भारत और भारतीयता के स्वभाविक प्रतीक हैं राम : प्रो. चन्दा बैन

भारत और भारतीयता के स्वभाविक प्रतीक हैं राम : प्रो. चन्दा बैन

तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी,2024
सागर. डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, मध्यप्रदेश की भाषा अध्ययनशाला में 'समय राम:साहित्यिक प्रसंग' विषय पर परिचर्चा हिंदी विभाग के आचार्य नंददुलारे वाजपेयी सभागार मेंआयोजित की गई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की संयोजक, भाषा अध्ययनशाला की डीन प्रोफेसर चंदा बेन ने कहा कि भारत और भारतीयता के स्वभाविक प्रतीक हैं राम उनके चरित्र में औदात्य है, जो सभी जीवों को समान भाव से सम्मान देता है। आज जब पूरा विश्व राममय हो रहा है तो साहित्यिक संदर्भ में भी राम पर चर्चा आवश्यक औऱ महत्वपूर्ण हो जाती है। 


व्याख्यान कार्यक्रम में डॉक्टर अवधेश कुमार ने तुलसी के राम विषय पर बात करते हुए कहा कि तुलसी के राम मानवतावादी है। डॉक्टर संजय कुमार ने वाल्मीकि रामायण में राम के चरित्र पर प्रकाश डाला। डॉक्टर अरविंद कुमार ने कबीर के राम, डॉक्टर रामहेत गौतम ने जातक कथाओं में राम पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर आशुतोष ने भवभूति के राम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भवभूति के राम: राम के राजत्त्व और राम के रामत्त्व के बीच के द्वंद्व में है जिसके अंत में रामत्व की विजय होती है। 

________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है


___________



प्रोफेसर राजेन्द्र यादव ने निराला के राम को समझाते हुए बताया कि निराला ने अपनी कविता राम की शक्ति की पूजा में आजादी के संघर्ष के समाज को उत्साहित करने का कार्य किया है। अपने अध्यक्षीय भाषण में हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि राम सर्वव्यापी हैं। उनका चरित्र समाज का मार्गदर्शक है, जिसका अनुसरण करना चाहिए। वह संघर्ष में भी धैर्य नहीं खोते है। राम वंदना का गायन शोधार्थी सृष्टि सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हिमांशु कुमार ने किया तथा आभार हिंदी विभाग के शोध छात्र शैलेंद्र सिंह यादव ने माना। इस कार्यक्रम में भाषा अध्ययन शाला के सभी विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share:

Sagar : उप-संभागीय निरीक्षक, डाकघर को रिश्वत के आरोप में सजा : वेतन निकालने की ऐवज में ली थी रिश्वत

Sagar : उप-संभागीय निरीक्षक, डाकघर को रिश्वत के आरोप में सजा : वेतन निकालने की ऐवज में ली थी रिश्वत
 

तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी,2024
सागर  : पोस्टमेन का वेतन निकालने की ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी अंकित द्विवेदी, उप-संभागीय निरीक्षक,प्रधान डाकघर को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड, घारा- 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की। 


________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है


_________


घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 09.07.2018 को आवेदक मयंक सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक हस्तलिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसका माह अप्रैल, मई, जून 2018 के वेतन का भुगतान होना है, वेतन निकलवाने के लिए अभियुक्त अंकित द्विवेदी द्वारा उससे 5,000/-रु. रिश्वत राशि की मांग की जा रही है, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। उक्त आवेदन पर कार्यवाही हेतु तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु स्था. सागर ने उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े को अधिकृत किया।  आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई ।,नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को रिष्वत राषि देने के उपरांत आवेदक का इशारा मिलने पर टेªपदल के सदस्य अभियुक्त अंकित द्विवेदी के किराये के मकान के अंन्दर पहुंचे, जहां अभियुक्त खड़ा हुआ था।



 उपपुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने अपना व टेªपदल का परिचय  देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, उससे रिश्वत राशि के संबंध में पूछा, तो उसने आवेदक के द्वारा दी गई रिश्वत राशि अपने हाथ में लेकर पहने हुए लोवर की बायीं जेब में रख लेना बताया तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।
Share:

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: भूपेन्द्र सिंह▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: भूपेन्द्र सिंह

▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी 2024
दमोह : विधानसभा चुनावों में प्राप्त मतों की दृष्टि से देखें तो भाजपा दमोह लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से लगभग 2 लाख 55 हजार मतों से आगे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। यह बात लोकसभा चुनाव संभागीय क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दमोह भाजपा कार्यालय में दमोह लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं से आए भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है


____________________

क्लस्टर प्रभारी, पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा संगठन की व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टरों में विभाजित कर काम शुरू किया गया है जिसके सागर संभागीय क्लस्टर में दमोह,सागर, खजुराहो और टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं। दमोह में आयोजित बैठक सागर संभागीय क्लस्टर की पहली बैठक है जिसमें गत 16 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आयोजित बैठक में दी गई कार्ययोजना बैठक में बताई गई है। 

     श्री सिंह ने कहा कि दमोह में चुनावी दृष्टि से कार्य विभाजन और विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा हुई।  उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व सभी मंदिरों की सफाई स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। कुछ मंदिरों में 22 जनवरी को बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर प्रसारण के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश के करोड़ों लोग शामिल होंगे। 22 जनवरी की संध्या दीपोत्सव मना कर दीपावली की तरह उत्सव मनाया जाएगा। 25 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है जिसमें आए आवेदनों के निराकरण का प्रतिवेदन एकत्रित किया जाएगा और देखा जाएगा कि कितने लाभार्थियों को लाभ मिलना शेष है।

     बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसके लाइव टेलीकास्ट में सभी लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित नव मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं को शामिल किया जाएगा। इस दौरान सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों को दीवार लेखन करना है ताकि बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता दीवार लेखन के कार्य को प्राथमिकता और अनिवार्य रूप से करने के लिए संकल्पित हो। एक आगामी कार्यक्रम में पार्टी द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र से 6000 कार्यकर्ताओं को अयोध्या ले जा कर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक प्रत्येक लोकसभा में भाजपा के चुनाव कार्यालय खुल जाएंगे और फरवरी के मध्य तक सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय आरंभ हो जाएंगे।  

     बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. प्रीतम सिंह ने की और अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि जिले की चारों विधानसभायें हमने ऐतहासिक मतों से जीत दर्ज की है और इसी तरह कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर दमोह लोकसभा भी ऐतहासिक मतों से जीतेगें । 
     बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकारों को बैठक के विषय में अवगत कराया और उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। बैठक में दमोह विधायक श्री जयंत मलैया, राज्यमंत्री श्री लखन सिंह, मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह लोधी, दमोह जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्वमंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक श्री हरबंस सिंह राठौर, श्री अभिषेक भार्गव, पूर्व बैंक अध्यक्ष राजेंद्र गुरू, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक पी.एल. तंतुवाय, डॉ. विजय सिंह राजपूत, सोना बाई, प्रघुम्मन सिंह लोधी, पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, लोकसभा विस्तारक बृजेश चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र व्यास, हेमंत छाबडा, श्याम शिवहरे, ऋषि लोधी, गोपाल पटैल, रामेश्वर चौधरी, संजय सेन, दीपक उपाध्याय, रूपेश सेन, अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, अरविंद उपाध्याय, संजय यादव, रश्मि साहू, अनीता खरे, वर्षा रैकवार, अर्चना जैन, बृजेश दुबे, रामलाल उपाध्याय, सुरेश पटैल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, जिला सह मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन, रिकूं अनिल गोस्वामी, संदीप शर्मा, कृष्णा राज, पवन तिवारी, बृजेश सिंह, देवकी नंदन पटैल, ललित पटैल, महेश पटैल, लाखन सिंह, कपिल शुक्ला, राजावीर सिंह चौहान, रवि पटैल, राजेंद्र सिंह, हल्कू सिंह, सत्यपाल सिंह, शीतल राय, सचिन जैन, गोविंद यादव, भारत सिंह मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव, शिखा जैन, भोला सराफ, गनेश जाटव सहित सभी मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों, सभी मोर्चा अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

आर.डी.एफ.आई से छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करेंः शैलेन्द्र जैन▪️शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी समिति बैठक

आर.डी.एफ.आई से छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करेंः शैलेन्द्र जैन
▪️शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी समिति बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर : महाविद्यालय में आर.डी.एफ.आई से छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करें, जिन छात्राओं की उपस्थिति शासन के निर्देशानुसार 75 प्रतिशत से कम हो उन्हें शासन से प्राप्त लाभ न दिये जायें तथा परीक्षा में बैठने की अनुमति भी न दी जाये। उक्त आदेश जनभागीदारी बैठक में सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में दिये। उन्होंने  विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद आवश्यक सुझाब एवं निर्देश दिये। महाविद्यालय में लंबित नवीन भवन के कार्यों में तेजी लाने पर भी बल दिया एवं बाउंडीवॉल बनाए जाने की स्वीकृति जनभागीदारी समिति की बैठक में प्रदान की गई।
_________
__________

 विधायक श्री जैन ने कहा कि इस पहल से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा परिसर को अतिक्रमण से भी बचाया जा सकेगा। बाउंड्रीवाल के साथ ही भवन से कबीर उद्यान में जाने के लिए ढलान पर सीढ़ियां बनाई जावेंगी। यह सीढियां उद्यान में स्थित बालीवॉल तथा बास्केटवॉल कोर्ट के लिए स्टेडियम का कार्य भी करेंगी। कालेज के नए परिसर में भूमि का कार्य समतलीकरण कर खेल मैदान भी उपलब्ध किया जाये। समिति सचिव तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एम. चौकसे ने पिछली बैठक में प्रस्तावों के क्रियान्वयन से अवगत से कराया। बैठक का संचालन जनभागीदारी प्रभारी डॉ. पद्मा आचार्य ने किया एवं पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी तथा नवीन एजेंडा को समिति के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक्सीलेंस गर्ल्स कालेज की नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य परिषद् एवं प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक में छात्राओं की सुविधा के लिए अनेक प्रस्तावों एवं कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। महाविद्यालय के मुख्य भवन में मनोविज्ञान परामर्श केंन्द्र, स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र के साथ-साथ केन्टीन का रिनोवेशन किया जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार परिवर्तित पाठयक्रम की पुस्तकें क्रय करने, ई ग्रंथालय हेतु उपकरण क्रय करने तथा शोध संगोष्ठियां आयोजित करने के लिए जनभागीदारी निधि से बजट आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई। 
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की सागर विधानसभा चुनाव में चौथी बार ऐतिहासिक विजय पर उनका शाल एवं श्रीफल से आत्मीय अभिनंदन महाविद्यालय परिवार ने किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मिश्रा, युवा नेता विनय मिश्रा एवं सदस्यों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा किया गया। जनभागीदारी समिति की इस बैठक में सदस्य श्रीमती दीप्ति चंदेरिया, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. अरविंद जैन, डॉ. अलका श्रीवास्वत, श्री प्रासुक जैन, डॉ. संजीव कठल, श्री जय नारायण वैद्य, श्रीमती रानी बजाज, श्री अशोक कुमार चौरसिया एस.डी.ओ. पी.डव्लू.डी, श्रीमती वंदनी जैन, डॉ. नवीन गिडियन, डॉॅ. शक्ति जैन, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. संजय खरे, श्री एस. के. भोजक, श्री अंशुल गुप्ता बैठक में उपस्थित थे। प्राध्यापक डॉ. संजय खरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR : मयंक केशरवानी हत्याकांड में दोनों आरोपियो को आजीवन कारावास

SAGAR : मयंक केशरवानी हत्याकांड में दोनों आरोपियो को आजीवन कारावास 
तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर । पत्थर से कुचलकर हत्या कारित करने वाले आरोपीगण जावेद एवं आदिल को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302 सहपठित धारा- 34 के तहत आजीवन कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।  एक अन्य आरोपी को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया । मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।


जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 23.04.2021 को उप-निरीक्षक के.एन. अरजरिया को ग्राम सरवई टौरी पर रोड़ किनारे अज्ञात लाष पड़े होने की सूचना मिलने पर शासकीय वाहन से घटना स्थल रवाना होकर मौके पर मय हमराह स्टाफ के पहुॅचे तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाष सरवई रोड किनारे झाड़ियों में पड़ी होने से ग्राम कोटवार के पुत्र की सूचना पर देहाली मर्ग इंटीमेषन तैयार किया गया , मौके पर ही लाष का पंचनामा तैयार किया गया । घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र की गई , मृतक एवं उसकी लाष के पास से साक्ष्य एकत्रित की गई , मृतक के पास से पड़े बंद मोबाइल को खोलकर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया संपर्क करने पर मृतक मयंक केसरवानी पिता दर्षन केसरवानी जिला सागर का होने से परिजनों को घटना स्थल पर तलब किया गया तथा लाष का पहचान परिजनो द्वारा करने पर षिनाख्ती पंचनामा तैयार किया गया , मृत्यु का कारण जानने के लिये मृतक की लाष को पी.एम हेतु जिला अस्पताल सागर रवाना किया गया । पी.एम रिपोर्ट प्राप्त होने एवं घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित होने के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान मृतक के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर संदेही जावेद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि टोनी उर्फ पवन साहू की बुराई मृतक मयंक केसरवानी से होने एवं मयंक से बदला लेने के लिये टोनी उर्फ पवन साहू ने उसे बार-बार उकसाकर एवं कर्ज के दो लाख रूपये माफ करने व एक लाख रूपये नगद देने के लालच देने पर मैने अपने साथी आदिल खान के साथ मिलकर उसकी कार से मृतक मयंक को उसके घर के पास से लेकर षिवा ढाबे रोड से खाना खाने के बाद हाईवे से होकर उसे घटना स्थल पर ले जाकर रात्रि में पत्थर से कुचलकर हत्या कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपी आदिल एवं टोनी उर्फ पवन साहू से पूछताछ कर आरोपीगण से जप्ती की कार्यवाही की गई। घटना में प्रयुक्त खून आलूदा कपड़े, मोबाइल , पत्थर तथा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये । विवेचना के दौरान घटना से संबंधित साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये एवं  आरोपीगण की षिनाख्ती कार्यवाही कराई गई, घटना दिनॉक को घटना में प्रयुक्त कार के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर जप्तषुदा सामग्री को एफएसएल सागर जॉच हेतु भेजा गया । थाना-केंट द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 302, 201,109,120बी का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश , श्री षिवबालक साहू  जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
Share:

खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं, दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी : रिशांक तिवारी▪️जन्मदिन सफाई मित्रों एवं असहाय बच्चों के साथ मनाया

खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं, दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी : रिशांक तिवारी

▪️जन्मदिन सफाई मित्रों एवं असहाय बच्चों के साथ मनाया

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर। समाजसेवी, यूथ आइकॉन रिशांक तिवारी ने अपना जन्मदिन
सफाई मित्रों के साथ मन्दिर में सफाई कर, आंगनबाड़ी के बच्चों को बैग बांटकर और असहाय व निराश्रित बच्चों के साथ सागर रेस्टोरेंट में भोजन कराकर मनाया। उन्होंने कहा खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं। दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि गरीब, असहाय बच्चे जिनको लगता है कि वह भी बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाएं या अच्छे रेस्टोरेंट में कुछ खायें। उन्हीं से मुझे ऐसी प्रेरणा मिली कि मैं ऐसे सभी बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाऊं। जिनका कोई नहीं है।



जन्मदिन के अवसर पर सुबह सबसे पहले रिशांक तिवारी ने पहलवान बब्बा मंदिर में सफाई की। सफाई मित्रों के साथ केक काटा। इसके बाद आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों के लिए बैग वितरित किए। सागर स्थित महापौर बंगले में शहर के लोगों ने आकर उनसे मुलाकात की। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ। अंत में सिविल लाइन स्थित सागर गेरे रेस्टोरेंट पहुंचकर उन्होंने निराश्रित, असहाय बच्चों के साथ उनको भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में रिशांक भैया फैंस क्लब के साथी उपस्थित रहे।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 20 को सागर में करेंगे रोड शो और जन आभार सभा

सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 20 को सागर में करेंगे रोड शो और जन आभार सभा 

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के 20 जनवरी को सागर प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिस संबंध मे संभागीय भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष व मोर्चा प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया पूर्व मंत्री विधायक भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया ,  नारायण कबीर पंथी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन,अभिषेक भार्गव, शशि कैथोरिया, जिला महामंत्री श्याम तिवारी,मितेंद्र मोनू चौहान,अमित कछवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

 बैठक को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने संबोधित करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी गणों के आह्ववाहन करते हुए कहा की.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के सागर प्रवास कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से तैयारियों में जुटे व जन सामान्य को पीले चावल प्रदान कर रोड शो व जन आभार सभा में आमंत्रित करें। बैठक में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया की 20 जनवरी को मुख्यमंत्री जी के साथ मान.प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी रोड शो व जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। बैठक के दौरान बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत,जन आभार यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व कार्यक्रम लिए पदाधिकारी गणों को को दायित्व सौंपे गए। 

बैठक का शुभारंभ जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भाजपा जिला अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी व आभार जिला उपाध्यक्ष दौलत यादव ने व्यक्त किया। बैठक मेंआपेक्षित  जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल हुए।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

सागर सांसद एथलेटिक्स मीट: "विकसित भारत संकल्प" के लिए खिलाड़ियों का महाकुंभ▪️खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर सांसद एथलेटिक्स मीट: "विकसित भारत संकल्प" के लिए  खिलाड़ियों का महाकुंभ

▪️खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी ,2024
सागर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है.
इसी क्रम में सागर-विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने तीन दिवसीय "सागर सांसद एथलेटिक्स मीट- 2024" का आयोजन कर क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं नागरिकों की कड़ी को जोड़कर "विकसित भारत संकल्प के लिए दौड़ेगा सागर" मैराथन का आयोजन किया.
मैराथन दौड़ में उमड़े खिलाड़ी

 सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 के अंतिम दिन प्रात 7:00 बजे से पुरुष एवं महिला वर्ग की ओपन दौड़ का आयोजन खेल परिसर मैदान,सागर से किया गया.
दौड़ के शुभारंभ अवसर पर आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.पुलिस विभाग के पायलट वाहनों की अगुवाई में प्रतिभागियों ने अपने निर्धारित रूट को तय करते हुए मैराथन दौड़ को पूरा किया.मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम दीपक सागर,द्वितीय मोह.अमन बीना, तृतीय संजीव रजक सागर, एवं महिला वर्ग में आस्था रजक बीना,द्वितीय शीतल पटेल खेल परिसर एवं तृतीय रबीना राय खेल परिसर विजेताओं को क्रमशः प्रथम 11000, द्वितीय 7100 एवं तृतीय विजेता को 5000 रु. एवं प्रमाण पत्र सांसद राजबहादुर सिंह एवं अतिथि नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा वितरण किए गए. 


इस मैराथन दौड़ में प्रतिभागी 75 वर्षीय रतन सिंह वरिष्ठ नागरिक आकर्षण का केंद्र रहे. सांसद सिंह ने उनके जज्बे को सराहकर प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया.

स्पर्धा का समापन
तीन दिवसीय सागर सांसद एथलेटिक्स मीट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक खुरई  भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेल परिसर ,सागर में आयोजित किया गया.
16, 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित बालक/बालिका संवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मेडल, प्रशस्ति- पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए.
इस अवसर पर  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सांसद राजबहादुर सिंह का हृदय से बहुत धन्यवाद  करना चाहता हूं कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया. इससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ.स्पर्धा में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. मैं विजेताओं को बधाई देता हूँ और सभी खिलाड़ी मेहनत कर अपने प्रदेश-देश का नाम रोशन करें.

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह,रमन दुबे, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, शैलेश जैन, राजेश सैनी, वीनू राणा, डीईओ अरविंद जैन, विनोद चौकसे, राजेश गुप्ता, मधुप शर्मा, डॉ.नईम खान,सोमेश जड़िया, प्रदीप अविद्रा,मंगल सिंह यादव, संजय दादर, रविंद्र राय,डॉ.अजय व्यास, प्रफुल्ल हलवे, सुनील केसरवानी, सत्यजीत सिंह ठाकुर, मनोज पटेल,जोंटी शुक्ला, राजू रैकवार,मन्नू कक्का, दीपक रैकवार, लक्ष्मी रैकवार, पार्षद संजय दुबे,अनिल दुबे, मनीष पहलवान, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,आकाश श्रीवास्तव,
मिलंद देवस्कर, पार्षद धर्मेंद्र खटीक, पार्षद नरेश यादव,राजेश केसरवानी, रमेश रावत,डॉ. राकेश तिवारी,मनोज शुक्ला, समर्थ दीक्षित,राजू तिवारी,डॉ. सुरेंद्र,प्रतिभागी खिलाड़ी,कोच, अभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive