MP: शराब पीने को लेकर लगी शर्त : जमकर पी, एक की मौत, दूसरा बेहोश
▪️जीतने पर मिलते 500 रुपए
Khargone News:
तीनाबत्ती न्यूज: 09 फरवरी,2024
खरगोन : खरगोन जिले के झिरन्या में शराब पीने की शर्त के जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। शर्त जीतने पर 500 रू0ये मिलना थे और मुफ्त में शराब पीने मिल रही थी। शर्त में दिनेश ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर बोतल लाल देशी शराब पी ली, जबकि अरुण ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब पी। इस मामले में तीन लोग और थे जिन्होंने शर्त लगवाई थी। ये फरार है। पुलिस मामले की आंच कर रही है । शराब पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे है।
______________
देखे :वीडियो : शराब पीने की शर्त लगी, जमकर पी,एक की मौत
▪️ वायरल वीडियो
________
खरगोन जिले के चैनपुर थाना प्रभारी गणपत कनेल के मुताबिक झिरनिया में दो लोगों के बीच अधिक शराब पीने की शर्त लगी थी। एक व्यक्ति दिनेश ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर बोतल लाल देशी शराब का सेवन कर लिया। दूसरे व्यक्ति अरुण ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब का सेवन किया। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया ले जाया गया। उसके बाद उसे खरगोन के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अरुण भी बेहोश हो गया था, लेकिन स्थानीय अस्पताल में इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। मृतक के परिजन के मुताबिक गिरीश अग्रवाल ने शराब पीने की शर्त लगवाई थी।____________
देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर
_______________
फ्री की शराब मिल रही थी, बने वीडियो
उन्होंने बताया कि अरुण के बयान लिए गए हैं। उसने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू बंजारा और राधे बंजारा ने दिनेश और अरुण के साथ शराब का सेवन शुरू किया था। इसी दौरान दिनेश और अरुण में ज्यादा शराब पीने को लेकर शर्त लग गई। अरुण ने बताया कि गिरीश और अन्य शराब लाकर देने वाले थे। फ्री की शराब मिल रही थी, इसलिए दोनों में शर्त लग गई।
उसने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू और राधे अंग्रेजी शराब का सेवन कर रहे थे। जबकि, दिनेश लाल देसी शराब और वह स्वयं सफेद देसी शराब का सेवन कर रहा था। तीनों ने शराब मंगा कर अरुण और दिनेश को दी थी।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस के अनुसार दिनेश द्वारा सेवन की गई शराब की बोतलें जब्त कर ली गई है। इसके अलावा संबंधित दुकान से उक्त शराब की बोतलों के सैंपल भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ने शर्त की जल्दबाजी में बिना पानी मिलाये शराब पी थी, इसलिए प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि इसी वजह से दिनेश की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गिरीश अग्रवाल गोटू बंजारा और राधे बंजारा फिलहाल फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उधर खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि फरार आरोपियों ने ही दोनों के बीच शर्त लगवाई थी।
खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________
____________
सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________