बोर्ड परीक्षा में बचा एक माह प्राथमिकता से बच्चो को पढ़ाए: कलेक्टर▪️शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा

बोर्ड परीक्षा में बचा एक माह प्राथमिकता से बच्चो को पढ़ाए: कलेक्टर

▪️शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज :28 दिसंबर,2023
सागर :
 सारे काम छोड़कर प्राथमिकता के साथ अध्ययन कार्य कराएं एवं विद्यालयों के बच्चों को अपना बच्चा समझकर परीक्षा की तैयारी कराए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्री अभय श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता कुमार, श्रीमती उषा जैन, श्री सुधीर तिवारी, श्री महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री चंद्रभान चाचौंदिया सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के समस्त प्राचार्य मौजूद थे।


शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा का केवल एक माह बचा है सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों की सरंक्षक, प्रशासक होते हैं इस कारण अपनी प्रशासनिक क्षमता का उपयोग करते हुए सारे काम छोड़कर केवल और केवल सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अध्ययन कार्य करायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बच्चों को अपना बच्चा समझकर परीक्षा की तैयारी करायें। जिससे कि सागर जिले का परीक्षा परिणाम मध्य प्रदेश के परीक्षा परिणाम में अपना नाम अंकित कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब केवल एक मार्च तक प्राथमिकता के साथ अध्ययन कार्य कराया जाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालय में कोर्स को पूरा कराकर रिवीजन करायें। इसके लिए चाहे अतिरिक्त कक्षाएं लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि जहां कोर्स पूरा हो गया है वहां अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए। उन्होंने कहा कि केवल कोर्स पूरा करना एवं रिवीजन करना एवं बच्चों को पूर्ण रूप से समझाना शिक्षक का कार्य होना चाहिए और इस कार्य की समीक्षा समस्त विद्यालयों के प्राचार्य करेंगे।


कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि फरवरी माह में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा तैयारी भी समानांतर करते रहें। बोर्ड के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि उनके विद्यालय के नए भवन निर्माणधीन है, उनके निर्माण की गुणवत्ता लगातार चेक करें। उन्होंने कहा कि शासन की यह प्राथमिकता है कि सभी भवन गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में बने। बाकी सभी सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य भवन में लगने वाली खिड़की दरवाजे की गुणवत्ता मानक के अनुसार है कि नहीं इसकी विशेष जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए की इसी प्रकार बिजली फिटिंग की भी जांच करें।
  इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा ने कहा कि सभी प्राचार्य पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करें। उन्होंने कहा कि कमजोर एवं डी एवं ई ग्रेड के बच्चों के लिए अलग से समय दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विषयों का कोर्स शत प्रतिशत पूरा करें और रिवीजन कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालय समय पर खुले एवं बंद हो और जो विद्यार्थी लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उनके अभिभावक से सतत संपर्क बनाकर विद्यार्थी को विद्यालय में उपस्थित करायें। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा में समस्त विद्यालयों की विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा इसी प्रकार कक्षा एक से आठ तक एवं कक्षा 9, 11 के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी भी प्रारंभ कर कोर्स को पूरा करें।


 समीक्षा  बैठक में विभिन्न एजेंडों पर समीक्षा की गई जिनमें - छात्रवृत्ति, मेपिंग, प्रोफाईल अपडेशन, स्वीकृति एवं असफल बैंक खातों की समीक्षा, यू डाईस स्टूडेंट एवं शिक्षक प्रोफाईल अपडेशन, निःशुल्क साईकिल वितरण, एन.एम.एम.एस., रेमेडियल कक्षाओं का संचालन,  DigiGov  भुगतान की समीक्षा, शिक्षकों द्वारा टैबलेट क्रय एवं पंजीयन की समीक्षा, त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, निर्माण एवं वार्षिक परीक्षा तैयारियों की समीक्षा, विमर्श पोर्टल पर एम.आई.एस., अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम एवं अन्य प्रविष्टियों की समीक्षा, वरिष्ठता सूची अद्यतन किये जाने हेतु समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा की गई।
Share:

मंत्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 30 दिसंबर को : बुन्देली परंपरा से होगा ऐतिहासिक भव्य स्वागत: गौरव सिरोठिया

मंत्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 30 दिसंबर को :  बुन्देली परंपरा से होगा ऐतिहासिक भव्य स्वागत: गौरव सिरोठिया

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर,2023
सागर : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक और  भाजपा सरकार में बुन्देलखंड से एकमात्र कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बनाये जाने पर 30 दिसंबर को उनके प्रथम नगर आगमन को लेकर  गुरूवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में सुझाव एवं चर्चा की। 
बैठक में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि 29 दिसंबर को भाजपा की जिला कार्यसमिति आयोजित की गई है जिसमें जिले के सभी अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाये जाने पर मंत्री श्री राजपूत के पहली बार जिले में प्रथम आगमन पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से जगह-जगह स्वागत करने का आवाहन किया है। 
जिले की सीमा से होगी स्वागत की शुरुआत
उन्होंने बताया कि शनिवार, 30 दिसंबर को मंत्री श्री राजपूत सुबह 10ः00 बजे भोपाल से सागर के लिये प्रस्थान करेंगे जो दोप. 11ः30 बजे सागर जिले की सरहदी सीमा ग्राम बागरौद पहुंचेगे । जहां क्षेत्रवासियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा,।
 तत्पश्चात श्री राजपूत का ग्राम सरगड़ी, बरबटू, किटुआ, बाबना, मीरखेड़ी, ऐरनमिर्जापुर, बहादुरपुर, खुरई तिगड्डा, बड़े पुल होते हुए दोप. 01ः00 बजे राहतगढ़ पहुंचेंगे । जहां मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर श्री राजपूत का स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा। राहतगढ़ होते हुए श्री राजपूत ग्राम चौकी, बेरखेड़ीसड़क, मसुरहाई तिगड्डा, सीहोरा, ग्राम मुगरयाउ, ग्राम भापेल होते हुए अप. 03ः00 बजे लेहदरानाका में बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष जैसीनगर के निवास पर पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

सागर शहर में होगा समापन

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि नगर में प्रवेश लगभग अप. 03ः15 बजे मोतीनगर तिगड्डा पर होगा जहां विधायक, सांसद, महापौर सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राजपूत की अगुवानी एवं भव्य स्वागत किया जायेगा। मोतीनगर चौराहे से हजारों की संख्या में विशाल रैली के रूप में श्री राजपूत का काफिला बड़ा बाजार, सराफा कोतवाली होते हुए तीनबत्ती पहुंचेगा जहां गौर साहब की मूर्ति पर श्री राजपूत द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। एवं युवा मोर्चा द्वारा श्री राजपूत का भव्य स्वागत किया जायेगा ।तत्पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सायं 05ः30 बजे कटरा चौकी के समीप सभा स्थल पर श्री राजपूत का स्वागत किया जायेगा जहां श्री राजपूत का संबोधन कार्यक्रम एवं सायं 07ः00 बजे स्वागत कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपील की है कि कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों एवं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। 
बैठक को संबोधित करते हुये सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त पार्षद जगह-जगह स्वागत करेंगे। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने विचार रखे। बैठक का संचालन कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे एवं आभार डॉ. सुखदेव मिश्रा ने व्यक्त किया। 

ये रहे मोजूद
बैठक में प्रमुख रूप से मितेन्द्र मोनू चौहान, चैन सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पाठक, सुखदेव मिश्रा, हरिराम सिंह, सुशील तिवारी, शैलेश केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, यश अग्रवाल, अंशुल परिहार, शैलेश केशरवानी, रामकुमार पप्पू तिवारी, धीरज सिंह ठाकुर, हरनाम सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, यश अग्रवाल, नरेंद्र अहिरवार, राजू बड़वानी, रितेश मिश्रा मनीष चौबे, महेश राय, नरेश यादव, याकृति जड़िया, कंचन सोमेश जड़िया, अनिल श्रीवास्तव, सूरज घोषी, मेघा दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: कंटेनर पलटा, 19 भैंसों की मौत : भरे थे 32 मवेशी

SAGAR: कंटेनर पलटा, 19 भैंसों की मौत : भरे थे 32 मवेशी

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2023
सागर  :  सागर जिले के देवरी-रहली मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कंटेनर में भरे 19 भेंसो की मौत हो गई। वहीं 13 मवेशी घायल हुए हैं। कंटेनर में 32 भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। घटना के बाद ड्राइवर क्लीनर दोनो भाग निकले। मृत भैंस सड़क के किनारे पड़ी रही। 
______________________

देखे : कंटेनर पलटा: 19 भैंसों की मौत



______________________


रात में पलता कंटेनर
घटना रात्रि करीब 11:30 की बताई जा रही है। आयशर ट्रक एमपी 09,GH 1356 तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाकर ले जाते समय मोड पर पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गौ सेवक रजनीश मिश्रा को मामले की जानकारी दी। 


रजनीश मिश्रा अपने साथी गौसेवको के साथ रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंचे और कंटेनर में ठूस ठूस कर भरी गई 19 भैंसों को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला। वही तेरह भैंसों को सुरक्षित बचाया जा सका।उक्त भैंसों को कोपरा गौशाला में पहुंचाया गया है। कंटेनर का चालक मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाया है। वहीं प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। भैंसे कहां से लाईं और कहां ले जाई जा रही थी, संबंध में पुलिस जांच कर रही है।


बिग ब्रेकिंग न्यूज़




Share:

1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम तिलकगंज ट्रस्ट : पूर्व अध्यक्ष नहीं मिले तो पंचनामा बनाकर के नए अध्यक्ष को चार्ज सौपा गया

1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम तिलकगंज ट्रस्ट : पूर्व अध्यक्ष नहीं मिले तो पंचनामा बनाकर के नए अध्यक्ष को चार्ज सौपा गया

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर,2023
सागर : अनुविभागीय अधिकारी सागर एवं पंजीयक लोकन्यास की ओर से 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम तिलकगंज ट्रस्ट  में लगभग दो माह पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई थी । जिसमें नवीन अध्यक्ष  नितिन जैन ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष चुने गये थे।उपाध्यक्ष  दिलीप सिंघई ( पड़वार) ,   मंत्री पद पर सुरेशचंद जैन ( खटोरा वाले), उपमंत्री अभिषेक जैन मामदा, एवं कोषाअध्यक्ष श्री प्रभात सिंघई मोली वालों का निर्वाचन हुआ था |
अनुविभागीय अधिकारी के आदेश मे स्पष्ट उल्लेख था कि पूर्व अध्यक्ष श अशोक जैन पिड़रआ से चार्ज ले कर के नव निर्वाचित अध्यक्ष नितिन जैन को सात कार्य दिवस में दे दिया जाए ।ताकि मंदिर के कार्य बाधित न हो ।

प्रशासन पहुंचा मंदिर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आदेश के परिपालन में  नायब तहसीलदार बहादुर सिंहजी ठाकुर रतौना व्रत सर्कल एवं आर आई हर्ष साहू एवं  नीलेश मिश्राजी पटवारी  मंदिर जी में उपस्थित रहे।  कार्रवाई के दौरान पूर्व अध्यक्ष  अशोक कुमार जी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि वह मंदिरजी में चार्ज देने के लिए नही आये । परंतु उनको बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने इस आदेश की अवहेलना की और मंदिरजी में नहीं आए इस स्थिति में श्रीमानजी ने मौका स्थल पर पंचनामा ट्रस्ट समिति एवं समाज की लोगों के बीच में बनाकर चार्ज देने की प्रक्रिया को संपन्न कराया।  दान पेटी की चाबी के नहीं मिलने के कारण दान पेटी को सील बंद कर दिया गया है।  जिन लोगों के पास इनकी चाबियां है उनको सूचना करके उनसे चाबी दिलाने का आश्वासन दिया ।

कई अनियमितताएं मिली

लगभग पिछले 8  माह का बिजली का बिल लगभग 60000 रुपए बकाया निकला और भी अन्य अनियमितताएं वहां पर पाई गई । छत पर खुले में प्रतिमाएं विराजमान है । कोई भी व्यक्ति मंदिर में ऊपर से प्रवेश कर सकता है। वहां चैनल और दरवाजा नहीं पाया गया। सीसीटीवी कैमरे पर संपूर्ण नियंत्रण पूर्व कमेटी अपने घर से कर रही थी । मंदिर  में एक भी एल ए डी टीवी मौजूद नहीं पाई गई । जबकि वहां पर 32 कैमरे लगे हुए हैं । उनका भी नया पासवर्ड जनरेट करके वर्तमान समिति को प्रदान किया गया | नई दान पेटी को रखने के आदेश दिए गये।
 इस प्रकिया के दौरान  विमल जैन पूर्व मंत्री ट्रस्ट,  कमलेष कामरेड ट्रस्टी  अभिषेक मामदा ट्रस्टी ,  सुरेश खटौरा ट्रस्टी , नितिन जैन ट्रस्टी, श्रीमान प्रभात सिंघई ट्रस्टी श्री संजय मोदी एवं अन्य दूस्टी मौजूद रहे , साथही  राजू यादव,  अरविंद चौधरी,  नितिन नायक , नीरज जैन किराना , श्री उमंग चौघरी, श्री नयन नायक , श्री तरंग चौधरी , श्री चिरोजी लाल जी एवं समाज के कई लोग उपस्थित रहे।जिसमे मुख्य रूप से एड्वोकेट  स्वपनिल जैन पंचनामा तैयार कराने के दौरान मौजूद रहे ।

Share:

MP: बस में लगी आग :13 यात्री जिंदा जले : सीएम पहुंचे गुना, पीएम ने जताया शोक : कलेक्टर एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटाया, RTO और CMO सस्पेंड▪️बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था , फिटनेस सर्टीफिकेट भी था एक्सपायर

MP: बस में लगी आग :13 यात्री जिंदा जले : सीएम पहुंचे गुना, पीएम ने जताया शोक : 

▪️कलेक्टर–एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर  को हटाया , RTO और CMO सस्पेंड

▪️बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था , फिटनेस सर्टीफिकेट भी था एक्सपायर 

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2023
गुना : मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार को डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए। 11 शव बस के अंदर, जबकि दो गेट के पास मिले। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस एक भाजपा नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। सीएम ने बडी कार्यवाई की है। कलेक्टर तरुण राठी ,एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटा दिया गया है। इस हादसे में CM ने RTO रवि बरेलिया को सस्पेंड कर दिया है। फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने के कारण नगरपालिका के  CMO बीडी कतरोलिया को भी सस्पेंड कर दिया गया है। 

कलेक्टर एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटाया 

गुना बस हादसा मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री के साथ ही परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा दिया गया है। 


________________________

देखे : बस हादसा




_______________________

बीती रात में हुआ हादसा
बता दें कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। 
गुना बस दुर्घटना में घायलों का होगा समुचित इलाज : सीएम डॉ. यादव,

गुना जिले में बस दुर्घटना के दौरान भीषण आग लगने से मृत हुए 13 व्‍यक्तियों तथा 16 घायलों के समुचित ईलाज की जानकारी लेने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को गुना पहुंचे। उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय में भर्ती घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का समुचित इलाज कराया जायेगा। शासन-प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करायेगा। उन्‍होंने जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्‍सालय प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। घायलों का समुचित उपचार बेहतर से बेहतर हो, यह सुनिश्चित किया जाये। मुख्‍यमंत्री श्री यादव ने जिला चिकित्‍सालय के वार्ड में इलाज करा रहे घायलों के प्रत्‍येक बेड पर जाकर उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में विस्‍तार से चर्चा की तथा आश्‍वस्‍त किया कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। उन्‍होंने ईश्‍वर से उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की।

मुख्‍यमंत्री द्वारा दिवंगत एवं घायलों के परिजनों को दी सांत्‍वना

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुना जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्‍सालय में बस दुर्घटना में दिवंगत एवं घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की। उन्‍होंने दिवंगत आत्‍माओं की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने कि शक्ति देने की कामना की। उन्‍होंने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात कर बस हादसे में झुलसे यात्रियों के समुचित उपचार कराये जाने हेतु आश्‍वस्‍त किया तथा घायल यात्रियों के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की ईश्‍वर से प्रार्थना की।

गुना बस दुर्घटना के कारणों की होगी जांच

गुना के दुहाई मंदिर के पास बुधवार रात्रि को हुए बस दुर्घटना के कारणों की जांच कराये जाने के निर्देश मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिला प्रशासन को दिये गये। कलेक्‍टर श्री तरूण राठी द्वारा मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर चार सदस्‍यीय समिति गठित कर दी गयी है। जिसमें अपर जिला दण्‍डाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी अनुभाग गुना श्री दिनेश सावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्‍त श्री अरूण कुमार सिंह तथा सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री प्राण सिंह राय शामिल हैं। यह समिति बस में आग लगने के कारणों जांच एवं प्रकरण में उत्‍तरदायी विभागों की भूमिका की जांच कर जांच प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्‍तुत करेगी।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

मुख्‍यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता के दिये निर्देश

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में हुए बस दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत कर सहायता दिये जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। बस दुर्घटना में मृतको के परिवारों को 4-4 लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपये सहायता दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही सभी 16 घायल यात्रियों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था किये जाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी. यादव, सांसद डॉ. रोडमल नागर, विधायक गुना श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार संभाग आयुक्‍त ग्‍वालियर श्री दीपक सिंह,  कलेक्‍टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार खत्री सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जांच कमेटी गठित
बस हादसे की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जो हादसे  के कारणों का पता लगाएगी। कमेटी तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।



बस की फिटनेस , बीमा  नही थे

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। बस भानु प्रताप सिकरवार के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसकी हालत खटारा थी। बस 2008 में खरीदी गई थी। आरटीओ के मुताबिक, इसका फिटनेस सर्टिफिकेट फरवरी 2022 तक ही वैलिड था।घायल यात्रियों के बयान के आधार पर बस मालिक भानु प्रताप सिकरवार, ड्राइवर और डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में बस और डंपर चालकों के नाम नहीं लिखे हैं। केवल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किए गए हैं।


Share:

Video: MP: एक्सीलेंस स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओ ने लगाए जमकर ठुमके : नोटिस जारी

Video: MP: एक्सीलेंस स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओ ने लगाए जमकर ठुमके : नोटिस जारी

तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर, 2023
टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की सरकारी एक्सीलेंस स्कूल में फिल्मी गानों पर प्राचार्य से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जमकर ठुमके लगाए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में पदस्थ छह शिक्षकों का प्रमोशन हुआ था। इसके बाद पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जमकर डांस किया है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। शिक्षा विभाग की फजीहत होने के बाद  शिक्षा अधिकारी ने एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

_________________________

देखे :  टीकमगढ़ के एक्सीलेंस स्कूल में टीचर्स का डांस


_________________________


प्रमोशन मिलने पर मनाई पार्टी स्कूल कैम्पस में

टीकमगढ नगर के सरकारी एक्सीलेंस हायर सैकंडरी स्कूल का  एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें स्कूल के प्राचार्य , शिक्षक व शिक्षिकायें स्कूल कैम्पस में ही फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे है । यह पूरा मामला प्रमोशन पार्टी का था जिसमे नगर के शाशकीय एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव व दो अन्य शिक्षकों को शासन द्वारा प्रोमोशन दिया गया था । जिसका जश्न मनाने ये सारे शिक्षक व शिक्षिकाये स्कूल में ड्यूटी टाइम में जमकर पार्टी कर रहे थे।  स्कूल परिसर  में ही स्पीकर पर फ़िल्मी गाने बजाकर  ‘तेरे आंख्या का यो काजल’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके एक मोड़ आया’ जैसे फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आरहे है। इस पूरे परिदृश्य में हद तो तब होगई जब स्कूल के प्रिंसिपल सुनील श्रीवास्तव छोटे बच्चों को भी जबरदस्ती नाचने को मजबूर कर रहे है ।



 इसके वीडियो वायरल होने पर स्कूली शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमे इस डांस को शर्मिंदगी भरा बताया गया। इस मामले मे टीकमगढ़ एस डी एम का कहना है कि जांच उपरांत दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करें, राजस्व बढानें के लिए योजना तैयार करें : अपर मुख्य सचिव ▪️राजघाट बांध की उंचाई बढ़ाई जाएं : महापौर संगीता तिवारी

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करें, राजस्व बढानें के लिए योजना तैयार करें :  अपर मुख्य सचिव 

▪️राजघाट बांध की उंचाई बढ़ाई जाएं  : महापौर संगीता तिवारी

तीनबती न्यूज : 27 दिसंबर,2023
सागर
: हितग्राहियों के कार्यो को संतुष्टीपूर्ण निराकरण कर जिले में सुशासन स्थापित करें, अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य कर शहरों के समेकित विकास की योजना तैयार कर विकास कार्य करायें एवं कमजोर वर्ग,  एससी, एसटी वर्ग के लिए कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार कर उनकी मदद करें। साथ में राजस्व बढानें के लिए सभी राजस्व अधिकारी योजनाबंध तरीके से कार्य करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव एवं सागर संभाग के प्रभारी श्री एसएन मिश्रा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डा. सुशील तिवारी, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, गुरन्नौर विधायक श्री राजेश कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, कमिश्नर डा. वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, संयुक्त कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित समस्त जिलों के कलेक्टर, समस्त जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहित समस्त संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

संभागीय समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं संभाग के प्रभारी श्री एसएन मिश्रा ने कहा कि सभी कलेक्टर आकस्मिक दौरे कर जिलों की विकास कार्यो एवं कार्यालयों, विद्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक पंचायत स्तर पर सक्षम अधिकारी कर्मचारी को तैनात कर ग्रामवासियों के समस्याओं का निकराकरण करायें। उन्होंने कहा कि जनता के लाभ जनता तक पहुंचे इसके विशेष प्रयास किये जावें एवं शहरों की समेकित विकास योजना तैयार कर विकास कार्य करायें।  जल जीवन मिशन के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करें और समाज के आखिरी घर के आखिरी व्यक्ति तक शुध्द पेय जल पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के कार्यो की सूची बनाकर निराकरण करायें एवं समय-सीमा बैठक में आये  पत्रों की प्रतिदिन सायं काल समीक्षा कर निराकरण करें।

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी अधिकारी शिविरों में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।  उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय समेकित विकास की योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें और शत-प्रतिशत प्रसव संस्थाओं में ही करायें। उन्होंने नामातंरण, बंटवारा सीमाकंन, प्रधान मंत्री किसान सम्माननिधि, आयुष्मान कार्ड के कार्य प्राथमिकता के साथ करें।  

श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि हितग्राहियों को योजनाओ का सौ फीसदी लाभ सुनिश्चित करने के साथ ही विकास कार्यों को समय - सीमा में पूर्ण करना ही अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। एन एच आई के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि  बेहतर प्रगति के लिए मासिक बैठक ले और माहवार ही लक्ष्य निर्धारित करें जिससे कार्य में तेजी आए। रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे आरओबी कार्य की समीक्षा भी की गई और आमजन से जुड़े इन निर्माण और विकास कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। केंद्रीय अधोसंरचना निधि सेतु बंधान कार्य की भी समीक्षा की गई।

राज्य योजना मद, भवन विकास निगम,लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की गई।  नल से हर घर जल और समूह जल प्रदाय योजनाओ की समीक्षा की गई तथा अब तक 70 फीसदी से अधिक कार्य होने पर संतोष व्यक्त करते हुए बाकी के कार्यों को गांव को इकाई मानकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए है कि विद्यालयों का निर्माण शीघ्र  गति से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि बच्चों के लिए अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भवन के खिड़की, दरवाजे की गुणवत्ता मानक के अनुसार है कि नहीं, इसी प्रकार भवन में बिजली फिटिंग के कार्य  की गुणवत्ता की भी जाचं करें।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा में श्री मिश्रा ने ओडी आई प्लस के अलावा अन्य जल संरचनाओं आदि के निर्माण कार्य में विशेष रुचि लेने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की भी इस दौरान समीक्षा की गई। उज्ज्वला और आयुष्मान योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कृषि फीडर और घरेलू फीडर से तय समय अवधि में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

बैठक में स्वामित्व योजना के अलावा राजस्व, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, पीएचई, जल संसाधन आदि विभागो के कार्यों की भी समीक्षा हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जिलों में जहां पर भी नवीन निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन होना है उनकी सूची तैयार करें एवं उनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन करायें।

समीक्षा बैठक में कमिश्नर डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाओं का कियान्विन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंन कहा कि संभाग में शासन की मंशानुसार  सभी कार्य पूरी पारदर्षिता के साथ कर संभागवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।  

इस अवसर पर कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा, कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर, सीसीएफ श्री अनिल सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  


राजघाट बांध की उंचाई बढ़ाई जाएं - महापौर श्रीमती संगीता तिवारी
संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

सागर की लाइफ लाइन राजघाट बांध की उंचाई बढ़ाई जाएं उक्त प्रस्ताव महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव श्री एसएन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में रखा। इस अवसर पर बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
संभागीय समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सागर की लाइफ लाईन राजघाट बांध की उंचाई बढाई जाएं जिससे की शहर की जनता को प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राजघाट बांध से सागर, मकरोनिया, केंट सहित अन्य ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराया जाता है जिससे ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सागर जिले में शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए कार्य किया जा रहा है और सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर, माइक सिस्टम को हटाया जा रहा है। इसी प्रकार मांस, मछली की अवैध दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है।
बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना नदी परियोजना के माध्यम से संपूण बीना एवं ग्रामीण क्षेत्र को पेय जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के माध्यम से जो कार्य हो रहे है वह शीध्रता से पूर्ण हों।

जिला पंचायत दमोह की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने दमोह के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की बात रखी एवं ग्रामीण विद्यालयों के भवनों में जीर्णोध्दार कराया जाएं।  गुन्नौर विधायक श्री राजेश कुमार वर्मा ने अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी मौजूद थे।

Share:

राजघाट की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी ,रानी अवंती बाई अभ्यारण्य में कॉरीडोर का कार्य कराया जाएगा - मंत्री गोविंद राजपूत

राजघाट की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी ,रानी अवंती बाई  अभ्यारण्य में कॉरीडोर का कार्य कराया जाएगा - मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2023
सागर: 
सागर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने का काम शीघ्र किया जाएगा।  पूर्व से प्रस्तावित नौरादेही वर्तमान में रानी अवंती बाई  अभ्यारण्य के बीचों बीच 20 किलोमीटर लंबा कारीडोर बनाया जाएगा। उक्त विचार सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  एव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज यहां  व्यक्त किये।
   मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर जिला सहित संपूर्ण प्रदेश का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जो कार्य नहीं हो पाए हैं, उनको प्राथमिकता के साथ  पूरा किया जाएगा। जो कार्य चल रहे हैं उनको गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
        उन्होंने कहा कि सागर की मांग है कि ढाना हवाई पट्टी का विस्तार हो, इस पर शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री श्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया  से बात की जाएगी और हर संभव प्रयास किए जाएंगे ,जिससे कि ढाना हवाई पट्टी का विस्तार हो सके। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सागर में डॉ0 हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद राज्य का विश्वविद्यालय खोलने के प्रयास किया जा रहा हैं। यह विश्वविद्यालय सागर में खुले, इसके प्रयास भी किए जाएंगे ।साथ में शासकीय कन्या उच्चतर  विद्यालय महाविद्यालय जिसमें  13000 से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं, उसको महिला विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नोरादेही अभ्यारण्य वर्तमान में रानी अवंती बाई अभ्यारण के बीच से जाने वाली रहली जबलपुर रोड पर 20 किलोमीटर लंबा कारीडोर जो की पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा प्रस्तावित था, उसको शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सागर जिले के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश का विकास हो ,इसके प्रयास भी किये  जाएंगे।



Share:

Archive