पीएम मोदी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के साथ ही औद्योगिक परिसरों का भी शिलान्यास करेंगे 14 सितम्बर को

पीएम मोदी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के साथ ही औद्योगिक परिसरों का भी शिलान्यास करेंगे 14 सितम्बर को


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2023
सागरः
  सागर जिले के बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण एवं पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के निर्माण के भूमिपूजन  के लिए 14 सितंबर को बीना आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश  के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे। बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर श्री मोदी नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6  इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे। आज कलेक्टर दीपक आर्य ने आज कार्यक्रम के संबंध में मिडिया से चर्चा की। 


 कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायकगण शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया एवं महेश राय भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्री कन्हैयालाल मित्तल और उनके साथी चंडीगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष तथा 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष  (एमएमटीपीए) क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है। जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांगां को पूरा करने के लिए सक्षम है। देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव  प्राप्त बीपीसीएल बीना गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है।
अब 50 हजार करोड़ की लागत से जो पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स बनेगा, वह 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए)  प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर काम्पलेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा।  

MP: सौतेले बेटे ने मां-बहन की हत्या कर घर की छत से कूदकर आत्महत्या की

बीना क्षेत्र के ग्राम हड़कलखाती में ड्रोन, पैराग्लाईडर,  हॉट बैलून पर प्रतिबंध रहेगा

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 14 सितंबर को सागर जिले के बीना के ग्राम हड़कलखाती (बी.पी.सी.एल. बीना रिफायनरी सिक्यूरिटी कैम्पस) में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून, एवं अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था एवं विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश दिया गया है। उक्त आदेश 13 और 14 सितंबर को प्रभावशील किया गया है। धारा 144 के अंतर्गत इस क्षेत्र को रेड जोन/ नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
Share:

MP: सौतेले बेटे ने मां-बहन की हत्या कर घर की छत से कूदकर आत्महत्या की

MP: सौतेले बेटे ने मां-बहन की हत्या कर घर की छत से कूदकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज :12 सितम्बर,2023
मंदसौर :  मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के पिपलियामंडी के टीलाखेडा में स्थित किशोर उनियारा के घर से एक मां-बेटी का शव मिला है। वही इनके सौतेले बेटे ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रारम्भिक जानकारी यही मिल रही है कि सौतेले बेटे ने मां बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। अभी एसपी अनुराग सुजानिया सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

पिपलियामंडी नगर के टीलाखेड़ा में हुए लोमहर्षक कांड में पारिवारिक कलह मुख्य कारण बताया जा रहा है। माली समाज के किशोर उनियारा की पत्नी को सोतेले बेटे ने मारने के बाद जलाया या जिंदा जलाया है यह जांच के बाद ही साफ होगा। बाद में बेटी की हत्या हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना पिपलियामंडी में 40 वर्षीय सुनीता पत्नी किशोर माली व हिमांशी पुत्री किशोर माली की हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया यह घटना मृतिका के सौतेले बेटे 21 वर्षीय विनोद पुत्र किशोर माली द्वारा घरेलू विवाद के चलते हो गई है। घटना के बाद विनोद भी छत से कूद गया, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे हैं।
Share:

मुस्लिम समाज ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया▪️मालथौन में 1 करोड़ की लागत से मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन स्वीकृत, कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल बनेगी

मुस्लिम समाज ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया
▪️मालथौन में 1 करोड़ की लागत से मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन स्वीकृत, कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल बनेगी

मालथौन।मालथौन क्षेत्र की समस्त मुस्लिम समाज ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का क्षेत्र के विकास के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। मंत्री श्री सिंह ने भी इस समारोह मुस्लिम समाज के हाजियों और बुजुर्गो का सम्मान किया और मालथौन, बरोदिया, बांदरी क्षेत्रों की मुस्लिम समाज की झोली सौगातों से भर दी। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में 1 करोड़ की लागत से मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन स्वीकृत किया। मालथौन, अटा व बरोदिया कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य स्वीकृत किए।

     मुस्लिम समाज के दिली इस्तकबाल और अभिनंदन के इस मौके पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुस्लिम समाज को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों के एक हाथ में कुरान दें लेकिन दूसरे हाथ में लैपटाप भी दें। उन्हें खूब पढ़ाएं ताकि वे विज्ञान, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए नये जमाने के साथ अपना भविष्य विकसित कर सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की श्री मोदी जी व शिवराजसिंह जी की सरकारों ने सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ काम किया है। मालथौन क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री निकाह योजना, लाडली बहना योजना जैसी सभी योजनाओं में मुस्लिम समाज को बिना किसी भेदभाव के समानता से लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे रहते किसी प्रकार का भेदभाव, असमानता और अन्याय आपके साथ नहीं होगा यह मेरी शपथ है।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ रोटी, कपड़ों और मकान से ही जीवन नहीं चलता। जीवन की बेहतरी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य भी जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने फ्री राशन , आवास,आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज मुहैया कराया है। ऊंची से ऊंची शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था भी की है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि मुस्लिम समाज के प्रत्येक बेटा बेटी को स्कूल और कालेज की पढ़ाई करना चाहिए।  

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कांग्रेस ने आपके साथ देश की आजादी से लेकर आज तक वोट की राजनीति के लिए झूठा भय दिखाया, जातियों में बांट कर समाजों को लड़ाया और समाज में जहर फैलाया। यही वजह है कि आज मुस्लिम समाज ने कांग्रेस को पूरे देश में छोड़ दिया जिससे कांग्रेस इस हालत में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों और हिंदू- मुस्लिम के नाम पर आपके वोट लिए। उन्हें तो सत्ता मिलती रही लेकिन आप लोगों की गरीबी दूर हुई और न ही समाज में कांग्रेस ने भाईचारा होने दिया। आपकी शिक्षा और गरीबी पर कांग्रेस ने कोई ध्यान नहीं दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम बहनों की तकलीफों को देखते हुए तीन तलाक की व्यवस्था खत्म करने का कानून बनाया जिसे सबने स्वीकार किया।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेरे यहां आने के पहले मालथौन क्या था आप सभी ने देखा है। मैंने एक गांव को सुविधाओं से भरे नगर में बदल दिया। यहां बहुत से लोग बरसातियों, टीन टप्पर और पत्थरों के छप्परों में रहते थे। आज मालथौन में सिर्फ ढाई साल में 5 हजार पीएम आवास बन चुके हैं। इनमें समानता से मुस्लिम समाज के भी बने। यहां लोगों के पास अपने ही मकानों का मालिकाना हक नहीं था, वर्षों से पट्टे नहीं बटे थे। अधिकारी कर्मचारी परेशान करते थे आज सभी को मालिकाना हक के पट्टे दिए गए हैं। जो शेष रह गए उन्हें भी आवास और पट्टे मिलेंगे। वन विभाग से बसाहट के लिए और भूमि ली जाएगी। 

     मुस्लिम समाज की ओर से बोलते हुए मालथौन के अजीज भाई ने कहा कि ’हम तो सन् 47 के बाद से गुरबत में पड़े हुए थे भूपेंद्र भैया ने आकर 5 साल में चमत्कार कर दिया, मालथौन के साथ हमारे परिवारों की हालत बदल दी।’ समारोह में नई  मस्जिद के हाफिज ओवेस खान, बांदरी से पप्पू सैय्यद,  मुवीन खान, शहीद भाई, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक युवा मोर्चा से इरफान खान और उनकी टीम ने मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया। अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की सानिया खान, नूर जहां बानो, अफसरी बेगम, रुबीना खान, हसीना बी, कुरैशा बी, शबनम बा जी ने अभिनंदन किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने हाजी भाईयों व बुजुर्गों में मो हारूफ खान, साबिर खान, शकील खान, कल्लू भाई बरोदिया, ओवैस हाफिज, जुबेर हाफिज , रसूल खान, सुबराती खां का सम्मान किया।

     सम्मान समारोह में शिरकत करने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, दुरग सिंह परिहार, गोविंद सिंह राजपूत खिरिया, रावराजा राजपूत, नीलू राजा राजपूत, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, सिराम सिंह अटा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, गोलू राय, धर्मेन्द्र अहिरवार, शिवराज सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र परिहार, दयाराम चौरसिया, कोमल यादव, बलवीर सिंह, गोविंद सिंह नेगुवां, वीर सिंह यादव कुलुआ, राकेश तिवारी, हाकम राजपूत, पप्पू सैयद, हफीज खान, शिवराज सिंह, वसीम खान, जाहर खान, नईम खान, अनीस खान, अंकित राय, प्रेम पार्षद, शरीफ खान, इशाक खान, सादिक, शकी, चांद खान, चांद खां, इस्लाम खान, वहीम खान, इब्राहिम खान, साकिर अली, सख्तार अली, निसार अली, फरीद खान, मुन्ना भाईजान, रज्जाक खान, लालू खान, हुसैन खान, शहीद खान, इरफान खान, सन्नू खां, बाबू खान, मुमताज बरोदिया कल्लू, शहीद खान, सलीम खां, गफूर खान, रहीम खान सहित अनेक जन शामिल रहे।

Share:

पीएम मोदी करेंगे बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का भूमिपूजन▪️होटल / गेस्ट हाउस अधिग्रहीत: अधिकारी /कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक▪️कार्यक्रम के " मिनिस्टर इन वेटिंग " नामित

पीएम मोदी करेंगे  बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का भूमिपूजन

▪️होटल / गेस्ट हाउस अधिग्रहीत: अधिकारी /कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक

▪️कार्यक्रम के " मिनिस्टर इन वेटिंग " नामित


तीनबत्ती न्यूज : 11 सितंबर 2023
सागर। आगामी 14 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में सागर जिले के बीना में 50 करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से मध्यप्रदेश के बीना में कार्यरत है। अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी। इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा मध्यप्रदेश स्थित बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। परियोजना के तहत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा।


बढ़ेगी क्षमता रिफायनरी की
परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए बीना रिफाइनरी की 7.8 एमएमटीपीए क्षमता का विस्तार कर 11 एमएमटीपीए किया जा रहा है। साथ ही यहाँ उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रेकर कॉम्पलेक्स और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है। लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण के दौरान लगभग 15000 को प्रत्यक्ष तथा दो लाख लोगों को
 अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

ये होगा कांप्लेक्स में
इस संयंत्र में विभन्न प्रकार के पॉलिमर का उत्पादन होगा, जिनमें  LLDPE HDPE और पॉलीप्रॉपलीन के साथ ऐरोमेटिक्स शामिल हैं। आज शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो, जहाँ इन पेट्रोकेमिकल द्वारा निर्मित उत्पादनों का उपयोग न होता हो जैसे पाइप्स, फर्नीचर, कंटेनर ऑटोमोटिव पार्ट्स, मेडिकल उपकरण, पैकिंग मटेरियल, विभिन्न प्रकार के फिल्म, कृषि एवं  निर्माण कार्य उपयोगी उपकरण इत्यादि। परियोजना के पूर्ण होने के बाद मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्राप्त होगी। पेट्रोकेमिकल से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे- फिल्म्स, फाइबर, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, पाइप्स, बहुपयोगी कृषि व निर्माण कार्य उपकरण आदि के क्षेत्र निवेश को आकर्षित करेगा। इस संयंत्र के आरंभ होने से देश में होने वाले आयात में प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार करोड़ रू. के समतुल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और देश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा। इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्थानीय  लोगों का स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने का भी अवसर मिलेगा।
     
▪️कार्यक्रम के " मिनिस्टर इन वेटिंग " नामित

 राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री के 14 सितम्बर, 2023 को भोपाल एवं बीना प्रवास के अवसर पर उनकी अगवानी एवं विदाई हेतु  मंत्रीगण को "मिनिस्टर इन वेटिंग" नामित किया है। जारी आदेश के मुताबिक भोपाल विमानतल पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री गृह, जेल एवं संसदीय कार्य विभाग, बीना हेलीपैड (आगमन के समय) भूपेन्द्र सिंह  मंत्री, नगरीय विकास विभाग, कार्यक्रम स्थल, बीना गोपाल भार्गव मंत्री, लोक निर्माण विभाग
बीना हेलीपैड (प्रस्थान के समय) गोविन्द सिंह राजपूत  मंत्री  राजस्व एवं परिवहन विभाग को नामित किया गया है।



होटल, गेस्ट हाउस प्रशासन ने 12 से 14 सितंबर के लिए अधिग्रहित किये

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर के बीना में 14 सिंतबर के कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन के सभी कक्ष, सराय अधिनियम के प्रावधान के तहत 12 से 14 सितंबर तक अधिग्रहित करने के आदेश दिए है।   अधिग्रहित अवधि में विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आरक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीना श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मो. 8839880800 की अनुमति लेना अनिवार्य होगी।

प्रधानमंत्री के बीना कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर के बीना में 14 सिंतबर के कार्यक्रम को देखते हुए  कार्यक्रम  समाप्ति तक  जिले का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा। उन्हें अपना मोबाइल भी चालू रखना होगा। अतिआवश्यक होने पर नियमानुसार अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति  लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल से प्रभावशील कर दिया गया है।


Share:

SAGAR: पूर्व सीएम उमा भारती ने वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा का किया अनावरण

SAGAR: पूर्व सीएम उमा भारती ने  वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा का किया अनावरण


सागर,11 सितंबर 2023
: रामगढ़ रियासत की कुशल शासक,नारी शौर्य की प्रतीक एवं लोधी कुल गौरव वीरांगना महारानी अवंतीबाई की शाहपुर बस स्टैंड पर स्थापित की गई भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण  पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के कर कमलों से किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  लोक निर्माण मंत्री  श्री गोपाल भार्गव ने की।शाहपुर बस स्टैंड पर मंत्री श्री गोपाल भार्गव के माध्यम से स्थापित की गई यह प्रतिमा सागर जिले में वीरांगना महारानी अवंतीबाई की सबसे विशाल प्रतिमा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि महारानी अवंती बाई को जीतना मुश्किल था। महारानी अवंती बाई ने 1857 की क्रांति का प्रतिनिधित्व किया था और अंग्रेजो को हराया था ।

मंत्री श्री भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि वीरांगना महारानी अवंती बाई जी की प्रतिमा अपने पूरे रहली विधानसभा क्षेत्र में एक भी स्थान  पर स्थापित नहीं है । इसलिए  सभी क्षेत्रवासियों की जनभावना को देखते हुए शाहपुर नगर में वीरांगना महारानी अवंती जी की अश्वरोही विशाल प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था , जिसपर आज प्रतिमा का  अनावरण किया गया है ।यह प्रतिमा सागर जिले में वीरांगना महारानी अवंती बाई जी की सबसे विशाल प्रतिमा है। कार्यक्रम के दौरान जमकर बारिश हुई, लेकिन रहली  वासियो पर इसका कोई असर देखने को नही मिला। जब पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती और मंत्री श्री गोपाल भार्गव छातो के सहारे प्रतिमा का अनावरण किया तो लोगो मे भी उत्साह का संचार था। सभी लोग भीगते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं  मंत्री श्री गोपाल भार्गव  दोनों एक दूसरे को भाई बहन मानते है ।

सुश्री उमा भारती मंत्री भार्गव को भैया तो श्री गोपाल भार्गव उमा भारती को बिन्ना दीदी से संबोधित करते है। मंच पर मंत्री भार्गव ने  सुश्री उमा भारती का स्वागत किया ।
     कार्यक्रम में अभिषेक भार्गव, नगर परिषद शाहपुर अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, उपाध्यक्ष राजा यादव, सीएमओ धनंजय  गुमाश्ता, गढ़ाकोटा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, भरत सिंह, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र जारोलिया, इन्द्रपाल सिंह लोधी, सरपंच मनोज सिंह लोधी, संतोष पटेल, सुरेश कपश्या, संजय दुबे, भरत पंडा, देवेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज जैन, वीरेन्द्र सिंह बंडा, नीतेश सोनी,पवन नायक, कृष्णा कुमारी बुंदेला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
Share:

Sagar: कांग्रेस की बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा बनी

Sagar: कांग्रेस की बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा बनी 

सागर : 11 सितंबर:  जिला शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।बैठक मै स्वाधीनता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।बैठक में शीघ्र ही विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा के साथ सेक्टरों के पुनर्गठन एवं वार्ड भ्रमण कार्यक्रम आदि बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।
     बैठक को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा घोटाले की सरकार है हमें जन जन तक इनके घोटाले को पहुंचना है। शिवराज सरकार और सागर विधायक के खिलाफ हम सभी कांग्रेस जन सागर शहर के 48 वार्डों में घर-घर जाएंगे।
       बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,पार्षद रिचा सिंह,सुलेखा राय, ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी, समीर खान, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,चैतन्य कृष्ण पांडेय,शैलेंद्र तोमर,दीनदयाल तिवारी, राजेश पाराशर, वीरू चौधरी, विनोद कोरी, अरुण चकिया आदि उपस्थित रहे।
Share:

पत्रकार और राजनेता लोकतंत्र को मज़बूत बनाते हैं : दिग्विजय सिंह▪️पत्रकार बृजेश राजपूत की किताब ऑफ द कैमरा पर परिचर्चा,


पत्रकार और राजनेता लोकतंत्र को मज़बूत बनाते हैं : दिग्विजय सिंह

▪️पत्रकार बृजेश राजपूत की किताब ऑफ द कैमरा पर परिचर्चा, 

तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर,2033
भोपाल: भोपाल के टीवी पत्रकार बृजेश राजपूत की किताब ऑफ द कैमरा के अंग्रेजी संस्करण की पर चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पत्रकार और नेता का साथ लोकतंत्र को मज़बूत बनाता है। आज के जमाने में नेता और पत्रकार के बीच आ रही दूरी में विश्वास की कमी नहीं बल्कि बौद्धिकता की कमी के चलते ऐसा हो रहा है। 
दिग्विजय सिंह ने जहां किताब को लेकर बृजेश राजपूत की तारीफ की तो वही पत्रकारिता और पत्रकारों को लेकर अपने संबंधों के बारे में खुलकर बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में सेंस ऑफ ट्यूमर नहीं होता अगर बीजेपी नेताओं की बात करें तो सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ अटल बिहारी वाजपेई में था। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीति में अब पहले जैसा नही रही है। इसमें आपसी सम्बन्धो की मर्यादा टूट सी गई है। उन्होंने पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा के जमाने को किया याद किया तो वही ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा भी की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां भी ज्योतिरादित्य सिंधिया रहते है वह वहां ईमानदार रहते है। जब कांग्रेस में थे तो कांग्रेस की तरफ से थे अब बीजेपी में है तो वहाँ ईमानदारी से है। वही अपने बयानों और धर्म को लेकर उन्होंने बेबाकी से कहा कि जो धर्म को नहीं मानते वह मेरी आलोचना करते है।

 कार्यक्रम में पत्रकार रशीद किदवई और क्लब लिट्रराती की प्रमुख सीमा  रायजदा ने भी दिग्विजय सिंह से सवाल किये। 
पत्रकार ब्रजेश राजपूत की किताब ऑफ द कैमरा में उनके द्वारा लिखी गईं कहानियों को दिलचस्प और शानदार बताया।कार्यक्रम के आयोजक क्लब लिट्रराती और प्रभा खेतान फ़ाउंडेशन रहे। इस अवसर पर भोपाल के कई प्रमुख पत्रकार भी उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

संगम गृह निर्माण सहकारी समिति की वार्षिक सभा की बैठक

संगम गृह निर्माण सहकारी समिति की वार्षिक सभा की बैठक

सागर।  संगम गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित सागर की वार्षिक आम सभा का आयोजन चौरसिया धर्मशाला, तिली सागर में किया गया।  संगम गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित सागर का गठन वर्ष 1981 में तत्कालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निजी संसाधनों से भूमि क्रय कर कालोनी की स्थापना की तथा टाऊन एण्ड कंट्री विभाग द्वारा अनुमोदित करवाया। वर्ष 1993-94 से कालोनी का विकास किया जा रहा है। जिसमें बिजली, पानी, रोड, नाली, गार्डन एवं जल प्रदाय सुविधा आदि का कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान में दिनांक 26/06/2023 को संस्था के सातवें संचालक मंडल का निर्वाचन हुआ। जिसमें डॉ. प्रदीप शुक्ला को अध्यक्ष, श्री व्ही.पी. मिश्रा एवं श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकारिणी के सदस्यों ने निर्वाचित किया। म.प्र. सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल एवं कलेक्टर, तहसीलदार सागर ग्रामीण द्वारा संस्था के संचालक मंडल का निर्वाचन पूर्ण करवाया गया तथा समिति को सुचारू रूप से कार्य करने का मार्ग प्रशस्त किया।

आज  आम सभा की बैठक में समिति सदस्यों ने संगम कालोनी के निवासियों हेतु जन सुविधाओं के लिए दुकानों एवं बच्चो के स्कूल निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा।आम सभा द्वारा वर्तमान में निष्कासित सदस्यों के संबंध में जो कि उपपंजीयक सहकारी संस्थाऐं सागर द्वारा 52 सदस्यों को विधि विरूद्ध निष्कासन की कार्यवाही की गई है इसे गंभीरतापूर्वक लिया है और सदस्यों के निष्कासन के विरूद्ध विधिसम्मत तरीके से इस निष्कासन को निरस्त कराने हेतु संभावित कार्यवाही करने पर चर्चा हुई। समिति ने संगम कालोनी के निवासियों के लिए जल प्रदाय, नाली, बिजली, गार्डन, ओवरहेड टैंक, पानी की टंकी, तथा भूखण्डों तक आसानी से पहुंच हेतु सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण करवाया साथ ही पर्यावरण में स्वच्छ की दृष्टि से कालोनी के मध्य एक गार्डन को भी विकसित किया गया है।आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा कालोनी के विकास कार्यों के संबंध में संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की तथा अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों के संबंध में भी सुझाव दिये। संस्था की कार्यकारिणी समिति के संचालक मंडल द्वारा उपरोक्त सुझावों को अतिशीघ्र संपन्न कराने हेतु अश्वस्त किया गया। कार्यकारिणी समिति द्वारा आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।


Share:

Archive