डा गौर के अपमान का मामला: कुलपति ने गलती के लिए की क्षमा प्रार्थना ,मांगी माफी
▪️ कुलपतिगलती स्वीकारे: गौर का अपमान करने वाले जेल गए है : रघु ठाकुर
▪️ कुलपति को हटवाने पोस्टकार्ड अभियान जारी
तीनबत्ती न्यूज : 04 दिसंबर,2023
सागर : डा गौर की जयंती पर गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मामले में आलोचना जारी है। इसे अपमान की घटना का जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने इसका विरोध दर्ज कराया है। उधर आज कुलपति द्वारा गौर समाधि पर क्षमा प्रार्थना की गई।
गौर विश्विद्यालय के नवप्रवेशित छात्रों के दीक्षारंभ कार्यक्रम के पूर्व विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं पितृपुरुष डॉ. हरीसिंह गौर की समाधि स्थल पर पहुंचकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पुष्पार्चन कर डॉ. गौर को नमन करते हुए गौर जयंती के अवसर पर हुई मानवीय त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थना की. साथ ही प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय ने भी गौर समाधि पर पुष्प अर्पित कर क्षमा याचना की. इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार, समर्थ दीक्षित, प्रवीण राठौर एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.
रघु ठाकुर ने जताई चिंता
समाजवादी चिंतक आर सर्वदलीय मोर्चा के सरंक्षक रघु ठाकुर ने गौर जयंती पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा जूते पहनकर माल्यार्पण किए जाने की घटना पर चिंता जताई है। रघु ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि
26 नवंबर को गौर जयंती पर कुलपति के द्वारा जूते पहनकर माल्यार्पण किया गया। इससे समूचा बुंदेलखंड अंचल हतप्रभ और दुखी है। यह अपमान करने वाली घटना है। कुलपति भारतीय संस्कृति दावा करने वाले परिवार से आती है। उनसे संस्कारों की अपेक्षा स्वाभाविक है। मैं बताना चाहता हू कि G 20 का कार्यक्रम हुआ। अनेक देशों के प्रतिनिधि आए। उन्होंने गांधी जी की समाधि श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाईडन से लेकर सभी ने समाधिस्थल से दूर अपने जूते उतारे और पैदल चलकर पुष्प अर्पित किए। यह सम्मान का प्रतीक है और परंपरा भी। ऐसा कोई कानून भी नही है कि वरिष्ठ नागरिक जूता पहनकर माला पहनाये
रघु ठाकुर ने कहा कि प्रो सुरेश आचार्य ने किन्ही कारणों से आग्रह किया था तो भी। यह उनका बड़प्पन होता कि कुलपति जूते उतार कर जाती और माल्यार्पण करती । अब उनको चाहिए की वे सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करे की।ऐसा करेंगी तो सम्मान होगा। उन्होंने कहा की कुलपति को चाहिए कि वे मीडिया के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करे और खेद व्यक्त करे।
रघु ठाकुर ने कहा कि बड़े पद पर बैठे लोगो को गलती स्वीकारने का साहस होना चाहिए। पद बड़ा नही होता है। अच्छे कार्य करने वाला बड़ा होता है जिसको हम सम्मान देते है।
उन्होंने कहा की डाक्टर गौर का अपमान जो करते है ।उनको कई प्रकार की परेशानियो को उठानी पड़ता है। पूर्व कुलपति एन एस गजभिए डा गौर को सम्मान प्रकट करने नही आए थे। उनको जेल जाना पड़ा था।
सेंट्रल विवि की कुलपति को हटवाने पोस्टकार्ड अभियान चलाया
सेंट्रल विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की जयंति पर कुलपति और कुलसचिव द्वारा जूते पहनकर माल्यार्पण करने और माफ़ी न मांगने के रवैये के खिलाफ सागर में तीखा आक्रोश है। सोमवार को सिविल लाइन्स में युवाओं ने कुलपति हटाओ अभियान के तहत पोस्टकार्ड अभियान चलाया।
कुलपति हटाओ अभियान से जुड़े मनीष बोहरे ने बताया की विवि के छात्र और शहरवासियों ने डॉ गौर का सम्मान बरकरार रखने और ऐसे असंवेदनशील कुलपति, कुलसाचिव व अन्य दोषी कर्मचारियों को हटवाने के लिए सिविल लाइन में राष्ट्रपति-प्रधानमन्त्री को सम्बोधित पोस्टकार्ड लिखे। पहले दिन ही करीब 500 से अधिक पोस्टकार्ड लिखे गए। श्री बोहरे ने बताया की ज़ब तक कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और अन्य को नहीं हटाया जाता चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें की सोशल मीडिया में 26 नंबवर से कुलपति और अन्य अधिकारियों के खिलाफ तीखे शब्दों में निंदा करते हुए कई पोस्ट भी वायरल की जा रही हैं. कुलपति हटाओ अभियान में अब तक सैकड़ो युवा जुड़ चुके हैं।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
गुलाब मय हुआ सागर शहर : श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा निकली
तीनबत्ती न्यूज : 04 दिसंबर,2023
सागर: श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा का आज सागर वासियों ने पावड़े बिछाकर, फूलों की बरसात कर, जगह-जगह आरती, सेवा-सत्कार, स्वागत कर श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 16वें वार्षिक उत्सव की इस शोभायात्रा को निहारा । भक्तों का सैलाब और वो भी पूर्ण शालीनता, सभ्यता, के साथ धार्मिक जयकारों ने रास्ते के निवासियों को भी अपने में शामिल किया ।
मंदिर के व्यवस्थापन सहयोगी प्रमेन्द्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर देश भर के श्री गुलाब बाबा भक्तों की आस्था का मुख्य केन्द्र है, इस उत्सव में शामिल होने करीब 2000 भक्त महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों-कस्बों से आये हुये है, साथ ही छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश के साथ बुंदेलखण्ड के दमोह, सागर के भक्तों में इस श्रद्धा-भक्ति धारा को और विशाल कर दिया था । पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के साथ करीब 100 महिला-पुरूष भक्तों की टीम लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा की व्यवस्था संभाले हुये थी, सर्वाधिक आकर्षक वो भक्त रहे जो स्वागत उपरान्त सड़कों पर पडी स्वागत सामग्री को इकट्ठा कर पीछे चल रहे मंदिर ट्रस्ट के टेक्टर में डाल रहे थे, तो साथ चल रही एंबुलेस समस्त दवायें उपकरण-डाक्टरों की टीम के साथ रक्षा में लगी थी ।
श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि आज इस यात्रा में लगभग दस हजार भक्तों के साथ श्री विट्ठल भगवान की झांकी, श्री गुलाब बाबा की मुद्रा फोटो, महाराष्ट्र एवं बुंदेलखण्ड की लड़कियों द्वारा लेझम-ढोल ताशा पार्टी, गुलाब बाबा मंदिर की लड़कियों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, गुलाब बाबा मंदिर का डमरू दल, अत्यंत ही सुंदर गुलाबी पगड़ी एवं गुलाबी दुपट्टा डाले महिला-पुरूष भक्तों द्वारा जगह-जगह श्री गुलाब बाबा के जयकारों से क्षेत्र में सौहार्द्र, धार्मिकता का परिचय दिया ।
मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे ने बताया कि हर वर्ष की तरह पालिकी शोभायात्रा मंदिर के मोक्ष मार्ग दरवाजे से अपने काफिले के साथ सुबह 11ः32 पर निकली और अपने निर्धारित मार्ग से होकर संध्याकालीन बेला में मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्वागत-पाद प्रक्षालन-आरती के साथ प्रवेश हुई । प्रवेश के समय महिला भक्तों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के साथ उत्सवी माहौल ने संपूर्ण परिसर को नृत्यमय बना दिया । मंदिर अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि प्रातः 11 बजे से प्रसादी (भंडारा) अनवरत् चालू है, जिसमें हजारों भक्त रात्रि 9 बजे तक शामिल हुये । रायपुर से सुंदरानी फिल्म के प्रमुख एवं श्री बाबाजी के पुराने सक्रिय भक्त लकी संुदरानी, टाकरखेड़ा समाधि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल उमक, काटेल धाम मंदिर अध्यक्ष नंदु पालनदुंकर, मुंबई के राजू भैया, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ऐसे अनगिनत भक्तों ने आज इस शोभायात्रा में अपनी परिवार-भक्तों-मण्डलियों-ट्रस्टों के साथ सहभागिता की ।
ज्ञात हो कि मंदिर में हर वर्ष 4-5 दिसम्बर के इस उत्सव में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, उसी के तहत आज सोमवार को प्रसिद्ध भजन गायक अरूणमणी त्रिपाठी (जूनियर लख्खा) की आज भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे से आरंभ हुआ । मंदिर परिसर के अंदर संचालित समस्त व्यवस्थाओं में मंदिर भक्तों की टीम अनवरत् चैबीसों घण्टे सेवा में लगी हुई है।
5 दिसम्बर (सोमवार) को विशाल महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन सुबह 11ः32 से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें लगभग 70-80 हजार भक्त पूर्ण सम्मान के साथ बैठकर भंडारा ग्रहण करेगें एवं सुबह 11 बजे से बुन्देली भजन प्रतियोगिता है पष्चात् रात्रि में स्व. श्री विनोद जी अग्रवाल के साथी श्री धीरज बावरा ‘‘मेरो प्राणधन राधा रानी’’ वृंदावन वालों की भजन संध्या होगी । पश्चात् मध्य रात्रि चरण पादुकाओं को गुलाब पीठ से मंदिर परिसर के अंदर लाकर आरती उपरान्त वार्षिक उत्सव का समापन होगा । संपूर्ण व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अलमेड़ा विभिन्न टीमों के माध्यम से 9 दिवसीय इस आयोजन की व्यवस्था संभाल रही है।
यात्रा का जगह जगह स्वागत
श्री संत गुलाब बाबा जन्मोत्सव पर आयोजित चरण पादुका यात्रा का राधा तिराहा पर एकता समिति ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । समिति संस्थापक रशीद भाई चंपक भाई जैन ने गुलाब बाबा पालकी में चरण पादुका पर पुष्पहार एवं प्रसाद चढ़कर नमन किया। समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर मिष्ठान प्रसाद का वितरण किया ।
सेवादल ने किया पालकी का स्वागत
तीनबत्ती पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने यात्रा का पूर्ण भक्तिभाव से भव्य स्वागत किया। पालकी में विराजमान गुलाब बाबा की सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा पूजा अर्चना की गयी।सेवादल परिवार की तरफ से पालकी यात्रा में शामिल सभी भक्त गणों का पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओं में नितिन पचौरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,रवि जैन,बाबू घोषी,तरूण सैनी,के डी शुक्ला आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।
SAGAR: भाजपा की जीत का बना रिकार्ड: सात पर बीजेपी ,एक पर काग्रेस
▪️अपराजेय गोपाल भार्गव की 72 हजार और भूपेंद्र सिंह की 47 हजार से अधिक मतों की जीत
▪️सबसे छोटी जीत मंत्री गोविंद राजपूत की
▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर,2023
सागर: मध्यप्रदेश में बीजेपी की चली आंधी में सागर जिले की विधानसभा सीटे भी अछूती नहीं रही। पिछले नतीजो से एक सीट ज्यादा बढ़कर आई। इस दफा बीजेपी ने रहली, खुरई , बंडा, देवरी, नरयावली,सागर और सुरखी पर जीत हासिल की तो कांग्रेस के खाते में बीना सीट आई । हालांकि उलटफेर हुआ। बीजेपी ने कांग्रेस से देवरी और बंडा सीट छीनी। उधर कांग्रेस ने बीना सीट बीजेपी के कब्जे से छुड़ाई। मोदी–शिवराज लहर में बीजेपी के दिग्गजों ने बढ़त लंबी बनाई ।जिन सीटो को कमजोर और कम अंतर से जीत हार के कयास लगाए जा रहे थे। वे सारे अनुमान धराशाई हो गए। सिर्फ मंत्री गोविंद राजपूत की सुरखी सीट पर कांग्रेस के नीरज शर्मा ने कड़ी टक्कर दी। आखिरी के तीन राउंड में जीत हुई।
रहली: गोपाल भार्गव ने रचा जीत का इतिहास , 72 हजार का आंकड़ा किया पार
मध्यप्रदेश की रहली विधानसभा और गोपाल भार्गव बीजेपी की जीत के पर्याय बन गए है। लगातार 8 चुनाव जीतने वाले कद्दावर नेता भार्गव को 9 वे चुनाव में पहली दफा महिला प्रत्याशी के रूप में ज्योति पटेल से मुकाबला हुआ। विवादित घटनाओं से चर्चा में बनी रहली सीट पर मंत्री भार्गव ने 72 हजार 800 वोट के लंबे अंतर से जीत दर्ज की। सागर जिले में वे एक लाख से अधिक वोट लेने वाले प्रत्याशी बने। उनको 1 लाख 30 हजार 916 वोट मिले। जबकि कांग्रेस की ज्योति पटेल को 58 हजार 116 मत मिले।बतौर स्टार प्रचारक गोपाल भार्गव रहली के अलावा मध्यप्रदेश में प्रचार करते भी दिखे।
________________
देखे: जनता का ऋणी हूं: गोपाल भार्गव
______________
देखे : रहली विधानसभा
जनता का ऋणी हू: भार्गव
अपराजेय विधायक और बीजेपी के स्टार प्रचारक गोपाल भार्गव ने कहा कि मुझे लगातार जनता का प्रेम मिल रहा है। 70 हजार वोटो की जीत मिल रही है ।इस दफा जनता का प्रेम बढ़कर मिला है। में क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूंगा। बेदाग राजनीति की है।
खुरई : एक लाख से अधिक मिले वोट, 47 हजार की मिली जीत
मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र खुरई चर्चाओं में रहा। राजनेतिक जीवन का सांतवा चुनाव लड़ रहे भूपेंद्र सिंह के मुकाबला कांग्रेस की रक्षा राजपूत से हुआ। लेकिन चुनाव एक तरफा रहा। भूपेंद्र सिंह ने खुरई के अलावा सागर जिले की सागर, बीना, नरयावली, देवरी के साथ विदिशा जिले और आसपास की सीटो पर भी प्रचार में गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में जीत की हैट्रिक लगाई और एक लाख वोटो को क्रास किया। भूपेंद्र सिंह को एक लाख 6436 वोट मिले । जबकि कांग्रेस की रक्षा राजपूत को 59 हजार 111 वोट मिले। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 47 हजार 325 वोट से जीत हासिल की।
देखे : खुरई विधानसभा
मोदी शिवराज की नीतियों की जीत : भूपेंद्र सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि है हम लोग पहले ही कह रहे थे की चोकाने वाले नतीजे आएंगे। बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। केंद्र की मोदी और शिवराज सिंह सरकार की नीतियों और लाडली बहना के प्रति जनता ने विश्वास जताया है। सीएम कौन होगा इसको पार्टी हाईकमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि खुरई में विकास कार्यों के सहारे चुनाव मैदान में थे। खुरई में चुनाव के दौरान ज्यादा सक्रिय नही रहा। जनता ने स्नेह बनाए रखा।
________________
देखे: मोदी– शिवराज पर जताया जनता ने भरोसा : मंत्री भूपेंद्र सिंह
________________
सभी को दी बधाई
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और खुरई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह की ऐतिहासिक जीत पर सागर व खुरई विधानसभा क्षेत्र से आए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।
सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत जीते कम मतों से
हाई प्रोफाइल सीट बनी सुरखी पर पूरे सभी की निगाहे वोटो की आखिरी तक गिनती पर टिकी रही है। सुरखी सीट पर सातवी दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे गोविंद राजपूत का कड़ा मुकाबला कांग्रेस के नीरज शर्मा से हुआ। पूरी मतगणना के दौरान दोनो प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे । कश्मकश भरे चुनाव में आखरी के तीन राउंड में गोविंद राजपूत ने 2158 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। मंत्री गोविंद राजपूत को 83 हजार 547 वोट मिले । कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को 81 हजार 389 वोट मिले।
देखे : सुरखी विधानसभा
सुरखी विधानसभा की जीत, मेरी नहीं आपकी है
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, जहां भी हो जीत सुनिश्चित होती है। यह जीत मेरी नहीं सुरखी के विकास की जीत है। मैंने पहले भी कहा था कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा बल्कि आप और विधानसभा का प्रत्येक नागरिक लड़ रहा है, यह उनकी ही जीत है। यह आगामी स्वर्णिम सुरखी विधानसभा के भविष्य की जीत है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने मुझे विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए मैं सुरखी विधानसभा के प्रत्येक मतदाता का आभारी रहूंगा और आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। आपका विश्वास हमेशा जीता है और भविष्य में भी आपके इस विश्वास पर खरा उतरूंगा।
देवरी : बीजेपी ने छीनी सीट,गुड्डा पटेरिया की वापसी
सागर जिले की देवरी सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और टिकिट लेकर बृज बिहारी पटेरिया ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री हर्ष यादव को पराजित किया। इस सीट को शुरुआत में कमजोर आंका जा रहा था। लेकिन आखिरी के चार दिनों में स्थितियां बदली और सीट बीजेपी के खाते में वापिस आई।
देखे : देवरी विधानसभा
देवरी सीट पर बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई। बीजेपी के बृज बिहारी पटेरिया को 94 हजार 932 वोट मिले ।उधर विधायक हर्ष यादव को 67 हजार 709 वोट मिले। बीजेपी ने देवरी सीट पर 27 हजार 223 वोट से जीत हासिल की।
बंडा: बीजेपी ने छीनी कांग्रेस से सीट, शिक्षक बने विधायक
सागर जिले की बंडा विधानसभा बीजेपी के लिए बड़ी अहम सीट बनी थी। इस सीट से बीजेपी छोड़ने वाले ने इसे रोचक बना दिया था। बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद शिवराज सिंह के शिक्षक बेटे वीरेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया था। बंडा सीट पर पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव आप पार्टी से ,बीजेपी छोड़ने वाले रंजौर सिंह बुंदेला बीएसपी से चुनाव मैदान में उतरे। मौजूदा कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी त्रिकोणीय मुकाबले में फैंस गए और उनको हार का सामना करना पड़ा। आप प्रत्याशी सुधीर यादव ने खूब दमखम दिखाया। लेकिन तीसरे स्थान पर रहे।
बंडा सीट पर शिक्षक बने विधायक वीरेंद्र लोधी के लिए 90911 वोट मिले। जबकि कांग्रेस विधायक तरवर लोधी को 56160 वोट हासिल हुए। वीरेंद्र ने 34 हजार 751 वोटो से जीत हासिल की । इस सीट पर आप प्रत्याशी सुधीर यादव को 24,492 और रांजोर सिंह बुंदेला को 13,765 वोट मिले।
देखे : बंडा विधानसभा
_____________
देखे: सागर जिले की 8 सीटो को
__________________
नरयावली : चौथी दफा जीते प्रदीप लारिया और हारे सुरेंद्र चौधरी
सागर जिले की नरयावली सुरक्षित सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप लारिया ने अपना दबदबा कायम रखा। लगातार चौथी दफा चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाया। इस सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी चौथा चुनाव हार गए। इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस में दलब्दल हुआ। लेकिन बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास बना रहा।
नरयावली सीट से बीजेपी के प्रदीप लारिया को 88,202 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को 73,790 वोट मिले। बीजेपी के प्रदीप लारिया ने 14 हजार 996 वोट से जीत हासिल की।
देखे: नरयावली विधानसभा
सागर: जेठ ने हराया बहू को : लगातार चौथी दफा जीते शैलेंद्र जैन
सम्भागीय मुख्यालय वाली सागर विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में जेठ बहू की चुनावी मुकाबले को लेकर चर्चा में आई। इस सीट पर बीजेपी ने तीन दफा के विधायक शैलेंद्र जैन को मैदान में उतारा । उनका मुकाबला छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से हुआ। निधि पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव में मेयर की उम्मीदवार रही है। विधानसभा चुनाव में जातीय धुर्वीकरण से लेकर बीजेपी में दलबदल भी हुआ। लेकिन जीत शैलेंद्र जैन के खाते में आई। मतगणना के दौरान एक दो राउंड में लीड घटी ।लेकिन बढ़त की रफ्तार नही घटी।
सागर सीट से शैलेंद्र जैन को 74 769 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशि निधि जैन को 59 हजार 748 वोट मिले। शैलेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी को 15 हजार 21 वोट से पराजित किया। इस सीट पर आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना को 1648 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस को छोड़ अभी की जमानत जब्त हुई।
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने चौथी बार जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस दौरान श्रीमती अनु श्री जैन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया चुनाव संचालक श्याम तिवारी अविनाश जैन, मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा विक्रम सोनी श्रीकांत जैन प्रासुक जैन देवेंद्र अहिरवार उपस्थित रहें। इसके बाद विजय जुलूस निकला।
बीना : कांग्रेस ने छीनी सीट
सागर जिले में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली। बीना सीट पर कांग्रेस के निर्मला सप्रे ने बीजेपी के विधायक महेश राय को हराते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया और सीट को छीना।
देखे: बीना विधानसभा
बीना विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट श्रीमती निर्मला सप्रे ने 72 हजार 458 वोट प्राप्त किये जबकि भारतीय जनता पार्टी के श्री महेश राय को 66303 वोट मिले। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सप्रे ने भाजपा प्रत्याशी पर 6 हजार 155 मतों से जीत दर्ज की।
कलेक्टर ने जताया आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री दीपक आर्य ने सभी विधानसभा निर्वाचन में सभी राजनीतिक दलो संलग्न अधिकारी कर्मचारियों पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त जिले वासियों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
सजगता और सूक्ष्मता के साथ मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराएं अभिकर्ता : गौरव सिरोठिया
▪️भाजपा मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
तीनबत्ती न्यूज: 02 दिसंबर,2023
सागर : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की है उसका प्रतिफल प्राप्त करने का समय आ गया है. हमें पूरा भरोसा है रविवार को आने वाले चुनाव परिणाम सभी की कल्पनाओं से भी अधिक बेहतर होंगे और भारतीय जनता पार्टी सागर जिले की सभी 8 विधानसभाओं में जीत के साथ प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही।
प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप राजौरिया,सह चुनाव संचालक बंटी शर्मा,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल चुनाव अभिकर्ता गिरीशकांत तिवारी,रोशन कुर्मी,सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंचासीन रहें
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मतगणना अभिकर्ताओं से सारगर्भित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा हमें पूरी सक्रियता और सजगता के साथ मतगणना प्रक्रिया में शामिल होना हैं ताकि की किसी भी प्रकार की कोई भी गलती होने की कोई गुंजाइश न रहे साथ ही सभी अभिकर्ता आवश्यक सामग्री व आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचे व प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने पर ही नियत स्थान से प्रस्थान करेंगे।
प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम,और वरिष्ठ जनों के कुशल नेतृत्व में हम सभी ने मिलकर बड़ी सादगी के साथ चुनाव लडा जिसके परिणाम कल हमारे सामने होंगे जो कि बेहद सुखद व आनंद दाई होंगें जिसमें बड़ी भूमिका हमारी सरकारों के काम और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विश्वसनीयता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की लोकप्रियता की है हम सभी ने विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को लेकर
चुनाव लडा जिसके फलस्वरूप हमें व्यापक जनसमर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जो हमें मतगड़ना के साथ देखने को मिलेगा भाजपा एक सशक्त भरोसे के रूप में जनसमान्य के मन मस्तिष्क में समाहित हो चुकी हैं जिसके फलस्वरूप कल हम सागर में ऐतिहासिक जीत के साथ प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं साथ ही श्री जैन ने सभी अभिकर्ताओं से सौम्यता शालीनता सतर्कता और निडरता के साथ मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने का आग्रह किया। प्रशिक्षण वर्ग को प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, यु.मो.अध्यक्ष यश अग्रवाल व चुनाव अभिकर्ता गिरीशकांत तिवारी ने भी संबोधित किया।प्रशिक्षण वर्ग में सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहें।
मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सागर: 02.11.2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पूर्व म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस की सरकार बनाने की हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,जित्तू रोहण, ओमप्रकाश पंडा,राजकुमार श्रीवास्तव, नितिन पचौरी, अंकुर यादव,लल्ला यादव,छोटू शर्मा,रवि जैन,तरूण सैनी, बाबू घोषी,लकी दुबे आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
मतगणना में होगा सागर जिले के 97 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
▪️कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच स्ट्रांग रूम पहुंचे पोस्टल बैलेट: 10142 डले डाक मतपत्र
▪️सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर, सबसे कम 8-8 बीना, खुरई विधानसभा क्षेत्र में
▪️मतगणना के अधिकत्तम 22 राउंड रहली में तथा सबसे कम 17 राउंड बीना में होगें
तीनबत्ती न्यूज:02 दिसंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर आ गया। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। राजनेतिक दलों की धड़कने बढ़ गई है। मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के गठन के लिए सागर जिला सहित अन्य जिलों में रविवार 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी,अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटनिंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवाई जायेगी। इसके पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना की वीडियोंग्राफी के अलावा सी.सी. टीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। मतगणना में 576 अधिकारी- कर्मचारी सहित संपूर्ण प्रकिया में लगभग 1000 अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया हुआ है। मतगणना के अधिकतम 22 राउंड रहली तथा सबसे कम 17 राउंड बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होंगे। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई है। मीडिया की सुविधा के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है।
____________________
देखे : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम पहुंचे पोस्टल बैलेट
______________________
कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्र कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम पहुंचे
कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम के लिए किया गया रवाना। डाक मतपत्रों को जीपीएस लगे कन्टेनर वाहन से परिवहन किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री सुनील कुमार कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी अभिकर्ता रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं प्रेक्षकों, सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से निकालकर शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम भेजा गया। संपूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई गई। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम से 3 दिसंबर को पुनः अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को निकालकर अलग-अलग विधानसभा मतगणना कक्षों में कड़ी सुरक्षा एवं वीडियोग्राफी के साथ भेजा जाएगा, जहां उनकी गणना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के लिए शा. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज में मोबाइल एवं व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने मतगणना परिसर में मोबाइल व व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। मतगणना परिसर मंे प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।
ये रहे प्रत्याशी विधानसभा वार
पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ होगी शुरुआत
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। डाकमत पत्रों की गणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्र्जवर को नियुक्त किया गया। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 4-4 सीसीटीवी कैमरे एवं गैलरी में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।
डाक मतपत्र
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। डाक मत पत्रों की गणना के लिए बीना, खुरई, सुरखी, देवरी, बंडा के लिए 2-2 टेबल, रहली, नरयावली के लिए 3-3 और सागर के लिए 4 टेबल लगाई गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्ष में चुनाव डयूटी में संलग्न रहे अधिकारी-कर्मचारियों के वोटो की गिनती के लिए एक-एक (आठ) इस प्रकार कुल 20 टेबल लगाई गई है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी 80 प्लस, पीडब्लयुडी, आवश्यक सेवा सुविधा केन्द्र व अन्य जिलों के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से 10,142 वोट डाले गये। इन श्रेणियों में बीना विस क्षेत्र के लिए 787, खुरई में 958, सुरखी में 1077, देवरी में 1126, रहली में 1474, नरयावली में 1501, सागर में 2138 और बंडा विस क्षेत्र में 1081 डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके अलावा गत 30 नवंबर तक 256 ईटीपीबीएस मतपत्र प्राप्त हो चुके थे।
मीडिया सेंटर भी स्ट्रांग रूम के सामने तैयार किया जा रहा है। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों के मोबाइल प्रतिबंधित नहीं होंगे, उसके पश्चात सभी मीडिया कर्मियों एवं अन्य सभी के मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के लिए आठों मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई। मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है। पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मीडिया के मोबाइल के अलावा कैमरा, वीडियों कैमरा भी प्रतिबंधित रहेगा।
112 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन 8क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबल पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल का उपयोग किया जायेगा।
रहली में 22 और बीना में 17 राउंड
मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना की 17, सुरखी की 20, देवरी की 19, नरयावली की 20 एवं सागर की 18 राउंड में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना होगी।
विगत 17 नवंबर को हुए मतदान में जिले के 17 लाख 82 हजार 725 में से 13 लाख 50 हजार 187 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान का कुल प्रतिशत 75.74 रहा था। सबसे अधिक 79.83 प्रतिशत रहली विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 66.77 प्रतिशत सागर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए स्ट्रांग रूम के सामने से प्रवेश दिया जाएगा और सभी को प्रवेश पत्र जारी होगा, जिसके परीक्षण के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर गणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों व उनके द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए पास जारी किए गये है। जबकि अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना कार्यों को संपादित करने वाले मतगणना कर्मियों के लिए विधानसभावार निर्धारित रंगों के पास जारी किए गये है।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा के तहत प्रथम चक्र 100मी. की दूरी, जिसके बाद वाहन आगे प्रवेश नही कर सकेंगे। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। तृतीय सुरक्षा चक्र गणना हाल में प्रवेश द्वार पर होगा। मतगणना अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित गणना हाल में अपनी निर्धारित टेबल पर सुगमता से पहुंच सकेंगे।
स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना केन्द्र में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध रहेंगे।
200 मीटर तक जुलूस, प्रदर्शन, पटाखे प्रतिबंधित
सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल के पास सुरक्षा साधन लाठी, शस्त्र आदि को छोड़कर, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधिकारी द्वारा आदेशित निर्वाचन दायित्वों में संलग्न पासधारी अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना एजेन्ट को मतगणना परिसर के अंदर हैण्ड बैंग, इंक पेन, पानी बाटल, मोबाईल, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, धूम्रपान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथा माचिस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियोग्राफी एवं मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि का आयोजन तथा पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
मतगणना के लिए प्रेक्षक
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों को तैनात किया है। जिनमें सागर के लिए श्री के. हर्षवर्धन, बीना के लिए श्री प्रेमकुमार वीआर, खुरई के लिए श्री गंधम चद्रडू, देवरी के लिए श्री सुनील कुमार, रहली के लिए श्री अम्बामुथुंन, सुरखी के लिए श्री मुकेश चैधरी, नरयावली के लिए सुश्री कंचन कपूर एवं बंडा के लिए श्री रमेश देसाई को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर का नवाचार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नवाचार करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना रूम तक जाने आने के लिए जिले के कोटवारों को नियुक्त किया है। उनकी विशेष पहचान के लिए कलेक्टर ने नवाचार करते हुए उन्हें विधानसभा क्षेत्रवार रंगीन वस्त्र प्रदान किए है। जिससे उनकी रंग के आधार पर पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।
पार्किंग व्यवस्था
अधिकारयों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था काॅलेज के स्टेडियम में की गई है। अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की पार्किंग भी अलग से काॅलेज के पीछे रहेगी। मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे से एवं मतगणना एजेंटों को प्रातः 6.30 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।
3 दिसम्बर को शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा 3 दिसम्बर मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शुष्क दिवस में संपूर्ण सागर जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभंडागार से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे