बदसलूकी करते हुए कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो। हम यहां व्यवस्था बना रहे हैं। ठीक नहीं होगा और बदतमीजी कर मुझसे बहस करते हुए मतदान केंद्र से स्वयं नहीं जाकर मुझे धमकाने लगा। धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। मामले की शिकायत पर सानौधा थाना पुलिस ने शिवराज यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा औरआचार संहिता उल्लंघन की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

SAGAR POLICE : ASI की कार मवेशी को बचाने के चक्कर में खेत में घुसी, बालबाल बचे एएसआई

SAGAR  POLICE : ASI की कार  मवेशी को बचाने के चक्कर में खेत में घुसी, बालबाल बचे एएसआई 


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024

सागर : सागर जिले के नेशनल हाईवे बीना-खुरई रोड पर घटियारी गांव के पास ड्यूटी से अपने घर बीना जा रहे एएसआई की कार जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पहुंच गई। घटना में कार सवार एएसआई बाल-बाल बच गए ।

MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं

जानकारी के अनुसार खुरई शहरी थाने में पदस्थ एएसआई कमलेश धुर्वे ड्यूटी करने के बाद अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 5318 से अपने घर बीना जा रहे थे कि घटियारी गांव के पास अचानक से मवेशी दौड़कर सड़क पर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पहुंच गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

एएसआई कमलेश धुर्वे ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद खुरई शहरी थाने से बीना के लिए निकले थे कि एक मवेशी खेत से निकलकर दौड़कर सड़क पर आ गया, उसे बचाने के कारण कार अनियंत्रित हुई और खेत में पहुंच गई।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं

MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं 

संजय मेहरा       नितिन           अर्जुन मालवीय 

        
 तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024
भोपाल : भोपाल के  बिलखिरिया के घोड़ा पछाड़ डेम में गुरुवार को नहाने उतरे तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई थी। दो के शव गुरुवार रात में ही मिल गए थे। तीसरे दोस्त का शव आज सुबह बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोपहर में तीनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
बाग सेवनिया गांव में गुरुवार रात से ही मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार दोपहर तीनों दोस्तों के शव पोस्ट मॉर्टम के बाद गांव लाए गए तो चीख-पुकार मच गई। तीनों की शव यात्रा एक साथ निकाली गई और गांव के श्मशान घाट पर एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि ये कहीं भी साथ-साथ आते-जाते थे। आज हमें हमेशा के लिए छोड़कर भी साथ-साथ ही चले गए।

पिकनिक मनाने गए थे सात दोस्त
गोताखोरों की मदद से दो दोस्तों के शव बाहर रात को ही निकाल लिए गए थे। तीसरे दोस्त का शव आज सुबह मिल गया। शुक्रवार पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए। बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक पिपलिया पेंदे खां, बाग सेवनिया निवासी संजय मेहर (26), नितिन नबरड़े (23) और अर्जुन मालवीय (20) अपने चार और दोस्तों दुर्गेश, शुभम, सुमित और अजय के साथ दोपहर करीब 4 बजे घोड़ा पछाड़ डेम पिकनिक मनाने आए थे।
              एक साथ जली चिंताएं

खाना खाने के बाद डेम में नहाने गए यहां उन्होंने दाल बाटी बनाकर खाई। इसके
बाद करीब 6.00 बजे नहाने उतर गए।अर्जुन गहरे में गया तो डूबने लगा। उसे बचाने नितिन व संजय भी पहुंचे। इसके बाद तीनों एक-एक कर डूब गए। गोताखोरों ने दो घंटे की सचिंग के बाद नितिन और संजय के शव बाहर निकाल लिए। लेकिन काफी तलाश के बाद भी अर्जुन नहीं मिल पाया था। अर्जुन का शव आज सुबह डेम में मिल गया। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसीलिए साथ में पार्टी करने गए थे।


तीन बाइक से पहुंचे थे सात दोस्त

थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया पिपलियां
पेंदे खां निवासी अर्जुन मालवीय (20),
नितिन नरबड़े (23), संजय मेहरा (27),
दुर्गेश घाड़गे, अजय, शुभम अहीरे और सुमित साकले सभी प्राइवेट काम करते हैं।गुरुवार दोपहर को सभी दोस्तों ने दाल-बाटी पार्टी का प्लान बनाया। तीन बाइकों से सभी दोस्त बिलखिरिया स्थित घोड़ा पछाड़ डेम पहुंचे।
खाने के बाद पानी में उतरे थे
आपस में मिलकर सभी ने दाल-बाटी बनाई। शाम करीब छह बजे तक उन्होंने खाना खाया। इसके बाद नहाने के लिए सभी डेम के पानी में उतरे। गहरे पानी में जाने के कारण अर्जुन डूबने लगा। उसे बचाने के लिए नितिन और संजय दोनों गए। वे भी डूब गए यह देखकर बाकी दोस्त पानी से बाहर आ गए


एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते
ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर
पहुंच गई। रेस्क्यू कर नितिन नरबड़े और
संजय मेहरा का शव बाहर निकाल लिया गया। जबकि अर्जुन का कहीं पता नहीं लगा। रात 10 बजे नगर निगम भोपाल केगोताखोर भी अर्जुन को तलाशते रहे। सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब 9.30 पर तीसरे दोस्त का शव भी बरामद कर लिया गया।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

युवा ब्राह्मण समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली: पीली पगड़ी बांधकर निकले विप्र : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई हरी झंडी

युवा ब्राह्मण समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली: पीली पगड़ी बांधकर निकले विप्र : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई हरी झंडी



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर : युवा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई वाहन रैली में सड़को पर विप्र सैलाब नजर आया भगवा ध्वज लगे वाहनों पर त्रिपुंड लगाकर पगड़ी बांधकर और परशुराम जी का तुपट्टा गले में डाले ब्राह्मण समाज के लोग वाहन श्रृंखला के रूप में निकले रैली लगभग 1किलो मीटर लंबी थी।  रैली प्रारंभ करने से पहले पं.गोपाल भार्गव जी द्वारा गणेश पूजन और भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया फिर अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्री भार्गव जी द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

जो सिविल लाइन के कालीचरण चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा,कचहरी घाटी गोपालगंज,तहसीली, तिली चौराहा,मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए एलिवेटेड कोरिडोर चकराघाट तीनबत्ती मस्जिद राधा तिराहा, कगदयाऊ घाटी होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के साथ समापन हुई। पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया रैली का मार्ग में जगह जगह स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा की गई,सिविल लाइन चौराहा पर रीतेश तिवारी,गोपालगंज झंडा चौक पर रमाकांत मिश्रा,तहसीली में मंत्री कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,तिली में विनय मिश्रा,मनीष सोनी, इंजी राजेश मिश्रा,मेडिकल कॉलेज के सामने सनाढ्य सभा के प्रेमनारायण रावत,तिली हास्पिटल के सामने डब्बू गर्ग,एलिवेटेड कारीडोर,आशा मां ज्वेलर्स हिमाशु मिश्रा,तीनबत्ती पर राम शर्मा, कटरा चौकी पर आशीष अमित जैन,गुजराती बाजार में मंदिर पर शिवसेना द्वारा,राधा तिराहा पर एकता समिति ने स्वागत किया।  सबसे आगे डीजे,फिर परशुराम स्वरूप वाहन,विप्र महिला शक्ति की खुली गाडियां फिर दो पहिया वाहन दो दो की लाइन में अनुशासित चल रहे थे सबसे पीछे चार पहिया के अन्य वाहन रैली की शोभा बड़ा रहे थे।


 होगा पूजन अभिषेक और हवन

पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा शुक्रवार को सुबह 10बजे पूजन अभिषेक किया जाएगा संघ के महामंत्री पं.रामचरण शास्त्री ने बताया पूजन अभिषेक पुजारी पुरोहित सभी मंदिरों में एक साथ करेंगे प्रमुख कार्यक्रम तिली रोड बैंक कॉलोनी के पशुपतिनाथ मंदिर में होगा सभी धोती कुर्ता पहनकर शामिल होंगे 10बजे से अभिषेक और षोडश उपचार विधि से पूजन किया जायेगा फिर हवन पूर्णाहूति होगी स्वल्पाहार प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।शाम को रामबाग मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में भी सभी विप्रजन शामिल होंगे।

ये हुए शामिल

वाहन रेली में प्रमुख रूप से  भरत तिवारी राजेंद्र पांडेय,अजय दुबे,गोलू रिछारिया,अमित रामजी दुबे,बृजेश महाराज, रिशांक तिवारी,प्रदीप पाठक,सुशील पांडेय, पप्पू तिवारी ,बालमुकुंद तिवारी,पवन शर्मा,रघु शास्त्री,नरेंद्र तिवारी,इंद्रजीत दुबे,राकेश दुबे,राजेश मिश्रा,राहुल चौबे,राजीव हजारी,राजेंद्र जारोलिया,रामवतार पांडेय,शिवशंकर मिश्रा,अनिल दुबे,राकेश चौबे, बाटू दुबे,रानू तिवारी,रामचंद्र शर्मा,विनय पांडेय, त्रिलोकीनाथ  कटारे,डॉक्टर प्रतिभा तिवारी मनोरमा उपाध्याय किरण तिवारी रोशनी पाठक दीपा तिवारी मेघा दुबे प्रतिभा चौबे लीला शर्मा संध्या दुबे डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय,राकेश गौतम, गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,दीपक दुबे, शिवनारायण शास्त्री,अमित कटारे,मनीष चौबे,श्याम तिवारी,मनीष स्वामी,राजेश पाराशर, डी पी चौबे,कमलेश तिवारी,चतुर्भुज पांडेय सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar Crime News : सवा छह लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार

Sagar Crime News : सवा छह लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर : सागर  जिले की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6.25 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के गहने बेच दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंडा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 17 अप्रैल को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा था और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के  जेवरात चोरी हो गए थे। घर की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी में रखा सोने-चाँदी के जेवरात नही मिले   कोई अज्ञात आरोपी मकान के दरवाजा का ताला तोडकर घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गया।  रिपोर्ट पर थाना बण्डा में धारा 457,380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना के श्रीमान डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में चोरी गया मशरुका व अज्ञात आरोपयो की तलाश पतारसी हेतु रवाना की गई थी ।इसी बीच मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई संजय कालोनी बण्डा का बीरेन्द धानक व गोविन्द्र अहिरवार रुपये पैसे अधिक खर्च कर करा है । सन्देही वीरेन्द्र धानक पिता कन्चू धानक निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा व सन्देही गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क.04 बण्डा का दस्तयाव होने पर विधिवत पूछतांछ किया । 

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

आरोपीगण अपने दोस्त गुलाव अहिरवार, गोविन्द्र अहिरवार व बीरेन्द्र धानक द्वारा साथ में मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी गया माल आपस में बाटकर वार्ड क 15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेचना बताया व कुछ सोने चाँदी के जेवरात अपने घर में छुपाकर रखना बताया।  पुलिस ने  आरोपी बीरेन्द्र अहिरवार के घर से आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 76000रु. व आरोपी गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द उफ लिली हिरवार निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरुका 116500रु जप्त किये गये व आरोपीगण द्वारा उत्तम अहिरवार पिता कल्ला अहिरवार निवासी वार्ड क. 15 बण्डा को चोरी किया गया मशरुका बेचने पर आरोपी उत्तम अहिरवार के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 400000 रु का जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जेआर. पर माननीय न्यायालय बण्डा भेजा। 

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के कब्जे से चोरी गया सोने चाँदी का कुल 625000 रु. का मशरुका जप्त किया गया है। प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।उ क्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, प्र.आर. भोलानाथ यादव, आर. राहुल, आर. पुष्पेन्द्र 'शर्मा आर. धनीराम, आर. सतीश, आर दुर्गेश सोनी सायवर सेल सागर आर. सौरभ आर. अंकित का विशेष योगदान रहा।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Vision For Viksit Bharat : कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित

Vision For Viksit Bharat :  कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर:  भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा आयोजित शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता जो कि "विजन फॉर विकसित भारत"( Vision For Viksit Bharat)थीम पर आधारित है, के शोध लेखन  प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय  विश्वविद्यालय, सागर की कुलगुरु प्रोफ़ेसर नीलिमा गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के  2047  के   विकसित भारत संकल्पना को पूर्ण और साकार अवश्य करेगा। इसके साथ साथ युवा पीढ़ी के शोध और अनुसन्धान संवर्धन में उच्चतम वृद्धि भी निश्चित रूप से सुनिश्चित होगी। इसके माध्यम से हम सभी हमारे भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्यों की वैज्ञानिक विवेचना समाज और देश विदेश के पटल में रखने में सफल होगे।

डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित

 उन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र के विश्वविद्यालय और कॉलेजों के समस्त स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधर्थियो से इस शोध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर कुलपति जी का विद्यार्थियों के लिए शोध लेखन जागरूकता वीडियो सन्देश भी जारी  किया गया। 

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की सागर विस्तारक सुश्री काजल पाण्डेय, महाकौशल प्रान्त के अनुसन्धान प्रकोष्ठ के सहप्रमुख प्रोफ़ेसर सुशील कुमार काशव , प्रान्त सहसंपर्क प्रमुख श्री संतोष सोहगौरा ,विश्वविद्यालय इकाई प्रान्त सहप्रमुख डॉ.संदीप शुक्ला , महाकौशल प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य व जिला सागर के अध्यक्ष  डॉ.राजू टंडन , जिला मंत्री श्री अनुराग  ब्रजपुरिया,  विश्वविद्यालय इकाई सह संयोजक डॉ. देवकी नंदन शर्मा ,जिला सागर की जिला युवा आयाम प्रमुख   डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव एवं  जिला अनुसंधान प्रकोष्ठ डॉ. विजयश्री सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता प्रदान की


 .SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Archive